संदेश

दिसंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने दो पुलिस निरीक्षक व एक उप निरीक्षक का किया तबादला

सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने दो पुलिस निरीक्षक व एक उप निरीक्षक का किया तबादला सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने दो पुलिस निरीक्षक व एक पुलिस उप निरीक्षक का तबादला कर दिया है । पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार पुलिस निरीक्षक अतर सिंह को अपराध सहायक द्वितीय कार्यालय हाजा से थानाधिकारी थाना मानटाउन में लगाया गया है । वही पुलिस निरीक्षक दौलत सिंह को थाना मानटाउन से पुलिस लाइन सवाई माधोपुर भेजा गया है , वही पुलिस उप निरीक्षक नोवेल कुमार को थाना कोतवाली से थानाधिकारी पीलोदा लगाया गया है पोस्ट पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने दो पुलिस निरीक्षक व एक उप निरीक्षक का किया तबादला पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3mlgmlb

बाटोदा थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह निलंबित

सवाई माधोपुर के बाटोदा थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह निलंबित , पुलिस अधीक्षक ने जारी किए आदेश सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बाटोदा थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है । पुलिस अधीक्षक ने निलंबन आदेश में बताया है कि निलंबन अवधी में उनका मुख्यालय पुलिस लाइन सवाई माधोपुर रहेगा । साथ ही निलंबन अवधी में इनको इनके वेतन का 1/2 भाग मय अनुदय भत्तों के बतौर जीवन निर्वाह भत्ता के रूप में देय होगा । पोस्ट बाटोदा थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह निलंबित पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3nqxx6d

प्रदेश में शुरू होगा इमरजेंसी रेस्पॉन्स सिस्टम

जयपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बड़ी पहल प्रदेश में शुरू होगा इमरजेंसी रेस्पॉन्स सिस्टम 18 दिसम्बर को किया जाएगा लॉन्च पांच जिलों में कमांड कंट्रोल सेंटर्स का भी लोकार्पण 112 पर एक फोन कॉल्स पर तुरंत पहुंचेगी पुलिस मौजूदा नंबर 100 के साथ ही 112 पर भी मिलेगा रेस्पॉन्स पोस्ट प्रदेश में शुरू होगा इमरजेंसी रेस्पॉन्स सिस्टम पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/37UhZkA

पेड़ से लटका हुआ मिला शव,

पेड़ से लटका हुआ मिला शव, जयपुर हरमाड़ा थाना इलाके के न्यू ट्रांसपोर्ट नगर भैरू खेजड़ा के पास मिला युवक का शव हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, आत्महत्या का माना जा रहा है मामला, हत्या की आशंका से नहीं इनकार सेवा पुरा सरपंच रोहिताश भूमला सहित अन्य ग्रामीण मौके पर एकत्र पोस्ट पेड़ से लटका हुआ मिला शव, पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3qTHJ9s

डीएसपी ट्रेप मामला

डीएसपी ट्रेप मामला सवाई माधोपुर 12 दिसम्बर 2020 सवाई माधोपुर एसीबी का डीएसपी भैरू लाल मीणा व डीटीओ के साथ ही पुलिस थानाधिकारियों व आबकारी अधिकारी से भी मासिक बंदी लेता था । मासिक बंदी के लिए भैरूलाल के पास अलग मोबाइल था , जिससे सिर्फ मासिक बंदी लेने देने की ही बात होती थी । जयपुर एसीबी द्वारा की जा रही जांच में सामने आया है कि शहर के अधिकतर थानों से एसीबी का डीएसपी मासिक बंदी लेता था ।अब जयपुर एसीबी इन सभी को पूंछतांछ के लिए बुलाएगी । एसीबी डीजी बीएल सोनी के अनुसार डीएसपी भैरूलाल के बारे में मासिक बंदी लेने की जानकारी सामने आते ही जयपुर एसीबी द्वारा उसकी निगरानी करना शुरू कर दिया गया था । जाँच में कई विभागों के अधिकारियों से भैरूलाल की बातचीत होना सामने आया है ।जाँच में डीटीओ सहित शहर के कुछ थानेदार व आबकारी अधिकारी से मासिक बंदी लेने के पुख्ता सूचना मिली थी । जिसके बाद जयपुर एसीबी द्वारा गत दिनों कार्यवाही करते हुवे डीटीओ महेश चंद से डीएसपी भैरूलाल को 80 हजार रुपये की मासिक बंदी लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था । इस दौरान एसीबी ने डीटीओ महेश चंद को भी गिरफ्तार कर लिया था और दोनों को

क्रिकेटर बनने मुम्बई जा रहे बालक को सवाई माधोपुर आरपीएफ ने किया अवध एक्सप्रेस ट्रेन दस्तयाब ,चाईल्ड लाइन ने लिया संरक्षण में

क्रिकेटर बनने मुम्बई जा रहे बालक को सवाई माधोपुर आरपीएफ ने किया अवध एक्सप्रेस ट्रेन दस्तयाब ,चाईल्ड लाइन ने लिया संरक्षण में सवाईमाधोपुर आरपीएफ ने अवध एक्सप्रेस से एक बालक को दस्तयाब कर चाइल्डलाइन को सूचना दी। सूचना पर पहॅुची चाइल्डलाइन की टीम ने बालक को अपने संरक्षण में लेकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया । समिति के आदेश से बालक को क्वारंटाइन सेन्टर में आवासित कराया गया है। चाइल्डलाइन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविन्दसिंह चैहान ने बताया कि बालक से चाइल्डलाइन कार्यालय पर परामर्श किया गया तो बालक ने बताया कि उसके परिवार में मम्मी पापा एवं तीन भाई बहन है। पापा की दुकान है लेकिन कमाई कम होती हैं । छोटे भाई बहन का पढाई का खर्चा ज्यादा हैं तो वो बाबा के पास मुम्बई जाने के लिए घर से निकला और अवध एक्सप्रेस ट्रेन में बैठ गया। बालक ने चाईल्ड लाइन टीम को बताया कि वो महेंद्र सिंह धोनी की तरह क्रिकेटर बनना चाहता है। बालक जिस बाबा के पास मुम्बई जाना चा रहा था । वो बाबा बालक के पिता का दोस्त है और उनका बालक के परिवार में आना जाना रहता है। चाइल्ड लाइन टीम बालक से मिली जानकारी के अनुसार उसके परिजनों

अधिकारी को करने होंगे पूरे हस्ताक्षर

अधिकारी को करने होंगे पूरे हस्ताक्षर सवाई माधोपुर, 12 दिसंबर। राज्य सरकार ने पारदर्शिता और जवाबदेहिता बढाने के उद्देश्य से एक आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक समस्त कार्मिक राजकीय कर्Ÿाव्य के निर्वहन के दौरान प्रेषित/प्रस्तुत पत्रों, टिप्पणी, नोट एवं अन्य दस्तावेजों पर अपने हस्ताक्षर के नीचे पूरा नाम, पदनाम एवं दिनांक आवश्यक रूप से अंकित करेंगे। जिन प्रकरणों में कार्मिक के दिनांकित हस्ताक्षर, नाम, पदनाम अंकित नहीं होगी, वे पत्रावलियां उच्च अधिकारी द्वारा स्वीकार न कर संबंधित कार्मिक को लौटायी जायेगी। राजकीय पत्र व्यहवर, करते समय पत्र के बॉटम पर कार्यालय का सम्पूर्ण पता, दूरभाष नम्बर, फैक्स नम्बर, विभागीय वेबसाईट, कार्यालय/संबंधित अधिकारी की मेल-आईडी भी आवश्यक रूप से अंकित करने के निर्देश जारी हुये हैं। सभी विभागीय वेबसाईट को समयबद्ध तरीके से अपडेट करनेे तथा संबंधित विभाग के महत्वपूर्ण परिपत्र/आदेश/दिशा-निर्देश, विभाग के समस्त अधिकारियों के ई-मेल एड्रेस, मोबाईल नम्बर, इत्यादि को निरन्तरता से अपडेट कर वेबसाईट पर अपलोड करने के भी निर्देश हैं। विभाग/अनुभाग के कार्य तथा यहॉं कार्यरत सभी

