संदेश

मार्च, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

औषधालय में प्रसूताओ को मिलने लगा पथ्य 

औषधालय में प्रसूताओ को मिलने लगा पथ्य राजकीय आयुर्वेद औषधालय गंगापुर सिटी गंगापुर सिटी के राजकीय आयुर्वेद औषालय में प्रसूताओं को मिलने वाला पथ्य के लिए वजट मिल जाने से सोमवार से प्रसूताओं को पथ्य मिलना शुरु हो गया है।वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी कालूराम मीना ने बताया कि सोमवार को आंचल प्रसूता केन्द्र पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी कालूराम मीना व प्रसूता प्रभारी डॉ. हेमलता गोंयल ने गर्भवती महिलाओं को औषधि व पथ्य का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि जिन प्रसूताओं को पथ्य नहीं मिला है वे औषधालय में आकर पथ्य ले सकती है। उल्लेखनीय है कि अ श्रेणियों का होने के बाद भी औषधालय में आने वाली गर्मवती महिलाओं को मिलने वाला पथ्य लगभग चार माह से उन्हें नसीब भी नहीं हो पा रहा है। जिससे गर्मवतीयों महिलाओं को आयुर्वेद पद्धति से उपचार कराने वालों को बाजार से मंहगी दामों में दवा खरीदनी पड़ रही थी। समाचार भास्कर में प्रकाशित होने के बाद सवाई माधोपुर के उप निदेशक ने पथ्य के लिए 10 हजार रुपए का वजअ जारी करने के बाद पथ्य मिलना शुरु हो गया है। पोस्ट औषधालय में प्रसूताओ को मिलने लगा पथ्य  पहले G News Port

कल से लोकल के रूप में चलेगी बयाना-जयपुर

कल से लोकल के रूप में चलेगी बयाना-जयपुर गंगापुर सिटी से जयपुर का किराया 90 रुपए की जगह अब 75 रुपए देने होंगे-गंगापुर सिटी जयपुर-बयाना पैसेंजर ट्रेन एक अप्रैल से लोकल के रूप में चलेगी। लोकल के रूप में चलने के कारण यात्रियों को इस ट्रेन में आरक्षण की जरूरत नहीं रहेगी। यात्री इस ट्रेन में सामान्य टिकट पर यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए जनरल टिकट खिड़कियों को भी खोला जाएगा। कोटा मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक एकेपाल ने बताया कि जयपुर रेल मंडल से आदेश मिल चुके है। और अब एक अप्रैल से सामान्य टिकट मिलेगा। अभी जयपुर -बयाना ट्रेन को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जा रहा है। जबकि इस ट्रेन का गंगापुर सिटी से जयपुर तक का किराया 90 रुपए है। लेकिन एक अप्रेल से गंगापुर सिटी से जयपुर तक इस ट्रेन का किराया 75 रुपए लगेगा। 15 रुपए सिटिंग चार्ज लगता था। उसे हटा दिया गया है। इससे आदेश से ग्रामीणों को रेल यात्रा का लाभ मिल सकेगा। साथ ही रेलवे को राजस्व का फायदा मिलेगा।उल्लेखनीय है कि कोरोना काल को देखते हुए एक साल से पैसेंजर ट्रेने पटरी पर नहीं आ रही है। इसके चलते पैसेंजर ट्रेनों के संचालन नहीं होने से सैक

अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत-गंगापुर सिटी

अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत-गंगापुर सिटी दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग स्थित लालपुर उमरी व नारायणपुर टअवाड़ा रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित तेलीवाढ़ के पास अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर रेलवे आरपीएफ व सदर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।ओर शव को सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया। लेकिन मामला सदर थाना पुलिस का क्षेत्र अधिकार होने पर सदर थाना प्रभारी श्रीकिशन मीना सामान्य चिकित्सालय में पहुंचे।सदर थाना प्रभारी श्रीकिशन मीना ने बताया कि राजेन्द्र कुमार मीणा(35) पुत्र लक्खीराम मीना निवासी हीरापुर जो कि कोई अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई। स्टेशन मास्टर की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। ओर शव को सामान्य चिकित्सालय कर मोचरी में ले जाने के बाद सुबह शव का पोस्ट मार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया गया। सदर थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्ट अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत-गंगापुर सिटी पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3sDdtjm

बुखार, खांसी,जुकाम उल्टी के मरीज अस्पताल पहुंच रहे है,लगी मरीजों की लम्बी कतार-गंगापुर सिटी

बदलते मौसम से बढ़ रहा मर्ज बुखार, खांसी,जुकाम उल्टी के मरीज अस्पताल पहुंच रहे है,लगी मरीजों की लम्बी कतार-गंगापुर सिटी मौसम की मार ने लोगों को चपेट में ले लिया है। बार-बार बदलते मौसम के कारण अब लोग बीमार हो रहे है। यही वजह है कि अस्पताल में ओपीडी में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। हालत यह है कि आउटडोर 8 सौ से 11 सौ तक पहुंच गया है। मौसम में परिवर्तन के साथ-साथ अस्पताल में बुखार के अधिक रोगी आ रहे है। इसके अलावा खांसी, जुकाम व खुजली के रोगी आ रहे हंै। ऐसे में चिकित्सकों के कक्षों के बाहर रोगियों की कतार लग रही है। इस दौरान अस्पताल में चिकित्सक मरीजों की भीड़ से घिरे देखे जा सकते है।पहले वार्ड के देखते मरीज,उसके बाद आता नंबर दूसरी और अस्पताल में तैनात चिकित्सक सुबह आउटडोर में बैठने से पहले वार्डो में भर्ती मरीजों की जांच करने चले जाते है। इस प्रक्रिया में उन्हें एक से डेढ़ घंटा लग जाता है। इस दौरान आउटडोर में उनके कक्षों के आगे भी मरीजों की भीड़ जमा हो जाती है। ऐसे में निर्धारित समय के बाद भी उपचार करते है,लेकिन इससे मरीजों को अधिक परेशानी झेलनी पड़ती है। कई चिकित्सक अपने कक्

तेज रफ्तार डिजायर गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से घुसी पार्षद के घर में-गंगापुर सिटी

तेज रफ्तार डिजायर गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से घुसी पार्षद के घर में-गंगापुर सिटी सोमवार सुबह सवाई माधोपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार डिजायर गाड़ी घर में घुस गई। राहत की बात यह रही कि परिवार जन उस समय घर में मौजूद नहीं थे। जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर से एक गाड़ी में तीन जने सवार थे प्रत्यक्षदर्शी करण सिंह लोधा ने बताया कि गाड़ी में सवार तीन जनों में से 2 को चोटे आई है। जिन्हें उनके परिचित अस्पताल ले गये।सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया। मामला कोतवाली थाने का था। बाद में कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दे दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी में सवार लोगों ने शराब पी रखी थी जिसके चलते यह हादसा हुआ हो गया। और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। पोस्ट तेज रफ्तार डिजायर गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से घुसी पार्षद के घर में-गंगापुर सिटी पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/39yalxE

चोरों ने लोको पायलट के सुने रेल मकान को बनाया निशाना-गंगापुर सिटी

चोरों ने लोको पायलट के सुने रेल मकान को बनाया निशाना चोरों ने लाखों रुपए के सोने के जेबरात सहित 20 हजार रुपए की नकदी चुराकर ले गए, पीडि़त परिवार होली पर में अपने घर गया था  गंगापुर सिटी शहर में चोरी की बारदात बढ़ रही है। लेकिन पुलिस इससे रोकने में नाकाम साबित हो रही है। रेलवे लोको कॉलोनी में एक रेल आवास में सोमवार रात को चोरों ने एक सूने रेल रेल आवास 444 एलबी को निशाना बनाते हुए हजारों रुपए के सोने की चेन व अंगुठी सहित 20 हजार रुपए की नकदी चुराकर ले गए।सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। और मौका मुआयना कर चोरी का मामला दर्ज किया है।पीडि़त रेलवे ड्राइवर अशोक कुमार मीणा ने बताया कि रेल आवास पूरी तरह लॉक लगाकर गांव गया हुआ था। उनकी पत्नी होली के एक दिन पहले अपने गांव होली मनाने के लिए चली गई थी। उन्होंने बताया कि उनका एक मित्र उनके आवास के पास से गुजर रहा था। तो उसने ड्राइवर अशोक को होली की बधाई देते हुए चले तो उसने देखा कि उसके रेल आवास का ताला टूटा हुआ पड़ा हुआ था। बाद में उसने अशोक को फोन कर उसके आवास में चोरी होने की सूचना दी। बाद में अशोक के घर आने पर देखा कि तो गोदर

