संदेश

अप्रैल, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वर्धमान हॉस्पिटल एवं इनफर्टिलिटी सेंटर लॉन्च किया निशुल्क वर्धमान स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड वर्धमान हॉस्पिटल एवं इनफर्टिलिटी सेंटर गंगापुर सिटी जो कि अब होने जा रहा है वर्धमान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल जिसके उपलक्ष में वर्धमान हॉस्पिटल ने वर्धमान स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड लांच किया जिसमें लैब एवं रक्त संबंधी सभी जांच , जनरल सर्जरी और फिजीशियन की सेवाओ पर एवम अन्य सेवा पर छूट रहेगी एवम यह कार्ड बिल्कुल निशुल्क बनाया जायेगा l इस कार्ड को बनवाने के लिए 1 मई 2023 से 31 मई 2023 तक प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक वर्धमान हॉस्पिटल के नये परिसर मैं संपर्क किया जा सकता हैl वर्धमान हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर सुलेखा जैन ने बताया कि वर्धमान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में डॉक्टर कार्तिक थुरवाल जनरल सर्जन एवं डॉ अरविंद दाधीच फिजिशियन अपनी सेवाएं देंगे l वर्धमान स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड बिल्कुल निशुल्क बनाया जाएगा जिससे अधिक से अधिक लोग इसका फायदा ले सकें l डॉ मनोज जैन ने बताया कि इस कार्ड की अवधि 1 जून 2023 से 31 अगस्त 2023 तक रहेगी और यह कार्ड 1 मई 2023 से 31 मई 2023 तक बनवाया जा सकता है एवं गंगापुर गंगापुर के आसपास के लोग इस कार्ड से मिलने वाली छूट का लाभ उठा सकते हैं उन्होंने बताया कि वर्धमान हॉस्पिटल एवं इनफर्टिलिटी सेंटर का लोगों ने बहुत सहयोग किया है और लोगों के सहयोग से ही आज वर्धमान हॉस्पिटल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल होने जा रहा है अतः मल्टीस्पेशलिटी होने के उपलक्ष में लोगों को इन सेवाओं का लाभ मिले इसलिए वर्तमान स्वास्थ्य सुरक्षा निशुल्क कार्ड लांच किया है कार्ड संबंधी अधिक जानकारी के लिए आप वर्धमान हॉस्पिटल की नई बिल्डिंग में संपर्क कर सकते हैं l

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Crp2N-5Sj3-/

गरीबों की हितैशी सरकार दे रही है महंगाई से राहत: विधायक रामकेश मीना सवाई माधोपुर, । राज्य सरकार द्वारा लगाये गये महंगाई राहत कैम्पों मंे गंगापुर सिटी विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार रामकेश मीना ने मालियों की चौकी अमरगढ़, नगरपरिषद के वार्ड नम्बर 5 व 6 अम्बेडकर धर्मशाला मिर्जापुर, गंगापुर सिटी एवं रायपुर में आयोजित कैम्पों का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार ने कैम्पों में आये लाभार्थिायें को राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के जानकारी देते हुए योजनाओं के लाभ गिनाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को उनका लाभ लेने का आव्हान किया। इसके साथ ही विधायक ने सभी लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड वितरित किए। उन्होंने कहा कि महंगाई कैम्पों का आयोजन कर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने एक मिसाल कायम की है। राज्य सरकार गरीबों की हितैषी सरकार है और हरदम गरीबांे के हितों मंे कार्य करती है। पूरे देश में राजस्थान के अलावा कहीं भी इस तरह के महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन नही किया गया है। इस अवसर पर जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, अतिरिक्त जिला कलक्टर गंगापुर सिटी नवरतन कोली, उपजिला कलक्टर नरेन्द्र कुमार मीना, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष एवं महंगाई राहत कैंपों के जिला समन्वयक दीपक डंडोरिया, जिलाध्यक्ष शिवचरण बैरवा सहित अन्य मौजूद रहे।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CroRmmYyfi8/

नगरपरिषद चेयरमैन के बयानों की खुलती पोल। #न्यूज़ #न्यूज #live #BREAKING #gnewsportal

चित्र

बामनवास - किन्नर समाज ने दिया कन्यादन ।

चित्र

रनिंग स्टाफ की मांगों को लेकर मजदूर संघ ने स्वर्ण मंदिर मेल एक्सप्रेस पर किया विरोध प्रदर्शन वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के आह्वान पर संपूर्ण पश्चिम मध्य रेलवे में रनिंग स्टाफ की लंबित मांगों को लेकर शुक्रवार को समस्त क्रु लॉबी पर किया गया विरोध प्रदर्शन स्थानीय गंगापुर सिटी लॉबी के बाहर गेट मीटिंग आयोजित की गई एवं स्वर्ण मंदिर मेल एक्सप्रेस के आगमन पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मंडल कोषाध्यक्ष डी के शर्मा ने कहा कि रनिंग रूम में मोबाइल फोन के प्रतिबंध का आदेश वापस लेना चाहिए सीनियर शटर के पद को समाप्त करना बंद करो विदाउट गार्ड गाड़ी चलाना बंद किया जाना चाहिए सिग्नल पासिंग केस में पनिशमेंट रेलवे बोर्ड नियमों की अनदेखी करना बंद करो प्रशासन की हिटलर शाही मजदूर संघ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी सहायक मंडल सचिव समय सिंह मीणा ने रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि एकजुटता के साथ हमें रनिंग स्टाफ की मांगों के संदर्भ में लड़ाई करनी है केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य पीसी मीणा ने कहा कि 9 घंटे से अधिक रनिंग स्टाफ से ड्यूटी करवाना बंद किया जाए साप्ताहिक रेस्ट छुट्टी समय पर दी जाए शाखा सचिव बीएस चौहान ने मजदूर संघ की मांगों को रेखांकित करते हुए गेट मीटिंग में विभिन्न मांगों को उठाया इसमें हाई पावर कमेटी की पालना सुनिश्चित करने क्रु लिंक में सुधार करने जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर कहा कि साथियों संघर्ष का समय है संघर्ष के साथ लड़ाई लड़नी है केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य सत्य नारायण ने एकजुटता की बात कही और कहा कि किसी भी संघर्ष मे जीत एकजुटता से मिलती है प्रवक्ता बीएस गुर्जर ने रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज रनिंग स्टाफ की मांगों को लेकर जो धरना प्रदर्शन चल रहा है यदि प्रशासन ने हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा प्रवक्ता ने महामंत्री अशोक शर्मा जी ने जोकि आईटीएफ की मीटिंग में भाग लेने दक्षिण अफ्रीका गए हैं जोहान्सबर्ग से एनपीएस के विरोध में उन्होंने जो संदेश दिया है उसके बारे में करमचारियो को अवगत कराया मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष भंवर सिंह कठेरिया अशोक मीणा दीवान सिंह लोकेंद्र सिंह मलखान मीणा कालूराम मीणा ऋषिकेश मीणा कैसी बेरवा हीरालाल जितेंद्र धाकड़ बाबूलाल मीणा केएल मीणा राम नरेश मीणा सतपाल सिंह राम सिंह मीणा करतार सिंह मनीष सैनी सतीश कुमार बाबूलाल शर्मा योगेश गुप्ता सहित काफी रेल कर्मचारी मौजूद थे

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CrlSwc9MyFZ/

अलीगंज में चोर 2 ट्रांसफार्मरों से कीमती सामान चुरा ले गए गंगापुर सिटी। शहर सहित आसपास के क्षेत्र में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। चोर पुलिस गश्त के तमाम दावों को धता बता एक के बाद एक चोरी की वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे है। इसी तरह गंगापुर के पास सदर थाना क्षेत्र के अलीगंज गांव में बीबी रात को चोर 2 सिंगल फेज ट्रांसफार्मरों को खोलकर इसमें से कीमती सामान चुरा ले गए। सुबह जब ग्रामीण जागे और टहलने निकलने तो उन्हें एक मकान के पीछे खाली जगह पर ट्रांसफार्मर के कलपुर्जे खुले पड़े मिले, जिस पर उन्हें ट्रांसफार्मर से सामान चोरी होने का पता चला। इसकी उन्होंने उपसरपंच शेख मोहम्मद को सूचना दी और मौके पर गांव के रफीक, हमीद सहित कई लोग जमा हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस से ट्रांसफार्मर से कीमती सामान चोरी करने के मामले में कार्रवाई करने की मांग की।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Crk1KRgvg-S/