शत प्रतिशत दिव्यांगों के नाम मतदाता सूचियों में जोडे जाएंः सुरेश कुमार

शत प्रतिशत दिव्यांगों के नाम मतदाता सूचियों में जोडे जाएंः सुरेश कुमार मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत दिव्यांगों के लिए विशेष शिविर आयोजित सवाई माधोपुर, 12 दिसंबर। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत शनिवार को पात्र दिव्यांगों का नाम मतदाता सूचियों में जोडने के लिए क्लस्टर एनरोलमेंट विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय शिविर का आयोजन रणथंभौर रोड स्थित यश दिव्यांग सेवा संस्थान में आयोजित हुआ। इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार ने उपस्थित बीएलओ एवं दिव्यांग संस्थान के छात्र एवं दिव्यांग जन से कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है, को मताधिकार का अधिकार है। आगामी 1 जनवरी को जिसकी आयु 18 साल या इससे अधिक है, आज ही अपना नाम मतदाता सूची में जुडवाने के लिये बीएलओ से सम्पर्क करें, उससे फॉर्म लें तथा भरकर पुनः उसी को सौंप दें। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इस बारे में विशेष अभियान चला रहा है। इसी कडी में ये शिविर आयोजित कर प्रत्येक दिव्यांग जो आगामी 1 जनवरी को 18 साल या अधिक आयु का हो जायेगा, के नाम मतदाता सूची में जोडे जा रहे है।

कलेक्टर के निरीक्षण में राशन दुकानें बंद मिलने पर छाण में 2 डीलरों के लाइसेंस निलम्बित

कलेक्टर के निरीक्षण में राशन दुकानें बंद मिलने पर छाण में 2 डीलरों के लाइसेंस निलम्बित जैतपुर में ई मित्र संचालक का लाइसेंस निलंबित सवाई माधोपुर, 12 दिसंबर। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने शनिवार को खंडार पंचायत समिति के छाण , बहरावंडा खुर्द और जैतपुर में राशन दुकानों और ई-मित्र केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। छाण में राशन की 2 दुकानें बंद मिलने पर दोनों डीलरों के लाइसेंस निलम्बित करने के निर्देश डीएसओ को दिये। जैतपुर में ई-मित्र संचालक द्वारा निर्धारित रेट से अधिक राशि वसूले जाने की शिकायत जॉंच में सही पाये जाने पर उसका लाइसेंस निलम्बित करने के निर्देश दिये। उन्होंने ई-मित्र संचालकों से जन आधार कार्ड वितरण तथा वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में आधार नम्बर की सीडिंग की प्रगति के बारे में फीडबैक लिया तथा राशन दुकानों के स्टॉक का निरीक्षण कर रजिस्टर से मिलान किया। ग्रामीणों को पोस मशीन संचालन का लाइव प्रजेन्टेशन देकर पूछा कि निर्धारित मात्रा में खाद्य सामग्री मिल रही है या नहीं। उन्होंने डीएसओ को पंचायत समिति क्षेत्र की सभी राशन दुकानों का निरीक्षण कर स्टॉक चैक करने, किसी भी हालत में गडबड

सवाईमाधोपुर एवं गंगापुर में 10-10 टेबल पर होगी मतगणना

सवाईमाधोपुर एवं गंगापुर में 10-10 टेबल पर होगी मतगणना सवाई माधोपुर, 12 दिसंबर। सवाई माधोपुर और गंगापुर सिटी नगर परिषद वार्ड पार्षद के लिये 11 दिसम्बर को हुये मतदान की गणना रविवार, 13 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शुरू होगी। सवाईमाधोपुर की मतगणना महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर, सवाई माधोपुर में तथा गंगापुर सिटी की मतणनना राजकीय महाविद्यालय, गंगापुर सिटी में होगी। सवाईमाधोपुर के वार्ड संख्या 1 से वार्ड संख्या 30 तक की काउन्टिंग मतगणना भवन के कमरा नम्बर 14 में होगी जिसमें रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) कपिल शर्मा उपस्थित होंगे। वार्ड संख्या 31 से वार्ड संख्या 60 तक की मतगणना कमरा नम्बर 18 में होगी जिसमें सहायक रिटर्निंग अधिकारी (तहसीलदार) प्रीति मीणा उपस्थित रहेंगी। दोनों कमरो में 5-5 टेबल पर मतगणना होगी। इसी प्रकार गंगापुर सिटी में राजकीय महाविद्यालय के कमरा नम्बर 31 में वार्ड संख्या 1 से 30 तक की तथा कमरा नम्बर 2 में वार्ड संख्या 31 से 60 तक की मतगणना होगी। कमरा नम्बर 31 में रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) अनिल कुमार चौधरी तथा कमरा नम्बर 2 में सहायक रिटर्निंग अधिकारी (तहसीलदार) ज्ञानचन्द जैम

अगले पखवाडे में प्रत्येक ग्राम पंचायत में मनरेगा काम चले- कलेक्टर

अगले पखवाडे में प्रत्येक ग्राम पंचायत में मनरेगा काम चले- कलेक्टर खंडार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर चल रही योजनाओं की प्रगति समीक्षा की सवाई माधोपुर, 12 दिसंबर। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने शनिवार को खंडार पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य व केन्द्र सरकार की विभिन्न विकास और व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने उन सभी ग्राम विकास अधिकारियों को पाबंद करने के निर्देश दिये जिनकी ग्राम पंचायतों में मनरेगा का एक भी कार्य नहीं चल रहा है। उन्होंने खंडार पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को मनरेगा कार्याे के संबंध मे लापरवाही पर नोटिस देने के निर्देश दिये। अगले पखवाडे में सभी ग्राम पंचायतों में न्यूनतम 1 काम चलना सुनिश्चित करने के निर्देश अतिरिक्त बीडीओ को दिये। उन्होंने मेटों को समुचित प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। अप्रशिक्षित मेट गलत प्रकार से टास्क दे रहे है जिससे मजदूरी निर्धारण में गलती होने की सम्भावना है। जो जितना काम करे, उसे उतनी ही पैसा मिले। ऐसा न हो कि प्रभावशाली व्यक्ति का नाम मस्टररोल में तो हो और वह काम पर

BJP प्रदेश मुख्यालय से बड़ी खबर

घनश्याम तिवाड़ी की आज भाजपा में होगी वापसी दोपहर 12 बजे की पत्रकार वार्ता में करेंगे बापसी कुछ अन्य नेताओ की भी आज ही हो सकती ह एंट्री संघ के वरिष्ठ प्रचारकों से कई बार हो चुकी थी मुलाकात प्रदेश कार्यालय में मोजूद रहेंगे गुलाब चाँद कटारिया और सतीश पुनिया पोस्ट BJP प्रदेश मुख्यालय से बड़ी खबर पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2KfIDvV

‘‘पूरा काम पूरा दाम’’ विशेष अभियान के दौरान 15 अधिकारी करेंगे मनरेगा कार्यों का निरीक्षण

‘‘पूरा काम पूरा दाम’’ विशेष अभियान के दौरान 15 अधिकारी करेंगे मनरेगा कार्यों का निरीक्षण जयपुर, 11 दिसम्बर। महात्मा गांधी नरेगा (मनरेगा) योजनान्तर्गत ‘‘पूरा काम पूरा दाम’’ विशेष अभियान के प्रभावी एवं सफल क्रियान्वयन के लिए 15 अधिकारियों को निरीक्षण का जिम्मा सौंपा गया है। जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से 16 दिसम्बर, 2020 से 15 फरवरी, 2021 तक ‘‘पूरा काम पूरा दाम’’ विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके प्रभावी एवं सफल क्रियान्वयन के लिए उप वन संरक्षक एवं विभिन्न विभागाें के अधिशासी अभियंताओं को निरीक्षण की जिम्मेदारी दी गई है। प्रत्येक अधिकारी आवंटित एक-एक पंचायत समिति के चयनित कार्यों का पखवाड़ेवार निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगेे। पोस्ट ‘‘पूरा काम पूरा दाम’’ विशेष अभियान के दौरान 15 अधिकारी करेंगे मनरेगा कार्यों का निरीक्षण पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3mhci5q