युवक युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी मलारना डूंगर

युवक युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी मलारना डूंगर मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के मखोली और मलारना स्टेशन के बीच छोटी बनास के पास ट्रेन के आगे कूदकर एक युवक और युवती ने खुदकुशी कर ली. स्टेशन मास्टर की सूचना पर मलारना स्टेशन चौकी इंचार्ज दीपक शर्मा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और रेलवे ट्रैक पर पड़े क्षत-विक्षत युवक-युवती के शव को कब्जे में लेकर मलारना डूंगर सीएचसी पहुंचाया. जहां थाना अधिकारी राकेश यादव अस्पताल पहुंच और पूरे मामले की जानकारी ली. थाना अधिकारी ने बताया कि ने दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर युवक और युवती के क्षत विक्षत शव के पास एक सीडी डीलक्स बाइक, एक बैग कपड़े और यूवती के आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज मिले. इस दौरान पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर मृत युवती की शिनाख्त फिल्मा मीणा पुत्री सोजी मीणा सवाई माधोपुर के समीप गंभीरा के रूप में की. वही लड़की के परिजनों ने मृत युवक की शिनाख्त लोकेश पुत्र उम्मेद निवासी गफूरपुरा थाना उनियारा के रूप में की. पोस्ट युवक युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी मलारना डूंगर पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3frdDqt

जल जीवन मिशन प्रशिक्षण समापन टूंडिला बामनवास

जल जीवन मिशन प्रशिक्षण समापन टूंडिला बामनवास जल जीवन मिशन के तहत राजस्थान आजीविका मिशन जीवन कौशल प्रशिक्षण का ग्राम पंचायत में 27 मार्च से 31 मार्च तक प्रशिक्षण दिया गया जिसमें पंचायत समिति बामनवास के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन समाजसेवी रामप्रसाद मीणा के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए राज संदर्भ व्यक्ति रामलाल मीणा द्वारा जल जीवन मिशन के बारे में विस्तृत जानकारी देकर सभी को जागरुक किया गया इस प्रशिक्षण का आयोजन संकल्प सेवा संस्थान द्वारा किया जा रहा है जिला सलाहकार सीएल मीणा के मार्गदर्शन में सवाई माधोपुर जिले के शिक्षित बेरोजगार 1170 युवाओं को पूरे जिले में प्रशिक्षण दिया जा रहा है पोस्ट जल जीवन मिशन प्रशिक्षण समापन टूंडिला बामनवास पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3frdy69

नगर परिषद क्षेत्र के लिए 48 सडकों की रिपेयर के प्रस्ताव अनुमोदन कर भिजवाए

नगर परिषद क्षेत्र के लिए 48 सडकों की रिपेयर के प्रस्ताव अनुमोदन कर भिजवाए सवाई माधोपुर, 31 मार्च। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र सवाई माधोपुर में 20 किमी सीसी/डामर सडकों की मरम्मत एवं निर्माण का कार्य किया जाएगा। इसके लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने जिला मुख्यालय की खराब सड़कों का सर्वे करवाकर प्रस्ताव तैयार करवाए। सर्वे के बाद प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर कमेटी ने जिला मुख्यालय नगर परिषद क्षेत्र की 48 सडकों के प्रस्तावों का अनुमोदन कर स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भिजवाया है। इन सडकों में प्रमुख रूप से दुर्ग पैलेस से मेडिकल कॉलेज तक एक किमी, एमडीआर 111 रणथंभौर पैलेस से शिव मंदिर रेलवे कोलोनी तक एक किमी, संपर्क सडक पॉलिटेक्निक कॉलेज ढाई किमी, पुस्तकालय से जुलाहां मस्जिद होते हुए घाटिला बालाजी तक 14 सौ मीटर, सीमेंट फैक्ट्री गुलाब बाग से मैन बाजार होते हुए गौशाला पार्क की ओर, मीना कोलोनी गेट से डिफेन्स स्कूल होते हुए सोजीराम के मकान तक, हम्मीर सर्किल से आलनपुर की ओर सहित कुल 48 सडकों के प्रस्तावों का अनुमोदन कर स्वीकृति के लिए भिजवाया है। इसी प्रकार

45 या अधिक उम्र के लोग एक अप्रेल से लगवा सकेंगे कोरोना के टीके

45 या अधिक उम्र के लोग एक अप्रेल से लगवा सकेंगे कोरोना के टीके सवाई माधोपुर, 31 मार्च। जिले में 45 या उससे अधिक उम्र के सभी लोग अब कोरोना का टीका लगा सकेंगे। इन्हें जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल, शहरी पीएचसी और ब्लॉक स्तर सभी सीएचसी व पीएचसी सहित जिले में निर्धारित 63 स्थानों पर टीके लगाए जाएंगे। इनमें 59राजकीय चिकित्सा संस्थान एवं 4 निजी चिकित्सा संस्थान शामिल है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि जिन लोगों की उम्र 1 जनवरी 2022 को 45 साल या उससे अधिक है, वे सभी टीका लगवाने के पात्र हैं। टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं या आधार कार्ड के साथ टीकाकरण सेंटर पहुंचकर रजिस्ट्रेशन के साथ टीका भी लगवा सकते हैं। जिन्हें को-वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, उन्हें 4 से 6 सप्ताह के मध्य दूसरी डोज लगवानी है। जिन लोगों को कोविशील्ड का टीका लगा है, वे 4 से 8 सप्ताह में दूसरा टीका लगवाएं। जिससे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके। जिले में 1 मार्च से 60 साल से अधिक और 45 से 59 साल के गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों का टीकाकरण किया जा रहा था। इससे पहले हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन

राजस्थान में अब रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू

राजस्थान में अब रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू:रात 9 बजे से बाजार बंद करने का फैसला,आठवीं तक स्कूल बंद करने की तैयारी; CM ने कोरोना पर सख्ती बढ़ाते हुए दी मंजूरी ✍️👇 जयपुर 25 मिनट पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह विभाग की नई गाइडलाइन को मंजूरी दी। जयपुर सहित कोरोना प्रभावित आठ शहरों में अभी लागू है नाइट कर्फ्यू ✍️👇 राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने और सख्ती शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को कोरोना कोर ग्रुप की हुई बैठक में नई गाइडलाइन को मंजूरी दी गई है। गृह विभाग आज बुधवार को नई गाइडलाइन जारी करेगा। राजधानी जयपुर सहित कोरोना प्रभावित आठ शहरों में 11 की जगह अब रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। प्रदेश में सभी शहरों में रात 9 बजे से ही बाजार बंद होंगे। पहले यह समय 10 बजे का था। ✍️👇 बैठक में आठवीं तक के स्कूलों को बंद करने पर भी विचार किया गया है। कोचिंग संस्थान, स्वीमिंग पूल को लेकर भी सख्ती बढ़ाने का फैसला किया है। गृह विभाग की गाइडलाइन में कोचिंग बंद करने या विद्यार्थी संख्या को लेकर सख्त पाबंदियां लगाई ज

सीटीओ 8 हजार की रिश्वत लेते हुआ ट्रेप

सीटीओ 8 हजार की रिश्वत लेते हुआ ट्रेप एसीबी टोंक की कार्यवाही टोंक निवाई- एसीबी टोंक की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आहर खान के नेतृत्व में सीटीओ क्लस्टर टेक्निकल एसीटेक को 8000 की नकदी के साथ ट्रेप किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी कमलेश कुमार आचार्य पुत्र भगवतीलाल निवासी ग्राम दांतडा तहसील हुरड़ा जिला भीलवाडा सीटीओ कलस्टर टेक्रीकल एसीटेक सविदा कर्मिक राजीविका जयपुर हाल कार्यरत ब्लाक निवाई ने परिवादी से अपना खेत अपना काम योजना के तहत खेत की मेड बंदी, पशु शेड निर्माण, एवं खेत को उपजाऊ बनाने के लिए तालाब की मिट्टी खेत में डलवाने संबंधी कार्य स्वीकृत करवाने की एवज में 10 हजार की रिश्वत की मांग की। उन्होंने बताया कि 26 मार्च को परिवादी से आरोपी ने एक हजार रूपये लिये। इसके बाद परिवादी ने एसीबी में शिकायत की। शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद मंगलवार को परिवादी को आरोपी के पास भेजा गया। परिवादी ने आरोपी को 8 हजार रूपये देते ही टीम को इशारा किया। तत्काल टीम ने आरोपी को दबोच लिया और उसके पेंट की जेब से 8 हजार रूपये की नकदी बरामद कर दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खान ने बताया कि क

