संदेश

2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

#indianrailways रेलवे में तीन लाख पद रिक्त, दुर्घटना का बड़ा कारण Rail news:. रेलवे में होने वाली छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बड़ी संख्या में रिक्त पदों को माना जा रहा है। लगातार खाली हो रहे पदों का बोझ बाकी कर्मचारियों पर पड़ रहा है। ऐसे में कर्मचारियों को निर्धारित से अधिक समय तक काम करना पड़ रहा है। काम की अधिकता के चलते कर्मचारी अनिद्रा, थकान, तनाव और बीमारी का शिकार हो रहे हैं। इसका परिणाम ट्रेन दुर्घटनाओं के रूप में सामने आ रहा है। केंद्रीय मंत्री प्रमोद तिवारी ने इसी साल 3 फरवरी को राज्यसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में बताया था कि भारतीय रेलवे में 1 दिसंबर 2022 तक कुल 2 लाख 98 हजार 973 पद रिक्त हैं। इसी तरह पश्चिम-मध्य रेलवे में यह संख्या 11 हजार 636 है। इसके अलावा पिछले दिनों सांसद महेश साहू के प्रश्न पर खुद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव में लिखित उत्तर में बताया था कि भारतीय रेलवे में एंट्री लेवल पर ही कुल 1 लाख 49 हजार पद रिक्त हैं। इनमें उत्तर रेलवे में प्रवेश स्तर पर सबसे अधिक 19 हजार 183, दक्षिण में 17 हजार 22, वेस्टर्न में 15 हजार 377, वेस्ट-सेंट्रल रेलवे में 11 हजार 101 तथा ईस्टर्न रेलवे में कुल 9 हजार 774 पद खाली हैं। इसी तरह कोटा रेल मंडल में भी करीब 3000 खाली पद बताएं जाते हैं। इन सभी ने अधिकतर पद संरक्षा से जुड़े हैं। खाली पद चिंता का विषय आपसी बातचीत के दौरान कई अधिकारियों ने भी माना कि खाली पद रेलवे के लिए गंभीर चिंता का विषय है। खाली पदों के चलते निश्चित रूप से रेलवे का कामकाज प्रभावित हो रहा है। इसका खामियाजा दूसरे कर्मचारियों को उठाना पड़ रहा है। रेलवे लगातार अपने विस्तार में जुटी हुई है। सेमी हाई स्पीड ट्रेनें चलाई जा रही हैं। हाई स्पीड की तैयारी है। ऐसे में एक विस्तृत कार्य योजना बनाकर खाली पदों को तुरंत भरा जाना चाहिए। सेफ्टी हो रही बाईपास वही इस मामले में नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया रेलवेमेंस के महामंत्री एम राघवैय्या ने कहा कि रेलवे में करीब 36 हजार सेफ्टी पद खाली हैं। खाली पदों का काम रेलवे ठेके पर दे रही है। नए कामों के लिए नए भर्ती नहीं हो रही है। राघवैय्या ने कहा कि रेलवे ने अभी 19 हजार किलोमीटर नई लाइन बिछाई है। लेकिन इसके लिए कोई नई भर्ती नहीं की है। ऐसे में बिना कर्मचारी के सुरक्षित रेल संचालन की कल्पना कैसे की जा सकती है।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CtEuCYAtPbF/

भारतीय जनता पार्टी,गंगापुर सिटी मोदी सरकार के 9 वर्ष के सुशासन एवं गरीब कल्याण हेतू किए गए कार्यों की जानकारी आमजन को मिल सके। अजमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू महाजनसम्पर्क अभियान को विधानसभा क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों की संरचना एवं कार्ययोजना बनाने हेतु विधानसभा स्तरीय समन्वय समिति की बैठक रविवार को दोपहर बाईपास स्थित पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के आवास पर जिला अध्यक्ष सुशील दिक्षित की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में उड़ीसा के बालासोर में घटित रेल दुर्घटना में मृतकों के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि दी। साथ ही घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति श्रृद्धांजलि एवं घायलों की प्रति संवेदना व्यक्त की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घटना स्थल पर पहुंचने को सराहनीय बताते हुए बैठक शुरू की गई। सभी मंडलों में महा संपर्क आभियान की शुभारंभ रविवार से ही कर दिया गया है। जिसमें 8,9,10,11, जून को विधानसभा क्षेत्र में चारों मंडलों में मंडल अनुसार टीपिन बैठक होगी। जिसमे कार्यकर्ता अपने घर से भोजन लेकर आएंगे। सभी मोर्चा के साथ प्रत्येक मंडल अध्यक्ष बैठक आयोजित कर मोर्चो के कार्यो की समीक्षा करेंगे। साथ ही मोर्चा द्रारा महा सम्पर्क आभियान को सफल बनाने के दिशा निर्देश दिए जायेंगे। 25 जून से 30 जून तक प्रबुद्ध जन सम्मेलन प्रत्येक मण्डल में आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक मण्डल में बूथ अध्यक्षों एवं शक्ति केंद्र संयोजकों की संयुक्त बैठक पूरे दिनभर प्रवास रखा जायेगा। जिसमें सभी बूथ अध्यक्षों के माध्यम से भाजपा के सरल एप पर पन्ना प्रमुखों को अपलोड़ किया जाएगा। मनोज कुनकटा ने बताया कि इस दौरान पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, जिला अध्यक्ष सुशील दिक्षित, शहर मंडल अध्यक्ष गिरधारी लाल सोनी, तलावड़ा मंडल अध्यक्ष पुखराज सलेमपुर, ग्रामीण मंडल संयोजक शिवचरन मीणा, वजीरपुर मंडल संयोजक नेमीचंद मीणा, विस्तारक नीरज शर्मा, जिला महामंत्री मनोज बंसल, जिला उपाध्यक्ष रामसिंह खटाना, महिला मोर्चा अध्यक्ष राधा दिक्षित, महामंत्री मिथलेश व्यास, पार्षद कमलेश महावर, किसान मोर्चा अध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल, सूरजमल जाट, नारायण महावर, चिरंजी लोधा, हरिओम पटेल, शाकिर खान, जमनालाल वैष्णव, मानसिंह जाट, महेश कटारिया, गोपाल धामोनिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CtECKgTu34q/

#indianrailways #kota_rail गुजरात में मर्डर कर भाग रहे आरोपी को चलती ट्रेन में पकड़ा, कोटा आरपीएफ की कार्रवाई Rail news. कोटा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने गुजरात में मर्डर कर भाग रहे एक आरोपियों को गुरुवार को चलती ट्रेन से गिरफ्तार किया है। आरपीएफ ने शुक्रवार को आरोपी को गुजरात पुलिस के हवाले कर दिया। सूत्रों ने बताया कि आरपीएफ को सूचना मिली थी कि गुजरात में गुरुवार को मर्डर कर एक युवक बांद्रा-बरौनी (19037) ट्रेन से फरार हो गया। गुजरात पुलिस ने रास्ते में पड़ने वाले सभी आरपीएफ पोस्ट और जीआरपी थाने को युवक की तलाश का आग्रह किया था। सूचना पर कोटा आरपीएफ पोस्ट प्रभारी बच्चन देव, उप निरीक्षक सुमित रघुवंशी, कांस्टेबल बाबूलाल, मनोज कुमार पाल तथा खेमराज आरोपी की तलाश में दोपहर करीब 12:45 बजे कोटा पहुंची अवध एक्सप्रेस में सवार हो गए। बताए हुलिए और नाम पते के आधार पर आरपीएफ ने कोटा-सवाई माधोपुर के बीच आरोपी की गहनता से तलाशी की। इसी दौरान आरपीएफ को ट्रेन के सामान्य कोच में बताए गए हुलिए का एक युवक छुप कर बैठा नजर आया। बाद में आरपीएफ इस युवक को सवाई माधोपुर में उतारकर कोटा ले आई। इसके बाद आरपीएफ ने गुजरात पुलिस को मामले की जानकारी दी। आरोपी को किया गिरफ्तार सूचना पर कोटा पहुंची गुजरात पुलिस ने संदिग्ध युवक की पहचान कर ली। इसके गुजरात पुलिस युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम शुभम महतो (19) है। यह छपरा बिहार का रहने वाला है। फिलहाल यह उमरगांव वलसाड (गुजरात) में रहता है। किसी बात पर इसने गुरुवार को एक व्यक्ति का मर्डर किया है। इसके खिलाफ उमरगांव थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CtAp52BP5Ny/

केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से किया मिशन लाइफ पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सवाई माधोपुर, 2 जून। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, सवाई माधोपुर की ओर से ए.एन.एम. ट्रेनिंग सेंटर सवाई माधोपुर में मिशन लाइफ विषय पर विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेंटर के प्राचार्य डॉ. बलिग अहमद ने कहा की युवा पीढ़ी का कर्तव्य है कि वह पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना योगदान दे। उन्होंने कहा कि जो प्रकृति की रक्षा करते हैं प्रकृति उनकी रक्षा करती हैं। डॉ. अहमद ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील करते हुए पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली को अपनाने पर जोर दिया। केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय सवाई माधोपुर के नेमीचंद मीणा ने कहा कि पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली को अपनाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी अपनी जीवन शैली में छोटे-छोटे बदलाव करके पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण को बढ़ाने में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग सबसे बड़ा कारण है क्योंकि इसे रिसाइकिल नहीं किया जा सकता है। सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण में जहरीले रसायन छोड़ते हैं जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। हमें कपड़े एवं जूट की बनी थैलियों का उपयोग करने की आवश्यकता है। उन्होंने छात्रोंओ को ईधन एवं उर्जा का व्यर्थ खपत करने की बजाए सुविचारित तरीके से उपयोग को जीवन शैली में अपनाने की आवश्यकता बताया। सेंटर के रजनीश मीना ने मिशन लाइफ एवं विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विचार रखते हुए जल संरक्षण ड्रिप सिंचाई प्रणाली अपनाने की अपील की। इस अवसर पर मिशन लाइफ पर पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं विजेताओं को विभाग की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मिशन लाइफ अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सेंटर के सुनील कुमार जैमिनी ने भी पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cs_aXLQuyCS/

नाबालिग पहलवान जांच में बालिग निकली। कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर अब छेड़छाड़ का ही आरोप। आंदोलनकारी पहलवानों को देश के अन्य पहलवानों के भविष्य के बारे में सोचना चाहिए। ============== अच्छा हुआ कि 30 मई को पहलवान विनेश फोगट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने अपने मेडल गंगा नदी में नहीं बहाए। इन पहलवानों को मेडल अपने पास ही सुरक्षित रखने चाहिए, क्योंकि पुलिस जांच में पता चला है कि जिस महिला पहलवान ने स्वयं को नाबालिग बता कर कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे ब्रज भूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया था, वह पहलवान बालिग निकली है। इस पहलवान ने रिपोर्ट दर्ज करवाते समय अपनी उम्र को दो वर्ष कम बताया। पुलिस ने ब्रज भूषण सिंह के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट में भी मुकदमा दर्ज कर लिया। पोस्को एक्ट के आधार बता कर ही सिंह की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी। कुछ पहलवान और राजनीतिक दल चाहते थे कि जांच के बगैर ही सिंह को गिरफ्तार कर लिया जाए। गिरफ्तारी नहीं होने पर दिल्ली पुलिस से लेकर पीएम मोदी तक को कटघरे में खड़ा किया जा रहा था। लेकिन अब ब्रजभूषण सिंह के विरुद्ध दर्ज एफआईआर में पॉक्सो एक्ट की धाराएं हटाई जा सकती हैं। ऐसे में सिंह के विरुद्ध छेड़छाड़ के आरोप ही रह जाएंगे। इन आरोपों में भी कितना दम है यह जांच के बाद ही पता चलेगा। यदि छेड़छाड़ के आरोप साबित होते हैं तो यह भी गंभीर बात है। पीड़ित पहलवानों को न्याय मिलना ही चाहिए। यदि पहलवान पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं है तो अदालत में चुनौती दी जा सकती है। लेकिन अच्छा हो कि आंदोलनकारी पहलवान देश के अन्य पहलवानों के भविष्य का ख्याल रखे। जब से आंदोलन की शुरुआत हुई है, तब से पहलवानों के प्रशिक्षण बंद हो गए हैं। कुश्ती महासंघ की ओर से राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं भी आयोजित नहीं हो रही है। अब विश्व कुश्ती संघ ने भी धमकी दी है कि यदि पहलवानों का विवाद नहीं निपटता है तो अगले 45 दिनों में भारत की सदस्यता रद्द कर दी जाएगी। यदि भारत की सदस्यता रद्द होती है तो देश का कोई भी पहलवान विश्व प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले सकेगा। जो पहलवान ब्रजभूषण सिंह पर आरोप लगा रहे हैं उन्हें देश की संवैधानिक प्रक्रिया के तहत ही अपना आवाज को उठाना चाहिए। इसमें कोई दो राय नहीं की हमारे पहलवानों ने विश्व प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया है। ऐसे में पहलवानों को भी पूरा सम्मान मिलना चाहिए।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cs9LdWRy3zn/

मातृ, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन सवाई माधोपुर 1 जून। जिले में मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस मनाया गया। जिले में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना ने बताया कि निदेशालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जिले का वहाँ पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनवाडी केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में गुरुवार को एमसीएचएन डे पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीके लगाए गए. साथ ही टीकाकरण सत्रों की जिला एवं ब्लॉक स्तर से प्रभावी मॉनिटरिंग की गई। विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया। गर्भवती महिलाओं के साथ बच्चों को टीकाकृत किया गया। गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था, टीकाकरण, पोषण, संतुलित आहार, बच्चों का वजन लिया गया, समय पर एएनसी चेकअप करवाने संबंधी जानकारी दी गई। आयोजित किए गए सत्रों का जिला व खंड स्तरीय अधिकारियों, चिकित्सा अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर ओडीके एप पर इंद्राज भी किया गया साथ ही व्यवस्थाऐं जांची गई व अधिकारियों द्वारा रिकॉर्ड संधारण की जांच भी की गई। सत्रों में जिन स्थानों पर कमियां पाई गई उनमें सुधार के निर्देष दिए गए। एवं सभी वैक्सीनेटर्स को प्लान के अनुसार समय पर सम्पूर्ण टीकाकरण करने हेतु पाबन्द किया गया एवं आंगनबाडी केन्द्र पर साफ-सफाई एवं पूरक पोषाहार एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियां दी गयी। आषाओं द्वारा की जाने वाली एचबीएनसी विजिट, ड्यू लिस्ट, एवं परिवार कल्याण कार्यक्रमों के रजिस्टरों की जांच कर रिकॉर्ड संधारण करने हेतु निर्देश प्रदान किये गये।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cs9K7EHtWwr/

