संदेश

जुलाई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इग्नू की परीक्षाएँ  3 अगस्त से।

चित्र
इग्नू की परीक्षाएँ  3 अगस्त से सवाई माधोपुर 31 जुलाई। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) के टर्म एण्ड एक्जाम जून 2021 (सभी प्रकार के सर्टिफिकेट प्रोग्राम, डिग्री, डिप्लोमा आदि) में होने वाली परीक्षाऐं 3 अगस्त से होंगी। इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डाॅ. हरिचरण मीना ने बताया कि ये परीक्षा राजकीय पी.जी. महाविद्यालय सवाई माधोपुर में स्थित अध्ययन केन्द्र पर निर्धारित समय सारणी के अनुसार दो सत्रांे में आयोजित होंगी। परीक्षा का समय 10 से 1 बजे व 2 से 5 बजे तक निर्धारित है। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राऐं अपना परीक्षा प्रवेश पत्र (हाॅल टिकट) व इग्नू परिचय पत्र इग्नू की वेबसाईट से प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों को राज्य सरकार के कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। विद्यार्थी अधिक जानकारी के अनुसार इग्नू की वेबसाईट आरसी जयपुर डाॅट इग्नू डाॅट ऐसी डाॅट इन पर देख सकते हैं। पोस्ट इग्नू की परीक्षाएँ  3 अगस्त से। पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3C01xgI

गर्ग हॉस्पीटल को मिली एनएबीएच की मान्यता – सवाई माधोपुर

चित्र
गर्ग हॉस्पीटल को मिली एनएबीएच की मान्यता सवाई माधोपुर 31 जुलाई। गर्ग हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सवाई माधोपुर बेहतर एवं अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने पर भारत सरकार के नेशनल अक्रिडिशन बोर्ड ऑफ हॉस्पिटल एनएबीएच ने अपनी मान्यता प्रदान की है। डॉ. सुमित गर्ग ने बताया कि एनएबीएच मान्यता प्राप्त करने की एक बहुत ही कठिन प्रक्रिया होती है। इसके मापदंड बहुत ही कम अस्पताल पूरा कर पाते है। गर्ग हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर ने अपनी बेहतर सुविधाओं एवं अत्याधुनिक चिकित्सा प्रणाली के चलते एनएबीएच के सभी मापदंडों को पूरा किया। एनबीएच की मान्यता प्राप्त होने से यह प्रमाणित हो गया है कि गर्ग हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर पर अब विश्व स्तरीय सुविधाएं अत्याधुनिक चिकित्सा प्रणाली के साथ उपलब्ध है। पोस्ट गर्ग हॉस्पीटल को मिली एनएबीएच की मान्यता – सवाई माधोपुर पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3ylWfde

शिवमंदिर में सोमवार को विशेष झांकी – सवाई माधोपुर

चित्र
शिवमंदिर में सोमवार को विशेष झांकी सवाई माधोपुर 31 जुलाई। श्रावण महोत्सव की श्रृंखला में विजयेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट (शिव मंदिर) बजरिया सवाई माधोपुर के तत्वावधान में द्वितीय सोमवार 2 अगस्त को भी अच्छी बरसात की कामना व कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए विद्वान पंडितों के सानिध्य में रुद्री के द्वारा रुद्राभिषेक किया जाएगा एवं भगवान की विशेष झांकी सजाई जाएगी। ट्रस्ट अध्यक्ष कुंजबिहारी अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि इस दौरान भगवान को पंचामृत व विशेष सुगंधित द्रव्यों द्वारा स्नान कराया जाएगा। इसी प्रकार श्रावण के आगामी सोमवारों को भी विशेष पूजा व महा आरती का कार्यक्रम रखा गया है। पोस्ट शिवमंदिर में सोमवार को विशेष झांकी – सवाई माधोपुर पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/37aD2z4

समर्थ इंडिया व सीपी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में लगाया जा रहा निःशुल्क हैल्थ चेकअप व रक्तदान शिविर 10 अगस्त को , सभापति द्वारा किया गया पोस्टर विमोचन :- डॉक्टर- सरिता बंसल

चित्र
समर्थ इंडिया व सीपी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में लगाया जा रहा निःशुल्क हैल्थ चेकअप व रक्तदान शिविर 10 अगस्त को , सभापति द्वारा किया गया पोस्टर विमोचन :- डॉक्टर- सरिता बंसल गंगापुर सिटी समर्थ इंडिया व सी पी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में दिनाँक 10 अगस्त 2021 मंगलवार को जयपुर रोड स्थित सीपी हॉस्पिटल में समर्थ इंडिया के सहयोग से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं… समर्थ इंडिया की जिला अध्यछ व कार्यक्रम संयोजक डॉ सरिता बंसल एवम स्वास्थ्य प्रभारी व सहसंयोजक डॉ क्षितिज गुप्ता ने बताया कि विशाल रक्तदान शिविर के पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम शनिवार को नगर परिषद सभापति श्री शिवरतन जी अग्रवाल के निज निवास पर किया गया । जिसमे सभापति ने इस कार्यक्रम को कराने वाले कार्यकर्ताओ की बहुत सराहना कि एवं कहा कि एक साथ इस तरह के सभी शिविर का आयोजन करना वास्तव में प्रशंसनीय है । इसी बीच कार्यक्रम के आयोजक सचिन शर्मा ने बताया कि सभी प्रकार के विशेषज्ञ द्वारा निःशुल्क हैल्थचेकप में विभिन्न प्रकार की निशुल्क जांचें जैसे आंखों की जांच, दांतों की जांच, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, बीएमआई टेस्ट एवं

लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार चावला ने आर्टिलियरी के महानिदेशक का पदभार संभाला

चित्र
  लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार चावला, एवीएसएम दिनांक 1 अगस्त 2021 को आर्टिलियरी के महानिदेशक का पदभार ग्रहण करेंगे। उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल के रवि प्रसाद, पीवीएसएम, वीएसएम से यह कार्य संभाला है, जो दिनांक 31 जुलाई 2021 को सेना में सेवा के उनतीस साल पूरे करने के बाद सेवानिवृत्त हो गए हैं। जनरल ऑफिसर सेंट थॉमस हाई स्कूल, देहरादून और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला के पूर्व छात्र हैं। उन्हें जून 1984 में आर्टिलयरी फील्ड रेजिमेंट में कमीशन प्रदान किया गया था और उन्होंने इस क्षेत्र के व्यापक स्पेक्ट्रम में काम किया है और कई कमांड, स्टाफ और निर्देशात्मक नियुक्तियों में अपनी सेवा प्रदान की है। उन्होंने वेस्टर्न और ईस्टर्न दोनों सेक्टर्स में एक आर्टिलियरी रेजिमेंट की कमान संभाली। उन्होंने नियंत्रण रेखा पर एक आर्टिलियरी ब्रिगेड और बाद में वेस्टर्न थिएटर में एक आर्टिलियरी डिवीजन की कमान संभाली है। वह डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन, कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट सिकंदराबाद और नेशनल डिफेंस कॉलेज नई दिल्ली के पूर्व छात्र हैं, उन्होंने मिलिट्री सेक्रेट्री ब्रांच, तत्कालीन परस्पेक्टिव और अब स्ट

केंद्र ने 10 राज्यों में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की, जिनमें कोविड मामले और संक्रमण दर बढ़ रही है

चित्र
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव श्री राजेश भूषण ने आज 10 राज्यों में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इन राज्यों में केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा, असम, मिजोरम, मेघालय, आंध्र प्रदेश और मणिपुर हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने इन राज्यों में कोविड-19 की निगरानी, नियंत्रण और प्रबंधन के लिए किए गए सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की भी समीक्षा की। ये राज्य या तो नए दैनिक कोविड मामलों में बढ़ोतरी या संक्रमण दर में वृद्धि की रिपोर्ट कर रहे हैं। इस समीक्षा बैठक में आईसीएमआर के महानिदेशक (डीजी) डॉ. बलराम भार्गव और सचिव (डीएचआर) भी उपस्थित थे। इनके अलावा इसमें इन सभी राज्यों के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य), मिशन निदेशक (एनएचएम), राज्य निगरानी अधिकारी ने हिस्सा लिया। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सचिव ने महत्वपूर्ण कोविड नियंत्रण व प्रबंधन रणनीतियों को निम्नानुसार रेखांकित किया है : आईसीएमआर के महानिदेशक ने पिछले हफ्ते से प्रतिदिन लगभग 40,000 मामलों की रिपोर्ट को देखते हुए किसी भी तरह की संतुष्टि के खिलाफ चेतावनी दी है। इस तथ्य को रेखांकित करते हुए कि 46 ज

हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बीआरओ ने बचाव एवं राहत कार्य का संचालन किया

चित्र
  मुख्य बिन्दु: • विभिन्न स्थलों पर भूस्खलन को हटाने के लिए बीआरओ अपने कर्मियों और उपकरणों की तैनाती करता है • मनाली-सरचू सड़क यातायात फिर से बहाल किया गया • बीआरओ की टीमों ने फंसे हुए लोगों बचाते हुए उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया • कार्य संचालन के दौरान, दो बीआरओ कर्मियों ने जान गँवाई   सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के दौरान बचाव और राहत अभियान का संचालन कर रहा है। लाहौल और स्पीति घाटी में, रणनीतिक मनाली-सरचू मार्ग को कई स्थानों पर भूस्खलनों के कारण यातायात के लिए बंद कर दिया गया था। शिमला स्थित बीआरओ की परियोजना दीपक ने बचाव और राहत अभियान को संचालित करने और क्षतिग्रस्त सड़क को साफ करने के कार्यों को अंजाम देने के लिए कर्मियों और उपकरणों के साथ अपने प्रशिक्षित अभियंता कार्यबल को शीघ्र इस स्थल पर भेजा। 29 जुलाई, 2021 को मनाली-लेह मार्ग पर बारालाचला दर्रे के आगे सरचू के पास ऐसे ही एक हिस्से पर, महिलाओं और बच्चों सहित कई लोग फंसे हुए थे और इस क्षेत्र के अत्यधिक ऊंचाई पर होने के कारण ऑक्सीजन की कमी जैसी समस्याओं का सा

