संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Live : महिला ने लगाई फाँसी, ससुराल पक्ष ने बताया की महिला का मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ था।

चित्र

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने निर्माणाधीन जिला अस्पताल का किया निरीक्षण गंगापुरसिटी नवीन चिकित्सालय निर्माण व शास्त्री नर्सिंग होम की जांची व्यवस्था सवाई माधोपुर 28 फरवरी। गंगापुरसिटी में डिब्स्या रोड पर नवीन जिला अस्पताल के निर्माणाधीन भवन का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना ने निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर चल रहे निर्माणाधीन भवन का मुआयना किया और वस्तुस्थिति की जांच की। उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी गति से चलने के कारण की जानकारी प्राप्त कर निर्माण कार्यो में गति लाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्माण कार्य देख रहे अधिकारियों से कार्य की गति बढाने और समय सीमा के अंतर्गत कार्य को पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए। इसके साथ ही सीएमएचओ ने गंगापुरसिटी स्थित शास्त्री नर्सिंग होम का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत निरीक्षण किया और योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को अधिक से अधिक संख्या में निःशुल्क लाभ देने के निर्देश प्रदान किए।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CpNRmOjh52Y/

Gangapur City :सभापति पहुंचे हीरालाल मोक्षधाम के रास्ते की मॉनिटरिंग करने, अतिक्रमण हटाने ...

चित्र

Hindaun City: उपसरपंच चढ़ा पानी की टंकी पर, किया चक्का जाम प्रशासन पहुंचा समझाइश करने।

चित्र

Gangapur City | मरीजों की कटी जेब राजकीय चिकित्सालय में G News Portal

चित्र

अब श्रीनगर के फूलों की महक का अहसास जयपुर के सिटी पार्क में भी हो रहा है। चार सौ प्रजातियों के गुलाब प्रदर्शित। राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा और हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर पवन अरोड़ा की एक खुशनुमा पहल। ================== वैसे तो जयपुर की पहचान गुलाबी नगरी के तौर पर होती ही है, लेकिन इस गुलाबी पहचान में जयपुर के मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में शुरू हुए रोज शो ने चार चांद लगा दिए हैं। इस रोज शो का शुभारंभ 26 फरवरी को राजस्थान के मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा और हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर पवन अरोड़ा ने किया। उषा शर्मा द रोज सोसाइटी की अध्यक्ष भी हैं। इसलिए वे चाहती थी कि रोज शो की ओर जयपुर वासियों के साथ साथ जयपुर आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों का ध्यान भी आकर्षित हो। सिटी पार्क का निर्माण हाउसिंग बोर्ड की ओर से करवाया गया है। गत वर्ष ही इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया। सिटी पार्क में हुए रोज शो के समारोह में उषा शर्मा ने कहा कि मेरी उम्मीद से ज्यादा यह आयोजन सफल हुआ है। गुलाब के फूलों की चार सौ प्रजातियां एक साथ देखने को मिले तो पर्यावरण प्रेमियों के लिए इससे सुखद बात और क्या हो सकती है। आम तौर पर ऐसे आयोजनों में निमंत्रण पत्र देने के बाद भी लोग नहीं आते हैं। लेकिन सिटी पार्क में तो बिना बुलाए ही लाखों लोग आ रहे हैं। इस रोज शो के लिए पवन अरोड़ा ने जो मेहनत की है वह जाहिर करती है कि अरोड़ा एक डायनमिक आईएएस हैं। मैं अरोड़ा और उनकी पूरी टीम को बधाई देती हंू। आने वाले समय में जयपुर का रोज शो राष्ट्रीय स्तर का रोज शो बने ऐसी मेरी उम्मीद है। समारोह में हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर अरोड़ा ने कहा कि इस रोज शो के लिए हमें कम समय मिला, लेकिन फिर भी टीम वर्क ने सफल प्रदर्शन कर दिखाया है। हमारे कार्य की प्रशंसा मुख्य सचिव महोदया ने कर दी है, यही हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है अरोड़ा ने कहा कि लोग कश्मीर घाटी जाकर फूलों की महक का अहसास करते हैं, लेकिन हमने जयपुर में ही फूलों की महक का अहसास करवा दिया है। अरोड़ा ने कहा कि सिटी पार्क अब जयपुर का पर्यटन स्थल बन गया है। यही वजह है कि पर्यटन विकास निगम ने सिटी पार्क को अपनी पर्यटन स्थल की सूची में शामिल किया है। अरोड़ा ने कहा कि सिटी पार्क के द्वितीय चरण का कार्य शुरू हो रहा है। द्वितीय चरण में म्यूजिकल फाउंटेन राजस्थान के इतिहास आदि की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सिटी पार्क पर्यावरण प्रेमियों के लिए भी एक आकर्षक स्थल बन गया है।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CpK0GvcJmeT/

वार्ड 48 के अंदर नलों से हो रहा है गंदे पानी की सप्लाई वार्ड 48 के अंदर लाल मंदिर से कर्मचारी कॉलोनी के मुख्य पाईप लाईन से लगातार गंदे पानी की सप्लाई हो रही है कई बार पार्षद विनोद ने पीएचईडी के अधिकारी को अवगत करा दिया है लेकिन आज तक गंदे पानी का कोई भी समाधान नही निकला है पार्षद विनोद ने बताया कि लाल मंदिर से लेकर कर्मचारी कॉलोनी तक मुख्य पाइप लाइन से तीन चार महीने से लगातार गंदे पानी की सप्लाई हो रही है जिसके कारण लोगों को पानी पीने की बहुत समस्या आ रही है अब गर्मी जिस प्रकार बढ़ रही है और लगतार गंदे पानी की सप्लाई हो रही है उसके कारण लोग भी अब बीमार होने लग गए है जिससे लोगों के अंदर आक्रोश भरा हुआ है कई बार अधिकारी को भी इस समस्या से अवगत करा दिया गया है लेकिन आज तक गंदे पानी की समस्या का कोई भी समाधान नहीं हो पाया है

