संदेश

नवंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

संविधान सप्ताह के तहत आनलाईन विधिक जागरूकता शिविर

संविधान सप्ताह के तहत आनलाईन विधिक जागरूकता शिविर सवाई माधोपुर 30 नवम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में 30 नवम्बर को पैनल अधिवक्ता हरी लाल बैरवा एवं पैरा लीगल वालंटियर बैकुंठ नाथ मिश्रा द्वारा संविधान सप्ताह के तहत ऑनलाइन शिविर का आयोजन किया गया। पैनल अधिवक्ता द्वारा आॅनलाईन शिविर में जुड़े हुए पैरा लीगल वालंटियर एवं पैनल अधिवक्ता गणों को संविधान प्रदत्त जानकारियां प्रदान की तथा साथ ही नालसा द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। बैकुंठ नाथ मिश्रा पैरा लीगल वालंटियर द्वारा शिविर से जुड़े हुए जिले के पैनल अधिवक्ता एवं पैरा लीगल वालंटियर को संविधान की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि भारत देश में नागरिकों को अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य भी प्रदान किए गए हैं। नागरिकों के मूल अधिकार तथा मूलभूत कर्तव्य दोनों परस्पर पूरक हैं। संविधान के 42 वें संविधान संशोधन अधिनियम 1976 में नागरिकों को मूलभूत कर्तव्य सरदार स्वर्ण सिंह समिति की अनुशंसा पर प्रदान किए गए हैं। संविधान के भाग 4 क तथा अनु

एक बार फिर मुख्यमंत्री गहलोत की सोशल इंजीनियरिंग

एक बार फिर मुख्यमंत्री गहलोत की सोशल इंजीनियरिंग ! एक दलित IPS अफसर को सौंपी ‘क्राइम ब्रांच’ की पोस्ट,IPS रवि प्रकाश मेहरड़ा को बनाया एडीजी, क्राइम ब्रांच,डीजीपी के बाद नंबर 2 मानी जाती है पोस्ट एक बार फिर मुख्यमंत्री गहलोत की सोशल इंजीनियरिंग पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3o7fSAe

लिफ्ट में फंसकर एक 5 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

लिफ्ट में फंसकर एक 5 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, सीसीटीवी में कैद हुई घटना मुंबई ग्राउंड फ्लोर से चौथी मंजिल पर जाने के लिए बच्चों ने ली लिफ्ट लिफ्ट से उतरते वक्त हुआ हादसा फायर ब्रिगेड की मदद से निकाला गया बच्चा मुंबई के धारावी इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां लिफ्ट में फंसकर एक पांच साल के बच्चे की मौत हो गई. ये पूरी घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. बता दें कि मुंबई के धारावी इलाके की घोषी शेल्टर बिल्डिंग की लिफ्ट में ये हादसा हुआ है. दरअसल तीन भाई बहन ग्राउंड फ्लोर से चौथे मंजिल पर आने के लिए चढ़े. तीनों बच्चे खेलते हुए लिफ्ट में चढ़े और लिफ्ट का बटन दबा दिया, जिस वक्त ये हादसा हुआ तब करीब पौने 1 बजे हुए थे. कुछ ही पल में लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर से चौथी मंजिल तक आ गई, पहले दोनों लड़की बाहर निकली उसके बाद पांच वर्षीय हुजैफा बाहर निकलता है लेकिन इस से पहले की हुजैफा बाहर निकलता लिफ्ट के बाहर का लकड़ी का दरवाजा बंद हो जाता है, हुजैफा लिफ्ट के दरवाजे और बाहर के लकड़ी के दरवाजे के बीच मे फंस जाता है, और अगले ही पल लिफ्ट चल पड़ती है. हुजैफा भी लिफ्ट के साथ नीचे चल

कोरोना मरीजों के लिए बनेंगे डे केयर सेंटर्स

कोरोना मरीजों के लिए बनेंगे डे केयर सेंटर्स कोविड -19 की रोकथाम को लेकर सरकार ने अब एक और फैसला लिया है। सरकार ने कोविड सेंटर्स पर डे केयर सुविधा चालू करने के निर्देश दिए हैं। ये सेंटर्स कोरोना का इलाज कर रहे सभी निजी और सरकारी अस्पताल में खोले जाएंगे। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। निजी अस्पताल में 2500 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से चार्ज लिया जाएगा। इन सेंटर्स पर ऐसे कोरोना पेशेंट्स का इलाज होगा। जिनको ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है। उनका सिटी स्कोर ( एचआर सिटी टेस्ट ) 15 से कम होगा। उन्हें इन सेंटर्स पर इंजेक्शन और अन्य दवा देकर घर भेजा जा सकेगा। चिकित्सा विभाग के मुताबिक कोविड हॉस्पिटल्स में कम रिस्क वाले ऐसे मरीजों की संख्या ज्यादा है। कोविड वॉर्ड में भर्ती करने से मरीजों और उनके परिजन को मानसिक तनाव भी हो जाता है। इसलिए अब ऐसे मरीजों को डे – केयर में रखकर ऑब्जर्वेशन में रखा जायेगा। पोस्ट कोरोना मरीजों के लिए बनेंगे डे केयर सेंटर्स पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3qbBld7

कांग्रेस सरकार में राजस्थान रेलवे के विकास में रहा अछूता : गोयल

कांग्रेस सरकार में राजस्थान रेलवे के विकास में रहा अछूता : गोयल रेल मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में वर्ष 2009 से 2014 के बीच प्रदेश में रेल लाइनों का इलेक्ट्रिफिकेशन शून्य रहा जबकि, मोदी सरकार के कार्यकाल में 2014 के बाद से अब तक 1433 किलोमीटर रेल लाइनों का इलेक्ट्रिफिकेशन हो चुका है। एक तरह से कांग्रेस के समय में राजस्थान रेलवे के विकास में अछूत आ रहा। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली से अजमेर तक 100 प्रतिशत रेल लाइन का विद्युतीकरण हो चुका है। गोयल ने रविवार को अलवर जिले के ढिंगावडा रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिक लाइन का उद्घाटन समारोह में कहा कि अब इस रूट पर डीजल वाली गाड़ियां नहीं चलेंगी, बल्कि बिजली से चलने वाली ट्रेनें ही दौड़ेगी। जिससे यात्रियों का समय बचेगा और किसान और व्यापारियों का माल दूर तक जा सकेगा। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले हर वर्ष प्रदेश में रेलवे के लिए वहीं अब 682 करोड़ रुपये निवेश होते थे अब 2014 के बाद से 2,800 करोड़ रुपए निवेश होने लगे हैं। बीते 6 साल में 378 रेलवे अंडरपास बनाये गए हैं। पोस्ट कांग्रेस सरकार में राजस्थान रेलवे के विकास में रहा अछूता : गोयल पहले G N

कोरोना को लेकर बड़ी खबर..!!

कोरोना को लेकर बड़ी खबर..!! 1 दिसंबर से 31 दिसबंर तक के लिए गाइडलाइंस जारी,राज्य सरकार ने जारी की गाइडलाइंस,प्रदेश में 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे सिनेमा ,हॉल,थियेटर,मल्टीप्लेक्स,मनोरंजन पार्क,गृह विभाग ने जारी किए आदेश पोस्ट कोरोना को लेकर बड़ी खबर..!! पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/37gFCTY

निरीक्षण

निरीक्षण सवाई माधोपुर 29 नवम्बर 2020 सवाई माधोपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत आज विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारियों ने उपस्थित रहकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन करने के कार्य संपादित किए। इस दौरान कलेक्टर नन्नू मल पहाडिया ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर पहाड़िया ने मतदान केंद्र साहूनगर,आदर्श नगर,भदेरडा सहित आधा दर्जन स्थानों पर पहुंचकर मतदान केंद्रों पर नियुक्त बीएलओ से फीडबैक प्राप्त किया और 1 जनवरी 21 को 18 वर्ष पूरे करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए बीएलओ को विशेष प्रयास करने के निर्देश भी दिए। पोस्ट निरीक्षण पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3moBebZ

कलेक्टर ने दिखाई सख़्ती, बिना अनुमति 100 से अधिक लोग एकत्रकर मुंडन संस्कार आयोजित करने पर कटवाया 25 हजार का चालान

कलेक्टर ने दिखाई सख़्ती, बिना अनुमति 100 से अधिक लोग एकत्रकर मुंडन संस्कार आयोजित करने पर कटवाया 25 हजार का चालान सवाई माधोपुर 29 नवंबर। कोरोना एडवाइजरी की पालना करवाने के लिए कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया व प्रशासन सख्त है। रविवार को पुनरीक्षण कार्य निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को गंभीरा गांव में एक समारोह का आयोजन होता दिखाई दिया। जिसमें 100 से अधिक लोग बुलाये गए थे। कलेक्टर पहाडिया में उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर को बुलवाकर जांच करवाई। उपखंड अधिकारी की टीम ने गंभीरा में बिना अनुमति कार्यक्रम आयोजित कर 100 से अधिक मेहमान बुलाने पर आयोजक पर 25000 का जुर्माना लगाते हुए चालान काटा। आयोजक नरेश मीना से जुर्माना वसूल गया। जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने बताया कि कोरोना संक्रमण का प्रसार नहीं हो इसके लिए विवाह समारोह में 100 से अधिक मेहमान बुलाने पर रोक है तथा अन्य कार्यक्रम आयोजन पर प्रतिबंध है। कलेक्टर ने लोगो से कोरोब प्रोटोकॉल का पालन करने, मास्क लगाने, 2 गज की दूरी का पालन करने का आग्रह भी किया। जिससे कोरोना का संक्रमण नही फैले। उपखंड अधिकारी ने बताया ने कि टीम के कार्यक्रम में पहुचते ही क

