संदेश

अक्तूबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डेंगू के मरीजों को हो रही है भारी परेशानी। सवाल आखिर कहां है चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा?

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के गृह जिले अजमेर में ही एसडीपी किट नहीं मिल रहा तो राजस्थान भर की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। डेंगू के मरीजों को हो रही है भारी परेशानी। सवाल आखिर कहां है चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा? ========== अजमेर राजस्थान के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का गृह जिला है। लेकिन प्रदेशभर की तरह अजमेर में भी डेंगू मरीजों का इलाज के लिए एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स) किट नहीं मिल रहा है। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती डेंगू के मरीजों की सांसों को बनाए रखने के लिए एसडीपी ब्लड की जरूरत है, लेकिन इस ब्लड के लिए जरूरी है, लेकिन इस ब्लड के लिए जरूरी किट नहीं मिल रहा है। जब चिकित्सा मंत्री के गृह जिले में ऐसी स्थिति है तो फिर प्रदेशभर की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। एक ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मीडिया में प्रतिदिन कोरोना काल के मैनेजमेंट को लेकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं, लेकिन मौजूदा समय में प्रदेशवासियों को एसडीपी किट तक नहीं मिल रहा है। असल में एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर के रक्त में न्यूनतम डेढ़ लाख प्लेटलेट्स होनी चाहिए, लेकिन डेंगू रोग के कारण मनुष्य के शरीर मे

अजमेर के पेट्रोल पंप पर फायरिंग करने वाले मोनू और पप्पू को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी फरीदकोट की जेल में बंद कुख्यात अपराधी भूपेंद्र सिंह खरवा की पहचान वाले हैं।

अजमेर के पेट्रोल पंप पर फायरिंग करने वाले मोनू और पप्पू को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी फरीदकोट की जेल में बंद कुख्यात अपराधी भूपेंद्र सिंह खरवा की पहचान वाले हैं। फरीदकोट की जेल से 30 अक्टूबर तक पंप मालिक नवीन गर्ग और उनके बेटे को धमकियां देता रहा भूपेंद्र सिंह। ========== गत 20 अक्टूबर को अजमेर के कचहरी रोड स्थित अजमेर ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों मोनू और पप्पू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि 20 अक्टूबर को जिस मोटर साइकिल पर मोनू आया उसे पप्पू चला रहा था। रात 9 बजे मोटरसाइकिल से उतर कर मोनू ने पेट्रोल पंप परिसर में गोली चलाई। मोनू ने ही पंप के मालिक नवीन गर्ग के बेटे नमन गर्ग की केबिन के कांच पर भी गोली चलाई। फायरिंग के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। लेकिन पुलिस ने अलग अलग टीमें गठित कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मोनू ने स्वीकार किया है कि उसने पेट्रोल पंप पर गोलियां चलाई थी। मोनू का कहना रहा कि पेट्रोल भरवाने को लेकर पूर्व में विवाद हुआ था। इसके अलावा इन दोनों आरोपियों की मंशा दहशत फै

रेलवे जीएम आज कोटा में

रेलवे जीएम आज कोटा में कोटा। पश्चिम-मध्य रेलवे महाप्रबंधक (जीएम) सुधीर कुमार गुप्ता रविवार को कोटा दौरे पर रहेंगे। जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस से कोटा पहुंचकर गुप्ता सुबह 9.30 बजे सोगरिया स्टेशन पर आरपीएफ की मोटरसाइकिल रैली तथा अधिकारियों और स्काउट गाइड के पैदल मार्च को हरी झंडी दिखाएंगे। उसके बाद गुप्ता सोगरिया स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद गुप्ता सुबह करीब 11:15 बजे डीआरएम ऑफिस में अधिकारियों की बैठक लेंगे। दोपहर करीब एक बजे गुप्ता विभिन्न कर्मचारी संगठनों से मुलाकात करेंगे। रात को गुप्ता दयोदय ट्रेन से वापस जबलपुर लौट जाएंगे। उल्लेखनीय है कि जीएम बनने के बाद गुप्ता का यह पहला कोटा दौरा है। गुप्ता ने इसी महीने जीएम का कार्यभार संभाला है। पोस्ट रेलवे जीएम आज कोटा में पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3vYGN6x

प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान का होगा समापन युवाओं को प्रेरणा देने के लिए मौजूद रहेंगे प्रेरणा स्त्रोत-

प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान का होगा समापन युवाओं को प्रेरणा देने के लिए मौजूद रहेंगे प्रेरणा स्त्रोत- नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं स्वामी विवेकानंद युवा मंडल द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान का 31 अक्टूबर 2021 को समापन कार्यक्रम नगर परिषद गंगापुर सिटी सभागार में रखा गया है। इस दौरान नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रिजुल गर्ग व स्वामी विवेकानंद युवा मंडल अध्यक्ष नागेश कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा स्वयंसेवकों व मंडल सदस्यों द्वारा पूरे गंगापुर सिटी में 3000 किलो से अधिक प्लास्टिक इकट्ठा किया गया जिसका नष्टीकरण करना वह नेहरू युवा केंद्र की कार्यप्रणाली से सभी को अवगत कराना है इस दौरान आगामी कार्यक्रमों से भी सभी प्रशासनिक अधिकारियों व युवाओं का साक्षात्कार भी करवाया जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक अधिकारी समाजसेवी युवा मंडल सदस्य व कई आमजन भी कार्यक्रम में प्रतिभागी के नाते मौजूद रहेंगे। पोस्ट प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान का होगा समापन युवाओं को प्रेरणा दे

राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार पटेल को राज्यपाल ने किया नमन

Description राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार पटेल को राज्यपाल ने किया नमन जयपुर, 31 अक्टूबर । राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर उन्हें स्मरण करते हुए नमन किया है। राज्यपाल ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद रियासतों के एकीकरण में अभूतपूर्व योगदान देने वाले सरदार पटेल का मानना था कि एकता में सभी समस्याओं को हराने की शक्ति निहित है। उन्होंने सभी से राष्ट्रीय एकता, अखंडता के लिए संकल्पबद्ध रहते सरदार पटेल के उच्च आदर्शों का अनुसरण करने का आह्वान किया है । — पोस्ट राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार पटेल को राज्यपाल ने किया नमन पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3GCn81e