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CpJqjcju3ak/

बैठक के दौरान सामाजिक चर्चा के बाद किया अतिथियों का सम्मान वजीरपुर, ब्राह्मण समाज की तहसील स्तरीय कार्य समिति की बैठक का आयोजन रविवार को खण्डीप में परषोत्तम शर्मा के निज निवास पर तहसील अध्यक्ष घनश्याम पाराशर की अध्यक्षता में किया गया। ब्राह्मण समाज के तहसील अध्यक्ष घनश्याम पाराशर ने ब्राह्मण समाज की तहसील स्तरीय बैठक में समाज की गतिविधियों पर प्रकाश ड़ालते हुए भाजपा कांग्रेस के पदाधिकारियों से सामान्य वर्ग का मोर्चा खोलने का आग्रह किया । उन्होने कहा कि राजनीति पार्टी में एसटी, एससी, अल्पसंख्यक मोर्चा बनाया गया है तो सामान्य वर्ग का भी मोर्चा बनाया जावे। जिसका नाम ईडब्ल्यूएस भी रखा जा सकता है।इस पर पदाधिकारी ध्यान दे। जिससे सामान्य का भी वर्चस्व बन सके।ईडब्ल्यूएस की विसंगतियों को दूर कराने और मंदिर की जमीन को पुजारी के नाम रखने को लेकर हमने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौप दिया गया है।नवीन एडवोकेट ने कहा कि यह खुशी की बात है कि वजीरपुर तहसील स्तर पर समाज का संगठन कार्यरत है। हमकों गांव गांव ढ़ाणी में समाज के लोगों से मिलकर संगठन से जोड़ना है। आगे कभी भी समाज की तहसील स्तर की बैठक में हमें बुलाया जावे। जिससे समाज की स्थिति पर चर्चा विस्तार से हो सके। बैठक के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित, कांग्रेस के देहात ब्लॉक अध्यक्ष छोटेलाल व्यास, पूर्व सभापति हरिप्रसाद वोहरा, नवीन एडवोकेट तथा पूर्व पंचायत समिति सदस्य घनश्याम शर्मा का फूल माला से स्वागत व सम्मान किया गया। समाज के लोगों को पूर्व सभापति हरिप्रसाद वोहरा ने संदेश दिया कि हमें बालकों को अच्छी शिक्षा प्रदान करे । नौकरी नही लगे तो व्यवसाय में बालकों को अग्रसर करे।वही भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित ने कहा कि समाज के लिए मेरे से जो बन पड़ेगा। वह मैं करूंगा। मेरी ओर से समाज को कभी नीचा नही देखना पड़ेगा। अंत में तहसील अध्यक्ष घनश्याम पाराशर ने सभी की आभार प्रकट किया। इस अवसर पर वैध भगवान सहाय शर्मा, पुरुषोत्तम खंडीप,बजरंग लाल, दामोदर शर्मा दामोदर कुसांय, रमेश खंड़ीप, अशोक कुमार, अखिलेश शर्मा, गोपाल शर्मा, परषोत्तम पीला सहित अनेक समाज के लोग मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष का हुआ जगह जगह स्वागत वजीरपुर, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित का तहसील क्षेत्र में जगह जगह स्वागत किया गया। वही शिवसिंह खंडीप, भवानी मीणा और करोड़ी लाल मीणा डीलर ने माला साफा पहनाकर जिला अध्यक्ष, पूर्व सभापति हरिप्रसाद वोहरा को स्वागत कर अल्पाहार कराया।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CpISK5AInSg/

आधार बेस पेमेंट सिस्टम कार्य में लाएं गति सवाई माधोपुर, 25 फरवरी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना ने शनिवार पंचायत समिति गंगापुर पहुंचे। जहां उन्होंने ग्राम पंचायत डिबस्या के राजकीय जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके पश्चात उन्होंने ग्राम पंचायत बाढ़कला पहुंचकर पंचायत कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत सलेमपुर में पंचायत द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने आधार बेस पेमेंट सिस्टम कार्य को त्वरित गति से करवाने, जॉब कार्ड अपडेशन करने, आधार सीडिंग के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश गंगापुर सिटी विकास अधिकारी आमिर अली को दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने पंचायत समिति बामनवास की ग्राम पंचायत बाटोदा सहित अन्य ग्राम पंचायतों का आकस्मिक निरीक्षण कर पंचायत समिति विकास अधिकारी जगदीश गुर्जर को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CpGPGgWofFR/