ठोस अपशिष्ट का उचित प्रबन्धन और उससे उत्पन्न होने वाले कचरे का सही समय पर निस्तारण आवश्यक

राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण की बैठक ठोस अपशिष्ट का उचित प्रबन्धन और उससे उत्पन्न होने वाले कचरे का सही समय पर निस्तारण आवश्यक -मुख्य सचिव जयपुर, 11 दिसम्बर। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने निर्देश दिए कि ठोस अपशिष्ट का उचित प्रबन्धन और उससे उत्पन्न होने वाले कचरे का सही समय पर निस्तारण आवश्यक है। श्री आर्य शुक्रवार को शासन सचिवालय में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एन.जी.टी) की बैठक को वेबिनार के माध्यम से सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि सुरक्षित कचरा प्रबंधन के लिए नीतियां बनाते समय धन की कमी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में अपशिष्ट प्रबन्धन की उचित और सक्रिय गतिविधियों को जारी रखने के लिए जिला कलेक्टर्स को सक्रिय भूमिका निभानी होगी तथा आमजनता को भी इस सम्बंध में पर्यावरण नियमों की अनुपालना करने के लिए जागरूक करना होगा । मुख्य सचिव ने पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में काम कर रही एजेन्सियों को वायु गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के इस दौर में बायोमेडिकल कचरे के नियमित और सुरक्षित निस्तारण के लिए सभी सरकारी और निजी स्वास्थ्य

अवैध देशी पिस्टल और जिन्दा कारतूस सहित एक गिरफ्तार

जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं वृत्ताधिकारी वृत शहर के निकटतम सुपरविजन में पिछले करीब 2 माह से आम रास्ते पर मारपीट कर सरेआम कार जलाने एवं गत दिनों सोशल मीडिया (फेसबुक) पर स्थानीय विधायक सवाई माधोपुर को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए खुलेआम जान से मारने की धमकी देते वर्ग विशेष पर कटाक्ष करने के मामले मे वांछित शातिर एवं आदतन अपराधी विजयराम उर्फ विजय मीना पुत्र रामलाल मीना निवासी विज्ञान नगर रणथंभौर रोड़ थाना कोतवाली सवाई माधोपुर को गुरुवार को अपने घर पर आने की फिराक में फायरिंग बट से रिको ऐरिया के कच्चे रास्ते से पैदल आते हुए को अवैध देशी लोडेड पिस्टल के साथ दबोचा गया। अवैध लोडेड फायर आर्म्स के संबंध में प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विजय मीना आदतन किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध विभिन्न थानों पर चोरी, मारपीट, जान लेवा हमला के करीब 11 प्रकऱण दर्ज है। पोस्ट अवैध देशी पिस्टल और जिन्दा कारतूस सहित एक गिरफ्तार पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/343muIl

ACB कार्रवाई से जुड़ी बड़ी खबर सवाई माधोपुर

ACB कार्रवाई से जुड़ी बड़ी खबर , एसीबी ने किया मामले में मुकदमा दर्ज, जिला आबकारी अधिकारी को भी बनाया आरोपी, मधुसूदन सैनी को एसीबी ने बनाया आरोपी जिला आबकारी मधुसुदन पहुचता था मासिक बंधी एक sho सुरेंदर कुमार के खिलाफ भी किया मुकदमा दर्ज सुरेंदर पहुचता था 8000 रुपने की मासिक बंधी अब ACB ने मुकदमे में 4 लोगो किया नामजद पोस्ट ACB कार्रवाई से जुड़ी बड़ी खबर सवाई माधोपुर पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2W8UEGh

नगर निकाय चुनाव में फिर पकड़ में आए दो और फर्जी मतदाता-हिण्डौनसिटी

करौली हिण्डौनसिटी : नगर निकाय चुनाव में फिर पकड़ में आए दो और फर्जी मतदाता हिंडौन के अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में पहुंचे थे फर्जी मतदान करने, पति पत्नी के रूप में पहुंचे दोनों फर्जी मतदाता, पहचान नहीं होने पर प्रत्याशियों के एजेंट ने जताई नाराजगी… पोस्ट नगर निकाय चुनाव में फिर पकड़ में आए दो और फर्जी मतदाता-हिण्डौनसिटी पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3nctZnJ

नगरपरिषद दौसा एवं नगरपालिका लालसोट, व बांदीकुई

नगर निकाय आमचुनाव 2020 नगरपरिषद दौसा एवं नगरपालिका लालसोट, व बांदीकुई में5ः00 बजे तक लगभग ……..प्रतिशत मतदान दौसा, 11 दिसम्बर। जिले में नगर निकाय आम चुनाव 2020 के लिए शुक्रवार को तीनों नगर निकायों के 130 वार्डो में कोविड-19 गाइडलाइन के साथ नगर परिषद दौसा के 55 वार्ड एवं नगर पालिका लालसोट में 35 व बांदीकुई के 40 वार्डो में पार्षदों के निर्वाचन के लिये मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। मतदान के दौरान तीनों नगर निकाय क्षेत्रों में स्थापित मतदान केन्द्रो पर मतदाताओं की भीड देखने को मिली। जिले के तीनों नगर निकाय क्षेत्रों के सभी 130 वार्डो में सुबह 8ः00 बजे से मतदान आरंभ हुआ। इस बार मतदान पर कोरोना का असर भी देखा गया। मतदान के दौरान सभी मतदाताओं को मास्क में देखा गया वहीं मतदान केन्द्रों पर भी मास्क व सेनेटाईजर आदि की व्यवस्था भी देखी गई। मतदान के दौरान तीनों नगर निकाय क्षेत्रों में एरिया मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस दलों का नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमण रहा। जिला प्रशासन द्वारा तीनों नगर निकाय क्षेत्रों में आमजन के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से मतदान के लिये पुख्ता व्यवस्था की गई

बाणगंगा होदायली पंप हाउस पर मरम्मत कार्य के कारण पेयजल सप्लाई रहेगी बाधित-दौसा

बाणगंगा होदायली पंप हाउस पर मरम्मत कार्य के कारण पेयजल सप्लाई रहेगी बाधित दौसा, 11 दिसम्बर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियन्ता हनुमान प्रसाद मीना ने बताया कि शहरी जल योजना दौसा के बाणगंगा होदायली पंप हाउस पर मरम्मत कार्य के कारण पेयजल सप्लाई बंद रहेगी। उन्होने बताया कि 12 दिसम्बर शनिवार को शाम 4 बजे से 13 दिसम्बर को शाम 6 बजे तक 26 घंटे का शटडाउन रखा जायेगा। जिससे दौसा शहर में पानी की आवक बंद रहेगी। पानी की आवक बंद रहने के कारण आईपीएस पंप हाउस से होने वाली सप्लाई आगरा रोड, शिव कॉलोनी,पटेल कॉलोनी, जोशी कॉलोनी,जडाव फाटक, मीना कॉलोनी,सोमनाथ नगर आदि में पेयजल सप्लाई 72 घंटे के स्थान पर 96 घंटे में 14 दिसम्बर को तथा पुलिस लाईन,पी.जी. कॉलेज उच्च जलाशय से होने वाली गणेश नगर, गायत्री नगर, हनुमान नगर की पेयजल सप्लाई 72 घंटे के अंतराल पर 14 दिसम्बर को होगी। उन्होंने बताया कि अम्बेडकर नगर उच्च जलाशय से होने वाली खटीकान मोहल्ला,शिव कॅालोनी आदि की पेयजल सप्लाई 15 दिसम्बर को होगी। पोस्ट बाणगंगा होदायली पंप हाउस पर मरम्मत कार्य के कारण पेयजल सप्लाई रहेगी बाधित-दौसा पहले G News Por

