संदेश

जनवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

AU का आदेश- हॉस्टल खाली नहीं किया तो परीक्षा पर लगेगी रोक, डिग्री भी नहीं मिलेगा

AU का आदेश- हॉस्टल खाली नहीं किया तो परीक्षा पर लगेगी रोक, डिग्री भी नहीं मिलेगा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बगैर अनुमति के रह रहे छात्रों को हॉस्टल खाली करने का आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार, 1 फरवरी तक हॉस्टल खाली नहीं किया तो परीक्षा देने पर प्रतिबंध लगाने के साथ डिग्री भी रोक दी जाएगी. यह फरमान कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के निर्देश पर डीएसडब्लू प्रो. केपी सिंह की ओर से जारी किया गया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कल तक सभी हॉस्टलों के अधीक्षको से कार्रवाई पर रिपोर्ट मांगी है. बता दें कि कोरोना महामारी शुरू होने पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी हॉस्टल खाली करा लिए थे. लेकिन बाद में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कई छात्र यूनिवर्सिटी की अनुमति लिए बिना हॉस्टल में फिर से रहने लगे. हॉस्टलों में अवैध रूप से रह रहे छात्रों को निकालने के लिए यह पहली कोशिश नहीं है. इससे पहले सात जनवरी को कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने डीएसडब्लू और हॉस्टल अधीक्षकों की बैठक बुलाकर निर्देश जारी किया था. इसी क्रम में रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ल ने नोटिस जारी करके ऐसे छात्रों से 5 गुना जुर्माना

हरियाणा में इंटरनेट बैन होने पर खापों ने गांव-गांव में लगवाए लाउडस्पीकर

हरियाणा में इंटरनेट बैन होने पर खापों ने गांव-गांव में लगवाए लाउडस्पीकर गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसक घटनाओं के बाद किसान आंदोलन और गंभीर हो चला है. दिल्ली से लेकर देश के कई राज्यों में इसको लेकर प्रतिक्रियाएं आईं. खासकर सोशल मीडिया यूजर्स किसान आंदोलन के पक्ष या विपक्ष में टिप्पणी करते दिखे. इसके मद्देनजर एक तरफ दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर्स पर जहां बिजली-पानी कनेक्शन बंद करने की खबरें आईं, वहीं हरियाणा में भी सरकार ने 17 जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी. शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सरकार ने इंटरनेट बैन लागू किया, लेकिन हरियाणा की खाप पंचायतों ने इसका तोड़ ढूंढ निकाला. हरियाणा की विभिन्न खाप पंचायतों ने सरकार के इस फैसले के बाद इन सभी 17 जिलों के किसानों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने का फैसला किया. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जींद जिले की 17 खाप पंचायतों के प्रधानों ने कृषि कानूनों पर अपनी बात किसानों तक पहुंचाने के लिए लाउडस्पीकर लगवाए हैं. इसके जरिए किसान नेता जिले के 306 ग

ओली ने फिर से छेड़ा ‘असली अयोध्या’ का राग, बोले- नेपाल में शरू हो चुका है राम मंदिर का काम

ओली ने फिर से छेड़ा ‘असली अयोध्या’ का राग, बोले- नेपाल में शरू हो चुका है राम मंदिर का काम सियासी और कानूनी मोर्चे पर घिरे नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली इन दिनों हमेशा सूर्खियों में बने रहते हैं. एक बार से उन्होंने राम मंदिर का राग छेड़ा है. ओली ने कहा है कि नेपाल में राम मंदिर बनने का काम शुरू हो गया है. चितवन में नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के कुछ नेताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नेपाल के बीरगंज में राम मंदिर को लेकर काम शुरू हो गया है. बता दें कि पिछले साल जुलाई में भी ओली ने राम के जन्मस्थान को लेकर विवाद खड़ा किया था. चितवन में ओली ने कहा कि अयोध्यापुरी में राम मंदिर बनाने को लेकर एक मास्टर प्लान तैयार किया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि राम की मूर्ति तैयार हो चुकी है, जबकि सीता की मूर्ती बनने का काम जारी है. ओली ने ये भी कहा कि इस मंदिर में लक्ष्मण और हनुमान की मूर्ति स्थापित की जाएगी. ओली के मुताबिक अगले साल राम नवमी के दिन भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्यापुरी में एक एक भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा. ओली ने उम्मीद जताई कि इस राम मंदिर के बाद, चितवन

रवि किशन, पवन सिंह स्टारर फिल्म शूटिंग के दौरान हुआ पथराव, एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य का फटा सिर

रवि किशन, पवन सिंह स्टारर फिल्म शूटिंग के दौरान हुआ पथराव, एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य का फटा सिर उत्तर प्रदेश में इस वक्त फिल्म स्टार्स के साथ सब कुछ सही नहीं चल रहा है. एक ओर जहां वेब सीरीज के ऊपर केस दर्ज कराए जा रहे हैं, तो वहीं अब फिल्म सेट पर पथराव की खबर सामने आई है. रवि किशन और पवन सिंह जैसे स्टार्स से सजी भोजपुरी फिल्म ‘मेरा भारत महान’ की शूटिंग क्रू पर जौनपुर में हमला किया गया है. इस दौरान एक्ट्रेस गंभीर रूप से मणि भट्टाचार्य घायल हो गई हैं. शूटिंग के दौरान हुए पथराव से भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य का सिर फट गया है. इसको लेकर एक्ट्रेस का कहना है, यूपी में फिल्म इंडस्ट्री बनाई जा रही, लेकिन उससे पहले कलाकारों की सुरक्षा का इंतजाम भी सरकार को करना चाहिए. अच्छा था कि पत्थर सिर में लगा, अगर आंख में लगता तो पूरा करियर ही बर्बाद हो जाता. वहीं, एक्ट्रेस ने जौनपुर में शूटिंग को लेकर दोबारा न आने की भी बात कही है.  नहीं दर्ज कराई गई कोई शिकायत  भोजपुरी फिल्म की शूटिंग पिछले 2 दिनों से जौनपुर में चल रही है. घटना को लेकर नगर कोतवाल ने मीडिया को बताया कि इस मामले में फिल्म

दवा प्रतिनिधि इकाई गंगापुरसिटी की मिटिंग एवम अधिवेशन :-

दवा प्रतिनिधि इकाई गंगापुरसिटी की मिटिंग एवम अधिवेशन :- डोल बाजों के साथ M.R एसोसियेशन गंगापुरसिटी का विजय जलूस निकला जो की Govt हॉस्पिटल से अग्रवाल धर्मशाला तक निकला जिसका झंडा दिखाकर जिला अध्यक्ष केमिष्ट एंड drugsist एसोसियेशन सवाई माधोपुर ने किया गंगापुरसिटी दवा प्रतिनिधि युनियन का प्रथम अधिवेशन अग्रवाल धर्मशाला में दोपहर 1 बजे हुआ । जिसमे कोटा से आये RMSRU के अध्यक्ष राकेश गालव ने बताया कि विंगत 25 वर्ष के संघर्ष के बाद पहली वार वर्ष 2021 में गंगापुरसिटी को स्वतंत्र ईकाई का दर्जा प्राप्त हुआ है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार गोयल ( कुवेर मेडिकल ) अध्यक्ष केमिष्ट एंड drugsist एसोसियेशन गंगापुरसिटी एवम ओमप्रकाश गुप्ता(ओम मेडिकल) सचिव केमिष्ट एंड drugsist एसोसियेशन गंगापुरसिटी थे जिन्होंने कार्यकर्म का उद्घाटन किया श्री कृष्ण कुमार गोयल ने केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष के नाते विश्वास दिलाया कि वो सदैव mr यूनियन के साथ सामाजिक समरसता एवम जनकल्याण के कार्यक्रम में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देँगे केमिस्ट सचिव ओमप्रकाश अग्रवाल ने ऐकता में ही शक्ति होती हैं सदैव यूनियन में एकजुट रहे ऐ

