संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सादगी से मनाई गई अहिल्याबाई होलकर की जयंती भीलवाड़ा

सादगी से मनाई गई अहिल्याबाई होलकर की जयंती भीलवाड़ा-(मूलचन्द पेसवानी) भीलवाड़ा में लोक माता अहिल्याबाई होलकर की 295 वी जयंती भारत तिब्बत सहयोग मंच महिला विभाग द्वारा प्रांत अध्यक्ष श्रीमती मधु शर्मा के आवास पर सादगी से मनाई गई इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। महिला जिला अध्यक्ष हेमलता गोस्वामी ने कहा कि प्रांत अध्यक्ष शर्मा ने अहिल्याबाई होल्कर के जीवन से सम्बन्धित संस्मरण सुनाते हुवे कहा कि अहिल्या बाई का जन्म महाराष्ट्र के पाथडरी नामक एक छोटे से गांव में हुआ था। महारानी अहिल्याबाई ने हम लोगों विशेषता या नारी जाति के सम्मुख ऐसा उच्च और सरल आदर्श उपस्थित किया है, जिसका अनुसरण करके हम लोग भी महानता का वरण कर सकते हैं , हर प्रकार से संपन्न तथा गुणवती होने पर भी अहिल्याबाई में अभिमान, अहंकार अथवा घमंड छू नहीं सका। इस दोरान उषा शर्मा, रेखा साध, रेणु शर्मा, दुर्गा सोनी, मंजु पंचोली, राजश्री शर्मा उपस्थित थी The post सादगी से मनाई गई अहिल्याबाई होलकर की जयंती भीलवाड़ा appeared first on G News Portal . from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a

अहिल्याबाई की 295 वीं पुण्यतिथि मनायी-भीलवाडा

अहिल्याबाई की 295 वीं पुण्यतिथि मनायी शाहपुरा-(मूलचन्द पेसवानी) अहिल्याबाई की 295 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। अखिल भारतीय धनगर गाडरी महासभा ने किया कार्यक्रम का आयोजन, समाज के पदाधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधयों ने की शिरकत। अखिल भारतीय धनगर गाडरी महासभा के तत्वाधान में रविवार को अहिल्याबाई की 295 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने लोकमाता अहिल्याबाई के चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। किसान मित्र मंडल के महामंत्री एडवोकेट अविनाश जीनगर ने करते कहा ढाई सौ वर्ष पूर्व लोकमाता ने लोकतंत्र के कल्याणकारी आयाम स्थापित किए थे। उन्होंने सर्व समाज की सुरक्षा, कल्याण, शिक्षा व आध्यात्म के विकास के लिए ऐतिहासिक कार्य किए थे। ब्लॉक अध्यक्ष भेरू लाल गाडरी ने लोकमाता के जीवन से प्रेरणा लेकर नारी शिक्षा पर जोर दिया। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष मोहन लाल गुर्जर पार्षद एडवोकेट दीपक पारीक, कादीसहना के भगवत सिंह, किसान नेता सुरेश गुर्जर लालाराम नायक ,अखिल भारतीय धनगर गाडरी महासभा सचिव उदय राम जी गाडरी, प्रवक्ता सांवर गाडरी ,नारायण गाडरी, भोजा राम गाडरी ,सांवरमल, पन

बाजार खुलेंगे सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक, यह हुए बदलाव-लखनऊ