देश भर में 1 अगस्त 2021 को “मुस्लिम महिला अधिकार दिवस” ​​मनाया जाएगा

चित्र
तीन तलाक के खिलाफ कानून के लागू होने के उपलक्ष्य में कल 1 अगस्त 2021 को पूरे देश में “मुस्लिम महिला अधिकार दिवस” ​​मनाया जाएगा। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज नई दिल्ली में कहा कि केंद्र सरकार ने 1 अगस्त, 2019 को तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया, जिसने तीन तलाक के सामाजिक दुराचार को एक दण्डनीय अपराध बना दिया गया है। श्री नकवी ने कहा कि कानून लागू होने के बाद तीन तलाक के मामलों में विशेष रूप से कमी आई है। देश भर की मुस्लिम महिलाओं ने इस कानून का ज़ोरदार स्वागत किया है। देश भर के विभिन्न संगठन 1 अगस्त को “मुस्लिम महिला अधिकार दिवस” ​​के रूप में मनाएंगे। श्री नकवी के साथ महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव कल नई दिल्ली में “मुस्लिम महिला अधिकार दिवस” ​​मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। श्री नकवी ने कहा कि सरकार ने देश की मुस्लिम महिलाओं के “आत्मनिर्भरता, स्वाभिमान और आत्मविश्वास” को सुदृढ़ किया है और तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाकर उनके संवैधानिक, मौलिक और लोकतांत्रिक अधिकारों की

केंद्रीय मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी ने राष्ट्रीय खनिज अन्वेषण न्यास (एनएमईटी) को एक स्वायत्तशासी निकाय के रूप में पुनर्गठित करने का आह्वान किया

चित्र
केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी ने खान मंत्रालय के अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे राष्ट्रीय खनिज अन्वेषण न्यास (एनएमईटी) को एक स्वायत्तशासी  निकाय के रूप में पुनर्गठित करने के काम में और तेजी लाएं। मंत्री महोदय आज यहां नई दिल्ली में इस न्यास (ट्रस्ट) के प्रशासनिक निकाय की तीसरी बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत जैसे संसाधन संपन्न देश में खनिज अन्वेषण को और बढ़ावा देने के लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए ताकि इनके आयात में कटौती की जा सके। श्री जोशी ने कहा कि इस क्षेत्र में अधिक कम्पनियों को आकर्षित करने के लिए खनिज अन्वेषण के क्षेत्र में यदि किसी प्रकार की कड़ी शर्तें हैं तो उन्हें हटाने की आवश्यकता है।   प्रशासनिक निकाय की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री महोदय ने भारत में खनिज अन्वेषण प्रयासों के अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ सोने और दुर्लभ तत्वों की खोज पर ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। श्री प्रह्लाद जोशी ने अन्वेषण बढ़ाने के लिए राज्यों, विशेषकर खनिज संपन्न राज्यों को अन्वेषण में तेजी लाने के लिए राज्यों के बीच प्रतिस्पर्धा का माहौल बन

बागवानी फसलों के लिए नई पॉलीहाउस प्रौद्योगिकी

चित्र
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-केंद्रीय यांत्रिक अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-सीएमईआरआई), दुर्गापुर के निदेशक डॉ. (प्रो.) हरीश हिरानी ने पंजाब के लुधियाना में “नेचुरली वेंटिलेटेड पॉलीहाउस फैसिलिटी” का उद्घाटन किया और “रिट्रैक्टेबल रूफ पॉलीहाउस” की आधारशिला रखी। प्रोफेसर हिरानी ने प्रौद्योगिकी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि किसानों को अत्यधिक या अपर्याप्त ठंड, गर्मी, बारिश, हवा, और अपर्याप्त वाष्पोत्सर्जन से जुड़े अन्य कारकों जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, और साथ ही भारत में कीटों के कारण भी वर्तमान में लगभग 15 प्रतिशत फसल का नुकसान होता है तथा यह नुकसान बढ़ सकता है क्योंकि जलवायु परिवर्तन कीटों के खिलाफ पौधों की रक्षा प्रणाली को कम करता है। पारंपरिक पॉलीहाउस से कुछ हद तक इन समस्याओं को दूर किया जा सकता है। पारंपरिक पॉलीहाउस में मौसम की विसंगतियों और कीटों के प्रभाव को कम करने के लिए एक स्थिर छत होती है। हालांकि, छत को ढंकने के अब भी नुकसान हैं जो कभी-कभी अत्यधिक गर्मी और अपर्याप्त प्रकाश (सुबह-सुबह) का कारण बनते हैं। इसके अलावा, वे कार्बन डाईऑक्साइड, व

एडीआईपी योजना के तहत दिव्यांगजन और राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को सहायता व सहायक उपकरणों के नि:शुल्क वितरण के लिए औरंगाबाद में कल ‘सामाजिक अधिकारिता शिविर’ का आयोजन किया जाएगा