दौसा में अवैध वसूली से जुड़ा प्रकरण

दौसा में अवैध वसूली से जुड़ा प्रकरण दलाल नीरज कुमार मीणा की जमानत खारिज, पूर्व एसपी मनीष अग्रवाल के लिए वसूली करने का आरोप, ACB ने नीरज को 13 जनवरी को किया था गिरफ्तार, हाईवे निर्माण कंपनी के इकबाल सिंह ने की थी शिकायत, जज उपेंद्र शर्मा ने बताया अनुसंधान लम्बित पोस्ट दौसा में अवैध वसूली से जुड़ा प्रकरण पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/36nxHoj

आरोपियों का पीछा करते समय पुलिस की गाड़ी पलटी

Jodhpur: आरोपियों का पीछा करते समय पुलिस की गाड़ी पलटी पुलिस की गाड़ी पलटने से 5 पुलिसकर्मी हुए घायल, 2 पुलिस के जवानों को गंभीर हालत में किया जोधपुर रेफर, ओसियां पुलिस थाने के वांटेड आरोपी कैलाश खाबड़ा का पीछा कर रही थी पुलिस पोस्ट आरोपियों का पीछा करते समय पुलिस की गाड़ी पलटी पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3r6vANt

किसान आंदोलन का आज 67 वां दिन.

किसान आंदोलन का आज 67 वां दिन..!! गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का धरना जारी, नोएडा सेक्टर 62 से अक्षरधाम जाने वाला रास्ता बंद,गाजीपुर बॉर्डर पर 12 लेयर की बैरिकेडिंग की गई,बैरिकेडिंग के साथ नुकीले तार भी लगाए गए पोस्ट किसान आंदोलन का आज 67 वां दिन. पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2L38Yhu

पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो अभियान सवाई माधोपुर 31 जनवरी 2021 सवाई माधोपुर जिले में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन द्वारा एक बच्चे को पोलियो की दवा पिलाकर किया गया । पल्स पोलियो अभियान के शुभारंभ को लेकर जिला मुख्यालय के बजरिया स्थित शहरी पीएचसी पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जहाँ जिला कलेक्टर ने एक बच्चे को पोलियो की दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया । जिला कलेक्टर ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले के 1529 पोलियो बूथ बनाये गए है । जिन पर 0 से 5 साल तक के सभी बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है ।कलेक्टर ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत आज जहाँ 1529 पोलियो बूथ पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है वही एक और दो फरवरी को चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा शेष रहे बच्चो को घर घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी । जिला कलेक्टर ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में 2 लाख 31 हजार 627 बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी । कार्यक्रम के दौरान सीएमएचओ डॉक्टर तेजराम मीना , आरसीएमएचओ डॉक्टर कमलेश मीना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे पोस्ट पल्स पोलिय

नगरपालिका के 25 वार्डों के चुनाव परिणाम घोषित

देवली(टोंक)- नगरपालिका के 25 वार्डों के चुनाव परिणाम घोषित BJP रोहिणी तेजी- निर्दलीय – प्रताप बिश्वास – cong- बाबू लाल बेरवा निर्दलीय-सुगना खटीक- BJP कमला सोनी- 6 BJP , संजय सिहल, 7, cong-नेमीचंद जेन निर्दलीय-संतोष ग्वाला कांग्रेस- पवन सिंघल 10 कांग्रेस- पंकज जैन कांग्रेसी कुंदन मल कांग्रेस से रुखसार निर्दलीय विनोद पुजारी निर्दलीय- दुर्गेश साहू निर्दलीय लोकेश लक्षकार निर्दलीय सीता जैन निर्दलीय भीमराज जैन छाया जितेंद्र चौधरी कांग्रेस से सत्यनारायण सरसड़ी निर्दलीय सौरभ जिंदल कांग्रेसी रामनिवास मीणा कांग्रेस भारती माली भाजपा मेघा शर्मा कांग्रेस फोरनता बेरवा निर्दलीय भीम सिंह पोस्ट नगरपालिका के 25 वार्डों के चुनाव परिणाम घोषित पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3t9HA2x

पत्रकारों को कैशलैस  मेडिक्लेम सुविधा के सम्बन्ध में आवश्यक सूचना

स्थाई/अस्थायी अधिस्वीकृत पत्रकारों को कैशलैस  मेडिक्लेम सुविधा के सम्बन्ध में आवश्यक सूचना जयपुर जिले में सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय से अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए लागू की गई कैषलैस मेडिक्लेम पाॅलिसी की अवधि दिनांक 28 फरवरी 2021 को समाप्त होने जा रही है। इस कैषलैस मेडिक्लेम पाॅलिसी की अवधि को आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 तक बढाया जाना है।   साथ ही अस्थाई रूप से अधिस्वीकृत पत्रकारों को भी इस वर्ष से कैशलैस मेडिक्लेम बीमा पाॅलिसी सुविधा का लाभ दिया जाएगा। अतः सभी स्थाई एवं अस्थाई रूप से अधिस्वीकृत पत्रकारों से आग्रह है कि वे संलग्न परिषिष्ट ‘‘क’’ के अनुरूप फ़ॉर्मेट में कैशलैस मेडिक्लेम पाॅलिसी के लिए अपना आवेदन मय वांछित दस्तावेज़ों के जिला जनसम्पर्क कार्यालय जयपुर में आवश्यक रूप से शीघ्र ही जमा करवा दें। रजनीश शर्मा उप निदेशक, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, जयपुर सम्पर्कः श्री यदुकृष्ण शर्मा वरिष्ठ सहायक 9887222578 श्री शांतनु भारद्वाज 8209059199 पोस्ट पत्रकारों को कैशलैस  मेडिक्लेम सुविधा के सम्बन्ध में आवश्यक सूचना पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2N

भारत और विदेश से सम्बंधित ’31 जनवरी कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब

भारत और विदेश से सम्बंधित ’31 जनवरी कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’31 January 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं. 🔸 इंस्टेंट नूडल्स की जनक कही जाने वाली नूनक नूरैनी का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है? 59 वर्ष 69 वर्ष 79 वर्ष 89 वर्ष 🔹 सही उत्तर 👇 उत्तर: 59 वर्ष – इंस्टेंट नूडल्स की जनक कही जाने वाली नूनक नूरैनी का हाल ही में 59 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने सबसे पहले इंडोनेशिया में इंस्टेंट नूडल्स की शुरुआत की थी। इसके बाद नूडल्स पूरी दुनिया में मशहूर हुए. नूरैनी के नूडल्स की वजह से ही इंडोमी कंपनी का मी-गुरेंग ब्रांड मशहूर हुआ था. इंस्टेंट नूडल्स को पहली बार 1988 में नाइजीरिया में निर्यात किया गया था. 🔸 हाल ही में में किस बिमारी को काबू में लाने के लिए दिल्ली एम्स ने पहली बार एलोपैथी और आयुर्वेद की दवा तैयार की है? मलेरिया डेंगू एड्स

