संदेश

सितंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मरीजों को किए फल वितरण – वजीरपुर

मरीजों को किए फल वितरण महेन्द्र शर्मा, वजीरपुर, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय वजीरपुर में भाजपाइयों द्वारा बुधवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस सेवा सप्ताह के दौरान मरीजों को फल वितरित किए। इस अवसर पर हरी प्रसाद वोहरा, सुशील दीक्षित ने प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रकाश ड़ालते हुए मरीजों के स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की । उन्होने कहा कि हमें घर घर जाकर लोगों को जागरूक करना चाहिए। मोदी सरकार की सभी योजनाओं के बारे विस्तृत जानकारी देकर लोगों को लाभान्वित करते हुए। हमारे बुजुर्गों ने क्या क्या झेला है।इसके बारे में भी वतलाना चाहिए। ताकि कांग्रेस की मुस्लिम नीति का पर्दा फांस हो सके। इस अवसर पर भाजपा मंडल वजीरपुर के अध्यक्ष मुकेश सोनी, भरत मथुरिया,हेमेन्द्र तिवारी,विनोद शर्मा, दामोदर शर्मा,अशोक शर्मा, रामेश्वर शर्मा, परीक्षित व्यास, कुंज बिहारी गुरदैनिया,बदनसिंह जाट, हरिओम पटेल, गोपाल दीक्षित, हरी ओम छीपी, रामचन्द्र गोयल, नरेन्द्र गुरदैनिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पोस्ट मरीजों को किए फल वितरण – वजीरपुर पहले G News Portal पर दिखाई दिया। ht

कोविड-19 टीकाकरण विशेष अभियान – शिवाड़

जिले में आयोजित कोविड-19 टीकाकरण विशेष अभियान के तहत शिवाड़ कस्बे के एक आंगनबाड़ी केंद्र पर टीकाकरण करते हुए स्वास्थ्य कार्मिक । शिवाड़ 29 सितम्बर – कस्बे में बुधवार को कोविड-19 विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने कोरोना की पहली व दूसरी डोज लगवाई ।एनएम सुमित्रा बैरवा ने बताया कि बुधवार को 71 लोगों के कोरोना वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई व सभी आंगनबाड़ी केंद्रो पर शिविरों के माध्यम से टीकाकरण किया जा रहा हैं जिसमें लोग उत्साह से भाग ले रहे हैं । शिवाड़ के लगभग अस्सी प्रतिशत 18+ लोगों के पहली डोज लगाई जा चुकी हैं एवं जिन लोगों में अभी भी वैक्सीन के प्रति भ्रांतियां बनी हुई हैं उन्हें भी हमारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही हैं एवं दिव्यांग व असहाय बुजुर्ग लोगों के घर जाकर हम वैक्सीन लगाने का कार्य कर रहे हैं इस पुनित कार्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता शर्मा , चंद्रकला पाराशर , रेखा योगी , कमलेश कुशवाह , सुमिता जायसवाल आदि का सहयोग सराहनीय रहा । इस दौरान अशोक कंसोटिया , किरण कंसोटिया , राहुल , आदि मौजूद रहे

बजरी मामले को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठे सांसद किरोड़ी लाल

चित्र
बजरी मामले को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठे सांसद किरोड़ी लाल सात दिन में जप्त ट्रेक्टर ट्रोलियां छोड़ने के आश्वासन के बाद किया धरना समाप्त सवाई माधोपुर 29 सितम्बर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सांसद किरोड़ीलाल मीणा के नेतृत्व में मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय के जलेबी चैक मैदान में किसान और मजदूरों की समस्याओं को लेकर विशाल किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें सांसद किरोड़ीलाल ने राज्य सरकार और कथित बजरी ठेकेदारों पर जमकर निशाना साधा। सांसद मीणा ने कहा कि क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस प्रशासन के सहयोग से अवैध नाके लगाकर कथित ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा चैथ वसूली कर किसानों को नाजायज परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कथित ठेकेदार की गुंडागर्दी को क्षेत्र में किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान पुलिस और प्रशासन का अतिरिक्त जाब्ता तैनात रहा। कार्यपालिका मजिस्ट्रेट योगेश कुमार डागुर, तहसीलदार किशन मुरारी मीणा, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में दो पुलिस उपाधीक्षक मलारना डूंगर, बाटोदा, गंगापुर और

रीट परीक्षा रद्द कर पुनः करवाने की मांग

रीट परीक्षा रद्द कर पुनः करवाने की मांग सवाई माधोपुर 29 सितम्बर। जिले में एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं ने रीट परीक्षा रद्द कर पूनः करवाने की मांग की है। एआईएसएफ के हरिओम सिंह, अनिल गुणसारिया, विवेक सैनी, संजय खान आदि ने बताया कि रीट की परीक्षा में प्रशासन का भ्रष्टाचार का रवैया सामने आया है। प्रशासन रीट को सफल कराने में नाकामयाब हुआ है साथ ही सबसे अधिक प्रशासनिक कर्मचारी नकल करते हुए करवाते हुए या भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए हैं। राजस्थान में गत दिनों हुई भर्तियों में लगातार नकल करवाने की घटनाएं सामने आई है। जिससे साफ जाहिर होता है कि राजस्थान की सरकार का पुलिस प्रशासन, प्रशासनिक तंत्र, कमजोर एवं भ्रष्ट के खिलाफ राजस्थान की सरकार को तुरंत एक्शन लेना चाहिए। पोस्ट रीट परीक्षा रद्द कर पुनः करवाने की मांग पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3uplPNk

ग्राम स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए रजिस्ट्रेशन का अन्तिम दिन

ग्राम स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए रजिस्ट्रेशन का अन्तिम दिन सवाई माधोपुर 29 सितम्बर। ग्रामीण ओलम्पिक में ग्राम स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक ग्रामीण खिलाडी 30 सितम्बर तक आरजीओके एप पर आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिये उन्हें यह एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। जिन खिलाडियों के आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन में तकनीकि समस्या आ रही है, उनके आॅफलाइन रजिस्ट्रेशन भी मान्य है। जिला परिषद सीईओ ने इसके लिये सरकारी विद्यालयों के शारीरिक शिक्षकों को पूर्ण सहयोग और समन्वय कर अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश दिये हैं। इस आयोजन में भागीदारी के लिये कोई आयु सीमा नहीं है। उन्होंने शिक्षा, खेल व पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को विद्यालयों के खेल मैदानों से अतिक्रमण हटवाने, समतलीकरण करवाने तथा प्रतियोगिता आयोजन के लिये आवश्यक खेल सामग्री की समय पर व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य बजट -2021 में की गई घोषणा की अनुपालना में राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल आयोजित होंगे। राजस्थान ऐसे खेल आयोजित करने वाला देश का पहला प्र

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित सवाई माधोपुर 29 सितम्बर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख सुदामा मीना की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में बुधवार को हुई। बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना फेज 3 के विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा कर अनुमोदन किया गया। जिला परिषद की साधारण सभा में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना फेज तृतीय के तहत डीआरआरपी, केंडीडेट रोड, सीयूपीसीएल के तहत करवाए जाने वाले उन्नयन कार्याे पर चर्चा की गई। इसी प्रकार आयोजना समिति की बैठक का आयोजन भी हुआ। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तम सिंह शेखावत, उप जिला प्रमुख बाबूलाल मीना, सीपीओ बाबूलाल बैरवा सहित जिला परिषद के सदस्य एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत समिति प्रधान एवं अन्य उपस्थित रहे। पोस्ट जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3kSCnKD

बिजली गिरने से मौत के मामले में 8 लाख रूपये की सहायता स्वीकृत

बिजली गिरने से मौत के मामले में 8 लाख रूपये की सहायता स्वीकृत सवाई माधोपुर 29 सितम्बर। गत 27 सितम्बर को आकाशीय बिजली गिरने से छाण निवासी मोहनलाल सैनी एवं उसकी पुत्री नीरजा की मृत्यु हो गयी थी। जिला कलेक्टर ने मोहनलाल सैनी की पत्नी को दोनों मामलों में 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता एसडीआरएफ से स्वीकृत की है। पोस्ट बिजली गिरने से मौत के मामले में 8 लाख रूपये की सहायता स्वीकृत पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3um7WPU