चित्र
भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की एडीआईपी योजना के तहत ‘दिव्यांगजन’ और ‘राष्ट्रीय वयोश्री योजना’ के तहत वरिष्ठ नागरिकों को सहायता व सहायक उपकरणों के वितरण के लिए कल बिहार के औरंगाबाद जिला समाहरणालय परिसर स्थित टाउन हॉल में एक ‘सामाजिक अधिकारिता शिविर’ का आयोजन किया जाएगा। एलिम्को और जिला प्रशासन औरंगाबाद की सहभागिता में इस शिविर का आयोजन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) करेगा। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर विभाग की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का अनुपालन करते हुए प्रखण्ड/पंचायत स्तर पर 1521 दिव्यांगजन और 546 वरिष्ठ नागरिकों को 2.43 करोड़ रुपये मूल्य के कुल 5102 सहायता व सहायक उपकरण नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे। इस वितरण शिविर का उद्घाटन कल 11:00 बजे किया जाएगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार होंगे और सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री सुश्री प्रतिमा भौमिक इस समारोह की अध्यक्षता करेंगी। औरंगाबाद (बिहार) के सांसद श्री सुशील कुमार सिंह, अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ मुख्य स्थल पर शार

प्रधानमंत्री 2 अगस्त को डिजिटल पेमेंट सॉल्‍यूशन ‘ई-रुपी’ लॉन्च करेंगे

चित्र
ई-रुपी बिना किसी फिजिकल इंटरफेस के डिजिटल तरीके से लाभार्थियों और सेवा प्रदाताओं के साथ सेवाओं के प्रायोजकों को जोड़ता है। इसके तहत यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि लेन-देन पूरा होने के बाद ही सेवा प्रदाता को भुगतान किया जाए। प्री-पेड होने की वजह से सेवा प्रदाता को किसी मध्यस्थ के हस्तक्षेप के बिना ही सही समय पर भुगतान संभव हो जाता है।   आशा है कि यह डिजिटल पेमेंट सॉल्‍यूशन कल्याणकारी सेवाओं की भ्रष्टाचार-मुक्त आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल साबित होगा। इसका उपयोग मातृ और बाल कल्याण योजनाओं के तहत दवाएं और पोषण संबंधी सहायता, टीबी उन्मूलन कार्यक्रमों, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जैसी स्‍कीमों के तहत दवाएं और निदान, उर्वरक सब्सिडी, इत्यादि देने की योजनाओं के तहत सेवाएं उपलब्ध कराने में किया जा सकता है। यहां तक कि निजी क्षेत्र भी अपने कर्मचारी कल्याण और कॉरपोरेट सामाजिक दायित्‍व कार्यक्रमों के तहत इन डिजिटल वाउचर का उपयोग कर सकता है।   *** एमजी/एएम/आरआरएस/ – 9718         पोस्ट प्रधानमंत्री 2 अगस्त को डिजिटल पेमेंट सॉल्‍यूशन ‘ई-रुपी’ लॉन्च करेंगे

सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, अकादमी के परिवीक्षाधीन अधिकारियों से प्रधानमंत्री द्वारा संवाद का मूल पाठ

चित्र
जय हिन्‍द श्रीमान! मैं अतुल करवाल निदेशक सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, अकादमी के समस्‍त परिवार और यहां उपस्‍थित सभी अधिकारियों की तरफ से आपका हार्दिक स्‍वागत और अभिनंदन करता हूं। हम सभी आपके हार्दिक आभारी हैं कि आपने अपनी अति व्‍यस्‍त दिनचर्या में से इस समारोह के लिए समय उपलब्‍ध किया। इस समारोह में उपस्‍थित अन्‍य महानुभाव केन्‍द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह, केन्‍द्रीय गृह राज्‍यमंत्री श्री नित्यानंद राय, केन्‍द्रीय गृह सचिव श्री अजय भल्ला और सचिव बॉर्डर मेनेजमेंट ऑफ पुलिस श्री संजीवा कुमार का भी मैं हार्दिक स्‍वागत करता हूं। श्रीमान इस समारोह में आपके सामने कुल 144 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी और मित्र देश नेपाल, भुटान, मालदीव और मॉरीशस के 34 पुलिस अधिकारी भी उपस्‍थित हैं। आपके जानकर खुशी होगी कि छ: मास के जिला प्रशिक्षण के दौर में इन सभी अधिकारियों ने अपने-अपने राज्‍यों, जिला में और देशों में सराहनीय और अहम भूमिका निभाई जिसमें से कुछ अधिकारी कोरोनाग्रस्‍त भी हुए। लेकिन पूर्णत: स्‍वस्‍थ हो के ट्रेनिंग में शामिल रहे। आपके ये भी जानकर प्रसन्‍नता होगी कि दिल्‍ली से आठ अधिका

मोबाईल टावरों से हो रहा है रेडियेशन दूरसंचार सेवा प्रदाताओं पर 71.76 करोड़ का जुर्माना