कन्यादान महादान इसी से मिलती है बेकुण्ड की सीढ़िया, पढ़ लिख गई तो राज करेगी बेटी सवाई माधोपुर, 25 फरवरी। जिला प्रशासन, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग तथा महिला अधिकारिता विभाग की ओर से 20 फरवरी से इंदिरा मैदान में रणथम्भोर उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला तथा अमृता हाट 2023 का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग की ओर से शुक्रवार को “एक शाम बेटियों के नाम” कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय कवयित्री और शायरा तबस्सुम अश्क ने सरस्तवी वंदना प्रस्तुत की। मन के अंधेरे में मां तूने ज्ञान का दीप जलाया है। मेरी सांसे मेरी घडकन जान मेरा मुल्क है, मैं मुसलमा हू सुना ईमान मेरा मुल्क है। हास्य कवि एवं टीवी कलाकार देवेंद्र वैष्णव ने मेहंदी हल्दी कुमकुम का त्यौहार रक्षा बंधन सा प्यार नहीं मिलता वो घर हमेशा सूना-सूना सा रहता है जिसमें बेटी का अवतार नहीं होता। दान की करू बात कन्यादान महादान इसी से मिलती है बेकुण्ड की सीढ़िया। गीतकार मुरलीधर गौड ने मांड बेटी मांड, आड़ी लकीर टेडी लकीर, मांड गोल अण्डों, अनपढ़ रही तो दबेल रहेगी मर्दा की पढ़ लिख गई तो राज करेगी, कारा मोटरा में बेटी घूमे फिरेगी। राष्ट्रीय वीर रस कवि गिरिधर अद्भुत ने भगतसिंह तो आन था देश की, भगत सिंह को शान था देश की। यह वो युवा था जिसने इंकलाब जिंदाबाद, वंदेमात्रम बोला था। हास्य कवि एवं टीवी कलाकार राजेश लोटपोट ने भारतीय सेना थारै जैसा ना कोई। गीतकार अखिलेश अखिल ने चूड़े पर कविता प्रस्तुत की। जी-सू छोरी बने सुहागन, जीसू गोरी सजे कलाई तथा मरूधरा की रेत पर कविता सुनाई। मरूधरा की शान देश की आन, म्हारै रेत ढंग निरालो है। वरिष्ठ कवि गौरस प्रचण्ड ने सरहद पर दे दी जान मगर आन जिंदा है, मातृ भूमि पर कुरबान पर मगर शान जिंदा है मर जाएंगे झुकने न देंगे भारती का सिर जैसी देश भक्ति कविता सुनाकर सैनिकों की सौर्यगाथा का गुणगान किया। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता रूपनारायण बैरवा, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अमित गुप्ता, जिला उद्योग एवं वाण्ज्यि केन्द्र के महाप्रबंधक सुग्रीव मीना, सहायक निदेशक हेमन्त सिंह, महिला अधिकारिता विभाग के संरक्षण अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने कवियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CpGO3ycoRfQ/

सड़क निर्माण में समुचित नही लगाने का आरोप वजीरपुर, वजीरपुर से खातीपुरा सड़क निर्माण कार्य प्रगति में लापरवाही का आलम नजर आता है।भाजपा युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी हनुमान सिंह जाट ने बताया कि वजीरपुर से खातीपुरा सड़क निर्माण में ठेकेदार की मनमानी चलने से सड़क निर्माण में पहले कि डाबर कहीं-कहीं पर लगी हुई है उसकी थोड़ी-थोड़ी खुदाई करके सड़क पर मोरम ड़ाल दी गई। जिससे सड़क निर्माण आधा ही करना पड़े। कम सामग्री का उपयोग होने से सड़क अधिक दिवस तक चलने में आशंका है। अगर सामग्री सुचारू रूप से नही लगाई तो वजीरपुर एवं खातीपुरा के लोग इस कार्य को नहीं करने देंगे।इस अवसर वजीरपुर के डॉक्टर माहिर अहमद और खातीपुरा के गणमान्य नागरिक ने सुचारू रूप से सड़क की निर्माण सामग्री पूर्ण रूपेण लगाने की उच्चाधिकारियों से मांग की है।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CpFXkMUogAO/

गंगापुर-दोसा नई लाइन पर दौड़ा इंजन, मई में शुरू हो सकती है ट्रेन गंगापुर-दौसा नई रेलवे लाइन का काम अंतिम चरणों में है। शुक्रवार को गंगापुर से लालसोट और पिपलाई तक ट्रायल इंजन दौड़ाया गया। इस स्पीड ट्रायल रन के दौरान इंजन को अधिकतम 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया गया। अधिकारियों ने इस ट्रायल को सफल बताया है। अब मार्च में रेल संरक्षा आयुक्त इस रेलखंड का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद गंगापुर से लालसोट तक ट्रेन चलने का रास्ता साफ हो जाएगा। इसके बाद मई में गंगापुर से दौसा तक ट्रेन दौड़ने का अनुमान है। हुआ वर्किंग विवाद इससे पहले इंजन के ट्रायल रन को लेकर जयपुर और कोटा मंडल के चालको में वर्किंग विवाद हो गया। दोनों मंडलों के चालक ट्रायल के लिए अपना हक जता रहे थे। इन दोनों के बीच के विवाद करीब साढ़े तीन घंटे तक चलता रहा। इस दौरान ट्रायल के लिए इंजन खड़ा रहा। बाद में अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद जयपुर के चालक ने ट्रायल रन किया। कोटा से सीधा जुड़ेगा अलवर यह परियोजना पूरी होने के बाद कोटा से अलवर का सीधा रेल जुड़ाव हो जाएगा। कोटा से अलवर तक सीधी ट्रेन का संचालन भी हो सकता है। इसके अलावा गंगापुर से दोसा होते हुए जयपुर भी अब सीधा जाया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि कोटा से अलवर के लिए फिलहाल कोई सीधी ट्रेन नहीं है। 25 साल से था इंतजार उल्लेखनीय है कि कुल 92.70 किलोमीटर लंबी दौसा-गंगापुर सिटी रेल परियोजना 1996-97 में स्वीकृत हुई थी। शुरुआती दौर मे बजट के अभाव मे इस योजना का कार्य धीमी से हुआ है। करीब दो साल पूर्व गंगापुर सिटी से पिपलाई तक सीआरएस भी हो चुका है। लेकिन रेल गाड़ी नहीं चली। इस परियोजना पर डिडवाना से लालसोट के इंदावा के बीच बन रही प्रदेश की सबसे बड़ी 2150 मीटर लंबी रेल सुरंग का निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है। इस परियोजना में सिर्फ यही काम बाकी रह गया है। इस परियोजना पर करीब 820 करोड रुपए खर्च होने का अनुमान है। गंगापुर से दोसा के बीच कुल 11 स्टेशन नए बनाए गए हैं।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CpEqYfrIgRW/