#indianrailways #kota_rail वर्कशॉप में बनाया कर्मचारी विश्राम गृह, रिटायर्डकर्मी ने किया उद्घाटन Rail news. माल डिब्बा मरम्मत कारखाना (वर्कशॉप) में कर्मचारी विश्राम गृह बनाया गया है। इसके अलावा वर्कशॉप में बॉक्स शॉप के कार्यालय और भंडार कक्ष का भी निर्माण किया गया है। इसका उद्घाटन बुधवार को तकनीशियन पद से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी अयूब खान द्वारा किया गया। इस उद्घाटन से पहले 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाले एक मालगाड़ी रेक को भी हरी झंडी दिखाई गई। अधिकारियों ने बताया कि यह निर्माण कार्य वर्कशॉप आधुनिकीकरण के प्रोजेक्ट के तहत से किया गया है। कार्यालय भंडार में बड़े हवादार कमरे और प्राकृतिक प्रकाश की व्यवस्था की गई है। विश्राम गृह में कर्मचारी बिना किसी झिझक के अपने कपड़े भी बदल सकेंगे। इसी तरह भंडार गृह में बहुमूल्य सामग्री भी उचित तरीके से लंबे समय तक क्षतिग्रस्त होने से बची रह सकेगी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य कारखाना प्रबंधक सुधीर सरवरिया तथा उप मुखिया यांत्रिक अभियंता पी निंबालकर सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cs9JmhjOKJZ/

#indianrailways #kota_rail तंबाकू सेवन से भारत में रोज 3700 मौतें Rail news. मंडल रेलवे चिकित्सालय में बुधवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अस्पताल द्वारा माल डिब्बा मरम्मत कारखाना (वर्कशॉप) में संगोष्ठी आयोजित की गई तथा रैली भी निकाली गई। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता डॉ इन्द्रजीत उराडिया ने बताया कि तम्बाकू के सेवन से भारत में प्रति दिन करीब 3 हजार 700 लोगो कि मौत हो जाती है। उराडिया ने बताया की इस वर्ष विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 2023 की थीम 'वी नीड फूड नॉट टोबैको' रखी गई है। इस थीम का मुख उद्देश्य तंबाकू किसानों को वैकल्पिक फसल उत्पादन के बारे में जागरूक करना है। इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेलवे कॉलोनी में रैली भी निकाली गई। साथ ही पेम्पलेट भी बांटे गए संगोष्ठी की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (इंचार्ज) डॉ. सुषमा भटनागर ने की। मार्गदर्शन डॉ.राजन गुप्ता ने किया।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cs9JbRuscyd/

#indianrailways #kota_rail कोटा मंडल में रिटायर्ड हुए 45 रेलकर्मी, डीआरएम ने किया सम्मानित Rail news. कोटा रेल मंडल में बुधवार को 45 कर्मचारी रिटायर्ड हुए। डीआरएम मनीष तिवारी ने गोल्ड मेडल पहनाकर सभी को सम्मानित किया। रिटायर्ड होने वालों में स्टेशन निदेशक नंदकिशोर मीणा सहित लोको पायलट, कार्यालय अधीक्षक, टेक्नीशियन, ट्रेन मेनेजर, स्टेशन मास्टर, खलासी, टैकमेन, कांटेवाला, हेल्पर, जूनियर इंजीनियर, एसएसई एवं वाचमेन आदि कर्मचारी शामिल थे। सेवानिवृत्ति के समय ही सभी कर्मचारियों को पेंशन पे आर्डर, सेवा प्रमाण-पत्र, सर्विस रिकार्ड की सॉफ्ट कापी, पहचान पत्र, मेडिकल कार्ड, कंपोजिट ट्रांसफर ग्रांट भत्ता, पास आवेदन तथा प्राधिकार-पत्र आदि भी सौंपे गए।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cs9JSr_vdD3/
चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cs8sfEktUyv/

#indianrailways #kota_rail वंदे भारत आज फिर दोहराएगी इतिहास, 180 पर होगा ट्रायल Rail news: वंदे भारत ट्रेन बुधवार को कोटा रेल मंडल में फिर से अपना इतिहास दोहराएगी। ट्रायल के दौरान कोटा-सवाई माधोपुर रेल खंड में ट्रेन एक बार फिर अधिकतम 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। इस दौरान ट्रेन गुडला-लबान स्टेशनों के बीच दो चक्कर लगाएगी। पहले चक्कर में 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर यह परीक्षण किया जाएगा। परीक्षण से पहले ट्रेन में यात्रियों के भार के बराबर वजन रखा जाएगा। परीक्षण के लिए ट्रेन कोटा से सुबह 9 बजे रवाना होगी। इस परीक्षण के बाद भी परिणाम आशाजनक नहीं रहे तो ट्रेन को 165 और 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झालावाड रोड तक दौड़ाया जाएगा। संभवत यह आखरी परीक्षण होगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले कोटा मंडल में वंदे भारत ट्रेन का परीक्षण दो बार हो चुका है। दोनों बार यह ट्रेन अधिकतम 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ चुकी है। मंगलवार को भी हुआ परीक्षण ट्रेन का परीक्षण मंगलवार को भी किया गया। इस दौरान ट्रेन को अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाकर कुल 9 बार ब्रेकिंग सिस्टम की जांच की गई। इसके अलावा कुल 11 बार 70 और 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर भी परीक्षण किया गया। गौरतलब है कि यह परीक्षण लखनऊ स्थित अनुसंधान अभिकल्प एवं मानव संगठन (आरडीएसओ) द्वारा किया जा रहा है। परीक्षण के दौरान ट्रेन में नए लगाए ब्रेकिंग सिस्टम की विशेष रूप से जांच की जा रही है।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cs5EgQ6xO-i/

20 हजार की रिश्वत लेते मानटाउन थाने में तैनात एएसआई गिर्राज प्रसाद रंगे हाथों गिरफ्तार सवाई माधोपुर । मानटाउन थाना पुलिस में तैनात एएसआई गिर्राज प्रसाद को आज एक बालिका की गुमशुदगी के मामले में जांच अधिकारी के रूप में त्वरित कार्रवाई करने की एवज में ₹40000 मांगे गए थे । बाद में मामला 20000 में तय हुआ । एसीबी ने मामले का सत्यापन करके आज ₹20000 की रिश्वत के साथ गिर्राज प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है । इसके बारे में एसीबी को शिकायतें लगातार मिल रही थी । यह कार्रवाई एसीबी के एएसपी सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में की गई थी ।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cs5D4hSBFAo/

केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से महिला संगोष्ठी में योग का महत्व बताया तथा योगाभ्यास किया सवाई माधोपुर, 30 मई। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय सवाई माधोपुर द्वारा अंबेडकर नगर मंशापूर्ण हनुमान जी मंदिर परिसर में अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर महिला संगोष्ठी प्रतियोगिता एवं योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अंतरर्राष्ट्रीय योग के महत्व पर विस्तार से जानकारी देते हुए पतंजलि के योग प्रशिक्षक गिरधर प्रसाद शर्मा और नेहरू युवा केंद्र के योग प्रशिक्षक महेंद्र कुमार शर्मा द्वारा विभिन्न योगाभ्यास करवाए गए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी विकास नापा द्वारा योग के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए लोगों को अपने जीवन में नियमित रूप से योग को अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत कुमार शर्मा ने भी योग के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान ब्यूरो की ओर से मौखिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया जिसमें विजेताओं को ब्यूरो की ओर से पुरस्कृत किया गया। केंद्रीय संचार ब्यूरो के नेमीचंद मीणा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं का ब्यूरो की ओर से आभार व्यक्त किया तथा अपने और अपने परिवार को स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग से जुड़ने की अपील की। ---000---