बीजेपी की प्रेसवार्ता

बीजेपी की प्रेसवार्ता सवाई माधोपुर 29 नवम्बर 2020 सांगानेर विधायक एवं सवाई माधोपुर नगर निकाय चुनाव भाजपा प्रभारी अशोक लाहोटी आज सवाई माधोपुर दौरे पर रहे । जहां रणथंभौर मैरिज गार्डन में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में लाहोटी शामिल हुए । बैठक में नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर भाजपा प्रत्याशी भी मौजूद रहे ।इस अवसर पर निकाय चुनाव प्रभारी अशोक लाहोटी ने भाजपा प्रत्याशियों को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि नगर परिषद में भाजपा का बोर्ड बन सके । ऐसे में भाजपा प्रत्याशियों को लोगों की नब्ज टटोलकर उन्हें भाजपा की उपलब्धियों एवं आगामी समय में विकास के मुद्दों पर विश्वास दिलवाने का प्रयास करना होगा ।अशोक लाहोटी इस दौरान मीडिया से रूबरू हुए जहां पर उन्होंने बात करते हुए कहा कि सवाई माधोपुर में नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर हर सूरत में भाजपा का बोर्ड बनना तय है । पोस्ट बीजेपी की प्रेसवार्ता पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3fOybak

फर्जी कॉल ने पुलिस को कराई भागदौड़

फर्जी कॉल ने पुलिस को कराई भागदौड़ गंगापुर सिटी 29 नवम्बर 2020 गंगापुर सिटी  की उदई मोड़ व पीलोदा थाना पुलिस को एक फर्जी फोन कॉल ने जमकर भाग दौड़ कराई । उदई मोड़ थानाधिकारी जगदीश भारद्वाज ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक फोन कॉल आया जिस पर किसी शख्स ने बताया कि छोटी उदई में मर्डर हो गया और सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुवा है । सूचना के आधार पर उनके द्वारा पीलोदा थाना पुलिस व उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया । जिस पर पीलोदा थाना व उदई मोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची मगर मौके पर कुछ नही मिला । इस दौरान पुलिस ने गांव में ग्रामीणों व आस पास के लोगों से भी पूंछतांछ की ओर पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया । मगर तमाम कोशिशों के बाद भी कही कुछ नही मिला । उदई मोड़ थानाधिकारी जगदीश भारद्वाज का कहना है कि किसी शरारती तत्व द्वारा पुलिस को गलत सूचना देकर गुमराह किया गया है । बाईट-जगदीश भारद्वाज , थानाधिकारी उदई मोड़ थाना पोस्ट फर्जी कॉल ने पुलिस को कराई भागदौड़ पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/37nNrqP

वीकेश मीना हत्याकांड के मुख्य आरोपी व इसका एक साथी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर-गंगापुर सिटी

वीकेश मीना हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रेमराज व इसका एक साथी आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर-गंगापुर सिटी छोटी उदेई गांव में 16 नवंबर को हुई वीकेश मीणा की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्यआरोपी प्रेमराज मीना और उसकी गैग के एक अन्य बदमाश छोटू जोगी को गिरफ्तार करने के बाद दोनो आरोंपितयों को सोमवार को जांच अधिकारी एवं बामनवास के पुलिस उपाधीक्षक तेजकुमार पाठक ने गंगापुर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जहां तीन दिन का पुलिस रिमांड दिया गया है। जांच अधिकारी व बामनवास पुलिस उपाधीक्षक तेजकुमार पाठक ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करनें के बाद हत्या करने में काम में ली गए हथियार को बरामदगी करने सहित उनके साथ और कौन-कौन अपराधिक है के बारे में पूछताछ की जाएगी।उल्लेखनीय है कि 16 नवंबर को छोटी उदेई निवासी वीकेश मीणा(18) को कार व बाइकों पर सवार होकर आए कुछ बदमाशों ने गोली मार दी। वीकेश उस समय अपने घर की छत पर टहल रहा था। परिजन उसे अचेतावस्था में गंगापुर के सामान्य चिकित्सालय में ले गए। जहां से उसे जयपुर रेफर किया। लेकिन मंडावरी के पास रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। और परिजन शव को वापस ग

दो छप्परपोश में लगी आग, हजारों रुपयों का जला सामान गंगापुर सिटी

दो छप्परपोश में लगी आग, हजारों रुपयों का जला सामान गंगापुर सिटी सदर थाने में कराया मामला दर्ज सलेमपुर गांव में दो छप्परपोश में अचानक आग लग जाने से छप्परपोश जलकर राख हों गए। इस दौरान हजारों रुपए का नुकसान हो गए। इस संबंध में पीडि़त बजरंग लाल ने सदर थाना पुलिस में आग लगने का मामला दर्ज कराया है।पीडि़त बजरंग लाल पुत्र सुखराम ने बताया कि सोमवार सुबह दस बजे अज्ञात कारणों से उनके व छोटे भाई के दो छप्परपोशों में आग लग गई। जिससे आसपास अफरा-तफरी सी मच गई। बाद में ग्रामीणों ने पानी व मिट़्टी डालकर आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन जब तक दोनो छप्परपोश जलकर राख हो गए। उन्होंने बताया कि छप्परपोश में दस बोरी गेहू,ओढ़ने के बिस्तर, दो चारपाई, पानी की प्जास्टीक की टंकी व जानवरों का चारा जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर पटवारी मौके पर पहुंचे। और उन्होंने नुकसान हुए की रिपोर्ट तैयार की। पोस्ट दो छप्परपोश में लगी आग, हजारों रुपयों का जला सामान गंगापुर सिटी पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3ln2qq3

गरीब व असहाय लोगों को बाटी रजाईया  गंगापुर सिटी

गरीब व असहाय लोगों को बाटी रजाईया  गंगापुर सिटी जामा मस्जिद के पास स्थित एक टेन्ट हाउस पर सोमवार को गरीबों व असहाय लोगों के लिए रजाईयों को बांटने का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान आयोजक जाकिर कुरेशी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व वार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट सीताराम गुप्ता थे। उन्होंने कहा कि गरीब व असहाय लोगों किसेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। आयोजक जाकिर कुरेशी ने बताया कि इस अवसर पर सर्दी के मौसम को देखते हए 151 गरीब और बेसहारा गरीब लोगों को रजाईया दी गई। इस मौके पर सलाम भाई, सत्तार टाईगर, रहीस कुरेशी सहित कई लोग मौजूद थे देखे विडियो https://youtu.be/AgPIpDMvc0M पोस्ट गरीब व असहाय लोगों को बाटी रजाईया  गंगापुर सिटी पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/36kfVCE

गंगापुर में अब जनशताब्दी एक्सप्रेस सुबह 8 बजे आएगी गंगापुर सिटी

कई ट्रेनों का समय बदला गंगापुर में अब जनशताब्दी एक्सप्रेस सुबह 8 बजे आएगी गंगापुर सिटी रेल प्रशासन ने कोटा मंडल से चलने वाली गाडिय़ों का समय बदला है। नया टाइम टेबल एक दिसंबर से लागू हो जाएगा। रेलवे सूत्रों के अनुसार कोटा -हजरत निजामुददीन जनशताब्दी एक्सप्रेस ,कोटा वैष्णा देवी सहित अन्य ट्रेनों का समय भी बदल जाएगा।जनशताब्दी एक्सप्रेस 1 दिसंबर से सुबह 5.55 बजे की बजाह कोटा से अब सुबह सवा छह बजे रवाना हजरत निजामुददीन के लिए रवाना होगी। ये ट्रेन सवाई माधोपुर से 7.20 बजे, गंगापुर सिटी से 8 बजे, श्रीमहावीरजी से 8.25 बजे, हिण्डौन सिटी से 8.35बजे प्रस्थान करके निजामुददीन 12.10 बजे पहुंचेगी।वापसी में ये ट्रेन हजरत निजामुददीन से दोपहर 12.45 बजे कोटा के लिए प्रस्थान करेगी। और यह ट्रेन कोटा शाम 6.55 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार कोटा वैष्णों देवी ट्रेन 5 दिसंबर से शाम 4.40 बजे रवाना होगी। ये ट्रेन गंगापुर सिटी में शाम 6 बजकर 10 बजे आएगी। जबकि ये ट्रेन दूसरे दिन दोपहर 2.55 बजे वैष्णों देवी पहुंचेगी। वापसी में 6 दिसंबर से ये ट्रेन रात 10.10 बजे रवाना होगी। दूसरे दिन शाम 6 बजकर 25 मिनट पर गंगापुर रेलवे स्

विज्ञापन अनुशंसा…मनोरोग नशा मुक्ति एवं सेक्स रोग विशेषज्ञ सेवाएं डॉ शशिकांत खन्ना आज बंटी मेडिकल स्टोर पर देगे सेवाएं गंगापुर सिटी

विज्ञापन अनुशंसा…मनोरोग नशा मुक्ति एवं सेक्स रोग विशेषज्ञ सेवाएं डॉ शशिकांत खन्ना आज बंटी मेडिकल स्टोर पर देगे सेवाएं – गंगापुर सिटी मनोरोग नशा मुक्ति एवं सेक्स रोग में मानव व्यवहार और संबद्ध विज्ञान संस्थान आई एच बी ए एस नई दिल्ली के अनुभवी वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ शशिकांत खन्ना की सेवाएं गंगापुर सिटी में महा के पहले और तीसरे मंगलवार को प्रात 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंटी मेडिकल स्टोर गंगापुर सिटी पर अपनी सेवाएं देंगे।संयोजक वेदप्रकाश शर्मा बन्टी ने बताया कि डॉ शशिकांत खन्ना एस एम एस हॉस्पिटल जयपुर गंभीर मानसिक बीमारी से ग्रसित जैसे अकेले में बड़बड़ाना बेवजह हंसना बेवजह गुस्सा मारपीट करना शक करना अकेले में कानों में आवाज आना अजीबोगरीब में बात करना जरूरत से ज्यादा बोलना सारे दिन घूमते रहना नींद नहीं आना मन उदास रहना कुछ अच्छा नहीं लग ना मरने का ख्याल करना भविष्य को लेकर चिंतित रहना भूत प्रेत देवी देवताओं का प्रवेश करना रिश्तो में तनाव कैरियर संबंधी सलाह सर दर्द माइग्रेन मिर्गी के दौरे लंबे समय तक आदि के मरीज चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं पोस्ट विज्ञापन अनुशंसा…मनोरोग नशा मुक्ति एवं सेक्स रो

ट्रेन में ही बन सकेगी गंतव्य तक की टिकट सुविधा यह भी: किराया वसूली के समय डिपार्चर स्टेंशन भी उसी स्टेशन को ही माना जाएगा

