संदेश

नवंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इंडिया टुडे टूरिज्म अवार्ड्स-2021 पर्यटन के क्षेत्र में राजस्थान को मिले 2 पुरस्कार गरडिया महादेव बेस्ट आइकॉनिक लैंडस्केप डेस्टिनेशन और डेजर्ट फेस्टिवल बना बेस्ट फेस्टिवल डेस्टिनेशन

Description इंडिया टुडे टूरिज्म अवार्ड्स-2021पर्यटन के क्षेत्र में राजस्थान को मिले 2 पुरस्कारगरडिया महादेव बेस्ट आइकॉनिक लैंडस्केप डेस्टिनेशन और डेजर्ट फेस्टिवल बना बेस्ट फेस्टिवल डेस्टिनेशन जयपुर, 12 नवंबर। अपनी कला संस्कृति, ऐतिहासिक विरासत और पर्यटन के लिए विशेष पहचान रखने वाले राजस्थान को दो ओर पुरस्कारों से नवाजा गया है। इंडिया टुडे टूरिज्म अवार्ड्स-2021 समारोह में कोटा के गरडिया महादेव पर्यटन स्थल को “बेस्ट आइकॉनिक लैंडस्केप डेस्टिनेशन” चुना गया है। वही, जैसलमेर के डेजर्ट फेस्टिवल को “बेस्ट फेस्टिवल डेस्टिनेशन” का रनर अप अवार्ड मिला है।   नई दिल्ली में आयोजित समारोह में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने ये पुरस्कार सौंपे। राजस्थान पर्यटन विभाग की तरफ से निदेशक श्री निशान्त जैन ने पुरस्कार ग्रहण किया। समारोह में केन्द्रीय पर्यटन सचिव श्री अरविंद सिंह तथा विभिन्न राज्यों के पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।….. पोस्ट इंडिया टुडे टूरिज्म अवार्ड्स-2021 पर्यटन के क्षेत्र में राजस्थान को मिले 2 पुरस्कार गरडिया महादेव बेस्ट आइकॉनिक लैंडस्केप डेस्

राजस्थान में कांग्रेस सरकार तभी रिपीट होगी जब कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलेगा। दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सचिन पायलट आत्मविश्वास और उत्साह में दिखे।

राजस्थान में कांग्रेस सरकार तभी रिपीट होगी जब कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलेगा। दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सचिन पायलट आत्मविश्वास और उत्साह में दिखे। =============== राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रतिद्वंदी माने जाने वाले पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार तभी रिपीट होगी, जब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलेगा। गहलोत मंत्रिमंडल में फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों की खबरों के बीच पायलट ने 12 नवंबर को दिल्ली में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी से मुलाकात की। एक दिन पहले 11 नवंबर को सीएम गहलोत ने भी सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। सोनिया गांधी से मिलने के बाद पायलट ने कहा कि मैंने अपनी बात राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष रख दी है, सब चाहते हैं कि 2023 के विधानसभा में कांग्रेस की जीत हो और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रिपीट हो। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सरकार में भागीदारी मिले तथा जिन कार्यकर्ताओं ने भाजपा के शासन में संघर्ष किया है उन्हें सम्मान मिले। पायलट ने कहा कि राजस्थान में

इंडिया टुडे टूरिज्म अवार्ड्स-2021 पर्यटन के क्षेत्र में राजस्थान को मिले 2 पुरस्कार गरडिया महादेव बेस्ट आइकॉनिक लैंडस्केप डेस्टिनेशन और डेजर्ट फेस्टिवल बना बेस्ट फेस्टिवल डेस्टिनेशन

Description इंडिया टुडे टूरिज्म अवार्ड्स-2021पर्यटन के क्षेत्र में राजस्थान को मिले 2 पुरस्कारगरडिया महादेव बेस्ट आइकॉनिक लैंडस्केप डेस्टिनेशन और डेजर्ट फेस्टिवल बना बेस्ट फेस्टिवल डेस्टिनेशन जयपुर, 12 नवंबर। अपनी कला संस्कृति, ऐतिहासिक विरासत और पर्यटन के लिए विशेष पहचान रखने वाले राजस्थान को दो ओर पुरस्कारों से नवाजा गया है। इंडिया टुडे टूरिज्म अवार्ड्स-2021 समारोह में कोटा के गरडिया महादेव पर्यटन स्थल को “बेस्ट आइकॉनिक लैंडस्केप डेस्टिनेशन” चुना गया है। वही, जैसलमेर के डेजर्ट फेस्टिवल को “बेस्ट फेस्टिवल डेस्टिनेशन” का रनर अप अवार्ड मिला है।   नई दिल्ली में आयोजित समारोह में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने ये पुरस्कार सौंपे। राजस्थान पर्यटन विभाग की तरफ से निदेशक श्री निशान्त जैन ने पुरस्कार ग्रहण किया। समारोह में केन्द्रीय पर्यटन सचिव श्री अरविंद सिंह तथा विभिन्न राज्यों के पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।….. पोस्ट इंडिया टुडे टूरिज्म अवार्ड्स-2021 पर्यटन के क्षेत्र में राजस्थान को मिले 2 पुरस्कार गरडिया महादेव बेस्ट आइकॉनिक लैंडस्केप डेस्

एनएचपीसी ने 30 सितम्‍बर, 2021 को समाप्त छमाही के दौरान अपने निवल लाभ में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की

एनएचपीसी लिमिटेड ने 30 सितम्‍बर, 2021 को समाप्त हुई छमाही के दौरान अपने निवल लाभ में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की है। मौजूदा छमाही में कंपनी को 2217 करोड़ रुपये का लाभ हुआ जबकि पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 2021 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। चालू छमाही के समेकित निवल लाभ में एनएचपीसी की हिस्सेदारी 2243 करोड़ रुपये है, जो पिछले साल की इसी छमाही में हुए 1960 करोड़ रुपये के निवल लाभ से 14 प्रतिशत अधिक है। एनएचपीसी बोर्ड ने 11 नवम्‍बर, 2021 को आयोजित अपनी बैठक में 30 सितम्‍बर, 2021 को समाप्त तिमाही और छमाही के लिए वित्तीय परिणामों को अपनी मंजूरी दी है। एनएचपीसी लिमिटेड भारत की प्रमुख जल विद्युत कंपनी है। एनएचपीसी की कुल स्थापित क्षमता 7071 मेगावाट नवीकरण ऊर्जा (पवन और सौर सहित) की हैं। इसके 24 विद्युत स्‍टेशन हैं और 1520 मेगावाट क्षमता इसकी सहायक कंपनियों से प्राप्‍त होती हैं।  वर्तमान में एनएचपीसी 9 परियोजानाओं (संयुक्त उद्यमों सहित) के निर्माण में लगी हुई है जिनकी कुल स्‍थापित क्षमता 5999 मेगावाट है। इसके अलावा, 10787 मेगावाट क्षमता की 15 परियोजनाएं मंजूरी के विभिन्न चरणों में हैं। एनएचपी

कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय और आईईपीएफए ने ‘ईज ऑफ लिविंग’ और ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ की दिशा में कदम बढ़ाते हुए आईईपीएफए की दावा निपटान प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाया है