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cs4XGGtrSPC/

पर्यावरण सप्ताह का शुभारम्भ मिशन लाईफ थीम पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सवाई माधोपुर, । राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस सप्ताह 29 मई से 5 जून, 2023 का शुभारम्भ करते हुए जिले के स्कूली बच्चों के साथ पर्यावरण संरक्षण, वन, जीव-जन्तुओं का सरंक्षण, प्लास्टिक के दुष्प्रभाव, स्वच्छ हवा, जल इत्यादि एवं मिशन लाईफ थीम पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन फतेह पब्लिक स्कूल, रणथम्भौर रोड में किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूली बच्चों ने बढ-चढकर चित्रकला, प्रश्नोत्तरी, कविता, स्पीच, डांस में भाग लिया। बच्चों में काफी उत्सुकता एवं खुशी का माहौल देखा गया। कार्यक्रम में जिलें के कई पर्यावरणविद्, स्कूलो, एनजीओ, सामाजिक सेवा संगठनों, न्यायिक अधिकारी श्वेता गुप्ता, सीमा वर्मा (शिवा सर्वागीण विकास संस्था की प्रतिनिधि), रूपसिंह मीना (बाघ सरंक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति), पथिक लोक सेवा समिति, प्राकृतिक सोसायटी आदि के प्रतिनिधि मौजूूद रहे। कार्यक्रम के दौरान श्वेता गुप्ता ने पर्यावरण एवं प्रकृति के महत्व के बारे में बच्चों को समझाया तथा स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन किया। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल सवाई माधोपुर के क्षेत्रीय अधिकारी दीपेन्द्र झारवाल ने पर्यावरण एवं प्रकृति के सरंक्षण में आमजन की भागीदारी, दैनिक जीवन शैली में बदलाव से प्रकृति, पर्यावरण के सरंक्षण एवं सुधार के बारे में बताया वहीं भारत सरकार के मिशन लाईफ के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। प्रतियोगिता में अलग-अलग श्रेणी के कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आए स्कूली बच्चों को पुरूस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cs22AxEOLFQ/

हाई कमान गहलोत से सहमत, सचिन पायलट की नहीं मानेंगे मांग....केंद्रीय समिति सूत्र राजस्थान की कांग्रेस सरकार में पिछले साढ़े चार साल से चल रही मुख्यमंत्री गहलोत व विधायक सचिन पायलट के बीच की उठा पठक पर आज विराम लग जाएगा। केंद्रीय समिति के सूत्र ने बताया कि सोमवार शाम को कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, राहुल गांधी के अलावा वेणु गोपाल के साथ होने वाली मुलाकात में हाई कमान अशोक गहलोत के फैसले से पूर्ण रूप से सहमत है। *सूत्र ने बताया कि यदि पार्टी किसी भी राज्य के विधायक या किसी ऐसे वरिष्ठ नेता की मांग मान लेती है, जो लंबे समय तक पार्टी के साथ सरकार को भी कटघरे में खड़ा किए रहे। वहीं, हर बार मुख्यमंत्री पद पर आसीन व्यक्ति व केंद्रीय आलाकमान के सदस्यों पर ही आरोप लगाता रहे कि उन्होंने उसे मनपसंद पद सरकार में नहीं दिया। ऐसे व्यक्ति कभी भी पार्टी हित मे नहीं होते। सूत्र में बताया कि हाई कमान व केंद्रीय अध्यक्ष खड़गे का मानना है कि यदि राजस्थान सरकार के विधायक सचिन पायलट की ये मांग मान ली गई, तो वे विधानसभा चुनाव तक हर बार, किसी न किसी तरह का दबाव बनाकर हर बार मुख्यमंत्री गहलोत व हाई कमान को परेशान करते रहेंगे। एआईंसीसी के सूत्र ने बताया कि यदि राजस्थान में विधायक सचिन पायलट की मांग चुनाव से पूर्व हाई कमान मानता है तो, फिर कांग्रेस पार्टी को हर राज्य में विधायकों की ऐसी मनमानी मांग मानने को मजबूर होना पड़ेगा। सूत्र ने बताया कि सचिन पायलट के पास अभी भी वक्त है कि वो बगावत छोड़कर पार्टी में रहते हुए संयम से पार्टी हित मे कार्य करे,जिससे पार्टी आगामी चुनाव में फिर से सत्ता में आ सके। पायलट के पास मुख्यमंत्री बनने का अभी बहुत वक्त व उम्र है।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cs1PDI8A8mN/

Live : पंद्रह लाख रूपये लूट का मामला की सच्चाई। बाकी जाँच का विषय। Gangapur City | G News Portal

चित्र

#indianrailways #kota_rail गुडला-लबान के बीच हुआ वंदे भारत का ट्रायल Rail News:. वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रविवार को कोटा-सवाई माधोपुर रेल खंड स्थित गुडला-लबान स्टेशनों के बीच किया गया। ट्रायल के दौरान ट्रेन को अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया गया। इस दौरान विशेष रुप से ट्रेन की ब्रेकिंग पावर की 6 बार जांच की गई। अधिकारियों ने बताया कि गुडला-लबान के बीच यह ट्रायल सोमवार को भी जारी रहेगा। इस दौरान गीली रेल पटरियों पर भी ब्रेकिंग क्षमता को परखा जाएगा। ट्रायल के लिए ट्रेन कोटा से सुबह करीब 8:30 बजे रवाना होगी। ट्रायल के लिए ट्रेन तीन चक्कर लगाएगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले ट्रेन का ट्रायल कोटा-नागदा रेल खंड में हुआ था। इस दौरान 23 मई को 42 बार, 24 मई को 32 बार, 25 मई को 25 बार एवं 26 मई को 31 बार ब्रेकिंग सिस्टम की जांच की गई। गौरतलब है कि है परीक्षा लखनऊ स्थित अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन द्वारा किया जा रहा है। आईसीएफ भी इस परीक्षण में शामिल हुई थी।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cs0UTD5Mpy9/

Live : खंडीप विद्यालय में उत्पाद की क्विज प्रतियोगिता में मानक व्यूरो में तीस बालकों का चयन |

चित्र

Live : कल्याण जी मेले का दृश्य Gangapur City | G News Portal

चित्र

Live : icu वार्ड एक साल से पड़ा बंद अस्पताल प्रशासन सोया हुआ। Gangapur City | G News Portal

चित्र
चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CsxPqHDuAUi/

सनातन संस्कृति के प्रतीक राजदंड (सेंगोल) को संसद भवन में रखने पर कांग्रेस को आपत्ति क्यों? ========== नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराए जाने वाला मुद्दा फुस्स हो जाने के बाद कांग्रेस को अब संसद भवन सनातन संस्कृति के प्रतीक राजदंड (सेंगोल) को रखे जाने पर एतराज है। जबकि यह राजदंड 1947 में सत्ता हस्तांतरण के समय तब अंग्रेज गवर्नर लॉर्ड माउंटबेटन ने घोषित प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को दिया था। कांग्रेस अब इस ऐतिहासिक तथ्य को ही नकार रही है। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास ही सनातन संस्कृति के प्रतीक राजदंड को भी रखा जाएगा। देशभर में राजदंड को संसद में रखने की प्रशंसा हो रही है, लेकिन कांग्रेस को लगता है कि राजदंड को रखने में भाजपा राजनीति कर रही है। कांग्रेस को लगता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राजदंड को नए संसद में रखा जा रहा है। कांग्रेस प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की उपलब्धियों का तो फायदा लेना चाहती है, लेकिन उस राजदंड से परहेज कर रही है जो स्वयं नेहरू जी ने ग्रहण किया था। कांग्रेस को उन धर्मगुरुओं पर भी भरोसा नहीं है जिनके पूर्व के धर्मगुरुओं ने तमिलनाडु में राजदंड बनवाया था। इतिहासकारों की माने तो अंग्रेज शासक लार्ड माउंटबेटन ने ही सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक का सुझाव दिया था, तब नेहरू जी ने ही तमिलनाडु में सेंगोल को बनवाया । अब जब उसी सेंगोल को नए संसद भवन में स्थापित किया जा रहा है, तब कांग्रेस को ही आपत्ति है। वैसे भी संसद भवन में राजदंड होना ही चाहिए, क्योंकि अनेक सांसद उद्दंडता करते हैं। ऐसी उद्दंडता पर लोकसभा अध्यक्ष कठोर टिप्पणी भी करते हैं, लेकिन सांसदों पर कोई असर नहीं होता। इसे शर्मनाक ही कहा जाएगा कि सांसद नारेबाजी करते हैं और आसन पर कागज के गोले तक फेंकते हैं। सांसदों की उद्दंडता की ही वजह से शीतकालीन सत्र चल ही नहीं सका। हालांकि उदंड सांसदों को बाहर निकालने में मार्शल का प्रावधान है, लेकिन अब लोकसभा अध्यक्ष के पास राजदंड की ताकत भी होगी। वैसे भी राजदंड संसद में स्थापित होने से देशवासियों का सम्मान बढ़ेगा।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CsvUKSHLH8E/

