संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए सख़्त गाइडलाइन बनाने के निर्देश,

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए सख़्त गाइडलाइन बनाने के निर्देश, 4 मई से अगले 15 दिनों तक प्रदेश में लागू रहेंगी सख्त पाबंदियां ! आज देर रात्रि आ सकती नई गाईड लाइन सूत्रों की माने तो नई गाइडलाइन में निम्न संशोधन होगा :- वीकेंड कर्फ्यू के दौरान दूध सब्जी की दुकानों को छोड़कर सबकुछ बंद ! मंडिया पुर्ण रूप से बन्द पेट्रोल पंप सप्ताह में सिर्फ 2 दिन खुलेंगे वो भी सुबह 6 से 8 बजे तक ! एक जिले से दूसरे जिले में निजी परिवहन के साथ अब निजी बसे भी बंद ! रोडवेज बसे बंद होगी या नही यह निर्णय CM करेंगे ! राशन की दुकानें सिर्फ गली मोहल्ले और कॉलोनियों में ही खुलेगी मुख्य बाजार में नही ! रेस्टोरेंट से अब होम डिलीवरी पर भी पाबंदी होगी ! आवश्यक सेवाओं से जुड़े सरकारी कार्यालय जो अभी 50% स्टॉफ के साथ खुलते थे अब 15% स्टॉफ के साथ ही खुलेंगे ! निजी कार्यालय पूर्णरूप से बन्द ही रहेंगे ! अब शराब की दुकानें भी पूर्णरूप से बन्द रहेगी ! मेडिकल एमरजेंसी के अलावा कोई भी व्यक्ति बहार घूमता मिले तो 1000 की जगह अब 10000 का चालान और 15 दिन के लिए वाहन सीज ! बिना मास्क पाए जाने पर 500 की जगह 5000 का चाल

कोविड-19 की समीक्षा बैठक

कोविड-19 की समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बात कर राजस्थान में कोविड-19 की गंभीर स्थिति से अवगत कराया है । दूसरी तरफ, प्रदेश के तीन कैबिनेट मंत्रियों के समूह की केन्द्र सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ दिनभर चली बैठकों में भी राज्य सरकार ने कोविड के वर्तमान हालात का पूरा ब्यौरा केन्द्र सरकार के साथ साझा किया तथा जल्द से जल्द ऑक्सीजन गैस, इसके परिवहन के लिए टैंकरों एवं अन्य जरूरी दवाओं की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की। श्री गहलोत ने बताया कि सभी केन्द्रीय प्राधिकारियों ने राज्य की आवश्यकताओं को समझा है और पूरी मदद का भरोसा दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड रोगियों के बेहतर उपचार के लिए जयपुर सहित सभी जिलों में कोविड और नॉन कोविड अस्पतालों का अलग-अलग निर्धारण हो, ताकि ऑक्सीजन सहित तमाम संसाधनों की समय पर आपूर्ति के साथ ही बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि निजी अस्पतालों को रेमडेसिविर और टॉसिलिजुमेब जैसी दवाओं की उपलब्धता के लिए पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि रोगियों के परिजनों को इसके लिए भटकना

मई में राजस्थान को 365 मीट्रिक टन आक्सीजन और प्रतिदिन 10 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता

मई में राजस्थान को 365 मीट्रिक टन आक्सीजन और प्रतिदिन 10 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने दिल्ली दौरे से लौटने के बाद कहा है कि प्रदेश से गए मंत्री समूह ने कोरोना महामारी की राजस्थान में स्थिति और उसकी प्रदेश की जरुरत के बारे में सबंधित केन्द्रीय मंत्रियों के साथ विस्तार और सकारात्मक माहौल में चर्चा की।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल, उर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला और मैंने दिल्ली में सबंधित केन्द्रीय मंत्रियों से कल मुलाकात की थी। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि वर्तमान में आक्सीजन के साथ सबसे अधिक मांग रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरुरत पड़ रही है। उन्होंने कहा कि मंत्री समूह ने केन्द्रीय मंत्रियों से विशेष मांग की है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन का आवंटन राजस्थान के लिए बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश को प्रतिदिन 10 हजार से अधिक रेमडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता पड़ सकती है इसी के अनुसार केन्द्र की ओर से आवंटन किया जाए। उन्होंने कहा कि आरएमएससीएल की ओर 1 लाख 75 हजार रेमडेसिविर इं

सम्पूर्ण निजी बसों के ब्रेक लगाने और शादियों को लेकर कड़े फैसले की हो रही तैयारी

सम्पूर्ण निजी बसों के ब्रेक लगाने और शादियों में संख्या 20 तक करने सहित कई कड़े फैसले की हो रही तैयारी ! जन अनुशासन को और कड़ा करवाने की हो रही है कवायद। नई गाइडलाइन में 15 दिन के कर्फ्यू विस्तार सहित कई और सख्तियों की तैयारी। #सूत्र के हवाले से खबर पोस्ट सम्पूर्ण निजी बसों के ब्रेक लगाने और शादियों को लेकर कड़े फैसले की हो रही तैयारी पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3nFNVk8

पूरे परिवार की जिंदा जलकर मौत:

दिल्ली :-पूरे परिवार की जिंदा जलकर मौत: साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक के कापसहेड़ा इलाके में तीन झुग्गियों में लगी आग,सिलेंडर ब्लास्ट से 6 लोगों की झुलसकर मौत,मरने वालों में दंपती और उनके चार बच्चे शामिल… पोस्ट पूरे परिवार की जिंदा जलकर मौत: पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3eKySl5

बंद शोरूम के अंदर चल रही थी शॉपिंग

धौलपुर बंद शोरूम के अंदर चल रही थी शॉपिंग पुलिस की छापेमारी के बाद बाहर निकली ग्राहकों की भीड़,सभी को ट्रैक्टर में भरकर ले जाया गया पुलिस थाने ,दुकानदार के खिलाफ FIR दर्ज,सैपऊ कस्वे का है मामला, पोस्ट बंद शोरूम के अंदर चल रही थी शॉपिंग पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3xBmGM8

राजस्थान में जारी रहेंगी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां

राजस्थान में जारी रहेंगी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां 3 मई के बाद 15 दिन कर्फ़्यू बढ़ाने की तैयारी एक्सपर्ट ने कहा- और कोई रास्ता नहीं ; 1-2 मई को जारी होगी नई गाइडलाइन राजस्थान में कर्फ़्यू लगने के बाद भी कोरोना मामलों में कमी नहीं आई है । कोरोना के मामले 12 दिन में ही ढाई गुना हो चुके हैं । कोरोना की इस रफ्तार को देखते हुए राजस्थान सरकार अब कोरोना कर्फ़्यू कम लॉकडाउन को 15 दिन तक बढ़ाने पर विचार कर रही है । एक्सपर्ट ने 15 दिन के सख्त कर्फ़्यू कम लॉकडाउन का सुझाव दिया है । राजस्थान में 3 मई तक मिनी लॉकडाउन है । 3 मई के बाद भी लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को कम से कम 15 दिन और बढ़ाने की तैयारी है । ऐसे में 18 मई तक मौजूदा लॉकडाउन जैसी पाबंदियां बढ़ना तय माना जा रहा है । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नियमित कोरोना समीक्षा बैठकों में कोर ग्रुप में शामिल अफसरों ने कर्फ़्यू में लगी पाबंदियों की सख्ती से पालना करवाने पर जोर दिया है । पोस्ट राजस्थान में जारी रहेंगी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3u7aKiV

कोविड-19 गाइड लाइन की पालना कराने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों ब कर्मचारियों पर गिरी गाज

जयपुर PHQ से खबर धौलपुर पुलिस बेड़े में सीओ APO सरमथुरा सीओ सीताराम बैरवा को किया एपीओ अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस(कार्मिक) अनिल पालीवाल ने जारी किये आदेश राजस्थान में भरतपुर सम्भाग के धौलपुर में कोविड-19 गाइडलाइंस की पालना कराने में लापरवाही बरतने वाले निचले क्रम के कई पुलिस ब प्रशासनिक अधिकारियों ब कर्मचारियों पर गिरी गाज। बसेड़ी के सलेमपुर में धार्मिक आयोजन में भीड़ से जुडे मामले में लापरवाह तहसीलदार अमित शर्मा को हटाया गया बसेड़ी से। जिला कलेक्टर आरके जयसवाल व SP केशरसिंह ने लिया बड़ा एक्शन। गिरदावर, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, पीओ, 2 शिक्षकों के अलाबा 1 सहायक उपनिरीक्षक ब 2 कांस्टेबलों को किया गया निलंबित। अन्य कुछ अधिकारियों के खिलाफ भी हो सकती है कार्यवाही। पोस्ट कोविड-19 गाइड लाइन की पालना कराने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों ब कर्मचारियों पर गिरी गाज पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3gQem5g