अमृत महोत्सव को लेकर तैयारी बैठक आयोजन – बामनवास

अमृत महोत्सव को लेकर तैयारी बैठक आयोजन बामनवास 29 सितम्बर। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर बामनवास तालुका पर मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 2 अक्टूबर से 14 नवंबर जागरूकता अभियान रहेगा जिसमें 8 से 14 नवम्बर तक विधिक सेवा सप्ताह संचालित होगा। आयोजन को सफल बनाने को लेकर मनमोहन चंदेल अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपखंड अधिकारी रतन लाल योगी, वृत अधिकारी तेज कुमार पाठक, थानाधिकारी बृजेश मीणा, जगदीश भारद्वाज पुलिस थाना बडौदा एवं गंगा सहाय मीणा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पैनल अधिवक्ता लक्ष्मीकांत शर्मा, राम सिंह मीणा आदि उपस्थित रहे। पोस्ट अमृत महोत्सव को लेकर तैयारी बैठक आयोजन – बामनवास पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3AUmXuR

विधिक सेवा समिति के प्रयास से मिला 8 सालों से अटका हुआ न्याय – बामनवास

विधिक सेवा समिति के प्रयास से मिला 8 सालों से अटका हुआ न्याय बामनवास 29 सितम्बर। तालुका विधिक सेवा समिति बामनवास के प्रयास से पिछले 8 वर्षों से अटका हुआ न्याय मिल गया। फरियादी मुनीराम बैरवा के द्वारा तालुका सेवा समिति के समक्ष उपस्थित होकर एक परिवाद वृताधिकारी एवं थानाधिकारी पुलिस थाना बामनवास के विरुद्ध इस आशय का पेश किया कि वर्ष 2013 में प्रार्थी का सिलेक्शन लो फ्लावर बस कंडक्टर में हुआ था किंतु उस समय जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया गया कि प्रार्थी के विरुद्ध मुकदमा नंबर 926/2007 व 927/2007 विचार अधीन है जबकि वास्तविकता में परिवादी के विरुद्ध उस समय कोई प्रकरण लंबित नहीं था। प्रार्थी के विरुद्ध मुकदमा नंबर 926/2007 और 927/2007 दर्ज हुए थे जिसमें न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड सवाई माधोपुर ने 14 फरवरी 2011 को समय अवधि बाहर होने के कारण और संज्ञान नहीं लिया गया और चालान दाखिल कर दिया गया था।किंतु पुलिस वेरिफिकेशन में उक्त मुकदमों का इंद्राज कर देने के कारण परिवादी का सिलेक्शन नहीं हो सका। परिवादी के प्रार्थना पत्र को अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा

भोपाल जोधपुर भोपाल स्पेशल ट्रेन के एक दर्जन रेलवे स्टेशनों पर दिए गए हाल्ट

भोपाल जोधपुर भोपाल स्पेशल ट्रेन के एक दर्जन रेलवे स्टेशनों पर दिए गए हाल्ट कोटा 29 सितम्बर। रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 04813/04814 जोधपुर-भोपाल- जोधपुर स्पेशल ट्रेन के लगभग एक दर्जन से भी ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर हाल्ट देने का निर्णय लिया है। ये ठहराव पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल और कोटा मंडलों के रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में आगामी 1 अक्टूबर से लगभग 13 स्टेशनों पर दिए जा रहे हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 04813 जोधपुर से भोपाल प्रतिदिन चलने वाली स्पेशल ट्रेन रवांजना डूंगर से रात्रि 8.56 बजे, आमली से 9.05 बजे, कापरेन से 9.55 बजे, केशोरायपाटन से 10.12 बजे, अंता से 11.35 बजे, अटरू से मध्यरात्रि में 12.25 बजे, सालपुरा रात्रि 12.40 बजे, शाडोरागांव 3.55 बजे, पिपरईगांव से तड़के 4.41 बजे, कल्हार से 6.32 बजे, बरेठ से 6.44 बजे, सांची से 7.58 बजे सलामतपुर से 8.08 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04814 भोपाल से जोधपुर स्पेशल ट्रेन सलामतपुर से शाम 5.27 बजे, सांची से 5.37 बजे, बरेठ से 6.

भाजपा के जिला परिषद सदस्यों ने किया बैठक का बहिष्कार – दौसा

भाजपा के जिला परिषद सदस्यों ने किया बैठक का बहिष्कार दौसा 29 सितम्बर। जिला परिषद में साधारण सभा की बैठक हंगामे की भेंट चढ गई। इस बैठक में माईक तक की व्यवस्या नहीं थी जिससे भाजपा से निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। बैठक में जिला प्रमुख हीरालाल सैनी के अलावा महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा, बांदीकुई विधायक आर. खटाना भी मौजूद थे। कांग्रेस के नेताओं और भाजपा कि जिला परिषद सदस्य नीलम गुर्जर के बीच तीखी नोकझोंक हुई। नीलम गुर्जर ने दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा पर अव्यवस्थाओं का आरोप लगाया। इन्होंने आरोप लगाया कि भवन में सदस्यों के लिए बैठने तक की उचित व्यवस्था नहीं थी और ना ही बोलने के लिए माइक थे। वार्ड नंबर 9 से भाजपा के जिला परिषद सदस्य श्रीनारायण मीणा व वार्ड नंबर 15 से जिला परिषद सदस्य ममता सैनी को बैठने के लिए सीट तक नहीं मिली। पोस्ट भाजपा के जिला परिषद सदस्यों ने किया बैठक का बहिष्कार – दौसा पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3umgbve

राजसमन्द में केंद्रीय विद्यालय खोलने की कवायद शुरू एमड़ी पंचायत में किया भूमि का मौका मुआयना – राजसमन्द

राजसमन्द में केंद्रीय विद्यालय खोलने की कवायद शुरू एमड़ी पंचायत में किया भूमि का मौका मुआयना राजसमन्द 29 सितम्बर। सांसद दीयाकुमारी के प्रयत्नो से अब राजसमन्द में भी केंद्रीय विद्यालय की मांग पूर्णता की और बढ़ रही है और उसी कड़ी में केंद्रीय विद्यालय संगठन के उपायुक्त और अन्य अधिकारियों के दल ने राजसमन्द विधानसभा की एमडी पंचायत के ग्राम नोगामा स्थित प्रस्तावित भूमि का मौका मुआयना किया। एमडी ग्राम पंचायत के सदस्यों ने सर्वप्रथम आगामी सत्र के लिए अस्थाई व्यवस्था हेतु उपलब्ध भवन का दौरा करवाया। सदस्यों ने गहनता से मुआयना किया और उचित निर्देश भी दिए। उपलब्ध सवा सौ बीघा जमीन में से 15 बीघा जमीन पर केंद्रीय विद्यालय बनाए जाने की योजना है। निरीक्षण के दौरान केंद्रीय विद्यालय संगठन के उपायुक्त डीआर मीणा, केंद्रीय विद्यालय देवगढ़ के प्रिंसिपल डॉ. मनोज कुमार, तहसीलदार राजेंद्र भारद्वाज, पीडब्ल्यूडी विभाग के एईन अनिल खींची, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार व्यास, राजस्व निरीक्षक फतेह लाल टांक, राजसमंद उपप्रधान सुरेश कुमावत एमडी सरपंच मांगी लाल सालवी उपसरपंच मांगीलाल कुमावत वार्डपंच शांति लाल

क्या सिद्धू अपने इस्तीफे से कांग्रेस पार्टी को कोई सबक़ सिखा पाएंगे?

क्या पंजाब कांग्रेस से त्याग पत्र दे चुके प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस पार्टी को कोई सबक़ सिखा पाएंगे? क्या नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफ़ा कांग्रेस के कामकाज करने के तौर तरीक़ों में कोई सांस्कृतिक बदलाव ला पाएगा? या फिर इस्तीफ़ा स्वीकार कर अपनी असफलता की घिसी-पिटी लकीर पर ही आगे बढ़ेगी. यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि कांग्रेस पिछले कई सालों से एक मिडियॉकर पार्टी बनकर रह गई है. जहां पर पावर ब्रोकर, समझौते की राजनीति को अरेंज करवाते आए हैं. मगर बाहर से आए नवजोत सिंह सिद्धू जैसे नई पीढ़ी के नेताओं के साहसिक क़दम से यह उम्मीद भी बंधी है कि हो सकता है कि कांग्रेस अपने घिसेपिटे फ़ॉर्मूले से बाहर निकलकर एक नए कलेवर में दिखे. नवजोत सिद्धू ने एक राह दिखाई है कांग्रेस को और कांग्रेस अगर सही में अपना चाल चरित्र और चेहरा बदलना चाहती है तो उसे समझना होगा कि समझौते और जुगाड़ की राजनीति वजह से ही इस पार्टी का यह हाल हुआ है और आगे भी यह हाल नहीं हो इसके लिए दलालों के साथ बैठकर सत्ता की रेवड़ियां बांटना बंद करनी होगी. बड़ा सवाल है कि पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाया था तो क्

नए संसद भवन में चलेगा 2022 का शीतकालीन सत्र, जानिए कैसी चल रही है तैयारी?