लखनऊ, भारत सरकार की तरफ से कोरोनावायरस रोकथाम के चलते लॉक डाउन में नई गाइडलाइन जारी की गई है, लखनऊ से अपर मुख्य सचिव गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 30 जून तक जारी नई व्यवस्था कुछ इस प्रकार है, 8 जून से धार्मिक स्थल, पूजा स्थल, होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल खोले जाएंगे, इसके अलावा स्कूल कॉलेज, कोचिंग सेंटर जुलाई 2020 से खुलेंगे,इसमें केंद्र सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा, वहीं दूसरी ओर मेट्रो सेवाएं सिनेमाघर, मनोरंजन पार्लर,पार्क असेंबली हॉल बंद रहेंगे, बाजारों का वक्त बढ़ाया बाजारों में ज्यादा भीड़ ना हो इस बात को ध्यान रखते हुए राज्य सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी करते हुए बताया गया कि बाजार अब सुबह 9:00 बजे से शाम 9:00 बजे तक खुलेंगे, जिससे भीड़ जैसा माहौल ना बने, इसके अलावा जिलाधिकारी जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों से बात करके इसे लागू कराएंगे, सब्जी मंडी सुबह 6:00 बजे से 9 बजे तक खुलेगी, फल मंडी सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक खुलेगी, मिठाई की दुकान पर बैठकर खाद्य पदार्थ का सेवन नहीं हो सकता, केवल खरीदारी और बिक्री की जाएगी, इसमें सोशल

विधायक ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान-वजीरपुर

चित्र
विधायक ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान वजीरपुर, कोविड़ 19 महामारी के दौरान कोरोना योद्धाओं के रूप में पुलिस प्रशासन की ओर से की गई ड्यूटी के लिए विधायक रामकेश मीणा ने सभी का स्वागत सम्मान किया। विधायक ने पुलिस प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि कोविड़ 19 महामारी में पुलिस प्रशासन ने दिन रात मेहनत कर आम जनता की सेवा कर प्रशंसनीय कार्य किया है। जिससे वजीरपुर तहसील क्षेत्र में एक भी संक्रमित व्यक्ति नही है। पुलिस प्रशासन ने अपनी जान की परवाह न करते हुए क्षेत्र की कानूनी व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ सीमा पर भी कर्मचारी तैनात रहे।इसके लिए वजीरपुर आम जनता की ओर से आभार प्रकट करता हूं। विधायक ने 41 कर्मचारियों को गमछा और बैग देकर सम्मानित किया। जिसमें छह आर ए सी के जवान भी शामिल रहे। इधर केशव डेयरी पर भी केशव गर्ग द्वारा सभी का स्वागत सम्मान किया गया। वहीं मैड़ी में दोनो सीमाओं पर ग्राम पंचायत मैड़ी सरपंच हरिलाल ठेकेदार ने अधिकारी कर्मचारी का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिलाधिकारी नवरत्न कोली, उपजिलाधिकारी विजेंद्र सिंह मीणा , तहसीलदार महेन्द्र मीणा, थानाधिकारी शै

आरएससीईआरटी के उपनिदेशक तेजपाल उपाध्याय सेवानिवृत-भीलवाडा

आरएससीईआरटी के उपनिदेशक तेजपाल उपाध्याय सेवानिवृत  शाहपुरा-(मूलचन्द पेसवानी) राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (आरएससीईआरटी) के उपनिदेशक तेजपाल उपाध्याय सेवानिवृत हो गये है। उनको आरएससीईआरटी उदयपुर के सभागार में परिषद की निदेशक प्रियंका जोधावत की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में उनकी सेवाओं का सम्मान करते हुए भावभानी विदाई दी गई। उपनिदेशक तेजपाल उपाध्याय ने आरएससीईआरटी में रहते हुए शैक्षिक नवाचारों के लिए कार्य किया। कुछ समय के लिए वहां निदेशक का पद रिक्त होने पर उन्होंने कार्यवाहक निदेशक के रूप में कार्य भी किया। इस दौरान देश की शिक्षा नीति व नये शिक्षा सत्र में देश भर के लिए तैयार किये जा रहे पाठ्यक्रम की नीति निर्धारण समिति की बैठक में भी उनके द्वारा रखे गये प्रस्तावों को केंद्र स्तर पर सराहना मिली। वर्तमान में आॅन लाइन शिक्षा के तहत पाठ्यक्रम तैयार करने में भी उनकी भूमिका रही। सेवानिवृत कार्यक्रम में निदेशक प्रियंका जोधावत ने तेजपाल उपाध्याय की कार्य प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि शैक्षिक नवाचारों के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए।  शाहपुरा निवासी शिक्षावि