जयपुर में बैंक हैकिंग करने वाले गिरोह का खुलासा

जयपुर में बैंक हैकिंग करने वाले गिरोह का खुलासा नाइजीरियन युवक सहित तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, जालोर सहकारिता बैंक की वेबसाइट को किया था हैंग, जालोर सहकारिता बैंक की वेबसाइट कर निकाले थे करीब 86 लाख रुपए, एसओजी साइबर सेल टीम की कार्रवाई बैंक हैकिंग करने वाले गिरोह का खुलासा, नाईजीरियन व्यक्ति सहित गिरोह के 3 साईबर अपराधी गिरफ्तार, फर्जी कागजातों के आधार पर खुलवाये कुल 28 बैंक खाते पोस्ट जयपुर में बैंक हैकिंग करने वाले गिरोह का खुलासा पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3e1VwWJ

कोरोना के संकट के बीच बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर

कोरोना के संकट के बीच बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर किसी भी कारण से बिजली बिल भरने में असमर्थ उपभोक्ताओं का नहीं कटेगा कनेक्शन, प्रमुख ऊर्जा सचिव दिनेश कुमार ने सभी बिजली कंपनियों को 31 मई तक के लिए दिए ये निर्देश… पोस्ट कोरोना के संकट के बीच बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2PzPraR

जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव की माता जी का कोरोना से हुआ निधन

जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव की माता जी का कोरोना से हुआ निधन अपेक्स हॉस्पिटल में थी उनकी माताजी भर्ती,आदर्श नगर शमशान में होगा अंतिम संस्कार पोस्ट जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव की माता जी का कोरोना से हुआ निधन पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3gO6ql3

मोरध्वज गो सेवा समिति रानोली

मोरध्वज गो सेवा समिति रानोली की ओर से कई वर्षों से गौ सेवा के लिए चारा पानी की व्यवस्था को चट्टी डूंगर लगातार कई वर्षों से की जा रही है जहां आदमी चढ़ने में भी सोचता है मैं निशब्द हूं सेवा समिति के पदाधिकारी काम में पुणे दिल की गहराइयों से अभिनंदन भगवान आपको ऐसा कार्य करने का हौसला बढ़ाएं आप सभी का हार्दिक अभिनंदन इस सेवा में अमृत समय देकर जीवन सफल बनाया पोस्ट मोरध्वज गो सेवा समिति रानोली पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3eDFami

गोचर भूमि पर पड़े पत्थर को हटवाया रिवाली

गोचर भूमि पर पड़े पत्थर को हटवाया रिवाली बामनवास उपखंड के ग्राम पंचायत रिवाली के सरपंच देशराज रेगर ने बताएं कि कुछ लोगों ने गोचर भूमि पर पत्थर डालकर अतिक्रमण की तैयारी कर रखी थी ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार जगराम मीणा के नेतृत्व में मौके पर गोचर भूमि पर पड़े हुए पत्थरों को हटाकर ग्राम पंचायत के सुपुर्द कर गोचर भूमि को जेसीबी के माध्यम से खाली करवाया गया पोस्ट गोचर भूमि पर पड़े पत्थर को हटवाया रिवाली पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3aEHI2s

देशभर में सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 551 पीएसए ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किए जाएंगे

पीएम केयर्स के माध्यम से देशभर में सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 551 पीएसए ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किए जाएंगे अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने के प्रधानमंत्री के निर्देश के तहत, पीएम केयर्स फंड ने देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 551 समर्पित पीएसए (प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन) चिकित्सा ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना के लिए धन आवंटन को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। पीएम ने निर्देश दिया है कि इन संयंत्रों को जल्द से जल्द शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि इन संयंत्रों से जिला स्तर पर ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने में काफी मदद मिलेगी। ये समर्पित संयंत्र विभिन्न राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में जिला मुख्यालयों पर चिन्हित सरकारी अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे। खरीद प्रक्रिया स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के माध्यम से की जाएगी। पीएम केयर्स फंड ने इस साल की शुरुआत में देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अतिरिक्त 162 डेडिकेटेड प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन (पीएसए) मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाने के लिए 201.58 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। जिला मुख्याल

रेलवे में सबसे बड़ी चोरी, 25 हजार वोल्ट की चालू लाइन से काटे बिजली के तार

रेलवे में सबसे बड़ी चोरी, 25 हजार वोल्ट की चालू लाइन से काटे बिजली के तार, रामगंजमंडी-भोपाल नई लाइन की घटना, आज आईजी करेंगे दौरा कोटा।  रामगंजमंडी-भोपाल नई रेलवे लाइन पर गुरुवार रात चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। यहां झालरापाटन- जूनाखेड़ा स्टेशनों के बीच 25 हजार वोल्ट की चालू लाइन से चोर बिजली के तार (ओएचई) काट कर ले गए। चोर यहां करीब एक किलोमीटर क्षेत्र के ऊपर और नीचे लगे दोनों तार चुरा ले गए। तांबे के इन तारों का मूल्य करीब 10 लाख रुपए आंका जा रहा है। घटना का पता शुक्रवार सुबह चला। गांव वालों ने मामले की जानकारी रामगंजमंडी आरपीएफ को दी। चोरी की सूचना मिलते ही कोटा से लेकर जबलपुर मुख्यालय तक हड़कंप मच गया। आज आईजी करेंगे निरीक्षण चोरी की इस घटना को कोटा रेल मंडल में अब तक सबसे बड़ी बताया जा रहा ह। इसका अंदाजा इसी बात से ही लगाया जा सकता है कि पश्चिम-मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त (आईजी) प्रदीप कुमार गुप्ता शनिवार को कोटा आ रहे हैं। कोटा से गुप्ता सीधे घटनास्थल के लिए रवाना होंगे। इससे पहले चोरी की किसी घटना में है आईजी कोटा आए हों, ऐसा मामला संभवत पहले कभी सामने नहीं आया

कोरोना गाइड लाइन के उल्लंघन पर प्रशासन का डंडा !

कोरोना गाइड लाइन के उल्लंघन पर प्रशासन का डंडा ! तहसीलदार प्रीति मीणा निकलीं विवाह समारोह स्थलों के निरीक्षण पर,आलनपुर स्थित शिवम मैरिज गार्डन में पाया गया प्रोटोकॉल का उल्लंघन,50 से अधिक लोग शामिल पाए गए विवाह समारोह में विवाह स्थल पर लगाया गया 25000 हजार रुपयों का जुर्माना इसके अतिरिक्त सोशल डिस्टेंस और मास्क नहीं होने पर कटे गए चालान कुल 46 चालान काटकर वसूला गया 29500 रुपयों का जुर्माना पोस्ट कोरोना गाइड लाइन के उल्लंघन पर प्रशासन का डंडा ! पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3aVZoab

गृह विभाग द्वारा 25 अप्रैल 2021 को जारी संशोधित आदेश

चित्र
गृह विभाग द्वारा 25 अप्रैल 2021 को जारी संशोधित आदेश विभागीय संसंख्या आदेश दिनांक 23.04.2021 में निन्नानुसार संशोधन किया गया बिंदु संख्या 7. में तालिका के क्रम संख्या 6 में   सब्जिया एवं फलो को बेचने का समय प्रतिदिन प्रातः 6 से प्रातः 11 बजे तक का था जो संसोधित आदेश में 6 बजे से शाम 5 बजे तक का किया गया है 2. बिंदु संख्या 15 में  निजी वाहनों के लिए पेट्रोल पंप सेवा प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक की अनुमत रहेगी एलपीजी वितरण सेवाएं ग्राहकों के लिए प्रातः 6 बजे से सायं 5 बजे तक अनुमत रहेगी   पोस्ट गृह विभाग द्वारा 25 अप्रैल 2021 को जारी संशोधित आदेश पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3xonJ1O

कोरोना के इलाज में भारत की मदद करेगा अमेरिका

कोरोना के इलाज में भारत की मदद करेगा अमेरिका भारत को वैक्सीन के लिए कच्चा माल देगा अमेरिका,कोविशील्ड के लिए कच्चा माल देगा अमेरिका,ऑक्सीजन,पीपीई किट,वेंटिलेटर,टेस्ट किट भी देगा अमेरिका पोस्ट कोरोना के इलाज में भारत की मदद करेगा अमेरिका पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2QRhcff