नए संसद भवन में चलेगा 2022 का शीतकालीन सत्र, जानिए कैसी चल रही है तैयारी? शहरी विकास मामलों के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट से नए संसद के निर्माण को ग्रीन सिग्नल और Heritage Approval Committee का क्लीरन्स मिलने के बाद COVID-19 प्रोटकॉल के तहत लगभग 5000 मजदूर 24 घंटे निर्माण कार्य में लगे हुए हैं. नई दिल्ली, नए संसद भवन का निर्माण अक्टूबर 2022 तक पूरा होगा PM मोदी ने हाल ही में निर्माण कार्य का जायजा लिया था सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत नए संसद भवन का निर्माण किया जा रहा है. इसे लेकर शहरी विकास मामलों के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा का कहना है कि नए संसद भवन का निर्माण तय समय पर अक्टूबर 2022 तक पूरा हो जाएगा. उनके मुताबिक, 2022 का शीतकालीन सत्र नए संसद भवन में चलेगा. दुर्गाशंकर मिश्रा के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट से नए संसद के निर्माण को ग्रीन सिग्नल और Heritage Approval Committee का क्लीरन्स मिलने के बाद COVID-19 प्रोटकॉल के तहत लगभग 5000 मजदूर 24 घंटे निर्माण कार्य में लगे हुए हैं. नए संसद भवन के निर्माण में लगे हुए सभी मजदूर से लेकर अधिकारियों, इंजीनियर्स का वैक्स

स्कूल बस पलटने से 4 बच्चे चोटिल:स्कूल जाते समय स्टेरिंग जाम होने से अनियंत्रित होकर पलटी,25 बच्चे थे सवार,चार को मामूली चोट,अभिभावकों का फूटा गुस्सा

स्कूल बस पलटने से 4 बच्चे चोटिल:स्कूल जाते समय स्टेरिंग जाम होने से अनियंत्रित होकर पलटी,25 बच्चे थे सवार,चार को मामूली चोट,अभिभावकों का फूटा गुस्सा चित्तौड़गढ़ शहर के मौजूदा क्षेत्र में एक निजी स्कूल की बस पलट गई। बस में करीब 25 बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि किसी को भी ज्यादा चोट नहीं है। चार बच्चों को हल्की चोट आने पर हॉस्पिटल ले जाकर प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। एक निजी स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इस दौरान बस की स्टेरिंग जाम होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में बैठे 25 बच्चों की चीख पुकार निकल गई, जिसे सुनकर आसपास के लोग दौड़ आए। ग्रामीणों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला। चार बच्चों को हल्की चोट आने पर जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया। हादसे की सूचना पर अभिभावक भी मौके पर पहुंचे और गुस्सा जाहिर किया। क्रेन बुलवाकर बस को सीधा कर वहां से हटाया गया। बच्चों का कहना था कि बस की स्पीड कम थी,जिसके कारण बड़ी घटना नहीं हुई। गनीमत रही कि इसमें किसी बच्चे को ज्यादा चोट नहीं आई। पोस्ट स्कूल बस पलटने से 4 बच्चे चोटिल:स्कूल जाते समय स

टीकाकरण महाअभियान में हजारों लोगों ने लगवाया टीका, जॉंचें गये सभी 88 सैम्पल नेगेटिव

टीकाकरण महाअभियान में हजारों लोगों ने लगवाया टीका, जॉंचें गये सभी 88 सैम्पल नेगेटिव सवाई माधोपुर, 29 सितंबर। जिले में बुधवार को जॉचें गये सभी 88 कोरोना सैम्पल नेगेटिव आये हैं। वर्तमान में जिले में 1 ही एक्टिव केस है जो होम आइसोलेशन में रह कर स्वास्थ्य लाभ कर रहा है। बुधवार को जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महाअभियान आयोजित किया गया। इसके अन्तर्गत 333 टीकाकरण केन्द्रों पर हजारों पात्रों ने टीका लगवाया। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि प्रोटोकॉल एवं गाइडलाइन की पालना करें। मास्क लगाए, दो गज की दूरी का पालन करें। 18 वर्ष से अधिक आयु के पात्र टीके की दोनों डोज निर्धारित समय पर अवश्य लगवाएं। पोस्ट टीकाकरण महाअभियान में हजारों लोगों ने लगवाया टीका, जॉंचें गये सभी 88 सैम्पल नेगेटिव पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3F4RxEo

पेन इण्डिया अवयरनेस एण्ड आउटरीच अभियान के सफल आयोजन हेतु समाज कल्याण विभाग के अधिकारीगण के साथ किया बैठक का आयोजन

पेन इण्डिया अवयरनेस एण्ड आउटरीच अभियान के सफल आयोजन हेतु समाज कल्याण विभाग के अधिकारीगण के साथ किया बैठक का आयोजन सवाईमाधोपुर, 29 सितम्बर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक पेन इण्डिया अवयरेनस एवं आउटरीच अभियान चलाकर गांव-गांव शिविर लगाकर आमजन को सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं तथा उनके विधिक अधिकारों की जानकारी दी जायेगी। इस अभियान की तैयारी के सम्बंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता गुप्ता ने बुधवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और तैयारियों की समीक्षा की। प्राधिकरण सचिव ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके क्रम में ही पेन इण्डिया अवयरेनस एवं आउटरीच अभियान तथा विधिक सेवा सप्ताह हेतु सम्पूर्ण जिलें में विशेष जागरूकता एवं आउटरीच कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। जिला मुख्यालय एवं तालुका मुख्यालयों पर 2 अक्टूबर को इस अभियान का शुभारम्भ किया जाना है। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण अभियान के तहत जिला मुख्यालय, त

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के प्रस्तावों का किया अनुमोदन

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के प्रस्तावों का किया अनुमोदन सवाई माधोपुर, 29 सितंबर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख सुदामा मीना की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में बुधवार को हुई। बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना फेज 3 के विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा कर अनुमोदन किया गया। जिला परिषद की साधारण सभा में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना फेज तृतीय के तहत डीआरआरपी, केंडीडेट रोड, सीयूपीसीएल के तहत करवाए जाने वाले उन्नयन कार्याे पर चर्चा की गई। इसी प्रकार आयोजना समिति की बैठक का आयोजन भी हुआ। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तम सिंह शेखावत, उप जिला प्रमुख बाबूलाल मीना, सीपीओ बाबूलाल बैरवा सहित जिला परिषद के सदस्य एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत समिति प्रधान एवं अन्य उपस्थित रहे। पोस्ट जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के प्रस्तावों का किया अनुमोदन पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3m8GTUw

प्रशासन गांवों के संग अभियान में विशेष योग्यजनों को सभी योजनाओं का मिलेगा लाभ

प्रशासन गांवों के संग अभियान में विशेष योग्यजनों को सभी योजनाओं का मिलेगा लाभ सवाईमाधोपुर, 29 सितम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान में विशेष योग्यजनों को चिन्हित और पंजीकृत कर अभियान के दौरान निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी करवाकर पेंशन, बस पास, ऋण, पालनहार समेत राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में लाभान्वित करवाने के साथ ही कृत्रिम अंग और उपकरण वितरित किये जायेंगे। जिला कलेक्टर राजेन्द्र ने बताया कि इसके लिये ई-मित्र पर जाकर विशेष योग्यजन को अपनी एसएसओ आईडी से पंजीयन करवाना है। जिसकी पहले से एसएसओ आईडी नहीं है, उसकी आईडी क्रियेट की जायेगी। इसके लिये एक भी पैसा नहीं देना है। इसके लिये राज्य सरकार प्रति पंजीयन 30 रूपये ई-मित्र संचालक को देगी। पंजीयन के बाद सम्बंधित राजकीय अस्पतालों में प्रमाणीकरण होगा। स्पष्ट या दृश्य दिव्यांगता का प्रमाणीकरण कैम्प में ही होगा। इनमें से जिनकी जॉंच कैम्प में नहीं हो सकती, उन्हें यथासम्भव एम्बुलेंस से निकट के अस्पताल में भिजवाकर उसी दिन प्रमाण पत्र जारी करवाया जायेगा। शेष को निश्चित तिथि और स्थान की सूचना दे दी जायेगी। अस्थि दिव्यांगता वाले मामलो