भीलवाड़ा में छ रोगियों के वायरस मुक्त होने पर किया डिस्चार्ज तो तीन नये आये-भीलवाडा

भीलवाड़ा में छ रोगियों के वायरस मुक्त होने पर किया डिस्चार्ज तो तीन नये आये भीलवाड़ा-(मूलचन्द पेसवानी) भीलवाड़ा में रविवार को कोरोना वायरस मुक्त हुए 6 व्यक्तियों को आजाद नगर स्थित महाप्रज्ञ भवन स्थित कोविड-19 केयर सेन्टर से डिस्चार्ज किया गया। दूसरी तरफ आज तीन नये संक्रमितों को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. राजन नंदा ने सभी 6 जनों को गुलाब का फूल और डिस्चार्ज टिकट देकर अपने गन्तव्य के लिये रवाना किया। 14 दिन के होम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह के साथ उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की। उन्होंने कहा कि अब तक कुल 82 कोरोना पोसिटिव मरीजों के नेगेटिव होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है। पहले 76 मरीजों को 30 मई तक डिस्चार्ज किया गया तथा 6 मरीज आज डिस्चार्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आज 3 नये मरीज और कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 143 मरीज पोजिटिव आए हैं। इनमें भदालीखेड़ा निवासी 40 वर्षीय महिला जो अजमेर से आयी है। गुलमण्डी निवासी 70 वर्षीय वृद्ध अहमदाबाद से आया है। निम्बाहेड़ा जाटान निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति सूरत से आया है।

#Live विधायक ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

चित्र

#Live अग्रवाल सेवा साथॅक फाउंडेशन के सहयोगसमिति द्वारा रक्तदान का शिविर आयोजित किया गया

चित्र

तेरे अंधड़ से धराशाही हुआ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवास

तेरे अंधड़ से धराशाही हुआ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवास बागडोली कस्बे के समीपवर्ती ग्राम पंचायत निमोद गांव में अचानक शनिवार रात शाम से तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चली और फिर तेज बारिश हुई को तेज़ अंधड़ बारिश की वजह से व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवास घर धराशाही हो गया गनीमत यह रही कि वहां पर कोई मौजूद नहीं था बड़ा हादसा होने से टल गया आवास रामप्यारी देवी पत्नी रतनलाल बेरवा के नाम था पीड़िता ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त आने के बाद मकान का अधूरा निर्माण हो चुका था लेकिन रात को तेज अंधड़ आंधी मैं निर्माणाधीन मकान धराशाही हो गया पीड़िता ने मुआवजे की मांग की है फोटो- निमोद में से तेज अंधड़ के कारण धराशाही निर्माणाधीन मकान The post तेरे अंधड़ से धराशाही हुआ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवास appeared first on G News Portal . from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%a4%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%82%e0%a4%a7%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a7%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b6%e0%a4%b

तेज अंधड़ से टिनशेड उड़े मकान हुए धराशाई

तेज अंधड़ से टिनशेड उड़े मकान हुए धराशाई बागडोली – कस्बे सहित ग्राम गुडला चंदन क्षेत्र के गावों में शनिवार रात को आए तेज अंधड़ एवं बरसात के कारण लोगों के घरों में भारी नुकसान हुआ है अंधड आने के दौरान हवा का वेग इतना तेज था कि कई मकानों की पक्की दीवारें गिर गई। टिन-शेड्स मकानों के ऊपर से उडकर लगभग एक किलोमीटर तक दूर जा गिरे कई लोगों के टिनशेड उड गए गुडला चंदन निवासी रामअवतार मीना पुत्र रामफूल मीणा के घर के टिन शेड तेज अंधड़ के कारण उड गए एवं अनाज भीगने तथा अन्य कारणों से काफी नुकसान हुआ है। वही सरपंच गंभीर मल गुर्जर ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया तथा पीड़ित रामअवतार मीना को ₹2000 की आर्थिक सहायता प्रदान की साथ ही तेज अंधड़ से हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया The post तेज अंधड़ से टिनशेड उड़े मकान हुए धराशाई appeared first on G News Portal . from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%a4%e0%a5%87%e0%a4%9c-%e0%a4%85%e0%a4%82%e0%a4%a7%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a4%b6%e0%a5%87%e0%a4%a1-%e0%a4%89%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%