गंगापुर सिटी में जनता क्लिनिक की हुई शुरुआत मुख्यमंत्री सलाहकार व विधायक रामकेश मीना ने किया उद्घाटन सवाई माधोपुर 26 मई। मुख्यमंत्री सलाहकार एवं गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीना ने शुक्रवार को गंगापुर सिटी की काजी कॉलोनी में जनता क्लिनिक का फीता काटकर उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने शिलापट्ट का अनावरण भी किया। विधायक रामकेश मीना ने कहा कि जनता क्लिनिक गंगापुर सिटी के लिए बहुत बडी सौगात है। जनता क्लिनिक खुलने से यहां के लोगों को ईलाज के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पडे़गा। जरूरतमंद लोगों को अपने ही क्षेत्र में इलाज आसानी से मुहैया हो पाएगी। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए इसकी शुरुआत की गई है। इसका सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाएं। यहां पर चिकित्सक व दवाओं की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बत्ती लाल मीना, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधींद्र शर्मा, डीपीसी अजय जैन सहित अन्य उपस्थित रहे।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cst_5yCPpye/
चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cst2t2DBD0c/

अस्पताल में बालिका से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार गंगापुरसिटी. राजकीय सामान्य चिकित्सालय में मेडिकल महिला वार्ड में भर्ती बालिका के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपाधीक्षक रूद्रप्रकाश ने बताया कि आरोपी आविद पुत्र रफीक है। इस सम्बंध में बालिका के पिता ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था। इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। उल्लेखनीय है कि आरोपी ने कम्पाउण्डर बनकर बालिका के साथ छेड़छाड़ की थी।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CstkNmcyHo2/

#indianrailways #kota_rail स्टेशन पर बिक रही बिना बेच नंबर की छाछ, स्वास्थ्य विभाग की मौजूदगी में कारनामा Rail News: कोटा स्टेशन पर गुरुवार को बिना बेच नंबर की छाछ बिकने का मामला सामने आया है। यात्रियों ने मामले की शिकायत रेल प्रशासन से की है। प्रशासन द्वारा मामले की जांच की बात कही जा रही है। मामले में खास बात यह है कि यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा खाद्य वस्तुओं की जांच की जा रही थी। ऐसे में अन्य दिनों में खाद्य वस्तुओं में गड़बड़ी का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। यात्री बंटी सोनू ने बताया कि उसने प्लेटफार्म से छाछ का पाउच खरीदा था। इस पाउच पर बेच नंबर अंकित नहीं था। साथ ही छाछ का स्वाद भी अजीब था। इसके बाद बंटी ने मामले की शिकायत प्रशासन से कर दी। उल्लेखनीय है कि कोटा रेलवे स्टेशन पर छाछ आदि के पाउच पर से कीमत और एक्सपायरी डेट नहीं मिलने के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। खाद्य सामग्री के लिए नमूने कोटा स्टेशन पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने खानपान सामग्री की जांच की। इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोल्ड ड्रिंक आदि कई खाद्य वस्तुओं के नमूने भी लिए। अधिकारियों ने बताया कि इन नमूनों को जांच के लिए भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता का पता चल सकेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच के दौरान स्टेशन पर वेंडर और जिम्मेदार कर्मचारी भागदौड़ करते नजर आए।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cssiw8wJOdz/
चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CsrCLq-tsoT/

#indianrailways #kota_rail रेलवे वर्कशॉप से लोहा चोरी, कबाड़ी सहित पांच गिरफ्तार Rail News. रेलवे माल डिब्बा मरम्मत कारखाना (वर्कशॉप) से लोहा चोरी का मामला सामने आया है। मामले में आरपीएफ ने एक कबाड़ी सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा। आरपीएफ ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से वर्कशॉप से लोहा चोरी की सूचना मिल रही थी। जांच के दौरान पता चला कि यह चोरी सोगरिया की तरफ बनी बाउंड्री वॉल के नीचे बने नाले से होकर की जा रही है। आरपीएफ ने बताया कि इसके बाद मौके पर नजर रखी जाने लगी। इसी दौरान बुधवार को भी कुछ चोरों ने नाले से होकर वर्कशॉप से फिर से लोहा चोरी का प्रयास किया। इसके बाद आरपीएफ ने मौके से एक नाबालिग सहित 4 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। साथ ही इनके पास से चोरी का लोहा ले जाने के काम आने वाले एक बाइक लोडिंग वाहन को भी जब कर लिया। आरपीएफ ने बताया कि आरोपियों के नाम नागू, करन और मुहम्मद हुसैन हैं। यह सभी नांता बरडा बस्ती के रहने वाले हैं। इनकी निशानदेही पर आरपीएफ ने घोड़े वाले बाबा चौराहे के पास बंजारा बस्ती आदर्श नगर निवासी एक कबाड़ी शाहरुख खान को भी चोरी का माल खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरपीएफ ने बताया कि आरोपियों के पास से कुल 160 किलोग्राम लोहा बरामद किया गया है।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Csp-hD6LJ6c/

#indianrailways #kota_rail वंदे भारत का ट्रायल आज से Rail News. वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल मंगलवार से शुरू होगा। पहले दिन यह ट्रायल कोटा-नागदा रेलखंड में किया जाएगा। ट्रायल के दौरान ट्रेन को अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जाएगा। ट्रायल के लिए ट्रेन कोटा से सुबह करीब 8:30 बजे रवाना होगी। ट्रायल के दौरान ट्रेन में नए लगाए गए फैवली ब्रेक सिस्टम की जांच की जाएगी। इस दौरान ब्रेक लगने और रिलीज का समय नोट किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रायल 30 मई तक चलेगा। हर दिन अलग-अलग परीक्षण होगा। पहले भी हो चुका है परीक्षण उल्लेखनीय है कि भारत की पहली सेमी हाई स्पीड इस वंदे भारत ट्रेन का परीक्षण सबसे पहले 2018 में कोटा मंडल में ही हुआ था। तब इस ट्रेन को अधिकतम 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया गया था। इसके बाद एक बार और इस ट्रेन का परीक्षण कोटा में हुआ था। तब भी इस ट्रेन को 180 की रफ्तार से दौड़ाया गया था। यह तीसरा मौका है जब इस ट्रेन का परीक्षण कोटा में हो रहा है। गौरतलब है कि पहले इस ट्रेन का परीक्षण सोमवार से शुरू होना था। लेकिन अब यह मंगलवार से होगा।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cskz478IUP8/
चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CsiiRACO86g/