प्र्शासन गांवों के संग अभियान 2 अक्टूबर से, प्रथम दिन जीनापुर, बोरदा रजवाना, सांकड़ा, टोकसी एवं सुकार में लगेंगे शिविर

प्र्शासन गांवों के संग अभियान 2 अक्टूबर से, प्रथम दिन जीनापुर, बोरदा रजवाना, सांकड़ा, टोकसी एवं सुकार में लगेंगे शिविर सवाई माधोपुर, 29 सितंबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान का शुभारम्भ 2 अक्टूबर से होगा। इस अभियान के तहत आयोजित शिविरों में 19 विभागों के अधिकारी उपस्थित होकर मौके पर ग्रामीणों की व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं का समाधान करेंगे। इन शिविरों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सभी विभागों के अधिकारियों को शिविरों से पूर्व आयोजित होने वाले तैयारी कैम्प का पूर्ण प्लान तैयार कर राज्य सरकार की मंशा के अनुसार अधिकतम ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित करने के निर्देश दिये हैं। एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी ने बताया कि 2 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के जीनापुर, चौथ का बरवाड़ा के रजवाना, बौंली में बोरदा, मलारना डूंगर के सांकड़ा, गंगापुर सिटी के टोकसी एवं बामनवास के सुकार में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का कार्यक्रम होगा। इसी प्रकार 4 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के सेलू/गोगोर, मलारना डंूगर के श्यामोली, वजीरपुर के सेवा एवं बामनवास के रिवाली में, 5 अक्टूब

गुरूवार तक करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी मान्य

गुरूवार तक करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी मान्य सवाई माधोपुर, 29 सितंबर। ग्रामीण ओलम्पिक में ग्राम स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक ग्रामीण खिलाडी 30 सितम्बर तक RGOK पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिये उन्हें यह एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। जिन खिलाडियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में तकनीकि समस्या आ रही है, उनके ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी मान्य है। जिला परिषद सीईओ उत्तम सिंह शेखावत ने इसके लिये सरकारी विद्यालयों के शारीरिक शिक्षकों को पूर्ण सहयोग और समन्वय कर अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश दिये हैं। इस आयोजन में भागीदारी के लिये कोई आयु सीमा नहीं है। उन्होंने शिक्षा, खेल व पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को विद्यालयों के खेल मैदानों से अतिक्रमण हटवाने, समतलीकरण करवाने तथा प्रतियोगिता आयोजन के लिये आवश्यक खेल सामग्री की समय पर व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये हैं। सीईओ ने बताया कि ग्रामीण खेल प्रतिभा तलाश कर उन्हें तराशने के लिये मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य बजट -2021 में की गई घोषणा की अनुपालना म

पैसेंजर ट्रेनों को शुरू कराने व स्टेशन पर रिजर्वेशन शुरू कराने को लेकर स्टेशन पर प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए डीआरएम के नाम स्टेशन मास्टर को दिया ज्ञापन

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष गिरीश शर्मा के नेतृत्व में लोगों ने पैसेंजर ट्रेनों को शुरू कराने व स्टेशन पर रिजर्वेशन शुरू कराने को लेकर स्टेशन पर प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए डीआरएम के नाम स्टेशन मास्टर को ज्ञापन दिया गिरीश शर्मा ने बताया कि कोरोना की पहली लहर से बंद पैसेंजर ट्रेन आज तक शुरू नहीं हो पाई है ,जबकी भीड भाड वाले शहरों में पैसेंजर ट्रेन को शुरु कर दिया है फिर अलवर जयपुर मथुरा मण्डल में ऐसी क्या परेशानी है, पैसेंजर ट्रेन से बन्द होने के चलते कई छोटे व्यवसायियों के रोजी रोजगार पर भी आफत आ गई है कोरोना काल में पहले से ही आर्थिक तंगी की मार झेल रहे लोगों को ज्यादा पैसे खर्च कर यात्रा करना पड़ रहा है पैसेंजर ट्रेन नहीं चलने से दूधिया से लेकर स्कूल जाने वाले शिक्षक को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है रेलवे स्टेशन के आसपास व्यवसाय कर जो लोग अपनी आजीविका चलाते थे उनके समक्ष जीविका उपार्जन के समस्या उत्पन्न हो गई है डीग स्टेशन पर खान-पान की भी ठीक ढंग से सुविधा नहीं है प्लेटफार्म पर पीने के पानी का भी उचित प्रबंध नहीं है यात्रियों को मूलभूत सुविधा से जूझना पड़ रहा ह

वार्ड न 27 में टीकाकरण शिविर का आयोजन – गंगापुर सिटी

चित्र
वार्ड न 27 में टीकाकरण शिविर का आयोजन।।। आज दिनांक 29-9-21 बुधवार को स्थानीय वार्ड न 27 में कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।वार्ड नं 27 के नावजगर्ति स्कूल में शहरी छेत्र में कोविड महामारी से बचाव लिए आयोजित इस टीकाकरण शिविर में वार्ड के वासियों एवम अन्य लोगो के लिए शिविर का आयोजन किया गया। वार्ड के पार्षद कृष्ण कुमार गोयल कुबेर ने बताया कि वार्ड नं 27 में लगभग 100% लोगों ने कोविड टीकाकरण की प्रथम डोज़ लगवाली ह एवम 2 nd डोज़ भी कई लोगो ने लगवाली हैं।गंगापुर सिटी में प्रशासन की एवम स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत का नतीजा हैं कि गंगापुर सिटी पूरे राज्य में टीकाकरण में अग्रणी ह। इस शिविर में शहरी प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिंगोत्या से कोविड स्वास्थ्य सहायक (नर्सिंग ऑफिसर)अजमल खान,वसीम खान,देवीसहाय, ललित,वीरेंद्र, एवम वार्ड की आशा सहयोगिनी एवम आंगनवाड़ी से ममता सिंह, रेशमा खान ,इन्दिरा शर्मा,एवम सावित्री देवी का भी विशेष योगदान रहा इन्होंने वार्ड वासियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया एवम डोर टू डोर टीकाकरण करवाया। देखें  लाइव विडियो पोस्ट वार्ड न 27 में टीकाकरण शिविर का आयोजन – गंगापु

तीन पॉइंट्समैनों का स्थानांतरण, यार्ड में डिब्बा गिरने का मामला

तीन पॉइंट्समैनों का स्थानांतरण, यार्ड में डिब्बा गिरने का मामला कोटा। . कोटा रेलवे यार्ड में मालगाड़ी का डिब्बा गिरने के मामले में अधिकारियों ने 3 पॉइंट्समैनों का स्थानांतरण किया है। इनमें सुरेंद्र कुमार को भौंरा, ललित कुमार को मोड़क तथा अब्दुल शमी को बूंदी रेलखंड स्थित ऊपरमाल स्टेशन भेजा गया है। ऑल इंडिया पॉइंट्समैन एसोसिएशन ने प्रशासन के इस निर्णय का विरोध किया है। एसोसिएशन के पदाधिकारी दीपक बडगुर्जर ने कहा कि हमेशा की तरह मामले में छोटे कर्मचारियों पर गाज गिराई गई है। जबकि शंटर और यार्ड मास्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है। दीपक ने प्रशासन से पॉइंट्समैनों के स्थानांतरण को तुरंत प्रभाव से रद्द करने या अन्य दोषियों को भी दंडित करने की मांग की है। दीपक ने चेतावनी दी है कि मांग नहीं मानने की स्थिति में आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। यह है मामला उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को कोटा रेलवे यार्ड में शंटिंग के दौरान पॉइंट पर एक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया था। जांच के दौरान सामने आया कि शंटिंग के दौरान काटे गए मालगाड़ी के डिब्बे को आगे तक नहीं धकेला गया था। ऐसे में

विजिलेंस ने शामगढ़ में की कार्रवाई

विजिलेंस ने शामगढ़ में की कार्रवाई कोटा। पश्चिम-मध्य रेलवे विजिलेंस ने सोमवार को शामगढ़ में वरिष्ठ खंड अभियंता (कार्य) विभाग में कार्रवाई की है। इस दौरान विजिलेंस ने निर्माण और भुगतान संबंधित फाइलों और कागजातों की पड़ताल की। विजिलेंस द्वारा जांच के लिए कुछ फाइलों के जब करने की बात भी सामने आई है। लेखनी है कि विजिलेंस ने सोमवार को कोटा और डकनिया स्टेशन के बीच स्थित निर्माणाधीन अंडर ब्रिज की भी जांच की थी। पोस्ट विजिलेंस ने शामगढ़ में की कार्रवाई पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2WqnWE8