31 जनवरी की भारत और विश्व की ऐतिहासिक व प्रमुख घटनायें 

31 जनवरी की भारत और विश्व की ऐतिहासिक व प्रमुख घटनायें आज का इतिहास – 31 जनवरी को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहासिक घटनाओं के बारे में पढ़ा होगा जो वह ’31 जनवरी के इतिहास से संबधित हो आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं. 31 January की ऐतिहासिक घटनाये 🔹1561 – मुगल बादशाह को तख्‍त तक पहुंचाने लायक बनाने में अहम भूमिका अदा करने वाले बैरम खान की हत्‍या कर दी गई थी. 🔹1747 – लन्दन लॉक हॉस्पिटल में पहली बार बेंगलिया रोग क्लिनिक खोला गया था. 🔹1801 – जॉन मार्शल को संयुक्त राज्य का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. 🔹1814 – गर्वैसिओ एंटोनियो डी पोलादास को रियो डी ला प्लाटा (वर्तमान अर्जेन्टीना) का सुप्रीम डायरेक्टर नियुक्त किया गया था. 🔹1846 – मिल्वौकी ब्रिज युद्ध के बाद, जुनेऔ टाउन और किलबर्न टाउन शहर दोनों को मिलकर मिल्वौकी शहर के स्थापना की गयी थी. 🔹1915 – प्रथम विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी ने रूस के खिलाफ जहरीली गैस का इस्तेमाल किया. 🔹1950 – संयुक्त

भारत को जल्‍द मिलेगी एक और वैक्सीन, नोवावैक्स के नतीजे सकारात्मक

भारत को जल्‍द मिलेगी एक और वैक्सीन, नोवावैक्स के नतीजे सकारात्मक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि इस साल, जून के अंत तक कंपनी एक और वैक्सीन कोवोवैक्स को लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के पास वैक्सीन के ट्रायल को शुरू करने के लिए अनुमति खातिर आवेदन किया है. अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स के साथ मिलकर वैक्सीन बना रही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भारतीय बाजार में इसे लोकल ब्रैंड कोवोवैक्स के नाम से लॉन्च करेगी. पूनावाला ने कहा कि नोवावैक्स के साथ सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की साझेदारी के तहत वैक्सीन का ट्रायल कराया जाएगा. हालांकि अब तक के प्रकाशित ट्रायल नतीजों में वैक्सीन ने कोरोना वायरस के खिलाफ शानदार प्रभावी नतीजे दिए हैं. पूनावाला ने एक ट्वीट करते हुए कहा, कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए नोवावैक्स के साथ हमारी साझेदारी है. नोवावैक्स वैक्सीन ने हाल में प्रकाशित नतीजों में शानदार परिणाम दिए हैं. हमने भारत में ट्रायल के लिए आवेदन किया है. उम्मीद है कि जून 2021 तक कोवोवैक्स को लॉन्च कर देंगे. पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया विश्व की सबसे

जय शाह बने ACC के अध्यक्ष, नजमुल हुसैन की जगह ली

जय शाह बने ACC के अध्यक्ष, नजमुल हुसैन की जगह ली वैसे तो वर्ल्ड क्रिकेट में बीसीसीआई का दबदबा है और अब एशियन क्रिकेट काउंसिल में भी उसकी ताकत बढ़ गई है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बन गए हैं. जय शाह ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन की जगह ली. बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण सिंह ने जय शाह को बधाई देते हुए लिखा, जय शाह को एशियन क्रिकेट काउंसिल का अध्यक्ष बनने की बधाई. मुझे यकीन है कि जय शाह के नेतृत्व में एसीसी नई बुलंदियों पर पहुंचेगा और एशिया के सभी क्रिकेटरों को फायदा होगा. सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं. पोस्ट जय शाह बने ACC के अध्यक्ष, नजमुल हुसैन की जगह ली पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/36u5Dzx

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में कोर्ट ने खारिज की पक्षकार बनने की सभी 8 याचिकाएं

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में कोर्ट ने खारिज की पक्षकार बनने की सभी 8 याचिकाएं उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की अदालत ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि एवं शाही ईदगाह मामले में पक्षकार बनाये जाने के अनुरोध को लेकर दाखिल की गईं सभी 8 याचिकाएं खारिज कर दी. जिला शासकीय अधिवक्ता शिवराम सिंह तरकर ने बताया, पिछले साल लखनऊ निवासी रंजना अग्निहोत्री समेत 6 लोगों ने श्रीकृष्ण विराजमान के भक्त होने के नाते मथुरा अदालत में ये याचिकाएं दायर की थी. उन्होंने दावा किया था कि वर्ष 1967 में श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान एवं शाही ईदगाह प्रबंधन समिति के बीच हुआ समझौता गैर कानूनी है. अदालत अब इस मामले में 22 मार्च को सुनवाई करेगी. अदालत उसी दिन मामले की वैधानिकता के सवाल पर भी विचार करेगी क्योंकि प्रतिवादी शाही ईदगाह प्रबंधन समिति के सचिव तनवीर अहमद की ओर से पिछली सुनवाई के दौरान आपत्ति दर्ज कराई गई थी। पोस्ट श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में कोर्ट ने खारिज की पक्षकार बनने की सभी 8 याचिकाएं पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3r66oqn

आगामी बजट में सरकार किसानों को दे सकती कर्जमाफी का तोहफा

आगामी बजट में सरकार किसानों को दे सकती कर्जमाफी का तोहफा टेलीमेडिसिन और डिजिटल हेल्थ मिशन पर बजट में हो सकती है बड़ी घोषणा कोरोना से आर्थिक रूप से निपटने के लिए एक अलग तरह का सेस सरकार जनता पर डाल सकती है. हेल्थ सेक्टर में इस बार के बजट में 80 हज़ार करोड़ के निवेश की संभावना है. जीएसटी के और सरलीकरण पर सरकार का जोर होगा. एमएसएमई सेक्टर को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन देने की योजना है । आयकर छूट के लिए 2.5 लाख छूट की सीमा को बढ़ाया जा सकता है . इसके अलावा स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हज़ार से बढ़ाकर 80 हज़ार करने की उम्मीद है. नई टैक्स व्यवस्था के तहत दान देने वालों को डिडक्शन का फायदा देने को लेकर घोषणा हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी सरकार देशहित और सामाजिक कार्यों के लिए दान को बढ़ावा देना चाहती है और यही वजह है कि केंद्र सरकार बजट में डोनेशन को लेकर यह कदम उठा सकती है। पोस्ट आगामी बजट में सरकार किसानों को दे सकती कर्जमाफी का तोहफा पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3r4pInY

खाटूश्यामजी का फाल्गुनी लक्खी मेला नहीं भरेगा

खाटूश्यामजी का फाल्गुनी लक्खी मेला नहीं भरेगा खाटूश्यामजी का फाल्गुनी लक्खी मेला इस बार नहीं भरेगा। कोरोना संक्रमण के चलते 14 से 24 मार्च तक श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन एप के माध्यम दर्शन भी बंद रहेंगे। जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। 350 वर्ष के इतिहास में यह पहला मौका है, जब फालगुन की एकादशी को श्रद्धालु श्याम बाबा के दर्शन नहीं कर पाएंगे। इस दिन दस लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा के दर्शनों के लिए देश-विदेश के विभिन्न कोनों से खाटूश्यामजी आते हैं। बैठक में श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों, प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने भाग लिया। सीकर जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी का कहना है कि मंदिर कमेटी के साथ हुई बैठक में इस बार खाटूश्यामजी का लक्खी मेला नहीं भरवाने का निर्णय किया है। कोरोना संक्रमण के चलते मेला अवधि में मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। इस बीच एप के माध्यम से श्रद्धालुओं को दर्शन करवाने की संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जा रही है। 350 वर्ष के इतिहास में यह पहला मौका है, जब फालगुन की एकादशी को श्रद्धालु श्याम बाबा के दर्शन नहीं