ट्रेन में ही बन सकेगी गंतव्य तक की टिकट सुविधा यह भी: किराया वसूली के समय डिपार्चर स्टेंशन भी उसी स्टेशन को ही माना जाएगा  गंगापुर सिटी लंबी दूरी की यात्रा करनी हो या फिर आरामदायक सफर चाहिए हो, सबकों ट्रेन का ही सफर ज्यादा सुहाता है। ट्रेन से सफर करने के लिए लोग महीनों पहले रिजर्वेशन कराते है। रिजर्वेशन के लिए दो तरह से टिकट बुक की जाती है। टिकट रिजर्वेशन खिड़की और ऑनलाइन माध्यम से टिकट बुक की जाती सकती है।लेकिन कभी अचानक यात्रा करनी हो तो इसके लिए अधिकतर लोग तत्काल टिकट को ही एक मात्र विकल्प मानते है,लेकिन आज हमें प्लेटफॉर्म टिकट लेकर भी यात्रा की जा सकती है। प्लेटफॉर्म टिकट का फायदा सिर्फ इतना ही है कि यात्री को किराया उसे स्टेशन से चुकाना होगा। जहां से उसने प्लेटफॉर्म टिकट लिया है। किराया वसूलते समय डिपार्चर स्टेशन भी उसी स्टेशन को माना जाएगा। यात्री से किराया भी उसी श्रेणी का वसूला जाएगा।जिसमें वह सफर कर रहा होगा। इसके अलावा अगर आपके पास सिर्फ प्लेटफॉर्म टिकट है और आप ट्रेन में चढ़ गए है तो चिंता की कोई बात नहीं है। आप टिकट चेकर के पास जाकर टिकट बनवा सकते है। दरअसल यह रेलवे का ही

तनाव हो या बीमारी, हैल्पलाइन से मदद ले सकेंगे पुलिसकर्मी गंगापुर सिटी

तनाव हो या बीमारी, हैल्पलाइन से मदद ले सकेंगे पुलिसकर्मी गंगापुर सिटी पुलिसकर्मियों को लगातार ड्यूटी के साथ ही समय पर छुट्टी मिलना तो दूर ज्यादातर समय विश्राम या मनोरजन आदि के लिए समय नहीं मिल पाता है। इसके कारण पुलिसकर्मियों के हाई ब्लड प्रेशर,डायाबिटीज,अवसाद जैसे रोगों से ग्रसित होने की संभावना बढ़ जाती है।ऐसे में प्रदेश में पुलिसकर्मियों को मानसिक तनाव और किसी बीमाराी की परेशानी से बचाने के लिए राजस्थान पुलिस मुख्यालय जयपुर पर हैल्पलाइन स्थापित की गइर्द है। राजस्थान पुलिस के अधिकारी, पुलिसकर्मी, अन्य स्टाम्फ कर्मचारी और पुलिसकर्मियों के परिजन भी इस सुविधा का लाभ दठा सकते है। पुलिसकर्मी आम तौर पर 12 घंटे से भी अधिक लंबी और कठिन ड्यूटी करते है। पुलिस मुख्यालय में फोन नंबर 0141-2821500 पर हैल्पलाइन स्थापित की गई है। यह हैल्पलाइन कार्यालय दिवस में सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक कार्यरत रहेगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिसकर्मियों को मानसिक तनाव एवं अन्य रोगों से बचाव एवं उपाय संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए पुलिस मुख्यालय पर शुरु की गई मददगार साबित होगी। पोस्ट तनाव हो या बीमारी,

शहर को महूकलां से जोड़ने के लिए प्रस्तावित रेलवे अंडरपास निर्माण के किए रेलमंत्री को सौपा ज्ञापन गंगापुर सिटी

शहर को महूकलां से जोड़ने के लिए प्रस्तावित रेलवे अंडरपास निर्माण के किए रेलमंत्री को सौपा ज्ञापन – गंगापुर सिटी शहर को महूकलां से जोड़ने के लिए प्रस्तावित रेलवे अंडरपास निर्माण का कार्य स्वीकृत हुए सात साल हो जाने के बाद अंडरपास का मामला अभी तक अधर में है। इससे लेकर रविवार को श्रीमहावीरजी आए रेलमंत्री को महूकलां के पूर्व रहे सरपंच हंसराज गुर्जर, पूर्व सरपंच बबली देवी गुर्जर, कमला चतुर्वेदी व ऋषिकेश गुर्जर ने रेल मंत्री पीयुष गोयल को ज्ञापन देकर गंगापुर व महूकला को जाने के लिए रेलवे अंडरपास बनाने की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि अंडरपास के लिए स्वीकृत कार्य की राशि अब तक रेलवे में जमा नहीं होने से अंडरपास का काम अटका हुआ है। उन्होंने बताया कि सितम्बर 2013 में 6.50 करोड़ की घोषणा की थी। कार्य की नोडल एजेंसी नगर परिषद गंगापुर सिटी को बनाया गया था। आनन फानन में नगर परिषद ने मालगोदाम रोड के पास अंडरपास का शिलान्यास सितम्बर 2013 में ही कर दिया, लेकिन घोषित राशि की वित्तीय स्वीकृति जारी तो हो गई। लेकिन यह राशि रेलवे को जमा अभी तक नहीं हो सकी और निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो

रेलवे गेट संख्या 161 सवाई माधोपुर -गंगापुर खंड पर ओवर ब्रिज हुआ स्वीकृत गंगापुर सिटी

रेलवे गेट संख्या 161 सवाई माधोपुर -गंगापुर खंड पर ओवर ब्रिज हुआ स्वीकृत गंगापुर सिटी सवाई माधोपुर राष्ट्रीय महिला विकास मंच एवं ऑल इंडिया कांग्रेस वर्कर्स कमेटी राजस्थान की पदाधिकारी रेशमा आदिवासी ने रेलवे गेट संख्या 161 सवाई माधोपुर -गंगापुर खंड पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग गत दिनों उठाने के बाद जबलपुर के महाप्रबंधक ने मांगों को माल ली गई है। अब ओवर ब्रिज स्वीकृत हो गया है। जल्दी ही ओंवर के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21; में ब्रिज का निर्माण व अन्य कार्य शुरु कराने का आदेश जारी किया गया है। इससे कई सालों की विकट समस्या का समाधान हो गया और इसके बनने से ग्रामीणों को राहत मिलेगी। रेशमा आदिवासी ने बताया कि यात्रियों का कोटा सवाई माधोपुर गंगापुर खण्ड के सभी छोटे स्टेशनों के प्लेटफार्म लेवर ऊपर करने और लाईट, पानी टॉयलेट, प्लेटफॉर्म कवरसेड, बैच आदि की भी सुविधा कराने की मांग की है। इसके अलावा गंगापुर -सवाई माधोपुर खण्ड के सभी आरयूबी में बरसात के समय भरे हुए पानी को बाहर निकालने की व्यवस्था कराने की मांग भी की है। जिससे आने जाने वाले राहगीर व वाहन चालको को परेशानी से निजात मिल सके। पोस्ट रेलवे गे

गंगापुर उपखंड में 11 कोरोना की चपेट में,खतरनाक हो रहा कोरोना गंगापुर सिटी

गंगापुर उपखंड में 11 कोरोना की चपेट में,खतरनाक हो रहा कोरोना गंगापुर सिटी गंगापुर उपखंड में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है।अब रोजाना लोग पॉजिटिव आने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार को जारी रिपोर्ट में 11 पॉजिटिव आए है। जबकि तीन कोरोना पॉजिटिव रिपीट हुए है। जबकि अब तक एक दर्जन से अधिक की मौत हो गई है।पहले त्यौहारी खरीदारी की भी से कोरोना के मामलों में बढोत्तरी हुई। वही अब शादी समारोह में भीड़ भाड़ आमजन पर भारी पड़ने वाली है। मामले बढ़ने के बावजूद लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही है।सामान्य चिकित्सालय के ब्लड बैक प्रभारी डॉ. बिजेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि जारी सूची के अनुसार गंगापुर सिटी फव्वारा चौक निवासी 50 वर्षीय अधेड़, नसिँग कॉलोनी निवासी एक 54 वर्षीय अधेड़, गंगापुर सिटी निवासी एक 54 वर्षीय अधेंड़, गंगापुर सिटी निवासी एक 42 वर्षीय युवक, एक 50 वर्षीय अधेंड, गंगापुर निवासी एक 50 वर्षीय अधेंड कोरोना पॉजिटिव आए है।वही श्यारौली निवासी एक 85 वर्षीय वृद्ध कोरोना पॉजिटिव आया है। इसी प्रकार वजीरपुर निवासी एक 38 वर्षीय महिला मीना कोलोता निवासी एक 30 वर्षीय महिला बाटोद

निजामुददीन -पुणे सहित 6 ट्रेने दिसंबर में रद्द रहेंगी. गंगापुर सिटी

निजामुददीन -पुणे सहित 6 ट्रेने दिसंबर में रद्द रहेंगी. गंगापुर सिटी कोसीकलां यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण चलने वाली निजामुददीन-पुणे मडगांव नई दिल्ली , साप्ताहिक ट्रेन दिसंबर के अंत तक रद्द रहेंगी। पहले इन ट्रेनासें को जयपुर ,रेवाड़ी होकर चलाने का फैसला लिया गया था।दो सप्ताह में चलने वाली निजामुददीन -पुणे ट्रेन 30 से 24 दिसंबर तक रद्द रहेगी। इस अवधि में इस ट्रेन के 9 ट्रिप होने थे। पुणे- निजामुददीन ट्रेन एक दिसंबर से 29 दिसंबर तक नहीं चलेगी। मडगांव -निजामुददीन द्विसाप्ताहिक ट्रेन 30 नवंबर से 28 दिसंबर तक रद्द रहेगी।इस अवधि में इसके भी 9 ट्रिप होने थे।निजामुददीन -मडगांव वाय वीकली ट्रेन 26 दिसंबर तक रद्द रहेगी। तीन सप्ताह में एक बार चलने वाली अहमदाबाद – निजामुददीन वीकली ट्रेन 29 दिसंबर को रद्द रहेगी। निजामुददीन -अहमदाबाद वीकली ट्रेन 29 दिसंबर को रद्द रहेगी।रेलवे बोर्ड ने इन ट्रेनों को परिवर्तित रूट के बजाह रद्द करने का फैसला इसलिए लिया है क्योकि ट्रेनों को रूट बदलकर चलाए जाने से यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में अधिक समय लगता व रेलवे को ट्रैफिक भी कम मिलता। पोस्ट निजामुददीन -पुणे सहित

