यात्रीगण ध्यान दे… -गंगापुर सिटी

अब महाराष्ट जाने वाली ट्रेन में कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही मिलेगी एंट्री

दिल्ली – मुंबई मार्ग पर गंगापुर सिटी होकर निकलती है कई सुपरफास्ट ट्रेने

 गंगापुर सिटी

यात्रीगण ध्यान दे… महाराष्ट सरकार ने राजस्थान समेत गुजरात और गोवा से आने वाली ट्रेनों में बुधवार से यात्रियों के लिए कोविड-19 जांच अनिवार्य कर दी है। नेगेटिव रिपोर्ट होने पर ही ट्रेन में एंट्री मिल पाएगी।यानि यात्रियों को अपने साथ कोरोना जांच रिपोर्ट रखनी होगी। यह रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले के बाद रेलवे ने सभी मंडलों को दिशा -निर्देश जारी कर दिए गए है।कोटा मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक एकेक पाल ने बताया कि इस संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। रेलवे की ओर से जारी सूचना के मुताबिक जिन यात्रियों के पास आरटी-पीसीआर टेस्ट नेगेटिव रिपोर्ट नहीं पाई जाएगी। उनकी गंतव्य रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्कैनिंग से जांच की जाएगी। जिनमें लक्षण नहीं पाए जाएगें उन्हें ही घर जाने की अनुमति होगी। लक्षण वाले यात्रियों को एंटी जन टेस्ट से गुजरना होगा। जिन यात्रियों में कोविड टेस्ट पॉजिटिव नहीं पाया जाएगा उन्हें कोविड केयर सेंटर में अग्रिम जांच के लिए भेजा जाएगा। इसका खर्च यात्री को ही वहन करना होगा।उल्लेखनीय है कि दिल्ली -मुंबई मार्ग पर होने की वजह गंगापुर होकर महाराष्ट्र के लिए कई ट्रेने गुजरती है। जिनमें पश्चिम एक्सप्रेस, स्वर्ण मंदिर एक्सप्रेस अप व डाउन औँर अवध एक्सप्रेस आदि ट्रेने शामिल है।

The post यात्रीगण ध्यान दे… -गंगापुर सिटी appeared first on G News Portal.



https://ift.tt/3fFhrTa

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।