चित्र
मोबाईल टावरों से हो रहा है रेडियेशन दूरसंचार सेवा प्रदाताओं पर 71.76 करोड़ का जुर्माना जयपुर, 30 जुलाई। राज्यसभा में सांसद श्री नीरज डांगी द्वारा मोबाईल टावरों से रेडिएशन (विकिरण) एवं इससे होने वाली गंभीर बिमारियों की आशंकाओं पर सरकार को स्थिति स्पष्ट करने के बारे में पूछे गए प्रश्न के जवाब में केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री श्री देवुसिंह चौहान ने बताया की पिछले पांच वर्षो के दौरान 9 राज्यों की 162 बी.टी.एस द्वारा इलेक्ट्रो मैग्नेटिक फील्ड (ई.एम.एफ.) विकिरण के निर्धारित मापदंडों का उल्लंघन करने की शिकायतों की जांच करने पर निर्धारित ई.एम.एफ. विकिरण सीमाओं से अधिक विकिरण पाये गये। श्री चौहान ने बताया कि ऎसे उल्लंघन करने वाले दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में एयरटेल, एयरसेल, आईडिया, वोडाफोन, आरकॉम, आर.जे.आई.एम. टी.टी.एस.एल., इत्यादि शामिल है। विगत पांच वर्षो में इन कंपनियों पर 21.76 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया गया है, परन्तु वसूली मात्र 3.67 करोड़ की ही हो पाई है। उन्होंने बताया कि देश में वर्तमान में 6 लाख 63 हजार 411 मोबाइल टॉवर हैं। जिनमें से राजस्थान में 35,869 मोबाईल टावर स्थापित किये गय

प्रदेशवासियों को चिकित्सा मंत्री ने दी सौगात 

चित्र
प्रदेशवासियों को चिकित्सा मंत्री ने दी सौगात 17 चिकित्सा संस्थानों के भवनों का लोकार्पण और 9 चिकित्सा संस्थानों के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास, प्रदेश की लगभग 11 लाख की आबादी को मिल सकेगा बेहतर चिकित्सा सुविधा का लाभ जयपुर, 30 जुलाई। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेश की लगभग 11 लाख की आबादी को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का वर्चुअली लोकार्पण व शिलान्यास किया। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का पूरा ध्यान स्वास्थ्य सेवाओं को समृद्ध और बेहतर करने पर है। यही वजह है कि व्यापक स्तर पर चिकित्सा संस्थानों के आधारभूत ढांचे का मजबूत किया जा रहा है। इसी कड़ी में 12 करोड़ 45 लाख रुपए की लागत से 9 चिकित्सा संस्थान भवनों के निर्माण कार्य का शिलान्यास और 23 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से 17 चिकित्सा संस्थान भवनों के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया है। डॉ. शर्मा ने बताया कि शिलान्यास होने वाले चिकित्सा संस्थानों में से 11 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 65 लाख रुपए की लागत से 2 उप स्वास्थ्य

अनरेगुलेटेड स्कीम में पैसा जमा करने वाली सोसायटियों के खिलाफ मुकदमें होंगे दर्ज

चित्र
मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों 1 अगस्त से होगा निरीक्षण, अनरेगुलेटेड स्कीम में पैसा जमा करने वाली सोसायटियों के खिलाफ मुकदमें होंगे दर्ज   जयपुर, 30 जुलाई। रजिस्ट्रार सहकारिता श्री मुक्तानंद अग्रवाल ने कहा कि राज्य में 43 मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों के निरीक्षण के लिए कैलेण्डर जारी कर दिया गया है। सहकारी निरीक्षक 1 अगस्त से 31 अगस्त तक इन सोसायटियों का निरीक्षण कर 15 सितम्बर, 2021 तक विभाग को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।   श्री अग्रवाल शुक्रवार को यहां सहकार भवन में मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों के घोटालों व अनियमिताओं को रोकने के लिए गठित विजिलेंस अथोरिटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों की शिकायतें होने पर विभाग की ओर से जांच की जाएगी और सख्त कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।   रजिस्ट्रार ने कहा कि जो सोसायटिया अनरेगुलेटेड स्कीम के तहत पैसा जमा करती है तो ऎसी सोसायटियों के खिलाफ पुलिस एवं एसओजी में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय रजिस्ट्रार से 43 मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपर

राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 151 अधिकारियों को पदोन्नति मिलेगी

चित्र
राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 151 अधिकारियों को पदोन्नति मिलेगी जयपुर, 30 जुलाई। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की वरिष्ठ वेतन श्रृंखला के 88 और कनिष्ठ वेतन श्रृंखला के 63 अधिकारियों को शीघ्र ही पदोन्नति का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आरएएस के इन 151 अधिकारियों को वरिष्ठता-सह-योग्यता के आधार पर वर्ष 2021-22 में नियमित एवं पिछले वर्षाें के दौरान डेफर्ड रहे प्रकरणों में रिव्यू पदोन्नति के प्रस्तावों का अनुमोदन कर दिया है। स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार, आरएएस की वरिष्ठ वेतन श्रृंखला के 85 अधिकारियों को वर्ष 2021-22 में नियमित तथा 3 अन्य अधिकारी को वर्ष 2017-2018, वर्ष 2018-19 तथा वर्ष 2020-21 में डेफर्ड प्रकरण के रूप में रिव्यू पदोन्नति का लाभ मिलेगा। इस प्रकार, कनिष्ठ वेतन श्रृंखला के 62 अधिकारियों को वरिष्ठता-सह-योग्यता के आधार पर वर्ष 2021-22 में नियमित एवं एक अन्य अधिकारी को वर्ष 2018-19 में डेफर्ड पदोन्नति मिलेगी। उल्लेखनीय है कि कार्मिक विभाग की विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की 26 जुलाई को राजस्थान लोक सेवा आयोग में आयोजित बैठक में विभिन्न वेतन श्रृंखला के इन अधिकारि