बसपा के उम्मीदवार कोरोना गाइड लाइन का पालन करे गंगापुर सिटी

बसपा के उम्मीदवार कोरोना गाइड लाइन का पालन करे गंगापुर सिटी नगर परिषद सवाईमाधोपुर एवं गंगापुर सिटी के बसपा से चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों से जि़ला प्रभारी कासिम अली ने निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन एवं कोरोना गाइड लाइन का पूर्ण पालन करने के लिए सख्ती से कहा है।उन्होंने बताया कि देश कोरोना जैसी महामारी की विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है ऐसे में सावधानी जरूरी है मास्क का उपयोग करे और मास्क वार्ड में वितरण भी करे, सभा, भीड़ भाड़ न करे रैली न निकाले ,सोशल डिस्टेंसी का पालन करे ,दो गज की दूरी रखे ,किसी भी प्रकार के प्रचार के लिए निर्वाचन विभाग से परमिशन ले,ज्यादा झंडी पोस्टर बैनर न लगाएं। बसपा के उम्मीदवार स्वस्थ मानसिकता एवं आपसी प्रेम भाईचारे को बनाये रखते हुए चुनाव लड़े जिससे लोकतंत्र मजबूत हो । पोस्ट बसपा के उम्मीदवार कोरोना गाइड लाइन का पालन करे गंगापुर सिटी पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3loQXX7

गुरुनानक जयंती प्रकाश पर्व के रूप में मनाई,सोशल डिस्टेंसी का पालना की

गुरुनानक जयंती प्रकाश पर्व के रूप में मनाई,सोशल डिस्टेंसी का पालना की  गंगापुर सिटी रेलवे बजरिया स्थितगुरुद्वारे में सोमवार को गुरु नानक देव की जयंती प्रकाश पर्व के रूप में मनाई गई। इस दौरान इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से गुरुपर्व पर रस्में तो अदा की। इस दौरान गुरुद्वारे के ग्रंथी तथा अन्य लोग सीमित संख्या में शामिल हुए। समाज के गुलशन कुमार ने बताया कि गुरुद्वारे में सोशल डिफेंस का पालन किया एवं सभी ने सैनिटाइजर का भी प्रयोग किया कोविड-19 नियमावली का पालन करते हुए गुरु नानक देव की जयंती मनाई। समाज के गुलशन नागी ने बताया कि कोरोना को देखते हुए गुरुद्वारे पर होने वाले कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए। सामान्यत: इस दिन गुरुद्वारे में संगत आती थी और बड़े स्तर पर लंगर का आयोजन भी किया जाता था, लेकिन इस बार सीमित ही पैकेट बाटे गए। शेष अन्य श्रद्धालुओं ने अपने घरों पर रहकर ही वाहेगुरु से प्रार्थना की। गुरुनानक देव की शिक्षा को याद किया इस दिन गुरुनानक देव की शिक्षाओं और समाज के प्रति उनके योगदान को याद किया जाता है। गुरुनानक जी का जन्म 1469 में तलवंडी नामक स्थान पर हुआ था। यह स्थान अब पाकिस्तान

पुलिस ने काटे चालान-वज़ीरपुर

पुलिस ने काटे चालान महेन्द्र शर्मा वजीरपुर, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के कोरोना एडवाइजरी के पालन को लेकर सभी थानों को अलर्ट किया। वजीरपुर पुलिस थाना के हैड़कॉस्टेवल अतर सिंह ने बताया कि कोरोना एडवाइजरी और वाहनों में अधिक सवारी वाले बीस लोगों का चालान काटा। The post पुलिस ने काटे चालान-वज़ीरपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/2KN2CCx

16 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहयगियो की बैठक आयोजित, दिए निर्देश-वज़ीरपुर

16 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहयगियो की बैठक आयोजित, दिए निर्देश महेन्द्र शर्मा वजीरपुर, उपजिला कार्यालय वजीरपुर में शुक्रवार को उपजिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार मीणा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और उनके सहयोगियों की बैठक कोरोना एडवाइजरी और विवाह समारोह पर नजर रखने को लेकर की। उप जिला कार्यालय के सहायक राम सिंह जाट ने बताया कि 16 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया। इनके साथ बाल विकास अधिकारी जगदीश सिंह, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर गीता सैन और तहसीलदार हरकेश मीणा के लिए उपजिला अधिकारी ने विवाह समारोह और कोरोना एडवाइजरी की पालना के लिए निर्देश देते हुए कहा कि विवाह समारोह पर नजर रखे। उनमें अधिक लोग नही होने चाहिए। अगर पाए जाते है तो उसकी तुरंत सूचना कार्यालय पर दे। वही कोरोना एडवाइजरी की पालना पर विशेष जोर दिया गया। The post 16 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहयगियो की बैठक आयोजित, दिए निर्देश-वज़ीरपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/36faBAI

तीन दुकानों से लिए घी के सेंपल सवाई माधोपुर

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत गठित टीम द्वारा जिला मुख्यालय पर तीन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर सेंपल लिए गए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय के लालसोट बस स्टैंड के निकट बालाजी मावा भंडार पर जांच की। यहां बेचे जा रहे वनस्पति कुकिंग ऑयल गंगाश्री ब्रांड के सैंपल लिए। इसी प्रकार गणेश दूध डेयरी एवं मावा भंडार के यहां से घी बनाने के लिए काम में ली जाने वाली क्रीम के सैंपल लिए। तीसरी कार्यवाही मैन मार्केट बजरिया में फर्म-लादूराम बालकिशन के यहां की। टीम ने यहां बेचे जा रहे घी के नमूने जांच हेतु लिए। लिए गए सभी सैंपल को प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है। खाद्य निरीक्षक पीसी जैन ने बताया कि प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट में मिलावट पाए जाने पर संबंधित खाद्य कारोबार कर्ता के विरुद्ध न्यायालय में चालान पेश किया जाएगा। जिसमें खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 एवं विनियम 2011 के अंतर्गत जुर्माना तथा सजा के प्रावधन हैं। जिले में मिलावटियों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। जांच दल में रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी धर्म चंद अग्रवाल, चिकित्सा एव

मजदूर संघ के महेंद्र खींची एंप्लाइज यूनियन के संजय शिवा जीते

मजदूर संघ के महेंद्र खींची एंप्लाइज यूनियन के संजय शिवा जीते  जेसी बैंक चुनाव में प्रथम स्थान पर मजदूर संघ के महेंद्र और द्वितीय स्थान पर एंप्लाइज यूनियन के संजय शिवा डायरेक्टर के पद पर जीत दर्ज की गंगापुर सिटी जेसी बैंक चुनाव में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ समर्थित प्रत्याशी महेंद्र खिंची और एंप्लाइज यूनियन समर्थित संजय शिवा विजय घोषित किए गए हैं। महेंद्र को सबसे ज्यादा 1505 वोट मिले हैं। इसके अलावा संजय शिवा को 1443, संजय चौहान को 1439, अरुण को 1235, एससी एसटी एसोसिएशन के अभय मीण को 911 तथा दिनेश को 424 वोट मिले हैं। जीतने के साथ ही महेंद्र और शिवा को बधाई देने का सिलसिल शुरु हो गया। गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से डायरेक्टर पद पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन समर्थित प्रत्याशी काबिज थे जिस पर मजदूर संघ ने सेध लगाते हुए अबकी बार एक पद पर जीत दर्ज की The post मजदूर संघ के महेंद्र खींची एंप्लाइज यूनियन के संजय शिवा जीते appeared first on G News Portal . https://ift.tt/33q0tTH

अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान,बाइक आए दिन अस्पताल से हो रही चोरी

सामान्य चिकित्सालय की पार्किग का ठेका ढाई माह से अधर में अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान,बाइक आए दिन अस्पताल से हो रही चोरी गंगापुर सिटी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में पार्किग ठेके के लिए आवेदन प्रक्रिया में अभी ढ़ाई माह से अटक जाने से पार्किग का ठेका नहीं होंने से आए दिन बाइक व अन्य वाहन सामान्य चिकित्सालय में इधर-उधर खड़े हो जाने से आने वाली गभीर मरीजों के वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।अस्पताल की पार्किग का ठेका साढ़े तीन माह पहले समाप्त हो गया था। इसके बाद अभी तक आवेदन प्रक्रिया तक शुरु नहीं की गई है। जिससे अस्पताल की राजस्व पर प्रभाव पड़ रहा है।जबकि एक साल का पार्किग ठेका 5 लाख से अधिक का होता है। लेकिन ढाई माह का समय गुजर जाने के बाद भी सामान्य चिकित्सालय के स्थानीय अधिकारी वह उच्च स्तर के अधिकारियों का हवाले देकर अपना पल्लू झाड रहे है। जबकि साइकिल ठेका लेने वाले रोज अधिकारियों के चक् कर लगा रहे है। लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते साइकिल ठेका ठंडें वस्त में पड़ा हुआ है। जिससे आए दिन मरीज परेशान हो रहे है।आए दिन चोरी हो रही वाइक<स्रद्ब1>सामान्य चिकित्सालय मे

परिवहन विभाग की ओर से नई व्यवस्था शुरु

स्थाई लाइसेंस के लिए विभाग की नई व्यवस्था,अब बताना होगा लाइसेंस डाक से चाहिए या कार्यालय से रिन्यू लाइसेंस और आरसी में अब भी परेशानी  गंगापुर सिटी परिवहन विभाग की ओर से नई व्यवस्था शुरु कर दी है। जिसमें स्थाई लाइसेंस बनाने वालों को राहत रहेगी। जिसमें ऐसे लोगों को अब डाक विभाग के भरोसे रहने की जरुरत नहीं होगी। आवेदक अपना लाइसेंस सीधे विभाग के कार्यालय में जाकर भी ले सकेंगे। परिवहन विभाग ने लोगों को राहत देने के लिए यह व्यवस्था शुरु की गई है। इसके लिए सॉफ्टवेयर में संशोधन किया है। जिससे अब स्थाई लाइसेंस का आवेदन करते समय विकल्प रहेगा।जिसमें भरना होगा कि आप लाइसेंस डाक के जरिए लेना चाहते है या सीधे कार्यालय से। गौरतलव है कि परिवहन विभाग ने पिछले साल लाइसेंस और आरसी को डाक के जरिए भेजने की व्यवस्था लागू की थी, लेकिन इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई।लाइसेंस और आरसीबनने के दो महीने बाद तक डाक के जरिए लोगों के घर पर लाइसेंस ओर आरसी नहीं पहुंच पा रही है। साथ ही कई लोगों की आरसी ओर लाइसेंस भी गलत पते पर जा रहे है। परेशान लोग कार्यालय के भी चक्कर काटने को मजबूर रहे है। लेकिन अब नए बनने वाले लाइसेंस

लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ,गंगापुर में पांच व दो लिवाली में कोरोना पॉजिटिव आए

त्योहार के साथ सर्दी, चुनाव, शादिया,11 दिन में 106 पॉजिटिव आए सैपलिंग बढ़ाने का निर्णय लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ,गंगापुर में पांच व दो लिवाली में कोरोना पॉजिटिव आए गंगापुर सिटी दीपावली त्यौहार के संग सर्दी की दस्तक,बंपर शादिया व अब नगर परिषद के चुनाव भी कोरोना को खुला निमंत्रण दे रही है। ऐसे में चिकित्सा विभाग पहले से और अधिक अलर्ट हों गया है। उसने सैपलिंग भी बढ़ाने का निर्णय लिया। उसे आशंका है कि कोरोना मरीज अब और बढ़ सकते है। मौसम हाईरिस्क मरीजों को जबदस्त खतरा है। दिवाली बाद से कोरोना रोगियों में इजाफा होने लगा है। गत 11 दिनों में 106 से अधिक नए पॉजिटिव आए। इसके अलावा शुक्रवार को सात नए कोरोना पॉजिटिव आए है। प्रशासन द्वारा शादियों में 100 मेहमानों की लिमिट रखने रखने के बाद भी आयोजक इससे अधिक संख्या बुलाने से बाज नहीं आ रहे।जबकि गंगापुर उपखण्ड सहित आस-पास क्षेत्रों में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। सबसे ज्यादा 50 वर्ष से अधिक के व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आ रहे है। हालांकि कुछ लोगों को खांसी जुकाम व बुखार हो

विद्युत बिल राशि संग्रहण केन्द्र 28, 29 व 30 नवम्बर को भी खुलेगें

विद्युत बिल राशि संग्रहण केन्द्र 28, 29 व 30 नवम्बर को भी खुलेगें  30 नवम्बर तक विद्युत बिल की राशि जमा करवाने पर मिलेगी छूट  राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुये जयपुर डिस्कॉम द्वारा कृषि, बीपीएल एवं लघु घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को 30 नवम्बर, 2020 तक विद्युत बिल की मूल बकाया राशि जमा करवाने पर पेनल्टी (विलम्ब शुल्क) की छूट दी जा रही है। उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जयपुर डिस्कॉम के सभी विद्युत बिल संग्रहण केन्द्र शनिवार 28 नवम्बर से सोमवार 30 नवम्बर तक खुले रहेंगे, जिससे उपभोक्ता इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठा सके। जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री ए.के. गुप्ता ने बताया कि कृषि, बीपीएल एवं लघु घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को बिलिंग माह नवम्बर, 2020 में जारी बिजली बिलोें में छूट की राशि कम करके भेजी गई है। ऎसे उपभोक्ता 30 नवम्बर, 2020 तक विद्युत बिल की मूल बकाया राशि का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से अथवा विद्युत बिल संग्रहण केन्द्रों पर जमा करवाकर इस छूट की योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जयपुर

विवाह स्थल को कार्यक्रम से पहले और बाद करना होगा सैनेटाईज

विवाह स्थल को कार्यक्रम से पहले और बाद करना होगा सैनेटाईज संचालकों को जारी कोविड गाईडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा देवउठनी एकादशी के साथ ही विवाहों का दौर शुरू हो चुका है। ऎसे में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज जयपुर की और से सभी विवाह स्थल संचालकों को यह निर्देश जारी किये गये है कि विवाह स्थल को समारोह से पूर्व एवं समारोह के बाद सैनेटाईज करवाया जाये। सैनेटाईज करने की मशीन हर विवाह स्थल पर अनिवार्य कर दी गई है। नगर निगम हैरिटेज जयपुर मुख्यालय में गुरूवार को विवाह स्थल संचालकों के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में आयुक्त हैरिटेज लोकबन्धु एवं कार्यवाहक आयुक्त ग्रेटर निगम श्री अरूण गर्ग ने यह निर्देश दिये।  100 से अधिक मेहमान मिले तो 25 हजार जुर्माना- विवाह स्थल पर यदि 100 से अधिक मेहमान मिलते है तो विवाह स्थल संचालक पर 25 हजार रूपये जुर्माने का प्रावधान सरकार द्वारा किया गया है। इसके साथ ही सम्बन्धित उपखंड अधिकारी की अनुमति से ही विवाह सम्बन्धित आयोजन किया जा सकेगा। यदि पूर्व अनुमति नहीं ली जाती है, उपस्थित लोग बिना मास्क मिलते है और सो

मनरेगा में 15 लाख से अधिक परिवारों को 100 दिन का रोजगार अवश्य दिलवायें – मुख्य सचिव

मनरेगा में 15 लाख से अधिक परिवारों को 100 दिन का रोजगार अवश्य दिलवायें – मुख्य सचिव जयपुर,  मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं, कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत अपूर्ण कार्यो को अभियान चलाकर पूरा करें व सुनिश्चित करें कि 15 लाख से अधिक परिवारों को 100 दिवस का रोजगार मिल सके। मुख्य सचिव ने बृहस्पतिवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं की अधिकारियों के साथ प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य में मनरेगा के तहत समूह में काम का विभाजन हो व पूरा काम पूरा दाम की पद्वति पर क्रियान्वन करते हुए वास्तविक रूप से कार्य करने वाले श्रमिक को पूरी मजदूरी दिलाना सुनिश्चित करें। मुख्य सचिव श्री आर्य ने आयुक्त मनरेगा श्री पी0सी0 किशन को निर्देश दिये कि वे यह सुनिश्चित करें की राज्य में एक भी पंचायत ऎसी नहीं रहे जहां नरेगा श्रमिक काम की मांग नहीं करे व व्यय शून्य रहे। साथ ही 50 प्रतिशत महिलाओं को मेट का कार्य दिया जावे व शारीरिक रूप से कमजोर महिलाओं व पुरूषों से श्रम का कठिन कार्य नहीं करवाये। स्टेट मिशन निदेशक राजीविका श्रीमती शुचि त्

संविधान दिवस (26 नवम्बर)

संविधान दिवस (26 नवम्बर) बंधुत्व का उद्देश्य सांप्रदायिकता, क्षेत्रवाद, जातिवाद तथा भाषावाद की बाधाओं को दूर करना है – अध्यक्ष, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर,  राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गुरूवार को भारत के संविधान के अंगीकरण, अधिनियमन और आत्मार्पण की 71 वीं वर्षगांठ पर वर्चुअल माध्यम से संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष व राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधीश श्री संगीता लोढ़ा ने की।  कार्यक्रम में न्यायाधिपति श्री संगीत लोढ़ा द्वारा संविधान की अनुपालना हेतु ई-प्लेज लॉन्च की गई साथ ही संविधान की प्रस्तावना का वीडियो प्रस्तारित किया गया। अपने उद्बोधन में न्यायाधिपति श्री संगीत लोढ़ा ने कहा कि आज का दिन भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। बंधुत्व का उद्देश्य सांप्रदायिकता, क्षेत्रवाद, जातिवाद तथा भाषावाद जैसी बाधाओं को दूर करना है। डॉ. बी.आर. अम्बेडकर ने कहा है कि संविधान दस्तावेज नहीं है, बल्कि यह जीवन का अनुकरणीय मार्ग है। संविधान की प्रस्तावना में नागरिकों के लिए राजनीतिक, आर्

जेडीए द्वारा बनाई गई मास्क की दीवार का प्रयोग रहा सफल चार दिन में 10 हजार मास्क किए निःशुल्क वितरित

जेडीए द्वारा बनाई गई मास्क की दीवार का प्रयोग रहा सफल चार दिन में 10 हजार मास्क किए निःशुल्क वितरित जयपुर,  जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मुख्यमंत्री के ’नो मास्क-नो एंट्री’ कैंपेन के तहत जेडीए कार्यालय के सामने बनाई गई मास्क की दीवार से चार दिन में लगभग 10 हजार मास्क निःशुल्क वितरित किए गए हैं। जयपुर विकास आयुक्त श्री गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए द्वारा राज्य सरकार द्वारा 2 अक्टूबर से शुरू किए गए कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन के तहत आम व्यक्तियों को निःशुल्क मास्क उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जेडीए कार्यालय के सामने नई पहल करते हुए मास्क की दीवार बनवाई गई है। उन्होंने बताया कि जेडीए द्वारा स्थापित मास्क की दीवार से दिनांक 23 से 26 नवम्बर तक जरूरतमंद आम व्यक्तियों को दानदाताओं द्वारा दिए गए मास्क के अलावा जेडीए द्वारा उपलब्ध करवाए लगभग 10 हजार मास्क का निःशुल्क वितरण किया जा चुका है। मास्क की दीवार से हजारों जरूरतमंद व्यक्ति लाभान्वित हो रहे है। आमजन जेडीए द्वारा बनवाई गई मास्क की दीवार की सराहना कर रहे हैं। मास्क की दीवार से जरूरतमंद आम व्यक्तियों को प्रातः 10.00 बजे से सायं

संविधान दिवस‘ पर जिला कलक्टर ने दिलाई शपथ

संविधान दिवस‘ पर जिला कलक्टर ने दिलाई शपथ  जयपुर, । ‘संविधान दिवस‘ पर जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट परिसर के तहसील चौक जयपुर में संविधान के प्रस्तावना का पठन किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री इकबाल खांन, अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) श्री बीरबल सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।     The post संविधान दिवस‘ पर जिला कलक्टर ने दिलाई शपथ appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3fCby9d