सोशल मीडिया पर अपराधियों/गैंगस्टर्स का महिमा मण्डन एवं उनकों फॉलो नहीं करने हेतु छात्र/छात्राओं से समझाईस की गई पुलिस अधीक्षक करौली श्री नारायण टोगस ने बताया कि सोशल मीडिया पर अपराधियों/गैंगस्टर के महिमा मंडन करने वाले Profiles/ Fan Pageसे प्रभावित होकर युवा वर्ग नैतिकता एवं सदाचार के मार्ग से भटक रहा है। इस ओर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सोशल मीडिया Profile एवं उनसे प्रभावित होकर अपराध की ओर आकर्षित होने वाले युवाओं को चिन्हित कर उनकों सही राह दिखाने हेतु जिला पुलिस द्वारा "Operation Guardian” चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत थानाधिकारी बालघाट अबजीत कुमार उप निरीक्षक द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नांगलशेरपुर मे कक्षा 9-12वी कक्षा के छात्र/छात्रों को सोशल मीडिया पर अपराधियों/गैंगस्टर का महिमा मंडन लाईक फॉलो एवं कमैन्टस् नहीं करने तथा नशे से दूर रहने एवं यातायात नियमो पालन करने व साईबर ठगी से बचने के उपायो के बारे मे जानकारी दी गई। सोशल मीडिया पर करौली पुलिस की निगरानी जारी है इस प्रकार के लोगों चिन्हित किया जा रहा है और उन पर प्रभावी कार्यवाही की जावेगी।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CpDCkHaoUdm/

रणथम्भोर उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला तथा अमृता हाट में कलाकारों ने राजस्थानी लोक नृत्यों घूमर, चरी, कालबेलिया की दी प्रस्तुतियां सवाई माधोपुर, 24 फरवरी। जिला प्रशासन, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग तथा महिला अधिकारिता विभाग की ओर से 20 फरवरी से इंदिरा मैदान में रणथम्भोर उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला तथा अमृता हाट 2023 का आयोजन किया जा रहा है। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक सुग्रीव मीना ने बताया कि मेले में गुरूवार को बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं तथा बाघ परियोजना सवाई माधोपुर की थीम पर चित्रकलां प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में महिलाएं व बालिकाओं ने हिस्सा लिया। जिसमें अध्यापिका लक्ष्मी प्रथम, मनीषा बैरवा द्वितीय एवं योगिता प्रजापत तृतीय स्थान पर रही तथा बाघ परियोजना थीम में अनसुरिया मीणा प्रथम, किरण साहू द्वितीय एवं सुनहरी गुप्ता तृतीय स्थान पर रही। इसके साथ ही कलाकारों द्वारा राजस्थानी लोक नृत्यों घूमर, चरी, कालबेलिया, राजस्थानी फिल्मों के गीतों पर नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गई। महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अमित गुप्ता ने बताया कि मेले में राज्य भर से महिला स्वयं सहायता समूहों, लघु उद्यमियों, दस्तकारों, हस्तशिल्प, खादी संस्थाओं द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं विपणन किया जा रहा है। साथ ही आर्टिफिशियल ज्वैलरी, लाख की चूड़ियां, जर्मन केमिकल, लकड़ी के खिलौने, ब्लैक टेराकोटा, मार्बल आईटम, कड़ाईदार ड्रेस, कोटा डोरिया, पूजन-पोशाक सामग्री, पर्दे, पर्स, बैग, पायदान, नमदे, बैडशीट, शॉल, जूतियां, लैदर एण्ड रेगजीन उत्पाद, बन्धेज, लहरिया, हर्बल एवं आयुर्वेदिक उत्पाद, आचार-मुरब्बा, पापड़-मंगोड़ी, मसाले, नमकीन, रेडिमेड गारमेन्टस, घरेलू उपयोग सामग्री एवं अन्य हैण्डीक्राफ्ट उत्पाद उचित दर पर खरीदे जा सकते हैं। खान-पान, मनोरंजन, चकरी-झूले एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं मेले के अन्य प्रमुख आकर्षण है।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CpDA7yQojFV/

सीएचओ पेपर रद्द करने एव अन्य मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा नसिंग छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सांवर जोशी ने बताया है की आज प्रदेश महासचिव कमल मीणा के नेतृत्व में आज मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया कि दिनांक 19 फरवरी 2023 को कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर (CHO )के 3531 पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान सरकार के द्वारा परीक्षा आयोजित की गई थी और परीक्षा का समय 10:30 से 12:00 बजे तक का था लेकिन संगठन की जानकारी मे आया है की परीक्षा से पहले सोशल मीडिया में एक पेपर वायरल हुआ जो की वर्तमान पेपर से 78 से 80% हुबहू है सगंठन‌ आप से मांग करता है पेपर को रद्द करते हुए मामले की पुलिस जांच कर की जाए तथा दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में भी कोई बेरोजगारों के जीवन के साथ खिलवाड़ न कर सके सावर जोशी ने कहां है की सरकार के द्वारा मांगो को पूरा नही कीया जाता है तो आने वाले चूनावो मे वर्तमान सरकार का बहिष्कार करेगा आज के ज्ञापन में जिला अध्यक्ष विपिन मीणा अशोक गुर्जर रजनीश शर्मा आदि आदि उपस्थित थे

