अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान,बाइक आए दिन अस्पताल से हो रही चोरी

सामान्य चिकित्सालय की पार्किग का ठेका ढाई माह से अधर में अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान,बाइक आए दिन अस्पताल से हो रही चोरी

गंगापुर सिटी

राजकीय सामान्य चिकित्सालय में पार्किग ठेके के लिए आवेदन प्रक्रिया में अभी ढ़ाई माह से अटक जाने से पार्किग का ठेका नहीं होंने से आए दिन बाइक व अन्य वाहन सामान्य चिकित्सालय में इधर-उधर खड़े हो जाने से आने वाली गभीर मरीजों के वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।अस्पताल की पार्किग का ठेका साढ़े तीन माह पहले समाप्त हो गया था। इसके बाद अभी तक आवेदन प्रक्रिया तक शुरु नहीं की गई है। जिससे अस्पताल की राजस्व पर प्रभाव पड़ रहा है।जबकि एक साल का पार्किग ठेका 5 लाख से अधिक का होता है। लेकिन ढाई माह का समय गुजर जाने के बाद भी सामान्य चिकित्सालय के स्थानीय अधिकारी वह उच्च स्तर के अधिकारियों का हवाले देकर अपना पल्लू झाड रहे है। जबकि साइकिल ठेका लेने वाले रोज अधिकारियों के चक् कर लगा रहे है। लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते साइकिल ठेका ठंडें वस्त में पड़ा हुआ है। जिससे आए दिन मरीज परेशान हो रहे है।आए दिन चोरी हो रही वाइक<स्रद्ब1>सामान्य चिकित्सालय में पार्किग ठेका बंद होने से आए दिन अस्पताल परिसर से बाइक चोरी हो रही है। बग तक एक दर्जन से अधिक बाइक चोरी हो चुकी है। जिससे आए दिन मरीजों के परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों के परिजनों ने बताया कि चिकित्सालय की पार्किग शुरु नहीं होने से आए दिन बाइक चोरी होने का खतरा बना हुआ है।अस्पताल में घूमते असामाजिक तत्व सामान्य चिकित्सालय में आए दिन असामाजिक तत्वों खुल्लेआम घूमते है। इन्हें कोई रोकटोक नहीं करता है। जिससे आए दिन मरीजों के मोबाइल सहित अन्य सामान्य चुराकर ले जाते है। इसके अलावा बाइक चोरी होने की बारदाते हो रही है। इसके बावजूद अस्पताल प्रशासन चुप बैठा हुआ है। वही सामान्य चिकित्सालय के पीएमओं डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता का कहना है कि चिकित्सालय की पार्किग का ठेके के लिए&ठ्ठड्ढह्यश्च; विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। पार्किग का ठेका शीघ्र हो जाएगा।

The post अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान,बाइक आए दिन अस्पताल से हो रही चोरी appeared first on G News Portal.



https://ift.tt/3lc2B7t

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।