संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

1 से 30 सितम्बर तक अनलॉकडाउन-4 लागू रहेगा-सवाई माधोपुर

सवाईमाधोपुर। एक से 30 सितम्बर तक अनलॉकडाउन-4 लागू रहेगा। इस अवधि में क्या अनुमत रहेगा, किस पर क्या पाबंदी रहेगी, इस सम्बंध में जिला मजिस्ट्रेट नन्नूमल पहाडिया ने विस्तृत दिशा- निर्देश जारी किये हैं। जारी दिशा-निर्देश के अनुसार कंटेनमेंट जोन में पहले से जारी नियम ही लागू होंगे। यहॉं कोई अतिरिक्त छूट नहीं दी गई है। कंटेनमंेट जोन से बाहर के क्षेत्रों में विवाह आयोजन की पूर्व सूचना एसडीएम को लिखित में देने पर अधिकतम 50 मेहमान बुलाये जा सकते हैं। अंतिम संस्कार में 21 सितम्बर तक 20 तक तथा इस तारीख के बाद 50 व्यक्ति तक शामिल हो सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के जिन धार्मिक स्थलों में रोजाना औसतन 50 से ज्यादा श्रद्धालु नहीं आते, उनमें मास्क लगाकर तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ दिन में 1 समय ही श्रद्धालु आ सकेंगे। छोटी दुकान में 2 तक तथा बडी दुकान में 5 ग्राहक तक ही एक साथ उपस्थित रह सकते हैं। विद्यालयों में ऑनलाइन अध्यापन/टेली काउन्सलिंग एवं संबंधित कार्यो के लिये 21 सितंबर से 50 प्रतिशत शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ को स्कूल में बुलाया जा सकेगा। इसके लिये स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्राल

दशलक्षण पर्व-पिपलाई

दशलक्षण पर्व : उत्तम आकिंचन्य यानि आत्मकेन्द्रित करना l दशलक्षण महापर्व के 9वे दिन जैन धर्मावलंबियो ने उत्तम आकिंचन्य धर्म की पूजा अर्चना की l सकल जैन समाज पिपलाई के प्रवक्ता बृजेन्द्र जैन ने इसे परिभाषित करते हुए बताया की आकिंचन्य धर्म आत्मा की उस दशा का नाम हैं जहां पर बहारी सब छूट जाता है किन्तु आन्तरिक संकल्प विकल्पो की परिणति को भी विश्राम मिल जाता है l बाहरी परित्याग के बाद भी मन मे “मै” और ‘मेरे पन ‘का भाव निरंतर चलता रहता है, जिससे आत्मा बोझिल होती है और मुक्ति की उध् र्वगामी यात्रा नही कर पाती l महामंत्री विनोद जैन ने बताया की जिस प्रकार पहाड़ की चोटी पर पहुंचने के लिए हमे भार रहित होना जरूरी हैं उसी प्रकार सिद्दालय की पवित्र उँचाइयां पाने के लिए हमे आकिंचन्य, एकदम खाली होना आवश्यक है l परिग्रह का परित्याग कर परिणामो को आत्मकेन्द्रित करना ही आकिंचन्य धर्म की भावधारा हैं l उपसचिव आशु जैन ने बताया की पिपलाई मे स्थित दिगम्बर जैन मन्दिर मे रमेश जैन, सुनिल जैन, मुकेश जैन,अमित जैन,नितिन जैन,अक्षत जैन,अभिनन्दन जैन की ओर से शान्ति धारा की गई l The post दशलक्षण पर्व-पिपलाई appeare

Live: भाजपा मंडल के द्वारा विद्युत सहायक अभियंता को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन |Wazirpur

चित्र

वजीरपुर बाजार में दो और निकले पाॅजिटिव

वजीरपुर बाजार में दो और निकले पाॅजिटिव वजीरपुर, कोरोना महामारी के दो व्यक्तियों में लक्षण पाए गए चिकित्सा अधिकारी आर के मीणा के अनुसार वजीरपुर बाजार के दो व्यक्तियों के पॉजिटिव पाया गया उन्होंने कहा कि बाजार के लोगों का 29 अगस्त को रेंडम सैंपल लिया गया जिसके अंतर्गत जो व्यक्ति महेश और देबू महाजन पॉजिटिव पाए गए इनकी रिपोर्ट सोमवार को आई हमारी टीम बाजार के कांटेक्ट लिस्ट में चली गई है उनकी कांटेक्ट लिस्ट में आए लोगों की सूची बनाने के लिए टीम बाजार में पहुंची। The post वजीरपुर बाजार में दो और निकले पाॅजिटिव appeared first on G News Portal . from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b5%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%259c%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%259c%25e0%

विद्युत दरों में बढ़ोतरी को लेकर भाजपा मंडल के द्वारा विद्युत सहायक अभियंता को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन-वजीरपुर

चित्र
विद्युत दरों में बढ़ोतरी को लेकर भाजपा मंडल के द्वारा विद्युत सहायक अभियंता को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन वज़ीरपुर, उपखण्ड मुख्यालय पर भाजपा मंडल वज़ीरपुर की ओर से हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत सोमवार को विद्युत दरों में बढ़ोतरी को लेकर सहायक अभियंता सीताराम मीणा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने से पहले सभी कार्यकर्ता बस स्टैंड से बिजलीघर तक कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेवाजी करते हुए बिजली घर पहुँचे। जहां बिजली दरों को लेकर हल्ला बोलकर कार्यकर्ताओं ने सहायक अभियंता सीताराम मीणा को ज्ञापन दिया।इस अवसर पर          भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश सोनी ने बताया कि गहलोत सरकार ने बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि की है । जो न्यायोचित नहीं है।एक ओर कोरोना संक्रमण काल में आम जनता काम धंधे से परेशान है वहीं दूसरी ओर सरकार ने बिजली दरों में बढ़ोतरी कर आम जनता के साथ अन्याय किया है। सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया।  भापजा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरिओम पटेल ने कहा कि गहलोत सरकार ने बिजली बिलों में विभिन्न प्रकार के शुल्क लगाकर जनता के साथ धोखा किया है।चुनाव के अपने वादे को पूरा न किया है।पटेल ने सरकार से बि

Live:-बिजली की बढ़ती दरों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन बोली

चित्र

सुबह देश,राज्यों से बड़ी खबरें

. दिनांक 31 अगस्त 2020, सोमवार, सुबह देश,राज्यों से बड़ी खबरें 1 कोरोना महामारी दिवाली तक काफी कंट्रोल में आ जाएगा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जताई उम्मीद 2  दिल्ली में कोरोना के नए मामले 2 हजार के पार, एक्टिव केस की संख्या 15,000 के करीब 3  महाराष्ट्र में कोविड-19 के 16408 नये मामले, कुल संख्या बढ़ कर हुई 7 लाख 80 हजार के पार 4  यूपी में कोरोना के रिकॉर्ड 6233 नए मामले, 64 मौतों के साथ कुल संख्या 3423 हुई 5  राजस्थान में कोरोना के 1450 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 13 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 80,227 हुए, अब तक 1043 की मौत 6 पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन चेस ओलिंपियाड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को दी बधाई। बोले- खिलाड़ियों का परिश्रम और समर्पण सराहनीय है 7  केंद्र सरकार ने सरकारी तंत्र को मजबूत करने के लिए सभी विभागों से मांगी भ्रष्ट और असक्षम कर्मचारियों की सूची 8 जेईई नीट को लेकर कई राज्य तैयार तो कई ने चिंता जताई 9 मोरेटोरियम आज से खत्म, कर्ज पुनर्गठन पर बैंकों से तीन सितंबर को चर्चा करेंगी वित्तमंत्री 10 कोरोना ने अटकाया रोड़ा, जनगणना-NPR में हो सकती ह