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CpDAjwLoi9i/

सावधान: बच के रहे इस नंबर से

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CpAIawco-4B/

राज्य स्तरीय गाइड प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न सवाई माधोपुर, 7 फरवरी। राज्य स्तरीय 10 दिवसीय गाइड प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को होटल राजपैेलस में सम्पन्न हुआ। सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह ने बताया कि शिविर के अन्तिम दिन गाइड प्रशिक्षार्थियों को रणथम्भौर भ्रमण करवाया गया। उन्होंने कहा कि 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिदिन तीन चरणों में देश व राज्य के इतिहास, संस्कृति, पुरातत्व, वन्यजीव, योग, ध्यान, व्यंजन, आपदा प्रबंधन, विभिन्न देशी-विदेशी भाषाओं, होटल एकोमॉडेशन आदि के बारे में विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण पश्चात पर्यटक गाइड देशी विदेशी पर्यटकों को राज्य एवं स्थानीय पर्यटन स्थलों की जानकारी उपलब्ध करावा सकेंगे।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Co5DTnSID0a/

धारदार हथियार के साथ एक गिरफ्तार, महेन्द्र शर्मा, वजीरपुर, पुलिस प्रशासन द्वारा टीम गठित कर धारदार हथियार लेकर भ्रमण करने वाले एक युवक को आर्म एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। पुलिस थाना प्रभारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि टीम प्रभारी संतोषी लाल द्वारा मुखबिर की सूचना पर धारदार हथियार लेकर चलने वाले हरिमोहन पुत्र हरी लाल मीणा निवासी नांगल शेरपुर थाना बालघाट जिला करौली को धारदार हथियार छोरा के साथ आर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Co4frdpo9Li/

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई,सामान्य चिकित्सालय में बांटे फल... ‪महान पराक्रमी योद्धा व हिन्द के हृदय सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई। शिवाजी क्लब गंगापुर सिटी के तत्वावधान में शिवाजी महाराज की जयंती पर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्वलित कर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व श्रध्दा सुमन अर्पित कर सादर नमन किया। शिवाजी क्लब यूथ विंग अध्यक्ष मनोज कुनकटा ने बताया कि जयंती के उपलक्ष में सामान्य चिकित्सालय में फल वितरण किये। सामान्य चिकित्सालय में स्त्री प्रसूति वार्ड,सर्जिकल पुरुष एवं सर्जिकल महिला वार्ड,ऑपरेशन वार्ड,बच्चा वार्ड में मरीजों को फलों का वितरण किया गया। शिवाजी क्लब अध्यक्ष राजदीप जैमिनी ने कहा कि न्याय और नीति पर आधारित स्वराज की स्थापना के लिए समर्पित आपका आदर्श जीवन व गौरव गाथाएं अनंतकाल तक लोगों को राष्ट्रधर्म के लिए प्रेरित करती रहेंगी।‬ यूथ विंग अध्यक्ष मनोज कुनकटा ने परम प्रतापी योद्धा,श्रेष्ठ रणनीतिकार व कुशल प्रशासक छत्रपति शिवाजी महाराज जी को नमन करते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज न सिर्फ एक आदर्श शासनकर्ता थे बल्कि भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाले आदर्श पुरुष भी थे। साथ ही कुनकटा ने कहा कि मातृभूमि के लिए उनकी निष्ठा, समर्पण और बलिदान सदियों तक हर भारतवासी को प्रेरित करती रहेगी। कार्यक्रम के अंत में शिवाजी क्लब के अध्यक्ष राजदीप जैमिनी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिवाजी क्लब 1975 से सामाजिक कार्य करता आ रहा है और निरतंर करता रहेगा,उन्होंने सभी से सामाजिक कार्य करते रहने की अपील की। इस मौके पर अध्यक्ष राजदीप जैमिनी, यूथ विंग अध्यक्ष मनोज कुनकटा, महामंत्री मोनू सैनी,अंकित सिंह तंवर,बनेसिंह गुर्जर,विशाल, दीपसिंह जैमिनी,मनोज, अंकित गंडाल सहित अन्य मौजूद रहे।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Co2W_ZBozl4/

गंगापुर सिटी, श्री गोपेश्वर महादेव मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत में श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहा।भक्तिमयी हुआ माहौल... पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर पहुंचे कथा सुनने... गंगापुर सिटी स्थित गोपेश्वर महादेव मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर पहुंचे। पिछ्ले सोमवार से भागवत कथा चल रही है। पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने पहुंचकर कथा श्रवण किया। इस मौके पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर का माला एवं पटका पहनाकर स्वागत किया। पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने सभी को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी और सम्बोधित करते हुए कहा कि भागवत महापुराण भगवान श्रीकृष्ण का ही ग्रंथ अवतार है। यह कथा सुनने से ना केवल मन का शुद्धिकरण होता है, बल्कि हृदय के अन्तःकरण में शांति स्थापित होती है तथा दुखों से मुक्ति मिलती है। मेरा अनुभव है कि भगवान का स्मरण करने से जीवन में जो भी बाधाएं आती हैं, वे स्वतः ही दूर हो जाती है। पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने सभी से आव्हान किया कि आपको जब भी समय मिले भागवत कथा जरूर सुनें तथा अपने बच्चों को भी सुनाएं। जिससे हमारी आने वाली पीढ़ियां आस्थावान और संस्कारवान बन सके। इस दौरान पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कथावाचक आचार्य अशोक शास्त्री से आशीर्वाद भी प्राप्त किया, उन्होंने सदा जनसेवा का आशीर्वाद दिया। कथावाचक आचार्य अशोक शास्त्री ने आज के दिन श्रीकृष्ण बाल लीला, गोवर्धन पूजा, महारास, रुकमणी विवाह की कथा सुनाई। इस दौरान पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के साथ पार्षद बबलू चौधरी, मनोज कुनकटा रहे।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Coz173-ouVk/