नव चयनित ईसीजी टैक्नीशियन इच्छित पदस्थापन के लिए 2 अगस्त तक भेजें आवेदन

चित्र
नव चयनित ईसीजी टैक्नीशियन इच्छित पदस्थापन के लिए 2 अगस्त तक भेजें आवेदन जयपुर, 30 जुलाई। चिकित्सा विभाग ने नव चयनित ईसीजी टैक्नीशियंस को 2 अगस्त तक इच्छित पदस्थापन जिला भरकर भेजने के निर्देश दिए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशक श्री मुकुल शर्मा ने बताया कि ईसीजी टैक्नीशियन भर्ती-2020 में नव चयनित अभ्यर्थी पदस्थापन के लिए निर्धारित विकल्प पत्र में अपने इच्छित पदस्थापन जिला भरकर 2 अगस्त को सायं 6 बजे तक विभागीय ईमेलः medicallt103@gmail.com के माध्यम से भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात प्राप्त होने वाले ऑप्शन फॉर्म पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया जायेगा। पोस्ट नव चयनित ईसीजी टैक्नीशियन इच्छित पदस्थापन के लिए 2 अगस्त तक भेजें आवेदन पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3fesljL

10 लाख एनएफएसए राशन कार्ड धारी परिवारों के सदस्यों की होगी मैपिंग एवं सीडिंग – शासन सचिव

चित्र
द्वितीय चरण में 10 लाख एनएफएसए राशन कार्ड धारी परिवारों के सदस्यों की होगी मैपिंग एवं सीडिंग – शासन सचिव जयपुर, 30 जुलाई। प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभ जन आधार कार्ड से दिये जाने के लिए द्वितीय चरण में लगभग 10 लाख एनएफएसए राशन कार्ड धारी परिवारों के सदस्यों की मैपिंग एवं सीडिंग का कार्य 1 अगस्त से किया जाएगा। द्वितीय चरण में 65 ग्रामीण एवं 46 शहरी सहित 111 ब्लॉकों को शामिल किया गया है। खाद्य एवं आयोजना शासन सचिव श्री नवीन जैन शुक्रवार को योजना भवन में आयोजित वीडियों कॉन्फे्रंस के माध्यम से संबंधित विभागों के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण के अन्तर्गत मैपिंग एवं सीडिंग के कार्य में नियमित रूप से पर्यवेक्षण किया जाना सुनिश्चित करेंं, जिससे  निर्धारित लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सके। शासन सचिव ने बताया कि द्वितीय चरण में लगभग 10 लाख एनएफएसए राशन कार्ड धारी परिवारों के सदस्यों का जन आधार कार्ड से मैपिंग का कार्य किया जाएगा। इस दौरान राशन डीलरों द्वारा संबंधित परिवारों से केवाईसी प्रपत्र में वांछित सूचनाएं भरवाई जाएगी। राशन डीलर से भरे

प्रत्येक वर्ग के लिए न्यूनतम मजदूरी में 27 रुपए प्रतिदिन की बढ़ोतरी

चित्र
प्रत्येक वर्ग के लिए न्यूनतम मजदूरी में 27 रुपए प्रतिदिन की बढ़ोतरी जयपुर, 30 जुलाई। राज्य सरकार ने प्रदेश में सभी श्रेणियों के लिए न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रत्येक वर्ग के लिए न्यूनतम मजदूरी की दरों में 27 रूपए प्रतिदिन की बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। बढ़ी हुई दरें एक जुलाई, 2020 से लागू होंगी। श्रम विभाग की ओर से इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार, अब अकुशल श्रमिक को 225 रुपए के स्थान पर 252 रुपए प्रतिदिन या 6552 रुपए प्रतिमाह, अद्र्धकुशल श्रमिक को  237 रुपए के स्थान पर 264 रुपए प्रतिदिन या 6864 रुपए प्रतिमाह, कुशल श्रमिक को 249 रुपए के स्थान पर 276 रुपए प्रतिदिन या 7176 रुपए प्रतिमाह तथा उच्च कुशल श्रमिक को 299 रुपए के स्थान पर 326 रुपए प्रतिदिन या 8476 रुपए प्रतिमाह मजदूरी प्राप्त होगी। इस प्रकार प्रत्येक वर्ग को न्यूनतम मजदूरी में 702 रुपए प्रतिमाह का लाभ होगा। एक जुलाई, 2020 से प्रस्तावित न्यूनतम मजदूरी की दरों को 1 जनवरी, 2019 से 30 जून, 2020 तक की अवधि में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में हुई वृद्धि के आधार पर तय किया गया