जिले में प्रातः मतदान के प्रति दिखा लोगो में रूझान-करौली

जिले में प्रातः मतदान के प्रति दिखा लोगो में रूझान करौली, 11 दिसम्बर। नगरीय निकाय चुनाव 2020 के तहत करौली जिले की नगर परिषद करौली, हिण्डौन व टोडाभीम मंे 11 दिसम्बर शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। करौली में प्रातः 8 बजे से ही मतदान के प्रति लोगो में काफी उत्साह दिखा। प्रातः 10 बजे तक टोडाभीम में 25.5, करौली मंे 22.21 एवं हिण्डौन में 21.75 प्रतिशत मतदान हो चुका था।करौली के वार्ड सं. 18 के भाग सं. 1 मतदान केन्द्र पर 559 मतदाताओं मंे से 180 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर चुके थे इसी प्रकार वार्ड ंन. 1 में प्रात 11 बजे तक 611 में से 199 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। इसी प्रकार दोपहर 1 बजे तक टोडाभीम में 58.54, करौली मंे 51.86 एवं हिण्डौन में 54.71 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इसी प्रकार दोपहर 3 बजे तक टोडाभीम में 75.60, करौली मंे 66.95 एवं हिण्डौन में 70.16 प्रतिशत मतदान हो चुका था। पोस्ट जिले में प्रातः मतदान के प्रति दिखा लोगो में रूझान-करौली पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2JOZtlE

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण-करौली

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करौली, 11 दिसम्बर।जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग एवं पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने शुक्रवार को नगर परिषद हिण्डौन में विभिन्न मतदान केन्द्रो का जायजा लिया। मतदान कर्मियों को सोशल डिस्टेन्सिंग की पालना के साथ मतदान कराने के निर्देश दियें।उन्होने मतदान केन्द्रों पर अनावश्यक भीड एकत्रित नही हो इसके लिये पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी लोग आसानी से मतदान कर सकें इसके लिये सोशल डिस्टेन्ंिसंग की पालना कराते हुए मतदान कराने में लोगो का सहयोग करते रहें। पोस्ट जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण-करौली पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3m7LuUV

जिला प्रमुख गायत्री कंवर ने किया पदभार ग्रहण

जिला प्रमुख गायत्री कंवर ने किया पदभार ग्रहण जन आकांक्षाओं पर खरा उतरकर महिलाओं के उत्थान को लेकर रहूंगी तत्पर सीकर 11 दिसम्बर। नव निर्वाचित जिला प्रमुख गायत्री कंवर ने शुक्रवार को जिला परिषद में जिला प्रमुख का पद भार सम्भाला। इस दौरान जिला प्रमुख ने बताया कि जनता के प्यार के बदौलत आज मुझे यह खुशी का पल देखने को मिला है। मैं जनआकांक्षाओं पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करूंगी। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति को आगे बढ़ाने की महत्वाकांक्षी योजनाओं को अमली जामा पहनाकर महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे लाने की मेरी कोशिश रहेगी। जिला प्रमुख ने कहा कि मेरा आपसी तालमेल बैठाकर जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी धरातल पर लाने का भरसक प्रयास रहेगा। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे.पी. बुनकर, हरिराम रणवां, पूर्व विधायक रतन लाल जलधारी, गोरधन वर्मा, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, बाबू सिंह बाजौर, भंवर लाल वर्मा, पूर्व उप जिला प्रमुख शोभ सिंह अनोखूं, विक्रम सिंह बाजौर, पवन पुजारी, छोटू सिंह शेरावत,नेमीचंद कस्वां सहित जिला परिषद के अधिकारीगण व कर्मचारी मौजूद रहें। पोस्ट जिला प्रमुख गायत्री कंवर ने किया

भाजपा के ताराचंद धायल निर्विरोध उप जिला प्रमुख निर्वाचित

भाजपा के ताराचंद धायल निर्विरोध उप जिला प्रमुख निर्वाचित सीकर 11 दिसम्बर। पंचायत आम चुनावों के अन्तर्गत शुक्रवार को उप जिला प्रमुख तथा 12 पंचायत समितियों के उप प्रधानों के चुनाव सम्पन्न हुये है। जिला परिषद सभागार में उप जिला प्रमुख के पद पर भाजपा के ताराचंद धायल निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये है। रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने भाजपा के ताराचंद धायल को उप जिला प्रमुख की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि जिले की 12 पंचायत समितियों में उप प्रधान का चुनाव परिणाम इस प्रकार से है। ः- पंचायत समिति पाटन में कांग्रेस की अनिता गुर्जर उप प्रधान पद पर विजयी हुई है। कांग्रेस की अनिता गुर्जर को 09 तथा भाजपा के रामस्वरूप को 08 मत मिले। खण्डेला पंचायत समिति में कांग्रेस के शीशराम उप प्रधान पद पर विजयी हुए है। कांग्रेस के शीशराम को 24, भाजपा की किरण देवी को 10 मत मिले। पलसाना पंचायत समिति में भाजपा के पूरण सिंह उप प्रधान पद पर विजयी हुई है। भाजपा के पूरण सिंह को 14 तथा कांग्रेस के रामनारायण को 10 मत मिले। लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति में कांग्रेस की ममता देवी उप प्रधान पद पर विजयी हु

आम्र्स एक्ट में पकड़ा

आम्र्स एक्ट में पकड़ा सवाई माधोपुर 11 दिसम्बर। जिला मुख्यालय पर पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत दर्ज मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार विनोद कुमार उ0नि0 कोतवाली स0मा0 ने विजयराम उर्फ विजय पुत्र रामलाल मीना निवासी विज्ञान नगर, किशनपुरा की ढाणी रणथम्भौर रोड़ स0मा0 को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरूद्ध कोतवाली स0मा0 पर मु.नं. 346/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट में दर्ज किया गया था पोस्ट आम्र्स एक्ट में पकड़ा पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3mcccf0

दिगम्बर जैन समाज की नई पहल चक्रवर्ती विवाह का आयोजन

दिगम्बर जैन समाज की नई पहल चक्रवर्ती विवाह का आयोजन सवाई माधोपुर 11 दिसम्बर। संत शिरोमणि दिगंबर जैनाचार्य विद्यासागरजी के परम प्रभावक शिष्य-निर्यापक मुनि सुधासागरजी की प्रेरणा एवं महिला महासमिति संभाग सवाई माधोपुर की निराली पहल पर स्थानीय दिगंबर जैन समाज के इतिहास में पहली बार शुक्रवार 11 दिसम्बर को स.मा. शहर निवासी अरविंद-सुमन झांझरी के पुत्र विकास एवं देवली (टोंक) निवासी पारसचंद – निर्मला वैद की पुत्री प्रतिभा का चक्रवर्ती विवाह सम्पन्न हुआ। सकल दिगम्बर जैन समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि आलनपुर स्थित दिगम्बर जैन नेमिनाथ अतिशय क्षेत्र दीवानजी की नसिया मंदिर में ही प्रतीकात्मक रूप से बारात निकाली गई। वहीं पंडित महावीर अनोपड़ा के निर्देशन एवं राजेश बाकलीवाल व विनय पापड़ीवाल के भजनों के बीच नव युगल ने भगवान की वेदी की परिक्रमा कर फेरे लिए और जिनेंद्र प्रतिमाओं को ही अपने दांपत्य सूत्र में बंधने का साक्षी बना कर विवाह की सभी रस्में धार्मिक रीति से संपन्न की गई। जैन ने बताया कि चक्रवर्ती विवाह की परंपरानुसार नव दंपती फेरे लेने के बाद सीधे घर न जाकर तीर्थ स्थलों के दर्शन-वंदन के