#indianrailways #kota_rail प्लेटफॉर्म पर फैला ट्रेन से निकला पानी, यात्री फिसले Rail news. कोटा स्टेशन पर खड़ी जोधपुर-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस से ओवरफ्लो होकर बड़ी मात्रा में पानी मंगलवार को प्लेटफार्म नंबर दो पर फैल गया। इसके चलते कई यात्री फिसल गए। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। स्टेशन निवासी नीरज सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी को छोड़ने स्टेशन गया था। इस दौरान वह भी पानी से फिसल गया। गनीमत रही कि कोई गंभीर चोट नहीं लगी। कर्मचारियों ने बताया कि स्टेशन पर ट्रेन से इस तरह पानी बहना कोई नई बात नहीं है। प्लेटफार्म पर आए दिन ऐसे नजारे आसानी से देखे जा सकते हैं। जल्दबाजी में पानी पर फिसल यात्री कई बार गिर भी जाते हैं। कर्मचारियों ने बताया कि व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया तो किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CsgNOTVMUwu/

तो अभिनेता शाहरुख खान अमेरिका के राजदूत एरिक से मुलाकात क्योंकि। अमेरिका में जांच के नाम पर अपमानित होते हैं शाहरुख खान। ============ 17 मई को भारत स्थित अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने मुंबई में अभिनेता शाहरुख खान से मुलाकात की। इस मुलाकात के लिए एरिक गार्सेटी स्वयं शाहरुख खान के घर पर गए। एरिक गार्सेटी उसी अमेरिका के राजदूत हैख् जिस पर शाहरुख खान को अपमानित करने का आरोप है। शाहरुख खान जब भी अमेरिका जाते हैं तब जांच के नाम पर उन्हें घंटों एयरपोर्ट पर रहना होता है। शाहरुख खान ने खुद कहा है कि उनके नाम के साथ खान लगा हुआ है, इसलिए ज्यादा जांच की जाती है। शाहरुख ने अमेरिका के अधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा जाता है कि जांच के लिए शाहरुख के कपड़े भी उतरवाए जाते है। यह बात अलग है कि भारत के एयरपोर्ट पर शाहरुख खान को विशेष सम्मान मिलता है। सवाल उठता है कि जब शाहरुख को अमेरिका में अपमानित होना पड़ता है तो फिर उसी देश के राजदूत से क्यों मिल रहे हैं ? क्या इस मुलाकात के बाद अमेरिका के हवाई अड्डों पर शाहरुख खान की जांच नहीं होगी? क्या शाहरुख खान को अब अमेरिका में विशेष अतिथि का दर्जा मिलेगा। अमेरिका की परंपराओं के अनुरूप एरिक गार्सेटी इस मुलाकात की रिपोर्ट भी अपने विदेश मंत्रालय को भेजेंगे। हालांकि यह रिपोर्ट तो गोपनीय होगी, लेकिन शाहरुख को यह बताना चाहिए कि अमेरिका के राजदूत से मुलाकात किन मुद्दों पर हुई। वैसे शाहरुख खान भी अभिनेताओं की उस टोली में शामिल है जिन्हें भारत में रहने से डर लगता है। एरिक गार्सेटी की शाहरुख के साथ हुई मुलाकात को भले ही शिष्टाचार बताएं, लेकिन राजनीतिक दृष्टि से इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है। देखना होगा कि अब अमेरिका के हवाई अड्डों पर शाहरुख खान की कितनी जांच होती है।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CsgH9_8prMD/

L&T द्वारा बनाए गए रोड पर गड्ढे, रोजाना होते हे एक्सिडेंट, L&T और प्रशासन कर रहा बड़ा हादसा होने का इंतजार, कॉलेज रोड पर

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CsdY5JwIkaS/

मृतक की हुई शिनाख्त मृतक आशिक मीना और मृतक पूजा मीना ।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Csc5h7BIa65/
चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CsckPmCvK_3/
चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Csbaa48rsj4/

एडवोकेट रवि कुमार शर्मा बने, गंगापुर सिटी शिवसेना के जिला प्रमुख शिवसेना प्रदेश प्रमुख राजस्थान पदम जैन द्वारा श्री उद्धव बाला साहेब ठाकरे एवं युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे के निर्देशानुसार शिवसेना जिला प्रमुख गंगापुर सिटी के पद पर एडवोकेट रवि कुमार शर्मा को नियुक्त कर नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए संगठन के प्रति पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य कर अपना सहयोग प्रदान करने की इच्छा जाहिर करते हुए शीघ्र अति शीघ्र जिला गंगापुर सिटी मे नगर तहसील प्रमुख व तहसील कार्यकारिणी नियुक्त कर संगठन को गति प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर समस्त शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा खुशी जाहिर की गई

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CsbBB5Xv2IS/
चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CsaileyMKrA/

गंगापुर सिटी गोकशी के चर्चित प्रकरण में एक और वांछित अभियुक्त गिरफ्तार . गंगापुर सिटी.सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर रोड पर डम्पिंग यार्ड में गंगापुर सिटी के गोकशी मामले में वांछित फरार चल रहे आरोपी जाकिर उर्फ मन्टु (40) पुत्र सरफुददीन निवासी जामा मस्जिद गंगापुर सिटी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हासिल की गई है।सदर थानाधिकारी कैलाश चंद मीना ने बताया कि 8 दिसंबर 2022 को दौलतपुर रोड पर नगर परिषद गंगापुर सिटी के डम्पिंग यार्ड में दो व्यक्ति सतु उर्फ प्रकाश पुत्र जौहरी हरिजन निवासी वजीरपुर हाल निवासी बंदरिया बालाजी के पास गंगापुर सिटी इमरान पुत्र अली हुसैन कुरेशी निवासी जामा मस्जिद के पास गंगापुर सिटी द्वारा मृत गायो का मॉस निकाल कर खरीद फरोख्त करने के लिए इक्कठा करना पाये जाने पर उक्तदोनों जनों को मौके पर से ही गिरफ्तार किया गया था। जिस पर सदर थाना पुलिस गंगापुर सिटी के द्वारा मुकदमा धारा 3,4,8 रका गोवंशीय पशु (वध का प्रतिशेध और अस्थाई प्रव्रजन व निर्यात अधिनियम ) में पंजीबद्ध किया गया था।थानाधिकारी कैलाश चंद मीना ने बताया कि अनुसंधान के दौरान अन्य अभियुक्त अली हुसैन पुत्र सरफुददीन निवासी जामा मस्जिद गंगापुर सिटी वक्तघटना से फरार चल रहा था। जिसके संबंध में अलग-अलग टीमों द्वारा अभियुक्त के छुपने के सम्भावित स्थानों पर तलाश की जा रही थी। तथा अभियुक्त जाकिर उर्फ मन्टु के खिलाफ न्यायालय से वारन्ट जारी करवाया गया था। जिसको बुधवार को गंगापुर सिटी से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त जाकिर उर्फ मन्टु से घटना के संबंधं गहन अनुसंधन जारी है। सदर थानाधिकारी कैलाश चंद मीना ने बताया कि अभियुक्त जाकिर उर्फ मन्टु को गुरुवार को गंगापुर सिटी न्यायालय में पेश किया जाएगा।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CsZOcLOJ2tI/
चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CsYeE2LNLh7/
चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CsVu9I1LNgJ/

ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत, गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन की घटना गंगापुर सिटी इन्दौर से चलकर दिल्ली की और जा रही इन्टर सिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से सोमवार रात को एक युवक की कटकर मौत हो गई। इस दौरान सूचना मिलने पर राजकीय जीआरपी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। और शव को राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया।जीआरपी थानाधिकारी जगदीश सिंह ने बताया कि रूडी थाना कुडग़ांव निवासी लोकेश कुमार मीना(26)पुत्र मेघराम मीना जो रेलवे की तैयारिया कर रहा था। इस दौरान सोमवार रात को यहां रेलवे स्टेशन पर लाइन पार करते समय सामने से आ रही इन्टरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। रात होने की वजह से मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर जीआरपी थाना पुलिस ने शव को परिजनों को सौप दिया गया।चलती ट्रेन से गिरकर एक यात्री घायल:गौरखपुर से चलकर बांद्रा की ओर जाने वाली अवध एक्सप्रेस चलती ट्रेन से एक यात्री गिरकर घायल हो गया। बाद में रेलवे सुरक्षा वल के जवान ने उसे टेपू की सहायता से जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। जीआरपी थानाधिकारी जगदीश सिंह ने बताया कि गोठरा गांव (सपोटरा) निवासी श्रीराम बैरवा (30) पुत्र बृजमोहन बैरवा वह अवध एक्सप्रेस ट्रेन से हैदराबाद से गगापुर सिटी आ रहा था। इस दौरान गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में से उतर रहा था। जिससे वह गिरकर घायल हो गया।बाद में उसे आरपीएफ ने राजकीय जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां चिकित्सको ने उसे उपचार के लिए भर्ती कर लिया है। जीआरपी थाना पुलिस ने बताया कि घायल श्रीराम बैरवा के परिवार जनों को श्रीराम बैरवा गिरकर हुए घायल होने की सूचना देदी गई है।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CsVhTK2IgN3/
चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CsT0LzqS84U/

नवगठित गंगापुर जिले में अंजली राजोरिया को लगाया विशेषाधिकारी नए जिले को लगेंगे पंख जिले वासियों में छाई खुशी करौली कलक्टर की पत्नी है अंजली राजोरिया अब जिले के सीमांकन का इंतजार

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CsS2owyxQs9/

#indianrailways #kota_rail कोटा-हिसार को उज्जैन तक बढ़ाने की मांग Rail news यात्रियों द्वारा कोटा-हिसार ट्रेन (19807-08/19813-14) को उज्जैन तक बढ़ाने की लगातार मांग की जा रही है। मामले को लेकर गुरुवार को भी श्री खाटूश्याम भक्त मंडली और रेल युवा संघर्ष समिति ने रेल मंत्री के नाम का एक ज्ञापन महिदपुर रोड स्टेशन प्रबंधक सतीश राम मीणा को सौंपा। ज्ञापन से पहले सदस्यों ने मंदिर जाकर बाबा श्याम को ट्रेन का विस्तार करने की अर्जी भी लगाई। समिति सदस्यों ने बताया कि बाबा महाकाल और खाटू श्याम तक सीधे ट्रेन की सौगात देने के लिए नागदा, महिदपुर रोड, आलोट, चौमहला, सुवासरा, शामगढ़, गरोठ, भवानी मंडी, रामगंज मंडी तथा कोटा वासियों ने रेल मंत्री को कई बार ज्ञापन भेजा है। लेकिन ट्रेन का विस्तार अब तक नहीं किया गया है। सदस्यों ने बताया कि कोटा में यह ट्रेन करीब 18 घंटे खड़ी रहती है। इतने समय में यह ट्रेन उज्जैन तक पहुंचकर वापस कोटा आ सकती है। इसको चलाने में कोई तकनीकी समस्या भी नहीं है। रेलवे की केवल इच्छाशक्ति हो तो इस ट्रेन का विस्तार आराम से हो सकता है। ज्ञापन देने वालों में किशन मीणा, अंकित शर्मा, सोमेश्वर उपाध्याय, अमित पोरवाल, ओम प्रकाश राव, जाकिर मेव तथा मुकेश मीणा सहित समिति के अन्य सदस्य शामिल थे।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CsI_Vh-uMq4/

पीएनएम में मजदूर संघ ने उठाए रेल कर्मचारियों से जुड़े हुए मुद्दे मजदूर संघ की मांग पर रेल प्रशासन ने दिया समस्याओं को हल करने का आश्वासन वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय कोटा में गुरुवार को किया गया जिसमें रेल प्रशासन की ओर से मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे इसी प्रकार वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ की ओर से मंडल अध्यक्ष एसके गुप्ता एवं मंडल सचिव अब्दुल खालिक सहित ने विभिन्न विषयों को अधिकारियों के समक्ष उठाया जिनमें मुख्य रुप से रनिंग स्टाफ को लीव अलाउंस शीघ्र जारी किया जाए ट्राई कलर टॉर्च जो काफी पुरानी हो चुकी है नई टॉर्च दी जाए लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट को 30 घंटे का रेस्ट समय से दिया जाए एवं और रेल कर्मचारी को ऑफ ड्यूटी के बाद 2 घंटे बाद रेस्ट के बारे में सूचित किया जाए गंगापुर सिटी में रेलवे कॉलोनी में रोडो की स्थिति बहुत खराब है इसी प्रकार रेलवे आवासों में रूफ लीकेज की समस्या रेलवे कॉलोनी कॉलोनी में फेंसिंग करवाई जाए हॉस्पिटल, पावर हाउस, आई डब्ल्यू मे काफी कर्मचारियों की कमी है रिक्तियों को तुरंत भरा जाए लॉबी में आए दिन जो प्राइवेट ठेके के माध्यम से कर्मचारी लगा रखे हैं बॉक्स बॉय के रूप में उनके द्वारा सही कार्य नहीं करने से गाड़ियों का विलम्बन होता है एवं रेल कर्मचारियों को आकस्मिक ड्यूटी पर बुलाया जाता है जिससे कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जैसी विभिन्न मांगों को उठाया जिस पर रेल प्रशासन ने बताया कि मजदूर संघ की मांग पर तुरंत ट्राई कलर टॉर्च का इंडेंट कर दिया गया है एवं जो समस्या है आपके द्वारा से बताई गई है उन्हें जल्द से जल्द हल कर लिया जाएगा इस मौके पर गंगापुर सिटी से मंडल कोषाध्यक्ष डीके शर्मा लोको शाखा सचिव बीएस चौहान इंजिनियरिंग शाखा सचिव बलराम गुर्जर मौजूद थे

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CsGdOovNqHt/

प्रशिक्षु ग्राम विकास अधिकारी पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करें: जिला कलक्टर प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुशासन महत्वपूर्ण सवाई माधोपुर, 11 मई। जिला परिषद् सवाई माधोपुर द्वारा नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों का आधारभूत 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 2023 का शुभारंभ गुरूवार को जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के मुख्य आतिथ्य एवं जिला प्रमुख सुदामा मीना की अध्यक्षता में हुआ। जिला कलक्टर ने नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब वे ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अभिन्न अंग बन चुके हैं। प्रशिक्षु ग्राम विकास अधिकारी अपने विभाग में पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करें। हमेशा कार्य करते हुए सीखने की प्रवृत्ति रखें। धरातल पर रहते हुए कार्य करें। अपने कार्य में सकारात्मकता निरन्तरता एवं सीखने का जज्बा रखें। पद पर कार्य करते हुए सबको तटस्थ होकर सुनें। सरपंच एवं दूसरे जनप्रतिनिधियों तथा कर्मचारियों के साथ सामन्जस्य बैठाकर अपनी पंचायत के विकास कार्य करवाएं। जिला प्रमुख ने कहा कि प्रशिक्षु ग्राम विकास अधिकारी पंचायतीराज एवं ग्राम विकास के कार्यो को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से सम्पन्न कराएं। प्रशिक्षण पूर्ण अनुशासन एवं निष्ठा के साथ ग्रहण करें। जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना ने कहा कि नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों को प्रशिक्षण से पूर्व ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया जा चुका है। महंगाई राहत कैंपों मंे भी अपनी सकारात्मक भूमिका का निवर्हन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण ईमानदारी एवं दायित्व समझते हुए ग्रहण करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि अपने जीवन मूल्यों के साथ ग्रामीण विकास के कार्य सम्पन्न कराएं। संवाद का मार्ग हमेशा खुला रखें। राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाएं। प्रशिक्षण प्रभारी अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् अजीत सिंह सहरिया ने कहा कि 11 से 25 मई तक इस 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 12 दिवसीय क्लासों एवं 3 दिवसीय क्षेत्र भ्रमण के कार्यक्रम जिला परिषद् सवाई माधोपुर द्वारा प्रदान किया जाएगा। जिसमें विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा उनकी विभागीय योजनाओं का फिल्ड एक्सपर्ट द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर विकास अधिकारी सवाई माधोपुर समय सिंह मीणा सहित जिला परिषद् के अधिकारी एवं नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CsGbWADpFaX/