राजस्थान का स्लीपर सेल केस

राजस्थान का स्लीपर सेल केस : कोर्ट ने 7 साल पहले पकडे़ गए 13 में से 12 इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को आतंकी माना, इंडियन मुजाहिदीन के लिए काम करते थे जयपुर की जिला अदालत ने सिमी के 13 सदस्यों में से 12 को आतंकी करार दिया है, जबकि एक को बरी कर दिया है। इन्हें सजा आज ही सुनाई जाएगी। ये सभी इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स थे जो आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के लिए काम करते थे। इन्हें 2014 में ATS और SOG ने अरेस्ट किया था। आतंकी करार दिए गए स्टूडेंट्स में 6 सीकर के 3 जोधपुर के, एक-एक जयपुर और पाली के और एक बिहार के गया का है। जिस एक स्टूडेंट को बरी किया गया है, वह जोधपुर का रहने वाला है। राजस्थान में सिमी की स्लीपर सेल से जुड़ा यह मामला सात साल पुराना है। दिल्ली में गिरफ्तार हुए आतंकियों से मिले इनपुट के आधार पर राजस्थान में ATS और SOG की टीमों ने 2014 में जयपुर, सीकर और कुछ दूसरे जिलों में 13 संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया था। इन पर आरोप था कि ये प्रतिबंधित संगठन सिमी से जुड़े हैं और राजस्थान में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए बम बनाने जैसे कामों में लगे हैं। तब ATS ने यह भी दावा किया था कि

प्रशासन की नाक के नीचे से निकल रहे अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली बाटोदा

प्रशासन की नाक के नीचे से निकल रहे अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली बाटोदा बाटोदा कस्बे के आसपास से आ रही सूचना लगातार निकल रही अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लोगों द्वारा बाटोदा थाने को सूचना देने के बाद भी नहीं होती कार्रवाई बेरबा बस्ती बरनाला से रोज निकलते हैं कई ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध बजरी से भरे हुए कई बार ट्रैक्टर ट्रॉली पटल जाने के कारण वहां के लोगों को हादसा होने का डर बना रहता है सड़के सारी टूट चुकी है तथा बाहर के कई प्रकार के लोग वहां आकर बैठ जाते हैं अपनी अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को निकालने के लिए जिसे ढाणी के रहने वाले लोगों को डर और भय बना हुआ है पोस्ट प्रशासन की नाक के नीचे से निकल रहे अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली बाटोदा पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3majAtg

कोरोना की वापसी होने से प्रशासन में हड़कंप-गुढ़ाचन्द्रजी

गुढ़ाचन्द्रजी। कस्बे में फिर से कोरोना की वापसी होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। बैंक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव निकलने से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गत। गंगापुर निवासी बैंक कर्मी के पॉजिटिव निकलने पर प्रशासन ने पॉजीटिव बैंककर्मी को होम आइसोलेशन किया है। गुढ़ाचंद्रजी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जगराम मीणा ने बताया कि होली से 2 दिन पूर्व कस्बे के एसबीआई शाखा में सभी बैंक कर्मियों का कोरोना सेम्पलिंग की गई थी। मंगलवार को आई रिपोर्ट में गंगापुर निवासी बैंक कर्मी के पॉजिटिव निकलने पर प्रशासन ने बैंक कर्मी को होम आइसोलेशन किया है। बैंक कर्मी के पॉजिटिव निकलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया और कोरोना की वापसी को लेकर ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया। पोस्ट कोरोना की वापसी होने से प्रशासन में हड़कंप-गुढ़ाचन्द्रजी पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3fqWM6V

बिजली तार में उठी चिंगारी से गेहूं के खेत में लगी आग-गुढाचंद्रजी

गुढाचंद्रजी। ग्राम पंचायत राजा हेड़ा में मंगलवार को ग्यारा हजार केवी बिजली तार में उठी चिंगारी से गेहूं के खेत में आग लग गई। आग से महिला किसान के डेढ़ बीघा गेंहू जलकर राख हो गए। आसपास के खेतों में कार्य कर रहे लोगो ने इंजन चला कर मुश्किल से काबू पाया। बलवीर सिंह गुर्जर ने बताया कि उनकी माता जी रकम देवी पत्नी राम प्रताप गुर्जर राजा हेड़ा के गेहूं के खेत के ऊपर से 11 केवी बिजली लाइन गुजर रही है। मंगलवार को ग्यारह हजार केवी विद्युत लाइन पक्षी के करंट लगने से गेहूं के खेत मे आग लग गई। आसपास के खेतों मे कार्य कर रहे किसानों ने कुंडा में मोटर चला कर पानी डालकर आग पर मुश्किल से काबू पाया। पड़ोस के खेत का किसान आगजनी को देखकर वह बेहोश हो गया जिसे लोगो ने गुढ़ाचंद्रजी सीएससी में भर्ती कराया। बेहोश हुए किसान सवाई सिंह पुत्र गंगा सहाय गुर्जर निवासी राजा हेड़ा को डॉक्टर ने उपचार के बाद छुट्टी दी। पोस्ट बिजली तार में उठी चिंगारी से गेहूं के खेत में लगी आग-गुढाचंद्रजी पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3fprGgb

होलीका बनी गरीब का चूल्हा

होलीका बनी गरीब का चूल्हा होलिका दहन के बाद लोग अपने-अपने फोटो चलाते नजर आते हैं पर सोशल मीडिया पर एक फोटो घूम रही है ज्योति नगर थाने के पास नकुल पथ की बताई जा रही है कि होलिका दहन के बाद एक गरीब महिला का चूल्हा का सहारा बनी होलीका दहन के बाद बचे अंगारों पर रोटी सेकती नजर आ रही है जहां आज भी हम इस प्रकार के गरीब लोगों को देख सकते हैं जो अपनी आवश्यकता की पूर्ति के लिए वह अपने हिसाब से आंसर ढूंढते रहते हैं और हम इक्कीस वी सदी की ओर जा रहे हैं लेकिन हमारे आस पास के गरीब परिवारों की स्थिति दयनीय है पोस्ट होलीका बनी गरीब का चूल्हा पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3fqLT53

बदमाशो ने रोककर लाठी सरियों से किया ताबड़तोड़ हमला-नादौती

शिक्षक जवाहर लाल मीणा स्कूल से छुट्टी होने पर अपने गाँव कैमला आ रहा था कि अचानक रलावता मोड़ के पास कुछ बदमाशो ने रोककर लाठी सरियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और जेब मे रखे 50 हजार रुपये निकाल कर ले गए। इस घटना का मुकदमा नंबर 124 नादौती थाने में दर्ज करवा दिया है पोस्ट बदमाशो ने रोककर लाठी सरियों से किया ताबड़तोड़ हमला-नादौती पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3dfqPfj

शाहीन स्कूल में कोविड 19 कैम्प में लोगो में उत्साह-गंगापुर सिटी

दिनाँक 27/3/2021 को शाहीन चिल्ड्रन अकैडमी दशहरा मैदान में covid 19 वैक्सीन के कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें जिसमे मुस्लिम लोगो लोगो ने इसमे बढ़ चढ़ कर हिसा लिया और 60 वर्ष से अधिक के पुरूष व महिलाओं ने टीका लगवाया।इसमे करीब 45 लोगो ने अबतक वेसीक्सीन का टीका लगवाया इस टीकाकरण में वार्ड न.54 के पार्षद इस्माइल व आंगनबाड़ियों का सहयोग रहा। इस टीकाकरण के आयोजन में विद्यालय के प्रिंसिपल मोहम्मद रिज़वान व सदर अलीम खान व सदस्य आसिम खान,मुजाहिद गद्दी,सेठी भाई व याकूब ड्राइवर ने सहयोग किया। पोस्ट शाहीन स्कूल में कोविड 19 कैम्प में लोगो में उत्साह-गंगापुर सिटी पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3wb3rs1

राजकार्य में बाधा पहुंचाने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार बाटोदा

राजकार्य में बाधा पहुंचाने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार बाटोदा बाटोदा पुलिस द्वारा जिले में पेंडिंग प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपियों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है बाटोदा थाना अधिकारी जगदीश भारद्वाज के अनुसार आईपीसी थाना बाटोदा में फरार चल रहे पायलेट उम्र 25 साल जाति गुर्जर निवासी गंडाल बामनवास हाल निवासी गंगापुर सिटी को राजकार्य में वादा डालने के प्रकरण में फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार किया उसके कब्जे से एक ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त की गई इस कार्यवाही मै समय सिंह भजनलाल देवराज हरवीर आदि सिपाहियों शामिल थे पोस्ट राजकार्य में बाधा पहुंचाने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार बाटोदा पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3wjIbk3