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित दौसा 30 जनवरी। जिला कलेक्टर पीयुष समारिया के निर्देशानुसार पंडित नवल किशोर शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दौसा के प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुन्य तिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया.इस अवसर पर प्राचार्य बी एल मीणा, साक्षरता के परियोजना अधिकारी महेश आचार्य, पीएमओ डॉक्टर दीपक शर्मा एवं महाविद्यालय के स्टाफ व कॉलेज शिक्षार्थियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर सेवा संकल्प के रूप में कोरोना वैक्सीन के लिए जागरूकता पर डॉ दीपक शर्मा ने उपस्थित स्टाफ एवं शिक्षार्थियों को आवश्यक जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन के प्रति किसी भी प्रकार की शंका करना या रखना निराधार है क्योंकि जिले में पहला टीका मैंने स्वयं ने लिया है और मेरे अलावा सैकड़ों लोग कोरोना का टीका लगवा चुके हैं जो पूर्णतया स्वस्थ है, जिन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है। कॉलेज के स्टाफ को चाहिए कि अपने शिक्षार्थियों के माध्यम से वैक्सीनेशन के लिए लोगों को अधिक से अधिक प्रेरित करें ताकि कोर

आयुष्मान भारत महात्मागांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नवीन चरण का शुभारंभ

आयुष्मान भारत महात्मागांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नवीन चरण का शुभारंभ दौसा 30 जनवरी। जिले में आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नवीन चरण का शुभारंभ शनिवार को वेबीनार के माध्यम से किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ मनीष चैधरी ने बताया कि नए चरण का शुभारंभ दौसा में जिला कलेक्टर पीयुष समारिया के सन्निध्य में किया गया। इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सुभाष बिलोनिया, डाॅ जयेश सिंह सिकरवार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक गौरव गुप्ता सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। डाॅ चैधरी ने बताया कि नए चरण में योजना के तहत प्रति परिवार सालाना निशुल्क उपचार सीमा 5 लाख रूपए होगी। यानि सामान्य बीमारियों के लिए 50 हजार और गंभीर बीमारियों के लिए 4.50 लराख रूपए का निशुल्क उपचार किया जा सकेगा। जबकि पहले प्रति परिवार निशुल्क उपचार की सीमा 3.30 रूपए सालाना थी। लाभार्थियों को सरकारी के साथ निजी तथा राज्य में स्थित भारत सरकार के चिकित्सालयों में भी निशुल्क उपचार मिल सकेगा। साथ ही भर्ती के 5 दिन पहले और डिस्चार्ज के 15 दिन बाद तक का खर्च भी निशुल्क

एक्टींग सीखने मुम्बई जा रही बालिका को किया परिजनों के सुपुर्द

एक्टींग सीखने मुम्बई जा रही बालिका को किया परिजनों के सुपुर्द सवाई माधोपुर 30 जनवरी। दिल्ली स्थित अपने घर से घरवालों बिना बताए एक्टिंग सीखने मुम्बई जा रही एक बालिका को सवाई माधोपुर चाईल्ड लाइन की टीम ने आरपीएफ की मदद से ट्रेन से दस्तयाब कर अपने संरक्षण में ले लिया। जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी एक 15 वर्षीय बालिका घरवालों को बिना बताए एक्टिंग सीखने के लिए डीलक्स एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली से मुम्बई जा रही थी। ट्रेन में सफर के दौरान टीटी ने बालिका को घबराई हुई देखकर सवाई माधोपुर आरपीएफ को सूचना दी। आरपीएफ द्वारा सवाई माधोपुर चाईल्ड लाइन को सूचना दी गई। सूचना पर चाईल्ड लाइन की टीम रेलवे स्टेशन पंहुँची जहाँ ट्रेन के सवाई माधोपुर पहुंचने पर चाईल्ड लाइन की टीम ने आरपीएफ की मदद से बालिका को दस्तयाब कर अपने संरक्षण में ले लिया और बालिका को चाईल्ड लाइन कार्यालय पर लाया गया। इस दौरान चाईल्ड लाइन टीम सदस्य लवली जैन व मीना कुमारी द्वारा बालिका से परामर्श किया गया तो बालिका ने बताया कि वो दिल्ली से मुम्बई एक्टिंग सीखने के लिए जा रही थी। बालिका ने बताया कि वो अपने घर से अपने गुल्लक से 2000 रुपय

कार्यकर्ताओं ने सादगीपूर्ण तरीके से मनाया सांसद दीयाकुमारी का जन्मदिन

कार्यकर्ताओं ने सादगीपूर्ण तरीके से मनाया सांसद दीयाकुमारी का जन्मदिन राजसमन्द 30 जनवरी। सांसद दीयाकुमारी के जन्म दिवस के अवसर पर पूरे संसदीय क्षेत्र में सेवा कार्यों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने सादगीपूर्ण तरीके से जन्मदिन मनाया। जन्मदिन पर राजसमन्द, नाथद्वारा, कुम्भलगढ़, भीम, डेगाणा, मेड़ता, ब्यावर और जेतारण विधानसभा के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सांसद दीयाकुमारी को बधाई संदेश भेजकर शुभकामनाएँ प्रेषित की। इस अवसर पर सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के स्नेह से अभिभूत हूं, भाजपा एक परिवार की तरह है और परिवार के साथ खुशियां मनाना हर व्यक्ति का पहला सपना होता है। आमजनता और सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि राष्ट्र परम वैभव पर पहुंचे इसके लिए संकल्प लेना होगा। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि संसदीय क्षेत्र के अधिकांश मण्डल पर विभिन्न कार्यकर्मों के माध्यम से सेवा सरोकार के कार्य किये गए। हरीओम उपवन पसुन्द और टाइगर हिल पीपरड़ा में पौधरोपण किया गया वहीं दलित बस्ती में सेवा कर्म के साथ, विभिन्न गौशालाओं में गौसेवा औ

बालिकाओं की शिक्षा को मजबूत बनाएं बालिका कि शिक्षा एक महादान है – उद्योग मंत्री

बालिकाओं की शिक्षा को मजबूत बनाएं बालिका कि शिक्षा एक महादान है – उद्योग मंत्री दौसा 30 जनवरी। प्रदेश के उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि रामगढ़ पचवारा की अलग पहचान बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। रामगढ़ पचवारा को 25 का बनाने के लिए 25 ग्राम पंचायतों का गठन किया गया है। शनिवार को उपखंड मुख्यालय रामगढ़ पचवारा में नव क्रमोन्नत राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन करते हुए उद्योग मंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को शिक्षण संस्था में सभी आवश्यक सुविधाएं मिले, इसके लिए नवीन भवन का निर्माण करवाया जाएगा।उन्होंने कहा कि रामगढ़ पचवारा व डीडवाना में बालिका विद्यालय के भवन निर्माण के लिए रीको के माध्यम से एक एक करोड रुपए तथा माडा योजना के माध्यम से 50 लाख रुपए दिये जायेगे। दोनो विद्यालयो के भवन निर्माण में कार्यकारी एजेंसी रीको एवं माडा योजना से मिली राशि के लिए ग्राम पंचायत रामगढ़ पचवारा रहेगी।उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा अच्छा काम करवाने पर भवन निर्माण एवं अन्य कार्य के लिए 50 लाख रुपए और देने की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने उपस्थित ग्