परियोजना 15बी का पहला युद्धपोत वाई 12704 (विशाखापत्तनम) भारतीय नौसेना को सौंपा गया

परियोजना 15बी का पहला युद्धपोत वाई 12704 (विशाखापत्तनम) 28 अक्टूबर 2021 को भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया। परियोजना 15बी के तहत मझगांव डॉक्स लिमिटेड (एमडीएल) निर्देशित मिसाइल विध्वसंक युद्धपोतों का निर्माण कर रहा है। परियोजना 15बी के चार जहाजों के अनुबंध पर 28 जनवरी 2011 को हस्ताक्षर किए गए थे। इन्हें विशाखापत्तनम श्रेणी के जहाजों के रूप में जाना जाता है। यह परियोजना पिछले दशक में शुरू किए गए कोलकाता श्रेणी (परियोजना 15ए) का अनुवर्ती है। इस जहाज को भारतीय नौसेना की इन-हाउस डिजाइन संस्था, नौसेना डिजाइन निदेशालय ने डिजाइन किया है और इसका निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, मुंबई ने किया है। देश के चारों कोनों के प्रमुख शहरों के नाम पर इन चार जहाजों का नामकरण किया गया है, जो है- विशाखापत्तनम, मोरमुगाओ, इंफाल और सूरत। विशाखापत्तनम श्रेणी के इस जहाज की नींव अक्टूबर 2013 में रखी गई थी और जहाज को अप्रैल 2015 में लॉन्च किया गया था। जहाज को बड़े पैमाने प्रणोदन मशीनरी, कई प्लेटफॉर्म उपकरण और प्रमुख हथियार और सेंसर से युक्त बनाया गया है, जिस तरह से कोलकाता श्रेणी के जहाजों को बनाया गया है।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के आदर्श के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले सरदार पटेल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल सिर्फ इतिहास में ही नहीं हैं, बल्कि हर देशवासी के हृदय में हैं और जो लोग उनके एकता के संदेश को आगे ले जा रहे हैं, वे एकता की अटूट भावना के सच्चे प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने में राष्ट्रीय एकता परेड और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर होने वाले कार्यक्रम उसी भावना को प्रदर्शित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत सिर्फ भौगोलिक रूप से ही एक नहीं है, बल्कि यह आदर्शों, विचारों, सभ्यता एवं संस्कृति के उदार मानकों से परिपूर्ण एक राष्ट्र है। उन्होंने कहा, “धरती का भू-भाग, जहां 130 करोड़ भारतीय रहते हैं, वो हमारी आत्मा, हमारे सपनों और हमारी आकांक्षाओं का अभिन्न हिस्सा है।” एक भारत की भावना के जरिए भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को मजबूत करने की प्रक्रिया का उल्लेख करते हुए, प्रधानमंत्री ने देश के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में प्रत्येक

प्रधानमंत्री 3 नवंबर को कम टीकाकरण कवरेज वाले जिलों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे

जी20 शिखर सम्मेलन और सीओपी26 में भाग लेकर देश लौटने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 3 नवंबर को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कम टीकाकरण  कवरेज वाले जिलों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में कोविड के टीकों की पहली खुराक के 50 प्रतिशत से कम कवरेज और दूसरी खुराक के कम कवरेज वाले जिले शामिल होंगे। प्रधानमंत्री झारखंड, मणिपुर, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय तथा अन्य राज्यों के कम टीकाकरण कवरेज वाले 40 से अधिक जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। इस मौके पर इन राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।   *** एमजी/एएम/आर/एसएस पोस्ट प्रधानमंत्री 3 नवंबर को कम टीकाकरण कवरेज वाले जिलों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3mtbMEr

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस पर गुजरात के केवडिया में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और परेड की सलामी ली

अलग अलग रियासतों को भारत में जोड़ने के साथ ही देश का एक और भाग ऐसा था जिसपर किसी का ध्यान नहीं गया था, वो था ‘लक्षद्वीप’, सरदार पटेल ने भारतीय नौसेना को सही समय पर ‘लक्षद्वीप’ भेज कर उसे भारत का अभिन्न अंग बनाया   सरदार साहब ने आज़ादी के बाद भारत को एक करने का काम किया, लेकिन दुर्भाग्यवश सरदार साहब को भुलाने का प्रयास किया गया   आज़ादी के बाद उनके योगदान को उचित सम्मान और स्थान कभी नहीं मिला, ना उन्हें भारत रत्न दिया गया और ना उन्हें उचित सम्मान दिया गया ये स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी पूरी दुनिया को संदेश है कि भारत की एकता को कोई तोड़ नहीं सकता, भारत की अखंडता को कोई विक्षत नहीं कर सकता और भारत के सार्वभौमत्व के साथ कोई छेड़खानी नहीं कर सकता   देशभर के किसानों के कृषि में उपयोग होने वाले औज़ारों का लोहा इकट्ठा करके श्री नरेन्द्र मोदी ने सरदार साहब की एक बहुत बड़ी प्रतिमा बनाने की कल्पना की   इस प्रतिमा में लगा लोहा देशभर के करोड़ों किसानों के हल या अन्य कृषि औज़ार को पिघलाकर बनाया गया लोहा है और ये सरदार साहब को सच्ची श्रद्धांजलि है   इस स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी का निर्माण सिर्फ़ 46 मही

विद्युत सचिव ने देश में ताप विद्युत संयंत्रों में बायोमास के इस्तेमाल की स्थिति की समीक्षा की