गुलाब नगर इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों की नृशंस हत्या-आगरा

आगरा- आगरा में भयावह घटना-  गुलाब नगर इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों की नृशंस हत्या - हत्या के बाद शवों को बर्बरतापूर्वक जलाया गया… पति-पत्नी और बेटे को बदमाशों ने मारकर जलाने का प्रयास किया.. थाना एत्माद्दौला के गुलाब नगर की घटना…. भारी अपराधों को रोकने के बजाये DGP ऑफिस ,आंकड़ा जारी करने में व्यस्त,एक ही रट- अपराध कम हो गये हैं… The post गुलाब नगर इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों की नृशंस हत्या-आगरा appeared first on G News Portal . from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%ac-%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%87%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%aa/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2597%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ac-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%2587%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%

दशलक्षण पर्व : उत्तम आकिंचन्य यानि आत्मकेन्द्रित करना पिपलाई

दशलक्षण महापर्व के 9वे दिन जैन धर्मावलंबियो ने उत्तम आकिंचन्य धर्म की पूजा अर्चना की l सकल जैन समाज पिपलाई के प्रवक्ता बृजेन्द्र जैन ने इसे परिभाषित करते हुए बताया की आकिंचन्य धर्म आत्मा की उस दशा का नाम हैं जहां पर बहारी सब छूट जाता है किन्तु आन्तरिक संकल्प विकल्पो की परिणति को भी विश्राम मिल जाता है l बाहरी परित्याग के बाद भी मन मे “मै” और ‘मेरे पन ‘का भाव निरंतर चलता रहता है, जिससे आत्मा बोझिल होती है और मुक्ति की उध् र्वगामी यात्रा नही कर पाती l महामंत्री विनोद जैन ने बताया की जिस प्रकार पहाड़ की चोटी पर पहुंचने के लिए हमे भार रहित होना जरूरी हैं उसी प्रकार सिद्दालय की पवित्र उँचाइयां पाने के लिए हमे आकिंचन्य, एकदम खाली होना आवश्यक है l परिग्रह का परित्याग कर परिणामो को आत्मकेन्द्रित करना ही आकिंचन्य धर्म की भावधारा हैं l उपसचिव आशु जैन ने बताया की पिपलाई मे स्थित दिगम्बर जैन मन्दिर मे रमेश जैन, सुनिल जैन, मुकेश जैन,अमित जैन,नितिन जैन,अक्षत जैन,अभिनन्दन जैन की ओर से शान्ति धारा की गई l The post दशलक्षण पर्व : उत्तम आकिंचन्य यानि आत्मकेन्द्रित करना पिपलाई appeared first on G New

बिजली की बढ़ती दरों को लेकर भाजपा का हल्का बोल प्रदर्शन-पुष्कर

बिजली की बढ़ती दरों को लेकर भाजपा का हल्का बोल प्रदर्शन पावर हाउस के बाहर किया धरना प्रदर्शन  तीर्थ नगरी पुष्कर में आज पुष्कर भाजपा मंडल नरवर खोड़ा गणेश और बूढा पुष्कर मंडल की तरफ से हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया आज विधायक सुरेश सिंह रावत के नेतृत्व में पावर हाउस के बाहर पुष्कर शहर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना देकर प्रदर्शन किया और राज्य सरकार से बिजली की बढ़ती दरों को वापस लेने की मांग की विधायक सुरेश सिंह रावत ने बताया कि जहां एक तरफ करोना महामारी के चलते गत 6 माह से लोगों के उद्योग धंधे कामकाज ठप पड़े है लोग रोजी रोटी के लिए मोहताज हो रखे है तो वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार दिन बे दिन बिजली की दरें बढ़ा कर लोगो की कमर तोड़ रही है और यही नहीं लोगो से बिना मीटर की जांच करे मनमानी शुल्क वसूला जा रहा है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अगर बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस नहीं लिया गया तो भाजपा शीघ्र राज्य में एक बड़ा जन आंदोलन करेगी।इस अवसर पर सहायक अभियन्ता मोहन सिंह जादोंन को ज्ञापन भी दिया गया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष कमल पाठ

एक युवक का शव फंदे से झूलता नजर आया-सवाई माधोपुर

चित्र
डेडबॉडी सवाई माधोपुर 31 अगस्त 2020 सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के रणथंभौर रोड स्थित कुंडेरा बस स्टैंड पर बने सीटिंग स्टैंड के पीछे लगी एंगल के सहारे एक युवक का शव फंदे से झूलता नजर आया। घटना की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई ।घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस सहित पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी तथा उप पुलिस अधीक्षक नारायण तिवारी मौके पर पहुंचे ।जहां उन्होंने घटनास्थल का बारीकियों से मौका मुआयना किया। संदिग्ध हालत में युवक का लटका शव देखकर एफएसएल टीम को मौके पर ही बुलाया गया। जहां पर एफएसएल टीम ने बारीकियों से घटनास्थल का अध्ययन करते हुए महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। शव की हालाकि शिनाख्त नहीं हो सकी है ।प्रथम दृष्टया पुलिस पार्सल हैंगिंग का मामला मान रही है ।वहीं घटना के हर पहलू पर पुलिस गहनता के साथ अनुसंधान में जुटी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया है ।जहां पुलिस सर्वप्रथम शव की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है। देखें वीडियो 👇👇👇👇 The post एक युवक का शव फंदे से झूलता नजर आया-सव

Gangapur City : पीएचडी विभाग के कर्मचारी का अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन | Gangapur City Live

चित्र

Breaking News Live

चित्र

Live : भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा विद्युत AEN ऑफिस बामनवास का घेराव व विरोध प्रदर्शन | Bamanwas

चित्र

Breaking : रणथंभौर रोड स्थित बस स्टैंड के पीछे लगी एंगल के सहारे एक युवक का शव फंदे से झूलता नजर आया

चित्र

Live : SDM साहब हों तो ऐसे - गंगापुर सिटी। Gangapur City SDM | G News Portal

चित्र

Breaking News Live

चित्र

Live : SDM साहब को गौवंश से सम्बंधित समस्याओं से अवगत करवाने के लिए गौ भक्तों ने दिया ज्ञापन।

चित्र

Live : भाजपाइयों का बिजली विभाग और राजस्थान सरकार के खिलाफ हल्लाबोल। Live News Update Gangapur City

चित्र

Live : खबर का हुआ असर, सरकारी अस्पताल की सफाई के लिए जारी हुए आदेश। काम तेजी से होता हुआ।