अनियंत्रित होकर पलटी बस,करीब डेढ़ दर्जन घायल

अनियंत्रित होकर पलटी बस,करीब डेढ़ दर्जन घायल सवाई माधोपुर 30 जनवरी 2021 एंकर- सवाई माधोपुर के लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर आज देर शाम बनास पुलिया के नजदीक सवारियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की सहायता से भाडोती अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। वही जिन यात्रियों को अधिक चोट आई है उन्हें सवाई माधोपुर सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया । जहाँ उनका उपचार चल रहा है । सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के सामान्य चिकित्सालय में करीब 7-8 घायलों को भर्ती करवाया गया है घटना के बाद मलारना डूंगर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार सवारियों से भरी निजी बस सवाई माधोपुर से बोंली जा रही थी। इस दौरान बोली भाडोती टोल टैक्स के पास बीच बनास नदी की पुलिया के पास सड़क पर पड़े बजरी के ढेर पर चढ़कर बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई। इससे बस में सवार लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्ट अ

40 यूनिट ब्लड हुआ एकत्रित-खंडार

40 यूनिट ब्लड हुआ एकत्रित-खंडार गंडावर ग्राम पंचायत के गांव पीपल्दा में श्रीक्षेत्रपालबाबा सेवा समिति एवं जीवन रेखा ब्लड डोनेशन समिति के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का आरंभ समाज सेवी मिश्रीलाल मीणा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।ग्राम पंचायत सरपंच हनुमान मीणा ने बताया कि रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे शुरू हो गया था।धीरे धीरे रक्तदाता रक्तदान करते रहे ।दोपहर तक 30 यूनिट रक्त और शाम 5 बजे तक 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।इस मौके पर कृष्णगोपाल शर्मा,गोवर्धन मीना, हरिओम मीना, रमेश मीणा, हनुमान,सीकर आदि लोग के सहयोग से शिविर को सफल बनाया गया। पोस्ट 40 यूनिट ब्लड हुआ एकत्रित-खंडार पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3pyjMU3

वनकर्मीयो के द्वारा जब्त पत्थर से भरी टेक्टर ट्राली को लाठी डंडो के दम पर छुडा ले गए माफिया-खण्डार

वनकर्मीयो के द्वारा जब्त पत्थर से भरी टेक्टर ट्राली को लाठी डंडो के दम पर छुडा ले गए माफिया खण्डार रणथम्भौर राष्ट्रीय अभयारण्य की तालडा रेंज में वनकर्मियो के द्वारा जब्त अवैध पत्थरो से भरी टैªक्टर ट्राली को लाठी डंडो के दम पर छुडा कर माफिया ले गए। एएसआई राजबब्बर सिंह ने बताया कि तालडा रेंज मे सावंटा बीट प्रभारी विजय सिंह मय स्टाफ के गस्त कर रहे थें। सावंटा वन क्षेत्र के अंदर से एक टैªक्टर अवैध पत्थरो से आता दिखाई दिया । वनकर्मियो ने अवैध पत्थर से भरे टैक्ट्रर ट्राली केां रोका और जब्ती की कार्रवाई करने ही वाले थें कि तभी वहां पर सावंटा गांव के कुछ लोग लाठी डंडे कुल्हाडी,पत्थर लेकर आए ।माफियाओं ने वनकर्मियो के साथ अभद्र व्यवहार कर जब्त टैªक्टर चालक को और अवैध पत्थरो से भरी टैक्ट्रर ट्राली कों छुडाने के लिए जान से मारने की धमकिया दे कर राजकार्य में बाधा उत्पन करने लगे। वनकर्मियो के द्वारा जब्ती की कार्रवाई करने के लिए ज्यो ही टैªक्टर के चेसिस नम्बर देखने के लिए आगे बडे त्यौं की वनकर्मियों पर माफियाओं नें पत्थर फेकनां शुरू कर दिया । अवैध पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्राली को वनकर्मियो से छुडा

गंगापुर सिटी के कार्यकारिणी के चुनाव पुस्तकालय कक्ष में संपन्न

आज दिनांक 29 जनवरी 2021 को अधिवक्ता मुंशी संघ गंगापुर सिटी के कार्यकारिणी के चुनाव पुस्तकालय कक्ष में संपन्न हुए जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर पप्पू सैनी मुंशी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया वह उपाध्यक्ष पद पर हेमेंद्र पांडे को चुना गया व सचिव पद पर हरकेश मेहरा को चुना गया वह कोषाध्यक्ष पद पर प्रहलाद सैनी को निर्विरोध चुना गया व सहसचिव पद पर बबलू गुर्जर को व संरक्षक के पद पर बाबूलाल सोनी को निर्विरोध चुना गया इस अवसर पर राजकुमार जैन, राम नारायण ,डिंपल शर्मा ,ओम प्रकाश शर्मा ,लालाराम रेबडमल, राधेश्याम ,ओमप्रकाश ,मान सिंह व अन्य उपस्थित रहे पोस्ट गंगापुर सिटी के कार्यकारिणी के चुनाव पुस्तकालय कक्ष में संपन्न पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2L3AyLH

गाजीपुर बॉर्डर के आस-पास इंटरनेट सेवा बंद

गाजीपुर बॉर्डर के आस-पास इंटरनेट सेवा बंद ➡आस-पास के इलाकों में इंटरनेट सेवा रोकी गई ➡सिंघु बॉर्डर पर भी इंटरनेट सेवा बंद की गई ➡किसान आंदोलन के चलते इंटरनेट सेवा बंद ➡किसान नेता दर्शनपाल सिंह की सरकार से मांग ➡सरकार से इंटरनेट सेवा बहाल करने की मांग पोस्ट गाजीपुर बॉर्डर के आस-पास इंटरनेट सेवा बंद पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2Yv7mjG

भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु मातृशक्तियो ने निकाली भव्य कलश यात्रा-गंगापुर सिटी

चित्र
भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु मातृशक्तियो ने निकाली भव्य कलश यात्रा…. आज दिनांक 30/01/2021 को मातृशक्तियों द्वारा नसिया कॉलोनी स्थित वार्ड नं.22 में राम मंदिर निर्माण हेतु भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया।इस दौरान छात्रनेता नागेश कुमार शर्मा ने बताया कि रैली का संयोजन सरिता शर्मा ने किया।रैली जानकी बाडी वाले हनुमान जी के मंदिर से रवाना हुई साथ ही रैली नवीन स्कूल के तिराहे से होते हुए नं.3 स्कूल के चौराहे से होकर कुहू स्कूल के सामने से निकलते हुए भगवती स्कूल के चौराहे से होते हुए पुनः जानकी बाड़ी हनुमान जी के मंदिर पर पहुंचकर विसर्जित हुई।इस दौरान मातृशक्ति संगठन की महिलाओं का सहयोग बेहद उत्कृष्ट रहा।चौराहों व मुख्य रास्तो पर सज्जनशक्ति ने कलश यात्रा का स्वागत व अभिनन्दन पुष्पवर्षा कर किया।इसी क्रम में रैली के दौरान सभी रामभक्तो ने राममयी धुन का वाचन कर पूरा वातावरण राममय युक्त हो गया।इसी क्रम में वार्ड नं.22 की महिला शक्तियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।इस दौरान मातृशक्ति संगठन कि अध्यक्ष गुंजन शर्मा,कविता खूंटेटा,सुमन शर्मा,सीता शर्मा,मीनाक्षी जोशी,नीरज जादौन,सोनू यादव,किरण जादौन,हेमलता जोशी,लत