Pm Kisan: खुशखबरी! अब आप सालाना 6000 की जगह ले सकते हैं, 36000 का फायदा, जानिए कैसे

Pm Kisan: खुशखबरी! अब आप सालाना 6000 की जगह ले सकते हैं, 36000 का फायदा, जानिए कैसे अगर आप भी सरकार से 2000 रुपये का लाभ लेते हैं, तो अब आपको सालाना 6000 के बजाय 36000 रुपये का लाभ मिल सकता है। कैसे सीखें- पीएम किसान सम्मान निधि  ( Pm kisan samman nidhi )  का फायदा उठाने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। अगर आप भी सरकार से 2000 रुपये का लाभ लेते हैं, तो अब आपको 6000 के बजाय सालाना 36000 रुपये का लाभ मिल सकता है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार जल्द ही पीएम किसान की आठवीं किस्त जारी करने जा रही है। देश के 11 करोड़ से अधिक किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। अब आपको बताते हैं कि आप 36000 रुपये का लाभ कैसे ले सकते हैं- आपको बता दें कि सरकार पीएम किसान सम्मान निधि  (Pm kisan samman nidhi)  के किसानों को बड़ी सुविधा प्रदान करती है। इस सुविधा के लिए आपको अपनी जेब से एक रुपया भी खर्च नहीं करना है और न ही कोई दस्तावेज जमा करना है … इस योजना में आपको हर महीने 3000 रुपये मिलते हैं। केसीसी से भी फायदा हो सकता है मोदी सरकार की इस योजना का लाभ उन सभी किसानों को दिया जा सकता है जो पीएम किसान सम्मान

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशभर के शिक्षकों से महत्वपूर्ण अपील

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशभर के शिक्षकों से महत्वपूर्ण अपील की है। मुख्यमंत्री ने अपील करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी के कारण शिक्षकों को ग्रीष्म अवकाश समयपूर्व दिया गया है। अधिकांश शिक्षक अपने घरों पर हैं। शिक्षक समाज के पथ प्रदर्शक होते हैं इसलिए इस आपदा के समय उनकी सामाजिक जिम्मेदारी अतिरिक्त बढ़ जाती है। मैं सभी शिक्षकगणों से निवेदन करता हूं कि अपने पड़ोस, गांव एवं परिचित लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल यथा मास्क, सोशल डिस्टैंसिंग एवं चिरंजीवी योजना के बारे में जागरुक करें। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सभी शिक्षक समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए चिरंजीवी योजना में अधिक से अधिक लोगों का पंजीकरण करवाने का कार्य करें। 30 अप्रेल 2021 तक इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले परिवारों को 1 मई 2021 से 5 लाख रुपये का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध होगा, जिसमें कोविड का इलाज भी शामिल है। आपकों बता देते हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह अपील सोशल मीडिया के माध्यम से की है। उधर प्रदेश के बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि अभी तक मुख्यमंत्री के निर्देशो के बाद भी री

चिकित्सालय में उपलब्ध बेड के संबंध में ऑनलाइन पोर्टल लाइव

चिकित्सालय में उपलब्ध बेड के संबंध में ऑनलाइन पोर्टल लाइव जयपुर, 25 अप्रैल। प्रदेशवासियों को इस मुश्किल समय में राज्य भर में COVID मरीजों का इलाज कर रहे सरकारी एवं निजी चिकित्सालय में उपलब्ध बेड के संबंध में ऑनलाइन पोर्टल covidinfo.rajasthan.gov.in पर लाइव कर दिया गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि इस लाइव पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के सभी अस्पतालों में उपलब्ध विभिन्न श्रेणी के बेड जैसे कि सामान्य बेड, बेड विद ऑक्सीजन तथा आईसीयू में वेंटिलेटर और वेंटिलेटर के बिना उपलब्ध बेड की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। इस पोर्टल पर प्रत्येक हॉस्पिटल के जिला स्तर पर इंचार्ज तथा संबंधित जिले के इंचार्ज और कंट्रोल रूम के फोन नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं ताकि किसी प्रकार की असुविधा की स्थिति में मरीज या मरीज के परिजनों द्वारा इन नंबरों पर संपर्क स्थापित किया जा सके। डॉ शर्मा ने कहा कि इस सूचना की पब्लिक डोमेन पर उपलब्ध होने की वजह से मरीजों एवं उनके परिजनों को बेड ढूंढने के संबंध में आ रही समस्याओं का निराकरण सुचारू रूप से हो सकेगा। उन्होंने प्रदेशवासियों से  जन अनुशासन पखवाड़

बेहतर कोविड प्रबंधन के लिए राज्य स्तरीय नोडल अधिकारियों की नियुक्ति-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

बेहतर कोविड प्रबंधन के लिए राज्य स्तरीय नोडल अधिकारियों की नियुक्ति जयपुर, 25 अप्रेल। प्रदेश में कोरोना स्थिति के बेहतर प्रबंधन के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। नियुक्त नोडल अधिकारियों में राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सम्मलित है। इनके साथ एक-एक सहायक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए है जो कि कोविड मैनेजमेंट के बेहतरीन संचालन के लिए वरिष्ठ अधिकारी का सहयोग करेंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री सचिव सिद्धार्थ महाजन में इस सबंध में आदेश जारी करते हुए बताया कि राज्य के मंत्रियों, सांसदो व विधायकों से प्राप्त समस्याओं व परिवेदनाओं के निराकर के लिए श्री एन एल मीणा (शासन सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, मोः 9414775223) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमित मृतकों को कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार अंतिम संस्कार हो इसके लिए श्री भवानी सिंह देथा (शासन सचिव, स्थानीय निकाय विभाग, मोः 9414320130) नोडल अधिकारी रहेंगे।  चिकित्सा सचिव ने बताया कि ऑक्सीजन की उपलब्धता, मांग व आपूर्ति के पर्यव

कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही के आदेश-खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग

कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही के आदेश जयपुर, 25 अप्रेल। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा बेहतर कोविड-19 आपदा प्रबंधन के लिए उपभोक्ता वस्तोओं की कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही के आदेश जारी किये हैं। खाद्य विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन द्वारा जारी आदेशानुसार राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान जन अनुशासन पखवाडा आयोजित किया जा रहा है, ऎसे में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई तथा उनके मूल्य पर नियंत्रण रखने के लिए सभी जिला कलक्टरों, जिला रसद अधिकारियों को अधिसूचित किया गया है कि वे अपने-अपने जिलों में वस्तुओं की कालाबाजारी किसी भी सूरत में नहीं होने दे। आमजन द्वारा दी जाने वाली शिकायतों तथा मुख्यालय की हैल्प लाईन से भेजी गई फीड बैक पर तुरन्त टीम भेजकर कार्यवाही करें। रेडियों/ सोशल मीडिया/प्रेस नोट तथा अन्य प्रचार-प्रसार के साधनों से जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता के संबंध में आमजन में विश्वास कायम करने के लिए कहा गया है। इस संबंध में यह भी सलाह दी गई है कि खाद्य विभाग विधिक माप विज्ञान विभाग तथा पुलिस के साथ मिलकर जिला कलक्

कोरोना में रेमडेसिविर इंजेक्शन कितना कारगर, जानें विशेषज्ञों की जुबानी

चित्र
कोरोना में रेमडेसिविर इंजेक्शन कितना कारगर, जानें विशेषज्ञों की जुबानी राजस्थान प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच ऑक्सीजन के बाद यदि किसी चीज की सबसे ज्यादा मांग है तो वह है रेमडेसिविर इंजेक्शन। क्या हर संक्रमित मरीज को रेमडेसिविर इंजेक्शन लगवाना जरूरी है? क्या रेमडेसिविर के बिना कोई कोरोना संक्रमित मरीज सही नहीं हो सकता? क्या रेमडेसिविर इंजेक्शन ही कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचा सकता है? ऎसे कई सवाल हैं, जो कोरोना संक्रमित और उनके परिजनों को इन दिनों परेशान कर रहे हैं। कुछ ऎसे ही सवालों का जवाब जानने के लिए हमने बात की कुछ विशेषज्ञों से और उनसे जाने कोरोना के दौरान रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत के बारे में। विशेषज्ञों का मानना है कि हर कोरोना संक्रमित मरीज को रेमडेसिविर इंजेक्शन लगवाने की जरूरत नहीं है। आप भी जानें रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत के बारे में स्वयं उनकी जुबानी-  रेमडेसिविर कोरोना की अवधि को कम करता है, जीवन रक्षक दवा नहीं डॉ. सुधीर भंडारी, प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक, सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय, पहले सप्ताह में कोविड कम्वेलेशेन्ट प्लाज्मा व