गंगापुर सिटी के समीपवर्ती गांव अलीगंज में बीती रात को तकरीबन 3:00 बजे चोरों ने सिंगल फेस वाली 2 ट्रांसफॉर्मर को अपना शिकार बनाया इससे कीमती सामान चुरा कर ले गए जब सुबह हुई तब ग्रामीणों को सूचना मिली और उन्होंने उप सरपंच शेख मोहम्मद को अवगत करा कर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है उनके साथ समाज सेवी रफीक भाई, हमीद सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CrkdlJnumSQ/

कुड़गांव:ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत दो वांछित आरोपी गिरफ्तार

चित्र

बामनवास -FSO टीम ने की कार्यवाही

चित्र

#indianrailways #kota_rail मालगाड़ी में लगी आग, रांवठारोड में रोकी, बड़ी दुर्घटना टली Rail news. कोटा से मोडक जा रही एक मालगाड़ी में मंगलवार को अचानक आग लग गई। आग नजर आने पर रांवठारोड स्टेशन पर मालगाड़ी को रोका गया। आग बुझने के बाद मालगाड़ी को आगे रवाना किया गया। इसके चलते ट्रेन मौके पर करीब 45 मिनट खड़ी रही। यह आग मालगाड़ी के दो डिब्बों के पहियों में लगी हुई थी। आग नजर आने पर पॉइंट्स मैन ने मामले की जानकारी तुरंत गार्ड को दी। गार्ड की सूचना पर ड्राइवर ने मौके पर ही ट्रेन को खड़ा कर लिया। इसके बाद मालगाड़ी की जांच में दोनों डिब्बों के पहियों से आग की लपटें और बड़ी मात्रा में धुंआ निकलता दिखाई दिया। डिब्बों के ब्रेक भी जाम थे। जाम के चलते ब्रेक शू आधे से ज्यादा घिस चुके थे। इसी कारण से घर्षण के चलते पहियों से धुंआ और आग निकल रही थी। लगातार जाम रहने से पहिए लाल हो गए थे। बाद में डिब्बों के ब्रेक रिलीज किए गए। इसके कुछ देर बाद आग और धुआं निकलना बंद हो गया। बाद में पहिए ठंडे होने के बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया गया। बड़ी दुर्घटना टली कर्मचारियों ने बताया कि समय रहते आग का पता चलने पर बड़ी दुर्घटना टल गई। अन्यथा गर्म होकर डिब्बे के कई कलपुर्जे टूट भी सकते थे। इसके चलते बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CrhtT71uPSN/

Live: सरेआम गुंडागर्दी फव्वारे चौक पर । किराया मांगने को लेकर #crime

चित्र

#indianrailways #kota_rail_news तत्काल ई-टिकट दलाल गिरफ्तार, हिंडोन आरपीएफ की कार्रवाई Rail news:. हिंडौन आरपीएफ ने तत्काल टिकटों की कालाबाजारी करने के आरोप में मंगलवार को एक दलाल को गिरफ्तार किया है। दलाल के कब्जे से आरपीएफ ने टिकट बनाने के काम आने वाले एक मोबाइल, लैपटॉप तथा प्रिंटर आदि उपकरण भी जप्त किए हैं। आरपीएफ द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरपीएफ ने बताया कि भोपाल साइबर सेल द्वारा सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बार-बार अपनी निजी आईडी का उपयोग कर टिकटों की दलाली कर रहा है। सूचना पर मामले की जांच करते हुए आरपीएफ ने हिंडौन अलीपुरा थाना सदर निवासी हेमंत जाटव (22) को पोस्ट पर बुलाया। पहले तो हेमंत टिकट दलाली की बात से इंकार करता रहा। बाद में आरपीएफ द्वारा बार-बार काम में ली गई यूजर आईडी और ईमेल आईडी दिखाने पर हेमंत ने टिकट दलाली की बात कबूल कर ली। इसके बाद आरपीएफ ने हेमंत द्वारा जनरल व तत्काल कोटा से बनाए कुल 42 ई-टिकटो का रिकॉर्ड भी जप्त कर लिया। इन टिकटों की कुल किराया राशि करीब 12 हजार 625 रूपए थी। हेमंत ने प्रत्येक टिकट पर यात्रियों से 50 से 100 रुपए तक लेने की बात भी कबूल की। मामले में कार्रवाई पोस्ट प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह द्वारा की गई।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CrhtE_UvPf7/

गंगापुर सिटी मंहगाई राहत केम्प किस तारीख को कोनसी पंचायत में लगेगा #ggc और स्थाई कैम्प की जानकारी

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CrhkQTgNFZE/

#indianrailways #kota_rail रेलवे नर्सिंग स्टाफ के आगे झुका प्रशासन, तीन दिन बाद ही रद्द किए ट्रांसफर आदेश Rail news. नर्सिंग स्टाफ के आगे झुकते हुए रेलवे अस्पताल प्रशासन द्वारा सोमवार को 3 दिन पुराने अपने ही ट्रांसफर आदेश रद्द करने का मामला सामने आया है। नर्सिंग स्टाफ द्वारा इसे अपनी जीत बताया जा रहा है। कर्मचारियों ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने शुक्रवार को वार्ड नर्सिंग स्टाफ का आपस में ही स्थानांतरण कर दिया था। लेकिन एक ही जगह किया गया यह मामूली ट्रांसफर भी नर्सिंग स्टाफ को पसंद नहीं आया। मामले को लेकर बड़ी संख्या में नर्सिंग स्टाफ ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के समक्ष विरोध जताया। इस विरोध के आगे झुकते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने पहले की तरह ही ड्यूटी करने के आदेश दिए। कर्मचारियों ने बताया कि नियमानुसार निश्चित समय बाद नर्सिंग स्टाफ का आपस में स्थानांतरण किया जाता है। इसमें एक ही अस्पताल में सिर्फ नर्सिंग स्टाफ के वार्ड बदले जाते हैं। लेकिन नर्सिंग स्टाफ पास-पास बने इन दूसरे वार्ड में भी ड्यूटी करने को तैयार नहीं है। अस्पताल में नहीं लगे कूलर कर्मचारियों ने बताया कि अस्पताल में अब तक कूलर नहीं लगे हैं। इसके चलते मरीज और तीमारदारों गर्मी से भारी परेशानी हो रही है। बच्चों के वार्ड में हाल सबसे बुरा है। गर्मी बर्दाश्त नहीं होने के कारण बच्चे लगातार हो रहे हैं। कर्मचारियों ने बताया कि अस्पताल में हर साल 15 अप्रैल तक कुलर लग जाते हैं। वाटर कूलर भी बंद कर्मचारियों ने बताया कि इसके अलावा यहां लगे वाटर कूलर भी खराब है। इसके चलते मरीजों और तीमारदारों को पीने के लिए ठंडा पानी नहीं मिल रहा है। मजबूरी में मरीजों को गर्म पानी पीना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने बताया कि यहां पर मेल सर्जिकल, मेल सामान्य और फीमेल वार्ड में कूलर लगे हुए हैं। इनमें से एक भी कूलर चालू नहीं है।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CrcvLU2yn-B/

Live 2 #महंगाई_राहत_कैंप का गंगापुर सिटी शहर में शुभारंभ

चित्र

Live 2 : चौकी के नाम पर अतिक्रमण फल मंडी के गेट के पास, फल मंडी समिति गंगापुर सिटी जानिए पूरा मामला।

चित्र

Live: परशुराम धर्मशाला में परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में महाआरती का आयोजन। गंगापुर सिटी #parshuram