28 क्षेत्र की समस्याओं से बामनवास विधायक को कराया अबगत होली कि दी बधाई

28 क्षेत्र की समस्याओं से विधायक को कराया अबगत होली कि दी बधाई बामनवास उपखंड के 28 क्षेत्र के कर्मचारियों ने 28 क्षेत्र की समस्याओं से बामनवास बिधायक इंदिरा मीणा को अवगत कराया उनमें प्रमुख समस्याएं बरनाला में एटीएम सरकारी कई भवन खाली हैं उनमें पोस्ट ऑफिस व किसान सेवा केंद्र को स्थापित करना जिससे सरकारी भवन का उपयोग हो सके और लोगों को सुविधा मिल सके रामसिंहपुरा से खुर्रा माता सड़क मार्ग बरनाला काकड से बाढ़ का सड़क मार्ग और बाटोदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर का नियमित नहीं आने जैसी समस्याओं को बिधायक को अवगत कराया तथा होली के पावन पर्व पर क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी सारी समस्याओं को सुनकर बिधायक इंदिरा मीणा ने समस्याओं को बहुत जल्दी दूर करने का आश्वासन दिया तथा फसल कटाई के बाद क्षेत्र का दौरा करने का आश्वासन दिया इस मौके पर कमलेश मीणा बिछोछ श्यामलाल मीणा बिछोछ राजेंद्र बरनाला कमलेश बिछोछ राजेंद्र प्रसाद बाटोदा विनोद कुंडली आदि लोग उपस्थित थे पोस्ट 28 क्षेत्र की समस्याओं से बामनवास विधायक को कराया अबगत होली कि दी बधाई पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3m7Pu9x

जल निकासी अवरुद्ध।सरकार के पैसों का दुरुपयोग-बालाघाट

टोडाभीम बालघाट पंचायत द्वारा जल निकासी के लिए बनी दस लाख रुपए की नाली भरने से जल निकासी अवरुद्ध।सरकार के पैसों का दुरुपयोग। टोडाभीम उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बालघाट मे पूर्व सरपंच द्वारा बनाई दस लाख रुपए की लागत से जल निकासी के लिए बनाई नाली निर्माण को वर्तमान सरपंच हंसराज वैरवा तथा ग्राम विकास अधिकारी राजेश जांगिड़ द्वारा मनमानी करते हुए जेसीबी चलाकर भर दिया गया जिसकी खबर पहले भी प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित हो चुकी है लेकिन पंचायत राज विभाग के उच्च अधिकारियों की उदासीनता के चलते आज तक कोई अवलोकन नहीं किया गया है यदि अवलोकन किया जाता तो भरी हुई नालियां अब तक साफ हो जाती अब आपको नाली के बारे में जानकारी देते हैं । ग्राम पंचायत बालघाट द्वारा सरकार के पैसे का दुरपयोग किया जा चुका है और इसबारे में विकास अधिकारी महोदया को भी दूरभाष पर अवगत कराया जा चुका है इतना कुछ होने उपरांत भी पंचायत राज विभाग द्वारा कोई क्रियान्वित नहीं की गई है जिससे ग्राम पंचायत क्षेत्र के आमजन में पंचायत राज विभाग के प्रति विश्वास खत्म होता नजर आ रहा है। सरकार के पैसे का दुरुपयोग होना आ

तेज रफ्तार पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर, दोनों सवारों की हुई मौत-मलारना चौड़

तेज रफ्तार पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर, दोनों सवारों की हुई मौत मलारना चौड़, लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर रसूलपुरा गांव के पास रविवार तड़के तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे भाडोती चौकी पुलिस इंचार्ज बाबूदीन खान ने बताया कि बाइक सवार सितोड निवासी प्रेमराज गुर्जर व गंगासहाय निवासी बाड देहरी तहसील बामनवास, सुबह सवाई माधोपुर से बाइक द्वारा रवाना हुए थे बाइक को रसूलपुरा के पास तेज रफ्तार पिकअप ने तेजी से टक्कर मार दी जिससे दोनों बाइक सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । दोनों मृतकों के शवों को सवाई माधोपुर चिकित्सालय में पहुंचाया गया है एवं फरार पिकअप चालक का पता लगाया जा रहा है। पोस्ट तेज रफ्तार पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर, दोनों सवारों की हुई मौत-मलारना चौड़ पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3fpaWFK

आज का राशिफल जानिए कैसा होगा आपका दिन

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) मेष राशि वाले आज अपने घर के काम में ही वयस्त रहेंगे। परिवार वालों के साथ समय बीतेगा। आपको अपनी मान-प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए समाज के कार्यों में सहयोग देना चाहिए। शाम को आपकी किसी दोस्त से मुलाकात हो सकती है। आप किसी काम को करने के लिये नई योजना बना सकते हैं। आपको दूसरों के सामने अपनी बात खुलकर रखनी चाहिए। आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी ,व्यपारियों को लाभ होगा वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) वृष राशि वालों का आज कोई बड़ा काम किसी दोस्त की मदद से पूरा हो जायेगा। माता-पिता का सहयोग भी बना रहेगा। आज परिवार के साथ समय बितायेंगे। आपको कोई बड़ी खुशखबरी भी मिलेगी। कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए दिन शानदार रहने वाला है। आपका पढ़ाई के प्रति रूझान बनी रहेगा। आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आयेंगी, जिन्हें आप सफलतापूर्वक निभायेंगे। आज व्यापार में साझेदारी से लाभ होगा। मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) मिथुन राशि वालों के काम आज बनते-बनते रूक जायेंगे। आपको कोई भी कार्य करने से पहले अपने से बड़ों की राय जरूर लेनी चाहिए। कारोबार में उतार-चढ़ाव की स्थ

महुकलां में उपस्वास्थ्य केन्द्र क्रमोन्नत हो तो मिले सुविधा

महुकलां में उपस्वास्थ्य केन्द्र क्रमोन्नत हो तो मिले सुविधा 10 हज़ार से अधिक की आबादी, रेलवे लाइन पार कर जाना पड़ता इलाज कराने-गंगापुर सिटी ग्राम पंचायत महुकलां में चिकित्सा सेवाओं का ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके चलते उन्हें रेल लाइन पार कर दो किलो मीटर दूर या तो उन्हें निजी अस्पतालों में या फिर सामान्य चिकित्सालय में जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। महूकलां में वर्तमान उप स्वास्थ्य केन्द्र है। लेकिन इस केन्द्र पर सुविधाओं का अभाव होने के कारण ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।जबकि महूकलां गांव की आबादी 10 हज़ार से अधिक है। और इतनी आबादी वाले क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का नियम है। गत 4 वर्ष पूर्व राज्य सरकार ने ग्राम पंचायत महुकलां व बामनवास में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की थी। लेकिन बामनवास में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुल चुका है।जबकि ग्राम पंचायत महुकलां में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत होने के बाबजूद अभी तक खुल नही पा रहा है। या तो चिकित्सा विभाग की लापरवाही माने जिससे आदेश ठंडे वस्त में डाल दिए गए है।हाल ही

REET 2021:परीक्षा स्थगित, अब 20 जून को होगी परीक्षा

REET 2021 की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर आई है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रविवार 25 अप्रैल 2021 को होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) स्थगित कर दी है। अब REET की परीक्षा 20 जून को रविवार के दिन आयोजित होगी। REET 2021 की परीक्षा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा बजट सत्र 2021 में विधानसभा में कई गई घोषणा की EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को अवसर दिए जाने के कारण स्थगित की है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और REET 2021 के मुख्य समन्वयक प्रो. डॉ डीपी जारोली ने आज बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के निर्देशानुसार बोर्ड जल्द ही EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को REET 2021 की परीक्षा के लिए आवेदन करना का अवसर देगा। इसकी तिथियों की घोषणा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा शीघ्र की जाएगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। आपकों बता देते हैं कि EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को छूट देने के कारण राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 की परीक्षा तिथि में परिवर्तन निश्चित था और आज राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् ने जैन कल्याण बोर्ड का गठन करने तथा अन्य मांगो को लेकर बडी़ सादडी के विधायक ओस्तवाल को सौपा ज्ञापन l

राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् ने जैन कल्याण बोर्ड का गठन करने तथा अन्य मांगो को लेकर बडी़ सादडी के विधायक ओस्तवाल को सौपा ज्ञापन l राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के प्रतिनिधि मंडल ने जय कुमार जैन ककोड के नेतृत्व में अपनी संयुक्त मीटिंग में जैन युवाओं एवं समाज श्रेष्ठीयों की सर्व सम्मति से बने 13 सूत्रीय मांग पत्र के संदर्भ में बडी़ सादडी के भाजपा विधायक माननीय ललित कुमार जी ओस्तवाल साहब को ज्ञापन सौंपा l 13 सूत्रीय मांग पत्र को बिन्दु निम्नानुसार है : – 1. महावीर जयन्ती के दिन आयोजित की जाने वाली समस्त केन्द्र एवं राज्य स्तरीय परीक्षाओं का स्थगन आदेश जारी कर नवीन तिथियों की घोषणा की जाएं l 2. भविष्य में जैन धर्म की जयन्ती और उत्सवों के दिन किसी भी प्रकार की केन्द्र एवं राज्य स्तरीय परीक्षाओं का आयोजन नही करवाया जाएं l जिससे जैन धर्म के प्रति आस्था रखने वाले युवाओं एवं कर्मचारियों की भावनाएं आहत नही होगीं l 3. राज्य सरकार द्वारा श्री पार्श्वनाथ जयन्ती और सम्वत्सरी एवं अनन्त चतुर्दशी के दिन घोषित ऐच्छिक अवकाश को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाएं एवं प्रथम तीर्थंकर देवाधिदेव ऋषभदेव (आ