राज्य भर में 26 स्थानों पर विभिन्न फर्मों के खिलाफ सर्वे कार्यवाही

राज्य भर में 26 स्थानों पर विभिन्न फर्मों के खिलाफ सर्वे कार्यवाही  जयपुर, । वाणिज्य कर विभाग द्वारा मुख्य आयुक्त, SGST के निर्देशन में राज्य भर में अलग-अलग 26 स्थानों पर विभिन्न फमोर्ं के खिलाफ एक साथ सर्वे कार्यवाही की गई। इसके लिए GSTN की विभिन्न साईट्स पर उपलब्ध आंकडो का विश्लेषण करवाते हुए प्राथमिक तौर पर संदिग्ध फर्मो के विरुद्ध विशेष आयुक्त (प्रतिकरापवंचन) के नियन्त्रण में कार्यवाही को अंजाम दिया गया। कार्यवाही में 26 फर्मो में से 13 फर्म कागजी फर्म पाई गई जिनका कुल टर्नओवर 324.11 करोड रुपये पाया गया एवं इनके एवं इनसे प्राथमिक तौर पर जुडी अन्य फर्मो द्वारा 30 करोड रुपये बोगस आईटीसी का उपयोग किया जाना पाया गया। कागजी फर्मो के संव्यवहार को तुरन्त ब्लॉक कर दिया गया है एवं केन्द्रीय अधिकारिता वाली फर्मो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु प्रधान आयुक्त CGST को सूचित किया गया। इन कागजी फर्मो से आईटीसी प्राप्त कर उसका गलत उपयोग करने वाली 13 फर्मो को प्रथम दृष्टया चिन्हित किया गया है जिसके संव्यवहार की विस्तृत जांच SGST टीमें कर रही हैं, जिसके Reversal की कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारिय

नवनिर्मित ग्राम पंचायतों को आगामी आदेश तक किया गया शून्य घोषित,

नवनिर्मित ग्राम पंचायतों को आगामी आदेश तक किया गया शून्य घोषित, नवनिर्मित ग्राम पंचायतें न्यायालय के आगामी आदेशों तक पुरानी पंचायतों के अधीन करेंगी कार्य, सभी वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार रहेंगे पुरानी पंचायतों के सरपंचों के पास सुरक्षित, भरतपुर, जयपुर, अलवर, दौसा, करौली, सिरोही, जोधपुर, धौलपुर, कोटा, बारां, श्रीगंगानगर व सवाई माधोपुर का है मामला। The post नवनिर्मित ग्राम पंचायतों को आगामी आदेश तक किया गया शून्य घोषित, appeared first on G News Portal . https://ift.tt/378TBLG

नगर परिषद की नाकामी-गंगापुर सिटी

गंगापुर सिटी को नगर पालिका से नगर परिषद बने 5 साल से ज्यादा का समय बीत गया, लेकिन नगर परिषद ऑफिस की बिल्डिंग मे आज भी "नगर पालिका" नाम लिखा हुआ हैl हमारे सभापति और आयुक्त को इतने सालों से ये नाम इसलिए नजर नहीं आया कि शायद ये नाम बिल्डिंग के बहुत ऊपर (टॉप पर) लिखा हुआ हैl  #sdmgangapurcity #nagarparishad #Gangapurcity #GNEWSPORTAL  The post नगर परिषद की नाकामी-गंगापुर सिटी appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3q2SHJd

जिला आयुर्वेदिक सवाई माधोपुर के उपनिदेशक ने किया गंगापुर औषधालय का निरीक्षण

जिला आयुर्वेदिक सवाई माधोपुर के उपनिदेशक ने किया गंगापुर औषधालय का निरीक्षण गंगापुर सिटी जिला आयुर्वेदिक सवाई माधोपुर के उप सहायक निदेशक जितेंद्र कोठारी ने गुरुवार दोपहर अचानक गंगापुर राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय का निरीक्षण किया  इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में कई दवाइयां नहीं होने पर नाराजगी जताई साथ ही कहा कि दवाई की कमी के लिए विभाग को पत्र लिखना चाहिए इस पर चिकित्सालय के डॉ अब्दुल मुतदीर खान ने बताया कि राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में करीबन चार-पांच महीने से दवा की कमी चल रही है इस संबंध में विवाह को कई बार पत्र लिख चुके हैं इसके बावजूद भी दवा नहीं मिल पा रही हैं उन्होंने बताया कि इन दिनों मौसमी बीमारी चल रही है जिसमें बुखार डेंगू वायरस बीमारी के मरीज आ रहे हैं लेकिन उन्हें दवा नहीं मिलने का उन्हें वापस जाना पड़ रहा है इस पर जिला आयुर्वेदिक सवाई माधोपुर निदेशक जितेंद्र कोठारी ने बताया कि आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवा जल्दी आ जाएगी इसके लिए उनका प्रयास ही रहेगा निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली The post जिला आयुर्वेदिक सवाई माधोपुर के उप

यात्रीगण ध्यान दे… -गंगापुर सिटी

अब महाराष्ट जाने वाली ट्रेन में कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही मिलेगी एंट्री दिल्ली – मुंबई मार्ग पर गंगापुर सिटी होकर निकलती है कई सुपरफास्ट ट्रेने  गंगापुर सिटी यात्रीगण ध्यान दे… महाराष्ट सरकार ने राजस्थान समेत गुजरात और गोवा से आने वाली ट्रेनों में बुधवार से यात्रियों के लिए कोविड-19 जांच अनिवार्य कर दी है। नेगेटिव रिपोर्ट होने पर ही ट्रेन में एंट्री मिल पाएगी।यानि यात्रियों को अपने साथ कोरोना जांच रिपोर्ट रखनी होगी। यह रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले के बाद रेलवे ने सभी मंडलों को दिशा -निर्देश जारी कर दिए गए है।कोटा मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक एकेक पाल ने बताया कि इस संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। रेलवे की ओर से जारी सूचना के मुताबिक जिन यात्रियों के पास आरटी-पीसीआर टेस्ट नेगेटिव रिपोर्ट नहीं पाई जाएगी। उनकी गंतव्य रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्कैनिंग से जांच की जाएगी। जिनमें लक्षण नहीं पाए जाएगें उन्हें ही घर जाने की अनुमति होगी। लक्षण वाले यात्रियों को एंटी जन टेस्ट से गुजरना होगा। जिन यात्रियों में कोविड ट

लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ,गंगापुर उपखंड में 29 कोरोना पॉजिटिव आए

लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ,गंगापुर उपखंड में 29 कोरोना पॉजिटिव आए . गंगापुर सिटी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। हालांकि बुधवार को 9 पॉजिटिव आने के बाद गुरुवार को इसकी संख्या तिगनी से अधिक हो गई है। गुरुवार को 29 कोरोना पॉजिटिव आए है।हालांकि कुछ लोगों को खांसी जुकाम व बुखार होने से वे जांच में पॉजिटिव आए है।सामान्य चिकित्सालय के ब्लड प्रभारी डॉ. बिजेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को जारी सूची के अनुसार गंगापुर सिटी में 9, बामनवास में 13 व तलावड़ा में 7 कोरोना पॉजिटिव आए है। उन्होंने बताया कि गंगापुर सिटी के गंगापुर निवासी एक 29 वर्षीय युवक, एक 24 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव आए है। इसी प्रकार गंगापुर हरिजन मोहल्ला निवासी एक 44 वर्षीय युवक, देव कॉलोनी निवासी एक 52 वर्षीय अधेड़, पुरानी अनाज मंडी निवासी एक 42 वर्षीय युवक, महूकला निवासी एक 58 वर्षीय महिला, देवी कॉलोनी निवासी एक 41 वर्षीय महिला इन्द्रा मार्केट निवासी एक 62 वर्षीय वृद्ध कोरोना पॉजिटिव आया है। इसी प्रकार तलावड़ा गांव निवासी एक 28 वर्षीय युवक

उदेई मोड थाना पुलिस ने एक साल से फरार चल रहा एक आरोपी गिरफ्तार ।

एक साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार गंगापुर सिटी  उदेई मोड थाना पुलिस ने एक साल से फरार चल रहा एक आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है।उदेई मोड थानाधिकारी जगदीश भारद्वाज ने बताया कि आरोपी उस्मान कॉलोनी निवासी मुबारिक पुत्र साबूददीन खां जों कि 16 जुलाई 2019 से घारा 457,380,401 व 413 के तहत फरार चल रहा था। पुलिस को मुखबीर की सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। थाधिकारी जगदीश भारद्वाज ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां आरोपी की कोरोना संक्रमण की जांच कराने के बाद रिपोर्ट आने के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा। The post उदेई मोड थाना पुलिस ने एक साल से फरार चल रहा एक आरोपी गिरफ्तार । appeared first on G News Portal . https://ift.tt/2JfsMgC

रेलवे गेट संख्या 161 सवाई माधोपुर -गंगापुर खंड कोटा पर ओवर ब्रिज बनाया जाए

रेलवे गेट संख्या 161 सवाई माधोपुर -गंगापुर खंड कोटा पर ओवर ब्रिज बनाया जाए   गंगापुर सिटी सवाई माधोपुर राष्ट्रीय महिला विकास मंच एवं ऑल इंडिया कांग्रेस वर्कर्स कमेटी राजस्थान की पदाधिकारी रेशमा आदिवासी ने जनवरी 2020 में सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया।इस दौरान उन्होंने कई गांव चकेरी रहीता कला आंडा श्यामपुरा खाट पढ़ाना बाबुलाल कण्डेरा सैलु वाला टटवाड़ा आदि ग्राम पंचायतों के स्थानीय निवासियों ने पिछले कई वर्षों से विकट समस्या रेलवे गेट संख्या 161 चकेरी गांव पर ओवरब्रिज बनवाने के लिए अवगत कराया तत्पश्चात रेशमा आदिवासी ने रेल मंत्रालय तथा रेल बोर्ड को पत्र के माध्यम से बताया कि रेलवे गेट संख्या 161 सवाई माधोपुर -गंगापुर खंड कोटा रेलवे मंडल पर अंडर ब्रिज की जगह ओवर ब्रिज बनाना जरुरी है। क्योंकि यह चित्र वार्ड प्रभावित है और वर्षा ऋतु में अंडर पास में पानी भरता है मैं खेत में अन्य गेट पर भी अंडर पास बने हुए हैं जहां बरसात में पानी भरा रहता है और किसान एवं ग्रामीणों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रेशमा आदिवासी ने रेल मंत्रालय को बताया कि कि इस खंड की रेलवे ला

सुविधा के नाम पर दुविधा यात्रियों व निगम कर्मचारियों को बैठने से लेकर पेयजल व शौच तक की नहीं सुविधाएं ।