सिलेण्डर ने पकड़ी आग- जस्टाना

बौली थाना क्षेत्र के जस्टाना गांव में रविवार शाम को खाना बनाते समय सिलेण्डर ने पकड़ी आग स्थानीय लोगों ने बड़ी मेहनत के बाद बुझाई सिलेण्डर की आग जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया जस्टाना गाँव के पुराने बस स्टेण्ड पर शिवराज सिंहल के घर पर खाना बनाते समय हुआ हादसा बौली पुलिस भी पहुंची मौके पर थौडे समय तक तो सारा बाजार वो आसपास कै मौहल्ले में बन गया भयभीन माहौल पोस्ट सिलेण्डर ने पकड़ी आग- जस्टाना पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3tPPGxe

गंगापुर सिटी पुलिस की तरफ़ से खूबसूरत संदेश

गंगापुर सिटी पुलिस की तरफ़ से खूबसूरत संदेश… ✒”शरीर से छुड़ा देंगे जंग सारा, अगर कोई नजर आया लालमंदिर पे दोबारा,  ✒दिल मे बैठा देंगे बेटा इतना खौफ,, अगर तुम आ गए फव्वारा चौक , ✒मार मार के कर देंगे टांगे मोटी। एक बार तशरीफ़ से आओ मिर्जापुर चौकी , ✒ “पुलिस खड़ी है _हर डगर तैय्यार,, आ मत जाना नहर रोड यार  ✒”लठ सज़ा रखे हैं हर एक रोड पर। निकलो तो सही बाइपास रोड पर।” ✒ घर वाले भी ना पहचान पाएंगे,,अगर आप सब्जी मंडी आएंगे,  ✒ उतार देंगे शरीर की सारी गरमी-ठंडी, आ मत जाना बेटा नई मंडी , ✒ निकाल देंगे सारी हेंकड़ी ,हर चौराहे पर है पुलिस खड़ी ✒ लंगड़ाते जाओगे अपने घर ,,आ कर तो दे खो बिजली घर । । ✒ तोड़ देंगे शारीर का कोना कोना जहाँ भी दिख गए बाबू सोना .  इसलिए बिना काम के बहार न निकले  🙏 घर रहे , सुरक्षित रहे 🙏 गंगापुर सिटी 🚨🚓 पोस्ट गंगापुर सिटी पुलिस की तरफ़ से खूबसूरत संदेश पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3gCd3qk

देश में आने वाली है और बड़ी तबाही ?

देश में आने वाली है और बड़ी तबाही ? US स्टडी में दावा- 15 मई तक पीक पर होगा कोरोना संक्रमण, हर रोज होंगी 5600 मौतें भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर का कहर जारी है। देश में हर दिन कोरोना संक्रमितों के रिकॉर्ड टूट रहे हैं और लोगों की जानें जा रही हैं। इस बीच वैज्ञानिकों ने बताया है कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का पीक देश में मई के मध्य में चरम पर होगा। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के वैज्ञानिकों ने अपने गणितीय मॉडल के आधार पर यह अनुमान लगाया है। वहीं, यूएस स्टडी ने भी दावा किया है कि देश में मई के मध्य में पीक पर संक्रमण होगा। इस दौरान हर रोज 5600 से अधिक की मौत होगी। आईआईटी वैज्ञानिकों का कहना है कि उस समय देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 33 से 35 लाख तक पहुंच सकती है और इसके बाद मई के अंत तक मामलों में तेजी से कमी आएगी। दरअसल, आईआईटी कानपुर और हैदराबाद के वैज्ञानिकों ने एप्लाइड दस ससेक्टिबल, अनडिटेक्ड, टेस्टड (पॉजिटिव) ऐंड रिमूव एप्रोच (सूत्र) मॉडल के आधार पर अनुमान लगाया है कि मामलों में कमी आने से पहले मध्य मई तक उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 10 लाख तक की वृद्धि हो

निजी वाहनों से एक दूसरे जिले में प्रवेश वर्जित

निजी वाहनों से एक दूसरे जिले में प्रवेश वर्जित लेकिन कल का है जोरदार सावा, लोगों में गफलत,इधर हर जिले की सीमा पर पुलिस की नाकेबंदी,कल से सुबह 5 बजे से जिला से दूसरे जिला में प्रवेश निषिद्ध लेकिन कल से आगामी दिनों में सदियों की भरमार एक जिले से दूसरे जिले में बारात सहित अन्य जिलों से रिश्तेदार के शामिल होने पर संकट आखिर किस मापदण्ड से संख्या वाहन क्षमता सहित जाने की होगी अनुमति,मामले को लेकर गृह विभाग के आदेश स्पष्ट नही स्पष्ट आदेश के अभाव में नियम कैसे होंगे प्रभावी पोस्ट निजी वाहनों से एक दूसरे जिले में प्रवेश वर्जित पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3xrdhqb

मंडरायल में पत्थर मारकर पुलिसकर्मी की हत्या-करौली

मंडरायल में पत्थर मारकर पुलिसकर्मी की हत्या-करौली मंडरायल कस्बे में सब्जी मंडी के समीप की बताई जा रही घटना,घटनास्थल पर किसी मामले में पहुंचा था पुलिसकर्मी गोकुल शर्मा,आरोपी ने पुलिसकर्मी के सिर पर पत्थर मारकर कर दी हत्या पुलिस कर्मी की हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी SP मृदुल कच्छावा और अन्य अधिकारी करौली से मंडरायल के लिए रवाना पोस्ट मंडरायल में पत्थर मारकर पुलिसकर्मी की हत्या-करौली पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3dNTUA0

अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत की सूचना-सवाई माधोपुर

जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत की सूचना-सवाई माधोपुर कोविड सस्पेक्टेड वार्ड में भर्ती था मरीज,मरीज के परिजनों ने कल लगाए थे चिकित्सा प्रबंधन पर आरोप,ऑक्सीजन की समुचित आपूर्ति नहीं किए जाने के लगाए आरोप,मरीज के परिजनों ने एक वीडियो भी किया था शेयर हालांकि चिकित्सा प्रबंधन ने नकारा इन आरोपों को आज देर शाम मिल रही मौत की सूचना अब भगवान ही जाने की अस्पताल और मरीज के परिजन में से किसका दावा सही हैं हालांकि कोरोना के इस दौर के समय कार्यवाहक PMO साहब का फोन आ रहा स्विच ऑफ पोस्ट अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत की सूचना-सवाई माधोपुर पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2Pk9mKC

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी-करौली

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी-करौली पूर्व मंत्री सपोटरा विधायक रमेश मीणा ने की मुख्यमंत्री से वार्ता,जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन उपलब्धता को लेकर चर्चा,मुख्यमंत्री ने विधायक को दिया बेहतर व्यवस्थाओं का भरोसा । पोस्ट रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी-करौली पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3dRcFm2

राजस्थान कोरोना अपडेट

राजस्थान कोरोना अपडेट रविवार को 15 हजार 809 नए कोरोना संक्रमित हुए दर्ज  राज्य में 74 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज सबसे ज्यादा 13 मौत जयपुर,जोधपुर 12 राज्य में कोरोना एक्टिव केस हुए 1 लाख 36 हजार 702  रविवार को राज्य में सबसे अधिक नए संक्रमित 3145 जयपुर, जोधपुर 1411,अलवर 1324,उदयपुर 1103 अजमेर 706,कोटा 701 राहत की बात ये कि रविवार को राज्य में 6 हजार 649 कोरोना संक्रमितों ने जीती कोरोना से जंग  पोस्ट राजस्थान कोरोना अपडेट पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3gxJsOS

राज्य सरकार उठाएगी 18 वर्ष से अधिक आयु वर्गके लोगों के वैक्सीनेशन का खर्च – मुख्यमंत्री 