गोल्ड मोहर एवं विमल के एजेंटों द्वारा ब्लैक मार्केटिंग शुरू-गंगापुर सिटी

गंगापुर सिटी में कोरोना आने से पहले ही गोल्ड मोहर एवं विमल के एजेंटों द्वारा ब्लैक मार्केटिंग शुरू कर दी गई है पुरानी मंडी गेट पर स्थित दुकानदारों को कंपनी द्वारा निर्धारित रेट से अधिक रेट लेकर दे रहे हैं गुटखा विमल गुटके का एजेंट द्वारा भी अपनी व्यापार मंडल से गुड गली की ओर जाने वाले रास्ते में स्थित अपनी दुकान से ब्लैक में दे रहे हैं माल छोटे दुकानदारों ने शहर के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी विक्रीकर एवं आयकर अधिकारी एवं खाद सुरक्षा टीम से इन ब्लैक मार्केटिंग करने वाले दुकानदारों खिलाफ छापा डालकर कार्रवाई करने की मांग की इन लोगों ने शहर के चारों कोनों में अपने खुफिया गोदाम बना रखे हैं जिनमें करोड़ों का माल भरा है पोस्ट गोल्ड मोहर एवं विमल के एजेंटों द्वारा ब्लैक मार्केटिंग शुरू-गंगापुर सिटी पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/39ikdLO

“राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् ने जैन कल्याण बोर्ड का गठन करने तथा अन्य मांगो को लेकर कैबिनेट मंत्री को सौपा ज्ञापन

“राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् ने जैन कल्याण बोर्ड का गठन करने तथा अन्य मांगो को लेकर कैबिनेट मंत्री को सौपा ज्ञापन राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के प्रतिनिधि मंडल ने जय कुमार जैन बड़जात्या साहब के नेतृत्व में अपनी संयुक्त मीटिंग में जैन युवाओं एवं समाज श्रेष्ठीयों की सर्व सम्मति से बने 13 सूत्रीय मांग पत्र के संदर्भ में माननीय कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य कैबिनेट मंत्री श्रीयुत लालचन्द जी कटारिया साहब को ज्ञापन सौंपा और राजस्थान एवं केन्द्र सरकार से द्विपक्षीय वार्ता आयोजित करवाने के लिए कैबिनेट मंत्री लालचन्द जी कटारिया साहब से करबद्ध निवेदन किया l द्विपक्षीय वार्ता आयोजित करवाने हेतु 13 सूत्रीय मांग पत्र निम्नानुसार है : – 1. महावीर जयन्ती के दिन आयोजित की जाने वाली समस्त केन्द्र एवं राज्य स्तरीय परीक्षाओं का स्थगन आदेश जारी कर नवीन तिथियों की घोषणा की जाएं l 2. भविष्य में जैन धर्म की जयन्ती और उत्सवों के दिन किसी भी प्रकार की केन्द्र एवं राज्य स्तरीय परीक्षाओं का आयोजन नही करवाया जाएं l जिससे जैन धर्म के प्रति आस्था रखने वाले युवाओं एवं कर्मचारियों की भावनाएं आहत नही होगीं l 3.

कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए संकल्पबद्ध होने की आवश्यकता – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए संकल्पबद्ध होने की आवश्यकता – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री – 9 महिला कोरोना वाॅरियर को भी किया गया सम्मानित। – स्वास्थ्य दिवसों की जानकारी के लिए कैलेंडर का किया गया विमोचन। जयपुर, 27 मार्च। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ रघु शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में कन्या भू्रण हत्या को रोकने की दिशा में व्याप्क कदम उठाए जा रहे है। डाॅ शर्मा ने शनिवार को स्वास्थ्य भवन में पीसीपीएनडीटी एक्ट से सबंधित “इम्पैक्ट” साॅफ्टवेयर का शुभारंभ के अवसर पर कहा कि यह साॅफ्टवेयर पीसीपीएनडीटी एक्ट को अधिक मजबूत करेगा। इसका इंटीग्रेटेड रुप कन्या भू्रण हत्या को रोकने में भी मददगार साबित होगा। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि इंटीग्रेटेड सिस्टम फाॅर माॅनिटरिंग आफ पीसीपीएनडीटी “इम्पैक्ट” के जरिए नए सोनोग्राफी केन्द्रों के लिए आवेदन और भुगतान सबंधी कार्य आसानी से किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस सिस्टम के जरिए पीसीपीएनडीटी एक्ट के प्रावधानों के अनुसार निर्धारित साॅफ्टवेयर में आनलाईन भरे जाने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। डाॅ शर्मा ने कहा कि आनलाइन सिस्टम की सहायता से केन्द्रों के आवे

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने महिला को मारी टक्कर-टोंक

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने महिला को मारी टक्कर-टोंक घायल महिला की सवाईमाधोपुर में उपचार के दौरान हुई मौत,अलीगढ़ थाना क्षेत्र के महवा की घटना,ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को पकड़ा,सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर,मामले की कर रही जांच पड़ताल पोस्ट तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने महिला को मारी टक्कर-टोंक पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2Pcb9Bt

राजस्व वसूली अभियान में विधुत विभाग की कार्यवाही, लगभग 8 लाख रुपये की बकाया के चलते 35 कनेक्शन काटे।

राजस्व वसूली अभियान में विधुत विभाग की कार्यवाही, लगभग 8 लाख रुपये की बकाया के चलते 35 कनेक्शन काटे। खेरली (अलवर) 27 मार्च 2021 अलवर जिले के खेरली थाना क्षेत्र में विधुत विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान में विभाग द्वारा खेरली क्षेत्र के खेरली रेल,समूँची,दातिया,दाँतवाड, रामपुरा पाटन एवं कटहेड़ा आदि गाँवो में की कार्यवाही की गई जिसमें 35 घरेलू कनेक्शनों पर 770000 रुपए की राशि बकाया थी। खेरली सहायक अभियंता हिम्मत सिंह परिहार ने बताया कि बकाया सम्बन्धित कनेक्शन के उपभोक्ताओं को बार बार अवगत करवाया गया था लेकिन उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि का भुगतान करने से साफ मना कर दिया गया जिसके कारण विभाग द्वारा ठोस कदम उठाते हुए कनेक्शन विच्छेद करने एवं ट्रांसफार्मर उतारने की कार्यवाही की गई है। पोस्ट राजस्व वसूली अभियान में विधुत विभाग की कार्यवाही, लगभग 8 लाख रुपये की बकाया के चलते 35 कनेक्शन काटे। पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2PzPJxS

4 माह पूर्व मोबाईल के व्यापारी जानलेवा हमले से जुड़ा मामला-बूंदी

बूंदी  4 माह पूर्व मोबाईल के व्यापारी जानलेवा हमले से जुड़ा मामला सदर, थाना पुलिस ने वारदात का किया खुलासा, मोबाइल व्यापारी के साथ आरोपियों ने लाल मिर्ची डालकर किया था हमला सुपारी लेकर किया था जानलेवा हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल ने दी पत्रकार वार्ता में जानकारी, पुलिस उपाधीक्षक धर्मेंद्र शर्मा सदर थाना अधिकारी संदीप शर्मा भी रहे मौजूद पोस्ट 4 माह पूर्व मोबाईल के व्यापारी जानलेवा हमले से जुड़ा मामला-बूंदी पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3daBQi3

फसल मुआवजे में किसानों के साथ होती है ठगी,न पॉलिसी की समझ न बीमा कम्पनियों के नियमों की जानकारी

फसल मुआवजे में किसानों के साथ होती है ठगी,न पॉलिसी की समझ न बीमा कम्पनियों के नियमों की जानकारी जैसलमेर के किसानो की हर साल मौसम की मार तो कभी पानी की कमी के चलते फसल खराब होती है। लेकिन किसानों को खराब हुई फसलों का बीमा क्लेम आज तक नही मिला। केसीसी करवाते समय किसानों के खाते से प्रीमियम तो काट लिया जाता है लेकिन उसके बाद किसानों को न तो पॉलिसी मिलती है और जटिल प्रक्रिया के चलते किसान खराबे का दावा भी नही कर पाते। जिससे किसान प्रीमियम भरने के बाद फसल खराब होने के बावजूद भी क्लेम नही उठा पा रहे हैं। जबकि बीमा कंपनियां किसानों को छलने का काम कर रही है। गौरतलब है कि पिछले साल 60 से 80 प्रतिशत तक खराबा हुआ था। टिड्डियों के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ा था। जिस पर खुद मुख्यमंत्री ने जैसलमेर आकर खराबे का जायजा लेकर मुआवजा देने का आश्वासन दिया था। लेकिन सरकार की तरफ से जो राशि मुआवजे के रूप में दी गई थी वो ऊँट के मुंह में जीरे के समान थी। सरकार की तरफ से सिर्फ 12 हजार रुपये दिए गए थे जिससे किसानों के खाद बीज के खर्च से भी बेहद कम थे। लेकिन तब भी बीमा कम्पनियों द्वारा क्लेम नही दिया गया था। इस ब