चित्र

Live : सरकारी अस्पताल में गंदगी का आलम, कचरे से बंद पड़ी नालिया। Gangapur City Live Updates

चित्र

सोमवार, सुबह देश,राज्यों से बड़ी खबरें

दिनांक 31 अगस्त 2020, सोमवार, सुबह देश,राज्यों से बड़ी खबरें 1 कोरोना महामारी दिवाली तक काफी कंट्रोल में आ जाएगा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जताई उम्मीद 2 दिल्ली में कोरोना के नए मामले 2 हजार के पार, एक्टिव केस की संख्या 15,000 के करीब 3 महाराष्ट्र में कोविड-19 के 16408 नये मामले, कुल संख्या बढ़ कर हुई 7 लाख 80 हजार के पार 4 यूपी में कोरोना के रिकॉर्ड 6233 नए मामले, 64 मौतों के साथ कुल संख्या 3423 हुई 5 राजस्थान में कोरोना के 1450 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 13 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 80,227 हुए, अब तक 1043 की मौत 6 पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन चेस ओलिंपियाड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को दी बधाई। बोले- खिलाड़ियों का परिश्रम और समर्पण सराहनीय है 7 केंद्र सरकार ने सरकारी तंत्र को मजबूत करने के लिए सभी विभागों से मांगी भ्रष्ट और असक्षम कर्मचारियों की सूची 8  जेईई नीट को लेकर कई राज्य तैयार तो कई ने चिंता जताई 9  मोरेटोरियम आज से खत्म, कर्ज पुनर्गठन पर बैंकों से तीन सितंबर को चर्चा करेंगी वित्तमंत्री 10  कोरोना ने अटकाया रोड़ा, जनगणना-NPR में हो

10 आरोपी गिरफ्तार, पांच पिस्तौल एक रिवाल्वर व 10 जिंदा कारतूस बरामद-भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई  दहशत फैलाने वाले गिरोह का राजफाश 10 आरोपी गिरफ्तार, पांच पिस्तौल एक रिवाल्वर व 10 जिंदा कारतूस बरामद भीलवाड़ा-(मूलचन्द पेसवानी) भीलवाड़ा शहर में दहशत फैलाकर कथित रूप से व्यापारियों को डरा धमका कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह का भीलवाड़ा में पुलिस ने रविवार को खुलासा किया है। पुलिस ने इस गिरोह के 10 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से पांच पिस्टल, एक रिवाल्वर, 10 जिंदा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की है। सदर थाना पुलिस एसएचओ मुकेश वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के निर्देश पर भीलवाड़ा शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा व सदर डिप्टी के निर्देशन में सदर पुलिस थाना एसएचओ मुकेश कुमार, रायला एसएचओ गजराज और साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को यह सफलता मिली है।  सदर थाना पुलिस एसएचओ मुकेश वर्मा ने बताया कि कोटडी चौराहा कोटा रोड पर एक संदिग्ध युवक के कब्जे से देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद कर उसे गिरफ्तार किया। बाद में साइबर सेल की मदद से इसके गिरोह का खुलासा किया। उस आधार

फायरिंग के आरोपी को किया गिरफ्तार-गंगापुर सिटी

गंगापुर सिटी 30 अगस्त 2020 फायरिंग के आरोपी को किया गिरफ्तार गंगापुर सिटी के कोतवाली थाना पुलिस ने शहर की नसिया कालोनी में फायरिंग के मामले में एक युवक को किया गिरफ्तार। कोतवाली थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि भूत्यापुरा (सपोटरा) निवासी जय सिंह पुत्र राजू लाल मीणा को फायरिंग मामले में गिरफ्तार किया है।आरोपी जय सिंह सहित अन्य साथी शराब के नशे में थे और अचानक देसी कट्टा चल जाने से एक युवक के सिर में गोली लग गई थीं, बाद में उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि सपोटरा के गंभीरा गांव निवासी युवक विकास मीणा जो कि 12वीं कक्षा में पढ़ता था और नसिया कॉलोनी में एक मकान में किराए से रहता था। इसी के साथी कमरे पर आए और सभी शराब के नशे में धुत होने के कारण उन्होंने देसी कट्टा निकाल कर ऊपर फायर कर दिया, जिससे गोली युवक विकास मीणा के सिर पर लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया बाद में उसे गंगापुर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, लेकिन युवक विकास के हालात गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे जयपुर रैफर कर दिया, वहां उसका अभी तक इलाज चल रहा है। The post फायरिंग के आरोपी क

चेन स्नैचिंग करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं सेंट्रो कार में

कानपुर ब्रेकिंग   सूत्रों से जानकारी मिली है कि चेन स्नैचिंग करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं सेंट्रो कार में चकेरी की तरफ आकाश यादव उसका साथी आदित्य सोनकर तीसरा अमन पाल अमन सारिक उर्फ मट्ठा खुलेआम वारदात को दे रहे अंजाम पुलिस है इनसे घूम रहा क्योंकि पुलिस को नहीं पता चलता कि कौन है आज से पहले करीब 4 महीने पहले यह सब जेल जा चुके हैं चकेरी थाने से* *इनके पास सोने की चेन भी बरामद हुई थी जिसमें कि 2 लोगों के पास बरामद हुआ था समान अकाश यादव सारिक उर्फ मट्ठा इनका साथी आदित्य सोनकर* *अरमान कैदी शेरा जाजमऊ शादाब हककॉल जीशान अंसारी उर्फ बनारसी हीरामन यह सब एक कार में सवार होकर रात भर घूमते हैं फिर उसके बाद वारदात को देते हैं अंजाम स्कूटी से पैकिंग करने के बाद कार से निकलते हैं और फिर होता है वारदात को खुले चुनौती* ऊपर नाम है अपराधियों के और जितनी भी फोटो है सब जिसमें भी बड़े-बड़े टॉप टेन अपराधी हैं The post चेन स्नैचिंग करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं सेंट्रो कार में appeared first on G News Portal . from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%9a%e0%a5%87%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e

मन की बात….

Update@मन की बात…. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 68वीं बार मन की बात कार्यक्रम में लोगों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत में टॉय इंडस्ट्री को बड़ी भूमिका निभानी है। असहयोग आंदोलन के समय गांधीजी ने कहा था कि यह भारतीयों में आत्मविश्वास जगाने का आंदोलन है। ऐसा ही हमें आत्मनिर्भर भारत आंदोलन के साथ भी है। प्रधानमंत्री मोदी की 5 अहम बातें… 1. लोगों के संयम को सराहा :कोरोना के दौर में घर में रहते हुए उत्सव मनाए जा रहे हैं। लोग अपना और लोगों का ध्यान रखते हुए अपना काम कर रहे हैं। जिस तरह का संयम देखा जा रहा है, वह अभूतपूर्व है। गणेशोत्सव ऑनलाइन मनाया जा रहा है। इको फ्रेंडली गणेश की प्रतिमा स्थापित हुई हैं। 2. पर्वों में पर्यावरण का संदेश छिपा :कई पर्व पर्यावरण के लिए मनाए जाते हैं। बिहार के थारू समुदाय ने प्रकृति को जीवन का हिस्सा बना लिया है। वे 60 दिन के त्योहार बरना को मनाते हैं। कोई कहीं भी आता-जाता नहीं है। इस दौरान कृषि से जुड़ा ओणम भी मनाया जा रहा है। हमारे पर्व किसानों के रंग से ही हरे-भरे बनते हैं। ऋग्वेद में कहा गया है- अन्नदाता को नमन है। 3. बच्चों को समय कैसे बी