  केन्द्रीय विद्युत सचिव श्री आलोक कुमार ने 28 अक्टूबर को ताप विद्युत संयंत्रों में बायोमास को-फायरिंग की स्थिति की समीक्षा बैठक ली। बैठक में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधियों, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण, एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, मिशन निदेशक-राष्ट्र जैव मिशन और विद्युत मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इसमें यह निकलकर आया कि विद्युत मंत्रालय द्वारा की गई विभिन्न कदमों के परिणामस्वरूप, एनटीपीसी और विभिन्न राज्यों द्वारा बायोमास की खरीद की पहल निम्नानुसार की गई है: उल्लेखनीय है कि इस संदर्भ में, विद्युत मंत्रालय ने 17 नवंबर, 2017 को कोयला आधारित बिजली संयंत्रों में को-फायरिंग के माध्यम से बिजली उत्पादन के लिए बायोमास के उपयोग पर नीति को जारी किया था। इस नीति में यह सलाह दी गई थी कि कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्र (बिजली उत्पादन उपयोगिताओं के बॉल और ट्यूब मिल वाले को छोड़कर), मुख्य रूप से कृषि अवशेषों से बने बायोमास पैलेट्स के 5-10% मिश्रण का इस्तेमाल करने का प्रयास करें लेकिन पहले तकनीकी व्यवहार्यता और सुरक्षा पहलू आदि का आकलन कर लें। अगर सब कुछ सही

राष्ट्रीय रेल संग्रहालय में एकता सप्ताह का आयोजन

  राष्ट्रीय रेल संग्रहालय (एनआरएम) 31 अक्टूबर की सुबह10:00 बजे से सरदार वल्लभभाई पटेल और भारतीय रेलवे पर एक प्रदर्शनी लगाकर एकता सप्ताह उत्सव मना रहा है।   सरदार वल्लभभाई पटेल को देश के साथ भारत के राज्यों को एकजुट करने के उनके शानदार प्रयासों के लिए याद किया जाता है। इस “भारत के लौह पुरुष” की प्रेरणादायक जीवन यात्रा देश को एक सूत्र में बांधने वाली भारतीय रेल की लौह पटरियों की निरंतर याद दिलाती है। इसलिए,यह प्रदर्शनी आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में एनआरएम द्वारा लौह पुरूष को एक विनम्र श्रद्धांजलि है। यह प्रदर्शनी 14 नवंबर 2021 तक चलेगी। इस अवसर के लिए एनआरएम ने जनता को सरदार वल्लभभाई पटेल और भारतीय रेलवे के हमारे राष्ट्र को एक साथ जोड़ने में निरंतर योगदान का जश्न मनाने के लिए आमंत्रित किया है। *************   एमजी/एएम/एके   पोस्ट राष्ट्रीय रेल संग्रहालय में एकता सप्ताह का आयोजन पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3GDaeQs

जयपुर कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया

Description जयपुर कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय एकता दिवस मनायाजयपुर 31 अक्टूबर | जयपुर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास व कलेक्टर श्री अंतर सिंह नेहरा ने पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि दी| जिला कलेक्टर श्री नेहरा ने इस मौके पर कलेक्ट्रेट के अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई | जिला कलेक्ट्रेट के अधिकारियों ने भी सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की | पोस्ट जयपुर कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3bssRYU

भारत में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज का कुल आंकड़ा 106.14 करोड़ के पार पहुंचा

  पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 68,04,806 खुराकें देने के साथ ही भारत ने 106.14 करोड़ से अधिक कोविड रोधी टीके लगाने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। आज सुबह सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 1,06,14,40,335 के आंकड़े तक पहुंच गया है। टीकाकरण की इस सफलता को 1,06,01,975 सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया। आज सवेरे सात बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पूरा ब्यौरा इस प्रकार है: स्वास्थ्य कर्मी पहली खुराक 1,03,79,018 दूसरी खुराक 92,21,867 अग्रिम पंक्ति के कर्मी पहली खुराक 1,83,71,653 दूसरी खुराक 1,59,27,866 18-44 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 41,83,92,813 दूसरी खुराक 14,17,87,899 45-59 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 17,47,82,442 दूसरी खुराक 9,62,71,341 60 वर्ष से अधिक पहली खुराक 10,96,95,172 दूसरी खुराक 6,66,10,264 योग 1,06,14,40,335   पिछले 24 घंटों में 14,667 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,36,55,842 है। परिणामस्वरूप भारत में को

राष्ट्रपति ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

  राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति और राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति नई दिल्ली स्थित सरदार पटेल चौक भी गए और वहाँ सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। ************ एमजी/एएम/जेके  पोस्ट राष्ट्रपति ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3mu5MeL

राष्ट्रीय एकता दिवस पर सचिवालय में मुख्य सचिव ने दिलाई एकता और अखंडता की शपथc

Description राष्ट्रीय एकता दिवस पर सचिवालय में मुख्य सचिव ने दिलाई एकता और अखंडता की शपथजयपुर, 31 अक्टूबर। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने कहा है कि नागरिकों को देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने रियासतों में बंटे भारत को विषम परिस्थितियों में भी एक राष्ट्र बनाने का भागीरथी कार्य किया। श्री आर्य रविवार को सचिवालय परिसर में आयोजित समारोह में बोल रहे थे। ये समारोह सरदार पटेल की जयंती पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में आयोजित किया गया था। समारोह में मुख्य सचिव ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस दौरान 44वें ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज टूर्नामेंट में राजस्थान की कबड्डी तथा वॉलीबॉल की विजेता टीमें भी उपस्थित रही। मुख्य सचिव ने सभी खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट को बधाई देते हुए खेल की बारीकियों पर खिलाड़ियों से चर्चा की।समारोह में वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोड़ा और कार्मिक वि

जनभागीदारी के माध्यम से देश को प्लास्टिक कचरे से मुक्त करने की शक्ति युवाओं में है: श्री अनुराग ठाकुर