राकेश टिकैत पहुंचे मेहंदीपुर बालाजी

मेहंदीपुर बालाजी, संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे मेहंदीपुर बालाजी, बालाजी मंदिर पहुंचकर बाहर से धोक लगाई, आज कोरोना के चलते बालाजी मंदिर था बंद, उनके साथ संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य थे मौजूद, मेहंदीपुर बालाजी से छरेड़ा पापड़दा के लिए निकले राकेश टिकैत, वहा करगे महापंचायत को संबोधित। पोस्ट राकेश टिकैत पहुंचे मेहंदीपुर बालाजी पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/31pvp5i

पेंशन विभाग के कमरों में रिश्वत की राशि रखी होने की शिकायत मिली

भरतपुर के कस्वा पहाड़ी में पंचायत समिति कार्यालय के पेंशन विभाग के कमरों की तलाशी में भरतपुर से पहाड़ी पहुची भृष्टाचार निरोधक व्यूरो की टीम को कुछ भी हाथ नही लगने से उसे बैरंग ही लौटना पड़ा बताया गया कि व्यूरो को पहाड़ी पंचायत समिति के पेंशन विभाग के कमरों में रिश्वत की राशि रखी होने की शिकायत मिली थी जिस पर एसीबी के प्रभारी महेश मीणा के नेतृत्व में व्यूरो की टीम ने छापा मारकर एसडीएम संजय गोयल, कार्यवाहक तहसीलदार रमेश चंद वर्मा, थाना प्रभारी सुनील गुप्ता और पंचायत समिति के कर्मचारियों की मौजूदगी में पेंशन विभाग के कमरों की तलाशी ली लेकिन तलाशी में टीम के हाथ कुछ भी नही लगा। बताया गया कि थाना प्रभारी सुनील गुप्ता और पटवारी घनश्याम के साथ पेंशन विभाग के कमरों का ताला तुड़वाकर खोला गया और एसीबी टीम के कर्मचारियों से तलाशी ली उसके बाद रिकॉर्ड रूम का ताला तुड़वाकर तलाशी ली गई लेकिन रिकॉर्ड रूम में भी कुछ नही मिला। पोस्ट पेंशन विभाग के कमरों में रिश्वत की राशि रखी होने की शिकायत मिली पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/39ijlH8

कुश्ती

उत्तरप्रदेश में मथुरा के गोवर्धन में होली से पहले तेरस पर हनुमान बाग के महंत सियाराम दास महाराज के सानिध्य में हर साल लगने वाले कुश्ती के वार्षिक दंगल में शनिवार को इस बार डीग (भरतपुर) के भीम पहलवान व जानू के पहलवान विक्रम सिंह के बीच मुकाबले के दौरान दोनों के समर्थक अखाड़े में आ गए जिससे कुश्ती बीच में ही छोड़ दी गई। इतना ही नही दंगल की अंतिम कुश्तियों में से कई कुश्ती हंगामे के कारण नहीं हो सकी। अंतिम कुश्ती भरतपुर के गिरसै खोरी डीग के भीम पहलवान व जानू के पहलवान विक्रम सिंह के बीच 1 लाख 11 हजार की हुई, लेकिन दर्शकों की भीड़ के मैदान में उतर आने से रोमांचक कुश्ती का निर्णायक नही हो सका और आयोजकों ने मुकाबले को बराबरी पर छुड़वाते हुए दंगल का समापन कर दिया। दंगल में नगला दांदू (भरतपुर) के मोहना पहलवान व उस्फार के मोहन पहलवान के बीच भी रोचक कुश्ती हुई। इसमें मोहन पहलवान उस्फार विजयी रहे। दंगल में रवि पहलवान नीमगांव व ईशाक पहलवान, गब्बर पहलवान गोवर्धन व शाहिद पहलवान कोसी, सौरभ पहलवान की कुश्ती काफी रोचक रही। गोवर्धन के चंदू पहलवान से तय हुई कुश्ती में प्रतिद्वंदी पहलवान हाथ मिलाने के बाद भ

एसडीएम की कार्यवाही

एसडीएम की कार्यवाही सवाई माधोपुर 27 मार्च 2021 त्यौहारी सीजन के चलते सवाई माधोपुर में प्रशासन द्वारा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जोरशोर सर चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में आज सवाई माधोपुर एसडीएम कपिल शर्मा द्वारा जिला मुख्यालय के बजरिया स्थित गणेश मंदिर के नजदीक पारस मिष्ठान भंडार पर कार्यवाही की गई । इस दौरान एसडीएम के नेतृत्व में खाद्द सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा पारस मिष्ठान भंडार से मावे व मिठाइयों के सैम्पल लिऐ । जांच के दौरान पारस मिष्ठान भंडार पर गन्दगी मिलने पर एसडीएम ने मिष्ठान भंडार मालिक को फटकार लगाई और सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए । एसडीएम कपिल शर्मा ने बताया कि त्यौहारी सीजन के चलते जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है और मावे सहित खाद्द सामग्री की जांच करने के साथ ही सैम्पल लिए जा रहे है । एसडीएम ने बताया कि आगामी दिनों में भी इसी तरह कार्यवाही जारी रहेगी । कार्यवाही के दौरान खाद्द निरीक्षक पी सी जैन सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे । पोस्ट एसडीएम की कार्यवाही पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2PaPEkw

पांचवें दिन शव के पोस्टमार्टम पर प्रदर्शनकारियों की बनी सहमति-करौली

ब्रेकिंग न्यूज करौली मृतक ट्रैक्टर चालक का जिला चिकित्सालय में पोस्ट मार्टम की कार्यवाही जारी, पांचवें दिन शव के पोस्टमार्टम पर प्रदर्शनकारियों की बनी सहमति, बॉडी का पोस्टमार्टम करावाकर रखवाया जायेगा डी-फ्रिजर में, जब तक चार सूत्रीय मांगों पर पूर्णतया सहमति नहीं बनेंगी तब तक आंदोलन रहेगा जारी, प्रमुख मांग में टोंक की तर्ज पर सरकारी नौकरी पर अड़े परिजन व धरनार्थी, जिला प्रशासन के आला अधिकारी जिला अस्पताल में मौजूद, मेडिकल बोर्ड की पांच सदस्यीय टीम के द्वारा करवाया जा रहा पोस्टमार्टम, श्यामपुर झोपड़ी गांव के निवासी मृतक ट्रैक्टर चालक विजय सिंह का है मामला पोस्ट पांचवें दिन शव के पोस्टमार्टम पर प्रदर्शनकारियों की बनी सहमति-करौली पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/31psedC

आज का राशिफल जानिए कैसा होगा आपका दिन

27 -मार्च-2021  मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। यदि आप किसी बैंक, व्यक्ति या संस्था से कोई ऋण लेने की सोच रहे हैं, तो कदापि ना लें क्योंकि आपको उसे उतारना कठिन होगा। जीवन साथी से आज उत्तम सहयोग प्राप्त होगा। आज आपको परिवार में मान सम्मान प्राप्त होता दिख रहा है। आज रात्रि का समय आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में जा सकते हैं। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर फोकस करना होगा, तभी सफलता मिलती दिख रही है।   वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) आज का दिन आपके लिए बहुत व्यस्तता भरा रहेगा। आज भागदौड़ अधिक होगी। व्यापार में तेजी के लिए आज नए-नए उपकरणों का प्रयोग करेंगे। आपकी निर्णय लेने की क्षमता ओं का आज आपको भरपूर लाभ मिलेगा। आपके जो कार्य लंबे समय से रुके हुए थे, वह भी आज पूर्ण हो सकते हैं। यदि आज किसी भी कार्य मे विनिमय करना पड़े, तो दिल खोलकर करें क्योंकि भविष्य में उससे आपको भरपूर लाभ होगा। आज शाम का समय आप अपने जीवन साथी को कहीं बाहर घुमाने व कोई उपहार खरीदने के लिए ले जा सकते हैं।   मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) आज का दिन आपके

हत्या का फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे,शाहपुरा(जयपुर)