आज दिनभर के कुछ अनछुए पहलू | Gangapur City Today News Headlines | Gangapur City Live 30-08-2020

चित्र

एलपीजी पाइप लाइन हाइड्रो टेस्टिंग के दौरान फटी ।

वाराणसी। कैन्ट थाना क्षेत्र के महाबीर मंदिर चौराहे पर रविवार शाम गेल कंपनी द्वारा बिछाई जा रही एलपीजी पाइप लाइन हाइड्रो टेस्टिंग के दौरान फट गयी। इस दौरान उड़ी गिट्टी की चपेट में आकर वहां से गुजर रहे दो व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गये। जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन एलपीजी गैस पाइप लाइन की हाइड्रो टेस्टिंग की जा रही थी। इसके जरिये ये चेक किया जा रहा था कि पाइप लाइन में कहीं कोई लीकेज तो नहीं है। चूंकि यहां बिछाई जा रही एलपीजी पाइप लाइन अभी निर्माणाधीन है, इसलिये इसमें गैस नहीं थी। एयर प्रेशर के दौरान वॉल्व छिटक जाने के कारण वहां मौजूद गिट्टियां बड़ी तेजी के साथ इधर उधर छिटकीं। इसकी चपेट में आकर दो राहगीर घायल हो गये। घायलों में चोलापुर निवासी नंदलाल व मलदहिया निवासी राजकुमार को हल्की चोटें आयी हैं।मौके पर चीफ फायर ऑफिसर अभिषेक सिंह के अलावा फायर ब्रिगेड से अनिल राय, रामसुधार आदि भी पहुँचे व गेल कम्पनी के सेफ्टी अफसर को भी घटनास्थल पर बुलाया गया ताकि कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराया जा सके। सीएफओ ने गेल अफसरों से प्रोजेक्ट में सुरक्षा को लेकर क्या सावधानी बरती जा

गंगापुर सिटी सैनी समाज युवा संघटन के द्वारा की गई पहल ।

 सैनी महा पंचायत की टीम पहुंची अमरगढ़ चौकी जिसमें राष्ट्रीय प्रभारी जतिन सैनी बॉक्सर, राकेश सैनी राष्ट्रीय सचिव, पालीराज सैनी राष्ट्रीय संयोजक , मोहित सैनी आईटी सेल मृतक शैतान माली के घर जाकर पीड़ित परिवार को दी सहानभूति और परिवार को सभी तरह से ज्यादा से ज्यादा मदद करने के लिए आस्वत किया |  गंगापुर सिटी सैनी समाज युवा संघटन के द्वारा पूरी स्वागत किया गया । जिसमें राजेन्द्र सैनी युवा नेता, अमरसिंह ग्रामीण संयोजक, धनसिंह मेंबर, शांति लाल, प्रखंड मंत्री बजरंग दल, विनोद सैनी जिला अध्यक्ष, टिंकू सैनी, पिंटू, रामविलास, रामकेश, मुकेश अध्यापक, दिनेश चिरोली, ओमप्रकाश सैनी,भरतलाल , धरमपाल, राजकुमार , विनोद, सुरेश एवं कई कार्यकर्ता मौजूद थे । The post गंगापुर सिटी सैनी समाज युवा संघटन के द्वारा की गई पहल । appeared first on G News Portal . from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%97%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%88%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%9c-%e0%a4%af%e0%a5%81/?utm_source=r

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया गोठवाल का स्वागत

सवाई माधोपुर भाजपा प्रदेष मंत्री जितेन्द्र गोठवाल का सवाई माधोपुर आते समय गंगापुर सिटी एवं लालसोट के कार्यकर्ताओं द्वारा लालसोट में भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव ने कहा कि लालसोट मेरी जन्मभूमि है और सभी साथीगणो द्वारा जो सम्मान दिया गया मंे उनका हद्वय से आभार प्रकट करता हूॅ। इसी क्रम में पूर्व संसदीय सचिव गोठवाल ने प्रकृति वन्दन कार्यक्रम के तहत लालसोट फार्म हाउस पर वृक्षारोपण कर हरियाली का सन्देष दिया। प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल एवं बैरवा विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज गोठवाल के साथ दिल्ली से आए हुए सभी बैरवा समाज के गौतम बंसीवाल, राजेंद्र धवन, प्रभु दयाल काकरवाल आदि ने मंडावरी में महर्षि बालक नाथ के मंदिर में बालक नाथ के दर्शन किए। उन्होने बगड़ी में पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान राजेंद्र बैरवा, श्याम लाल मेघवाल, भूराराम, मन्ना लाल बगडी, रामस्वरूप मंडावरी सहित कई लोग उपस्थित रहे। सूत्रों के अनुसार प्रदेष मंत्री गोठवाल 31 अगस्त को बिजली की बढती दरों, फयुल चार्ज, स्थाई षुल्क व अन्य मांगो को लेकर सहायक अभिंयता कार्यालय बिजली विभाग चैथ का बर

सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना का खुलासा मंडावरी

स्थानीय पुलिस ने मंडावरी में सर्राफा व्यापारी से हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुऐ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार नगर पालिका मंडावरी के मुख्य बाजार में सर्राफा व्यापारी विष्णु सोनी की दुकान से जेवरात खरीदने के बहाने से आए युवकों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया था। 13 फरवरी को कीमती जेवरात लूट की इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। घटना के बाद पीड़ित व्यापारी ने मंडावरी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था जिसमें दो नथ, दो टीके, 2 सोने के पैंडल, दो अंगूठी दिनदहाड़े लूट कर अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए थे। हैड काॅन्स्टेबल देवेंद्र कुमार ने बताया कि बीटीएस, व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सघन सर्च अभियान चलाकर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजकर मिशन पूरा किया है। कार्यवाहक थानाधिकारी भरत लाल के नेतृत्व में गठित विशेष टीम हैड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल विनोद कुमार, राम सिंह व राजेंद्र ने कड़ी मेहनत कर अल्ताफ हुसैन, काला, मुक्तार अली निवासी कोटा को गिरफ्तार कर न्यायालय से पीसी रिमांड पर लिया गया है। पुलिस टीम की सफलता से ग्रामीणों व व्यापारियों में

