तीसरेे दिन गंगापुर में 188 माधोपुर में 38 नामांकन

नगरपरिषद वार्ड पार्षद चुनाव के लिये नामांकन दाखिल करने के तीसरे दिन बुधवार को गंगापुर सिटी में 188 तथा सवाईमाधोपुर में 38 नामांकन पत्र जमा किये गये।

जानकारी के अनुसार बुधवार को नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड नंबर 1 एवं 16 में चार, वार्ड नंबर 22 में 3, वार्ड नंबर 8, 12, 15, 18, 20, 21, 25, 59 एवं 60 में दो-दो, वार्ड नंबर 19, 24, 26, 44, 46, 48, 49, 50 एवं 56 में एक-एक नामांकन दाखिल किए गए।

इसी प्रकार गंगापुर सिटी नगर परिषद के वार्ड नंबर 24 में आठ, वार्ड नंबर 52 एवं 53 में सात-सात, वार्ड नंबर 14, 37, 48, 50 में 6, वार्ड नंबर 3, 19, 20, 21, 26, 27, 41, 55 में पांच-पांच, वार्ड नंबर 5, 8, 9, 11, 12, 17, 23, 25, 28, 33, 39, 43, 44, 51, 54 में चार-चार, वार्ड नंबर 13 एवं 60 में तीन, वार्ड नंबर 6, 7, 16, 18, 29, 36, 38, 40, 42, 45, 46, 47, 49, 56, 57 एवं 58 में दो-दो, वार्ड नंबर 4, 10, 22 एवं 59 में एक एक नामांकन दाखिल किए गए।

कोरोना को देखते हुये नामांकन पत्र जमा करवाने की विषेष व्यवस्था की गई है। इसके तहत दोनों नगरपरिषद क्षेत्रों में वार्ड नम्बर 1 से 30 तक के नामांकन पत्र उपखण्ड अधिकारी (रिटर्निंग अधिकारी) कार्यालय तथा 31 से 60 तक के नामांकन पत्र तहसीलदार (सहायक रिटर्निंग अधिकारी) कार्यालय में जमा किये जा रहे हैं।

27 नवम्बर नामांकन दाखिल करने की अन्तिम तिथि है। इस निर्धारित अवधि के दौरान प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह साढे 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा किये जायेंगे।

The post तीसरेे दिन गंगापुर में 188 माधोपुर में 38 नामांकन appeared first on G News Portal.



https://ift.tt/3nWuUIV

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।