भारत सरकार के ‘ईज ऑफ लिविंग’ और ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के मिशन और विजन की दिशा में एक प्रमुख कदम उठाते हुए कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय ने (एमसीए) ने निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण निधि प्राधिकरण (लेखा, लेखा परीक्षा, स्थानांतरण और रिफंड) नियमावली, 2016 के तहत विभिन्न जरूरतों को युक्तिपूर्ण बनाकर दावा निपटान प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाया है। दावादारों के लिए अग्रिम रसीद की आवश्यकता को समाप्‍त कर दिया गया है। वस्‍तुगत और डिमेट शेयरों के लिए उत्तराधिकार प्रमाण पत्र/ वसीयत के मूल लेख/ वसीयत की जरूरत में 5,00,000 रुपये (पांच लाख) तक छूट दी गई है, दस्तावेजों के नोटरीकरण के स्‍थान पर स्वयं सत्यापन कर दिया गया है और शपथ पत्र और जमानत की जरूरतों को अपेक्षाकृत रूप से आसान बना दिया गया है। कंपनियों के लिए दावा न किए गए उचिन्‍त (सस्पेंस) खाते से संबंधित दस्तावेज को संलग्न करने की जरूरत को सरल बना दिया गया है और कंपनियों को अपनी आंतरिक अनुमोदित प्रक्रियाओं के अनुसार ट्रांसमिशन दस्‍तावेज यानी उत्तराधिकार, प्रमाण पत्र, वसीयत आदि के मूल लेख/ वसीयत को स्‍वीकार करने में छूट दी गई है और वस्‍तुगत शेयर प्रमाणपत्र क

राष्‍ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड (एनएमडीसी) ने दूसरी तिमाही और पहली छमाही में अच्‍छी वित्तीय उपलब्धियां हासिल की

इस्‍पात मंत्रालय के तहत देश के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक, राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड (एनएमडीसी) ने वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में टर्नओवर और कर पूर्व लाभ (पीबीटी) में क्रमशः 205 प्रतिशत और 196 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज करके अच्‍छी वित्तीय उपलब्धियां हासिल की। दूसरी तिमाही के दौरान, एनएमडीसी सीपीएलवाई की तुलना में उत्पादन और बिक्री दोनों में ही बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम रहा है। इस तिमाही में एनएमडीसी ने 8.77 मिलियन टन (एमटी) लौह अयस्‍क का उत्पादन किया और 8.99 मिलियन टन (एमटी) लौह अयस्क की बिक्री की। वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में एनएमडीसी का टर्नओबर (कारोबार) 2230 करोड़ रुपये सीपीएलवाई की तुलना में 6794 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में एनएमडीसी का कर पूर्व लाभ (पीबीटी) 3142 करोड़ रुपये रहा जबकि 2020-21 की दूसरी तिमाही के दौरान यह 1063 करोड़ रुपये रहा था। इस प्रकार इसने 196 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की। वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही के लिए कर पश्चात लाभ (पीएटी) 202 प्रतिशत  बढ़कर 2341 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही

प्रधानमंत्री ने आरबीआई की दो अभिनव ग्राहक केंद्रित पहलों की शुरुआत की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आरबीआई की दो अभिनव ग्राहक केंद्रित पहलों – खुदरा प्रत्यक्ष योजना और रिजर्व बैंक – एकीकृत लोकपाल योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण और भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर श्री शक्तिकांत दास भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने महामारी के दौरान उनके प्रयासों के लिए वित्त मंत्रालय और आरबीआई जैसे संस्थानों की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने कहा, “अमृत महोत्सव का यह दौर, 21वीं सदी का यह दशक देश के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे में आरबीआई की भूमिका भी बहुत बड़ी है। मुझे विश्वास है कि टीम आरबीआई देश की उम्मीदों पर खरा उतरेगी।“ आज जिन दो योजनाओं का शुभारंभ किया गया, उनका उल्लेख करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से देश में निवेश के दायरे का विकास होगा और पूंजी बाजार तक पहुंच आसान हो जायेगी, वह निवेशकों के लिये अधिक आसान, अधिक सुरक्षित बनेगा। खुदरा प्रत्यक्ष योजना से देश के छोटे निवेशकों को सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश का सरल औ

ग्रामीण क्षेत्र में इस्पात की मात्रा को बढ़ाने और ग्रीन स्‍टील अथवा ‘लो कार्बन स्टील’ के विनिर्माण पर जोर दिए जाने से भारत एक विनिर्माण केंद्र बन जाएगा: श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, इस्पात राज्यमंत्री

केंद्रीय इस्‍पात एवं ग्रामीण विकास राज्‍यमंत्री श्री फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते ने इस्‍पात मंत्रालय के साथ मिलकर सीआईआई द्वारा आयोजित ग्लोबल स्टील समिट 2021 के उद्घाटन सत्र में कहा कि समाज के ग्रामीण क्षेत्र में इस्पात मात्रा को बढ़ाने और ग्रीन स्‍टील अथवा ‘लो कार्बन स्‍टील’ के विनिर्माण पर जोर दिए जाने से एक विनिर्माण केंद्र बन जाएगा। हालांकि ग्रामीण भारत में इस्‍पात की खपत में वृद्धि एक अच्‍छा संकेत है जो वित्‍त वर्ष 2019-20 में प्रति व्यक्ति 19 किलोग्राम के मुकाबले बढ़कर वर्ष 2020-21 में 21.5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति हो गई लेकिन यह राष्ट्रीय औसत से काफी नीचे है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस्‍पात की खपत को बढ़ाने के लिए ग्रामीण लोगों को इस्‍पात के उपयोग, उसके जीवन चक्र की लागत आदि से भलीभांति अवगत कराया जाना चाहिए ताकि वे इस्‍पात का उपयोग करने के लिए आकर्षित हो सकें। सरकार एक दीर्धकालीन कार्ययोजना पर काम कर रही है और उसी के अनुरूप नीतियां तैयार की जा रही हैं। राष्ट्रीय इस्पात नीति 2017 के दृष्टिकोण के अनुसार 2030-31 तक भारत में इस्पात उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 30 करोड़ टन करने, प्रति व्यक्ति इस

भारत में जीआईएफटी आईएफएससी की पोत अधिग्रहण, वित्तपोषण और पट्टा विकास मार्ग समिति ने आईएफएससीए को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की

भारत में जीआईएफटी आईएफएससी की पोत अधिग्रहण, वित्तपोषण और पट्टा विकास मार्ग समिति ने अपनी रिपोर्ट अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) को सौंप दी है। भारत सरकार, गुजरात मैरीटाइम बोर्ड, उद्योग और वित्त विशेषज्ञों एवं शिक्षाविदों के प्रतिनिधियों के साथ सुश्री वंदना अग्रवाल की अध्यक्षता में 24 जून 2021 को आईएफएससीए द्वारा गठित समिति ने एस.ए.एफ.ए.एल (पोत अधिग्रहण, वित्तपोषण और पट्टे पर देना) शीर्षक से अपनी रिपोर्ट 28 अक्टूबर 2021 को आईएफएससीए को प्रस्तुत की। आईएफएससीए अध्यक्ष श्री इंजेती श्रीनिवास सुश्री वंदना अग्रवाल से रिपोर्ट प्राप्त करते हुए   समिति ने पाया कि एक बड़ी तटरेखा, बढ़ते घरेलू बाजार और अंतरराष्ट्रीय समुद्री व्यापार, गहरी पैठ से युक्त समुद्री परंपराओं और कुशल नाविकों के बावजूद विशेष रूप से पोत वित्त में नौवहन सेवाओं का शुद्ध आयातक बनने के मामले में भारत की अंतरराष्ट्रीय नौवहन क्षेत्र में अल्प हिस्सेदारी है। समिति ने पोत अधिग्रहण, वित्तपोषण और पट्टे पर देने के लिए भारत में आईएफएससीए में मौजूदा कानूनी और नियामक व्यवस्था की तुलना वैश्विक शीर्ष-रैंकिंग सम