भाजपा जिलाध्यक्ष ने दी दुर्घटना पीड़ितों को सांत्वना करेल

भाजपा जिलाध्यक्ष ने दी करेल दुर्घटना पीड़ितों को सांत्वना मलारना चौड पिछले दिनों क्षेत्र के करेल गांव में हुई विद्युत दुर्घटना में मृतक एवं घायलों के घर पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ भरत लाल मथुरिया ने सांत्वना दी। जानकारी के अनुसार रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष मलारना डूंगर मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ करेल पहुंचे और उन्होंने मृतक परिवार के लोगों को हर संभव मदद करने की बात कही। इस दौरान पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य नवल किशोर मंगल, पूर्व मंडल अध्यक्ष सीताराम गुर्जर, मंडल अध्यक्ष रघुनाथ वैष्णव, महामंत्री राकेश कुमार मीणा, घनश्याम पटेल मलारना चैड़ उपसरपंच जगदीश भाटी, मंडल मीडिया प्रभारी उमाशंकर तिवारी, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता कैलाश मुनीम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। The post भाजपा जिलाध्यक्ष ने दी दुर्घटना पीड़ितों को सांत्वना करेल appeared first on G News Portal . from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%aa%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%a7%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a6

भरोसानंद आश्रम पर मारपीट व चैरी की के आरोपी गिरफ्तार बौली

सवाई माधोपुर जिले के बौंली थाना अन्तर्गत जस्टाना स्थित भरोसानन्द आश्रम पर मारपीट कर रूपये एवं मोबाईल चोरी कर ले जाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार 24 अगस्त को भरोसानंद आश्रम जस्टाना पर अज्ञात बदमाशों द्वारा भरोसानंद महाराज के साथ मारपीट कर कमरे मे रखे झोले से 50 हजार रूपये व मोबाईल, दूसरे कमरे मे सो रहे लोगो के बाहर से कुन्दी लगा कर उनके बरामदे में टंगे कपड़ो से टीकाराम मीना के पैतीस हजार रूपये व मोबाईल, रामकेश मीना के पांच हजार रूपये व कमल गुर्जर के 500 रूपये ले गये। इसी समय रामकेश मीना ने घटना के सम्बध मे मुकेश गुर्जर निवासी बाड़ा बाड़ को फोन पर घटन की सूचना दी इस पर मुकेश गुर्जर निवासी बाड़ा बाढ, पप्पू मीना निवासी टोण्ड, काडू, तेजराम मीना निवासी टोण्ड़ एवं अन्य लोगो ने रायपुरा व बाड़ा बाड़ के बीच रास्ते मे चोरों को रोका तो चोर अपनी एक मोटरसाईकिल हीरो एचएफ डिलक्स को मौके पर ही पटक कर भाग गये। जिनमें एक का नाम संजय सपेरा व दूसरे का नाम धनपाल सपेरा निवायीयान धोलीपाड़ को पहचान लिया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार मामने पर मु.न. 218/2020 धारा 458, 380 आईपीसी मे थाना बौ

रिटायर्ड आरएएस अश्विनी शर्मा ऑर्गेनिक खेती में जुटे मित्रपुरा

सवाई माधोपुर एक तरफ जहां युवा सरकारी उच्च पदों पर पहुंचने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं तो दूसरी तरफ वर्षों तक सरकारी महकमों में उच्च पदों पर रहे लोग शहरों की चकाचैंध और भागदौड़ भरी जिंदगी से नाता तोड़ रहे हैं। वे अब खुले आसमान तले शुद्ध हवा में सांस लेने की सोच के साथ शहरी आपाधापी से दूर गांवों और खेतों में बस रहे हैं। कोरोनाकाल के बाद तो वैसे भी हर आम और खास भी शहरों से तौबा कर गांवों की तरफ जाना चाह रहे हैं। इनमें ब्यूरोक्रेटस भी शामिल हैं जो आलीशान कोठियों के बजाय खेत-खलिहानों में रमने लगे हैं। सुनी पड़ी गांवों की गलियों और खेतों में इन दिनों एकाएक रौनक लौट आई हैं। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के रिटायर्ड अधिकारी अश्विनी शर्मा पिछले कुछ समय से खेती व गौ पालन में नवाचारों के साथ कृषि क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनाने में जुटे हुए हैं। वे ऑर्गेनिक खेती से मुनाफा भी कमा रहे हैं। शर्मा ने हल से खेत जोतने, निराई, गुड़ाई इससे पहले कभी नहीं की। ऐसे में शर्मा का मजदूरों की तरह खेत में जुटे दिखाई देना किसी सातवें आश्चर्य से कम नहीं। प्रकृति प्रेम के साथ कृषि क्षेत्र में कुछ नया करने की सोच उन

Live : हरिजन मौहल्ले में चालू हुआ अमृत योजना का कार्य। Gangapur City Live News | G News Portal

चित्र

बौंली एसएचओ बृजेश मीना ने दिखाई तत्परता ।

बौंली  संत भरोसानंद से मारपीट कर रुपए छीनने का मामला, 4 दिन पूर्व मारपीट कर छीने थे 50 हजार रुपए व मोबाइल, बौंली एसएचओ बृजेश मीना ने दिखाई तत्परता, चार आरोपियों को ट्रेस कर किया गिरफ्तार, अभी तक दो आरोपी चल रहे फरार । The post बौंली एसएचओ बृजेश मीना ने दिखाई तत्परता । appeared first on G News Portal . from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ac%e0%a5%8c%e0%a4%82%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%b8%e0%a4%8f%e0%a4%9a%e0%a4%93-%e0%a4%ac%e0%a5%83%e0%a4%9c%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a5%87/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%258c%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%259a%25e0%25a4%2593-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%2583%25e0%25a4%259c%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b6-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587

मालगाड़ी के आधा दर्जन से अधिक डिब्बे पटरी से उतरे

चित्र
MATHURA BREAKING ट्रेन ट्रैक से मिस्ट्रैक हुई मालगाड़ी मालगाड़ी के आधा दर्जन से अधिक डिब्बे पटरी से उतरे  मथुरा / छटीकरा रेलवे स्टेशन पर माल गाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गये बड़ा हादसा होने से टला रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचकर ट्रेन ट्रेक से ट्रेन का उतरना बड़ी घटना के टलने का संकेत देता है अगर कोई हाई स्पीड गाड़ी होती पैसेंजर ट्रैन होतीे तो आज मथुरा जनपद में बहुत बड़ी घटना घट गई होती इसी की जांच में रेलवे डिपार्टमेंट जुट गया है। गनीमत रही कोई हताहत नही हुआ ट्रेन का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त ज़रूर हुआ है। देखें वीडियो 👇👇👇👇 The post मालगाड़ी के आधा दर्जन से अधिक डिब्बे पटरी से उतरे appeared first on G News Portal . from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a5%9c%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%86%e0%a4%a7%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9c%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%a7/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%2597%2

खंडार: बाघ T-66 में बदला अपना घर (टेरिटरी)

खंडार: बाघ T-66 में बदला अपना घर (टेरिटरी) पूर्व में खंडार रेंज स्थित तारागढ़ दुर्ग थी बाघ T-66 की टेरिटरी, तारागढ़ दुर्ग की टेरिटरी को छोड़कर बाघ T-66 पहुंचा तालड़ा रेंज, फिलहाल बाघ T-66 की भीड़ गांव के वनक्षेत्र एरिया में टेरिटरी, The post खंडार: बाघ T-66 में बदला अपना घर (टेरिटरी) appeared first on G News Portal . from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%96%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%98-t-66-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%a6%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%98%e0%a4%b0/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2596%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a1%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2598-t-66-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2598%25e0%25a4%25b0