राज्य सरकार उठाएगी 18 वर्ष से अधिक आयु वर्गके लोगों के वैक्सीनेशन का खर्च – मुख्यमंत्री  मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को निशुल्क वैक्सीन लगाए जाने की घोषणा की है। इसका खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। वैक्सीन निर्माता कंपनियों को राज्य सरकार ने वैक्सीन के लिए ऑर्डर देना शुरू कर दिया है।  श्री गहलोत ने कहा है कि प्रदेश में 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के करीब 3 करोड़ 75 लाख व्यक्ति हैं। इन सभी व्यक्तियों को वैक्सीन की दो डोज लगाने के लिए राज्य सरकार करीब 3 हजार करोड़ रुपये व्यय करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन के काम को बखूबी किया है। यही वजह है कि देश के बड़े राज्यों में राजस्थान वैक्सीनेशन में प्रथम स्थान एवं सम्पूर्ण देश में दूसरे स्थान पर है। श्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान में निशुल्क दवा एवं जांच योजना के साथ तथा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा जैसी निशुल्क इलाज की योजनाएं चलाई जा रही हैं। राज्य सरकार ‘निरोगी राजस्थान’ के संकल्प के साथ राज्य को ‘जीरो कॉस्ट हेल्थ सिस्टम’ वाले प्रदेश के रूप में विकसित कर रही है।  मुख्यमंत

ऑक्सीजन एवं रेमडेसिविर की आपूर्ति के लिए हरसंभव प्रयास जारी – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

ऑक्सीजन एवं रेमडेसिविर की आपूर्ति के लिए हरसंभव प्रयास जारी                                                                      – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजस्थान प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार के लिए जांच सुविधाओं में निरंतर वृद्धि करने के साथ ही आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन बैड की संख्या में भी निरंतर वृद्धि की जा रही है। वैक्सीनेशन को प्राथमिकता दिए जाने के परिणामस्वरुप राजस्थान देश के अग्रणी प्रदेशों में शामिल है। ऑक्सीजन एवं रेमडेसिविर सहित अन्य दवाओं की आपूर्ति के लिए भी हर संभव प्रयास किए जा रहे है। 1 लाख 27 हजार 616 एक्टिव केसेज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 24 अप्रेल तक 81 लाख 97 हजार 849 सेम्पल लिए जा चुके है। इनमें से 4 लाख 95 हजार 628 पॉजिटिव पाए गए है। अब तक इनमें से 3 लाख 67 हजार 485 रिकवर हो चुके है एवं कुल 1 लाख 27 हजार 616 एक्टिव केसेज है। अब तक कोरोना के कारण प्रदेश में कुल 3 हजार 527 व्यक्तियों की की मृत्यु हुई है। वर्तमान में पॉजिटिविटी प्रतिशत 6.08 प्रतिशत, रिकवरी दर 73.69 प्रतिशत, मृत्यु दर 0.70 प्रतिशत है।

अब शादी 3 घंटे में पूरी करनी होगी

निवास पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा में प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोविड संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए और सख्त कदम उठाते हुए प्रदेश में व्यावसायिक गतिविधियों एवं आवागमन को और अधिक सीमित करने का निर्णय किया है। बैठक में निर्देश दिए कि संक्रमण की रोकथाम के लिए और सख्त कदम उठाकर 18 अप्रेल को जारी किए गए जन अनुशासन पखवाड़े के दिशा-निर्देशों को और अधिक प्रभावी बनाते हुए उनकी कड़ाई से पालना करवाई जाए। निर्देशों के बाद शुक्रवार को गृह विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के महत्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार से हैं:- सभी प्रकार के खाद्य पदार्थ, किराने का सामान, आटा चक्की, पशुचारे से संबंधित थोक एवं खुदरा दुकानें सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 6 से प्रातः 11 बजे तक ही खुल सकेंगी। प्रोसेस्ड फूड, मिठाई, बेकरी एवं रेस्टोरेंट इत्यादि दुकानें नहीं खोली जा सकेंगी। केवल होम डिलीवरी की सुविधा ही अनुमत होगी। निर्माण सामग्री से संबंधित दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं होगी। दूरभाष अथवा इलेक्ट्रोनिक माध्यम से ऑर्डर मिलने पर सामग्री की सप्लाई की जा सकेगी। विवाह समारोह केवल एक ही क

बिना वैक्सीन लगवाये नही जा सकते शादी में

दौसा के जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया ने जारी किये आदेश 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग के किया, आदेश केवल इस आधार पर जारी करेंगे SDM अनुमति, 45 वर्ष ज्यादा वे ही लोग आएंगे शादी में जिन्होंने वेक्सीन की एक डोज लगवा ली हो ,शादी के आयोजको को पूरी करनी ये शर्ते तभी मिलेगी शादी की अनुमति । पोस्ट बिना वैक्सीन लगवाये नही जा सकते शादी में पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/32IlrMW

कोविड-19 सुरक्षा पहलुओं को लेकर पूर्व विधायक के आवास पर बैठक हुई आयोजित-भरतपुर

नगर(भरतपुर)– कोविड-19 सुरक्षा पहलुओं को लेकर पूर्व विधायक के आवास पर बैठक हुई आयोजित। आज भारतीय जनता पार्टी विधानसभा नगर की बैठक कोविड 19 में सुरक्षा के पहलुओं को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूर्व विधायक अनीता सिंह के मुख्य आतिथ्य में आहूत की गई। बैठक में मुख्य अतिथि ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी एक विचार परिवार की पार्टी है,उन्हीं विचारों को लेकर हमें सुनिश्चित करना होगा कि कॉरॉना काल में हर व्यक्ति मास्क लगाए व दो गज की दूरी बनाकर रखे।यदि किसी कार्यकर्ता या आम जन पर कोई विपत्ति है तो उसकी सहायता करें। घरों में रहें बेवजह बाहर ना निकलें, अगर कोई विशेष जरूरी कार्य हो तो कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए ही बाहर निकलें।जिला उपाध्यक्ष प्रेम कपूर ने बताया हर बूथ पर भाजपा कार्यकर्ता है जो मजबूती के साथ कॉरोंना गाइडलाइन का पालन करते हुए हर मदद के लिए तैयार है। इस अवसर पर परमिंदर सिंह, योगानंद यादव, सुल्तान सिंह, डॉ देवो गुर्जर, गणपत शर्मा, अरुण जैन, डॉ हुकम सिंह, डॉ कुलवंत सिंह, निहाल सिंह ताजीपुर, सुक्कन शर्मा, महेश गुप्ता, महेंद्र शर्मा, बलवीर सिंह एवं राहुल शर्मा खखावली उपस

जरूरतमंद मरीजों को प्राथमिकता से मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है ः चिकित्सा शिक्षा सचिव

जरूरतमंद मरीजों को प्राथमिकता से मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है ः चिकित्सा शिक्षा सचिव जयपुर, 24 अप्रैल। चिकित्सा शिक्षा सचिव श्री वैभव गालरिया ने कहा है कि जरूरतमंद मरीजों को प्राथमिकता से मेडिकल ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही इसकी बर्बादी को रोकने के उपाय भी अपनाए जा रहे हैं। उन्होंने कोटा मेडिकल कॉलेज समेत कुछ अन्य अस्पतालों की ओर से हर सिलेंडर में बचने वाली कुछ पौंड ऑक्सीजन को उपयोग में लेने के तरीकों की सराहना की। श्री गालरिया शनिवार को यहां चिकित्सा शिक्षा निदेशालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर रहे थे। चिकित्सा शिक्षा सचिव श्री गालरिया ने कहा कि कई जगह मरीज के साथ रुकने वाले परिजन खुद ही रात में सिलेंडर की नॉब को घुमाकर मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ा देते हैं। ऎसे में बिना जरूरत की ये अतिरिक्त ऑक्सीजन बर्बाद ही होती है। इसे रोकने के लिए उन्होंने चिकित्सा महाविद्यालयों के प्राचायोर्ं, अस्पतालों के अधीक्षकों और अन्य चिकित्सा अधिकारियों को ‘बेड टू बेड’ ऑडिट के निर्देश दिए। श्री गालरिया के अनुसार ऎसे लोगों को ये समझने की भी आवश्यकता है कि म

रविवार से शुरू होगी ‘चिकित्सा मंत्री हेल्पडेस्क’

जयपुर के स्वास्थ्य भवन में रविवार से शुरू होगी ‘चिकित्सा मंत्री हेल्पडेस्क’ जयपुर 24 अप्रैल। प्रदेश में कोविड संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा के निर्देश पर रविवार से जयपुर स्थित स्वास्थ्य भवन में ‘चिकित्सा मंत्री हेल्प डेस्क कोविड-19’ (कंट्रोल रूम) की शुरुआत की जाएगी। हेल्प डेस्क का प्रभारी डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला, निदेशक (आरसीएच) को बनाया गया है। प्रदेश का कोई भी व्यक्ति 0141- 2225624 या 2225000 पर फोन कर सकता है। हेल्प डेस्क का संचालन 24 घण्टे (राउण्ड दी क्लॉक) तीन पारियों में किया जाएगा। जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ. के.के. शर्मा ने बताया कि राज्य में आम नागरिकों को कोविड-19 के कारण आने वाली समस्याओं का शीघ्र निवारण करने के लिए राज्य स्तर पर ‘चिकित्सा मंत्री हेल्प डेस्क कोविड-19’ शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिकायत का रजिस्ट्रेशन किया जाकर शीघ्र निस्तारण किया जायेगा। पोस्ट रविवार से शुरू होगी ‘चिकित्सा मंत्री हेल्पडेस्क’ पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3nmbrlR