शादी से पहले किया दुल्हन ने मतदान

शादी से पहले किया दुल्हन ने मतदान सवाई माधोपुर 11 दिसम्बर। जिले में नगर निकाय चुनाव 2020 के तहत षुक्रवार 11 दिसम्बर को सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी नगर परिषद के पार्षदों हेतु मतदान किया गया। इस दौरान महिला, पुरूषों, युवाओं, वरिष्ठजनों एवं विषेषयोग्यजनों सहित सभी ने उत्साह से मतदान किया। प्रगणक महेश सेजवाल ने बताया कि मतदान के दौरान वार्ड 50 के भाग संख्या 2 पर दुल्हन वोट डालने पहुंची। पूजा सोनी पुत्री सत्यनारायण सोनी ने शादी के पहले किया मतदान किया। इसी प्रकार वार्ड नं. 29 में सवाई माधोपुर नगर पालिका के पूर्व चैयरमेन वरिष्ठ कांग्रेस नेता मेघराज टटवाल ने वयोवृद्ध होते हुऐ व्हीलचेयर से मतदान केन्द्र पर पहंुचकर मतदान किया। इस दौरान युवाओं ने विषेषयोग्यजन एवं वरिष्ठजनों को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने एवं मतदान में सहयोग भी किया। पोस्ट शादी से पहले किया दुल्हन ने मतदान पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3naKUqF

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत 

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत थडी के पास पीछे से मारी दी अघात वाहन ने टक्कर गंगापुर सिटी सदर थाना क्षेत्र के जयपुर -गंगापुर हाईवे सड़क मार्ग स्थित थड़ी गांव के पास शुक्रवार शाम को एक अज्ञात वाहन ने बाइक चालक सवार के टक्कर मार दी। जिससे एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। और शव को सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया। सदर पुलिस थाना प्रभारी श्रीकृष्णसिेंह मीना ने बताया कि माताजी चौक बगड़ी मण्डावरी थाना दौसा निवासी श्याम सुन्दर सैन (27) पुत्र सीताराम सैन वह गांव से साली की शादी में दूध की डेयरी गंगापुर सिटी बाइक से अकेला आ रहा था। इस दौरान पीछे से आ रही एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। और शव को सामान्य चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया।मृतक के जीजाजी राजू लाल सैन ने बताया कि मृतक की शादी की शादी दूध की डेयरी के पास में शादी में अकेला बाइक से आ रहा था। परिवार के पहले ही सदस्य आ चुके थे। इस

नगर परिषद चुनाव में गंगापुर सिटी में पुलिस का लगाया जाप्ता-गंगापुर सिटी 

नगर परिषद चुनाव में गंगापुर सिटी में पुलिस का लगाया जाप्ता-गंगापुर सिटी नगर परिषद के शहर के 60 वार्डो मे मतदान शुक्रवार को होगा। इसके लिए पुलिस व होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना ने बताया कि कुल बूथ 131, प्रत्येक बूथ पर दो हैड कानि./सिपाही,कुल जाप्ता 262 लगाए गए है। प्रत्येक बूथ पर सोशल डिस्टेसिंग की पालना/मास्क की पालना के लिए एक -एक होमगार्ड लगाए गए है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि बूथ का जाप्ता 393 लगाया गया है। उन्होंने बताया कि कुल अति संवैधनशील बूथ 31 है। प्रत्येक बूथ पर 1-4 का जाप्ता दो जवान आर्मर्ड कुल 155 लगाए गए है। जबकि रिजर्व जाप्ता 105(कोटा/बंूदी पुलिस 72,आर.ए.सी.33) पुलिस मोबाइल 20 लगाए गए है। (प्रत्येक मोबाईल में 1-3 का जाप्ता) कुल 80,पुलिस सुपरवाईजर अधिकारी 6(प्रत्येक सुपरवाईजर अधिकारी सहित 1-3 का जाप्ता) कुल 24 लगाए गए है। उन्होंने बताया कि क्यु.आर.टी द्धितीय (1-5 का जाप्ता ) कुल 6 ईवीएम गार्ड(2-8 का जाप्ता) कुल जाप्ता 773 लगाए गए है। पोस्ट नगर परिषद चुनाव में गंगापुर सिटी में पुलिस का लगाया जाप्ता-गंगापुर सिटी  पहले G News Portal

जानें किस वार्ड में कितनी रहा मतदान प्रतिशत – गंगापुर सिटी नगर परिषद चुनाव

चित्र
    पोस्ट जानें किस वार्ड में कितनी रहा मतदान प्रतिशत – गंगापुर सिटी नगर परिषद चुनाव पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3oMMcsD

शहर गाँव में व हुआ बड़ा एक्सीडेंट-करौली

शहर गाँव में व हुआ बड़ा एक्सीडेंट। एक ट्रैक्टर ने मारी बाइक सवार को टक्कर बाइक सवार पूरी तरह जख्मी होकर मर गया यह घटना कस्बा शहर स्थित दारू के ठेके के पास बन रहे पेट्रोल पंप की है मरने वाला रलावता गांव का कोई हदीस 22 साल का लड़का है जाति कोली देखें। वीडियो 👇👇👇👇 पोस्ट शहर गाँव में व हुआ बड़ा एक्सीडेंट-करौली पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3mbRWdu

सवाई माधोपुर और गंगापुर सिटी फाइनल मतदान प्रतिशत

सवाई माधोपुर फाइनल मतदान प्रतिशत सवाईमाधोपुर 64.39% सवाई माधोपुर में कुल मतदाता 88368 कुल मत पड़े 56897, गंगापुर सिटी में 71.89% गंगापुरसिटी में कुल मतदाता 85497 कुल मत पड़े 61466 पोस्ट सवाई माधोपुर और गंगापुर सिटी फाइनल मतदान प्रतिशत पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2JVSzuL

जिला कलेक्टर ने कोराना जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया

जिला कलेक्टर ने कोराना जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया सवाई माधोपुर 4 दिसम्बर। कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिये चलाये जा रहे जनजागरूकता आंदोलन से आमजन में मास्क पहनने का प्रतिषत बढा है लेकिन जब तक शत-प्रतिषत व्यक्ति मास्क लगाने तथा सोषल डिस्टंेसिंग की पालना नहीं करेंगे तो संक्रमण का खतरा बरकरार रहेगा। इस जन आंदोलन को सफल बनाने में मीडिया की बड़ी भूमिका है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किषन ने शुक्रवार को कलेक्टेªट सभागार में कोरोना जागरूकता जन आंदोलन के पोस्टर का विमोचन करने के अवसर पर उपस्थित मीडियाकर्मियों को जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति, उपलब्ध चिकित्सा और जाॅंच सुविधा, जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा उनसे आमजन को लगातार जागरूक करने का आव्हान किया। जिला कलेक्टर ने बताया कि नगरपरिषद चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढॅंग से सम्पन्न करवाना, कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण, जन समस्याओं का समय पर समाधान, वन नेषन-वन राषन कार्ड योजना तथा जन आधार कार्ड वितरण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले के विकास और समस्याओं के समाधान में मीडिया की महत्वपूर्ण भमिका है। इस अवसर पर

अवैध रूप से खोला मोरेल मुख्य नहर का साइफन

अवैध रूप से खोला मोरेल मुख्य नहर का साइफन किसान की गेहूं की फसल हुई बर्बाद मलारना चैड़ 4 दिसम्बर। मोरेल बांध की मुख्य नहर का साइफन कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से खोल दिया गया जिससे एक दलित किसान की गेहूं की फसल चैपट होने की स्थिति में आ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपाल गड़ी से श्रीपुरा की ओर जाने वाली नहर पर बरसाती पानी की निकासी के लिए साइफन बनाया गया है जिससे नहर को टूटने से बचाया जा सके। विगत दो दिन पहले कुछ लोगों द्वारा बंद साइफन को जबरदस्ती खोल दिया गया, जिससे निकले बड़ी मात्रा में पानी से स्थानीय किसान गिरधारी लाल बैरवा की लगभग 1 हेक्टेयर गेहूं की फसल व उसमें लगे अमरूद के पेड़ खराब होने की स्थिति में आ गए। जिसकी सूचना किसान द्वारा सहायक अभियंता सिंचाई विभाग चेतराम मीणा को दी गई। किसान ने अवैध रूप से सफल खोलने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। पोस्ट अवैध रूप से खोला मोरेल मुख्य नहर का साइफन पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/36Ek5FA