गंगापुर सिटी: बाटोदा टोल टैक्स पर देर रात फायरिंग

चित्र
बाटोदा टोल टैक्स पर देर रात फायरिंग: सेंट्रो कार से आए 5 बदमाशो ने टोल नहीं चुकाने को लेकर की फायरिंग, थानाधिकारी बोले- स्थानीय ही है बदमाश, जल्द पकड़ लेंगे – गंगापुर सिटी मथुरा भाड़ौती मेगा हाइवे स्थित बाटोदा गांव के टोल टैक्स पर गुरुवार देर रात साढ़े 8 बजे सेंट्रो कार से आए 5 बदमाशो ने फायरिंग कर दी । बदमाशो ने टोल टैक्स कर्मचारियों पर पांच राउंड फायर किए गए । हालांकि फायरिंग में कोई भी कर्मचारी हताहत नही हुआ है। गुरुवार देर रात हुई फायरिंग के बारे में टोल टैक्स कार्मिको ने बाटोदा थाना पुलिस को सूचना दी गई । सूचना के बाद बामनवास वृत्ताधिकारी तेजकुमार पाठक सहित बाटोदा थानाधिकारी विवेक हरसाना ने मौका मुआयना किया गया । टोल टैक्स प्रसासन की ओर से अज्ञात 5 बदमाशों के खिलाफ बाटोदा थाने में मामला दर्ज करवाया है । बाटोदा थानाधिकारी विवेक हरसाना ने बताया कि बदमाश स्थानीय ही है । बदमाशो द्वारा टोल नही चुकाने को लेकर कुछ कहासुनी भी हुई थी । जिसके बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है । जल्द ही बदमाशो को पकड़ लिया जाएगा । टोल टैक्स कार्मिको के अनुसार गुरुवार सुबह भी इसी कार से कुछ लोग बाटोदा से गं

“कोविड अगले 25 सालों के लिये तैयार होने का बड़ा अवसर’- श्री पीयूष गोयल

वाणिज्य एवं उद्योग, कपड़ा, उपभोक्ता मामले और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कहा कि संकेतकों के द्वारा अच्छे परिणाम दिखाने के साथ भारत की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से पटरी पर आ गयी है। उन्होंने कहा कि केवल 7 महीनों में ही 235 अरब डॉलर का स्तर हासिल करने के साथ निर्यात अब तक के उच्चतम स्तर पर है। जीएसटी संग्रह 1.3 लाख करोड़ रुपये को छू रहा था और सेवाओं के लिये पीएमआई एक दशक के उच्चतम स्तर पर था। उद्योग में मूल्यांकन शानदार हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन ने हमें महामारी से अन्य देशों के मुकाबले अलग तरह से निपटने के लिये अपनी क्षमताओं और सामर्थ्य को बढ़ाने का समय दिया। उन्होंने कहा कि पीपीई किट से लेकर वैक्सीन तक हमने भारत की जरूरत के अनुसार समाधान तलाशे हैं। दुनिया भारत की ओर देख रही है। श्री गोयल ने कहा कि तेजी के साथ वापस स्थिति का सामान्य होना शीर्ष पर मौजूद असाधारण नेतृत्व के कारण है। आत्मनिर्भर भारत के बारे में, श्री गोयल ने कहा कि अभियान मजबूत स्थिति में रहकर दुनिया के साथ जुड़ाव के बारे में है। यह सभी आयातों को बंद करने के बारे में नहीं है। यह 1.3 अरब लोगों के ल

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल कवरेज 110.79 करोड़ के पार

पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 53,81,889 लगाने के साथ आज सात बजे सुबह तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 110.79 करोड़ (1,10,79,51,225) के पार पहुंच गया। इसे 1,13,18,816 सत्रों के जरिये पूरा किया गया। आज प्रातः सात बजे तक प्राप्त अनन्तिम रिपोर्ट के अनुसार पूरा ब्योरा इस प्रकार हैः   स्वास्थ्य कर्मी पहली खुराक 1,03,80,018 दूसरी खुराक 93,07,096 अग्रिम पंक्ति के कर्मी पहली खुराक 1,83,73,522 दूसरी खुराक 1,61,23,036 18-44 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 42,92,51,634 दूसरी खुराक 16,30,73,557 45-59 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 17,75,00,331 दूसरी खुराक 10,27,21,593 60 वर्ष से अधिक पहली खुराक 11,12,54,170 दूसरी खुराक 6,99,66,268 योग 1,10,79,51,225   पिछले 24 घंटों में 13,155 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,38,14,080 है। परिणामस्वरूप भारत की रिकवरी दर इस समय 98.26 प्रतिशत है।     लगातार 138 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह क

 कांग्रेस विधायक के बेटे ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, पांच दोस्तों को भेजा सुसाइड नोट, लिखी ये चौंकाने वाली बात

जबलपुर।  कांग्रेस विधायक के बेटे ने पिता की रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मध्यप्रदेश के जबलपुर में कांग्रेस विधायक संजय यादव के 17 साल के बेटे विभव ने अपनी कनपटी पर गोली मारकर ख़ुदकुशी की. घटना के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, इसमें विधायक के बेटे विभव ने लिखा है कि मेरा दोस्त ऊपर गया है, मैं भी उसके पास जा रहा हूं। विभव ने सुसाइड नोट में पापा-मम्मी को अच्छा बताया है और इस घटना के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। एसपी सिटी रोहित कासवानी ने बताया कि विभव 12वीं कक्षा का छात्र था। उसके द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट को पांच दोस्तों को भेजा गया था, उसमें लिखा था कि तुम सब बहुत अच्छे हो, लेकिन अब मैं जा रहा हूं। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विभव के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। नौकर के अलावा कोई नहीं था घर पर  संजय यादव 2018 के विधानसभा चुनाव में पहली बार विधायक बने हैं। जिस समय यह घटना हुई उस समय घर पर नौकर के अलावा कोई नहीं था। मां सीम

प्रधानमंत्री ने पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी जी के उपहार के लिए आभार व्यक्त किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पद्म पुरस्कार (जनता का पद्म) विजेता दुलारी देवी जी के उपहार के लिए उनका आभार व्यक्त किया है। एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा: ‘दुलारी देवी जी उन लोगों में से हैं जिन्हें #PeoplesPadma (#पीपुल्सपद्म) से सम्मानित किया गया है। वह एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं, जो बिहार के मधुबनी की रहने वाली हैं। समारोह के बाद पुरस्कार विजेताओं के साथ अनौपचारिक बातचीत के समय उन्होंने मुझे अपनी कलाकृति भेंट की। उनका अभिनंदन और आभार।’ Dulari Devi Ji is among those who has been conferred the #PeoplesPadma. She is a talented artist who hails from Madhubani in Bihar.During the informal interaction with the awardees after the ceremony, she presented to me her artwork. Humbled by her gesture. My gratitude to her. pic.twitter.com/j0sPPIOGWR   एसजी/एएम/एएस पोस्ट प्रधानमंत्री ने पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी जी के उपहार के लिए आभार व्यक्त किया पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3nfU8EV

तो क्या रिटायर कार्मिकों की जमा राशि लौटाने में असमर्थ है राजस्थान की गहलोत सरकार?