रोडवेज बस स्टैंड दो दशक से किराए की भूमि पर, सुविधा के नाम पर दुविधा यात्रियों व निगम कर्मचारियों को बैठने से लेकर पेयजल व शौच तक की नहीं सुविधाएं गंगापुर सिटी राजस्थान पथ परिवहन निगम रोडवेज को गंगापुर बस स्टैंड के लिए भूमि तलाशने में दम भर गया है। इसका नतीजा है कि करीब दो दशक से रोडवेज बस स्टैड किराए की भूमि पर संचालित हो रहा है। जहां यात्रियों व निगम कर्मचारियों के लिए सुविधाएं तक भी नहीं है। रोडवेज बस स्टैंड पर यात्री भार भी अधिक है लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण सुविधाओं के नाम पर जीरो है। खाली मैदान में बसें भी सही प्रकार से खड़ी नहीं हो पाती, वहीं छाया व पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था नहीं होने से यात्रियों विशेषकर महिलाओं को काफी परेशानी होती है। रोडवेज बस स्टैंड पर क्षतिग्रस्त शौचालय में गंदगी जमा होने के कारण उपयोग नहीं हो पा रहा है। उपखण्ड मुख्यालय पर रोडवेज बस स्टैण्ड के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रशासन दो दशक में एक अदद भूमि की तलाश नहीं कर पाया है। रोडवेज बस स्टैण्ड दो दशक से किराए की भूमि पर संचालित हो रहा है। रोडवेज सूत्रों ने यह बस स्टैण्ड 1992 से

संविधान दिवस पर जिला कलक्टर ने दिलाई शपथ दौसा

भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर जिला कलक्टर पीयुष समारिया ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर में भारतीय संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाते हुये कहा कि भारत के संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में संविधान दिवस, जिसे राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में भी जाना जाता है, प्रतिवर्ष 26 नवम्बर को पूरे भारत में मनाया जाता है। जिला कलक्टर ने बताया कि भारत के संविधान को 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में पूर्ण कर संविधान सभा ने 26 नवम्बर 1949 को भारत की संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया और यह 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने 19 नवम्बर 2015 को गजट नोटिफिकेशन द्वारा 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में घोषित किया। भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर 2015 को मुंबई में बी आर अम्बेडकर मेमोरियल की आधारशिला रखते हुए घोषणा करते हुये वर्ष 2015 को अंबेडकर की 125 वीं जयंती के रूप में मनाया गया। पहले इस दिन को कानून दिवस के रूप में मनाया जाता था। 26 नवम्बर को संविधान के महत्व और अंबेडकर के विचारों को फैलाने के लिए चुना गया था। उन्होने बताया कि 2015 के बाद से बी आर अंबेडकर की

संविधान दिवस पर ली शपथ इन्द्रगढ़

26 नवम्बर छठे संविधान दिवस के अवसर पर गुरूवार 26 नवम्बर को क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाबई के ग्राम बेलनगंज में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों ने संविधान एवं मौलिक कर्तव्यों की पालना की शपथ ली। विद्यालय के अध्यापक जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय संस्था प्रधान श्रीमती हंसा जाट ने उपस्थित सभी अध्यापकों को शपथ दिलाई। उन्होने संविधान की प्रस्तावना का पठन किया। इसके साथ ही कोरोना जागरूकता की शपथ भी दिलवाई गई। सभी को ‘‘नो मास्क-नो एंट्री’’ तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक जितेन्द्र शर्मा एवं छाजूलाल वर्मा ने बताया कि 26 नवम्बर, 1949 को संविधान सभा ने संविधान को अंगीकृत किया था। वर्ष 2015 से प्रतिवर्ष 26 नवम्बर संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है। संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुऐ संविधान दिवस की सार्थकता को बताया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, कुक कम हेल्पर आदि उपस्थित रहे। The post संविधान दिवस पर ली शपथ इन्द्रगढ़ appeared first on G News Portal . https://ift.tt/

संविधान की शपथ दिलाई खण्डार

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति खंडार तापस सोनी के द्वारा न्यायालय परिसर में संविधान दिवस के अवसर पर अधिवक्ताओं, कर्मचारियों एवं आमजन को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। उसके बाद विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सोनी ने विधिक जागरूकता शिविर में उपस्थित सभी लोगों को बताया कि दिनांक 26 नवम्बर 1949 को भारत के संविधान को अंगीकृत किया गया था जिससे प्रत्येक वर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है। उन्होने भारत के संविधान में उल्लेखित मूल कर्तव्यों के बारे में जानकारी प्रदान की और बताया कि सभी संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान का आदर करें। शिविर में उपस्थित सभी लोगों को उनके मौलिक कर्तव्यों और उनके मौलिक अधिकारों के संबंध में भी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन खंडार हजारी लाल बैरवा सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे। The post संविधान की शपथ दिलाई खण्डार appeared first on G News Portal . https://ift

संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित सवाई माधोपुर

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो सवाई माधोपुर द्वारा जिले की ओलवाड़ा ग्राम पंचायत के ग्राम हिगोणी में संविधान दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में ग्रामीण महिला एवं पुरूषों ने भाग लिया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो के नेमीचन्द मीना ने बताया कि 26 नवम्बर, 1949 को संविधान देष में लागू हुआ था तब से 26 नवम्बर को हर वर्ष संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। मीना द्वारा संविधान की विषेषताओं पर चर्चा करते हुए बताया कि भारतीय संविधान की एक महत्वपूर्ण विषेषता यह भी है कि इस संविधान को भारत की जनता ने बनाया है और इसमें अंतिम शक्ति देष की जनता को प्रदान की गई है। संविधान में दिये गये मूल अधिकारों का उपयोग प्रत्येक भारत का नागरिक कर सकता है। साथ ही भारतीय संविधान के महत्व उद्ेष्य एवं मूल अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कोरोना वायरस से बचाव हेतु सावधानी बरतने की भी अपील की गई। ब्यूरो द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के दौरान संविधान दिवस,राष्ट्रीय एकता पर ’’महात्मा 150 की स्मृतियां’’ एवं कोविड-19 पर ’’खतरा अभी टला

एटीएम का लाॅकर खुला मिला लालसोट

पुलिस थाना लालसोट के गश्ती दल को गश्त के दौरान स्थानीय पंचायत समिति के समीप एक बैंक के एटीएम का मैन लॉकर खुला मिला। जानकारी के अनुसार एसआई सीताराम महावर ने तुरंत खुले एटीएम की फोटो लेकर संबंधित एटीएम कंपनी के अधिकारी को सूचना दी। जिस पर संबंधित बैंक अधिकारी महेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा मौके पर पहुंचकर एटीएम में रखी राशि का मिलान किया जो सही मिली। इस प्रकार पुलिस थाना लालसोट के गश्ती दल की सूझबूझ से एटीएम लूट जैसी किसी वारदात को अंजाम होने से बचा लिया। पुलिस गश्ती दल में सीताराम एसआई एवं उमेश, हरिराम आदि शामिल थे। The post एटीएम का लाॅकर खुला मिला लालसोट appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3mdE5UQ

भगवान अरहनाथ का केवल्यज्ञान कल्याणक मनाया सवाई माधोपुर

सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान एवं आर्यिका संघ के सानिध्य में 22 नवम्बर से आठ दिवसीय अष्टान्हिका महापर्व उत्साह व उमंग के साथ मनाया जा रहा है। 26 नवम्बर गुरुवार को जैन धर्म के 18 वें तीर्थंकर भगवान अरहनाथ का केवल्यज्ञान कल्याणक महोत्सव भक्तिपूर्वक मनाया गया। समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि इस अवसर पर शहर स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन दीवानजी मंदिर में समाज के महामंत्री योगेंद्र पापड़ीवाल एवं पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष पदम कुमार छाबड़ा व भंडारपाल हरकचंद कासलीवाल के सानिध्य में श्रद्धालुओं ने सुबह मांगलिक क्रियाओं के साथ जिनेंद्र देव का अभिषेक एवं शांतिधारा प्रभु चरणों में प्रवाहित कर विश्व कल्याण की कामना की गई। मांगलिक कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए नित्य-नियम पूजन के साथ भगवान अरहनाथ की पूजा-अर्चना कर उत्साह पूर्वक ज्ञान कल्याणक का अर्घ्य समर्पित किया। साथ ही अहिंसा सर्किल आलनपुर स्थित दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी में आर्यिका अंतसमति माताजी के सानिध्य में चल रहे सिद्धचक्र महाविधान मंडल का निर्मल भक्ति-पूर्वक पूजन कर इन्द्र-

रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघ बाघिनों के बीच लगातार वर्चस्व की जंग जारी

चित्र
टाईगर फाईट सवाई माधोपुर 26 नवम्बर 2020 राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघ बाघिनों के बीच लगातार वर्चस्व की जंग जारी है । पिछले कुछ दिनों से आये दिन बाघ बाघिनों के बीच अपनी टेरिटरी बनाने को लेकर आपसी संघर्ष हो रहा है। ताजा मामला रणथंभौर के जोन नम्बर 4 का है । जहाँ बाघिन एरोहेड की युवा हो चुकी दोनों बेटियां रिद्धि और सिद्धि एक तालाब में पानी पीते समय आपस में भिड़ गई ।रणथंभौर से रोमांचित कर देने वाला दोनों बाघिनों के बीच के आपसी संघर्ष का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । जानकारी अनुसार यह वीडियो 25 नवंबर का है । जब सुबह की पारी में रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर 4 पर चीतल के शिकार को लेकर दोनों बहन रिद्धि और सिद्धि आपस में एक दूसरे पर दहाड़ मारती नजर आई और कुछ देर बाद ही तालाब में पानी पीते समय दोनों बाघिन आमने सामने हो गई और दोनों के बीच पानी मे ही जमकर संघर्ष हुवा। दोनों बाघिनों के बीच हुवे आपसी संघर्ष का यह वीडियो पार्क भ्रमण पर गये किसी पर्यटक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया । उसके बाद से ही यह वीडियो जमकर वायरल