सीमा कुमार बनी अतिरिक्त सदस्य

सीमा कुमार बनी अतिरिक्त सदस्य कोटा।  सीमा कुमार को रेलवे बोर्ड में अतिरिक्त सदस्य (टूरिज्म एंड केटरिंग) बनाया गया है। सीमा अभी तक इसी विभाग में सलाहकार पद पर कार्यरत थीं। उल्लेखनीय है कि सीमा 4 साल पहले कोटा में मंडल रेल प्रबंधक भी रह चुकी हैं। पोस्ट सीमा कुमार बनी अतिरिक्त सदस्य पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/39NMJ7Y

पंचायत उप चुनाव-2021

पंचायत उप चुनाव-2021 अलवर एवं धौलपुर में समस्त विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्थानान्तरण एवं पदस्थापन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा जयपुर, 28 सितंबर। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के अलवर और धौलपुर जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता और स्थानातंरण के बारे में स्पष्ट निर्देश दिए हैं। आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार अलवर एवं धौलपुर में समस्त विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्थानान्तरण एवं पदस्थापन पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। चुनाव की घोषणा से पूर्व जारी स्थानान्तरण आदेश जो संबंधित विभाग की वेबसाइट पर 27 सितंबर 2021 को सांय 6 बजे तक अपलोड कर दिए गए हों, की अनुपालना में अलवर एवं धौलपुर जिले में स्थानान्तरण पर आने वाले कार्मिकों को 3 अक्टूबर तक रिक्त पद पर कार्यग्रहण करने की अनुमति होगी। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के पश्चात् इन जिलों से किसी भी कार्मिक को अपने पद से कार्यमुक्त होने की अनुमति नहीं होगी, भले ही उसका स्थानान्तरण चुनाव कार्यक्रम से पूर्व का ही क्यों न हो। निर्देशों के अनुसार सभी विभाग यह भी सुनिश्चित करें कि इन जिलों

संगणक सीधी भर्ती परीक्षा 19 दिसम्बर को एवं ग्राम सेवक ( ग्राम विकास अधिकारी की प्रारम्भिक परीक्षा 27 एवं 28 दिसम्बर को होगी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड संगणक सीधी भर्ती परीक्षा 19 दिसम्बर को एवं ग्राम सेवक ( ग्राम विकास अधिकारी की प्रारम्भिक परीक्षा 27 एवं 28 दिसम्बर को होगी जयपुर, 28 सितम्बर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा संगणक सीधी भर्ती परीक्षा – 2021 का आयोजन 19 दिसम्बर 2021 को तथा ग्राम सेवक/ग्राम विकास अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा – 2021 का 27 एवं 28 दिसम्बर 2021 को परीक्षा आयोजित की जाऎगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष श्री हरि प्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की इन परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम यथा समय जारी किया जाएगा। पोस्ट संगणक सीधी भर्ती परीक्षा 19 दिसम्बर को एवं ग्राम सेवक ( ग्राम विकास अधिकारी की प्रारम्भिक परीक्षा 27 एवं 28 दिसम्बर को होगी पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3zP877q

जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री ने ली विभागीय समीक्षा बैठक लंबित कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश

जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री ने ली विभागीय समीक्षा बैठक लंबित कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश जयपुर, 28 सितंबर। जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री श्री अर्जुनसिंह बामनिया ने मंगलवार को उदयपुर में स्थित आयुक्तालय सभागार में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विभागीय गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और कल्याणकारी कार्यक्रमों व विकास योजनाओं का लाभ अंतिम तबके तक पहुंचाने के निर्देश दिए। श्री बामनिया ने समीक्षा बैठक में टीएडी द्वारा विभिन्न विभागों को स्वीकृत और लंबित कार्यों की विभागवार समीक्षा दौरान कहा कि राज्य सरकार की मंशाओं अनुरूप स्वीकृत कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण कराते हुए आमजन को कायार्ें का लाभ प्रदान करें । लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग को विभाग के विभिन्न छात्रावास, सामुदायिक भवन, खेल मैदान, सड़क भवन आदि में जारी निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव शिखर अग्रवाल ने भी कह

राजस्थान लोकसेवा आयोग ने जारी किया नवीन वर्गवार वर्गीकरण

आरएएस परीक्षा 2021- राजस्थान लोकसेवा आयोग ने जारी किया नवीन वर्गवार वर्गीकरण जयपुर, 28 सितम्बर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ प्रतियोगी सेवाएं परीक्षा-2021 के तहत पदों के नवीन वर्गवार वर्गीकरण का शुद्वि पत्र जारी किया गया है। जिसका अवलोकन अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://ift.tt/1qCXZv8 पर कर सकते हैं। सचिव श्रीमती शुभम् चौधरी ने बताया कि आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ प्रतियोगी सेवाएं परीक्षा-2021 के कुल 988 पदों हेतु विज्ञापन दिनांक 20.07.2021 को जारी किया था। कार्मिक विभाग के पत्र दिनांक 6.09.2021 एवं  20.09.2021 द्वारा प्राप्त नवीन वर्गवार वर्गीकरण के अनुसार शुद्धि पत्र संख्या 4/2021-22 जारी कर वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है। सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा, 2020 भूगोल व होम साइंस (चाइल्ड डेवलपमेंट) की परीक्षा आयोजित राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा मंगलवार को सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा, 2020 के ऎच्छिक विषय भूगोल व होम साइंस (चाइल्ड डेवलपमेंट) की परीक्षा का आयोजन किया गया। भूगोल विषय की परीक्षा की प्रथम

421 नए किसान सेवा केंद्र एवं कृषि पर्यवेक्षक के नवीन पदों की स्वीकृति

421 नए किसान सेवा केंद्र एवं कृषि पर्यवेक्षक के नवीन पदों की स्वीकृति जयपुर, 28 सितम्बर। राज्य सरकार ने प्रदेश में 421 नए किसान सेवा केंद्र एवं कृषि पर्यवेक्षक के नवीन पदों की स्वीकृति जारी की है। कृषि मंत्री श्री लालचन्द कटारिया ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में गत 15 सितम्बर को 1000 हजार नवीन कृषि पर्यवेक्षकों के पदों एवं मुख्यालयों का सृजन किया गया था। उसी क्रम में 421 ग्राम पंचायतों में नए किसान सेवा केंद्रों एवं कृषि पर्यवेक्षकों के पदों की स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया कि इन नए केंद्रों के खुलने से किसानों को घर के नजदीक ही विभागीय सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ त्वरित एवं आसानी से मिल सकेगा। श्री कटारिया ने जिलावार जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर जिले में 44, भरतपुर एवं सीकर में 28, झुंझुनूं में 25, अजमेर में 24, अलवर में 22, नागौर में 21, दौसा में 20, जोधपुर में 17, सवाई माधोपुर में 16, चूरू में 14 एवं कोटा में 13 किसान सेवा केंद्र मंजूर किए गए हैं। इसी प्रकार डूंगरपुर एवं बारां में 12, बांसवाड़ा, बाड़मेर एवं बीकानेर में 11, जैसलमेर एवं करौली में 9, भीलव

प्रशासन शहरों एवं गावों के संग अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग  की योजनाओं के लाभ उठाने के लिए किये जा सकते हैं आवेदन

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने की जनसुनवाई प्रशासन शहरों एवं गावों के संग अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग  की योजनाओं के लाभ उठाने के लिए किये जा सकते हैं आवेदन जयपुर, 28 सितम्बर।  महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने कहा है कि आमजन को राहत देने की मुख्यमंत्री की भावना के अनुसार आगामी 2 अक्टूबर से शुरु हो रहे प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग भी अपनी भूमिका का निर्वहन करेगा। विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आमजन  आवेदन कर सकते हैं। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने मंगलवार को जयपुर स्थित अपने राजकीय आवास पर जनसुनवाई करते हुए उक्त बात कही। उन्होंने ने जनसुनवाई में आगंतुकों की परिवेदनाओं का निस्तारण करते हुए बताया कि प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारियों को एक कार्ययोजना बनाकर उसकी पालना सुनिश्चित  करने के लिए निर्देशित किया गया है। शिविर से एक दिन पूर्व एक टीम शिविर के दौरान कराये जाने वाले कार्यों से संबंधित कागजी कार्यवाही पूर्ण करेगी। उन्होंने बताया कि निदेशालय समेकित बाल विकास स