विप्र फाउंडेशन की ओर से 500 बेड का सहयोग

विप्र फाउंडेशन की ओर से 500 बेड का सहयोग जयपुर, 24 अप्रैल। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा से शनिवार को उनके राजकीय निवास पर मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी के नेतृत्व में विप्र फाउंडेशन राजस्थान  के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की एवं राज्य सरकार की ओर से राधा स्वामी सत्संग ब्यास, बीलवा में प्रस्तावित 5 हजार बेड के अस्पताल में 500 बेड का सहयोग करने का पत्र सौंपा। डॉ. शर्मा ने इस सहयोग के लिये विप्र फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया एवं विश्वास व्यक्त किया कि विप्र फाउंडेशन पीड़ित मानवता के लिये इसी प्रकार तत्परता से कार्य करती रहेगी। मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिये आमजन में कोरोना के प्रति जागरूकता आवश्यक है। कोरोना प्रोटोकॉल की अनुशासन के साथ पालना करके ही बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है। विप्र फाउंडेशन जोन-1 राजस्थान के अध्यक्ष श्री राजेश कर्नल एडवोकेट ने बताया कि विप्र फाउंडेशन द्वारा 500 बेड का यह सहयोग विप्र केयर निधि के तत्वावधान में दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 7 लाख मास्क भी विप्र फाउंडेशन की ओर से उपलब्ध कर

श्री पुरुषोत्तम शर्मा ने डीआईपीआर निदेशक का पदभार संभाला

श्री पुरुषोत्तम शर्मा ने डीआईपीआर निदेशक का पदभार संभाला जयपुर, 24 अप्रैल। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री पुरुषोत्तम शर्मा ने शनिवार को यहां शासन सचिवालय में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (डीआईपीआर) के निदेशक का पदभार संभाल लिया। वह इससे पूर्व नगरीय विकास एवं आवासन विभाग में संयुक्त शासन सचिव के पद पर कार्यरत थे। नवपदस्थापित निदेशक श्री शर्मा ने विभाग के उच्च अधिकारियों से विभागीय कार्यप्रणाली एवं गतिविधियों पर चर्चा की। उन्होंने वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों का इस्तेमाल कर आमजन को जागरूक करने तथा सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रभावी तरीके से जनता तक पहुंचाने पर जोर दिया। संयुक्त निदेशक श्री अरुण जोशी ने विभागीय गतिविधियों के संबंध में विस्तार से परिचय दिया। उल्लेखनीय है कि श्री पुरुषोत्तम शर्मा ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों एवं जिलों में महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी है। उन्होंने कार्मिक विभाग में संयुक्त शासन सचिव तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में उपायुक्त सहित जयपुर विकास प्राधिकरण, हरीशचंद्र माथुर लोक प्रशास

जितनी जल्दी कोरोना जांचें होंगी, संक्रमण पर उतनी ही जल्दी काबू पाया जा सकेगा-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

राजस्थानसतर्क है जितनी जल्दी कोरोना जांचें होंगी, संक्रमण पर उतनी ही जल्दी काबू पाया जा सकेगा -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री वर्तमान में प्रदेश में हो रही हैं 78 हजार से ज्यादा जांचें, जांचों का दायरा जल्द पहुंचेगा 1 लाख तक जयपुर, 24 अप्रेल। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश की 67 प्रयोगशालाओं (राजकीय-36, निजी-29 एवं केन्द्रीय-2) में 78 हजार से ज्यादा जांचें प्रतिदिन की जा रही हैं। जल्द ही यह आंकड़ा 1 लाख तक पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि लक्षण प्रतीत होते ही जांच करवाकर कोरोना के गंभीर  संक्रमण से बचा जा  सकता हैं। डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रदेश में अब तक 81 लाख 11 हजार 760 व्यक्तियों की जांचें की जा चुकी हैं। जांचों के लिए राजकीय संस्थानों पर 134 आरटीपीसीआर मशीन एवं 69 आरएनए एक्सट्रेक्टर मशीन उपलब्ध है। सभी राजकीय प्रयोग शालाओं में कोविड की जांच निःशुल्क की जा रही हैं, जबकि निजी प्रयोग शालाओं में इस जांच के लिए अधिकतम 350 रुपए लिए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकार पूरी तरह सजग और सतर्कता के साथ काम कर रही है। विभाग द्वारा संदिग्ध रोगी की प्रारंभि

प्रधानमंत्री ने राजस्थान की विभिन्न पंचायतों को किया पुरस्कृत

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 2021  मुख्यमंत्री ने वर्चुअल समारोह में लिया भाग प्रधानमंत्री ने राजस्थान की विभिन्न पंचायतों को किया पुरस्कृत जयपुर, 24 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए। इस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने वी.सी. के माध्यम से “स्वामित्व योजना“ के तहत राजस्थान सहित आंध्रप्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के 5002 सीमावर्ती गांवों के 4 लाख 9 हजार सम्पत्ति धारकों को ई-प्रोपर्टी कार्ड (पट्टे) वितरित किए। इस योजना के तहत ही राजस्थान के जैसलमेर जिले की फतेहगढ़ तहसील के 51 राजस्व गांवों के 616 लोगों को पट्टे वितरित किए गए। श्री मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार के तहत कोटा जिला परिषद को 50 लाख रूपए, पंचायत समिति कोटड़ा (उदयपुर) एवं पंचायत समिति चिड़ावा (झुंझुनूं) को 25-25 लाख रुपए और ग्राम पंचायत त्योंदया (झुंझुनूं), ग्राम पंचायत 4 एनएन चानना (श्रीगंगानगर), ग्राम पंचायत थूर (उदयपु

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश पूनिया ने आज जिला सवाई माधोपुर के भाजपा पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल संवाद-गंगापुर सिटी

गंगापुर सिटी – भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश पूनिया ने आज जिला सवाई माधोपुर के भाजपा पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल संवाद किया । डा.पूनिया ने कहा कि हमे सकारात्मक वातावरण बनाना है तथा फ्रंटलाइन वॉरियर्स के साथ मिलकर इस वैश्विक महामारी से प्रदेश को बचाना है। वर्चुअल संवाद में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने इस दौरान क्षेत्र में हुई मोतो पर संवेदना प्रकट करते हुए सभी से कॉविड गाइडलाइन का पालन करने व मास्क लगाने की अपील की। पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल ने सरकारी अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाइयों की जानकारी सूचना पट्ट पर देने की बात कही तथा मरीजों को केवल रैफर किए जाने के बजाय प्राथमिक उपचार एवं हिम्मत देने की बात कही। वीडियो कांफ्रेंस को प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ,जिला प्रभारी नारायण मीणा ,आशा मीना ,राजेंद्र मीना ,हनुमंत दीक्षित ,लोकेंद्र शर्मा, डॉ. भरत मथुरिया ने भी संबोधित किया तथा कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हर संभव सहायता दी जा रही है उसका इस्तेमाल होना चाहिए। साथ ही जिले में सरकारी अस्पतालों , सीएससी , पीएससी, स्तर पर पार्टी के दो – दो समन्वयक नियुक्त किए गए है

गंगापुर सिटी वैश्विक महामारी कोरोना की स्थिति का जायजा लेने पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर पहुंचे