Live नगर परिषद् की बोर्ड मीटिंग में हंगामा।

चित्र

मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना में जिला कलक्टर को दिया 6 लाख रूपए का चैक सवाई माधोपुर, । जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा संचालित नवाचार भविष्य की उड़ान से प्रेरित होकर भामाशाह प्रभूदयाल अग्रवाल ने गीता देवी अग्रवाल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर अ की क्षतिग्रस्त इमारत की मरम्मत करवाने एवं विद्यालय मंें भौतिक संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना में 6 लाख रूपए का चैक जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के सुपुर्द किया। प्रधानाचार्य विनोद कुमारी मोड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना से प्राप्त होने वाली राशि से विद्यालय की इमारत की मरम्मत हो सकेगी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक दिनेश गुप्ता, उपप्राचार्य राकेश अग्रवाल, व्याख्याता सुमन भारती, मनीष कुमार शर्मा, किशोर सिंह, आशा गुजराल आदि उपस्थित रहे।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CopANmeNsXY/

बामनवास में महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत गंगापुर सिटी I बामनवास थाना क्षेत्र के पट्टी खुर्द बामनवास में शुक्रवार सुबह एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो होने का मामला सामने आया है। बामनवास थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि पट्टी खुर्द बामनवास निवासी मृतक शीला उम्र पत्नी ऋषिकेश मीणा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई I उन्होंने बताया कि इस संबंध में टूंडिला गांव निवासी गिर्राज पुत्र रंगली ने मामला दर्ज कराया कि ससुराल पक्ष के लोग आए दिन दहेज की मांग कर शीला के साथ में मारपीट करते थे। बामनवास पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर वह घटनास्थल पहुंचे और शव को गंगापुर सिटी के जिला अस्पताल में मोर्चरी में रखवा गया I बाद में शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराया गया मेडिकल बोर्ड में जुडिशल चिकित्सक वेणी माधव गुप्ता, डॉक्टर प्रियंका अग्रवाल,रामकेश मीणा शामिल थे I पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है I थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CofDIDJIK9x/

जिला, ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर देखा गया बजट का सीधा प्रसारण प्रेस प्रतिनिधियों ने पत्रकारों को लेपटॉप-टेबलेट देने की घोषणा का किया स्वागत सवाई माधोपुर, 10 फरवरी। राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा प्रस्तुत बजट 2023-24 का सीधा प्रसारण सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीडियों कॉफ्रेसिंग हॉल मंे प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया। इस दौरान सूचना एवं प्रौद्योगिकी एवं संचार के उप निदेशक पंकज मीना, विभागीय कार्मिक, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, किसान सहित अन्य ने बजट का लाईव प्रसारण देखा। इसी प्रकार सीधे प्रसारण का सवाई माधोपुर जिले के प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के प्रतिनिधियों ने कार्यालय सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क सवाई माधोपुर मंे आनंद लिया। सभी पत्रकारों ने सवाई माधोपुर जिले के लिए तथा पत्रकारों के कल्याण के लिए लेपटॉप टेबलेट देने की घोषणा का स्वागत करते हुए माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। जिले में ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर, नगर परिषद व नगर पालिका क्षेत्रों में भी बजट का सीधा प्रसारण आमजन व अन्य के द्वारा बजट देखा गया। साथ ही जिला स्तर पर सोशल मीडीया जैसे फेसबुक व ट्विटर सहित अन्य माध्यम से भी बजट का प्रसारण किया गया। बजट के सीधा प्रसारण के पश्चात किसानांे, युवाओं, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, महिला कार्मिकों, संविदा कार्मिकों सहित अन्य महिलाओं ने बजट को ऐतिहासिक व सराहनीय बताया। उन्होने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री महोदय ने युवाओं, महिलाओं, दिव्यांग, बुजुर्गो, उद्यमियांे, किसानों, बच्चों सहित अन्य वर्गाे के लिये महत्वपूर्ण एवं सराहनीय घोषणाएं की हैं।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CofB545oFBb/

जिला कलक्टर ने बामनवास क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा सवाई माधोपुर, 9 फरवरी। जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला गुरूवार को बामनवास क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने बामनवास क्षेत्र में हो रहे विभिन्न विकास कार्यो का निरीक्षण कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर ने बामनवास के राजकीय आदर्श बालिका वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राधोपुरा, मीना कोलेता, सुकार का निरीक्षण कर शैक्षणिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने विद्यालयों की कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं से शिक्षण व्यवस्थाओं के संबंध में सवाल जवाब कर उनके शिक्षा के स्तर को जांचा। उन्होंने विद्यार्थियों से उनकी रूचि के विषयों और समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों को वितरण किए जाने वाले दूध की गुणवत्ता के बारे में विद्यार्थियों से पूछताछ की। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना की जानकारी भी विद्यालय के शिक्षकों से प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने अध्यापकों की उपस्थिति पंजिका की जांच भी की। उन्होंने विद्यालयों में शौचालयों की स्थिति, पेयजल की सुविधा आदि का जायजा लेकर साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश स्कूल प्रशासन को दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द, पुलिस उपाधीक्षक तेज पाठक, तहसीलदार ब्रजेश सिहरा, ब्लॉक के सीएमएचओ नन्द किशोर बोहरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CocVM3DIe6F/