सभी पात्र अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति और निःशुल्क कोचिंग की सुविधा – अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री

सभी पात्र अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति और निःशुल्क कोचिंग की सुविधा – अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री जयपुर, 28 सितम्बर।  अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने बताया कि प्रदेश के अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं से वंचित रहे समस्त पात्र अभ्यर्थियों को राज्य सरकार द्वारा छात्रवृत्ति दी जायेगी। उन्होने बताया कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं तथा प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी हेतु अल्पसंख्यक समुदाय के 1000 अभ्यर्थियों को राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क कोंचिग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। श्री मोहम्मद मदरसा बोर्ड में आयोजित अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री द्वारा की गयी बजट घोषणाओं को शीघ्रतिशीघ्र पूर्ण किया जाये। विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का पूरे प्रदेश में प्रचार-प्रसार किया जाये, ताकि अल्पसंख्यक समुदाय के अधिक से अधिक व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीरण य

लॉकडाउन के दौरान कार्मिकों की  अनुपस्थिति अवधि का होगा नियमितीकरण  

मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण निर्णय लॉकडाउन के दौरान कार्मिकों की  अनुपस्थिति अवधि का होगा नियमितीकरण   जयपुर, 28 सितम्बर।  मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोरोना की दूसरी लहर में लॉकडाउन अवधि (25 अप्रेल, 2021 से 01 जून, 2021) से पहले छुट्टी पर जाने वाले, अनुमति लेकर मुख्यालय छोड़ने वाले, यातायात के साधनों की अनुपलब्धता तथा आवाजाही पर प्रतिबंध के कारण कार्यालय में उपस्थित नहीं हो पाने वाले कार्मिकों की अनुपस्थिति अवधि को नियमित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस सम्बन्ध में कर्मचारी संघों ने राज्य सरकार को ज्ञापन प्रस्तुत किए थे। प्रस्ताव के अनुसार, ऎसे कार्मिक जो राजकीय यात्रा पर गए थे और राजकीय परिवहन की अनुपलब्धता के कारण मुख्यालय नहीं पहुंच सके, उनका राजकीय यात्रा के समापन पर पदभार ग्रहण माना जाएगा। इसी प्रकार, वे कार्मिक जो लॉकडाउन लगने के 25 अप्रेल, 2021 के आदेश  से पहले अवकाश पर थे और उनका अवकाश लॉकडाउन अवधि के दौरान खत्म हुआ है तो अवकाश समाप्ति की दिनांक से उनका पदभार ग्रहण माना जा सकेगा। मेडिकल अवकाश की स्थिति में मेडिकल एवं फिटनेस प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। वे कार्म

मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति संस्कृत महाविद्यालयों के 80 व्याख्याताओं को पे बैण्ड-4 का लाभ

मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति संस्कृत महाविद्यालयों के 80 व्याख्याताओं को पे बैण्ड-4 का लाभ जयपुर, 28 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने संस्कृत महाविद्यालयों के सलेक्शन स्केल के व्याख्याताओं को करियर एडवांसमेंट स्कीम के अंतर्गत पे बैण्ड-4 की एकेडमिक ग्रेड पे-9000 का लाभ देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।  श्री गहलोत के इस निर्णय का लाभ 31 दिसंबर, 2008 को तीन साल या इससे अधिक वर्षों तक सलेक्शन स्केल के एकेडमिक ग्रेड पे-8000 में सेवा अवधि पूरी करने वाले कार्यरत एवं सेवानिवृत्त हो चुके 80 व्याख्याताओं को 1 जनवरी, 2006 से मिलेगा।   उल्लेखनीय है कि एकेडमिक ग्रेड पे-8000 में तीन वर्ष की सेवा अवधि पूरी करने वाले सरकारी महाविद्यालयों के सलेक्शन स्केल के व्याख्याताओं (कॉलेज शिक्षा) को राज्य सरकार करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत पे बैण्ड-4 में एकेडमिक ग्रेड पे-9000 पहले ही स्वीकृत कर चुकी है। अब यह लाभ संस्कृत शिक्षा विभाग के व्याख्याताओं को भी मिल सकेगा।  पोस्ट मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति संस्कृत महाविद्यालयों के 80 व्याख्याताओं को पे बैण्ड-4 का लाभ पहले G News Portal पर दिखाई दिया। ht

एएनएम प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सत्र 2021 में  प्रवेश हेतु आवेदन एक अक्टूबर से प्रारम्भ

एएनएम प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सत्र 2021 में प्रवेश हेतु आवेदन एक अक्टूबर से प्रारम्भ जयपुर, 28 सितम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधीन संचालित राजकीय स्कूल्स में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए आवेदन एक अक्टूबर 2021 से प्रारम्भ होगें। आवेदन पत्र संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में एक नवम्बर 2021 को सायं 6 बजे तक रजिस्टर्ड य़ा साधारण डाक य़ा स्पीड पोस्ट य़ा व्यक्तिशः भिजवाये जा सकते हैं। निदेशक अराजपत्रित श्री मुकुल शर्मा ने बताया कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सत्र 2021-22 के लिए चयन जिला स्तरीय मेरिट के अनुसार जिला मुख्यालयों पर काउंसलिंग द्वारा होगा। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट   www.rajswasthya.nic.in  पर उपलब्ध है। पोस्ट एएनएम प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सत्र 2021 में  प्रवेश हेतु आवेदन एक अक्टूबर से प्रारम्भ पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3ARNPLQ

जिला आयुर्वेद चिकित्सालय का निरीक्षण

जिला आयुर्वेद चिकित्सालय का निरीक्षण सवाई माधोपुर 28 सितम्बर। आयुर्वेद उप निदेशक डाॅ. बालकृष्ण शर्मा ने मंगलवार को जिला आयुर्वेद चिकित्सालय का निरीक्षण कर नव स्थापित शल्यकर्म यूनिट का निरीक्षण किया। उन्होंने पंचकर्म यूनिट का भी निरीक्षण किया तथा वहाॅं पंचकर्म की चिकित्सा करवा रहे लोगों और स्टाफ से बातचीत की। उप निदेशक ने व्यवस्थाओं की सराहना की। इस अवसर पर संस्थान प्रभारी डाॅ. राजेन्द्र कुमार गौत्तम ने अन्य गतिविधियों की भी जानकारी दी। पोस्ट जिला आयुर्वेद चिकित्सालय का निरीक्षण पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3EZOPzX

शिक्षक संघ सियाराम के प्रांतीय चुनाव संपन्न

शिक्षक संघ सियाराम के प्रांतीय चुनाव संपन्न सवाई माधोपुर 28 सितम्बर। राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम की निवर्तमान तत्कालीन प्रदेश कार्यकारिणी को 31 अगस्त को भंग करते हुए प्रदेशाध्यक्ष बृजेंद्र शर्मा द्वारा अपने पद से त्याग पत्र दिया गया था। जिसके चलते प्रदेश भर से संगठन के कार्यकर्ताओं की एक बड़ी बैठक आम सभा 19 सितम्बर को गौतम धर्मशाला पुष्कर में आयोजित हुई। इस बैठक में आम सहमति के आधार पर प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। संगठन के मुख्य सलाहकार चुने गए राम प्रकाश सारस्वत ने बताया कि कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद पर विजेंद्र कुमार शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष जगेश्वर शर्मा, सभा अध्यक्ष सुरेश भारद्वाज, उपसभाध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, मुख्य महामंत्री मनोज कश्यप, महामंत्री सुभाष भट्ट, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार दुबे, संगठन महामंत्री रमेश आचार्य को मनोनीत किया गया। साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष में जयपुर संभाग से महावीर सिंह, भरतपुर संभाग से सफीक खान, कोटा संभाग से मुकेश गौतम, अजमेर संभाग से रामनिवास बसवाना, उदयपुर संभाग से विश्राम कटारा, पाली संभाग से पुष्पेंद्र सिंह गहलोत को मनोनीत किया गया। प्