गंगापुर सिटी वैश्विक महामारी कोरोना की स्थिति का जायजा लेने पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर पहुंचे गंगापुर सिटी वैश्विक महामारी कोरोना की स्थिति का जायजा लेने पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर पहुंचे सामान्य चिकित्सालय वहां ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी(PMO) डॉ. दिनेश गुप्ता एवं डॉ. अकरम की अनुपस्थिति में कोविड-19 इंचार्ज डॉ. आर.सी. मीणा के सामने मरीजों के अटेंडेंटो ने अस्पताल में चल रही, व्यवस्थाओं के बारे में खुलकर बोला। उन्होंने बताया कि अस्पताल में पहली बात तो मरीज भर्ती नहीं करते हैं, मरीज भर्ती कर लेते हैं, तो दवाइयों को नहीं होने का कहकर रेफर कर देते हैं। एक मरीज ने बताया कि पिछले 10 दिन से उसका एक्सरा नहीं हुआ है, अंत में उसको एक्सरा बाहर प्राइवेट से करवाना पड़ा। पूर्व विधायक ने यह सब सुनने के बाद (पी.एम.ओ.) ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी से पूछा तो पता चला कि हॉस्पिटल में 5 वेल्टी लेटर बेड तो सील बंद पड़े हुए हैं, कोविड-19 के वार्ड में 20 बेड खाली पड़े हुए हैं, एवं कुल कोविड-19 के वार्ड में 25 मरीज भर्ती है। इस पर पूर्व विधायक ने कहां कि डॉक्टर साहब आप फ्रंटलाइन के कोरोना वारियर्स हो। अतः हम आप का स

भगवान महावीर जयंती पर राज्यपाल की शुभकामनाएं

भगवान महावीर जयंती पर राज्यपाल की शुभकामनाएं जयपुर, 24 अप्रैल। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने देश और प्रदेशवासियों को महावीर जयंती  (25 अप्रैल) पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा कि  भगवान महावीर के दिखाए सत्य, अहिंसा, अस्तेय और अपरिग्रह के मार्ग में विश्व कल्याण का संदेश निहित है। राज्यपाल श्री मिश्र ने सभी का आह्वान किया है कि भगवान महावीर के जीवन और उपदेशों से प्रेरणा लें तथा त्याग, संयम, प्रेम, करूणाशील और सदाचार को अपने जीवन में अपनाएं। पोस्ट भगवान महावीर जयंती पर राज्यपाल की शुभकामनाएं पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3azF91u

Covid 19 के शवों की अंतिम यात्रा हेतु निशुल्क वाहन सुविधा हेतु दूरभाष नंबर जारी करौली

Covid 19 के शवों की अंतिम यात्रा हेतु निशुल्क वाहन सुविधा हेतु दूरभाष नंबर जारी करौली 24 अप्रैल जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र करौली में कोविड-19 शवों को श्मशान घाट एवं कब्रिस्तान पहुंचाने हेतु निशुल्क वाहन का प्रबंध किया गया हैउन्होंने बताया कि इस संबंध में निशुल्क वाहन की सुविधा प्राप्त करने के लिए दूरभाष नंबर 07464 251335 पर संपर्क किया जा सकता है इस संबंध में जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी एवं नगर परिषद आयुक्त को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए हैं पोस्ट Covid 19 के शवों की अंतिम यात्रा हेतु निशुल्क वाहन सुविधा हेतु दूरभाष नंबर जारी करौली पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3ethv87

जयपुर डिस्कॉम प्रबंधन लगवाएगां कार्मिकों के लिए वैक्सीन कैम्प

जयपुर डिस्कॉम प्रबंधन लगवाएगां कार्मिकों के लिए वैक्सीन कैम्प, डिस्कॉम MD नवीन अरोड़ा ने लिखा CMHO को पत्र, वृत और उपखण्ड कार्यालयों में 7 मई तक आयोजित होंगे विशेष कैम्प,जयपुर, अलवर, दौसा, टोंक, कोटा, झालावाड़, बून्दी, बारां, भरतपुर,धौलपुर,करौली और सवाईमाधोपुर CMHO को लिखा पत्र पोस्ट जयपुर डिस्कॉम प्रबंधन लगवाएगां कार्मिकों के लिए वैक्सीन कैम्प पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/32Hc7sr

ऑक्सीजन संकट पर हाई कोर्ट की दिल्ली सरकार को फटकार

Delhi: ऑक्सीजन संकट पर हाई कोर्ट की दिल्ली सरकार को फटकार दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के OSD से पूछा, समय पर जरूरी कदम क्यों नहीं उठाए गए, क्या आपने ऑक्सीजन प्लांट से सम्पर्क किया, क्या ऑक्सीजन टैंकर के इंतजाम किए गए ? पोस्ट ऑक्सीजन संकट पर हाई कोर्ट की दिल्ली सरकार को फटकार पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3nhnjWa

राज्य सरकार की शराब को लेकर नई गाइडलाइन जारी

Breaking : राजस्थान में सुबह 6 बजे से खुलेंगी शराब की दुकानें राज्य सरकार की शराब को लेकर नई गाइडलाइन जारी सोमवार को सुबह 6 से 11 बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें शनिवार-रविवार को करना होगा वीकेंड कर्फ्यू का पालन पोस्ट राज्य सरकार की शराब को लेकर नई गाइडलाइन जारी पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2PjmQX3

एबीवीपी की ओर से ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

एबीवीपी की ओर से ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई गंगापुर सिटी द्रारा कोरोनावायरस के चलते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एबीवीपी के जिला सह संयोजक सीताराम गुर्जर एव राजाराम गुर्जर ने बताया कि प्रतियोगिता विभिन्न विषयों पर की जाएगी पेंटिंग प्रतियोगिता में अपनों को जगाना है कोरोना से बचाना है एव स्वयं बचें अपनों को बचाए-कोरोना मुक्त राजस्थान बनाये आदि कोरोनावायरस लोगों को जागरूक करने के लिए विद्यार्थी घर बैठे पेंटिंग बनाकर व्हाटसअप नंबर 9828185823 पर भेज सकते है जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में दो भागों में बांटा गया है पहला भाग कक्षा 9 से 12 वीं तक और दूसरा भाग कॉलेज स्तर से प्रतियोगी विद्यार्थी तक भाग ले सकते हैं ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता 25 अगस्त से 10 मई तक है ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय को पुरस्कार दिया जाएगा पोस्ट एबीवीपी की ओर से ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/32M0

AIIMS में नए मरीजों की भर्ती पर लगी रोक

Delhi ➡AIIMS में नए मरीजों की भर्ती पर लगी रोक ➡इमरजेंसी में नए मरीजों की भर्ती पर रोक लगी ➡ऑक्सीजन की कमी,बेड न होने से रोक लगाई ➡जो भर्ती हैं उन्हीं का इलाज किया जा रहा- सूत्र ➡अब और मरीज भर्ती करने की हालत नहीं-सूत्र ➡ना ही जगह बची है, ना ही ऑक्सीजन है-सूत्र। पोस्ट AIIMS में नए मरीजों की भर्ती पर लगी रोक पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2RRyFVg

वार्ड नंबर 48 के पार्षद विनोद कुमार गुप्ता ने अपने वार्ड के अंदर सेनेटाइजर करवाया

आज वार्ड नंबर 48 के पार्षद विनोद कुमार गुप्ता ने अपने वार्ड के अंदर सेनेटाइजर करवाया विनोद कुमार ने अपने वार्ड के वाशियो से कहा की बिना मास्क के घर से बाहर नही निकलना है और घर से तभी निकलना तब कोई आवश्यक काम हो साथ ही सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए और पार्षद विनोद ने कहा की जरूरत पड़ने पर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए और सरकार की गाइड लाइन का पालन करना चाहिए विनोद गुप्ता पार्षद नगर परिषद गंगापुर सिटी पोस्ट वार्ड नंबर 48 के पार्षद विनोद कुमार गुप्ता ने अपने वार्ड के अंदर सेनेटाइजर करवाया पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3azqa7K

टिगरीया ग्राम के अशोक कुमार का नाम “ऑनरेरी डॉक्टरेट” की मानद उपाधि के लिए प्रस्तावित !