जनसुनवाई आयोजित महेन्द्र शर्मा, वजीरपुर, उपखण्ड कार्यालय पर गुरूवार को जन सुनवाई तहसीलदार प्रवीण गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें तहसीलदार नायब तहसीलदार विजय जैन, आयुर्वेद अधिकारी राधेश्याम मीणा, पशु पालन चिकित्सा अधिकारी सुरेश मीणा, शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग और बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। उपखण्ड कार्यालय के लिपिक दिलराज मीणा ने बताय कि मुख्य सचिव महोदया उषा के आदेशानुसार त्रिस्तरीय समस्या समाधान व्यवस्था के दौरान कस्बाजनो की ओर से आठ परिवाद जन सुनवाई के दौरान आए। जिनको दर्ज किया गया है। मुख्य सचिव के आदेशानुसार प्रत्येक माह के प्रथम गुरूवार को ग्राम पंचायत पर, दूसरे गुरूवार को ब्लॉक स्तर पर तथा तीसरे गुरूवार को जिला स्तर कार्यालय पर आमजन की सुनवाई की जायेगी।जिनकी प्रथमिकता दर्ज कर रसीद प्रदान की जायेगी।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CocRWP_shv6/

जिला कलक्टर ने किया शहर की निर्मित एवं निर्णाणाधीन विकास कार्यो का निरीक्षण सवाई माधोपुर, 8 फरवरी। सवाई माधोपुर शहर में निर्मित एवं निर्माणाधीन विकास कार्यो का जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने बुधवार को निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच की। जिला कलक्टर ने दशहरा मैदान के चारों तरफ आम नागरिकों के घूमने के लिए यूआईटी द्वारा 29.4 लाख रूपए की लागत से बनाए जा रहे 1.5 किलोमीटर के पाथवे का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पाथवें के किनारों पर हेज लगाने, कम ऊंचाई के पौधो तथा दीवारों को विभिन्न खेल स्पार्धाओं खेलों के लॉगों को दर्शाती पेंटिंग्स बनाकर आकृषक बनाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को प्रदान किए है। उन्होंने इसके साथ-साथ राजविहार कॉलोनी के सटी खेल मैदान की दीवार के अन्दर कॉलोनीवासी द्वारा फेंके जाने वाले कचरे को गम्भीरता से लेते हुए नगर परिषद आयुक्त होती लाल मीना को संबंधित गृह मालिकों, तबेला संचालकों को नोटिस सहित अन्य नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी प्रदान किए। उन्होंने इस दौरान वार्ड नम्बर 59, दौसा हाईवे से फैक्ट्री रोड़ तक, वार्ड नम्बर 11, सर्किट हाउस में उद्यान विकसित करने के निर्देश प्रदान किए। इसके साथ ही गुलाब बाग, जवाहर नगर, वीरेन्द्र नगर में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे सीसी सड़क व अन्य विकास कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी, यूआईटी एईएन अमित गोयल, स्वास्थ्य निरीक्षक गजेन्द्र सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता गोविन्द सहाय मीना सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं नागरिक उपस्थित थे। फोटो कैप्शन:- 8 पीआरओ 4 एवं 5 निरीक्षण करते जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला। ---000---

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CoaONvgSaU2/

चर्चित राधे गुर्जर हत्याकांड के दो आरोपियों को न्यायालय ने भेजा जेल गंगापुर सिटी I चर्चित राधे गुर्जर हत्याकांड के आरोपी दिलीप गुर्जर पुत्र बत्तुलाल गूर्जर निवासी मच्छीपुरा व अजयराज उर्फ राज पुत्र लक्ष्मीनारायण गुर्जर निवासी हबीबपुर को सदर थाना पुलिस ने पुलिस रिमांड की अवधि समाप्त होने पर मंगलवार को यहां न्यायालय में पेश किया गया।सदरथाना प्रभारी कैलाश चंद मीना ने बताया कि आरोपी दिलीप गुर्जर व अजयराज उर्फ राज को न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। जहां से दोनों जनों को जेल भेजने के आदेश दिए। इससे पहले दोनों आरोपियों पुलिस रिमांड पर चल रहे थे।उल्लेखनीय कि एक जनवरी.2023 को राधेश्याम पुत्र हंसा गूर्जर अपनी अल्टो गांडी से ग्राम मोतीपुरा अपने बुआ से मिलने जा रहा था, मोतीपुरा में टंकी एवं धर्मषाला के पास अल्टो गांडी को स्कोर्पियो गांडी से टक्कर मारी एवं दो स्र्कोपियों गांडी से सवार होकर आये दिलीप गूर्जर पुत्र बतु निवासी मच्छीपुरा, ब्रहम सिंह गूर्जर, बबला पुत्र भरत सिंह निवासी मोतीपुरा सहित आये अन्य बदमाषों ने हथियारों से मारपीट कर हत्या कारित की थी। थानाधिकारी कैलाशचन्द मीना ने बताया कि अब तक इस मामले में पांच जनों की गिरफ्तारी कर ली है। शेष अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CoXhQwWIVRD/