चित्र

नगर परिषद् सवाई माधोपुर में महंगाई राहत कैम्प का फीता काटकर शुभारंभ करते जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, एसडीएम कपिल शर्मा, नगर परिषद आयुक्त होती लाल मीना सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CrbUnemvPpD/

मंदिर में पंखा चोरी करते रंगे हाथों लोगों ने दो जनों को दबोचा, पुलिस को सौपा।

चित्र

पृथ्वी दिवस मनाया सवाई माधोपुर, । हर वर्ष 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर दशहरा मैदान, इंदिरा मैदान एवं पुलिस लाइन मैदान पर फुटबॉल का मैत्री पूर्ण मैच एवं श्रमदान का आयोजन किया गया। शनिवार को पृथ्वी दिवस को फुटबॉल के खिलड़ियों, वरिष्ठ नागरिकों द्वारा पृथ्वी को बचाने, देखभाल करने का सन्देश देते हुए बड़ी ही धूम-धाम से मनाया। पुलिस लाइन मैदान पर प्रातः वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों द्वारा फुटबॉल मैच खेला गया, इंदिरा मैदान पर जिला फुटबॉल संघ सवाई माधोपुर एवं सवाई माधोपुर इलेवन के मध्य सायं 5 बजे फुटबॉल का मैत्री पूर्ण मैच खेला गया। दशहरा मैदान पर सायं 5 बजे छोटे खिलाड़ियों द्वारा फुटबॉल का मैत्री पूर्ण मैच, दशहरा मैदान विकास समिति के वरिष्ठ नागरिकों और खिलड़ियों द्वारा श्रमदान का आयोजन किया गया। इसी क्रम में दशहरा मैदान के नवनिर्मित वाकिंग ट्रैक पर खिलाड़ियों द्वारा वॉक और दौड़ लगा कर खेल मैदान को साफ-सुथरा रखने हेतु स्वछता का सन्देश दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दशहरा मैदान विकास समिति के वरिष्ठ नागरिकों (रति भान, नैतिक जांगिड़, मनस्वी जांगिड़) जिला फुटबॉल संघ के सचिव दिलीप श्रीवास्तव, खेल अधिकारी कार्यालय पर लगे फुटबॉल प्रशिक्षक रईस खान, संजय सिंह राठौड़, और कार्यालय पर लगे कार्मिक संजय शर्मा, मुनेश योगी और रघुवीर सिंह नरुका ने सहयोग प्रदान किया। जिला खेल अधिकारी ने पृथ्वी दिवस के कार्यक्रम का सफल आयोजन करने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CraI26FggdP/

मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना का शुभारंभ

चित्र

रतलाम-इंदौर डेमू ट्रेन में लगी आग, यात्री सुरक्षित #shots #indianrailways

चित्र

शस्त्र पूजन कर एवं भगवान परशुराम जी के चित्र पटल पर माल्यार्पण कर मनाया भगवान परशुराम जी का जन्म उत्सव.... आज विप्र सेना गंगापुर सिटी द्वारा भगवान परशुराम जी के जन्म उत्सव पर सभी मित्र सैनिकों द्वारा अमरगढ़िया भवन पर भगवान परशुराम जी का जन्म उत्सव विप्र सेना के जिलाध्यक्ष नागेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों युवाओ ने एकत्रित होकर मनाया। इस दौरान विप्र सेना द्वारा शस्त्र फरसा पूजन कर एवं भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम जी के चित्र पटल पर माल्यार्पण कर भगवान परशुराम जी का जन्म उत्सव मनाया इसी क्रम में शिवसेना के संरक्षक डॉ निर्मल अमरगढ़िया ने अपने वक्तव्य में कहा कि भगवान परशुराम समूचे ब्राह्मण जनमानस ही नही अपितु सम्पूर्ण भारतबर्ष के नागरिकों के लिए इनका जीवन प्रेरणा का स्त्रोत है। भगवान परशुराम जी से पितृ भक्ति एवमं गुरु भक्ति हेतु सर्वस्व अर्पण के गुण सीखने को मिलते है।' इसी क्रम में जिलाध्यक्ष नागेश कुमार शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि 'वर्तमान परिपेक्ष्य में प्रत्येक ब्राह्मण को जनेऊ संस्कार , शिखा संस्कार इत्यादि ब्रह्म संस्कारो का पालन करना चाहिये जो कि वर्तमान समय में प्रत्येक ब्राह्मण हेतु अत्यंत आवश्यक है।' इस दौरान जिलाध्यक्ष नागेश कुमार शर्मा , डॉ. निर्मल अमरगढिया , नगर अध्यक्ष रवि शर्मा , विकास शर्मा , मोहित उपाध्याय , आचार्य वी.के.पण्डित , डॉ. गौरव पण्डित , सत्या पण्डित , अंकित शर्मा , जय उपाध्याय , वासु पण्डित , ओमप्रकाश शर्मा , प्रद्युमन शर्मा , पुष्पेंद्र शर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CrV9e2ttAw5/

भू माफिया द्वारा अवैध कब्जे को लेकर दिया मुख्य्मंत्री के नाम ज्ञापन- गंगापुर सिटी पर प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं, दवाब में प्रशासन #news #bhumaphiya #CMORajasthan #AshokGehlot #AshokGehlotnews #AshokgehlotCMRajasthan #Gangapurcity #SawaiMadhopur #dmsawaimadhopur

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CrU9-Kzv9Xb/

जीआरपी और आर्मी जवान भिड़े - सवाईमाधोपुर , वीडियो वायरल #indianrailways #army #live #realnews

चित्र

अतिआवश्यक दर्शक ध्यान देवे

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CrU2IxOOkm_/

Live: ईद के त्यौहार पर व्यवस्थाओं को ठीक करने करने को लेकर ADM सर को दिया ज्ञापन

चित्र

जनसुनवाई में परिवादियों की समस्याओं का किया समाधान सवाई माधोपुर, 20 अप्रैल। माह के तृतीय गुरूवार को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी की अध्यक्षता एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित हुई। जनसुनवाई में परिवादियों द्वारा खातेदारी भूमि के लिए रास्ता खुलवाने, आवासीय मकान से कब्जा हटवाने, बैंक खाते में धोखाधड़ी, औद्योगिक/पर्यटन इकाइ के लिए भूमि आवंटन करवाने, अतिक्रमण हटवाने, भू-खण्ड का पट्टा दिलवाने, अवैध कब्जा हटवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने, जन आधार कार्ड में संशोधन करवाने, जलदाय विभाग की जर्जर टंकी को हटवाने सहित आरोपियों की गिरफ्तारी करवाने संबंधी 72 प्रकरणों पर आमजन के परिवाद सुन संबंधित विभाग के अधिकारियों को परिवादों के शीघ्र निस्तारण करवाने के निर्देश प्रदान किए। इसके साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभागों से संबंधित सरकारी कार्यो, योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेकर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान जलदाय विभाग के अधिकारी को ग्रीष्मकाल में पेयजल कि किल्लत नहीं हो इसके लिए जन प्रतिनिधियों से चर्चा कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम कपिल शर्मा, उप निदेशक रूबी अंसार, नगर परिषद आयुक्त होती लाल मीना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की मीना आर्य, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियन्ता रूपनारायण बैरवा, पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण अनिल डोरिया सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CrQ9NYyR7_3/