संचालित स्कूलों एवं छात्रावासों में  प्रवेश की अंतिम तिथि 16 अगस्त तक बढ़ाई

चित्र
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित स्कूलों एवं छात्रावासों में प्रवेश की अंतिम तिथि 16 अगस्त तक बढ़ाई जयपुर, 30 जुलाई। प्रदेश में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित राजकीय आवासीय विद्यालयों, एकलव्य मॉडल रेजीडेंशियल स्कूलों, मॉडल पब्लिक रेजिडेंशियल स्कूलों, आश्रम छात्रावासों एवं खेल छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2021 तक बढ़ा दी गई है। इस सम्बंध में विभाग की आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी की ओर से जारी आदेशानुसार पूर्व में आवेदन की तिथि 31 जुलाई थी, जिसे बढ़ाकर अब 16 अगस्त 2021 तक दिया गया हैं। आवेदन करने की अन्य शर्ते पूर्व की भांति यथावत् रहेगी। प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी विद्यार्थी  www.tad.rajasthan.gov.in  पर देख सकते है। पोस्ट संचालित स्कूलों एवं छात्रावासों में  प्रवेश की अंतिम तिथि 16 अगस्त तक बढ़ाई पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3ffzkbV

तीसरी लहर से बचाव के लिए  लगातार सावधानी रखना जरूरी ः मुख्यमंत्री

चित्र
कोविड संक्रमण एवं वैक्सीनेशन समीक्षा बैठक तीसरी लहर से बचाव के लिए  लगातार सावधानी रखना जरूरी ः मुख्यमंत्री जयपुर, 29 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल की पालना में लापरवाही के कारण दुनिया के कई देशों में कोविड रोगियों की संख्या फिर से बढ़ी है। देश के कुछ राज्यों में भी वायरस की सक्रियता बनी हुई है और वहां सरकारों ने संक्रमण रोकने के लिए प्रतिबंधात्मक उपाय लागू किए हैं। ऎसे में हमें लगातार सावधानी बरतनी होगी तथा कोविड प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना सुनिश्चित करनी होगी। तभी हम तीसरी लहर के प्रकोप से सुरक्षित रह पाएंगे। श्री गहलोत गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रदेश कोविड संक्रमण तथा वैक्सीनेशन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाते समय वही दवा दी जाए जो पहली डोज के समय दी गई थी। इस संबंध में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि विभाग इस संबंध में निर्देश जारी कर निचले स्तर तक इसकी क्रियान्विति

जल जीवन मिशन के तहत जयपुर जिले के 67 गांवों तक पहुॅचा नल से जल

चित्र
जल जीवन मिशन के तहत जयपुर जिले के 67 गांवों तक पहुॅचा नल से जल – 47 गांवों में 90 प्रतिशत घरों तक पहुॅचा नल से जल – जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की छठवी बैठक सम्पन्न जयपुर, 29 जुलाई। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की छठवी बैठक गुरूवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री इकबाल खान की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जयपुर जिले के कार्यों की प्रगति, परियोजना वृत्त के अन्तर्गत पेजयजल योजनाओं की स्वीकृति एवं उनके क्रियान्वयन की स्थिति, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चयनित ग्रामों में सामुदायिक अन्शदान की स्थिति, प्रत्येक स्कूल, आंगनबाड़ी, ग्राम पंचायत भवनों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों को जल जीवन मिशन के तहत नल से जल उपलब्ध कराये जाने पर विस्तृत रूप से पीपीटी के माध्यम से चर्चा की गई। अधीक्षण अभियन्ता श्री आरसी मीणा ने बताया कि जल जीवन मिशन का मुख्य ध्येय 2024 तक हर घर जल पहुॅचाना है। श्री मीणा ने जयपुर जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुये कहा कि जयपुर जिले में कुल 5 लाख 27 हजार 517 पर

भाजपा नेताओं ने किये घुश्मेश्वर द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन – शिवाड़

चित्र
भाजपा नेताओं ने किये घुश्मेश्वर द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन शिवाड़ 30 जुलाई। कस्बे में घुश्मेश्वर द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर में चल रहे सावन महोत्सव में गुरुवार रात्रि को भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन चंद्रशेखर और प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने घुश्मेश्वर मंदिर पहुंचकर घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर पूजा अर्चना की और राज्य में खुशहाली की कामना की। इस मौके पर घुश्मेश्वर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा और मीडिया प्रभारी कुमुद जैन ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर सवाई माधोपुर भाजपा जिला प्रभारी नारायण मीना, पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल, भाजपा नेता ओमप्रकाश डंगोरिया, मधुमुकुल चतुर्वेदी, पूर्व जिला प्रमुख पृथ्वीराज मीना, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश जैन, भाजपा नेता महेश जैन, जितेंद्र वैष्णव, विनोद चैधरी, मटरू खान बंजारा आदि उपस्थित थे। पोस्ट भाजपा नेताओं ने किये घुश्मेश्वर द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन – शिवाड़ पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3j3Xasf

