फर्जी कॉल ने पुलिस को कराई भागदौड़

फर्जी कॉल ने पुलिस को कराई भागदौड़

गंगापुर सिटी 29 नवम्बर 2020

गंगापुर सिटी  की उदई मोड़ व पीलोदा थाना पुलिस को एक फर्जी फोन कॉल ने जमकर भाग दौड़ कराई । उदई मोड़ थानाधिकारी जगदीश भारद्वाज ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक फोन कॉल आया जिस पर किसी शख्स ने बताया कि छोटी उदई में मर्डर हो गया और सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुवा है । सूचना के आधार पर उनके द्वारा पीलोदा थाना पुलिस व उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया । जिस पर पीलोदा थाना व उदई मोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची मगर मौके पर कुछ नही मिला । इस दौरान पुलिस ने गांव में ग्रामीणों व आस पास के लोगों से भी पूंछतांछ की ओर पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया । मगर तमाम कोशिशों के बाद भी कही कुछ नही मिला । उदई मोड़ थानाधिकारी जगदीश भारद्वाज का कहना है कि किसी शरारती तत्व द्वारा पुलिस को गलत सूचना देकर गुमराह किया गया है ।

बाईट-जगदीश भारद्वाज , थानाधिकारी उदई मोड़ थाना

पोस्ट फर्जी कॉल ने पुलिस को कराई भागदौड़ पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/37nNrqP

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के साथ होगा नए साल का स्वागत – चमोली