तो क्या रिटायर कार्मिकों की जमा राशि लौटाने में असमर्थ है राजस्थान की गहलोत सरकार? पिछले एक माह से राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग का पोर्टल बंद पड़ा है, फलस्वरूप ऑनलाइन आवेदन नहीं हो पा रहा। =============== राजस्थान में राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के पोर्टल का ई-ग्रास सिस्टम गत 12 अक्टूूबर से बंद पड़ा है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है। सिस्टम कब तक अपग्रेड होगा, इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है। यदि ई सिस्टम के अपग्रेडेशन में एक माह से भी अधिक का समय लग रहा है तो इससे राजस्थान में कम्प्यूटर तकनीक के हालातों का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह स्थिति तब है, जब आईटी के क्षेत्र में राजस्थान के अव्वल होने का दावा किया जाता है। सब जानते हैं कि राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के माध्यम से ही रिटायर कार्मिकों को जमा राशि वापस मिलती है। अनेक कर्मचारी रिटायरमेंट के समय ग्रेच्युटी आदि की राशि एकमुश्त नहीं लेते हैं। ऐसे कार्मिक आवश्यकता होने पर अपनी जमा राशि मांगते हैं। सरकार ने अब इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यानी रिटायर

रेलवे 50 और 20 पैसे के सिक्के के रूप में वसूल रही वाहन किराया, हो रही अवैध वसूली, लुट रहे यात्री

रेलवे 50 और 20 पैसे के सिक्के के रूप में वसूल रही वाहन किराया, हो रही अवैध वसूली, लुट रहे यात्री कोटा।  रेलवे ने चलन से बाहर हो चुके 50 और 20 पैसे के सिक्के से वाहन पार्किंग का किराया निर्धारित किया है। इसके चलते पार्किंग स्टैंडों पर यात्री लुट रहे हैं। इन सिक्कों के नहीं चलने की बात कह कर स्टैंड संचालक यात्रियों से अवैध वसूली कर रहे हैं। यात्रियों और स्टैंड संचालकों ने इसके लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया है। यात्रियों ने बताया कि कोटा स्टेशन पर 4 घंटे के लिए एक कार पार्किंग का किराया 15 रुपए है। इसके अलावा 2 रुपए 70 पैसे जीएसटी भी है। यानी जीएसटी सहित एक कार का 4 घंटे का कुल किराया 17 रुपए 70 पैसे होता है। लेकिन स्टैंड संचालक खुले पैसे का बहाना कर यात्रियों से सीधे 20 रुपए वसूल रहे हैं। यात्रियों के देने पर भी स्टैंड संचालक मार्केट में नहीं चलने की बात कर 50 और 20 पैसे के सिक्के नहीं लेते हैं। इसके चलते वाहन स्टैंड पर रोजाना विवाद की स्थिति बन रही है। बहस बढने पर कई बार नौबत मारपीट तक भी पहुंच जाती है। हजारों रुपए की अवैध वसूली रोज यह स्थिति केवल कोटा कार पार्किंग की नहीं है। बल्कि

फेल हुए रेलवे सिग्नल, 8 घंटे तक देरी से चली गाड़ियां

फेल हुए रेलवे सिग्नल, 8 घंटे तक देरी से चली गाड़ियां कोटा।  रेलवे के सिग्नल सिस्टम गुरुवार को अचानक फेल हो गए। इसके चलते गुडला स्टेशन की ओर से आने वाली गाड़ियां देरी से कोटा पहुंची। गाड़ियों को कॉलिंग ऑन सिग्नल पर रिसीव कर चलाया गया। सूत्रों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 4 बजे की है। रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई) ट्रैक फेल होने के कारण यह नौबत आई। बाद में ब्लॉक लेकर इस खराबी को दूर किया गया। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे रेल यातायात सामान्य हो सका। अधिकारियों द्वारा ट्रैक फेल होने के कारणों का कारणों का पता लगाया जा रहा है। पोस्ट फेल हुए रेलवे सिग्नल, 8 घंटे तक देरी से चली गाड़ियां पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/31ITcAj

राजस्थान उच्च न्यायालय की स्टेनोग्राफर की भर्ती का मामला

चित्र
राजस्थान उच्च न्यायालय की स्टेनोग्राफर की भर्ती के मामले में उच्च न्यायालय जयपुर पीठ ने पुनः संसोधन कर जारी किए गए परिणाम पर रोक लगाने से किया इनकार लेकिन भर्ती प्रक्रिया को रीट के अधीन करने के दिए आदेश। हाईकोर्ट की डबल बेंच में दायर सिविल रिट पिटीशन नरेंद्र मेहरा बनाम राजस्थान उच्चन्यायालय में मुख्य न्यायाधीश ने आदेश किया पारित। पोस्ट राजस्थान उच्च न्यायालय की स्टेनोग्राफर की भर्ती का मामला पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3c6dg1G

श्री जी. किशन रेड्डी ने कई केंद्रीय और राज्य मंत्रियों की उपस्थिति में औपचारिक रूप से उत्तर प्रदेश सरकार को देवी अन्नपूर्णा की मूर्ति सौंपी

चित्र
मुख्य विशेषताएं : • देवी अन्नपूर्णा की 18वीं सदी की मूर्ति चोरी हो गई थी और 100 साल से भी अधिक समय पहले देश से बाहर ले जाया गया था। • हिंदू धर्म, बौद्ध धर्म और जैन धर्म से संबंधित 157 कलाकृतियां, पुरावशेष और मूर्तियाँ जल्द ही भारत वापस लौट आएंगी, जिन्हें हाल ही में अमेरिका की सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान भारत सरकार को सौंपा गया था। • श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि जो खजाने खो गए थे, उन्हें अब भारत वापस लाया जा रहा है। केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास मंत्री श्री जी.किशन रेड्डी ने केंद्रीय मंत्रियों श्रीमती मीनाक्षी लेखी, श्री अर्जुन राम मेघवाल, श्रीमती स्मृति ईरानी, ​​श्री हरदीप पुरी, श्री धर्मेंद्र प्रधान, श्री महेंद्रनाथ पांडे, श्री बी.एल. वर्मा, जनरल वी.के. सिंह, श्री एस. एस. बघेल, श्री भानु प्रताप, श्रीमती अनुप्रिया सिंह पटेल की उपस्थिति में आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय आधुनिक कला दीर्घा (एनजीएमए) में उत्तर प्रदेश सरकार को देवी अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति सौंपी। श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी,

सीबीआईसी ने आईसीडी तुगलकाबाद, दिल्ली में व्यापारियों के लिए कार्गो मुआयने की तारीख तय करने के लिए एक ऑनलाइन डिजिटल एप्लिकेशन शुरू किया

प्रौद्योगिकी और डिजिटलीकरण को बढ़ावा देते हुए दिल्ली सीमा शुल्क जोन ने आज तीन महत्वपूर्ण पहल की। सीमा शुल्क और दूसरे हितधारकों के साथ व्यापार के भौतिक संपर्क को कम करने के उद्देश्य से आयातित सामान के मुआयने की तारीख तय करने के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू की गई। यह एक बहु-हितधारक एप्लिकेशन है, जहां सीमा शुल्क, कॉनकॉर, सीमा शुल्क ब्रोकर्स और आयातक को एक ही मंच पर माल की जांच का समय निर्धारित करने को लेकर सुविधा होगी। इस पहल से व्यापार और अन्य हितधारकों को आसानी होगी और पारदर्शिता सुनिश्चित हो सकेगी। आईसीडी तुगलकाबाद में सीमा शुल्क विभाग ने एक बैगेज स्कैनर भी शुरू किया, जिसके परिणामस्वरूप सरल और आसान जांच सुनिश्चित करते हुए सामान/पैलेटाइज्ड आयातित कार्गो की मशीन से ही चेकिंग होगी। इससे सीमा शुल्क विभाग को तस्करी रोकने में भी मदद मिलेगी। कुछ दिन पहले स्मार्ट लॉक के उपयोग से कंटेनरीकृत कार्गो की इलेक्ट्रॉनिक ट्रैकिंग और ब्लॉकचेन तकनीक पर बना एक एप्लिकेशन लॉन्च किया गया था। यह दस्तावेजीकरण को लेकर व्यापार पर अनुपालन बोझ कम करते हुए जीपीएस ट्रैकिंग के जरिए बिना शुल्क का भुगतान वाले सामानों की नि