हरियाली का संदेश देकर परिसर की सफाई कर लगाए पौधे-वज़ीरपुर

हरियाली का संदेश देकर परिसर की सफाई कर लगाए पौधे महेन्द्र शर्मा वजीरपुर, तहसील कार्यालय व पुलिस थाना वजीरपुर में ह्यूरिष्टिक क्लब द्वारा शनिवार को परिसर की साफ सफाई कर एक सौ पौधे लगाकर हरियाली का संदेश दिया। क्लब के सदस्यों ने सभी के सहयोग से क्षेत्र की उन्नति,खुशहाली, हरियाली और स्वच्छता के लिए काम करने का संकल्प लिया। ह्यूरिष्टिक क्लब के कार्य की पुलिस थाना व तहसील कर्मचारियों ने सराहना की। वही क्लब द्वारा लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। पेड़ पौधे से हरियाली और पर्यावरण की स्थिति अच्छी हो जाती है। इस अवसर पर राजवीर मीणा, जलधारी मीणा, धनसिंह मीणा, लोकेश मीणा, राकेश परदेशी, भंवर, हर सहाय, उदय एफ सी आई, रमेश बड़ौदा, देवी, महाराज सिंह और तहसील दार हरकेश मीणा व तहसील स्टाफ मौजूद रहा। पोस्ट हरियाली का संदेश देकर परिसर की सफाई कर लगाए पौधे-वज़ीरपुर पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3tcIUBK

शिवाजी क्लब की ओर से चतुर्थ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन…,76 यूनिट रक्त एकत्रित

प्रेस-सुचना:-30 जनवरी 2021,शनिवार-रक्तदान शिविर शिवाजी क्लब की ओर से चतुर्थ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन…,76 यूनिट रक्त एकत्रित…. ●रक्त की पूर्ति में शिवाजी क्लब निभा रहा विशेष भूमिका। रक्तदान मानवता एवं देशभक्ति का ही सशक्त पहलू हैं:-अध्यक्ष राजदीप जैमिनी शिवाजी क्लब के द्रारा गंगापुर शहर चुलीगेट स्थित भारती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिवाजी क्लब के संस्थापक स्व. मोहनलाल जैमिनी की पुण्यतिथि एवं शहीद दिवस के उपलक्ष्य में शिवाजी क्लब के तत्वावधान में चतुर्थ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ अतिथियों द्वारा शिवाजी महाराज,महात्मा गांधी,भगत सिंह एवं शिवाजी क्लब के संस्थापक स्व.मोहनलाल जैमिनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभापति शिवरतन अग्रवाल,कार्यक्रम की अध्यक्षता उपसभापति वीरेंद्र शर्मा,विशिष्ट अतिथि रिया हॉस्पिटल संचालक डॉ महेंद्र मीना रहें। सभी अतिथियों का शिवाजी क्लब के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने माला पहनाकर एवं शिवाजी महाराज की प्रतिमा देकर सम्मानित किया

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती पर दी श्रद्धांजलि बामनवास

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती पर दी श्रद्धांजलि बामनवास राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर उप जिला कलेक्टर बामनवास प्रांगण में अध्यक्ष कार्यवाहक तहसीलदार घनश्याम मीणा द्वारा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर ओर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की 11:00 बजे 2 मिनट का मौन धारण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अवसर पर कार्यवाहक तहसीलदार घनश्याम मीणा ने कहा महात्मा गांधी द्वारा बताए गए सत्य अहिंसा के मार्ग का अनुसरण करना चाहिए गांधी को याद करते हुए कहा दे दी हमें आजादी खड्ग बिना ढाल साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल इस अवसर पर रामेश्वर रामकुमार अमित शर्मा और कई कर्मचारी उपस्थित थे पोस्ट राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती पर दी श्रद्धांजलि बामनवास पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3aeylpm

विद्यालयों का किया निरीक्षण दिए निर्देश-वज़ीरपुर

विद्यालयों का किया निरीक्षण दिए निर्देश महेन्द्र शर्मा वजीरपुर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडौली में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश कुमार मीणा ने आकस्मिक निरीक्षण किया।मीना ने बालको को कोरोना गाइड लाइन की पालना करने के निर्देश प्रदान किये।उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव ही उपचार है। मीणा ने बताया कि तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया गया है। सभी को कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए कहा गया है। विद्यालय में सभी को मास्क लगाकर रहना है। विद्यालय में उपस्थित बालकों से स्माइल कार्यक्रम के तहत गृह कार्य के बारे में जानकारी लेकर उचित निर्देश दिए। विद्यालयों में स्माइल की प्रगति व शैक्षणिक गतिविधियां सन्तोषजनक पाई गई। तीनो विद्यालय व्यवस्थित संचालित मिले।विद्यालय के भौतिक स्वरूप को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की।सभी को सम्बलन प्रदान करके आवश्यक निर्देश प्रदान किये। पोस्ट विद्यालयों का किया निरीक्षण दिए निर्देश-वज़ीरपुर पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3r5g5oX

मुख्यमंत्री के साथ वीसी आयोजन के माध्यम से मनाया शहीद दिवस

मुख्यमंत्री के साथ वीसी आयोजन के माध्यम से मनाया शहीद दिवस शहीद दिवस पर दो मिनिट का रखा मौन ,वर्चुअल माध्यम से हुआ शहीद दिवस का आयोजन करौली 30 जनवरी |शहीद दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी जी के महाप्रयाण 30 जनवरी 1948 के उपलक्ष्य में पावन स्मरणाञ्जली का आयोजन वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री निवास से किया गया । इस अवसर पर जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में शहीद दिवस के अवसर पर नागरिक सुरक्षा के साइरनों द्वारा ध्वनि प्रसारण के साथ दो मिनिट का मौन रखा गया । गांधीजी के सत्य अहिंसा के आदर्श का दुनियाभर के लोग उल्लेखनीय योगदान मानते है। सर्वधर्म समभाव,पंथ निरपेक्षता की भावना को प्रोत्साहित कर सदाचार अपनाते हुए अपना जीवन जीना चाहिए । उन्होंने चारित्रिक शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए नैतिक मूल्यों को अपनाने पर जोर दिया , यही गांधी दर्शन है। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी के विचारों को अपनाएं और सदाचार को बढ़ावा दें। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवच

रामगढ़ पचवारा की अलग पहचान बनाने के होंगे हर संभव प्रयास – उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री