Live : बिजली विभाग की लापरवाही, कम वोल्टेज से महीनों से जनता परेशान, बिजली उपकरण हो रहे हैं ख़राब।

चित्र

अनलॉक 4 की गाइडलाइन जारी की । खबर विस्तार से ।

MHA ने अनलॉक 4 की गाइडलाइन जारी की गृह मंत्रालय (एमएचए) ने कंटेनर जोन के बाहर के क्षेत्रों में अधिक गतिविधियों को खोलने के लिए आज नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। 1 सितंबर 2020 से लागू होने वाले अनलॉक 4 में, गतिविधियों के फिर से खोलने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है। आज जारी किए गए नए दिशानिर्देश, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से प्राप्त फीडबैक और संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों के साथ व्यापक विचार-विमर्श पर आधारित हैं। अनलॉक -4 की खास बातें – 30 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज – 7 सितंबर से मेट्रो सेवा शुरू करने की इजाज़त – 100 लोगों की राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक, खेलकूद और मनोरंजक सभाएं करने की अनुमति – ओपन एयर थियेटर यानी सर्कस आदि शुरू हो सकेंगे – 21 सितंबर से 9वीं से 12 कक्षा के बच्चे चाहें तो अध्यापक से दिशानिर्देश लेने के लिए स्कूल जा सकेंगे – मास्टर डिग्री और पीएचडी के छात्र प्रयोगशालाओं में जा सकेंगे 21 सितंबर से शादी और अंतिम संस्कार में 100 लोग शामिल हो सकेंगे सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क आदि बंद रहेंगे – राज्य सरकारें अपनी तरफ से किसी तर

प्रदेश सरकार का पुतला फूंकने पर सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज़-उत्तर प्रदेश

मुजफ्फरनगर : बिग ब्रेकिंगः  प्रदेश सरकार का पुतला फूंकने पर सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज़ | तीन नाम दर्ज सहित 10,15 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज।   मुज़फ़्फ़रनगर:  शुक्रवार को ज़िले में प्रदेश सरकार का पुतला फूंकने व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने के मामले में सपा कार्यकर्ताओं व् पदाधिकारियों पर किया गया मामला दर्ज,  सपा युवजन सभा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष शमशेर मालिक,राशिद  सहित 10,15 अज्ञात पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंकने,आपदा अधिनियम, आदि सहित विभिन्न धाराओं में थाना शहर कोतवाली में मुकदमा हुआ दर्ज़।। The post प्रदेश सरकार का पुतला फूंकने पर सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज़-उत्तर प्रदेश appeared first on G News Portal . from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%a4%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%ab%e0%a5%82%e0%a4%82/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a6%25e0%

आज दिनभर के कुछ अनछुए पहलू | Gangapur City Today News Headlines | Gangapur City Live 29-08-2020

चित्र

अतिक्रमण हटाने के लिए सौंपा ज्ञापन लालसोट

लालसोट के डीडवाना ग्राम में स्थित 22 मील चैराहे से अतिक्रमण हटाने को लेकर स्थानीय निवासी दीपक मिश्रा ने परिवार के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में बताया है की रामगढ़ तुंगा बस्सी स्टेट हाईवे पर 22 मील चैराहे के दोनों और 20 से 25 थड़िया रखी है। जो पीडब्ल्यूडी की सीमा में रखी हुई है। थडियो की वजह से सड़क के दोनों और जगह का अभाव है। जिसके चलते कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। The post अतिक्रमण हटाने के लिए सौंपा ज्ञापन लालसोट appeared first on G News Portal . from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%85%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%ae%e0%a4%a3-%e0%a4%b9%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%b8%e0%a5%8c%e0%a4%82/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25a3-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%259f%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a

जमीन के उचित मुआवजे के लिए किसानों का अनिश्चितकालीन धरना 24 वें दिन भी जारी लालसोट

जमीन के उचित मुआवजे के लिए किसानों का अनिश्चितकालीन धरना 24 वें दिन भी जारी लालसोट दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे 148 एन में अधिग्रहण की गई जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिलने के कारण किसानों का अनिश्चितकालीन धरना 24 वें दिन भी जारी रहा। भूमि अधिग्रहण 2013 कानून के तहत बाजार भाव का चार गुना मुआवजा देने का प्रावधान है लेकिन अधिकारियों के द्वारा कानून की पालना नहीं की गई इसके विरोध में किसान अनिश्चितकालीन धरने पर है। किसानों का कहना है कि अधिकारियों द्वारा बाजार भाव ना मानकर डीएलसी दर को ही बाजार भाव मान लिया गया जबकि गांव में डीएलसी दर एक से डेढ़ लाख रुपए है जिसका किसानों को मात्र सवा गुना मुआवजा दिया जा रहा है। अब किसानों ने हर तहसील के थाने पर इन अधिकारियों के खिलाफ परिवाद पेश किया है। जो अधिकारी दोषी है उनके खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज किया जाए। लालसोट तहसील के गांव बाढमुडिया देवली रामपुरा बडकापाडा रामगढ़ पचवारा तहसील के गांव बिडोली अरनिया कला डूंगरपुर में अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा जिसमें बड़ी संख्या में महिला किसानों ने भी भाग लिया। भारत भूमि बचाओ संघर्ष कमेटी के दोसा जिला अध्यक्ष हनुमान स

ऑनलाइन ठगी कर खाते से निकाली राशि बौली

  बौंली क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी की वारदातें बढ़ने से आम जन बेहद चिंतित और परेशान हैं। लम्बे समय से क्षेत्र में ऐसी वारदातें होना शुरू हुई जो रुकने का नाम नहीं ले रही। ऑनलाइन ठगी के माध्यम से लोगों के बैंक खाते से राशियां निकाली जा रही है। ऐसा ही एक ठगी का मामला सामने आया है जिसमें पत्रकार श्रद्धा ओम त्रिवेदी के खाते से शुक्रवार रात्रि को 2709 रुपए की राशि खाते से निकाल ली गई। इस मामले में संबंधित पत्रकार के द्वारा पुलिस थाने पहुंच थाना अधिकारी को वारदात की जानकारी दी व रिपोर्ट सौंप ऑनलाइन ठगी करने वाले के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। गौरतलब है कि क्षेत्र में पूर्व में भी कई लोगों के साथ ठगी की वारदातें घटित हो चुकी है जिनके लिए समय-समय पर पुलिस को अवगत भी कराया गया। लेकिन आज तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं हो पाया। वहीं इस तरह की आॅनलाईन ठगी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। The post ऑनलाइन ठगी कर खाते से निकाली राशि बौली appeared first on G News Portal . from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%91%e0%a4%a8%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a8-%e0%a4%a0%e0%a4%9