चित्र
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने आज देश के युवाओं से स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनने और इसे आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया। श्री अनुराग ठाकुर आज अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत एक महीने तक चले स्वच्छ भारत अभियान के समापन अवसर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि हम भारत के स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा तो नहीं बन सके लेकिन प्लास्टिक कचरे से देश को आजादी दिलाने के अभियान का हिस्सा जरूर बन सकते हैं। देश के युवाओं से स्वच्छता अभियान में योगदान देने का आह्वान करते हुए, उन्होंने कहा कि एक महीने के इस अभियान में देश के विभिन्न स्थानों से 75 लाख किलो प्लास्टिक कचरा इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन लक्ष्य निर्धारित तिथि से काफी पहले ही हासिल कर लिया गया। प्रदेश के 3 लाख 41 हजार गांवों से अब तक 108 लाख किलो प्लास्टिक कचरा इकट्ठा किया जा चुका है। मंत्री ने कहा कि इस अभियान के तहत जनभागीदारी के माध्यम से करीब 6 लाख स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए। INDIA you did it ! Record 108 l

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 288वां दिन

एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 106 करोड़ के पार (1,06,07,39,866) पहुंच गया। आज शाम 7 बजे तक टीके की 61 लाख से ज्यादा (61,99,429) खुराक लगाई गईं। आज देर रात तक दिन की अंतिम रिपोर्ट तैयार होने के साथ दैनिक टीकाकरण का आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है। जनसंख्या प्राथमिकता वाले समूहों पर आधारित, वैक्सीन की खुराकों का अलग-अलग संचयी कवरेज इस प्रकार है:   वैक्सीन की खुराक का संचयी कवरेज एचसीडब्ल्यू पहली खुराक 10379006 दूसरी खुराक 9219407 एफएलडब्ल्यू पहली खुराक 18371582 दूसरी खुराक 15923115 18-44 वर्ष आयु समूह पहली खुराक 418176752 दूसरी खुराक 141559984 45-59 वर्ष आयु समूह पहली खुराक 174720914 दूसरी खुराक 96177556 60 वर्ष से ज्यादा पहली खुराक 109656519 दूसरी खुराक 66555031 पहली खुराक दी गई 731304773 दूसरी खुराक दी गई 329435093 कुल 1060739866 आज के टीकाकरण अभियान में अलग-अलग जनसंख्या प्राथमिकता समूहों को वैक्सीन लगाए जाने का विवरण इस प्रकार है : तारीख:30 अक्टूबर, 2021 (288वां दिन) एचसीडब्ल्यू पहली खुराक 136 दूसरी खुराक 12

प्रधानमंत्री की सिंगापुर के प्रधानमंत्री के साथ बैठक

  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 30 अक्टूबर,2021 को इटली के रोम में आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन की पृष्ठभूमि में सिंगापुर के प्रधानमंत्री महामहिम श्री ली सिएन लूंग के साथ द्विपक्षीय बैठक की। महामारी के बाद दोनों राजनेताओं की यह पहली व्यक्तिगत बैठक थी। दोनों राजनेताओं ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के वैश्विक प्रयासों और आगामी कॉप26 पर चर्चा की। उन्होंने तेजी से टीकाकरण करने के प्रयासों और महत्वपूर्ण दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के माध्यम से कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने के लिए जारी प्रयासों पर भी चर्चा की। इस संदर्भ में, पीएम मोदी ने दूसरी लहर के दौरान भारत को कोविड सहायता प्रदान करने के लिए सिंगापुर की सराहना की। प्रधानमंत्री ली ने भारत में तेज टीकाकरण अभियान के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी। दोनों राजनेताओं ने दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने के तरीकों पर भी चर्चा की, जिनमें दोनों देशों के बीच आवाजाही को जल्द सामान्य बनाना भी शामिल है। ************ एमजी/एएम/जेके                पोस्ट प्रधानमंत्री की सिंगापुर के प्रधानमंत्री के साथ बैठक पहले G News Porta

जी20 शिखर सम्मेलन की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री और फ्रांस के राष्ट्रपति के बीच द्विपक्षीय बैठक

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 30 अक्टूबर,2021 को इटली के रोम में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन की पृष्ठभूमि में फ्रांस के राष्ट्रपति महामहिम श्री इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बैठक की। दोनों राजनेताओं ने व्यापक भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की वर्त्तमान स्थिति पर संतोष व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने सितंबर,2021 में जारी हुई यूरोपीय संघ की भारत-प्रशांत रणनीति का भी स्वागत किया और इसमें फ्रांस के नेतृत्व की भूमिका के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया। दोनों राजनेताओं ने भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग करने और क्षेत्र में एक स्वतंत्र, खुले व नियम-आधारित व्यवस्था की दिशा में योगदान करने के क्रम में अभिनव तरीके ढूँढने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की। दोनों राजनेताओं ने आगामी कॉप26 और जलवायु के सन्दर्भ में वित्तीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति मैक्रों को यथाशीघ्र भारत आने के लिए आमंत्रित भी किया। **** एमजी/एएम/जेके पोस्ट जी20 शिखर सम्मेलन की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री और फ्रांस के राष्ट्रपति के बीच द्विपक्षीय बैठक पह

राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रधानमंत्री के संबोधन का मूल पाठ

  नमस्कार ! राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं !एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लिए जीवन का हर पल जिसने समर्पित किया, ऐसे राष्ट्र नायक सरदार वल्लभ भाई पटेल को आज देश अपनी श्रद्धांजलि दे रहा है। सरदार पटेल जी सिर्फ इतिहास में ही नहीं बल्कि हम देशवासियों के हृदय में भी हैं। आज देश भर में एकता का संदेश लेकर आगे बढ़ रहे हमारे ऊर्जावान साथी भारत की अखंडता के प्रति अखंड भाव के प्रतीक हैं।  ये भावना हम देश के कोने-कोने में हो रही राष्ट्रीय एकता परेड में, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर हो रहे आयोजनों में भलीभाँति देख रहे हैं। साथियों, भारत सिर्फ एक भौगोलिक इकाई नहीं है बल्कि आदर्शों, संकल्पनाओं, सभ्यता-संस्कृति के उदार मानकों से परिपूर्ण राष्ट्र है। धरती के जिस भू-भाग पर हम 130 करोड़ से अधिक भारतीय रहते हैं, वो हमारी आत्मा का, हमारे सपनों का, हमारी आकांक्षाओं का अखंड हिस्सा है। सैकड़ों वर्षों से भारत के समाज में, परंपराओं में, लोकतंत्र की जो मज़बूत बुनियाद विकसित हुई उसने एक भारत की भावना को समृद्ध किया है। लेकिन हमें ये भी याद रखना है कि नाव में बैठे हर मुसाफिर को नाव का ध्यान