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 300वां दिन

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 110.74 करोड़ के पार (1,10,74,44,153) पहुंच गया। आज शाम 7 बजे तक टीके की 48 लाख से ज्यादा (48,76,535) खुराक लगाई गईं। आज देर रात तक दिन की अंतिम रिपोर्ट तैयार होने के साथ दैनिक टीकाकरण का आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है। जनसंख्या प्राथमिकता वाले समूहों पर आधारित, वैक्सीन की खुराकों का अलग-अलग संचयी कवरेज इस प्रकार है: वैक्सीन की खुराक का संचयी कवरेज एचसीडब्ल्यू पहली खुराक 1,03,79,998 दूसरी खुराक 93,05,244 एफएलडब्ल्यू पहली खुराक 1,83,73,506 दूसरी खुराक 1,61,20,975 18-44 वर्ष आयु समूह पहली खुराक 42,91,24,251 दूसरी खुराक 16,28,63,453 45-59 वर्ष आयु समूह पहली खुराक 17,74,68,241 दूसरी खुराक 10,26,47,656 60 वर्ष से ज्यादा पहली खुराक 11,12,35,659 दूसरी खुराक 6,99,25,170 पहली खुराक दी गई 74,65,81,655 दूसरी खुराक दी गई 36,08,62,498 कुल 1,10,74,44,153   आज के टीकाकरण अभियान में अलग-अलग जनसंख्या प्राथमिकता समूहों को वैक्सीन लगाए जाने का विवरण इस प्रकार है: तारीख: 11 नवंबर, 2021 (300वां दिन) एचसीडब्ल्यू पहली खुराक 71 दूसरी खुराक

गंगापुर सिटी : बाढ़ मिलकपुरा गांव में बिजली करंट लगने से युवक की मौत,पूर्व विधायक ने बंधाया पीड़ित परिवार को ढांढस…..

बाढ़ मिलकपुरा गांव में बिजली करंट लगने से युवक की मौत,पूर्व विधायक ने बंधाया पीड़ित परिवार को ढांढस….. उपतहसील तलावड़ा की समीपवर्ती गांव बाढ़ मिलकपुरा में खेत पर लगे ट्रांसफार्मर पर चढ़ते समय अचानक करंट लग जाने से एक युवक की मौत हो गई। पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर दुःख की घड़ी में ढांढस बंधाया। पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने दूरभाष पर बिजली विभाग उच्चाधिकारियों से की वार्ता:- पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने एवं सरकारी योजनाओ का लाभ देने की बात कही। अधिकारियों ने आश्वाशन देते हुए कहा कि पीड़ित परिवार की हरसम्भव मदद का भरोशा दिलाया। गौरबतल है कि बाढ़ मिलकपुरा निवासी मोहरसिंह गुर्जर 25 पुत्र सुरज्ञान गुर्जर सुबह संपत लाल के खेत पर लगे ट्रांसफार्मर पर तार को लगाने के लिए पोल पर चढ़ा था। ट्रांसफार्मर का तार लगाते समय अचानक उसे करंट लग गया और वह अचेत हो गया।अचेत अवस्था में ही परिजनों ने उसे लेकर अस्तपताल पहुँचे लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साथ ही

वैक्सीनेशन के मामले में प्रदेश का राष्ट्रीय औसत से कहीं बेहतर प्रदर्शन- कम टीके वाले जिलों में विशेष कार्ययोजना बनाकर और वैक्सीनेशन कैंप की संख्या बढ़ाकर किया जाएगा शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन -चिकित्सा मंत्री

Description वैक्सीनेशन के मामले में प्रदेश का राष्ट्रीय औसत से कहीं बेहतर प्रदर्शन-कम टीके वाले जिलों में विशेष कार्ययोजना बनाकर और वैक्सीनेशन कैंप की संख्या बढ़ाकर किया जाएगा शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन-चिकित्सा मंत्रीजयपुर, 11 नवंबर। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में राष्ट्रीय औसत से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। प्रदेश के 83 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन का प्रथम डोज और 48.9 प्रतिशत को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कम टीकाकरण वाले जिलों के लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर व वैक्सीनेशन कैंप की संख्या बढ़ाकर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का प्रयास किया जाएगा।डॉ. शर्मा गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडवीय द्वारा ली जा रही वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा बैठक में हिस्सा ले रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रबंधन से लेकर वैक्सीनेशन हर मामले में राजस्थान अव्वल रहा है। प्रदेश में चल रहे प्रशासन शहरों व गांवों के संग अभियान में चिकित्सा विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 14 नवम्बर से शुरू होने वाले चिरंजीवी स

नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय में ई-गवर्नेंस) का शुभारंभ किया

आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देश ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है। इस अवसर पर केन्‍द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने आज नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) में ई-गवर्नेंस प्लेटफॉर्म, ईजीसीए राष्ट्र को समर्पित किया। इस कार्यक्रम के अवसर पर नागरिक उड्डयन सचिव श्री राजीव बंसल, महानिदेशक नागरिक उड्डयन श्री अरुण कुमार और नागरिक उड्डयन उद्योग के प्रतिष्ठित सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर संबोधित करते हुए, श्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के डिजिटल इंडिया विजन को अपनाते हुए, डीजीसीए ने अपना ई-गवर्नेंस प्लेटफॉर्म ईजीसीए लागू किया है। इस परियोजना का उद्देश्य डीजीसीए की प्रक्रियाओं और कार्यों का स्वचालन करना है, इसमें प्रारंभिक चरणों में डीजीसीए के लगभग 70 प्रतिशत कार्य करने वाली 99 सेवाओं को शामिल किया जा रहा है। 198 सेवाओं को अन्‍य चरणों में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह एकल विंडो प्लेटफॉर्म खामियों को समाप्‍त करना, व्यक्तिगत संपर्कों को कम-से-कम करना, नियामक रिपोर्टिंग में सुधार करना, पारदर्शिता और उत्पादकता बढ़ाने जैसे महत

नये मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्यों में तेजी लाएं -मुख्य सचिव

Description नये मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्यों में तेजी लाएं -मुख्य सचिवजयपुर, 11 नवम्बर। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने प्रदेश में नये मेडिकल कॉलेजों के भवन निर्माण कार्यों की गति में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़, धौलपुर, श्रीगंगानगर और सिरोही जिलों में इन चिकित्सा संस्थानों के भवनों के निर्माण कार्य तय समय के अनुसार अप्रेल 2022 तक पूरे किये जाएं, क्योकि आगामी अकादमिक सत्र में यहां कक्षाएं शुरू की जाएंगी। श्री आर्य गुरूवार को शासन सचिवालय में मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्यों की समीक्षा तथा तत्संबंधित अंतरविभागीय मुद्दों पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभाग और स्थानीय जिला प्रशासन इन कॉलेजों के निर्माण कार्यों में चिकित्सा शिक्षा विभाग के साथ बेहतर समन्वय कर काम करें, ताकि राजस्थान की जनता को नए मेडिकल कॉलेजों के माध्यम से चिकित्सा सुविधाओं की सौगात जल्दी मिल सके। मुख्य सचिव ने सम्बन्धित अधिकारियों को कुछ जिलों में मेडिकल कॉलेजों के लिए जमीन आवंटन, आवंटित जमीन के लिए समुचित रास्ते, पानी की आपूर्ति तथा बिजली लाइनों की शिफ्ट