संत बालकानंद जी ने किया संस्कृत निष्ठा पुस्तक का विमोचन

संत बालकानंद जी ने किया संस्कृत निष्ठा पुस्तक का विमोचन बौंली 4 दिसम्बर। उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर धर्म सिंह गुर्जर व सहयोगी डॉ जुगल किशोर शर्मा द्वारा रीट परीक्षार्थियों के लिए तैयार की गई संस्कृत निष्ठा पुस्तक का क्षेत्र के हरभांवता आश्रम के संत श्रीबालकानंद जी महाराज ने विमोचन कर इसे रीट परीक्षार्थियों के लिए बहुत उपयोगी बताया। पुस्तक विमोचन के अवसर पर पुस्तक के लेखक प्राचार्य डॉक्टर धर्मसिंह गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पुस्तक में रीट लेवल प्रथम व द्वितीय भाषा एक व दो का समस्त पाठ्यक्रम सरल व सुगम रूप में प्रस्तुत किया गया है। रीट के अलावा संस्कृत विषय की प्रतियोगिताओं के लिए भी यह पुस्तक परीक्षार्थियों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। इस पुस्तक में रीट की विगत परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों को हल सहित समाहित किया गया है।रीट परीक्षा के समस्त प्रश्नों का सरलता से स्पष्टीकरण कर परीक्षार्थियों के लिए इसे बहुत उपयोगी बनाया गया है। रीट परीक्षा के परीक्षार्थी इसका बखूबी अध्ययन कर अपनी प्रतियोगी परीक्षा में सफल हो सकेंगे। उनके लिए यह

पीजी महाविद्यालय में  दक्षता कौषल पाठ्यक्रम आज से शुरू

पीजी महाविद्यालय में  दक्षता कौषल पाठ्यक्रम आज से शुरू सवाई माधोपुर 4 दिसम्बर। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में नवाचार एवं कौषल विकास प्रकोष्ठ के तत्वावधान में सत्र 2020-21 में नियमित छात्र एवं छात्राओं के लिये रोजगारोन्मुख कौषल प्रषिक्षण पाठ्यक्रम शनिवार से प्रारंभ किये जा रहे हैं। प्राचार्य डाॅ0 बी.एस. मीना ने बताया कि पाठ्यक्रम का संचालन आयुक्तालय, काॅलेज षिक्षा, राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार प्रारंभ किया जायेगा। प्रारंभ मंे दो पाठ्यक्रमों “स्पोकन इंग्लिष एंड कम्यूनिकेषन“ तथा “एग्रोस्किल्स एंड आॅर्गेनिक फार्मिंग“ का संचालन किया जा रहा है। पाठ्यक्रम छात्रों के बहुमुखी विकास मंे लाभप्रद सिद्ध होंगे। समन्वयक डाॅ0 ओ0पी0 शर्मा ने बताया कि शनिवार से प्रातः 9 बजे उद्घाटन सत्र द्वारा इन पाठ्यक्रमांे का शुभारंभ किया जायेगा। पंजीकृत छात्र पाठ्यक्रम हेतु बने निर्धारित व्हाटसएप समूह मंे प्रेषित लिंक के माध्यम से उक्त पाठ्यक्रमों से जुड सकते हैं। डाॅ0 शर्मा ने बताया कि इन पाठ्यक्रमांे के माध्यम से छात्र-छात्राओं मंे दक्षता कौषल एवं रोजगार की प्राप्ति होगी। पाठ्यक

पुलिस और प्रषासनिक अधिकारी समन्वय से कार्य कर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवायें – जिला निर्वाचन अधिकारी

पुलिस और प्रषासनिक अधिकारी समन्वय से कार्य कर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवायें – जिला निर्वाचन अधिकारी सवाई माधोपुर 4 दिसम्बर। 11 दिसम्बर को होने वाले सवाईमाधोपुर नगरपरिषद चुनाव के सम्बंध में जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र किषन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रषासनिक, पुलिस और अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली तथा मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं, कानून व्यवस्था, आचार संहिता पालना आदि बिन्दुओं पर समीक्षा कर दिषा-निर्देष दिये। अवैध शराब का कारोबार सख्ती से रोकें:- कलेक्टर ने मानटाउन और कोतवाली थाना प्रभारी और जिला आबकारी अधिकारी को निर्देष दिये कि अवैध शराब का कारोबार सख्ती से रोकें। रात 8 बजे बाद शराब की बिक्री न हो, अधिकृत स्थान से ही शराब बिक्री हो। अनाधिकृत व्यक्ति शराब बेचता पाया जाये तो कठोर कार्रवाई हो। शराब की भट्टियाॅं नष्ट करें। नाकाबंदी में भी ध्यान रखें कि मतदाताओं को बांटने के लिये तो शराब का परिवहन नहीं हो रहा है। 9 दिसम्बर शाम 5 बजे से 11 दिसम्बर शाम 5 बजे तक दोनों नगरपरिषद और इनके 5 किमी परिधि क्षेत्र में सूखा दिवस घोषित है। जिला कलेक

राषनकार्ड में आधार सीडिंग 10 दिसम्बर तक

राषनकार्ड में आधार सीडिंग 10 दिसम्बर तक सवाई माधोपुर 4 दिसम्बर। वन नेषन वन राषनकार्ड योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों की आधार सीडिंग का कार्य किया जा रहा है। इसकी तिथि को 10 दिसम्बर तक बढा दिया गया है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किषन ने बताया कि जिले मे आधार सीडिंग के कार्य में उचित मूल्य दुकानदार तथा ई-मित्र संचालक मुख्य भूमिका निभा रहे है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी स्वयं अथवा उचित मूल्य दुकानदारों की सहायता से गांव मे स्थित या नजदीकी ई-मित्रों के माध्यम से अपने आधार कार्ड की जानकारी देकर राषन कार्ड में आधार कार्ड सीडिंग निःषुल्क करवा सकते है। आधार कार्ड सीडिंग कार्य के लिए उचित मूल्य दुकानदारों एवं ई-मित्र संचालकों को विभाग द्वारा प्रत्येक लाभार्थी की प्रविष्टि के लिए 1-1 रूपये का भुगतान किया जावेगा। उपभोक्ताओं के राषनकार्ड मंे आधार सीडिंग के बाद वन नेषन वन राषनकार्ड योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। यदि किसी परिवार का कोई भी सदस्य जिले से बाहर मजदूरी अथवा षिक्षा के लिये माईग्रेट करता है तो वहां पर भी उचित मूल्य की दुकान से राषन सामग्री प्र

नगरीय निकाय चुनाव हेतु सूखा दिवस घोषित

नगरीय निकाय चुनाव हेतु सूखा दिवस घोषित सवाई माधोपुर, 4 दिसम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र किषन ने राज्य निर्वाचन आयोग के घोषित कार्यक्रम के अनुसार नगरीय निकाय में सदस्यों के निर्वाचन के दौरान जिले की गंगापुर सिटी एवं सवाई माधोपुर नगरीय निकाय क्षेत्र तथा उससे लगते पांच किलोमीटर परिधीय क्षेत्र में मतदान समाप्ति से 48 घंटा पूर्व से अर्थात 9 दिसम्बर को सायं पांच बजे से 11 दिसम्बर को शाम 5 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सवाई माधोपुर एवं गंगापुर नगर परिषद एवं उससे लगते 5 किमी परिधि क्षेत्र में 9 दिसम्बर को सायं 5 बजे से 11 दिसम्बर को सायं 5 बजे तक सूखा दिवस की पालना सुनिष्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया है। पोस्ट नगरीय निकाय चुनाव हेतु सूखा दिवस घोषित पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3orLpNg