कचरा अलग करो जागरूकता रैली आयोजित

कचरा अलग करो जागरूकता रैली आयोजित सवाई माधोपुर, 28 सितंबर। देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 27 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक आजादी का अमृत महोत्सव अभियान का आयोजन नगर परिषद गंगापुर सिटी द्वारा किया जा रहा है। आयुक्त दीपक चौहान ने बताया कि महोत्सव अभियान के अन्तर्गत ‘‘कचरा अलग करो अमृत दिवस’’ कार्यक्रम के तहत शहर में जनजागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें आमजन को गीला सूखा कचरा अलग-अलग एकत्रि.त कर परिषद संग्रहण वाहन में डालने के लिये जागरूक किया गया। साथ ही कचरे के अव्यवस्थित तरीके से निपटान से होने वाली समस्याओं के बारे में समझाया गया। नगर परिषद सभागार में दीनदयाल अन्तयोदय योजना राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं मौहल्ला एसोसियेशन की बैठक हुई जिसमें स्वच्छ भारत मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मनमोहन दुबे , जेईएन रामनिवास मीना, सफाई निरीक्षक रामप्रकाश मीना, जिला प्रबंधक रामेन्द्र शर्मा, जिला प्रबंधक प्रियंका पाठक, सामुदायिक संघटक सीताराम शर्मा, एलडीसी अशोक कुमार वर्मा, राजेश्वरी सैनी, मुके

ऋण नहीं चुकाने पर भूमि विकास बैंक ने गिरवी रखी 152 बीघा अपने नाम करवाई

ऋण नहीं चुकाने पर भूमि विकास बैंक ने गिरवी रखी 152 बीघा अपने नाम करवाई सवाई माधोपुर, 28 सितंबर। सवाई माधोपुर सहकारी भूमि विकास बैंक का बकाया ऋण नहीं चुकाने पर बैंक ने ऋण की एवज में रहनशुदा भूमि को बैंक के पक्ष में क्रय कर लिया है। बैंक सचिव पूजा चतुर्वेदी ने बताया कि जिन बड़े काश्तकारों ने बैंक का ऋण समय पर नहीं चुकाया, उन पर राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम 2001 की धारा 103 के अन्तर्गत कार्रवई की जा रही है। माननीय न्यायालय जिला कलेक्टर, सवाई माधोपुर के निर्णयानुसार इस बैंक के 16 काश्तकारों की 152 बीघा 14 बिसवा भूमि को सवाई माधोपुर सहकारी भूमि विकास बैंक के पक्ष में अन्तरित कर लिया गया है। बैंक के पक्ष में नामान्तरण खुलने की प्रक्रिया के साथ ही काश्तकारों के भूमि से संबंधित समस्त अधिकार बैंक के पक्ष में हो गये हैं जिसके चलते वे उक्त भूमि से किसी भी प्रकार का लाभ परिलाभ लेने से वंचित रहेंगे किन्तु यदि काश्तकार बैंक का नियमानुसार बकाया ऋण चुका दे तो भूमि के समस्त अधिकार वापस भी ले सकता है। काश्तकार स्वयं बैंक ऋण का चुका देता है तो बैंक उसकी साख को बरकरार रखते हुए उसे पुनः नवीन ऋण भी स्

एक्सपोर्टर्स कॉन्क्लेव में उद्यमियों को दी निर्यात संबंधी जानकारी

एक्सपोर्टर्स कॉन्क्लेव में उद्यमियों को दी निर्यात संबंधी जानकारी सवाई माधोपुर, 28 सितंबर। ‘’आजादी का अमृत महोत्सव’’ के तहत वाणिज्य सप्ताह के दौरान जिला उद्योग केन्द्र, परिसर में एक्सपोर्टर्स कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ। महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र चख्ंद्रमोहन गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, सचिव कृषि उपज मंडी समिति सवाई माधोपुर, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केन्द्र करमोदा ने जिले के निर्यातन्मोखी उद्यमियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने जिले में निर्यात के क्षैत्र में व्यापक सम्भावनाओं के सम्बन्ध में चर्चा कर जानकारी दी। अधिकारियों ने उद्यमी संगठनों/व्यापारियों द्वारा निर्यात के सम्बन्ध में पूछे गये सवालों के जवाब देकर लघु उद्यमियों को अधिक से अधिक अपने उत्पादों को निर्यात करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र द्वारा निर्यात हेतु आवश्यक आईईसी आयात/निर्यात कोड प्राप्त करने एवं विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई एवं राज्य सरकार द्वारा निर्यात को प्रोत

मुख्य सचिव ने ‘‘घर-घर औषधि ’’ योजना प्रगति समीक्षा कर दिये निर्देश

मुख्य सचिव ने ‘‘घर-घर औषधि ’’ योजना प्रगति समीक्षा कर दिये निर्देश सवाईमाधोपुर, 28 सितम्बर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को वीसी के माध्यम से राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना ‘‘घर-घर औषधि’’ की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सवाईमाधोपुर जिला इस योजना में राज्य में द्वितीय स्थान पर है। डीएफओ जयराम पांडे ने बताया कि औषधीय पौध वितरण का शत प्रतिशत लक्ष्य 20 सितम्बर तक प्राप्त हो गया है। जिसके परिणाम स्वरूप सवाई माधोपुर जिला राज्य मे लक्ष्य प्राप्त करने वाला द्वितीय जिला बना। ‘घर-घर औषधि’’ योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में जिले में निवासरत कुल 1,26,854 परिवारों को 10,14,832 पौध वितरण करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये 118 ग्राम पंचायत एवं दोनों नगर परिषद क्षेत्र के 50 प्रतिशत परिवारों को चयनित किया गया। घर-घर औषधि योजनान्तर्गत जिले की 9 नर्सरी में पौधे तैयार किये गयें। घर-घर औषधीय पौध वितरण अभियान की शुरूआत गत 1 अगस्त को हुई है। जिला/ रेंज/ब्लॉक स्तर पर वन महोत्सव का आयोजन किया गया जिसकी थीम घर-घर औषधि योजना है। पौध वितरण समिति मुख्य रूप से पं

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पेन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरीच केम्पेन विधिक चेतना समिति की बैठक आयोजित

कार्यालय सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क, सवाई माधोपुर (राज) फोन: 07462-220550, 294710 Email – proswmp25@gmail.com, dipr.sawaimadhopur@rajasthan.gov.in आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पेन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरीच केम्पेन विधिक चेतना समिति की बैठक आयोजित सवाई माधोपुर, 28 सितंबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की सचिव श्वेता गुप्ता की अध्यक्षता में जिला विधिक चेतना समिति की बैठक एडीआर सेन्टर जिला न्यायालय परिसर में आयोजित की गयी। बैठक में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पेन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरीच केम्पेन के कार्यक्रम 02 अक्टूबर से 14 नंवबर 2021 के सफल आयोजन के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्वेता गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार व राज्य सरकारों द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके तहत पेन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरीच केम्पेन एवं विधिक सेवा सप्ताह हेतु विशेष जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान आमजन को विधिक जानकारियों सहित, ना

अज्ञात कारणों से मृतक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी – टोडाभीम

चित्र
अज्ञात कारणों से मृतक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी। करौली जिले टोडाभीम उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुढावल के ग्राम भोलू की कोठी में अज्ञात लोगों ने संदिग्ध अवस्था में कैलाश का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना मिलने पर थानाधिकारी अबजीत कुमार मीणा सहित बालघाट पुलिस प्रशासन , टोडाभीम थाना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाशचंद तथा पुलिस उपाधीक्षक फूलचंद मीणा घटित घटना स्थल पर पहुंचे, जहां मृतक के गले,सिर एवं हाथों पर धारदार हथियार के चोटों के निशान दिखाई दिये , जैसे ही पुलिस ने जानकारी जुटाना शुरू किया तो मृतक शव के स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी के मुताबिक लगभग 6:00 बजे भोलू की कोठी से मोहनपुर कच्ची सड़क पर मृतक के ताऊ का लड़का काले नामक ट्रैक्टर ले जा रहा था उसको जब यह मृतक शव दिखाई दिया तो उसने उसे पहचान लिया और अपने परिजनों को फोन के माध्यम से सूचना दी सूचना मिलने पर परिजन रोते बिलखते मृतक कैलाश के शव के पास पहुंचे। तब पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर टोडाभीम थाना पुलिस बालघाट थाना पुलिस एवं पुलिस उपाधीक्षक तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे और एफएसएल टीम को ब