आईस्टार्ट कार्यक्रम से जुड़ स्कूली विद्यार्थी बनेंगे उद्यमी, संरक्षक शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण

Description आईस्टार्ट कार्यक्रम से जुड़ स्कूली विद्यार्थी बनेंगे उद्यमी, संरक्षक शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण  जयपुर, 11 नवम्बर। आईस्टार्ट कार्यक्रम का स्कूलों में विस्तार कर छात्र उद्यमियों के विचारों, डिजाइन, सोच, नवाचार और उद्यमशीलता की मानसिकता का विकास किया जाएगा। इसके लिए यहां सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग (डीओआईटी) के सभागार में राज्य के 66 संरक्षक शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।  सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के आयुक्त श्री संदेश नायक ने बताया कि राज्य सरकार एक समग्र स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण की दिशा में अनुकूल वातावरण बनाने के लिए विभिन्न पहल कर रही है। नवाचार को बढ़ावा देने, रोजगार सृजित करने और राज्य में निवेश की सुविधा के लिए आईस्टार्ट प्रमुख कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार स्कूली छात्रों में उद्यमिता और नवाचार की भावना को बढ़ावा देने के लिए ‘स्कूल स्टार्टअप’ पहल को शामिल कर आईस्टार्ट कार्यक्रम का विस्तार किया जा रहा है। इससे स्कूली छात्रों में उद्यमशीलता की मानसिकता आत्मसात होने के साथ उन्हें भविष्य के उद्यमी के रूप में

रेलवे अवार्ड समारोह में रही अव्यवस्था, छोटा पड़ा हॉल, कर्मचारियों को बिठाया डाइनिंग रुम में, कार्यक्रम में नहीं हुए शामिल

रेलवे अवार्ड समारोह में रही अव्यवस्था, छोटा पड़ा हॉल, कर्मचारियों को बिठाया डाइनिंग रुम में, कार्यक्रम में नहीं हुए शामिल कोटा। न्यूज़. कोटा रेल मंडल का सम्मान समारोह बुधवार को आयोजित किया गया। ऑफिसर क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान काफी व्यवस्थाएं नजर आईं। यहां अतिथि, अधिकारी और सम्मानित होने वाले कर्मचारियों के लिए हॉल छोटा पड़ गया। इसके चलते हैं कर्मचारियों को हॉल के पीछे एक कमरे में बिठा दिया गया। यहां भी जगह कम पड़ने पर कर्मचारियों को डाइनिंग रुम में बिठाया गया। कमरे और डाइनिंग हॉल में बैठे कर्मचारियों को ना कार्यक्रम दिखाई दे रहा था ना कुछ सुनाई दे रहा था। यह कर्मचारी इनाम लेते हुए एक दूसरे को नहीं देख सके। कर्मचारियों के लिए ही यह कार्यक्रम था और कर्मचारी से इसे नहीं देख सके। केवल हॉल में स्टेज के सामने बैठे अधिकारी ही इस कार्यक्रम को देख रहे थे। बुला-बुला कर बांटे इनाम कुछ दिखाई और सुनाई नहीं देने के कारण हॉल और डाइनिंग रूम में बैठे कर्मचारियों को बुला बुलाकर इनाम बांटे जा रहे थे। कर्मचारियों को बुलाने के लिए सुपरवाइजरों की अलग से ड्यूटी लगा रखी थी। सम्मानित होने वाले

सारस्वत बने नए एडीआरएम

सारस्वत बने नए एडीआरएम कोटा। न्यूज़. अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) एसके सरवरिया का स्थानांतरण हो गया है। सरवरिया की जगह राघवेंद्र सारस्वत को नया एडीआरएम बनाया गया है। सारस्वत फिलहाल साउथ-ईस्टर्न रेलवे में तैनात हैं। उल्लेखनीय है कि डीआरएम पंकज शर्मा का भी स्थानांतरण जल्द ही होने की उम्मीद है। शर्मा का 2 साल का कार्यकाल लगभग पूरा हो चुका है। पोस्ट सारस्वत बने नए एडीआरएम पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3qwb2AW

नियमानुसार हुआ लिलेन निस्तारण

नियमानुसार हुआ लिलेन निस्तारण कोटा। न्यूज़. कैरिज एंड वैगन विभाग द्वारा कंबल, चादर और तकियों (लिलेन) का निस्तारण नियम अनुसार किया गया है। विभाग के सुपरवाइजरों द्वारा अधिकारियों को भेजे गए जवाब में बताया गया कि लिलेन का निस्तारण डीआरएम द्वारा गठित कमेटी के निर्देशानुसार ही किया गया है। चादरों कतरने कर विभिन्न विभागों में भेजी गई हैं। सुपरवाइजर ने जवाब दिया कि सिर्फ कोरोना काल में काम में ली गई कुछ चादरों को जलाया गया है। सुपरवाइजर ने बताया कि काम में लेने के बाद निस्तारण के लिए लाई गई वस्तुओं का मूल्य भी शुन्य हो जाता है। उल्लेखनीय है कि लेखा ऑडिट टीम ने 13 लाख 50 हजार रुपए मूल्य के लिलेन के नियमानुसार निस्तारण नहीं करने की बात कही है। लेखा विभाग में अधिकारियों से इसका जवाब मांगा है। पोस्ट नियमानुसार हुआ लिलेन निस्तारण पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/309V8RG

पेट्रोल डीजल पर वेट कम करने की मांग को लेकर मुखयमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।

चित्र
ज्ञापन सवाई माधोपुर 11 नवम्बर 2021 पेट्रोल डीजल पर वेट कम करने की मांग को लेकर आज गुरुवार को सवाई माधोपुर में भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों एंव कार्यक्रताओं ने युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री रामकेश मीणा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों एंव कार्यक्रताओं ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए दीपावली की पूर्व संध्या पर पेट्रोल डीजल पर 5 रुपये व 10 उत्पाद शुल्क कम करने की घोषणा कर आमजन को राहत दी है ,केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों से भी पेट्रोल डीजल पर वेट कम करने का आग्रह किया गया है । जिसके चलते देश के कई राज्यों में राज्य सरकारों द्वारा वेट कम कर आमजन को राहत दी गई है । मगर राजस्थान की काँग्रेस सरकार द्वारा अभी तक पेट्रोल डीजल पर वेट कम नही किया गया है । मुख्यमंत्री पेट्रोल डीजल पर वेट कम करने की बजाय इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे है । राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल पर वेट कम नही करने से राजस्थान देश का सबसे महंगा पेट्रोल डीजल बेचने वाला राज्य बन गया है । भाजपा

राजस्थान मे बजरी खनन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दी हरी झंडी, अब आसानी से मिल सकेगी बजरी।

सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान में बजरी खनन की इजाजत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल एम्पावर्ड कमेटी के सभी रिकमेंडेशन को मान लिया है। दरअसल राजस्थान में बजरी खनन को लेकर सुप्रीम कोर्ट से गुरुवार को एक बड़ी खबर मिली। राजस्थान में बजरी खनन को लेकर जारी रोक को सुप्रीम कोर्ट ने हटा दिया। फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस सिलसिले में बनी सेंट्रल एंपावर्ड कमेटी की सिफारिशों को सही माना और वैध खनन के लिए मंजूरी दे दी। सुप्रीम कोर्ट में दीपावली से पहले इस मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी थी। प्रदेश में 82 बड़ी लीज नवंबर 2017 से बंद पड़ी थी। इस पर बजरी वेलफेयर ऑपरेटर सोसाइटी के नवीन शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी, इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने एंपावर्ड कमेटी का गठन किया था। कमेटी की सिफारिशों में वैध बजरी खनन को लेकर कोर्ट ने सकारात्मक रुख दिखाया था। गौरतलब है कि अवैध बजरी खनने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 16 नवंबर 2017 को अंतरिम आदेश देते हुए केन्द्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय से पर्यावरण स्वीकृति लिए बिना अदालत के पूर्व आदेश से 82 एलओआई होल्डर की ओर से किए जा रहे बजरी खनन पर रोक लगाई

बड़ा हादसा : मालगाड़ी की 21 बोगियां पलटी , वाराणसी-लखनऊ रूट पर आवागमन ठप

उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) जनपद के श्रीकृष्ण नगर रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. उदपुर घाटमपुर के पास सुल्तानपुर से मुगलसराय की ओर जा रही मालगाड़ी (Freight Train) की 21 बोगियां पलट गईं, जिसके चलते जौनपुर-वाराणसी रेल मार्ग (Jaunpur-Varanasi Rail Route) जाम हो गया. रूट की ट्रेनों को जगह-जगह पर खड़ा किया गया है. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. कई ट्रेनों को जहां-तहां रोकना पड़ गया. जानकारी के अनुसार, मुगलसराय से कोयला लाने के लिए सुल्तानपुर से सुबह 06:58 बजे मालगाड़ी रवाना हुई. मालगाड़ी में 59 बोगी लगी थीं. मालगाड़ी श्रीकृष्ण नगर रेलवे क्रॉसिंग को पार करने के बाद सुबह 07:58 बजे उदपुर घाटमपुर के पास पहुंची थी. इस बीच अचानक कुछ बोगी ट्रैक से उतर गईं. पीडब्ल्यूआई जौनपुर बृजेश यादव ने बताया कि सुल्तानपुर से मुगलसराय जा रही बाक्सन मालगाड़ी के किसी डिब्बे का पहिया जाम होने के कारण यह घटना हुई है. मालगाड़ी श्रीकृष्ण नगर स्टेशन के आगे आउटर पर जैसे ही रेललाइन परिवर्तन के लिए बढ़ी तभी अचानक उसका डिब्बा पलट गया. घटना के कारण वाराणसी-लखनऊ बाया जफराबाद रेललाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप

प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में संयुक्त राज्य अमेरिका का स्वागत किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में संयुक्त राज्य अमेरिका का स्वागत किया है। श्री मोदी ने इस निर्णय के लिए अमेरिका के  राष्ट्रपति श्री जो बाइडेन को भी धन्यवाद दिया। जलवायु के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति के विशेष दूत श्री जॉन केरी के ट्वीट के जवाब में, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया: “अद्भुत समाचार @ClimateEnvoy! मैं @POTUS को धन्यवाद देता हूं और संयुक्त राज्य अमेरिका का @isolaralliance में पूरे मन से स्वागत करता हूं। सतत ग्रह के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग करने के हमारे साझा अनुसन्धान के प्रति गठबंधन को यह और मजबूत करेगा।” Wonderful news @ClimateEnvoy! I thank @POTUS and wholeheartedly welcome the USA to the @isolaralliance. This will further strengthen the Alliance in our shared quest of harnessing solar energy for a sustainable planet. https://t.co/vWlzCmws3q एमजी/एएम/जेके    पोस्ट प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में संयुक्त राज्य अमेरिका का स्वागत किया पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3wAvO3j

प्रधानमंत्री ने श्री आनंद शंकर पांड्या के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रख्यात लेखक और जन बुद्धिजीवी श्री आनंद शंकर पांड्या जी के निधन पर दुख व्यक्त किया है। ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, प्रधानमंत्री ने कहा: “श्री आनंद शंकर पांड्या जी एक महान लेखक और जन बुद्धिजीवी थे, जिन्होंने इतिहास, लोक नीति और आध्यात्मिकता पर व्यापक रूप से लिखा। उनमें भारत के विकास के प्रति उत्साह था। वे वीएचपी में सक्रिय थे और निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करते थे। उनके निधन से दुखी हूं। मेरा मन श्री आनंद शंकर पांड्या जी के साथ कई बार हुई बातचीत पर जाता है। महान स्वतंत्रता सेनानियों के साथ उनकी बातचीत और विभिन्न मुद्दों पर उनकी अंतर्दृष्टि के बारे में किस्से सुनना, मन को प्रसन्नता से भर देता था। उनके परिवार के सदस्यों से बात की और उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। ओम शांति।”   Shri Anand Shankar Pandya Ji was a prolific author and public intellectual who wrote extensively on history, public policy and spirituality. He was passionate about India’s growth. He was active in the VHP and worked selflessly towards social service. Saddened by his demise.

प्रधानमंत्री ने ओनाके ओबाव्वा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महान कन्नड़ महिला योद्धा ओनाके ओबाव्वा को उनकी जयंती के विशेष अवसर पर नमन किया। श्री मोदी ने कहा कि ओनाके ओबाव्वा ‘हमारी नारी शक्ति के प्रतीक के रूप में हमें प्रेरित करती हैं।’ प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया: “मैं उनकी जयंती के विशेष अवसर पर साहसी ओनाके ओबाव्वा को नमन करता हूं। जिस साहस के साथ उन्होंने अपने लोगों और अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए कड़ा संघर्ष किया, उसे कोई कभी नहीं भूल सकता। वे हमें हमारी नारी शक्ति के प्रतीक के रूप में प्रेरित करती हैं।” I bow to the courageous Onake Obavva on the special occasion of her Jayanti. No one can ever forget the courage with which she fought hard to protect her people and culture. She inspires us as a symbol of our Nari Shakti. ವೀರವನಿತೆ ಒನಕೆ ಓಬವ್ವ ಜಯಂತಿಯ ವಿಶೇಷ ಸಂದರ್ಭದಲ್ಲಿ ಅವರಿಗೆ ನಮನ ಸಲ್ಲಿಸುತ್ತೇನೆ. ತನ್ನ ಜನರು ಮತ್ತು ಸಂಸ್ಕೃತಿಯನ್ನು ರಕ್ಷಿಸಲು ಅವರು ತೋರಿದ ಧೈರ್ಯವನ್ನು ಎಂದಿಗೂ ಯಾರೊಬ್ಬರೂ ಮರೆಯಲು ಸಾಧ್ಯವಿಲ್ಲ. ಅವರು ನಮ್ಮ ನಾರಿ ಶಕ್ತಿಯ ಪ್ರತೀಕವಾಗಿ ನಮಗೆ ಸ್ಫೂರ್ತಿ ನೀಡುತ್ತಾರೆ.                                 **** एमजी/एएम/जेके  पोस