अग्रवाल सेवा साथॅक फाउंडेशन के सहयोगसमिति द्वारा रक्तदान का शिविर आयोजित किया गया

जिला अग्रवाल समाज सवाई माधोपुर के तत्वावधान मे साथॅक फाउंडेशन के सहयोग से आज दिनांक 31 मई रविवार को अग्रवाल धमॅशाला स्टेशन रोड गंगापुर सिटी मे कोरोना वायरस महामारी के कारण सरकारी अस्पताल गंगापुर सिटी व गुरुकुल ब्लैड बैंक जयपुर मे रक्त की कमी को देखते हुए रक्त दान शिविर लगाया गया! शिविर संयोजक गोरव कुनकटा ( अध्यक्ष युवा अग्रवाल संगठन गंगापुर सिटी ) ने बताया कि इस रक्त दान शिविर मे सुबह से ही रक्तदाताओ का आना लगा रहा रक्तदाताओ का उत्साह देखते हुए बन रहा था शिविर मे सोशल डिस्टेंटिग का पालन करते हुए प्रत्येक रक्तदाता का सहयोग रहा ! कोरोना वायरस महामारी के कारण लक्ष्य रखते हुए शिविर मे कुल 102 यूनीट रक्त संगृहीत किया गया जिसमे 27 यूनीट रक्त सामान्य चिकित्सालय गंगापुर सिटी व 75 यूनिट गुरुकुल ब्लैड बैंक जयपुर के लिए दिया गया! साथॅक फाउन्डेशन अध्यक्ष केशव मित्तल ने बताया कि रक्त दान शिविर की शुरुआत कुल प्रवतॅक अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर जिला अग्रवाल समाज सवाई माधोपुर जिलाध्यक्ष सुरेश चंद ( रामू गुट्टा ), साथॅक फाउन्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष आशीष भारद्वाज ,गुरुकुल ब्लैड बैंक जयप

टायर फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों रू के नुकसान का है अनुमान भीलवाड़ा

टायर फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों रू के नुकसान का है अनुमान भीलवाड़ा-(मूलचन्द पेसवानी) भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर में स्थित टायर फैक्ट्री में विगत मध्यरात्रि में अचानक लगी आग से वहां रखे टायर व उपकरणों में आग लग गयी है। टायरों में आग इतनी जोरदार तरीके से फैली की अल सुबह तक भी आग बुझाने का प्रयास होता रहा। आग से किसी भी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नही ंहै। पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों ने अलसुबह मौका निरीक्षण कर नुकसान का आंकलन करने को कहा है। प्रांरभिक आंकलन में नुकसान लाखों रू का पाया गया है। इसके एक करोड़ रू तक पहुंचने की संभावना है। आग की सूचना पर कस्बे से आज सुबह काफी तादाद में लोग भी इसे देखने यहां पहुंचे। जानकारी के अनुसार जहाजपुर में शाहपुरा रोड पर स्वस्ति धाम के पास स्थित लोहिया टायर फैक्ट्री में बीती रात को अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग की सूचना रात्रि में पुलिस गश्त कर रही टीम को लगी। इस फैक्ट्री के पास स्थित स्वस्तिधाम में संचालित कोरोना संस्थागत एकांतवास के कार्मिकों ने भी पुलिस को सूचना दी। इस दौरान फैक्ट्री मालिक आलोक लोहिया भी वहां पर पहुंच गये पर तब तक टायरों मे