व्यक्ति का शव फंदे से लटका हुवा मिला-सवाई माधोपुर

चित्र

अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी,क्या खुला और क्या बंद

अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी,क्या खुला और क्या बंद गृह मंत्रालय ने कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों में अधिक गतिविधियों को खोलने के लिए आज नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। 1 सितंबर 2020 से लागू होने वाले अनलॉक 4 में, गतिविधियों के फिर से खोलने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है। आज जारी किए गए नए दिशानिर्देश, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से प्राप्त फीडबैक और संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों के साथ व्यापक विचार-विमर्श पर आधारित हैं। देशभर में शर्तों के साथ मेट्रो ट्रेन 7 सितंबर से चलाने की अनुमति.. -स्कूल कॉलेज 30 सितंबर तक बंद लेकिन 50% स्टाफ़ स्कूल से ऑनलाइन पढ़ाई के लिए आ सकेगा. 9वीं से 12वीं के बच्चे टीचर से मिलने जा सकते हैं.. – सिनेमा घर, स्वीमिंग पूल अभी बंद रहेंगे.. -सार्वजनिक कार्यक्रम 100 लोगों की मौजूदगी तक 21 सितंबर से हो सकेंगे.. -21 सितंबर के बाद रैली की जा सकती है..21 सितंबर से सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल आदि से जुड़े समारोहों की अनुमति.. अब कोई भी राज्य बिना केंद्र सरकार की इजाज़त के अलग से लॉकडाउन नहीं लगा सकता The post अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी,क्या खुला औ

जलझूलनी एकादशी को ठाकुर जी नगर परिक्रमा को निकले और कराया जलविहार-गुढ़ाचन्द्रजी

चित्र

कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलते दर्जनों महिला,पुरुष किये गिरफ्तार-सवाई माधोपुर

चित्र

भाजपायियों द्वारा किया गया पत्रकारों का सम्मान-बामनवास

चित्र

जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर अमरसर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता,

ब्रेकिंग– 1-शाहपुरा(जयपुर)-  जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर अमरसर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 29 साल से हत्या के मामले में फरार चल रहा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को जयपुर से किया गिरफ्तार, आरोपी नाहरगढ़ जयपुर निवासी नरेश कुमार उर्फ लाला ब्राह्मण काफी लंबे समय से हत्या के मामले में चल रहा था फरार, पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ, अमरसर थाना प्रभारी संजय वर्मा के नेतृत्व में की कार्रवाई। The post जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर अमरसर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, appeared first on G News Portal . from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%9c%e0%a4%af%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%a3-%e0%a4%8f%e0%a4%b8%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%b6%e0%a4%82%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a6/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%2597%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25

सवाई माधोपुर में आज कोरोना का फिर हुआ धमाका

जिले में आज कोरोना का फिर हुआ धमाका आज सुबह की रिपोर्ट में 50 पॉजिटिव केस आए सामने, जिला मुख्यालय सहित खंडार,चौथ का बरवाड़ा,बौंली क्षेत्र में मिले कोरोना पॉजिटिव,एक साथ 50 पॉज़िटिव मरीज मिलने से मचा है हड़कंप । जिले में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 582 पर । The post सवाई माधोपुर में आज कोरोना का फिर हुआ धमाका appeared first on G News Portal . from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b8%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a7%e0%a5%8b%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%86%e0%a4%9c-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a8/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2588-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a7%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%259c-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25a8

कोइन पर रुपयों का दाव लगाकर जुआ खेलते हुवे तीन दर्जन महिला पुरुषों को गिरफ्तार किया-सवाई माधोपुर

जुआं सवाई माधोपुर 29 अगस्त 2020 सवाई माधोपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने देर रात जिला मुख्यालय के रणथंभौर रोड स्थित होटल टाईगर मून में रेव पार्टी व कोइन पर रुपयों का दाव लगाकर जुआ खेलते हुवे तीन दर्जन महिला पुरुषों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने मौके से 2 लाख 16 हजार 100 रुपये की नगदी भी बरामद की है । वही पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में कोइन जब्त की है जिनकी सांकेतिक कीमत 29 लाख 67 हजार 900 रुपये है । पुलिस ने कुल 31 लाख 84 हजार का जुआ पकड़ा है । साथ ही पुलिस ने मौके से 26 पुरुष एंव 8 महिलाओं को गिरफ्तार किया है । पुलिस द्वारा आरोपियों से की गई पूंछतांछ में खुलासा हुवा की जयपुर निवासी अशफाक व अजहर द्वारा रेव पार्टी व कोइन पर दांव लगाकर जुआ खेलने की पार्टी का आयोजन किया गया था । प्रत्येक व्यक्ति से एंट्री फीस के तौर पर 25-25 हजार रुपये लिए गए थे । और बड़े स्तर पर रेव पार्टी व जुवे का खेल चल रहा है । पुलिस उपाधीक्षक नारायण लाल शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा पकड़े गए महिला पुरुषों में एक व्यक्ति सवाई माधोपुर का है बाकी शेष सभी लोग जयपुर निवासी है । पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपियों से पूंछत

शैलेश गौतम बने विप्र सेना के विधानसभा अध्यक्ष

शैलेश गौतम बने विप्र सेना के विधानसभा अध्यक्ष न्याय प्रतिबद्धता,स्वाभिमान रक्षा एवं पीड़ित को संरक्षण के उद्देश्यों से प्रेरित ब्राह्मण समाज के संगठन विप्र सेना मे गंगापुर सिटी निवासी शैलेश गौतम को, विप्र सेना के प्रदेश मंत्री जोन-1 एवं प्रभारी गंगापुर विधानसभा श्रीमान अखिल द्विवेदी की अनुशंसा पर विप्र सेना प्रमुख श्रीमान सुनील जी तिवाड़ी द्वारा गंगापुर विधानसभा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया…आशा है इनके जुड़ने से संगठन को मजबूती प्रदान होगी । The post शैलेश गौतम बने विप्र सेना के विधानसभा अध्यक्ष appeared first on G News Portal . from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b6%e0%a5%88%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%97%e0%a5%8c%e0%a4%a4%e0%a4%ae-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a4%be/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b6-%25e0%25a4%2597%25e0%25a5%258c%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25ae-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25

Live: अलीगंज में आवारा जानवरों ने किया जख्मी । Gangapur City

चित्र

शहर में हुई कल मेडिकल दुकानदार की हत्या के बाद शहर में माहौल हुआ खराब।-पाली

सोजत(पाली)बिग ब्रेकिंग शहर में हुई कल मेडिकल दुकानदार की हत्या के बाद शहर में माहौल हुआ खराब। सैकड़ो की संख्या में सीरवी समाज के लोगो ने उपखंड कार्यालय के बाहर दिया धरना। पुलिस और परिजनों के बीच नही बन पाई सहमति। शव उठाने ने परिजनों ने किया इनकार। समाज के लोगो ने बंद करवाया पूरा सोजत बाजार। पूरे बाजार में तैनात किया अतिरिक्त जाप्ता। पुलिस ने मुख्य 4 आरोपियों को लिया हिरासत में। राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री और सीरवी समाज के धर्मगुरु माधव सिंह दीवान मौजूद धरने में। जिले के सभी आला प्रसासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद। The post शहर में हुई कल मेडिकल दुकानदार की हत्या के बाद शहर में माहौल हुआ खराब।-पाली appeared first on G News Portal . from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b6%e0%a4%b9%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%88-%e0%a4%95%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%b2-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a4%be/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4