नगर परिषद चुनाव

नगर परिषद चुनाव सवाई माधोपुर में 146 एवं गंगापुर में 131 मतदान केन्द्र सवाई माधोपुर 4 दिसम्बर। नगर परिषद सवाई माधोपुर एवं गंगापुर में 11 दिसम्बर को होने वाले नगर परिषद सदस्य मतदान के लिए मतदान केन्द्रों को निर्धारण किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र किषन ने बताया कि सवाई माधोपुर नगर परिषद क्षेत्र के 60 वार्डाे के लिए 146 मतदान केन्द्र तथा गंगापुर नगर परिषद के 60 वार्डाे के लिए 131 मतदान केन्द्र बनाए गए है। पोस्ट नगर परिषद चुनाव पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/37BxX2B

नगर परिषद मतदान के लिए ईवीएम की तैयारी 7 दिसम्बर से

नगर परिषद मतदान के लिए ईवीएम की तैयारी 7 दिसम्बर से सवाई माधोपुर 4 दिसम्बर। नगर परिषद सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी के सदस्य चुनाव के लिए मतदान 11 दिसम्बर को सुबह आठ बजे से सायं पांच बजे तक होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र किषन ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर उपयोग में ली जाने वाली ईवीएम की तैयारी का कार्य जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर में 7 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। ईवीएम तैयारी का कार्य संबंधित नगर परिषद क्षेत्र के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी के पर्यवेक्षण में तथा राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर से नियुक्त इसीआईएल इंजिनियर्स की उपस्थिति में किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के लिए ईवीएम तैयार करते समय निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थी या उनके निर्वाचन अभिकर्ता तैयारी स्थल पर उपस्थित रह सकते है। राज्य निर्वाचन आयोग के आदेषानुसार मतदान मषीनों की तैयारी के समय 5 प्रतिषत मषीनों में 50 मत डालकर माॅक पोल किया जाएगा। संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा उनके नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड सदस्यों के निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को द्

डपंर ने बाइक सवार प्रिसिंपल को कुचला मौके पर प्रिसिंपल ने तोड़ा दम

लालसोट : डपंर ने बाइक सवार प्रिसिंपल को कुचला मौके पर प्रिसिंपल ने तोड़ा दम, सवांसा गांव का है मामला, शव हुआ पूरी तरह क्षत विक्षत, मौके पर जमा हुई ग्रामीणों की भीड़, लालसोट थाना पुलिस भी पहुंची मौके पर शहर के भट्ट कॉलोनी के निवासी प्रिंसिपल बाबू लाल मीना थे विधालय से लोटते समय हुई थी घटना  पोस्ट डपंर ने बाइक सवार प्रिसिंपल को कुचला मौके पर प्रिसिंपल ने तोड़ा दम पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2VCOqy1

चुनाव प्रभारी रांका ने 22 प्रत्याशियों के साथ बनाई रणनीति

बीकानेर श्री करणपुर नगर पालिका चुनाव प्रभारी महावीर रांका ने शुक्रवार को भाजपा के 22 प्रत्याशियों के साथ मीटिंग कर चुनावी प्रचार-प्रसार की रणनीति तय की। चुनाव प्रभारी महावीर रांका ने उपस्थित प्रत्याशियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा कार्यकर्ता को तवज्जो दी है, हमारा उद्देश्य जनहित कार्य का रहना चाहिए। मंडल अध्यक्ष रविन्द्र ने बताया कि चुनाव प्रभारी रांका द्वारा सभी प्रत्याशियों को प्रचार-प्रसार सामग्री प्रदान की गई। इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश छाबड़ा, राजन तनेजा, नीलू, अशोक बंसल, गोविन्द गुप्ता, ओम राजपुरोहित सहित नगर भाजपा करणपुर के पदाधिकारी उपस्थित रहे। पोस्ट चुनाव प्रभारी रांका ने 22 प्रत्याशियों के साथ बनाई रणनीति पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3qtOC0Y

कोटा में बड़ा सड़क हादसा

ट्रक और बोलेरो में हुई जोरदार भिड़ंत, हादसे में 5 लोगों की हुई मौके पर मौत, दीगोद थाना क्षेत्र के उम्मेदपुरा पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा दीगोद के पास भीषण सड़क हादसा ट्रक बोलेरो की टक्कर में 5 जनो की मौत तीन घायल mbs अस्पताल में भर्ती धान बेचकर कोटा से लौट रहे थे मप्र के श्योपुर के निवासी पोस्ट कोटा में बड़ा सड़क हादसा पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2VCQYMA

कई मतदाता को अब तक नहीं मिले मतदाता परिचय पत्र-बामनवास

कई मतदाता को अब तक नहीं मिले मतदाता परिचय पत्र बामनवास :- ग्राम पंचायत गण्डाल में कई नवीन व पुराने मत दाताओं को मतदाता परिचय पत्र नही मिले है।परिचय पत्र पर अभाव में सम्बंधित लोगो परेशान होते है। विधायक इन्दीरा मीना करियकर्ता राहुल मीना गण्डाल ने जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार कई नवीन व पुराने मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम् लिखवाने के बाद भी अब तक मतदाता पहचान पत्र नही मिले। कई पुराने मतदाताओं के पास पूर्व में प्राप्त मतदाता परिचय पत्र खो गए है। अथवा नष्ठ हो गए है। ऐसे में लोग ईमित्र व बीएलओ के चक्कर लगाते रहते है। लेकीन उन को परिचय पत्र नही मिलते है। समन्धित ऐसे कोई मतदाताओ ने बताया है कि उनको विभिन्न सरकारी कार्य व मतदान के दौरान परिचय पत्र की आवश्यकता होती है। परिचय पत्र बनवाने के लिए ई-मित्र पर भी कोई व्यवस्था नही है व बीएलओ भी परिचय पत्र नही बना रहे है। जिस के कारण परेशान हो रहे ग्राम पंचायत गण्डाल के लोगो ने बताया है कि मतदाता परिचय पत्र सुगमतापूर्वक ई मित्र अथवा बीएलओ के पास उपलब्ध कराने की मांग की है। राहुल मीना ने बताया है कि मेरे को नाम जुड़ाये एक साल हो गया है मेरा परिचय

मंदिर में चोरी का प्रयास,पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही-नादौती

चित्र
उपखंड नादौती में एक बार फिर भोमिया जी के मंदिर में चोरी का प्रयास किया गया ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि रात को 3:00 बजे के लगभग चोरों ने दानपात्र तोड़ने का प्रयास किया गया जब तक दानपात्र तोड़ता कुछ लोग मंदिर के आसपास रहते हैं आवाज सुन के मंदिर के पास पहुंच गए फिर चोरों का पीछा किया गया चोर गलियों में होकर फरार हो गए | उसकी थोड़ी देर बाद पुलिस को फोन किया गया मौके पर सीआई रामबीर सिंह जी पहुंचे ग्रामीणों को रामवीर सिंह जी ने बताया कि बहुत जल्द चोरों को पकड़ लेंगे लेकिन ग्रामीणों ने बताया कि आज से 3 महीने पहले लाखों रुपए का सामान चोरी हो गया है आज तक पुलिस चोरों का पता नहीं लगा सकी है और ग्रामीणों ने बताया नादौती में अब तक कई चोरिया हो चुकी है आज तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं हुआ | देखें वीडियो 👇👇👇👇 पोस्ट मंदिर में चोरी का प्रयास,पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही-नादौती पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3g9hYNb

