उपखंड अधिकारी ने मैरिज गार्डन संचालकों के साथ बैठक लेकर दिए निर्देश

उपखंड अधिकारी ने मैरिज गार्डन संचालकों के साथ बैठक लेकर दिए निर्देश 

सवाई माधोपुर, 23 नवंबर। शादी-विवाह कार्यक्रम में कोविड-19 एडवाईजरी की पालना शत प्रतिशत करवाई जाएगी। इस संबंध में सवाई माधोपुर उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा की अध्यक्षता में उपखंड सवाई माधोपुर के मैरिज गार्डन संचालकों की बैठक हुई, जिसमें एसडीएम ने गाइड लाइन की अनिवार्य रूप से पालना करने के निर्देश दिए। बैठक में मैरिज गार्डन व्यवस्थापकांे/मेरिज होम मालिक को प्रवेश द्वार पर नो मास्क-नो एन्ट्री के बोर्ड अनिवार्य रूप से लगवाने के निर्देश दिए। शादी समारोह में अतिथियो की संख्या 100 से अधिक नही होगी। विवाह कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने, सभी को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। विवाह कार्यक्रम के दौरान स्क्रीनिग एवं स्वच्छता की समुचित व्यवस्था की जायेगी तथा प्रवेश एवं निकास के बिन्दुओ पर थर्मल स्कैनिंग, हैण्डवाश एवं सेनिटाईजर रखना अनिवार्य होगा। बार बार काम मे आने वाले सभी बिन्दू जैसे रेलिग्स, डोर, हैण्डल्स आदि को बार बार सेनिटाईजर करना होगा तथा इसके लिए व्यवस्थापकों द्वारा एक अलग टीम बनाई जावेगी। उन्होंने व्यवस्थापको को निर्देशित किया कि आतिशबाजी तथा पटाखो पर अनिवार्य रूप से पाबंदी की पालना करवाई जाएगी तथा डीजे चलाने पर पूर्ण पाबन्दी रहेगी। निर्देशो की पालना नहीं करने पर मेरिज होम संचालको पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी तथा आयोजक एवं संचालक पर 25 हजार रूपए का जुर्माना किया जाएगा। मैरिज गार्डन संचालकों ने नियमों एवं निर्देशों की पालना पर सहमति व्यक्त की।

The post उपखंड अधिकारी ने मैरिज गार्डन संचालकों के साथ बैठक लेकर दिए निर्देश appeared first on G News Portal.



https://ift.tt/3pVy5Cn

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।