प्रधानमंत्री की वेटिकन सिटी की यात्रा

  परम श्रद्धेय पोप फ्रांसिस ने शनिवार, 30 अक्टूबर 2021 को वेटिकन के अपोस्टोलिक पैलेस में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अगवानी की। दो दशकों से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री और कैथोलिक चर्च के प्रमुख, पोप के बीच यह पहली मुलाकात थी। पिछली बार जून 2000 में, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने वेटिकन का दौरा किया था और तत्कालीन पोप जॉन पॉल द्वितीय से मुलाकात की थी। भारत और रोम के बिशप ऑफिस के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध 1948 में राजनयिक संबंधों की स्थापना के समय से हैं। भारत एशिया में दूसरी सबसे बड़ी कैथोलिक आबादी का घर है। आज की बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी और दुनियाभर के लोगों पर इसके प्रभावों को लेकर चर्चा की। उन्होंने जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौती पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री ने पोप को जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए भारत की महत्वाकांक्षी पहलों के साथ-साथ एक अरब कोविड-19 टीकाकरण करने में भारत की सफलता के बारे में जानकारी दी। पोप ने महामारी के दौरान जरूरतमंद देशों को भारत की सहायता की सराहना की। प्रधानमंत्री ने परम श्रद्धेय पोप फ्रांसिस को जल्द भार

उपराष्ट्रपति ने देश के विकास में ग्रामीण अर्थव्यवस्था की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला

उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडु ने देश की प्रगति में ग्रामीण अर्थव्यवस्था की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए आज कहा कि इसका किसानों की भलाई के साथ अटूट संबंध है। The Vice President, Shri M. Venkaiah Naidu presenting awards to farmers, extension officials and journalists for their contribution to the field of agriculture at a function organised by Muppavarapu Foundation and Rythu Nestham at Swarna Bharath Trust in Vijayawada today. pic.twitter.com/DzS2LsVnYq महामारी के दौरान अन्य अग्रिम पंक्ति के सिपाहियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने और देश में खाद्यान्नों का रिकॉर्ड उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए किसानों की प्रशंसा करते हुए, उन्होंने कहा कि उनके द्वारा की गई निस्वार्थ सेवा अविस्मरणीय है। The Vice President visiting an agricultural exhibition organised by Swarna Bharat Trust in Vijayawada today. #agriculture pic.twitter.com/v64dmmNdSs मुप्पावरापु फाउंडेशन और रायतु नेस्तम द्वारा विजयवाड़ा स्थित स्वर्ण भारत ट्रस्ट में आयोजित एक समारोह में किसानों, विस्तार अधिकारियों औ

भारत अमेरिका युद्धाभ्यास 2021 का समापन समारोह

भारतीय और अमेरिकी सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण “युद्ध अभ्यास 2021” का 17 वां संस्करण 29 अक्टूबर, 2021 को संयुक्त बेस एल्मेंडॉर्फ रिचर्डसन, अलास्का में संपन्न हुआ। इस 14 दिवसीय अभ्यास का उद्देश्य दोनों सेनाओं को एक दूसरे की अभियानगत प्रक्रियाओं, युद्ध अभ्यासों और अंतर-संचालनीयता एवं अन्य बातों के बारे में परिचित कराना था। भारतीय दल में मद्रास रेजिमेंट के एक इन्फैंट्री बटालियन समूह के 350 कर्मी शामिल थे, जबकि अमेरिकी दल में 40वीं कैवलरी रेजिमेंट के पहले स्क्वाड्रन (एयरबोर्न) के 300 सैनिक शामिल थे। इस अभ्यास को दो चरणों में आयोजित किया गया था। पहले चरण में दोनों टुकड़ियों द्वारा कॉम्बैट कंडीशनिंग और सामरिक प्रशिक्षण शामिल था। पहले चरण में दोनों दलों द्वारा प्राप्त प्रशिक्षण को सत्यापन चरण में व्यवहार में लाया गया। दोनों टुकड़ियों ने संयुक्त रूप से सत्यापन अभ्यास में भाग लिया जिसमें कॉम्बैट शूटिंग, रैपलिंग और त्वरित प्रतिक्रिया टीमों की हेलीकॉप्टर के माध्यम से तैनाती शामिल थी। सैनिकों को भारतीय और अमेरिकी सेनाओं की मिश्रित प्लाटून के साथ मिली जुली कंपनियों में संगठित किया गया था

स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) से जुड़ी महिलाएं लखपति बनने की राह पर

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने महिलाओं को उच्च आर्थिक क्रम में ले जाने पर अधिक ध्यान देने के लिए, एसएचजी से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने के लिए एक पहल की शुरुआत की। इसका उद्देश्य ग्रामीण एसएचजी महिलाओं को प्रति वर्ष कम से कम 1 लाख रुपये कमाने में सक्षम बनाना है। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने के लिए मंत्रालय ने अगले 2 वर्षों में 2.5 करोड़ ग्रामीण एसएचजी महिलाओं को आजीविका सहायता प्रदान करने की योजना बनाई है। देश भर में मौजूद विभिन्न मॉडलों के आधार पर राज्य सरकारों को एक विस्तृत एडवाइजरी जारी की गई है। 28 अक्टूबर, 2021 को इस विषय पर विशेष चर्चा के लिए राज्यों, बीएमजीएफ (बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन) और टीआरआईएफ (ट्रांसफोमेशन रूरल इंडिया फाउंडेशन) के साथ एक हितधारक परामर्श कार्यशाला आयोजित की गई थी। 28.10.2021 को हुई चर्चा मेंकृषि और इससे जुड़ी गतिविधियों से लेकर पशुधन,एनटीएफपी (गैर-लकड़ी वन उत्पाद) और इनकेसम्मिलन के माध्यम से अन्य हस्तक्षेपों तक घरेलू स्तर पर आजीविका गतिविधियों में विविधता लाने के लिए सुनियोजित हस्तक्षेपों के महत्व पर जोर दिया गया ताकि लगातार एक लाख रुपये क