गंगापुर सिटी और बामनवास में 8-8 टीमें कर रही हैं विवाह स्थलों की निगरानी

गंगापुर सिटी और बामनवास में 8-8 टीमें कर रही हैं विवाह स्थलों की निगरानी सवाई माधोपुर, 26 नवंबर। सावों के सीजन में कोरोना संक्रमण न बढे, इसके लिये जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किये हैं। मैरिज गार्डन व अन्य विवाह स्थलों पर नो मास्क-नो एंट्री, सोशल डिस्टेंसिंग तथा 100 से अधिक मेहमान न बुलाने के निर्देश की पालना सुनिश्चित करने के लिये जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया के निर्देश पर सभी एसडीएम ने विशेष टीमों का गठन किया है। इन टीमों के अतिरिक्त बीट कांस्टेबल, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा और साथिन को भी पूर्ण चौकस रहकर समय पर सूचना भेजने के निर्देश दिये गये हैं। गंगापुर सिटी और बामनवास में 8-8, बौंली, मलारना डूंगर और खंडार में 4-4, सवाईमाधोपुर और चौथ का बरवाडा में 3-3 तथा वजीरपुर में 2-2 टीमों का गठन कर सम्बंधित एसडीएम ने निरन्तर चौकस रहने तथा कोरोना संक्रमण रोकथाम प्रावधानों का कठोरता से पालन करवाने के निर्देश दिये हैं। एसडीएम को प्राप्त पूर्व सूचना के साथ ही प्रिंटिंग प्रेस संचालकों, मैरिज गार्डन संचालकों तथा बीट कांस्टेबल, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी से भी

गुरूवार को गंगापुर सिटी में 331 और सवाईमाधोपुर में 113 नामांकन पत्र दाखिल

गुरूवार को गंगापुर सिटी में 331 और सवाईमाधोपुर में 113 नामांकन पत्र दाखिल सवाईमाधोपुर, 26 नवम्बर। नगरपरिषद वार्ड पार्षद चुनाव के लिये नामांकन दाखिल करने के चौथे दिन गुरूवार को गंगापुर सिटी में 331 तथा सवाईमाधोपुर में 113 नामांकन पत्र जमा किये गये।  गुरूवार को सवाई माधोपुर नगर परिषद में 84 अभ्यर्थियों ने 113 नामांकन पत्र जमा करवाये। वार्ड नंबर 13 एवं 23 में 7-7, वार्ड नंबर 20, 39 और 60 में 5-5, वार्ड नंबर 2, 16, 22 और 27 में 4-4, वार्ड नंबर 1, 7, 14, 26, 37, 46 एवं 59 में 3-3 नामांकन दाखिल किए गए। वार्ड नम्बर 3, 5, 8, 15, 17, 18, 25, 28, 36, 40, 42, 44, 45, 49, 50, 52 और 55 में 2-2 तथा वार्ड नम्बर 4, 6, 11, 21, 30, 31, 33, 38, 41, 43, 53, 57 और 58 में 1-1 नामांकन पत्र जमा हुये। सवाईमाधोपुर नगरपरिषद में अब तक 118 अभ्यर्थियों ने कुल 158 नामांकन पत्र जमा करवाये हैं।  इसी प्रकार गंगापुर सिटी नगर परिषद में गुरूवार को 195 अभ्यर्थियों ने कुल 331 नामांकन पत्र दाखिल किए। शुक्रवार, 27 नवम्बर को नामांकन पत्र जमा करवाने का अन्तिम दिन है। शुक्रवार को सुबह साढे 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन प

ऋण के लिए 2 दिसंबर तक आवेदन करें

ऋण के लिए 2 दिसंबर तक आवेदन करें  सवाई माधोपुर, 26 नवंबर। दीनदयाल अन्तोदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्वरोजगार घटक के तहत सवाई माधोपुर नगर परिषद में 2 दिसंबर तक ऋण के लिए आवेदन पत्र जमा करवाये जा सकते हैं। आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि योजना के स्वरोजगार घटक के तहत व्यक्तिगत ऋण के लिये 2 लाख रूपये एवं सामूहिक ऋण के लिये 10 लाख रूपये तक का ऋण प्रदान किया जा रहा है। सवाईमाधोपुर नगर परिषद क्षेत्र में निवासरत बीपीएल तथा अन्त्योदय परिवार के सदस्य के साथ ही 3 लाख रूपये से कम पारिवारिक वार्षिक आय वाले व्यक्ति भी नगर परिषद के कमरा नम्बर 14 में आवेदन जमा करवा सकते हैं। —000— The post ऋण के लिए 2 दिसंबर तक आवेदन करें appeared first on G News Portal . https://ift.tt/373vzRW

छठे संविधान दिवस पर कार्मिकों ने ली शपथ

छठे संविधान दिवस पर कार्मिकों ने ली शपथ सवाई माधोपुर, 26 नवंबर। छठे संविधान दिवस पर गुरूवार को जिलेभर में सरकारी कार्मिकों ने मौलिक कर्तव्यों की पालना की शपथ ली। कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में सवाईमाधोपुर एसडीएम कपिल शर्मा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को यह शपथ दिलाई। इस अवसर पर एसडीएम ने संविधान की प्रस्तावना का पठन किया। एसडीएम ने बताया कि 26 नवम्बर, 1949 को संविधान सभा ने संविधान को अंगीकृत किया था। वर्ष 2015 से प्रतिवर्ष 26 नवम्बर संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है। अन्य सभी राजकीय कार्यालयों में भी शपथ दिलाई गयी, संविधान की प्रस्तावना का पठन किया गया तथा इस दिवस का महत्व समझाया गया। इस कार्यक्रम के बाद कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम ने एसडीएम ने कोरोना जागरूकता की भी शपथ दिलवाई तथा सभी सरकारी कार्यालयों में ‘‘नो मास्क-नो एंट्री’’ तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।  The post छठे संविधान दिवस पर कार्मिकों ने ली शपथ appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3fBQO1e

विवाह समारोह की पूर्व सूचना देने के लिये एसडीएम कार्यालय आने की जरूरत नहीं, ईमेल पर भेज दें सूचना

विवाह समारोह की पूर्व सूचना देने के लिये एसडीएम कार्यालय आने की जरूरत नहीं, ईमेल पर भेज दें सूचना सवाई माधोपुर, 26 नवंबर। कोरोना संक्रमण रोकने के लिये राज्य सरकार ने विवाह समारोह की पूर्व सूचना सम्बंधित एसडीएम को देने की अनिवार्यता लागू की है ताकि कार्यक्रम स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग और नो मास्क नो एंट्री सम्बंधी पालना की निगरानी की जा सके। अब एसडीएम को विवाह समारोह की पूर्व सूचना देने के लिये एसडीएम कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। आयोजक संबंधित एसडीएम की अधिकृत ई-मेल पर भी यह सूचना भेज सकते हैं। ई-मेल पर सूचना मिलते ही एसडीएम उसी ई-मेल पर जानकारी भेजेगा कि उसे आयोजन सम्बंधी पूर्व सूचना मिल गयी है। यदि विवाह निमंत्रण पत्र छपवाये गये हैं तो सूचना के साथ इसे भी स्कैन कर भेजा जा सकता है। यह नई व्यवस्था कोरोना संक्रमण की रोकथाम करने तथा आयोजक का समय और श्रम बचाने के लिये की गई है।  अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीएस पंवार ने बताया कि बामनवास एसडीएम को erobms91@gmail.com, खण्डार erokdr93@gmail.com, वजीरपुर sdmwzr@gmail.com, गंगापुर सिटी eroggc90@gmail.com, सवाई माधोपुर sdoswm4@gmail.com, चौथ का बरवा

केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह

केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह सवाई माधोपुर 26 नवम्बर 2020 केंद्रीय जनजाति विकास राज्य मंत्री रेणुका सिंह एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए निजी दौरे पर सवाई माधोपुर पंहुँची । इस दौरान युवा नेता दीपक मीणा दीपक मीणा ने केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह का राजस्थानी परम्परा के साथ गोलमा लुगड़ी ओढ़ा कर उनका स्वागत किया । इस दौरान केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने मीणा समाज की पारंपरिक पोशाक पहनकर गौरान्वित महसूस किया और पारंपरिक पोषक पहनकर थिरकती नजर आई । इस दौरान राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एसटी मोर्चा अनिता मीणा भी उनके साथ मौजूद रही The post केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह appeared first on G News Portal . https://ift.tt/369REis

विवाह समारोह में 100 से ज्यादा मेहमान मिलने पर काटा 25000 रुपये का चालान

ब्रेकिंग सवाई माधोपुर 25 नवम्बर 2020 तहसीलदार प्रीति मीणा की कार्यवाही विवाह समारोह में 100 से ज्यादा मेहमान मिलने पर काटा 25000 रुपये का चालान आलनपुर स्थित बंसी मैरिज गार्डन में की कार्यवाही टीम के साथ जाँच करने पहुंची थी तहसीलदार प्रीति मीणा कोरोना एडवाईजरी की पालना में की कार्यवाही The post विवाह समारोह में 100 से ज्यादा मेहमान मिलने पर काटा 25000 रुपये का चालान appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3l8xRVc

गांवों में तारबंदी से पनप रहे हैं नित नए रास्तों के विवाद

– एक दूसरे द्वारा बंद किए जा रहे हैं खेतों के रास्ते – कानूनन किसी भी खेत का रास्ता कोई नहीं रोक सकता – पटवारी,सचिव,सरपंच,प्रशासन गंभीरता से ले ऐसे मसलों को – ऐसी ही समस्याएं एक दिन गांवों में खून खराबे को जन्म देती है – सामूहिक कार्बन सामूहिक सरकारी तारबंदी योजना का नहीं ले रहे हैं लाभ आजकल गांव में किसानों के बीच तारबंदी को लेकर भी नए नए खेतों रास्तों के विवाद पैदा हो रहे हैं । जानवरों से खेती-बाड़ी को बचाने के लिए आजकल किसानों द्वारा अपने खेतों के चारों तरफ तारबंदी करना आम बात हो रही है । इस तरह की तारबंदी के लिए सरकारी योजनाएं भी है । तारबंदी लेकर कई गांवों में रास्तों के विवाद सामने आ रहे हैं । जिन लोगों के खेत मुख्य रास्तों के किनारे हैं उनके पूरी तरह तारबंदी कर दिए जाने से ,,,रास्ते से दूर खेतों के किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । यह समस्या कोई एक गांव की नहीं है । लगभग हर गांव में ऐसी समस्याएं आम है । इन समस्याओं को या तो गांव स्तर पर ही लोगों को निपटाना चाहिए अन्यथा इसके लिए कानूनी भी सख्त प्रावधान है । इसी के साथ किसानों को सामूहिक रूप से सरकारी तारबंदी योज