इतिहास, संस्कृति एवं पर्यटन पुरातत्व से जुड़ी पुस्तकों का अध्ययन कर अपने आपकों रखे अपटूडेट: अतिरिक्त जिला कलक्टर सवाई माधोपुर, 7 फरवरी। मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2022-23 में एक हजार राज्य स्तरीय, 5 हजार स्थानीय गाइड भर्ती घोषणा की अनुपालना में गत वर्ष जून, जुलाई में गाइड भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी। सवाई माधोपुर जिले के 106 परीक्षार्थियों ने उक्त परीक्षा उत्तीर्ण की थी जिसमें से 95 परीक्षार्थी जिन्होंने निर्धारित शुल्क जमा करवाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने की इच्छा जाहिर की थी उन सभी को 7 फरवरी से 10 फरवरी तक कुल 10 दिवस में 7 घण्टे का प्रशिक्षण देने की शुभारंभ मंगलवार को होटल राज पैलेस में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि पर्यटक गाइड का काम देशी विदेशी पर्यटकों को राज्य एवं स्थानीय पर्यटन स्थलों की जानकारी उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि अधूरा अध कचरा ज्ञान घातक है। इसलिए उन्होंने सभी प्रशिक्षार्थियों से कहा कि वे नियमित रूप से इतिहास, संस्कृति एवं पर्यटन पुरातत्व से जुड़ी पुस्तकों का अध्ययन कर अपने आपकों अपटूडेट रखने की हिदायत दी। सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह ने प्रशिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गाइड न सिर्फ अपनी आजीविका के लिए कार्य करता है बल्कि वह देश, राज्य एवं जिले का इतिहास, संस्कृति का ब्राण्ड एम्बेसेडर भी होता है इसलिए वो अपने इतिहास, संस्कृति भूगोल एवं पुरातत्व से संबंधित विषयों की पूर्ण जानकारी प्राप्त करें। सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह ने बताया कि 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिदिन तीन चरणों में देश व राज्य के इतिहास, संस्कृति, पुरातत्व, वन्यजीव, योग, ध्यान, व्यंजन, आपदा प्रबंधन, होटल एकोमॉडेशन आदि के बारे में विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। गाइड एसोसिएशन सवाई माधोपुर के अध्यक्ष मोहम्मद रफीक ने कहा कि गाइड जैसे व्यवसाय में अनुशासन, आत्मविश्वास, पर्सनल ग्रूमिंग तथा मेहमाननवाजी पर ध्यान देने महत्वपूर्ण है।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CoXL9j5ozeW/

जिला स्तरीय अमृता हाट 20 से 24 फरवरी तक सवाई माधोपुर, 6 फरवरी। जिला स्तरीय अमृता हाट आयोजन की पूर्व व्यवस्थाओं के संबंध में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलक्टर ने अमृता हाट आयोजन स्थल के चिन्हीकरण, हाट स्थल की साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, साज-सजावट, पेयजल, अग्निशमन मोबाइल शौचालय आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रदान किए। बैठक में उप निदेशक महिला अधिकारिता अमित गुप्ता ने जिला कलक्टर को अवगत कराया कि महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित/मूल्य संविर्धत उत्पादों के प्रदर्शन, विपणन तथा उनकी अलग पहचान स्थापित करने के साथ-साथ मंच प्रदान करने के लिए जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय अमृता हाट मेले का आयोजन 20 फरवरी से 24 फरवरी तक किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा, उप निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग पंकज मीना, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मीना आर्य, नगर परिषद् आयुक्त होती लाल मीना सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CoUkPQdIQrs/

Hindaun City : दो बाईक आमने सामने भिड़ीं, घायलों को 108 द्वारा जिला अस्पताल लाया गया

चित्र

Gangapur City : मिर्जापुर में विशाल सुड्डा/पद दंगल का आयोजन, गायकों ने दी शानदार प्रस्तुति

चित्र

Hindaun City : रेलवे स्टेशन पर लगायी जा रही लिफ्ट, जल्द ही शुरू होगी लिफ्ट की सुविधा

चित्र

Hindaun City : पत्नी पर लग रहे आशिक के साथ मिलकर पति को मारने का आरोप, लोग पहुंचे कोतवाली

चित्र

Hindaun City : आँखों में मिर्ची डालकर मारपीट की कोशिश, पीड़ित पहुंचे नयी मंडी पुलिस थाने

चित्र

Gangapur City : डॉ किरोड़ी लाल मीणा के स्वागत में क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता

चित्र

Gangapur City : गरीब निराश्रित वृद्धा को पहुंचाया उनके अपने घर, G News Portal की पहल का हुआ असर

चित्र

Gangapur City : शहर को सरकार की नयी सौगात, करौली फाटक पर शुरू हुआ ओवरब्रिज बनने का कार्य

चित्र

Hindaun City : सफाई कर्मी नहीं आ रहे सफाई कार्य पर, आन्दोलन की दी चेतावनी

चित्र

Gangapur City : हिण्डौन ओवरब्रिज के नीचे सड़क पर गड्ढे से हर समय संभावित दुर्घटना, कोई सुनवाई नहीं

चित्र

Gangapur City : नव निर्माण को लेकर झड़गा, घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में करवाया भर्ती

चित्र

Hindaun City : 2 बाइक सवारों की ट्रैक्टर से टक्कर, 1 की मौत और दूसरे को घायल को करवाया भर्ती

चित्र