भारत में कोविड-19 टीकाकरण के कुल कवरेज ने 110 करोड़ का अहम पड़ाव पार किया

पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 57,54,817 खुराकें देने के साथ ही भारत ने 110 करोड़ से अधिक कोविड रोधी टीके लगाने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। आज सुबह सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 1,10,23,34,225 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच गया है। टीकाकरण की इस सफलता को 1,12,38,854 सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया। आज सवेरे सात बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पूरा ब्यौरा इस प्रकार है:   स्वास्थ्य कर्मी पहली खुराक 1,03,79,922 दूसरी खुराक 92,97,352 अग्रिम पंक्ति के कर्मी पहली खुराक 1,83,73,373 दूसरी खुराक 1,61,02,356 18-44 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 42,81,52,713 दूसरी खुराक 16,02,59,021 45-59 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 17,72,47,072 दूसरी खुराक 10,18,78,442 60 वर्ष से अधिक पहली खुराक 11,11,04,883 दूसरी खुराक 6,95,39,091 योग 1,10,23,34,225   पिछले 24 घंटों में 13,878 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,38,00,925 है। परिणामस्वरूप भारत में

प्रधानमंत्री 12 नवंबर को भारतीय रिजर्व बैंक की दो अभिनव उपभोक्ता केंद्रित पहलों का शुभारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 12 नवंबर, 2021 को 11 बजे पूर्वाह्न में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय रिजर्व बैंक की दो अभिनव उपभोक्ता केंद्रित पहलों का शुभारंभ करेंगे। ये पहलें हैं – भारतीय रिजर्व बैंक की खुदरा प्रत्यक्ष योजना और रिजर्व बैंक – एकीकृत लोकपाल योजना। भारतीय रिजर्व बैंक खुदरा प्रत्यक्ष योजना का उद्देश्य है कि सरकारी प्रतिभूति बाजार में खुदरा निवेशकों की पहुंच बढ़ाई जाये। इसके तहत खुदरा निवेशकों के लिये भारत सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी प्रतिभूतियों में सीधे निवेश करने का रास्ता खुल जायेगा। निवेशक भारतीय रिजर्व बैंक के हवाले से ऑनलाइन सरकारी प्रतिभूति खाते आसानी से खोल सकते हैं और उन प्रतिभूतियों का रख-रखाव कर सकते हैं। यह सेवा निशुल्क होगी। भारतीय रिजर्व बैंक – एकीकृत लोकपाल योजना का उद्देश्य है कि शिकायतों को दूर करने वाली प्रणाली में और सुधार लाया जाये, ताकि संस्थाओं के खिलाफ ग्राहकों की शिकायतों को दूर करने के लिये भारतीय रिजर्व बैंक नियम बना सके। इस योजना की केंद्रीय विषयवस्तु ‘एक राष्ट्र-एक लोकपाल’ की अवधारणा पर आधारित है। इसके तहत एक पोर्टल, एक ई-म

नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह विदाई यात्रा पर पूर्वी नौसेना कमान पहुंचे

नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, एडीसी ने वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) के अधिकारियों, नाविकों और डिफेंस सिविलियन के साथ बातचीत की और नौसेना डॉकयार्ड में ‘स्मरण स्थल’ स्मारक पर राष्ट्र के लिए कर्तव्य की पंक्ति में सर्वोच्च बलिदान देने वाले नौसेना कर्मियों को 10 नवंबर, 2021 को श्रद्धांजलि भी दी। नौसेना प्रमुख पूर्वी नौसेना कमान के दो दिवसीय विदाई दौरे पर मंगलवार को विशाखापत्तनम पहुंचे और वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ईएनसी ने उनकी अगवानी की। एडमिरल करमबीर सिंह चार दशकों से अधिक की विशिष्ट सेवा के बाद 30 नवंबर, 2021 को नौसेना से सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। एडमिरल करमबीर सिंह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला के पूर्व छात्र हैं। जुलाई 1980 में भारतीय नौसेना में शामिल होने के बाद उन्होंने 1981 में एक हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में आगाज़ किया और चेतक (अलौएट) और कामोव हेलीकॉप्टरों पर काफी उड़ान भरी। वह वेलिंगटन के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज; कॉलेज ऑफ नेवल वारफेयर, मुंबई से स्नातक हैं औ

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 299वां दिन

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 110.18 करोड़ के पार (1,10,18,05,647) पहुंच गया। आज शाम 7 बजे तक टीके की 52 लाख से ज्यादा (52,28,589) खुराक लगाई गईं। आज देर रात तक दिन की अंतिम रिपोर्ट तैयार होने के साथ दैनिक टीकाकरण का आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है। जनसंख्या प्राथमिकता वाले समूहों पर आधारित, वैक्सीन की खुराकों का अलग-अलग संचयी कवरेज इस प्रकार है:   वैक्सीन की खुराक का संचयी कवरेज एचसीडब्ल्यू पहली खुराक 1,03,79,913 दूसरी खुराक 92,95,104 एफएलडब्ल्यू पहली खुराक 1,83,73,350 दूसरी खुराक 1,61,00,093 18-44 वर्ष आयु समूह पहली खुराक 42,80,36,745 दूसरी खुराक 16,00,17,940 45-59 वर्ष आयु समूह पहली खुराक 17,72,18,373 दूसरी खुराक 10,17,99,011 60 वर्ष से ज्यादा पहली खुराक 11,10,88,135 दूसरी खुराक 6,94,96,983 पहली खुराक दी गई 74,50,96,516 दूसरी खुराक दी गई 35,67,09,131 कुल 1,10,18,05,647   आज के टीकाकरण अभियान में अलग-अलग जनसंख्या प्राथमिकता समूहों को वैक्सीन लगाए जाने का विवरण इस प्रकार है :   तारीख: 10 नवंबर, 2021 (299वां दिन) एचसीडब्ल्यू पहली खुराक 89 दूसर

प्रधानमंत्री ने मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री ने उन्हें एक पथप्रदर्शक विचारक और प्रखर बुद्धिजीवी बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में इनकी भूमिका अत्‍यंत प्रेरणादायक रही है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा: ‘मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांजलि। वह एक पथप्रदर्शक विचारक और प्रखर बुद्धिजीवी थे। स्वतंत्रता संग्राम में इनकी भूमिका अत्‍यंत प्रेरणादायक रही है। वह शिक्षा क्षेत्र के प्रति सदैव अत्‍यंत उत्साही रहे थे और समाज में भाईचारे को आगे बढ़ाने के लिए उन्‍होंने अथक प्रयास किए थे। Tributes to Maulana Abul Kalam Azad on his Jayanti. A pathbreaking thinker and intellectual, his role in the freedom struggle is inspiring. He was passionate about the education sector and worked to further brotherhood in society. *** एमजी/एएम/आरआरएस   पोस्ट प्रधानमंत्री ने मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3c0XZiI

प्रधानमंत्री ने आचार्य कृपलानी की जयंती पर उनका स्मरण किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान के लिए आचार्य कृपलानी का स्मरण किया। आचार्य कृपलानी की जयंती के अवसर पर आज प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के प्रति उनके महान दृष्टिकोण और पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में किए गए योगदान के लिए उनकी सराहना की। अपने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा: “”बाबू के नेतृत्व में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में आचार्य कृपलानी सबसे अग्रणी थे। उनके पास अपने देश के लिए एक महान दृष्टिकोण था और सांसद के रूप में, उन्होंने इसे पूर्ण करने के लिए कार्य किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में भी अपार योगदान दिया। उनकी जयंती पर उन्हें स्मरण कर रहा हूं।” Acharya Kripalani was at the forefront of India’s freedom struggle under Bapu’s leadership. He had a great vision for our nation and worked to fulfil it as MP. He made immense contributions towards environmental protection and social empowerment. Remembering him on his Jayanti. एमजी/एएम/एसएस पोस्ट प्रधानमंत्री ने आचार्य कृपलानी की जयंती पर उनका स्म