चित्र
रामगढ़ पचवारा की अलग पहचान बनाने के होंगे हर संभव प्रयास – उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री जयपुर, 30 जनवरी। उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि रामगढ़ पचवारा की अलग पहचान बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। रामगढ़ पचवारा को 25 का बनाने के लिए 25 ग्राम पंचायतों का गठन किया गया है। शनिवार को दौसा जिले के उपखंड मुख्यालय रामगढ़ पचवारा में नव क्रमोन्नत राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन करते हुए उद्योग मंत्री ने यह बात कही । श्री मीणा ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षण संस्था में सभी आवश्यक सुविधाएं मिले ,इसके लिए नवीन भवन का निर्माण करवाया जाएगा । उन्होंने कहा कि रामगढ़ पचवारा व डीडवाना में बालिका विद्यालय के भवन निर्माण के लिए रीको के माध्यम से एक एक करोड रुपए तथा माडा योजना के माध्यम से 50 लाख रुपए दिये जायेगे।दोनो विद्यालयो के भवन निर्माण में कार्यकारी एजेंसी रीको एवं माडा योजना से मिली राशि के लिए ग्राम पंचायत रामगढ़ पचवारा रहेगी ।उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा अच्छा काम करवाने पर भवन निर्माण एवं अन्य कार्य के लिए 5000000 रुपए और देने की भी

श्रद्धासुमन अर्पित कर, दो मिनट का मौन रखा गया

चित्र
शहीद दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर, दो मिनट का मौन रखा गया जयपुर, 30 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (शहीद दिवस) के अवसर पर शनिवार को प्रातः शासन सचिवालय स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर प्रमुख शासन सचिव, कार्मिक विभाग, श्री हेमन्त कुमार गेरा ने पुष्प अर्पित किए। श्री गेरा ने दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं देश के शहीदों को श्रद्वांजलि दी। इस अवसर पर रामधुनी एवं बापू के प्रिय भजनों को भी सुना गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, सचिवालय के कर्मचारी उपस्थित रहे। पोस्ट श्रद्धासुमन अर्पित कर, दो मिनट का मौन रखा गया पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2YrT8js

 आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नए चरण का शुभारंभ 

 आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नए चरण का शुभारंभ मुझे याद है कि करीब 20 साल पहले हम लोगों ने योजना शुरू की थी मुख्यमंत्री बीपीएल जीवनरक्षा कोष, जिसमें कोई लिमिट नहीं थी इलाज के लिए कितना खर्च होगा चाहे 2 लाख हो, चाहे 5 लाख हो, चाहे 10 लाख हो। एक अभिनव प्रयोग किया था राजस्थान में और बहुत ही कामयाब रहा और लगातार उसके बाद में राजस्थान क्योंकि बहुत बड़ा प्रदेश है, आज पूरा राजस्थान देश का सबसे बड़ा भू-भाग है ही है देश के अंदर जबसे छत्तीसगढ़ अलग बना है मध्यप्रदेश से उसके बाद में और भू-भाग करीब 10 पर्सेंट है, हालांकि पानी 1 पर्सेंट के आसपास ही है। समस्याएं कई तरह की आती हैं यहां पर और बीमारियां भी कई तरह की होती हैं। रेगिस्तान में अलग तरह की और अन्य इलाकों में अन्य तरह की। यही सोचकर ध्यान दिया गया कि स्वास्थ्य सेवाओं को कैसे इम्प्रूव करें राजस्थान के अंदर क्योंकि हमारे यहां पर एक पीएचसी और दूसरी पीएचसी के बीच में या सीएचसी के बीच में या सब सेंटर के बीच में बहुत ज्यादा किलोमीटर का फर्क हो सकता है, कोई 15 किमी, 20 किमी, 25 किमी, 30 किमी, 50 किमी, इस प्रकार के हाल

शहीद दिवस के अवसर पर आयोजित पावन स्मरणांजलि कार्यक्रम

चित्र
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का व्यक्तित्व एवं उनकी जीवनी युवा पीढ़ी को प्रेरित करने वाली है। आज के इस दौर में गांधी जी के सिद्धांत अधिक प्रासंगिक हो गए हैं। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा गांधी दर्शन को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में गांधी दर्शन कॉर्नर स्थापित किए जाएंगे। इससे गांधी जी के विचारों को छात्रों तक पहुंचाने का उचित प्लेटफॉर्म मिल सकेगा। निवास से शहीद दिवस के अवसर पर आयोजित पावन स्मरणांजलि कार्यक्रम में वीडियो कॉंफ्रेेन्स के माध्यम से जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर में नव स्थापित वाइल्इ लाइफ रिसर्च एण्ड कन्जर्वेशन अवेयरनेस सेन्टर एवं गांधी अध्ययन केंद्र के नवीनीकृत कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद संबोधित किया। राज्य सरकार की सोच है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा एवं सत्याग्रह के विचारों को नई पीढ़ी तक पहुुंचाया जाए। ताकि हमारे युवा उनके जीवन दर्शन को आत्मसात कर सके। गांधी अध्ययन केंद्र गांधी जी के विचारों को युवाओं में प्रसारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। इस केन्द्र के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख रूपये देन

डॉ भीमराव अंबेडकर सामूहिक विवाह सम्मेलन की बैठक कल-गंगापुर  सिटी 

डॉ भीमराव अंबेडकर सामूहिक विवाह सम्मेलन की बैठक कल-गंगापुर  सिटी ड़ा बी आर अम्बेडकर सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की और से रविवार को प्रात 9 बजे अम्बेडकर भवन मिर्ज़ापुर गंगापुर सिटी में आमसभा का आयोजन किया जा रहा है! जिसमें  25-11-2020 को फूलवाडा पेपट में सम्पन सामूहिक विवाह सम्मेलन का लेखा जोखा परस्तु किया जायेगा! जिसने कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी, समाज के गणमान्य, कर्मचारी, एवं आम नागरिकों से निवेदन है की निश्चित समय पर पधारकर आम सभा को सफल बनाये! आमसभा में COVID-19 की पालना की जागेगी ये जानकारी समिति के महामंत्री सुखनन्दन रछवाल ने  दी! पोस्ट डॉ भीमराव अंबेडकर सामूहिक विवाह सम्मेलन की बैठक कल-गंगापुर  सिटी  पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3qXDjNU

सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता में 3 मुकाबले होंगे-गंगापुर सिटी

सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता में 3 मुकाबले होंगे-गंगापुर सिटी नई दिशा सोसाइटी के द्वारा आयोजित सी पी गुप्ता सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता 5  मैं कल तीन मुकाबले खेले जाएंगे पहला मुकाबला नगर परिषद और रेलवे की टीम के मध्य दूसरा मुकाबला एडवोकेट की टीम और रनर्स क्लब तीसरा मैच स्कूल शिक्षा परिवार की टीम और बैंक की टीम के मध्य खेला जावेगा कार्यक्रम में टॉर्च के बॉस राजेश जैमिनी एडवोकेट सतनारायण शर्मा और  डॉ आकाश योगी  रहेंगे इसी क्रम में नई दिशा सोसाइटी की दुआ आज किड्स क्रिकेट लीग का शुभारंभ किया गया इस क्रिकेट कुंभ में 4 टीमें भाग लेंगी रॉयल सुपर किंग मास्टर ब्लास्टर राइजिंग स्टार वॉरियर्स की टीमें भाग लेंगी। यह मैच 1 फरवरी को खेले जाएंगे आज चारों टीमों की खिलाड़ियों की घोषणा की गई साथ में ही ट्रॉफी का अनावरण भी किया गया कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राजेश खन्ना पूर्व सेक्रेटरी क्रिकेट संघ माधोपुर सुनील बोहरा मनोज बंसल सुरेंद्र मित्तल दिवाकर शर्मा लोकेश सोगानी सौरव बरडिया अनिल आते वा अनुराग शर्मा मोहित नरूका आदि गणमान्य लोग मौजूद थे यह प्रतियोगिता शहर में बच्चों के लिए एक नया आधार रखेगी इस