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज अपनी उत्तराखंड यात्रा के दौरान देहरादून में मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना और सहकारी समितियों के कम्प्यूटरीकरण का शुभारंभ किया

गंगाजल के वितरण के लिए सहकारिता के माध्यम से एक नया काम शुरू हुआ है इससे देशभर के मां गंगा में श्रद्धा रखने वाले श्रद्धालुओं को घर बैठे गंगाजल मिलेगा और उनका मोक्ष का रास्ता भी खुलेगा केदारधाम क्षत विक्षत हो गया था, आने वाली 5 तारीख को प्रधानमंत्री जी वहां पर भगवान आदि शंकराचार्य की एक विशाल मूर्ति का लोकार्पण करने वाले हैं चारधाम के लिए 11,680 करोड़ रुपए के खर्चे से 890 किलोमीटर की सभी मौसम में चलने वाली चार लेन सड़क का काम आज समाप्ति की ओर 5 वर्ष में इस छोटे से राज्य में मोदी जी ने 85 हजार करोड़ रुपए के निवेश का काम किया है उत्तराखंड में कोई ऐसा घर नहीं है जहां से सेना या केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में जवान न हो, देश की सुरक्षा करने के लिए उत्तराखंड के जवानों ने हमेशा अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है 70 साल तक राज करने वाली पिछली सरकार ने जवानों के लिए वन रैंक वन पेंशन की बात नहीं की, आपने जब मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया उन्‍होंने एक ही झटके में 2016 में वन रैंक वन पेंशन का मसला समाप्त कर लाखों जवानों को उनका अधिकार देने का काम किया हम लोग विकास को मानते हैं, हम गरीबों का दर्द जानते

बैंक में जमा कराये गये चैक को बैंक ने भुगतान करने की जगह भेज दिया है बापिस।

भरतपुर में आरबीएम अस्पताल में कार्यरत संविदाकर्मियों के परिवारों को दीपावली पर झेलनी पड़ेगी पैसों की तंगी क्योंकि संविदाकर्मियों के बेतन भुगतान के लिए आर एस एंटरप्राइजेज की तरफ से बैंक में जमा कराये गये चैक को बैंक ने भुगतान करने की जगह भेज दिया है बापिस। बेतन के चेक को बैंक द्वारा लौटा दिए जाने की बजह से संविदाकर्मियों को नही मिल पायेगा बेतन औऱ उनकी दीपावली हो जाएगी सुनी। दीपावली पर जेब खाली रहने की बजह से संविदाकर्मियों के घरों में है बेहद निराशाजनक माहौल। दूसरी तरफ आर एस एंटरप्राइजेज का है कहना कि कम्पनी की तरफ से संविदाकर्मियों के ईपीएफ ब ईएसआई कटौती के बाद ही किया जा रहा है बेतन भुगतान लेकिन चिकित्सा विभाग की तरफ से संविदाकर्मियों के ईपीएफ ब ईएसआई कटौती की बैंको को नही की जा रही है पुष्टि। सभी औपचारिकताओ को पूरा करने के बाद भी कम्पनी के चेको को बैंक द्वारा लौटाने के मामले को आर एस एंटरप्राइजेज ने बताया है निराशाजनक। पोस्ट बैंक में जमा कराये गये चैक को बैंक ने भुगतान करने की जगह भेज दिया है बापिस। पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3CtlQD2

प्रदेश में 30 नवीन पशु चिकित्सा उप केंद्र खोलने एवं 43 के क्रमोन्नति की स्वीकृति

Description प्रदेश में 30 नवीन पशु चिकित्सा उप केंद्र खोलने एवं 43 के क्रमोन्नति की स्वीकृति जयपुर, 30 अक्टूबर। राज्य सरकार ने प्रदेश में पशु चिकित्सा संस्था विहीन ग्राम पंचायतों में 30 नवीन पशु चिकित्सा उप केंद्र खोलने एवं 43 पशु चिकित्सा उप केंद्रों को पशु चिकित्सालयों में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति जारी की है।  पशुपालन मंत्री श्री लालचन्द कटारिया ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में पशु चिकित्सा सेवाओं के विस्तार के लिए सतत प्रयासरत है। इसी के तहत मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में विभिन्न जिलों में 30 नवीन पशु चिकित्सा उप केंद्र खोलने एवं 43 पशु चिकित्सा उप केंद्रों को पशु चिकित्सालयों में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया कि नए केंद्र खुलने से पशुपालकों को अपने नजदीक ही बेहतर चिकित्सा सेवाएं एवं विभागीय योजनाओं का त्वरित लाभ मिल सकेगा। साथ ही उप केंद्रों के पशु चिकित्सालयों में क्रमोन्नत होने से वहां पशु चिकित्सा अधिकारी की सेवाएं मिल सकेगी और पशु शल्य चिकित्सा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। पशुपालन विभाग की शासन सचिव डॉ. आरुषि मलिक ने जिलावार जानक

ट्रेन में चढ़ते समय अचानक गिर जाने से मौत

भरतपुर के बयाना रेलवे स्टेशन पर बीती देर रात एक बुजुर्ग महिला की ट्रेन में चढ़ते समय अचानक गिर जाने से मौत हो गई। महिला की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। जीआरपी पुलिस ने महिला के शव को बयाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात 60 साल की एक अज्ञात बुजुर्ग महिला प्लेटफार्म पर खड़ी देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ रही थी अचानक महिला का पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म पर गिर पड़ी। प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी। जीआरपी पुलिस ने महिला को तुरंत एम्बुलेंस की सहायता से बयाना अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत के बाद शव की तलाशी ली गई लेकिन कोई भी ऐसी चीज नहीं मिली जिससे महिला की शिनाख्त हो सके। पुलिस ने प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों से भी महिला के बारे में पूछताछ की लेकिन महिला का कुछ पता नहीं लग सका। महिला की शिनाख्त होने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्ट ट्रेन में चढ़ते समय अचानक गिर जाने से मौत पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3GDmiB6