खंडार बना प्रदेश में अवैध बजरी खनन का अड्डा

खंडार बना प्रदेश में अवैध बजरी खनन का अड्डा पुलिसकर्मियों और खनन माफिया के काले गठजोड़ का हुआ पर्दाफाश, 1 SHO, 2 ASI का किया गया तबादला, रोजाना रात के अंधेरे में खंडार क्षेत्र में घनघनाती हैं नदियों में मशीन, रोजाना 4 से 5 हजार वाहनों से होती है अवैध बजरी की सप्लाई टेक्टर, ट्रोला, डंपर, ट्रक, सभी तरह के लोडिंग वाहनों का किया जाता हैं बजरी खनन में उपयोग, करोड़ो रूपये का अवैध बजरी खनन का काला कारोबार होता हैं ।और ये सब प्रशासन के नाक के नीचे से होता हैं काला कारोबार अवैध बजरी खनन का । The post खंडार बना प्रदेश में अवैध बजरी खनन का अड्डा appeared first on G News Portal . from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%96%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%85%e0%a4%b5%e0%a5%88%e0%a4%a7/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2596%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a1%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be-%25e0%

व्यक्ति का शव बाडे मे फंदे से लटका हुआ मिला खंडार

जिले के खंडार थाना क्षेत्र के बाढ़पुर गांव में बाड़े में एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका हुआ मिला ।घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई । परिजनों की सूचना पर खंडार थाना पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर शव कब्जे में लिया और बहरावंडा खुर्द अस्पताल पहुंचाया। मृतक बाढ़पुर निवासी हेमराज गुर्जर है ।  जानकारी के अनुसार हेमराज हर रोज शाम को बाड़े में सोने के लिए जाता था । रात को भी वो अपने बाड़े में सो रहा था । आज सुबह बाड़े से घर नही पहुँचा तो उसकी पत्नी उसे बुलाने बाड़े में गई । जहाँ हेमराज को बाड़े में लगे टीन शेड के पाइप में फंदे से लटका देख उसके होश उड़ गये । घटना की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई । सूचना पर खंडार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर बहरावंडा खुर्द अस्पताल पहुंचाया । खंडार थाना अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि हेमराज का दोनों हाथ पिछे बंधे हुवे थे और उसका शव रस्सी के फंदे से लटका हुवा था । प्रथम दृष्टया मामला हत्या ही लग रहा है। परिजनों ने भी हेमराज की हत्या की आशंका व्यक्त की है The post व्यक्ति का शव बाडे मे फंदे से लटका हुआ मिला खंडार appeared fi

शिंजो आबे के नेतृत्व में भारत-जापान की साझेदारी हुई मजबूत: पीएम मोदी

शिंजो आबे के नेतृत्व में भारत-जापान की साझेदारी हुई मजबूत: पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीमारी से जूझ रहे जापान के प्रधानमंत्री रहे शिंजो आबे के स्वस्थ होने की कामना की है। 65 वर्षीय शिंजो आबे ने शुक्रवार को स्वास्थ्य कारणों से जापान के प्रधानमंत्री का पद छोड़ने का एलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालिया वर्षो में भारत-जापान की साझेदारी के मजबूत होने का श्रेय शिंजो आबे के कुशल नेतृत्व को दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिंजो आबे को संबोधित करते हुए कहा, "आपके खराब स्वास्थ्य के बारे में जानकर दुख हुआ, मेरे प्यारे मित्र। हाल के वर्षों में, आपके बुद्धिमान नेतृत्व और व्यक्तिगत प्रतिबद्धता के साथ, भारत-जापान साझेदारी पहले से कहीं अधिक गहरी और मजबूत हो गई है। मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और प्रार्थना करता हूं।" प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में शिंजो आबे को भी टैग किया। दरअसल, 65 वर्षीय शिंजो आबे इन दिनों आंतों की बीमारी से जूझ रहे हैं। उनका स्वास्थ्य लगातार खराब हो रहा है। इसे देखते हुए शुक्रवार को उन्होंने टोक्यो में एक संवाददाता सम्मेलन कर अपने इस

बिजली के करंट से एक की मौत-मलारना डूंगर

चित्र

नजदीकी गाँव खुटला के पास देर रात चाकुवाजी में एक युवक घायल-गंगापुरसिटी

चित्र

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

चौथका बरवाड़ा उपखण्ड मुख्यालय के समीप के विजयपुरा गांव में गुरुवार रात अज्ञात चोर भंवरलाल के मकान में सेंध लगाकर एक लाख की नगदी व जेवरातों पर हाथ साफ कर गए। शुक्रवार को पुलिस ने मौका देख कर संदिग्धो की तलाश शुरू की है। पीड़ित हनुमान गुर्जर के अनुसार चोर मकान के पिछवाड़े से दाखिल हुए और कमरे की दीवार तोड़कर बक्से में रखी एक लाख की नगदी व जेवर ले भागे। पीड़ित के अनुसार सुबह मवेशियों को संभालने गया तब घटना की जानकारी हुई। यह भी उल्लेखनीय है कि पीड़ित के पिता भंवरलाल गुर्जर की एक पखवाड़े पूर्व ही खेत में चारा काटते समय विद्युत करंट से मौत हो गई थी 2 दिन पहले ही उसकी मृत्यु की रस्में पूरी हुई थी। इस घटना ने परिवार के दुख को और बढ़ा दिया ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। The post मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा appeared first on G News Portal . from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ae%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a7-%e0%a4%b2%e0%a4%97

सीएमएचओ को पीएचसी अव्यवस्थाओं से अवगत कराया चौथ का बरवाड़ा

मलारना चौड सीएमएचओ तेजराम मीणा ने शुक्रवार को मलारना चैड़ पीएससी पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं वहां पर अस्थाई रूप से नियुक्त चिकित्सक डॉ विजय सिंह मीणा को स्थाई रूप से वहीं रहने का आदेश दिया। साथ ही गांव वालों को भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही रिक्त दूसरे पद पर भी डॉक्टर नियुक्त कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार गुरुवार को करेल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर हुई विद्युत दुर्घटना के बाद ग्रामीण घायलों को लेकर पीएचसी मलारना चैड़ पहुंचे तो वहां कोई चिकित्सक उपस्थित नहीं मिला, इससे नाराज ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया था और मांग की थी कि अति शीघ्र स्थाई रूप से डॉक्टर नियुक्त करके चिकित्सा व्यवस्था सुचारू की जाए। शुक्रवार को स्वास्थ्य निरीक्षक छीतर मल गुर्जर का विदाई समारोह भी था। इस दौरान सीएमएचओ तेजराम मीणा, स्थानीय पीएचसी प्रभारी विजय सिंह मीणा व पीएचसी स्टाफ के अलावा ग्राम पंचायत उप सरपंच जगदीश भाटी, भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी उमाशंकर तिवारी, कैलाश मीणा ठेकेदार, धर्मराज डीलर, विजयराम झेराला आदि ग्रामीणों ने स्वास्थ्य निरीक्षक छीतर मल गुर्जर को स्वागत सत्कार के साथ विदाई प्रदान की। The post सीएमए