टिगरीया के अशोक कुमार का नाम “ऑनरेरी डॉक्टरेट” की मानद उपाधि के लिए प्रस्तावित ! राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विधालय बसेडी सिकराय दौसा में कार्यरत सवाई माधोपुर के उपखंड बामनवास के टिगरीया ग्राम के शिक्षक “अशोक कुमार बैरवा” को सर्जनात्मकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर “द डेकोइज ऑफ एशिया यूनिवर्सिटी” ( चेन्नई ) द्वारा डाक्टरेट की मानद उपाधि के लिए चुना गया। कई राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर देश में अपनी अलग पहचान बनाने वाले अशोक कुमार बैरवा एक दर्जन से अधिक वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक व अवार्ड के लिये अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। गौरतलब हैं कि लेखन व शिक्षण कार्य से जुडे शिक्षक बैरवा, लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड, अटल बिहारी वाजपेई एक्सीलेंस अवार्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड सहित कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक के लिए अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। और वर्तमान में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए प्रक्रियाधीन हैं। ऐसा करने वाले अशोक अपने विभाग के पहले अध्यापक है ! बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर से प्रेरित शिक्षक अशोक कुमार बैरवा चाहते हैं कि वे अपने देश व समाज के लिए कुछ बडा करे, 24 बर्षीय शिक्षक अशोक ने

ऑक्सीजन की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ राज्य कठोर कार्रवाई करें

जलवायु परिवर्तन लाखों लोगों के लिए एक जीवंत वास्तविकता है : जलवायु पर नेताओं के शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री मोदी ने शिखर सम्मेलन में कहा कि जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए हमें तेज गति से, बड़े पैमाने पर और वैश्विक संभावना के साथ ठोस कदम उठाने की जरूरत है। जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए मानवता को ठोस कार्रवाई करने की आवश्‍यकता है और इस तरह की कार्रवाई बहुत तेजी से, बड़े पैमाने पर और विश्‍व स्‍तर पर होनी जरूरी है मानवता वैश्विक महामारी से जूझ रही है और यह कार्यक्रम इस मौके पर हमें याद दिलाता है कि जलवायु परिवर्तन की गंभीर चुनौतियां अभी खत्म नहीं हुई हैं। यह दुनियाभर के लाखों लोगों के लिए एक जीवंत वास्तविकता है कोविड बाद के समय में अपनी आर्थिक रणनीति तय करने का आधार सतत जीवनचर्या और अपने मूल में लौटने के दर्शन पर आधारित होना चाहिए भारत 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के जरिए 450 गीगावाट बिजली का उत्‍पादन करने को वचनबद्ध है प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकास की चुनौतियों के बावजूद भारत ने प्रदूषण रहित स्‍वच्‍छ ऊर्जा, ऊर्जा दक्षता, वृक्षारोपण और

संकट की इस घड़ी में राजनीति से परे एकजुटता की मिसाल पेश करे पूरा मुल्क-मुख्यमंत्री

प्रधानमंत्री के साथ वीसी में मुख्यमंत्री ने कहा संकट की इस घड़ी में राजनीति से परे एकजुटता की मिसाल पेश करे पूरा मुल्क जीवनरक्षा को सर्वोपरि रख संसाधनों का हो न्यायसंगत आवंटन जयपुर, 23 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा है कि देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है। तमाम प्रयासों के बावजूद राज्यों से संसाधनों की कमी की शिकायतें आ रही हैं। संकट की इस घड़ी में राजनीति से परे होकर पूरा मुल्क एकजुटता की मिसाल पेश करे। उन्होंने कहा कि कोविड के बेहतर प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार जीवन रक्षा को सर्वोपरि रखते हुए आॅक्सीजन, दवाओं एवं अन्य संसाधनों की योजनाबद्ध एवं न्यायसंगत आपूर्ति सुनिश्चित करे। श्री गहलोत शुक्रवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड प्रबंधन को लेकर आयोजित बैठक में विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड की वर्तमान परिस्थितियों में कई हृदयविदारक दृश्य देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में आमजन का आत्मविश्वास बढ़ाने की जरूरत है। ऐसे प्रयास किए जाएं कि आॅक्सीजन एवं दवाओं की कमी से किसी व्यक्ति की जा

राजस्थान में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जायेगी

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से कोरोना प्रबंध व्यवस्था के बारे में ली जानकारी लोकसभा अध्यक्ष, केन्द्रीय चिकित्सा मंत्री, केबिनेट सेक्रेटरी, गृह सचिव से चर्चा की राजस्थान में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जायेगी जयपुर, 23 अप्रैल। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने कोरोना की स्थिति के सबंध में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से चर्चा की और प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के लिए किए जा रहे उपायों और बचाव के लिए की जा रही प्रबंध व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री से वार्ता पश्चात उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, केन्द्रीय केबिनेट सेक्रेटरी, गृह सचिव आदि से भी प्रदेश के हालात पर विशेष रूप से चर्चा की। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार स्तर पर यह आश्वासन दिया गया है कि राजस्थान में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की किसी स्तर पर कमी नहीं आने दी जाएगी। श्री मिश्र ने गुरूवार को ही कोरोना से बचाव के लिए भावपूर्ण अपील भी की थी और लोगों को कोरोना प्रोटोकोल की पालना करते हुए सावधानी और सतर्कता बनाए रखने पर जोर दिया था। उन्होंने लोगों को जन अनुशासन पखवाड़े के द

राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कोविड पर विस्तृत चर्चा एक्टिव केसेज के आधार पर हो ऑक्सीजन तथा रेमडेसिविर का आवंटन

राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कोविड पर विस्तृत चर्चा एक्टिव केसेज के आधार पर हो ऑक्सीजन तथा रेमडेसिविर का आवंटन जयपुर, 22 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति तथा इससे निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों पर चर्चा की गई। बैठक में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए आगामी 1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन की तैयारियों तथा कोविड प्रबंधन से जुड़े तमाम बिन्दुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। मंत्रिपरिषद ने देश में मेडिकल ऑक्सीजन एवं रेमडेसिविर की कमी तथा इससे उत्पन्न स्थिति पर चिंता व्यक्त की और राज्यों को इनका न्यायसंगत आवंटन करने पर बल दिया। मंत्रिपरिषद ने कहा कि राष्ट्रीय प्लान के तहत केंद्र राज्यों को संक्रमित रोगियों की संख्या के अनुपात में तरल मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध कराए। मंत्रिपरिषद ने चिंता व्यक्त की कि राष्ट्रीय प्लान में राज्य को आवंटित तरल मेडिकल ऑक्सीजन की निर्धारित मात्रा अत्यंत कम है। कई राज्यों में जहां एक्टिव केस कम है वहां रेमडेसिविर तथा त

कोविड से लड़ने में युवा स्वयं सेवको कि भूमिका महत्वपूर्ण

कोविड से लड़ने में युवा स्वयं सेवको कि भूमिका महत्वपूर्ण जयपुर 23 अप्रेल। कोविड में हाल ही में वृद्धि के मद्देनजर नेहरू युवा केंद्र संगठन से जुड़े पश्चिमी क्षेत्र के पांच राज्यों के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों,जिला युवा अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर  आमुखीकरण कार्यक्रम का वर्चुअल आयोजन शुक्रवार को किया गया। नेहरू युवा केंद्र संगठन एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में पश्चिमी क्षेत्र के पांच राज्यों राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसगढ़ के 112 जिलों के करीब पांच सौ युवाओं एवं अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए नेहरू युवा केंद्र संगठन के शासीबोर्ड के राष्ट्रीय सदस्य श्री राजेंद्र प्रसाद सैन ने कहा कि कोविड 19 संक्रमण की दूसरी लहर के बीच तेजी से विकसित हो रहे परिदृश्य को देखते हुए यह आमुखीकरण आवश्यक और महत्वपूर्ण है। यूनिसेफ के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने महामारी की स्थिति, राष्ट्रीय स्तर पर और पांच राज्यों में फैली राज्य में महामारी की स्थिति के साथ-साथ समुदायों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण निवारक उपाय बताए। इसके बाद महत्वपूर्ण

कोरोना प्रबंधन में नजीर बना राजस्थान, एक बार फिर पूर्ण मुस्तैदी और टीम भावना से कार्य करें अधिकारी-उच्च शिक्षा राज्यमंत्री

कोरोना प्रबंधन में नजीर बना राजस्थान, एक बार फिर पूर्ण मुस्तैदी और टीम भावना से कार्य करें अधिकारी-उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्री भाटी ने ली कोविड प्रबंधन एवं जन अनुशासन पखवाड़ा क्रियान्वयन बैठक जयपुर, 23 अप्रैल। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अधिक घातक है। इसके मद्देनजर सभी अधिकारी पूर्ण मुस्तैदी और टीम भावना से काम करें, जिससे आमजन के स्वास्थ्य की रक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश सरकार इसके प्रभावी प्रबंधन के प्रति कृत संकल्प है। सामूहिक प्रयासों और सजगता से ही इसे हराया जा सकेगा। श्री भाटी शुक्रवार को कलक्ट्रेट बीकानेर के सभागार में जन अनुशासन पखवाड़ा के क्रियान्वयन एवं कोविड प्रबंधन से संबंधित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान ने कोविड की पहली लहर के दौरान बेहतर कार्य किया, यह पूरे देश के लिए नजीर बना। इस बार भी ऐसे प्रयास हों, जिससे जनहानि को प्रभावी तरीके से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, कोविड प्रबंधन को लेकर बेहद गंभीर है। उनके द्वारा नियमित रूप से स्थिति क