राजस्थान रिफाइनरी के लिए 150 करोड़ का अतिरिक्त बजट प्रावधान

Description राजस्थान रिफाइनरी के लिए 150 करोड़का अतिरिक्त बजट प्रावधानजयपुर, 30 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड की अंशपूंजी में राज्य सरकार की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के तहत 260 करोड़ रूपए के भुगतान पर सहमति देते हुए 150 करोड़ रूपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है। श्री गहलोत की इस मंजूरी से राजस्थान रिफाइनरी के कार्य को गति मिलेगी और यह प्रोजेक्ट समय पर पूरा हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार  राजस्थान के विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण इस परियोजना को शीघ्र पूरा किए जाने को लेकर संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री स्वयं इसके कार्यों की सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं। —- पोस्ट राजस्थान रिफाइनरी के लिए 150 करोड़ का अतिरिक्त बजट प्रावधान पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3nJCgRK

मुख्यमंत्री ने दी प्रस्ताव को मंजूरी- 26 नवगठित नगर पालिकाओं के लिए 2525 नवीन पदों का होगा सृजन

Description मुख्यमंत्री ने दी प्रस्ताव को मंजूरी-26 नवगठित नगर पालिकाओं के लिए 2525 नवीन पदों का होगा सृजनजयपुर, 30 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 26 नवगठित नगर पालिकाओं में विभिन्न स्तर के 2,525 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है। श्री गहलोत की इस मंजूरी से इन नई नगर पालिकाओं में कार्यों का सुचारू संचालन होने के साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। प्रस्ताव के अनुसार, नवसृजित पदों में अधिशाषी अधिकारी चतुर्थ, सहायक राजस्व निरीक्षक, कनिष्ठ अभियंता सिविल, कनिष्ठ लेखाकार, स्वास्थ्य निरीक्षक, नक्शानवीस एवं सर्वेक्षक तथा वरिष्ठ सहायक के 26-26 पद, कनिष्ठ सहायक के 52, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 78, चौकीदार के 26, सफाई जमादार के 73 तथा सफाई कर्मचारी के 2114 पद शामिल हैं। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, चौकीदार, सफाई जमादार एवं सफाई कर्मचारियों का कार्य आउटसोर्सिंग के आधार पर करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि स्वायत्त शासन विभाग ने वर्ष 2020-21 की बजट घोषणा की पालना में गठित 17 नगर पालिकाओं, वर्ष 2013-14 में गठित 5 नगर पालिकाओं, वर्ष 2016-17 में गठित एक, वर्ष 2017-18 में गठित 3 नगर पाल

‘प्रशासन गांवों के संग’ अभियान- 2363 भूमिहीन किसानों को 480 हेक्टेयर भूमि आंवटित : राजस्व मंत्री

Description ‘प्रशासन गांवों के संग’ अभियान-2363 भूमिहीन किसानों को 480 हेक्टेयर भूमि आंवटित : राजस्व मंत्रीडूंगरपुर में सर्वाधिक 2206 किसानों को 411 हेक्टेयर जमीन आंवटित जयपुर, 30 अक्टूबर। ‘प्रशासन गांवों के संग’ अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविरों से लाखों लोगों को राहत मिल रही है। यह उन किसानों के लिए भी उम्मीद की किरण बनकर आए हैं जिनके पास कृषि के लिए अपनी जमीन नहीं थी। अभियान के तहत 29 अक्टूबर तक 2363 भूमिहीन किसानों को 480.78 हेक्टेयर भूमि आंवटित की गई है। डूंगरपुर में सर्वाधिक 2206 किसानों को 411.78 हेक्टेयर जमीन आंवटित की गई है। राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी ने बताया कि इस अभियान के तहत भूमिहीन किसानों को कृषि भूमि आंवटन नियमों के अनुसार भूमि आंवटित की जा रही है। जमीन का मालिकाना हक मिलने से सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले के 51 भूमिहीन किसानों को 18.86 हेक्टेयर, भीलवाड़ा के 49 किसानों को 24.24, बांसवाड़ा के 34 किसानों को 18.65, सिरोही के 13 किसानों को 1.55, जैसलमेर के 6 किसानों को 4.03, बारां के 2, दौसा और श्री गंगानग

प्रधानमंत्री ने थेवर जयंती पर पसुम्पोन मुथुरामलिंग थेवर के योगदान को याद किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने थेवर जयंती के अवसर पर महान पसुम्पोन मुथुरामलिंग थेवर के बहुमूल्य योगदान को याद किया। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा; “थेवर जयंती के विशेष अवसर पर, मैं महान पसुम्पोन मुथुरामलिंग थेवर के बहुमूल्य योगदान को याद करता हूं। अत्यंत बहादुर और दयालु थेवर ने अपना जीवन लोक कल्याण और सामाजिक न्याय के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने किसानों और श्रमिकों के कल्याण के लिए कई प्रयास किए।” On the special occasion of Thevar Jayanthi, I recall the rich contributions of the illustrious Pasumpon Muthuramalinga Thevar. Extremely brave and kind hearted, he devoted his life to public welfare and social justice. He made many efforts for the welfare of farmers and workers. *** एमजी/एएम/केसीवी/एसएस पोस्ट प्रधानमंत्री ने थेवर जयंती पर पसुम्पोन मुथुरामलिंग थेवर के योगदान को याद किया पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2ZBoXec