दर्शक इस पर ध्यान दे जरूर

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CrQ87KkBaAf/

हेमराज दीक्षित बने राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष परशुराम सेना प्रकोष्ठ अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित श्री महेश दुबे द्वारा श्री अनंत कोटी भगवान परशुराम जन्मोत्सव से पूर्व राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पद पर हेमराज दीक्षित को परशुराम सेना प्रकोष्ठ का दायित्व दिया है। अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण संस्था संस्कार नम्रता ब्राह्मण समाज के प्रति श्रद्धा और समाज सेवा की भावना को देखते हुए पूर्व में भी हेमराज दीक्षित ने पुरोहित प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष के दायित्व का कार्य करते हुए प्रदेश के ब्राह्मण समाज को संगठित करने का कार्य किया है। उसी कार्य को देखते हुए परशुराम जन्मोत्सव से पूर्व पंडित महेश दुबे राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव पंडित श्री दुलाल पांडे ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सहमति से राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष हेमराज दीक्षित परशुराम सेना प्रकोष्ठ में प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व दिया गया हे।इसी के साथ आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप समाज हित में काम करते हुए ब्राह्मण एकता को ऊंचे शिखर पर पहुंचाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष बनने पर राजस्थान के ब्राह्मण युवा शक्ति ने आभार व्यक्त किया। साथ ही भगवान परशुराम जन्मोत्सव पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CrQxL3Xr3up/

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने किया जिला कारागृह का किया निरीक्षण कर सवाई माधोपुर, 19 अप्रैल। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की सचिव श्वेता गुप्ता ने जिला कारागृह सवाई माधोपर का साप्ताहिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागृह में साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, बंदियों को दी जाने वाली विधिक सहायता, प्रथम बार प्रवेश करने वाले बंदियों से संवाद व पूछताछ, पीने के पानी की सुविधा, रसोई-घर एवं बैरको की साफ-सफाई आदि के संबंध में जांच की गई। कारागृह के रसोई घर, शौचालय व अन्य परिसर की साफ-सफाई के निर्देश प्रदान किये। साथ ही बीमार बंदियों को समुचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के संबंध में निर्देश दिये। कारागृह में महिला बंदी हेतु एक बैरक है। निरीक्षण के दौरान कारागृह में कोई भी महिला बंदी नही पाई गई। कारागृह में पुरूष बंदियो हेतु 02 एवं महिला बंदी हेतु 01 बैरक है। कोविड-19 के बढते हुए संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु रसोई-घर की नियमित साफ-सफाई रखने तथा समय-समय पर बंदियों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने एवं बंदियों की कोविड-19 जांच हेतु निर्देश प्रदान किये। कारागृह में प्रथम बार प्रवेश करने वाले बंदियों से भी पूछताछ कर निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी प्रदान की गई। निरीक्षण के दौरान उपस्थित बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, बंदियों के कानूनी अधिकार, बंदीजन एवं विधि से संघर्षरत किशारों के कल्याण की योजना आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CrOwrKDp9zY/

सफाई कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति के लिए सभी वार्ड पार्षदो के घर पर थम्ब मशीन लगाई गई हैं। अस्थाई सफाई कर्मचारि उक्त मशीन के माध्यम से अपनी हाजिरी दर्ज कराएंगे। इससे पहले कर्मचारियों की उपस्थिति मेनुअल ही दर्ज की जा रही थीं। आज सुबह सभापति शिवरतन अग्रवाल ने वार्ड नं 12 मे पहुँचकर थम्ब इंप्रेशन मशीन की व्यवस्था को देखा। सभापति शिवरतन अग्रवाल ने बताया कि सफाई कर्माचारियों के लेटलतीफी की शिकायत लगातार मिल रही थी। निर्धारित समय सुबह 07.00 बजे तक कर्मचारियो को हर हाल अपने वार्ड में पहुँचकर अपने दायित्व के प्रति कर्तव्य का निर्वहन करना होगा कार्यों में कसावट लाने और कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति के लिए नगर परिषद द्वारा थम्ब मशीन से हाजिरी लगाए जाने की व्यवस्था को लागू किया जा रहा है। इससे सफाई व्यवस्था की मोनेट्रिंग भी ठीक प्रकार से होगी इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि योगेन्द्र शर्मा, पार्षद रवि गोठवाल, अमित बंसल, राहुल गर्ग आदि उपस्थित रहे।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CrN8e1oshLz/

Live 2 : हुआ हंगामा, प्रशासन पर लगे आरोप,पांचणा के लिए जल वितरण कमैटी की बैठक,करोली सभागार #ercp

चित्र

Live 1 : पांचणा बान्ध के लिए जल वितरण कमैटी की बैठक करोली से जिला कलेक्ट्रेट सभागार करोली #ercp

चित्र

#indianrailways #kota_rail_news वर्कशॉप में प्रदर्शित किए दितीय विश्व युद्ध के दौरान बने व्हील सेट, मनाया विश्व विरासत दिवस Rail News. रेलवे माल डिब्बा मरम्मत कारखाना वर्कशॉप में मंगलवार को विश्व विरासत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रभातफेरी निकाली गई साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस दौरान वर्कशॉप हेरिटेज पार्क में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बने व्हील सेट का भी प्रदर्शन किया गया। साथ ही 100 साल पुराने कैटल वेगन, 60 साल पुराने नैरोगेज कोच एवं 110 साल पुरानी बोगी भी यह दर्शाया गया। उप मुख्य याॅत्रिक इंजीनियर प्रज्ञेश निम्बालकर ने कर्मचारियों को इस विरासत के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा निंबालकर ने प्रेजेन्टेशन के माध्यम से भी पहले और वर्तमान रेल प्रणाली की जानकारी दी। साथ ही विभिन्न चित्रों के माध्यम से भाप युग, हिल रेलवे, पुराने रेल उपकरणों, हेरीटेज रोलिंग स्टाॅक तथा बिल्डिंग सहित उपकरणों के माध्यम से रेलवे के विकास के बारे में जानकारी दी। मुख्य कारखाना प्रबन्धक सुधीर सरवरिया दिशा निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख अनुदेशक अरविंद नागर, रिटायर्ड उपमुख्यमंत्री इंजीनियर हरिपाल सिंह, राजभाषा अधिकारी महेश चन्द्र तथा सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर रघुराज सिंह कर्म योगी ने भी कर्मचारियों को रेलवे के स्वर्णिम इतिहास की जानकारी दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CrNE4aaAKq7/

Live: कल्याण जी मेले जमीनी विवाद को लेकर 84 गांव की महापंचायत। Gangapur City | G News Portal

चित्र

Live 2 : अपना घर सेवा समिति के लोग ने महिला को पहुंचाया थाने, अपना घर हिंडौन में पहुंचाने का प्रयास।

चित्र

Live: महिला को पहुंचाया अपना घर सेवा समिति, कोई भी जानता हो, इसके परिजनों तक पहुंचाए। G News Portal

