रेलवे गेट संख्या 161 सवाई माधोपुर -गंगापुर खंड पर ओवर ब्रिज हुआ स्वीकृत गंगापुर सिटी

रेलवे गेट संख्या 161 सवाई माधोपुर -गंगापुर खंड पर ओवर ब्रिज हुआ स्वीकृत गंगापुर सिटी
सवाई माधोपुर राष्ट्रीय महिला विकास मंच एवं ऑल इंडिया कांग्रेस वर्कर्स कमेटी राजस्थान की पदाधिकारी रेशमा आदिवासी ने रेलवे गेट संख्या 161 सवाई माधोपुर -गंगापुर खंड पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग गत दिनों उठाने के बाद जबलपुर के महाप्रबंधक ने मांगों को माल ली गई है। अब ओवर ब्रिज स्वीकृत हो गया है। जल्दी ही ओंवर के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21; में ब्रिज का निर्माण व अन्य कार्य शुरु कराने का आदेश जारी किया गया है। इससे कई सालों की विकट समस्या का समाधान हो गया और इसके बनने से ग्रामीणों को राहत मिलेगी।
रेशमा आदिवासी ने बताया कि यात्रियों का कोटा सवाई माधोपुर गंगापुर खण्ड के सभी छोटे स्टेशनों के प्लेटफार्म लेवर ऊपर करने और लाईट, पानी टॉयलेट, प्लेटफॉर्म कवरसेड, बैच आदि की भी सुविधा कराने की मांग की है। इसके अलावा गंगापुर -सवाई माधोपुर खण्ड के सभी आरयूबी में बरसात के समय भरे हुए पानी को बाहर निकालने की व्यवस्था कराने की मांग भी की है। जिससे आने जाने वाले राहगीर व वाहन चालको को परेशानी से निजात मिल सके।

पोस्ट रेलवे गेट संख्या 161 सवाई माधोपुर -गंगापुर खंड पर ओवर ब्रिज हुआ स्वीकृत गंगापुर सिटी पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3mmfSMp

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।