#indianrailways #kota_rail 'रेल नीर' ठेकेदार ने स्टेशन परिसर को बनाया गोदाम, जिम्मेदारों ने मुंदी आंखें Rail News. रेलवे में 'रेल नीर' पानी की बोतलें सप्लाई करने वाले ठेकेदार ने स्टेशन परिसर को ही अपना गोदाम बना रखा है। अनधिकृत रूप से बने इस गोदाम से ही ठेकेदार द्वारा स्टेशन पर पानी की सप्लाई की जाती है। ठेकेदार ने पानी की टंकी दोपहिया वाहन पार्किंग स्टैंड के पास रोड पर ही बने इस गोदाम में बड़ी संख्या में पानी की बोतलें रखी हुई हैं। इसके अलावा यहां आसपास पानी की बोतलों से कई लदे लोडिंग वाहन भी खड़े रहते हैं। यहीं से ठेलों में भरकर पानी स्टेशन पर पहुंचाया जाता है। यह सब कुछ यहां स्टेशन पर ड्यूटी पर मौजूद जिम्मेदारों की आंखों के सामने रोज होता है। लेकिन इसके बावजूद भी नियम विरुद्ध तरीके से बना रखे इस गोदाम को यहां से नहीं हटाया जा रहा जाता। वेंडरों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा इस जगह का रेलवे को कोई भुगतान नहीं किया जाता। रेलवे ने भी पानी के ठेकेदार को यह जगह किराए पर नहीं दे रखी है। जबकि रेलवे स्टेशन परिसर एक फिट जगह भी किसी को बिना किराए के नहीं देती। लेकिन इसके बावजूद भी लंबे समय से यहां पानी का गोदाम बना हुआ है। यात्रियों के स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ खुले में बने इस गोदाम में पानी की बोतलें धूप में ही रखी रहती है। लगातार तेज धूप में रखे रहने के कारण पानी की गुणवत्ता भी प्रभावित होती है। यात्रियों के स्वास्थ्य की चिंता किए बिना रेलवे द्वारा यही पानी बिना किसी जांच के यात्रियों को पिलाया जा रहा है। अभी एक दिन पहले ही अवैध वेंडरों द्वारा यात्रियों को बासी खाना परोसने का मामला सामने आया है। इसमें वेंडरों का यात्रियों से झगड़ा भी हो गया था। लेकिन इसका जिम्मेदार कोई नहीं है। स्टेशन पर जिम्मेदारों का स्टाफ केवल वेतन लेने के लिए ही तैनात है। प्रशासन की तरफ से कभी इन पर कोई कार्रवाई की बात भी सामने नहीं और ना ही कभी किसी को जिम्मेदार ठहराया जाता है। सब कुछ आपसी मिलीभगत के आराम से चल रहा है। पहले भी बना था यहां गोदाम यहां रोड पर पानी की बोतलों का गोदाम बनने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी यह मामला सामने आ चुका है। तब ठेकेदार ने यहां से अपना गोदाम हटा लिया था। तब भी प्रशासन द्वारा ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई की बात सामने नहीं आई। इसका नतीजा यह हुआ कि यहां पर यह गोदाम दोबारा बन गया।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CsFzJYpLzdA/
चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CsEFclBy82d/
चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CsDGMajvEsG/

#indianrailways #kota_rail रेलवे सेफ्टी ऑडिट टीम ने किया निरीक्षण, आज बूंदी रेलखंड में Rail News पश्चिम-मध्य रेलवे जबलपुर मुख्यालय की सेफ्टी ऑडिट टीम सोमवार कोटा दौरे पर रही। इस दौरान टीम ने स्टेशन, आरआरआई, लोबी, रनिंग रूम, रेलवे यार्ड तथा दुर्घटना और मेडिकल राहत ट्रेन की जांच की। इस दौरान टीम ने आरआरआई में मॉक ड्रिल कर संरक्षा व्यवस्था को भी परखा। साथ ही संरक्षा संबंधित कई रजिस्टरों को भी जांचा। इसके बाद टीम ने मंडल अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की। आज बूंदी रेलखंड का दौरा सेफ्टी ऑडिट टीम द्वारा मंगलवार को बूंदी चित्तौड़गढ़ रेल खंड का भी दौरा किया जाएगा। निरीक्षण के लिए स्पेशल ट्रेन कोटा से सुबह 9:30 बजे रवाना होगी।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CsCXrrApXEF/

कांग्रेस के नेता और सीएए का विरोध करने वाले लोग बुजुर्ग का वीडियो जरूर सुने। #viral #viralvideo

चित्र

गंगापुर सिटी: अग्रवाल समाज सेवा समिति उदेई मोड़ के चुनाव सोमवार रात संपन्न हुए। अध्यक्ष पद पर पंकज कुमार गुप्ता होटल मंगलम चुने गए। चुनाव अधिकारी भगवान सहाय गुप्ता एवम वीरेंद्र गर्ग ने बताया कि समिति में अध्यक्ष पद पर श्री पंकज कुमार गुप्ता मंगलम , वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर वैद्य तुलसी राम गुप्ता, उपाध्यक्ष पद पर राजेश कुमार गुप्ता कुडगांव, महामंत्री अरविंद कुमार जी, मंत्री दीपक कुमार सिंघल सलेमपुर, कोषाध्यक्ष लोकेश गुप्ता, संगठन मंत्री महेश गुप्ता प्रचार मंत्री राजेश कुमार गुप्ता महोली वाले, सांस्कृतिक मंत्री जब नंद कुमार गुप्ता चुने गए। राजेश महोली ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी चयनित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता और समाज के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई गई

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CsBRoswPYnw/
चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cr-4HIGvr2w/

Live : ए सी बी ने कोतवाली थाने के एस आई पूरण सिंह को ₹5000 की रिश्वत लेने के आरोप में दबोचा।#ACBTrap

चित्र

बामनवास: शफीपुरा निवासी मीणा बने DGM बामनवास: सवाई माधोपुर जिला उपखंड मुख्यालय बामनवास के नजदीकी गांव शफीपुरा निवासी धर्म सिंह मीणा का हुआ डीजीएम पद पर प्रमोशन।हाल ही में धर्म सिंह मीणा भारतीय स्टेट बैंक झुंझुनू में एजीएम पद पर कार्यरत हैं। स्थानीय निवासी सी एल मीना मैनेजर पीएनबी बैंक ने बताया कि शफीपुरा निवासी धर्मसिंह मीना का भारतीय स्टेट बैंक में डीजीएम पद पर प्रमोशन हुआ है।जिसको लेकर क्षेत्र में खुशी का माहौल हैं।यह हमारे क्षेत्र के लिए बड़ी गौरवमय बात है। मैनेजर सी एल मीना ने बताया की बैंकिंग क्षेत्र में मुख्यालय परिक्षेत्र से अभी तक किसी का भी बड़े पद पर प्रमोशन नही हुआ है। धर्म सिंह मीना ही क्षेत्र के पहले व्यक्ति हैं जो कि बैंकिंग क्षेत्र में डीजीएम पद पर पहुंचे। जिसको लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवम् बैंककर्मियों ने मीना के प्रमोशन पर शुभकामनाएं भी प्रेषित की हैं।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cr-rqKzobha/