चित्र

सचिन पायलट के बगैर अशोक गहलोत का विधायकों से फीडबैक शुरू। प्रभारी रंधावा सहमे नजर आए। ===================== 17 अप्रैल को जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने लिए कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों से फीडबैक लेने की शुरुआत की वही प्रतिद्वंदी नेता सचिन पायलट ने शाहपुरा, खेतड़ी और जयपुर के कार्यक्रमों में भाग लिया। पायलट के समर्थकों का कहना है कि सचिन पायलट के कार्यक्रम पहले ही निर्धारित हो गए, जबकि गहलोत की ओर से फीडबैक लेने की घोषणा की गई। 17 अप्रैल को सीएम गहलोत ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ अजमेर और जोधपुर संभाग के विधायकों की राय जानी जब सीएम गहलोत स्वयं राय ले रहे है तो फिर विधायक की राय का अंदाजा भी लगाया जा सकता है। गहलोत ने अपने समर्थन में 80 विधायकों का इस्तीफा करवाकर अपना बहुमत पहले ही साबित कर रखा है। विधायकों का फीडबैक कितना मायने रखता है, यह तो सीएम अशोक गहलोत ही जानते हैं, लेकिन 17 अप्रैल को जयपुर में रहते हुए भी प्रतिद्वंदी नेता सचिन पायलट फीडबैक के आयोजन में शामिल नहीं हुए। पायलट अजमेर संभाग के टोंक से विधायक है। पायलट ने अपने तय कार्यक्रम के अनुसार शाहपुरा, खेतड़ी और जयपुर के कार्यक्रम में भाग लिया। यानी पायलट के बगैर ही फीडबैक लिया जा रहा है। फीडबैक 20 अप्रैल तक चलेगा। गहलोत ये दिखाने चाहते हैं कि राजस्थान में अधिकांश विधायक और कांग्रेस संगठन उनके साथ है। रंधावा सहमे नजर आए: फीडबैक लेने वालों में गहलोत और डोटासरा के साथ-साथ प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मौजूद रहे, लेकिन 17 अप्रैल को रंधावा सहमे हुए नजर आए। आमतौर पर रंधावा जब भी जयपुर आते हैं तो मीडिया के सामने कुछ न कुछ कहते हैं। 17 अप्रैल को सर्किट हाउस में मीडिया कर्मियों ने रंधावा से संवाद करने की बहुत कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। असल में गत सप्ताह दिल्ली में जो हलचल हुई उसमें रंधावा का बैकफुट पर आना पड़ा। पायलट की 11 अप्रैल के अनशन पर रंधावा ने पायलट के विरोध में कार्यवाही की बात कही, लेकिन बाद में अपने बयान से रंधावा को पलटना पड़ा। रंधावा को अभी भी पता है कि दिल्ली में कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व सचिन पायलट को महत्व देता है। जयपुर में कितना भी फीडबैक हासिल कर लिया जाए, लेकिन अंतिम फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व ही करेगा। गहलोत के समर्थक माने या नहीं लेकिन विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान में कांग्रेस में बड़े बदलाव होंगे। राष्ट्रीय नेतृत्व अकेले अशोक गहलोत के दम पर चुनाव लडऩे पर सहमत नहीं है।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CrKXGQtpIMg/

Live: बहु को सास और देवर ने पीटकर किया घायल, राजकीय चिकित्सालय में चल रहा ईलाज। Hindaun #crime

चित्र

आमजन की सतर्कता की बजह से चोर बैग छोड़कर भागा। बैग में निकला चोरी करने का सामान। #crime #crime_news

चित्र

L & T द्वारा बनाई गई रोड टूटी, रोजाना होते है एक्सिडेंट, कई बार L&T को बताने के बाद भी नही कर रहे रोड को सही। जिम्मेदार प्रशासन सुस्त।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CrIVyKpJEc8/

पार्ट टाईम जॉब के लिए चिकित्सक करें आवेदन

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CrINx8Bgp0R/

राजस्थान में अपराधी सुधर जाएं या फिर सरेंडर करें, नहीं तो वही हश्र होगा जो बाकी का हो रहा है-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत। वही हश्र होगा: 16 अप्रैल को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस अकादमी में आयोजित परेड समारोह में कहा कि राजस्थान में अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही हो रही है। उन्होंने कहा कि या तो अपराधी सुधर जाए या फिर सरेंडर कर दे। नहीं तो वही हश्र होगा जो बाकी का हो रहा है। लेकिन इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि मैं लोकतंत्र में विश्वास करता हूं इसलिए कानून के अनुरूप अपराधियों को सजा दिलवाने का काम किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में जिस तरह अपराधियों को सजा दी जा रही है वह तो आसान तरीका है।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CrGvMQaoQL-/

सीताबाड़ी क्षेत्रफल क्रेटा रोड का स्थानीय विधायक और सभापति ने किया लोकार्पण - हिंडौन

चित्र

अपील गंगापुर सिटी से

चित्र

अभाविप गंगापुर सिटी जिले में छात्रा कार्य को लेकर छात्राओं की बैठक सम्पन्न हुई।

चित्र

भारतीय मानवाधिकार परिषद के सदस्य दुर्गेश शर्मा भगवती को किया गया सम्मानित-गंगापुर सिटी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र से सम्बद्ध स्वामी विवेकानंद युवा मंडल गंगापुर सिटी द्वारा गुरुवार शाम भगवती पैलेस गणेश मील गंगापुर सिटी पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें भारतीय मानवाधिकार परिषद के सदस्य दुर्गेश शर्मा भगवती का भी सम्मान किया गया । इस बीच कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित रिटायर्ड एडीआरएम रघुवीर मीणा , भाजयुमो जिला अध्यक्ष नागेश लोडी ,पूर्व उपसभापति दीपक सिंघल ,पार्षद धनसिंह मावई ,डॉ हरिसिंह मीणा ( डॉक्टर ऑन डोर ) रहे । इसी बीच भारतीय मानवाधिकार परिषद के सदस्य दुर्गेश शर्मा ने मंच पर अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया साथ ही लोकसभा में युवा संसद से राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुकी साक्षी शर्मा ने भी अपना उद्बोधन मंच पर प्रस्तुत किया एवं पूर्वांचल की प्रसिद्ध गायिका काजल जादौन ने देशभक्ति गाने एवं गीत की प्रस्तुति दी । इसी बीच कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रिजुल गर्ग ,भुवनेश गर्ग ,प्रवीण गोयल ,पुष्पेंद्र सिंह तोमर आदि मंडल सदस्य शामिल रहे ।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CrDNis-AG8o/

बामनवास- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मनाया लैब टेक्नीशियन दिवस

चित्र

मोची के मकान में लगी आग, लाखों का माल स्वाहा, बड़ा हादसा टला, गैस सिलेंडर से महिला झुलसी... गंगापुर सिटी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 5 में मकान में गैस सिलेंडर से आगजनी की घटना हो गई। जिससे मकान में दरार आ गई। मोची की दूकान में रखा फ्रीज, चमड़ा मशीन सहित लाखों का माल स्वाहा हो गया। कैलाश चंद रैगर पुत्र रघुनाथ रैगर ने बताया कि मकान में जूती बनाने का काम करते हैं। अचानक गैस सिलेंडर से आग लग गई जिससे हजारों रुपए की जूतिया, फ्रीज, मशीन जल गई। साथ ही महिला द्रोपती देवी का चेहरा झुलस गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया। सुचना मिलते ही तुरन्त पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, सभापति शिवरतन अग्रवाल पीड़ित परिवार के घर पहुँचे और ढाढ़स बधाया।पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने मौके पर पहुचकर घटना स्थल का जायजा लिया।घटना स्थल से ही पूर्व विधायक ने उपजिला कलेक्टर से फोन पर वार्ता की और सहायता के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही उन्होने कहा कि टीम नहीं पहुंची हैं तथा पीड़ित परिवार को सहायता दिलाने का पूर्ण विश्वास दिलाया।साथ ही उन्होंने पीड़ित को आर्थिक सहायता प्रदान की। इस दौरान पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के साथ सभापति शिवरतन अग्रवाल, पार्षद धोल्याराम हरिजन,मनोज कुनकटा,मंडल महामंत्री रामभरोशी वैष्णव भी मौके पर पहुचे और घटना का जायजा लिया।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CrBPCZCINYR/

Live : अम्बेडकर जयंती पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से Gangapur City | G News Portal

चित्र

Live : सास बहु का सम्मान, जिला अग्रवाल महिला मंडल द्वारा। Gangapur City | G News Portal