हत्या का फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, पारिवारिक रंजिश को लेकर की थी हत्या, गिरफ्तार आरोपी फुरकान है ततिना साहनी, यूपी निवासी शाहपुरा पुलिस की कार्रवाई शाहपुरा(जयपुर) शाहपुरा थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी फुरकान यूपी के ततिना साहनी गांव का रहने वाला है। आरोपी फुरकान हत्या के बाद से फरार चल रहा था। एएसपी रामकुंवार कस्वां ने बताया कि यूपी के पीपली खेड़ा निवासी खालिद शाहपुरा के राजपुरा के पास रहकर डेंटिंग-पेंटिंग का काम करता था। उसी के पास ततिना साहनी निवासी फुरकान भी एक दुकान पर काम करता था। फुरकान व खालिद के बीच पारिवारिक रंजिश चल रही थी। इसी के चलते अक्टूबर 2020 में फुरकान ने अपने साथियों के साथ मिलकर खालिद की हत्या कर दी थी। इस संबंध में मृतक के चाचा वहाबुद्दीन ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर डीएसपी सुरेंद्र कृष्णिया व डीएसपी शिप्रा राजावत के सुपरविजन में थाना पर प्रभारी विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्ट

निजी बस ब ट्रोला के भिडंत एक दर्जन सवारी हुई घायल

निजी बस ब ट्रोला के भिडंत एक दर्जन सवारी हुई घायल भरतपुर वैर भुसावर थाना इलाके में देर रात को एनएच 21 जयपुर भरतपुर पर एक निजी बस और ट्रोला की हुई भिड़ंत में निजी बस में सवार एक दर्जन सवारियां घायल हो गई दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची खेड़ली मोड़ पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों द्वारा निजी बस में सवार घायलों को एंबुलेंस बुलाकर के दौसा जिले के महबा के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है जिनमें से एक व्यक्ति को गंभीर हालत में होने पर जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है घायलों में अधिकांश है बयाना के हैं पुलिस ने बताया कि जयपुर की ओर से एक निजी बस देर रात को बयाना को जा रही थी मिली जानकारी के अनुसार भुसावर थाना क्षेत्र के गांव कमालपुरा और बा छ रेन के बीच आगे चल रहे ट्रॉला चालक ने लापरवाही करते हुए अचानक ट्रोला के ब्रेक लगा दिए जिससे से तेज गति से आ रही निजी बस ट्रोला की टक्कर हो गई पोस्ट निजी बस ब ट्रोला के भिडंत एक दर्जन सवारी हुई घायल पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3tY7oOL

अपहरण के बाद युवक की हत्या करने का मामला

अपहरण के बाद हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को किया सुपुर्द। खेरली 26 मार्च 2021 अलवर जिले में खेरली थाना क्षेत्र के गाँव कालवाडी में अपहरण के बाद युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों ने 24 मार्च को रात्रि में पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग एक युवक का अपहरण कर ले जा रहे हैं। जिस पर खेरली पुलिस ने मामला दर्ज किया एवं मौके पर जाप्ता लेकर पहुँचे लेकिन पुलिस को कामयाबी हाथ नहीं लगी । 25 मार्च को पुलिस ने युवक की तलाश जारी रखी फिर भी असफलता हाथ लगी। वहीं आज सुबह खेरली पुलिस को महुआ थाना क्षेत्र के जंगल इलाके में युवक का शव मिलने की सूचना मिली । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,अलवर एवं वृत्ताधिकारी,लक्ष्मणगढ़,थानाधिकारी कठूमर एवं क्यूआरटी टीम के जाप्ते सहित खेरली पहुँचे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमन मीणा ने बताया कि पुलिस युवक के हुए अपहरण की जांच में गंभीरता से जुटी हुई थी। वहीं आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि अपहरण हुए युवक का शव महुआ थाना इलाके में हिंगोटा के जंगलों में मिला है।जिसे खेरली लाकर शव का पो

विदेशी महिला ने कार्रवाई से किया इनकार, आरपीएफ हेड कांस्टेबल द्वारा छेड़छाड़ का मामला

विदेशी महिला ने कार्रवाई से किया इनकार, आरपीएफ हेड कांस्टेबल द्वारा छेड़छाड़ का मामला कोटा। न्यूज़. विदेशी महिला ने छेड़छाड़ के आरोपी हेड कांस्टेबल विक्की लाल के खिलाफ कार्रवाई से इनकार कर दिया है। शामगढ़ जीआरपी को दिए अपने बयान में महिला ने कहा कि वह मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं चाहती। ऐसे में जीआरपी के पास विक्की लाल के खिलाफ कार्रवाई के लिए ज्यादा कुछ नहीं बचा है। हालांकि विक्की लाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का विकल्प खुला हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि रेलवे विक्की लाल के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर सकती है। मामले में विक्की लाल फिलहाल निलंबित है। यह है मामला उल्लेखनीय है कि 18 मार्च की रात को मुंबई-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस के वातानुकूल कोच में सवार जिंबाब्वे की एक महिला ने गश्त कर रहे हैं रामगंजमंडी आरपीएफ पोस्ट के हेड कांस्टेबल विक्की लाल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। मामले की शिकायत महिला ने रतलाम के टीटीई और रेलवे हेल्पलाइन पोर्टल पर की थी। टीटीई ने महिला की शिकायत की कॉपी कोटा जीआरपी को सौंपी थी कोटा ने यह कॉपी शामगढ़ जीआरपी को भेज दी थी। इसके बाद शामगढ जीआरपी ने विक्की क

कोटा-मंदसौर, उदयपुर-शालीमार और कोच्चिवली-ऋषिकेश ट्रेनें होंगी शुरू

कोटा-मंदसौर, उदयपुर-शालीमार और कोच्चिवली-ऋषिकेश ट्रेनें होंगी शुरू कोटा। न्यूज़. रेलवे ने कोटा-मंदसौर, उदयपुर-शालीमार और कोच्चिवली-योग नगरी ऋषिकेश के बीच ट्रेनों का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। कोटा-मंदसौर ट्रेन एक अप्रैल से रोजाना चलेगी। गाड़ी संख्या 09816 कोटा से तड़के 4.45 बजे रवाना होकर सुबह 10.30 बजे मंदसौर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09815 मंदसौर से सुबह 11.35 बजे रवाना होकर शाम 5 बजे कोटा पहुंचेगी। रास्ते में ट्रेन बूंदी, श्यामपुरा,.मांडलगढ़ निंबाहेड़ा और नीमच स्टेशनों पर भी रुकेगी। ट्रेन में 4-4 सामान्य और आरक्षित तथा एक-एक कोच द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी वातानुकूलित का होगा। उदयपुर-शालीमार उदयपुर-शालीमार ट्रेन का संचालन 10 अप्रैल से किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09660 उदयपुर से हर शनिवार रात एक बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 9.30 बजे शालीमार पहुंची। गाड़ी संख्या जीरो 09659 शालीमार से हर रविवार रात 8.20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 5.40 बजे उदयपुर पहुंचेगी। उदयपुर से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय शाम 5.35 बजे रहेगा। इसी तरह शालीमार से आते समय कोटा में यह ट्रेन दूसरे

रेलवे में चल रहा खेला, रिकॉर्ड पांचवीं बार बढ़ाया कार पार्किंग ठेका कोटा

रेलवे में चल रहा खेला, रिकॉर्ड पांचवीं बार बढ़ाया कार पार्किंग ठेका कोटा। रेलवे ने कोटा स्टेशन कार पार्किंग का ठेका एक ही फर्म को रिकॉर्ड पांचवीं बार बढ़ाया है। इस बार यह ठेका सबसे ज्यादा 21 दिनों के लिए बढ़ाया गया है। उल्लेखनीय है कि इस बात की आशंका पहले ही व्यक्त कर दी गई थी गई थी कि यह कोटेशन भी रद्द हो सकता है और ठेका फिर से बढ़ाया जा सकता है। और हुआ भी ठीक ऐसा ही है। कोटा मंडल में संभवत यह पहला मामला है जब एक ही पार्टी का लगातार पांचवीं बार ठेका बढ़ाया गया हो। चल रहा है खेला इसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे रेलवे में कोई खेला चल रहा हो। कोरोना से पहले भी यह कार पार्किंग दो-तीन साल तक फर्जी चली थी। इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर अभी तक कोई कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है। संभतय यही कारण है कि इस खेल को दोबारा से खेलने की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि इस घोटाले के समय वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पद पर विजय प्रकाश मौजूद थे। हर महीना हो रहा है लाखों का नुकसान उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कार पार्किंग के एक ही महिने में दूसरी बार कोटेशन आमंत्रित किए गए थे। इसमें एक फर्म ने त