REET EXAM : फर्जी परीक्षार्थी निकला सरकारी शिक्षक, भाई से वसूले 7 लाख

कोटा.  REET परीक्षा संपन्न होने के बाद इसमें नकल कराने के तरीके और कहानियां छन-छनकर सामने आ रही हैं. कहीं चप्पल में डिवाइस लगाकर नकल कराने की कोशिश की गई तो कहीं ब्लूटूथ का सहारा लिया गया. पकड़े गये डमी अभ्यर्थियों (Dummy Candidates) और गिरोह के लोगों की प्लानिंग सुनकर-सुनकर पुलिस भी चक्करघनी हो रही है. ऐसे ही एक शातिर डमी अभ्यर्थी को कोटा में पकड़ा गया था. यह डमी अभ्यर्थी खुद सरकारी शिक्षक (Government Teacher) है. लेकिन लाखों रुपये के फेर में आकर उसने ऐसा कदम उठा लिया कि अब उसकी खुद की नौकरी पर बन आई है. इसने अपनी बुआ के बेटे को रीट पास कराने के लिये सात लाख में सौदा किया था लेकिन सफल नहीं हुआ. कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि पकड़ा गया डमी अभ्यर्थी सुरेश कुमार विश्नोई सरकारी अध्यापक है. उसे एसओजी से मिले इनपुट के आधार पर कैथून थाना इलाके के एक सेंटर पर पकड़ा गया था. वह अपनी बुआ के बेटे की जगह परीक्षा दे रहा था. इसके लिये उसने बुआ के बेटे से 7 लाख रुपये वसूले थे. सुरेश विश्नोई ने आधार कार्ड में भी मूल अभ्यर्थी का फोटो पेस्ट कर दिया था. इससे पुलिस भी एक बार चकमा खा गई.

REET पेपर लीक मामले में जिला शिक्षा अधिकारी निलंबित – सवाई माधोपुर

रीट परीक्षा में अब तक प्राप्त जानकारी के आधार पर सवाई माधोपुर जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम मीणा सहित शिक्षा विभाग के 13 कर्मचारियों की संदिग्ध भूमिका की सूचना मिली थी जिस पर ऐक्शन लेते हुए सभी 13 कर्मचारियों को निलम्बित कर दिया गया है। अब आगे पुलिस जाँच रिपोर्ट में दोष सिद्ध होने के उपरांत इनकी सरकारी सेवा से बर्खास्तगी होगी। पोस्ट REET पेपर लीक मामले में जिला शिक्षा अधिकारी निलंबित – सवाई माधोपुर पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3m3QHix

विशेष योग्यजन विकास समिति

विशेष योग्यजन विकास समिति के जिला अध्यक्ष मुरारी लाल बेरवा जिला सचिव मुरारी लाल बनोटा तहसील अध्यक्ष चरण सिंह गुर्जर प्रवक्ता रेख सिंह गुर्जर पंकज कुमार शर्मा नितेश कुमार मीणा नितेश कुमार मीणा आदि कार्य कर्ताओं द्वारा बायो श्री योजना में ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण कराने पर जोर दिया गया। विशेष योग जन विकास समिति द्वारा आज जिन लोगों का पंजीकरण किया गया उनका नाम इस प्रकार है। नीतीश कुमार मीणा मुकेश चंद गुप्ता देवी सिंह जाट गोपाल महावर रामचरण मीणा दिलीप सोनी रेख सिंह गुर्जर अर्चना कुमारी पंकज कुमार शर्मा की दुकान चरण सिंह गुर्जर रेखा बैरवा रमेश चंद गुप्ता गनी खान दिनेश कुमार माली और महेश चंद बेरवा बबीता जाएंगे अंदर बेरवा भगवान सिंह भलाई और श्रीफल बेरवा अमृत लाल योगी गीता देवी बैरवा गोविंद प्रसाद गर्ग राजेंद्र सिंह राजपूत पुष्पा कुमारी ब्रह्मा जांगिड़ पूजा बेरवा सिंह बेरवाआदि का पंजीकरण किया गया। अतः सभी विशेष योगदान 30 सितंबर तक बायो श्री योजना में अपना पंजीकरण जरूर कराएं जिससे जिससे उनको व्हीलचेयर बैसाखी ब्लाइंड छड़ी बैटरी चलित ट्राई साइकिल नियंत्रण आदि का लाभ मिल सके। पोस्ट विशेष योग्यजन व

वाटर रिजर्वेशन पर पीएचईडी एवं डब्ल्यूआरडी की संयुक्त बैठक जेजेएम की कई परियोजनाओं में अतिरिक्त पानी के लिए बनी सहमत

जल जीवन मिशन (जेजेएम) वाटर रिजर्वेशन पर पीएचईडी एवं डब्ल्यूआरडी की संयुक्त बैठक जेजेएम की कई परियोजनाओं में अतिरिक्त पानी के लिए बनी सहमत जयपुर, 26 सितम्बर। जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) श्री सुधांश पंत की अध्यक्षता में सोमवार को प्रदेश में जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं के लिए वाटर रिजर्वेशन के विषय पर पीएचईडी (जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग) एवं डब्ल्यूआरडी (जल संसाधन विभाग) के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसीएस श्री पंत और डब्ल्यूआरडी के शासन सचिव डॉ. पृथ्वीराज ने दोनों विभागों के अधिकारियों के साथ वृहद पेयजल परियोजनाओं (मेजर प्रोजेक्ट्स) में सतही जल स्रोत पर आधारित जेजेएम परियोजनाओं के लिए वाटर रिजर्वेशन के बारे में अधिकारियों से प्रोजेक्ट सर्किल एवं जिलावार आवश्यकताओं के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि स्थानीय स्तर पीएचईडी एवं डब्ल्यूआरडी के अधिकारी आपस में समन्वय करते हुए जल आरक्षण की जरूरतों के बारे में प्रस्ताव तैयार कराए। इसमें पूर्व में किन-किन जल स्रोतों में पेयजल के लिए कितना जल आरक्षित है और नई

सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सभी विवाहों का पंजीकरण अनिवार्य

सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सभी विवाहों का पंजीकरण अनिवार्य जयपुर, 27 सितम्बर। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीमा कुमार बनाम अश्विनी कुमार केस में वर्ष 2006 में दिये गये फैसले के अनुसार देश में हुए प्रत्येक विवाह का पंजीकरण अनिवार्य है। विवाह का पंजीकरण किसी प्रकार से विवाह को वैधता प्रदान नहीं करता और ना ही न्यायालय में बाल विवाह को शून्य घोषित कराये जाने में बाधक है। यह एक कानूनी दस्तावेज के रूप में उपलब्ध रहता है। इससे बच्चों की देखभाल एवं उनके विधिक अधिकारों को संरक्षण मिलता है। राज्य में सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार वर्ष 2006 के बाद से ही सभी विवाहों के पंजीकरण किये जा रहे हैं। यह संशोधन विधेयक 2021 भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनुपालना में सभी विवाहों के पंजीकरण की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए पारित किया गया है। पूर्व में भी वर्ष 2016 में 04, 2017 में 10 एवं 2018 में 17 बाल विवाह पंजीकृत किये गए हैं। बच्चों को विधिक कानूनी अधिकार एवं अन्य लाभ मिलेंगे पूर्व के कानून में वैवाहिक युगल जिनका विवाह पंजीकृत नहीं था, उनमें से किसी एक अथवा दोनों की मृत्यु हो जाने पर उनके विवाह रजिस्ट्रेशन का

सूचना और साइबर युद्ध जैसे नए क्षेत्रों में भी बढ़त बनाए रखने के लिए सेनाएं तैयार रहें – उपराष्ट्रपति

सूचना और साइबर युद्ध जैसे नए क्षेत्रों में भी बढ़त बनाए रखने के लिए सेनाएं तैयार रहें – उपराष्ट्रपति अपने शौर्य से सशस्त्र सेनाओं ने सदैव देश का मान बढ़ाया है                                                                                                – उपराष्ट्रपति सशस्त्र बलों में महिलाओं का शामिल होना, शुभ संकेत है                                                                                                 – उपराष्ट्रपति जयपुर, 27 सितंबर 2021। उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि देश के आसपास की भू- राजनैतिक स्थिति तेज़ी से अनिश्चितता में बदल रही है और हम अंदर और बाहर दोनों तरफ से प्रकट और छद्म खतरों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने सशस्त्र बलों से आग्रह किया कि वे न केवल पारंपरिक युद्ध की तैयारी में अपनी बढ़त बनाए रखें बल्कि युद्ध के नए क्षेत्रों जैसे सूचना और साइबर क्षेत्र में भी अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए तैयार रहें, युद्ध क्षेत्र में रोबोटिक्स तथा ड्रोन के बढ़ते प्रयोग के लिए भी तैयारी करें। उपराष्ट्रपति ने सोमवार को जैसलमेर जिले  में भारतीय सेना के अधिकारियों