विद्युत मंत्रालय ने स्वच्छ ऊर्जा खपत को बढ़ावा देने के लिए ऊर्जा संरक्षण अधिनियम, 2001 में संशोधन का प्रस्ताव रखा

ऊर्जा की बढ़ती जरूरतों और बदलते वैश्विक जलवायु परिदृश्य के बीच, भारत सरकार ने ऊर्जा संरक्षण अधिनियम, 2001 में कुछ संशोधनों का प्रस्ताव करके नवीकरणीय ऊर्जा के इस्तेमाल के उच्च स्तर को प्राप्त करने के लिए नए क्षेत्रों की पहचान की है। इस प्रस्ताव का उद्देश्य उद्योग, निर्माण, परिवहन आदि जैसे क्षेत्रों में अक्षय ऊर्जा की मांग को बढ़ाना है। विद्युत मंत्रालय ने हितधारकों के साथ विचार-विमर्श के बाद संशोधन तैयार किए हैं। प्रस्ताव में औद्योगिक इकाइयों या किसी प्रतिष्ठान द्वारा समग्र खपत में अक्षय ऊर्जा के न्यूनतम हिस्से को परिभाषित करना शामिल है। कार्बन बचत प्रमाण पत्र के माध्यम से स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों का उपयोग करने के प्रयासों को प्रोत्साहित करने का प्रावधान होगा। माननीय विद्युत मंत्री श्री आर.के. सिंह ने हाल ही में प्रस्तावित संशोधनों की समीक्षा की और संबंधित मंत्रालयों/विभागों और राज्य सरकारों से टिप्पणियां और सुझाव लेने का निर्देश दिया। तदनुसार, श्री आलोक कुमार, सचिव (विद्युत मंत्रालय) ने हितधारकों, मंत्रालयों और संगठनों के साथ 28 अक्टूबर, 2021 को ईसी अधिनियम में प्रस्तावित संशोधनों को अंति

भारतीय नौसेना की प्लेसमेंट एजेंसी और ऑप्टम ग्लोबल सॉल्यूशंस ने नौसेना के सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए पुनर्वास अवसर खोजने हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

भारतीय नौसेना की प्लेसमेंट एजेंसी (आईएनपीए) और युनाइटेड हेल्थ ग्रुप की सहायक कंपनी ऑप्टम ने आज एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जिसके माध्यम से दोनों संस्थाओं द्वारा नौसेना के सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए रोजगार के नए अवसर तलाशे जायेंगे। भारतीय नौसेना के कार्मिक सेवा नियंत्रक वाइस एडमिरल सूरज बेरी और ऑप्टम ग्लोबल सॉल्यूशंस (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री रितेश तालापात्रा ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर ऑप्टम और यूनाइटेड हेल्थ ग्रुप का प्रतिनिधित्व यूनाइटेड हेल्थ ग्रुप में पब्लिक अफेयर्स एंड स्ट्रेटेजिक एंगेजमेंट्स उपाध्यक्ष तथा कंट्री लीडर सुश्री स्वाति रंगाचारी ने किया जबकि आईएनपीए का प्रतिनिधित्व रक्षा मंत्रालय (नौसेना) आईएचक्यू में ईएसएम मामलों के कमोडोर पंकज शर्मा ने किया। समझौता ज्ञापन के माध्यम से आईएनपीए ऑप्टम के भर्ती मानकों के अनुसार प्रासंगिक भूमिकाओं के लिए भूतपूर्व सैनिकों/आश्रित उम्मीदवारों के एक पूल की पहचान करेगा। कंपनी बाद में चिन्हित व्यक्तियों के इन-हाउस समावेशन और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें कॉर्पोरेट क्षेत्र में कार्य करन

श्री हरदीप सिंह पुरी ने 14वें शहरी गतिशीलता सम्मेलन 2021 के समापन सत्र की अध्यक्षता की

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामले और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने आज यहां शहरी गतिशीलता भारत (यूएमआई) सम्मेलन 2021 के 14वें संस्करण के समापन सत्र की अध्यक्षता की। उन्होंने विभिन्न श्रेणियों में “शहरी परिवहन में उत्कृष्टता” प्रदर्शन करने के लिए राज्य/ शहर के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए (पुरस्कार विजेताओं की अनुलग्लक-सूची) और सतत परिवहन कार्यक्रम के तहत प्रमाण पत्र और स्मार्ट-मूव (इनोवेटिव अर्बन मोबिलिटी चैलेंज 2021) के तहत ट्राफियां वितरित की। श्री हरदीप सिंह पुरी ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि शहर आर्थिक विकास के इंजन हैं। अगर भारत को 2025 तक 5 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था और 2030 तक 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनना है, तो शहरी क्षेत्रों को इस तरह के विकास को समायोजित और सक्षम करना होगा। इस तरह के विकास के लिए मजबूत परिवहन प्रणाली सबसे जरूरी जरूरत होगी। श्री पुरी ने पुरस्कार विजेताओं को उनके संबंधित शहरों में निरंतर प्रयास के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यूएमआई, 2008 में अपनी स्थापना के बाद से, भारत में शहरी क्षेत्र में महत्वपूर्ण चुनौतियों और प्रमुख अवसर

प्रधानमंत्री ने मणिपुर में एमएसएमई द्वारा 1 लाख नौकरियों के सृजन की सराहना की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर में एमएसएमई द्वारा 1 लाख नौकरियों के सृजन की सराहना की है। प्रधानमंत्री नेमणिपुर के मुख्यमंत्री श्री एन बीरेन सिंह के एक ट्वीट के जवाब में कहा; “शाबाश, मणिपुर! राज्य की प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए एमएसएमई क्षेत्र की ताकत का लाभ उठाने का अच्छा काम जारी रहना चाहिए।”   Well done Manipur! Keep up the good work of leveraging the strength of the MSME sector in order to further the state’s progress. https://t.co/qHYAygCQ2c   एमजी/एएम/जेके       पोस्ट प्रधानमंत्री ने मणिपुर में एमएसएमई द्वारा 1 लाख नौकरियों के सृजन की सराहना की पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3GCuz8A