9765 गांवों में 21 लाख 55 हजार 941 घरों को मिलेगा नल से जल कनैक्शन

अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति (एसएलएसएससी) की बैठक प्रदेश में जल जीवन मिशन में 2178 परियोजनाएं मंजूर 9765 गांवों में 21 लाख 55 हजार 941 घरों को मिलेगा नल से जल कनैक्शन जयपुर, 26 मार्च। जलदाय विभाग की जल जीवन मिशन (जेजेएम) अन्तर्गत राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति (एसएलएसएससी) की बैठक अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रें में जेजेएम के तहत 2178 परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई। इससे प्रदेश के 9 हजार 765 गांवों में 21 लाख 55 हजार 941 घरों को नल से जल कनैक्शन दिए जाएंगे। जलदाय विभाग में गत करीब डेढ माह में आयोजित एसएलएसएससी की यह चौथी बैठक थी। इसमें भारत सरकार में जल शक्ति मंत्रलय के अधिकारियों के अलावा राज्य में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सम्बंधित अधिकारी शामिल हुए। अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पंत ने बताया कि बैठक में प्रदेश के 3765 गांवों के लिए क्षेत्रीय परियोजनाओं सहित 2133 सिंगल विलेज एवं स्माल मल्टी विलेज स्कीम को मंजूरी दी गई, इनसे 8 लाख 38 हजार 249 घरों में नल से क

कोविड-19 के कारण कैलादेवी मेला स्थगित-करौली

कोविड-19 के कारण कैलादेवी मेला स्थगित राज्य के अलावा अन्य राज्यों एवं अन्य जिलों के श्रद्धालू मेले हेतु करौली रवाना नहीं होः- जिला मजिस्ट्रेट करौली,26 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि आस्था धाम श्री कैलादेवी जी का प्रसिद्ध सत्रह दिवसीय चैत्र नवरात्रा मेला पूर्व की भांति प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता रहा है। इस वर्ष भी 2021 में 8 से 24 अप्रेल तक मेला निर्धारित है, इस संबंध में मैनेजर, ट्रस्ट कैलादेवी ने अवगत कराया कि मेला अवधि के दौरान प्रतिदिन लगभग 60-70 हजार दर्शनार्थी दर्शन करने आते है जबकि अमावस्या, दुर्गाष्टमी, रामनवमी एवं रविवार के अवसर पर दर्शनार्थियों की संख्या लगभग 1 लाख से 1.5 लाख तक होना सम्भावित है। जिसके कारण भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी गाईडलाईन यथा सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाईजेशन को ध्यान मे ंरखते हुए उक्त मेले का आयोजन किया जाना व्यावहारिक नहीं है। साथ ही यह भी अवगत कराया गया है कि उक्त मेले के आयोजन के दौरान प्रशासनिक व्यवस्थाऐं भी की जाती है तो भी उक्त मेले का आयोजन किया जाना संभव नहीं है। जिला मजिस्ट्रेट न

बाल वाहिनियों पर रिफ्लेक्टर एवं जीपीएस सिस्टम आवश्यक रूप से लगा होः पुलिस अधीक्षक

बाल वाहिनियों पर रिफ्लेक्टर एवं जीपीएस सिस्टम आवश्यक रूप से लगा होः पुलिस अधीक्षक बाल वाहिनियों के संबंध में स्थायी संयोजक समिति की बैठक आयोजित सवाई माधोपुर, 26 मार्च। बाल वाहिनियों में बालकों की सुरक्षित परिवहन व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी की अध्यक्षता में स्थायी संयोजक समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि बाल वाहिनी के संबंध में जारी गाइड लाइन की पूरी पालना हो। बाल वाहिनियों में बच्चों का परिवहन सुगम, सरल एवं सुरक्षित हो। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। बाल वाहिनियों पर आवश्यक रूप से रिफ्लेक्टर एवं जीपीएस सिस्टम लगा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाल वाहिनियों पर चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 तथा चालक परिचालक के मोबाइल नंबर भी लिखें हों। चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 के बारे में बालकों को विद्यालयों में जानकारी दी जावे। स्कूलों एवं विभिन्न स्थानों पर चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर लिखवाकर प्रचारित करवाया जाए। उन्होंने स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षकों, बालकों एवं अभिभावकों को जागरूक करने क

होली व शब ए बारात के कार्यक्रम में अपरान्ह चार बजे से रात्रि दस बजे तक अधिकतम पचास व्यक्तियों के साथ अनुमति

28 एवं 29 मार्च को सार्वजनिक स्थान पर होली व शब ए बारात के कार्यक्रम आयोजित करने पर अपरान्ह चार बजे से रात्रि दस बजे तक अधिकतम पचास व्यक्तियों के साथ अनुमति सवाई माधोपुर, 26 मार्च। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट राजेन्द्र किशन ने कोविड-19 के संक्रमण फैलाव में वृद्धि को देखते हुए जिले में होली एवं शब-ए-बारात के अवसर पर सार्वजनिक स्थानों, सार्वजनिक ग्राउंड्स, पब्लिक पार्क, बाजार, धार्मिक स्थानों पर किसी भी प्रकार के आयोजनो के लिए 28 एवं 29 मार्च को अपरान्ह चार बजे से रात्रि दस बजे तक की समयावधि में आयोजनों की अनुमति दी है, जिसमें अधिकतम 50 व्यक्ति भाग लें सकेगे। जिला मजिस्ट्रेट राजेन्द्र किशन ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव में वृद्धि को देखते हुए गृह विभाग जयपुर के निर्देशानुसार चिकित्सकीय परिस्थितियों में मानव स्वास्थ्य, मानव जीवन के संकट निवारण हेतु जारी दिशा निर्देशों की निरंतरता में होली एवं शब-ए-बारात के अवसर पर 28 एवं 29 मार्च को सार्वजनिक स्थानों, ग्राउंड्स, पब्लिक पार्क, धार्मिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के आयोजनों पर रोक लगाई गई थी, इसमें आंशिक संशोधन करत

एडीजे रेखा चौधरी को दी विदाई-गंगापुर सिटी

वकीलों के खेलकूद महोत्सव का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन एडीजे रेखा चौधरी को दी विदाई गंगापुर सिटी 23 मार्च स्वर्गीय श्री श्याम लाल जी गोयल एडवोकेट की स्मृति में अभिभाषक संघ गंगापुर सिटी के तत्वाधान में 1 मार्च से शुरू हुए खेलकूद महोत्सव सीजन 2 का समापन मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद एवं अग्रवाल महिला मंडल के अध्यक्ष रजनी गोयल एवं अभिभाषक संघ के अध्यक्ष भानु कुमार सिंगल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ यह जानकारी देते हुए अभिभाषक संघ के मीडिया प्रभारी एडवोकेट सीताराम गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रेखा चौधरी अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिता चौधरी मुंसिफ मजिस्ट्रेट पलाश मीना बामनवास मुंसिफ मजिस्ट्रेट मनमोहन चंदेल अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली उप जिला कलेक्टर अनिल चौधरी उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में खेल महोत्सव के दौरान विभिन्न खेलों में भाग लेकर विजेता एवं उपविजेता रहे वकीलों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर बालक बालिकाओं द्वारा गणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया कार्यक्रम में अत

खिलाड़ी अधिवक्ताओं का किया सम्मान-गंगापुर सिटी

खिलाड़ी अधिवक्ताओं का किया सम्मान गंगापुर सिटी 26 मार्च अभिभाषक संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय श्याम लाल गोयल की स्मृति में आयोजित हुए खेल महोत्सव में विजेता अधिवक्ता खिलाड़ियों का पुरस्कार देकर अतिथि यो द्वारा सम्मान किया यह जानकारी देते हुए अभिभाषक संघ के मीडिया प्रभारी एडवोकेट सीताराम गर्ग ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों में क्रिकेट प्रतियोगिता में मोहसिन खान की टीम विजेता एवं अनिल दुबे की टीम ओप्पो विजेता के साथ मैन ऑफ द मैच एडवोकेट अभिषेक गर्ग रहे इसी प्रकार बैडमिंटन सिंगल में विजेता संदीप जैमिनी उपविजेता ऋषि कुमार शर्मा एवं डबल में विजेता संदीप जैमिनी एवं नरेंद्र अग्रवाल उपविजेता नवीन कुमार शर्मा मोहम्मद सेब कलाम रहे इसी प्रकार कैरम बोर्ड सिंगल में विजेता संतोष वर्मा एवं उपविजेता गजेंद्र कुमार शर्मा डबल में विजेता राजेंद्र प्रसाद शर्मा पीपी एवं गिर्राज प्रसाद सोनी उपविजेता संदीप त्रिवेदी एवं ललित ललित कुमार वर्मा रहे उसी प्रकार लूडो में विजेता राजन शर्मा पीपी एवं उपविजेता राम दयाल त्रिवेदी शतरंज में ओम प्रकाश पारीक विजेता एवं उपविजेता ललित कुमार वर्मा रहे इसी प्रकार वॉलीबॉल में