राज्यपाल को ‘घुश्मेश्वर गाथा’ की प्रथम प्रति भेंट – शिवाड़

चित्र
राज्यपाल को ‘घुश्मेश्वर गाथा’ की प्रथम प्रति भेंट शिवाड़ 30 जुलाई। राज्यपाल कलराज मिश्र को शुक्रवार को राजभवन में शिवाड़ समाज जयपुर के अध्यक्ष नवल जैन और महामंत्री हरीश पाराशर ने ‘घुश्मेश्वर गाथा’ की प्रथम प्रति भेंट की। शिवाड़ समाज जयपुर द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक के लेखक और वरिष्ठ पत्रकार हरीश पाराशर ने बताया कि श्घुश्मेश्वर गाथा’ में भगवान शंकर के बारहवें ज्योर्तिलिंग के रूप में मान्यता रखने वाले ‘सवाईमाधोपुर जिले में शिवाड़ स्थित पावन तीर्थ स्थल घुश्मेश्वर महादेव की प्राचीनता, यहां मिले असंख्य शिवलिंगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है। उन्होंने बताया कि पुस्तक में शिवाड़ के पौराणिक, ऐतिहासिक तथ्यों के साथ ही यहां से जुड़ी अलौकिक घटनाओं और आस-पास के दर्शनीय स्थानों पर विशद जानकारी दी गयी है। धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व की इस पुस्तक में घुश्मेश्वर मंदिर में राजाओं के दौर में बनाए अन्य मंदिरों, तालाबों, कुँए-बावड़ियों और इतिहास से जुड़े अनछुए पहलुओं की महत्वपूर्ण जानकारियां भी इस पुस्तक में हैं। शिवाड़ समाज के अध्यक्ष ने राज्यपाल से सावन माह में शिवाड़ के लिए आमंत्रित भी किया। पोस्ट र

गरडवास में श्मशान भूमि के रास्ते पर अतिक्रमण हटाने की मांग – चौथ का बरवाड़ा

चित्र
गरडवास में श्मशान भूमि के रास्ते पर अतिक्रमण हटाने की मांग चौथ का बरवाड़ा 30 जुलाई। क्षेत्र में स्थित गरडवास गांव में मीणा समाज की शमशान भूमि के रास्ते में अतिक्रमणकारी द्वारा अतिक्रमण करने के विरोध में तहसील मुख्यालय पर तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने आए स्वराज मीणा ने बताया कि ग्राम गरडवास में एक व्यक्ति ने मीणा समाज श्मशान घाट के रास्ते में अतिक्रमण करने के कारण आने जाने वाले व्यक्तियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब तो वहां पर गाड़ी खड़ी करने की भी जगह नहीं बची है। पूर्व में भी प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटा दिया गया था। परंतु उसी व्यक्ति ने दोबारा प्रशासन के नियमों को ताक में रखकर वापस अतिक्रमण कर लिया है। इसके अलावा अन्य चरागाह भूमि पर भी अतिक्रमण कर रखा है एवं एक अस्थाई केबिन सड़क के पास लगा रखी है। मीणा समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर अतिक्रमणरी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कर श्मशान भूमि के रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। पोस्ट गरडवास में श्मशान भूमि के रास्ते पर अतिक्रमण हटाने की मांग – चौथ का बरवाड़ा पहले G News Portal पर दिखाई

शिक्षकों ने किया पौधा रोपण – लालसोट

चित्र
शिक्षकों ने किया पौधा रोपण लालसोट 30 जुलाई। उपखंड के मंडावरी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य भगवान सहाय ने बताया कि बील पत्र, चिरौंजी, अशोक, नीम सहित कई अन्य औषधीय पौधे लगाए गए। विद्यालय में हर एक शिक्षक ने पौधा लगाकर उसके सार संभाल सहित नियमित पानी देने एवं देखभाल करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अमित यादव, चंद्र प्रकाश शर्मा, कृष्ण गोपाल धंधेल, यदुनंदन जांगिड़, राजमोहन, शकुंतला, गुलबत्ती मीना, मोहनलाल माली, गोपाल शर्मा, वीरेंद्र जैन सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे। पोस्ट शिक्षकों ने किया पौधा रोपण – लालसोट पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3fegD8t

जब सारे विधायक संतुष्ट हैं जो गांधी परिवार राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार के बारे में क्या निर्देश देगा?

चित्र
गांधी परिवार के समक्ष प्रस्तुत करने से पहले ही अजय माकन ने विधायकों के फीडबैक की रिपोर्ट उजागर कर दी। जब सारे विधायक संतुष्ट हैं जो गांधी परिवार राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार के बारे में क्या निर्देश देगा? लेकिन सचिन पायलट दिल्ली में ही जमे हुए है और गांधी परिवार के संपर्क में है। ========== राजस्थान में कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन ने 28 व 29 जुलाई को जयपुर में प्रदेश कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों से मुलाकात की। माना तो यह जा रहा था कि विधायकों के फीडबैक के आधार पर माकन अपनी रिपोर्ट दिल्ली में गांधी परिवार के समक्ष प्रस्तुत करेंगे और फिर रिपोर्ट के आधार पर गांधी परिवार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रतिद्वंदी नेता सचिन पायलट के बीच सुलह का रास्ता निकालेगा। लेकिन अजय माकन ने तो 29 जुलाई की रात को ही फीडबैक की रिपोर्ट उजागर कर दी। माकन ने मीडिया से कहा कि सभी विधायकों ने गहलोत सरकार की तारीफ की है। विधायकों का कहना है कि जो कार्य 70 बरस में नहीं हुए वो पिछले ढाई वर्ष में सीएम गहलोत ने करवाए है। यानी फीडबैक में विधायकों ने गहलोत सरकार पर कोई प्रतिकूल टिप्पणी नहीं की।