मुख्यमंत्री के निर्देश पर सख्त कार्रवाई

भीलवाड़ा शराब दुखांतिका मुख्यमंत्री के निर्देश पर सख्त कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी, मांडलगढ़ सीओ एवं एसएचओ सहित 12 कार्मिक निलंबित संभागीय आयुक्त को सौंपी जांच जयपुर, 29 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने भीलवाड़ा शराब दुखांतिका पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उपचाररत व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्रथम दृष्ट्या लापरवाही बरतने पर आबकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। श्री गहलोत के निर्देश पर मांडलगढ़ के पुलिस वृत्ताधिकारी श्री विनोद कुमार, थाना प्रभारी श्री मनोज कुमार जाट, बीट प्रभारी हैड कांस्टेबल श्री जगदीश चन्द तथा कांस्टेबल श्री शिवराज, भीलवाड़ा के जिला आबकारी अधिकारी श्री मुकेश देवपुरा, सहायक आबकारी अधिकारी आबकारी निरोधक दल श्री महीपाल सिंह, मांडलगढ़ के आबकारी निरीक्षक श्री विकासचंद शर्मा, प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल श्री सरदार सिंह, जमादार श्री नरेन्द्र सिंह, सिपाही श्री राजेन्द्र सिंह, श्री जग

आर.सी.डी.एफ.एवं दुग्ध संघों में 503 पदों पर होगी भर्ती

आर.सी.डी.एफ.एवं दुग्ध संघों में 503 पदों पर होगी भर्ती राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड ने 26 फरवरी तक मांगे आवेदन जयपुर, 29 जनवरी। सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने शुक्रवार को बताया कि राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड के माध्यम से राजस्थान सहकारी डेयरी संघ एवं इससे सम्बन्धित जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों के 20 विभिन्न श्रेणियों में 503 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। पात्र अभ्यर्थी 26 फरवरी तक आवेदन कर सकते है। श्री आंजना ने बताया कि 503 पदों में महाप्रबन्धक के 4, उपप्रबन्धक के 27, सहायक प्रबन्धक के 96, सहायक लेखा अधिकारी का 1, सहायक डेयरी केमिस्ट के 10, बॉयलर ऑपरेटर (1) के 9, बॉयलर ऑपरेटर (II) के 22, कनिष्ठ अभियतां का 1, प्रयोगशाला सहायक के 46 डेयरी तकनीशियन के 31, इलेक्ट्रिशियन के 23, कनिष्ठ लेखाकार/स्टोर सुपरवाईजर के 48, ऑपरेटर (2) के 77, पशुधन पर्यवेक्षक के 7, रेफ्रिजरेशन ऑपरेटर के 20, फिटर के 15, वेल्डर के 6, हेल्पर के 27 डेयरी पर्यवेक्षक (3) के 13 एवं डेयरी प्रयवेक्षक के 20 पद होंगे। इन पदों पर भर्ती राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड, जयपुर के माध्यम से की जायेगी। प्रमुख

गौशालाओं के लिए अनुदान प्रक्रिया को और ज्यादा आसान व सरल बनाएं – मुख्य सचिव

गौशालाओं के लिए अनुदान प्रक्रिया को और ज्यादा आसान व सरल बनाएं – मुख्य सचिव जयपुर, 29 जनवरी। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने गौशालाओं के लिए अनुदान प्रक्रिया को और ज्यादा आसान व सरल बनाने के निर्देश दिए हैं। श्री आर्य शुक्रवार को यहां शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गौ-संरक्षण एवं संवर्धन निधि की राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। मुख्य सचिव ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए गौशाला स्थापना से लेकर अनुदान प्राप्त करने तक की पूरी प्रक्रिया को अधिकतम आसान एवं पारदर्शी बनाएं। उन्होंने अनुदान राशि का भुगतान तय समय पर डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से करने के निर्देश दिए, ताकि गौशाला संचालकों को त्वरित लाभ मिल सके। उन्होंने चरागाह भूमि पर चल रही गौशालाओं का पंजीकरण करने में आ रही बाधाओं को दूर करने के उपाय करने के निर्देश भी दिए। श्री आर्य ने सभी जिला एवं ब्लॉक स्तर पर समयबद्ध तरीके से शीघ्र उपयुक्त स्थानों का चयन कर नन्दी शालाएं स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए स

पेट्रोल-डीजल पर वैट में दो प्रतिशत की कमी

मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण निर्णय पेट्रोल-डीजल पर वैट में दो प्रतिशत की कमी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य में पेट्रोल एवं डीजल पर लगने वाले वैट की दर में 2 प्रतिशत की कमी कर पेट्रोल एवं डीजल की बढ़ती कीमतों से लोगों को बड़ी राहत दी है। इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। यह आदेश 28 जनवरी रात 12 बजे से प्रभावी होंगे। कोविड-19 महामारी के कारण आर्थिक गतिविधियों के प्रभावित होने तथा राजस्व में आई कमी के बावजूद मुख्यमंत्री ने आमजन के हित में यह महत्वपूर्ण निर्णय किया है। इससे आमजन के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट एवं अन्य व्यवसाय को भी काफी राहत मिलेगी। वैट की दरों में कमी से राज्य सरकार को प्रतिवर्ष राजस्व में अनुमानतः एक हजार करोड़ रूपए की कमी आयेगी। श्री गहलोत ने कहा है कि अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल के दाम लंबे समय तक न्यूनतम स्तर पर होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम उच्चतम स्तर पर होने से महंगाई बढ़ रही है और आमजन को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा वर्तमान में पेट्रोल पर 32

गार्गी पुरस्कार के आवेदन 10 फरवरी तक ऑनलाइन पोर्टल पर

गार्गी पुरस्कार के आवेदन 10 फरवरी तक ऑनलाइन पोर्टल पर सवाई माधोपुर, 29 जनवरी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित कक्षा-10, प्रवेशिका, कक्षा-12, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 2020 में 75 प्रतिशत एवं इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए शाला दर्पण पर ऑनलाईन आवेदन करने के लिए पोर्टल प्रारम्भ कर दिया गया है। आवेदन 10 फरवरी तक किया जा सकता है। आवेदन करने के लिए आधार कार्ड या जन-आधार कार्ड नम्बर अनिवार्य है तथा बैंक पासबुक की फोटो प्रति अपलोड करनी होगी। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने बताया कि गार्गी पुरस्कार के लिए कक्षा 10 उत्तीर्ण छात्राओं को वर्तमान में अध्ययनरत विद्यालय या स्वयं के स्तर से तथा बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार कक्षा-12 की बालिकाएं जहां से कक्षा-12 उत्तीर्ण ही है उस विद्यालय या स्वयं के स्तर से आवेदन कर सकती है। बालिकाओं के पुरस्कार आवेदन पश्चात राजकीय, मॉडल एवं संस्कृत शिक्षा के विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं के आवेदन पत्रों का सत्यापन उनके वर्तमान अध्ययनरत विद्यालयों के संस्था प्रधानों द्वारा एवं निजी विद्यालय