चित्र

नगर परिषद् की टीम ने अतिक्रमियों के खिलाफ की सख्त कार्रवाई सवाई माधोपुर, 13 अप्रैल। जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देश पर नगर परिषद आयुक्त होतीलाल मीना के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम द्वारा गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित सब्जी मंडी और मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। नगर परिषद् आयुक्त ने बताया कि सब्जी मंडी एवं बाजार में दूकानदारों द्वारा सड़क पर तय सीमा से बाहर निकलकर ठेले एवं सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ था, जिस पर जिला कलक्टर के निर्देशन में जेसीबी एवं ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर नगर परिषद की टीम द्वारा पोस्ट ऑफिस, सब्जी मंडी एवं मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। नगर परिषद टीम को देखकर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। वे अपने ठेले लेकर इधर-उधर भागने लगे। इस पर टीम ने कार्यवाही कर मौके पर ठेले एवं तिरपाल सहित अन्य सामान जब्त कर लिए। पोस्ट आफिस के बाहर एक विक्रेता द्वारा अवैध तरीके से लगाई गई तारबंदी एवं तिरपाल को हटाकर जप्त करने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान नगर परिषद टीम को अतिक्रमणकारियों का विरोध भी झेलना पड़ा। अतिक्रमण हटाए जाने के बाद सब्जी मंडी और मुख्य बाजार की सड़क चौड़ी और खुली नजर आने लगी। नगर परिषद् आयुक्त ने भविष्य में लोगों को आगे से सब्जी मंडी और बाजार में अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत भी दी और सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि कलेक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देश पर नगर परिषद टीम द्वारा समय-समय पर सब्जी मंडी एवं बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाती है लेकिन अतिक्रमणकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते और पुनः अतिक्रमण कर लेते हैं जिससे आमजन एवं राहगीरों को परेशानियों का सामना करने के साथ ही सब्जी मंडी में गंदगी को भी बढ़ावा भी मिलता है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद टीम द्वारा इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान, उप स्वास्थ्य निरीक्षक प्रथम गजेन्द्र सिंह राजावत, उप स्वास्थ्य निरीक्षक द्वितीय शिवराम मीना, अस्मत सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cq-kO9KonPg/

बामनवास - फिर क्रय विक्रय समिती में दिखाई दिया राजेंद्र मीणा का जलवा

चित्र

#indianrailways #kota_rail_news टीटीई की सूझबूझ से गलत हाथों में जाने से बची नाबालिक, मां की डांट से ट्रेन में हुई थी सवार Rail news. मां की डांट से ट्रेन में सवार हुई एक नाबालिग युवती बुधवार को टीटीई की सूझबूझ से गलत हाथों में जाने से बाल-बाल बच गई। बाद में टीटीई ने इस नाबालिग को कोटा आरपीएफ के हवाले कर दिया। यह युवती चंडीगढ़-कोचुवेली केरला संपर्क क्रांति ट्रेन (12218) में निजामुद्दीन से सवार हुई थी। रास्ते में यह युवती टिकट चेकिंग के दौरान टीटीई गणेश सिंह को मिली थी। नाबालिक युवती को अकेली देखकर गणेश सिंह को कुछ शक हुआ। पूछताछ में भी युवती गणेश सिंह को संतुष्टि पूर्ण उत्तर नहीं दे सकी। बाद में जोर देकर पूछने पर युवती ने मां के डांटने से घर पर बिना बताए आने की बात कबूल कर ली। युवती ने अपना नाम निशा, उम्र 16 साल और तुगलकाबाद की रहने वाली बताया। इसके बाद टीटीई ने फोन नंबर लेकर निशा के परिजनों को मामले से अवगत कराया। बाद में ट्रेन कोटा पहुंचने पर गणेश सिंह ने निशा को आरपीएफ के हवाले कर दिया। इसके बाद आरपीएफ ने निशा को चाइल्डलाइन को सौंप दिया। निशा के परिजन भी डीलक्स ट्रेन से रात को कोटा पहुंच गए। दो युवकों के हत्थे चढ़ने से बची यात्रियों ने बताया कि निशा पर ट्रेन में दो युवको की नजर थी। अकेली अकेली देखकर यह युवक निशा के पीछे लगे थे। निशा के पास निजामुद्दीन से मुंबई तक का जनरल टिकट था। लेकिन यह वातानुकूलित कोच में बैठी हुई थी। इसके चलते यह युवक निशा का जुर्माना भरने को भी तैयार थे। टीटीई से भी इन युवकों ने निशा की रसीद काटने को कहा था। लेकिन टीटीई के पूछने पर दूसरी बिरादरी के नजर आ रहे यह युवक निशा से कोई रिश्ता नहीं बता सके। इसके बाद टीटीई ने मामले की जानकारी कोटा कंट्रोल रूम को दे दी। इसके बाद यह दोनों युवक अचानक कहीं ट्रेन में गायब हो गए। यात्रियों ने बताया कि अगर यह युवतो इन युवकों के हाथ लग जाती है तो मुंबई पहुंचने के बाद इसका शायद ही कभी पता चलता। हर साल घर से भागी सैकड़ों लड़कियां मुंबई पहुंच कर गायब हो जाती हैं। अगर टीटीई ने अपनी सूझबूझ से काम नहीं लिया होता तो यह युवती भी मुंबई पहुंच जाती।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cq911KsIF7d/

मर्सी रिहवेलिशन सेल्टर होम का किया निरीक्षण सवाई माधोपुर, । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की सचिव श्वेता गुप्ता ने मर्सी रिहवेलिशन सेल्टर होम सवाई माधोपुर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने निरीक्षण के दौरान संस्थाओं में स्टॉप की स्थिति, आवासित बालकों को दी जाने वाली सहायता, चिकित्सकीय सुविधा, फर्स्ड एड बॉक्स की व्यवस्था, कुशल परामर्शदाता, स्नानागार, पर्याप्त ओढने-बिछाने की व्यवस्था, आवासित बालकों के दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता, भोजन व्यवस्था आदि के संबंध में पूछताछ कर जांच की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने मर्सी रिहवेलिशन सेल्टर होम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविन्द सिंह चौहान को बालकों के कक्षों में साफ-सफाई रखने तथा औढने व बिछाने की पर्याप्त व्यवस्था रखने के संबंध में निर्देश प्रदान किए। उन्होंने संस्था में प्रतिमाह बालकों के स्वास्थ्य जांच के लिए डॉक्टर की विजिट, संस्था में प्राथमिक उपचार किट, रसोई में अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनदान, संस्था के परिसर को सर्दियों में गर्म एवं गर्मियों में ठण्डा रखने की व्यवस्था आदि के संबंध में निर्देश प्रदान किये। इसके साथ ही उन्होंने संस्था में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का विवरण बोर्ड पर अंकित करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कोविड-19 माहमारी को मध्यनजर रखते हुए संस्था में आवासित बालकों एवं कर्मचारीगण के लिए सेनेटाईजर, मास्क एवं फेशमास्क का प्रयोग करने हेतु निर्देश प्रदान किये।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cq9saFhI3Pb/

#indianrailways #kota_rail_news वर्कशॉप में आपस में भिड़े कर्मचारी, कपड़े फटे Rail news. माल डिब्बा मरम्मत कारखाना कोटा (वर्कशॉप) में मंगलवार को दो कर्मचारी आपस में भिड़ गए। दोनों का मेडिकल करवाकर प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। कर्मचारियों ने बताया कि यह घटना पेंट शॉप में हुई है। यहां कार्यरत वरिष्ठ खंड अभियंता मानूचंद टॉक और एक टेक्नीशियन गिर्राज मीणा किसी काम की बात को लेकर आपस में उलझ गए। बात बढ़ने पर दोनों गुत्थम गुत्था हो गए। इस झगड़े में मानूचंद के कमीज भी फट गई। बाद में मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने दोनों का बीच बचाव कर जैसे-तैसे मामला शांत कराया। सुपरवाइजरों ने जताया विरोध झगड़े की सूचना पर आरपीएफ, सुपरवाइजर और अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। एक और जहां आरपीएफ दोनों से समझाइश कर रही थी वहीं दूसरी ओर सुपरवाइजर मुख्य कारखाना प्रबंधक सुधीर सरवरिया के पास पहुंच गए। यहां सुपरवाइजर सरवरिया से कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। मामले में रेलवे एंप्लाइज यूनियन वर्कशॉप शाखा सचिव अरविंद सिंह ने भी प्रशासन से घटना की जांच की मांग की। इसके बाद सरवरिया ने दोनों को मेडिकल के लिए रेलवे अस्पताल भेजकर एक कमेटी गठित कर मामले की जांच के आदेश दिए। रेलवे बोर्ड के अंडर में टेक्नीशियन का पद कर्मचारियों ने बताया कि पेंट शॉप में टीएक्सआर टेक्नीशियन के पद रेलवे बोर्ड के अंडर में आते हैं। इसके चलते इस पद पर कार्यरत कर्मचारी केवल रेलवे बोर्ड के आदेशों को ही मानते हैं। ऐसे में कई बार वर्कशॉप कर्मचारियों को इनके साथ काम का तालमेल बिठाने में परेशानी होती है।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cq7CCJqrXPo/

महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर सैनी समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा-हिण्डौन

चित्र

महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश जनता के कार्यो में नहीं हो कोई परेशानी, पूर्व में ही करें कैम्प आयोजन की तैयारी सवाई माधोपुर, 11 अप्रैल। राजस्थान सरकार आयोजना विभाग द्वारा 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के सफल आयोजन के संबंध में सोमवार को उप जिला कलक्टर सवाई माधोपुर कपिल शर्मा की अध्यक्षता में सवाई माधोपुर उपखण्ड के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक उपखण्ड कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में उप जिला कलक्टर ने कहा कि महंगाई राहत कैम्प आयोजनों की तैयारी पूर्व में सुनिश्चित की जाए ताकि जनता के कार्यो में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्होंने उक्त शिविरों के आयोजन से पूर्व समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को शिविर स्थल पर जाकर आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी 9 चिन्हित योजनाओं में शत-प्रतिशत पंजीयन करवाकर अधिक से अधिक लाभार्थियों को राहत प्रदान कर अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों को महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविरों में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर लगातार दो दिन तक शिविरों का आयोजन कर अधिक से अधिक पात्र लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। पटवारी भू-अभिलेख निरीक्षकों ली बैठक:- महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग अभियान, 2023 के सफल आयोजन के लिए उपखण्ड सवाई माधोपुर के समस्त पटवारी भू-अभिलेख निरीक्षकों की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उप जिला कलेक्टर कपिल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में उप जिला कलक्टर समस्त पटवारी, भू अभिलेख निरीक्षकों को अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहकर कैम्प की तैयारी आज से ही शुरू करने, बकाया कार्याे को चिन्हित कर पूर्व से ही प्रकरण तैयार करने, प्रचार प्रसार कर आमजन को सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने और कैम्प को सफल बनाने के लिए निर्देश दिए। बैठक में तहसीलदार हरेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार मिथिलेश शर्मा, नायब तहसीलदार टोडरा सियाराम बैरवा, नायब तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cq5ep3ePnXo/

बामनवास - सैनी समाज द्वारा मनाई गई ज्योतिबा फुले जयंती

चित्र

गंगापुर विधानसभा में संगठन निर्माण हेतु आम आदमी पार्टी की मीटिंग राजस्थान में आम आदमी पार्टी तेजी से अपने संगठन का विस्तार कर रही है। इसी कड़ी में आज गंगापुर सिटी विधानसभा में प्रदेश संयुक्त सचिव और CBSE के पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर श्री राजाराम मीना जी और जिला अध्यक्ष डॉक्टर हरीमोहन मीना जी के मुख्य आतिथ्य और रामअवतार मीणा जी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की मीटिंग संपन्न हुई। इस मीटिंग में गंगापुर विधानसभा में संगठन निर्माण पर चर्चा हुई। *प्रथम चरण में ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए सर्वसम्मति से कुछ नामों को फाइनल करके अप्रूवल के लिए राज्य कार्यकारिणी, प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा जी और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉक्टर संदीप पाठक जी के पास भेज दिया गया है।* रामअवतार मीणा जी ने बताया कि हम दिल्ली और पंजाब की तरह आमजन के वास्तविक मुद्दों पर ही चुनाव लडेंगे। विश्व स्तरीय शिक्षा, स्वास्थ्य, फ्री बिजली- पानी, युवाओं को रोजगार और किसानों के मुद्दो पर हम जनता से वोट की अपील करेंगे। जिला प्रभारी डॉक्टर हरिमोहन जी ने बताया कि हमारी पार्टी आम लोगों की पार्टी है, हम अपने जज्बे से दोनों ही पार्टियों को चौंकाएंगे। राजस्थान में कांग्रेस बीजेपी की मिलीभगत और नेताओं के बीच रोज रोज की लड़ाई से जनता तंग आ चुकी है। प्रदेश संयुक्त सचिव राजाराम मीना जी ने बताया बताया कि हम यहां टाइम पास करने नही आए है। कार्यकर्ता पूरे जी जान से जुट जाए, सरकार बनाना ही हमारा लक्ष्य है। मीटिंग में वरिष्ठ कार्यकर्ता विक्रम जगरवाल, बवलेश, रिंकू, मानसिंह सत्तावन, हेमराज मीणा, लक्ष्मण प्रसाद मीना, सुरेंद्र मीना, मनोज मीना, लाल सिंह, राजेंद्र पुजारी, फरमान खान आदि दर्जनों वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cq3LHQ8NduY/

Live 2 : चंद्र शेखर आजाद ASP पार्टी जन सभा #bhimarmy #ChandrashekharAzad

चित्र

विभिन्न विभागों के कार्यो की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित सभी विभाग आपसी समन्वय से करें कार्य: जिला कलक्टर सवाई माधोपुर, 10 अप्रैल। आवश्यक सेवाओं पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों के कार्यो की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग की प्रगति समीक्षा करते हुए अधीक्षण अभियन्ता सतीश अग्रवाल को जिले में विद्युत सप्लाई को सुचारू करने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत बिलों के भुगतान के संबंध हो रही समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता को विद्युत विभाग के लाईनमैनों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करवाने के निर्देश भी प्रदान किए। उन्होंने बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता रूपनारायण बैरवा को शहर की सड़कों एवं अन्य निर्माण कार्यो के बारे में विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना के तहत संबंधित विभागीय अधिकारी से आपसी समन्वय स्थापित कर शहर के सार्वजनिक स्थानों, राजकीय कार्यालयों का सौन्दर्यकरण करवाने के निर्देश भी अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग को प्रदान किए। इसके साथ-साथ जिला कलक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यो एवं योजनाओं की प्रगति समीक्षा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्हांेंने कहा कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं से अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभांवित किया जाए। सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज पैंडिंग प्रकरणों का समय पर करे निस्तारण:- जिला कलक्टर ने बैठक में विभागवार सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज पैंडिंग प्रकरणों की जानकारी लेकर पोर्टल पर दर्ज 60 दिन पुराने प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिन विभागों में सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों में बढ़ोत्तरी हुई है उन्हें शीघ्र प्रकरणों के समाधान करने के निर्देश प्रदान किए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सहरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उप निदेशक मीना आर्य सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cq20lYBPIvB/

Live: भीम आर्मी की जन सभा ।

चित्र

बामनवास - संघ प्रचारक के साथ अपमान टिप्पणी को लेकर भाजपुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन

चित्र

#सवाईमाधोपुर सवाई माधोपुर जिला पुलिस की अलग-अलग कार्रवाई में शांति भंग के आरोप में 10 व्यक्ति गिरफ्तार।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cqve_qhIHn1/

श्री हर्षवर्धन अग्रवाला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत अवैध खनन/परिवहन करने वाले जाकिर पुत्र धन्ना निवासी बालोती सपोटरा जिला करौली को मय चेजा पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के पुलिस थाना सदर गंगापुर सिटी द्वारा किया गिरफ्तार।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cqve6agIHyG/

दिनांक 31/03/2023 को कस्बा बोली में रात्रि को ठाकुर जी के मंदिर में से अष्ट धातु की मूर्तियां तथा सिंहासन को कुछ अज्ञात चोर चुरा कर ले गए थे जिस पर थाना हाजा पर मुकदमा नंबर 110/ 2023 धारा 457, 380 आईपीसी मे दर्ज किया गया । दौराने तलाश आरोपियों की संभावित स्थानों पर तलाश की गई दबिश दी गई | आसूचना के आधार पर आरोपियों की तलाश हेतु जयपुर दिल्ली कई स्थानों पर टीम गठित कर दबिश देकर मुकदमा हाजा में आरोपी अरबाज खान निवासी बोली व एक बालक को दस्तयाब कर थाने पर लेकर आए जिनकी इत्तला पर मंदिर से चोरी हुई मूर्तियो को बरामद की गई जिनसे अन्य मुकदमों में पूछताछ जारी है।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cqve0FUITTa/

पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात करने आये लुटेरों को दबोचा, सेल्समैन और पुलिस ने दिखाई तत्परता - सूरौठ

चित्र

हर्षवर्धन पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे लोकल एवम् स्पेशल एक्ट के अभियान के तहत सार्वजनिक स्थल पर ताश के पत्तों से जुआ खेलने के आरोप में 05 लोगो को पुलिस थाना रवांजना डूंगर द्वारा किया गिरफ्तार।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cqs8JyvIBvb/

हर्षवर्धन अग्रवाला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध देसी शराब के साथ गिर्राज पुत्र गंगाधर बैरवा निवासी सवाईगंज को पुलिस थाना रवांजना डूंगर द्वारा किया गिरफ्तार।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CqqPj0FNKaM/

युवाओ में नशे कि पृवृत्ति कि रोकथाम करने एवं युवाओ को नव सृजनात्मक क्रियाकलापों कि ओर अग्रसित रहने हेतु किया जाएगा प्रेरित , प्रशासन का सहयोग करने आगे आएं युवा:- श्री हर्षवर्धन अगरवाला(पुलिस अधीक्षक) आज दिनांक 5 अप्रेल 2023 बुधवार को स्वामी विवेकानंद युवा मण्डल के सदस्यों द्वारा युवा अध्यक्ष नागेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में समस्त युवाओ द्वारा नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला जी का पुष्पगुच्छ देकर एवं स्वामी विवेकानंद जी कि प्रतिमा भेंटकर स्वागत व अभिनन्दन किया।साथ ही भारतीय नव वर्ष विक्रम सम्वत 2080 कि शुभकामनाएं भी दी।इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक साहब से व्यवहारिक वार्तालाप एवं परिचय भी रहा।इस दौरान गंगापुर सिटी क्षेत्र से संबधित विभिन्न विषय वस्तुओ पर वार्ता रही।व्यवहारिक चिंतन के दौरान युवाओ में बढ़ते अपराध , नशे कि पृवृत्ति पर रोकथाम सहित युवाओ हेतु नव रोजगार सृजन करने हेतु वार्ता भी रही।इस दौरान अपने उद्बोधन में उन्होंने युवाओ को एक जुट होकर राष्ट्र निर्माण में रत रहने हेतु संकल्पित होने हेतु आव्हान किया।इस दौरान नागेश शर्मा द्वारा भी पुलिस अधीक्षक महोदय को आश्वासित किया कि राष्ट्र निर्माण के इस अलौकिक कार्य मे अधिक से अधिक युवाओ को जागृत करने का कार्य संकल्पबद्ध होकर किया जाएगा।इस दौरान युवा मण्डल अध्यक्ष नागेश कुमार शर्मा, पुष्पेंद्र मुद्गल , यश मंगल , जोनु बैरागी , जतिन शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cqp_BBhq3gh/

तो अब राजस्थान में भी नहीं पढ़ाया जाएगा मुगल साम्राज्य। क्योंकि अशोक गहलोत की सरकार ने एनसीआरटी के कोर्स को ही मंजूरी दे रखी है। ===================== राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की कक्षा की इतिहास की पुस्तक में अब मुगल साम्राज्य को नहीं पढ़ाया जा सकेगा। राजस्थान में साढ़े चार वर्ष पहले अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने निर्णय लिया था कि स्कूली पाठ्यक्रम एनसीईआरटी वाला ही होगा। चूंकि शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में भी एनसीईआरटी का सिलेबस ही है। इसलिए अब सीबीएसई की स्कूलों की तरह ही राजस्थान सरकार की स्कूलों में भी मुगल साम्राज्य को नहीं पढ़ाया जाएगा। एनसीआरटी ने इतिहास की पुस्तक थीम्स ऑफ इंडियन हिस्ट्री पार्ट-2 में बदलाव के तहत किंग्स एंड क्रॉनिकल्स द मुगल कोटर्स (16वीं और 17वीं) शताब्दी से संबंधित अध्याय को हटा दिया है। राजस्थान की तरह उत्तर प्रदेश भी उन राज्यों में शामिल हैं, जहां एनसीआरटी के कोर्स को ही लागू किया गया। जानकारी के अनुसार एनसीईआरटी के कोर्स सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत लगातार बदलाव किए जा रहे हैं। नई शिक्षा नीति में गुलामी के प्रतीक माने जाने वाले पाठ्यक्रमों को हटाया जा रहा है। इसके स्थान पर देश के लिए बलिदान देने वालों के इतिहास को तरजीह दी जा ही है। माना जाता है कि आजादी के बाद वामपंथी विचारधारा के शिक्षाविदों ने देश के इतिहास को सही तरीके से नहीं लिखा। जो आक्रमणकारी रहे उनकी बहादुरी का बखान किया गया और जिन्होंने देश की सनातन संस्कृति को बचाने के लिए अपना बलिदान दिया उन्हें इतिहास में उल्लेखित नहीं किया गया। ऐसे लोग आदिवासी क्षेत्रों के भी रहे हैं, जिन्होंने पहले मुगल आक्रमणकारियों और फिर अंग्रेजों से लोहा लिया। नई शिक्षा नीति का उद्देश्य है कि जिन लोगों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया, उनके इतिहास को युवा पीढ़ी पढ़े और देशभक्त बने। हालांकि कांग्रेस और वामपंथी विचारधारा के शिक्षाविद नई शिक्षा नीति का विरोध करते रहे हैं। चूंकि राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है, इसलिए यह देखना होगा कि एनसीईआरटी के बदलाव पर सरकार का क्या रुख रहता है। यदि नजरिए में बदलाव नहीं होता तो राजस्थान के युवा भी अब मुगल साम्राज्य के इतिहास को नहीं पढ़ पाएंगे। #NewsUpdate #newsfeed

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CqpEcgLoAsn/

Live : पूर्व सैनिक सेवा परिषद् ने राष्ट्पति और रक्षा मंत्रालय को SDM को दिया ज्ञापन।

चित्र

Live : बामनवास - आंगनवाडी केंद्र पर मनाया पोषण पखवाड़ा दिवस

चित्र

महानिरीक्षक पुलिस रेंज भरतपुर के द्वारा व श्री हर्षवर्धन अग्रवाला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के निर्देशन में ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत अवैध बजरी परिवहन/अवैध खनन के आरोप में बत्तीलाल पुत्र जगदीश मीणा को मय बद्री से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के पुलिस थाना कुंडेरा द्वारा किया गिरफ्तार।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CqlqwCJprro/

Live 2 : माँ और बच्चे ने की खुदखुशी - जटनगला हिंडौन। जानिए क्या है मामला Gangapur City |

चित्र

Live : माँ और बच्चे ने की खुदखुशी - जटनगला हिंडौन।जानिए क्या है मामला Hindaun| #suicide

चित्र

Live: बामनवास मुख्यालय पर बहरोड़ विधायक बलजीत यादव का हुआ भव्य स्वागत

चित्र

शुरु हुई पश्चिम-मध्य रेलवे की पहली वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री ने दिखाई हरी झंडी #shots

चित्र

Live: बामनवास-भाजपा मंडल बामनवास की कार्यसमिति बैठक का आयोजन #bjp #bjprajasthan #bamanwas

चित्र

Live :भाजपा की चुनावी तैयारी, पार्टी के चार मंडलों की संयुक्त बैठक | #bjp #bjprajasthan

चित्र

भारत विकास परिषद, शाखा विवेकानंद के वार्षिकी चुनाव-संपन्न - हिंडौन

चित्र

Live: राजस्थान सरकार के आदेशों की अवेलना, सफाई कर्मचारी ऑफिस में बैठे, प्रशासन ने साध रखी चुप्पी।

चित्र