ईनामी व वांछित अपराधी गिरफ्तार

ईनामी व वांछित अपराधी गिरफ्तार महेन्द्र शर्मा वजीरपुर, पुलिस ने एक ईनामी वांछित व्यक्ति को मुखबिर की सूचना पर खेड़ला से मीणा बड़ौदा मार्ग पर हमराही जाप्ते की सहायता से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस थानाधिकारी भरत सिंह ने बताया कि 28अगस्त 2020 को मीणा बड़ौदा गांव में विष्णु पुत्र गजराज मीणा ने पुलिस थाने में फायरिंग करने का मामला दर्ज कराया। मामले में बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर अवैध देशी कट्टे से दिन दहाड़े अवधेश मीणा ने फायर किया। जिससे विष्णु गम्भीर रूप से घायल हो गया। इस को पकड़ने के लिए वृत्ताधिकारी कालूराम मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने जगह जगह तलाशी ली। साइबर क्राइम का भी सहयोग लिया। वही राजस्थान पुलिस नियम 1965 की धारा 418 के तहत अवधेश मीणा की गिरफ्तारी को लेकर दो हजार का ईनाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रखा गया। गुरूवार के दोपहर पश्चात मुखबिर की सहायता से मीणा बड़ौदा जाते समय टीम द्वारा भागते हुए को हुलिया पहचान कर पकड़ा। थाने लाकर पूछताछ की तो गिरफ्तार युवक ने अपना नाम अवधेश मीणा पुत्र हरी मीणा निवासी मीणा बड़ौदा बताया। पोस्ट ईनामी व वांछित अपराधी गिरफ्तार पहले G

जिला साइबर टीम व DST टीम जयपुर ग्रामीण की बड़ी कार्यवाही।

💫जिला साइबर टीम व DST टीम जयपुर ग्रामीण की बड़ी कार्यवाही। 💫गैस कटर से एटीएम तोड़ने वाली गैंग का किया पर्दाफाश। 💫गैंग के सरगना सहित 9 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। 💫972500 रुपए किए बरामद। पोस्ट जिला साइबर टीम व DST टीम जयपुर ग्रामीण की बड़ी कार्यवाही। पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3lC8hbp

कोरोना टीकाकरण की टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिये निर्देश

सवाईमाधोपुर, 3 दिसम्बर। आगामी समय में आने वाली कोरोना वैक्सीन के संबंध में टीकाकरण की पूर्व तैयारियों को लेकर गुरूवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में टास्क फोर्स के अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि कोरोना की वैक्सीन जल्द ही आने वाली हैं, इसके लिए हमें पहले से ही वैक्सीनेशन सेन्टर का निर्धारण कर माकूल व्यवस्थाएं करनी हैं जिससे सेन्टर पर भीड़ न हो तथा वैक्सीनेशन उचित प्रकार से हो सके। उन्होंने सीएमएचओ और पीएमओ को निर्देश दिये कि वैक्सीन का निर्धारित तापमान मेन्टेन रखने का प्लान बना लें। वैक्सीनेशन परिवहन व्यवस्था, पावर बैकअप और कोल्ड स्टोरेज तक पहुॅचाने और फिर टीकाकरण तक तापमान मेन्टेन रखना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने बताया कि सरकारी निर्देशों के अनुसार टीकाकरण विभिन्न चरणों में प्राथमिकता के आधार पर किया जायेेगा। टीकाकरण के प्रथम चरण में 4 ग्रुप को शामिल किया गया है। पहले ग्रुप में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के हैल्थ केयर वर्कर हैं। जिले में इनकी संख्या 5063 है। दूसरे

कलेक्टर ने कोरोना जॉंच लैब में 13 कार्मिक अविलम्ब लगाने के निर्देश दिये

कलेक्टर ने कोरोना जॉंच लैब में 13 कार्मिक अविलम्ब लगाने के निर्देश दिये ट्रायल में 3 दिन में 244 जॉंच हुई सवाई माधोपुर, 3 दिसंबर। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीणा और जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. बी. एल. मीणा को निर्देश दिये हैं कि जिले में कोरोना सैम्पल की संख्या बढायें, सैम्पल की जॉंच जल्द से जल्द करवाने के लिये सजग रहें। इसके लिये सभी निजी अस्पतालों के साथ बेहतर समन्वय भी किया जाये ताकि सभी निजी और सरकारी अस्पताल में आने वाले खांसी, जुकाम, बुखार के मरीज, गर्भवती महिला, 65 साल से अधिक आयु के व्यक्ति, श्वसन रोगी की शत-प्रतिशत कोरोना जॉंच हो सके। गुरूवार को कोरोना संक्रमण रोकथाम प्रयासों की कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में समीक्षा करते हुये कलेक्टर ने बताया कि जॉंच संख्या जितनी ज्यादा होगी, समय पर पॉजिटिव केस सामने आने के कारण मरीजों के रिकवर होने के अवसर भी ज्यादा होंगे। जिला कलेक्टर ने जिला अस्पताल स्थित कोरोना जॉंच लैब में 13 कार्मिकों को जल्द से जल्द लगाने के निर्देश दिये। इनमें से कुछ कार्मिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के हैं तथा अन्य प्लैसमेंट ऐजेंसी के माध्य

श्रमिक संख्या 150 से बढाकर 400 करें- जिला कलेक्टर

श्रमिक संख्या 150 से बढाकर 400 करें- जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर, 3 दिसंबर। जिला कलेक्टर ने रूडिप द्वारा जिला मुख्यालय पर करवाये जा रहे सीवरेज लाइन कार्य की गति बढाने के निर्देश दिये हैं। गुरूवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिला कलेक्टर ने बताया कि धीमी गति से कार्य के चलते सम्बंधित फर्म पर 3 करोड रूपये की पैनल्टी लगाई गयी है। अब भी 150 श्रमिक ही कार्यरत हैं जबकि निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण करने के लिये लगभग 400 श्रमिक नियोजित करने होंगे। रूडिप अधिशाषी अभियन्ता हरीश अग्रवाल कोरोना संक्रमित होने के चलते अवकाश पर हैं। उनके ड्यूटी पर लौटने तक इस कार्य की मॉनिटरिंग करने विशेषकर श्रमिक संख्या बढाने के लिये कलेक्टर ने सवाईमाधोपुर नगरपरिषद आयुक्त को निर्देशित किया है। इस प्रोजेक्ट में जिला मुख्यालय पर 119 किमी. सीवर लाईन डाली जानी है। इसमे से 98.46 किमी. सीवर लाईन डाली जा चुकी है एवं अलाइड वर्क्स निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। भैरू गेट, विनोबा बस्ती, पुराना शहर, टीआरडी कॉलोनी (रेलवे कॉलोनी) रणथम्भौर रोड़ आदि क्षेत्र में कार्य प्रगति पर है। बैठक में एडीएम बीएस पंवार,

हम्मीर ब्रिज चौडाईकरण के लिये 41 करोड रूपये की डीपीआर भेजी

हम्मीर ब्रिज चौडाईकरण के लिये 41 करोड रूपये की डीपीआर भेजी सवाई माधोपुर, 3 दिसंबर। हम्मीर ब्रिज के चौडाईकरण के लिये 41 करोड रूपये की डीपीआर राज्य सरकार को भेजी गयी है। इस सम्बंध में हुई प्रगति की समीक्षा करने के लिये जिला कलेक्टर ने गुरूवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग की नेशनल हाइवे विंग के अधीक्षण अभियन्ता बनवारी लाल सिंघल और अधिशाषी अभियन्ता हेतप्रकाश शर्मा की कलेक्ट्रेट में बैठक ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सवाईमाधोपुर शहर में पीडब्ल्यूडी 131.86 करोड रूपये लागत की 23.90 किमी लम्बाई की सडकें बना रही हैं। जिला कलेक्टर ने आदर्श आचार संहिता की पूर्ण पालना करते हुये कार्य करवाने के निर्देश दिये। बैठक में एडीएम बी.एस. पंवार, सवाईमाधोपुर नगरपरिषद आयुक्त रविन्द्र यादव भी उपस्थित रहे। पोस्ट हम्मीर ब्रिज चौडाईकरण के लिये 41 करोड रूपये की डीपीआर भेजी पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2JFcPjN

दिव्यांगजन के लिये कलेक्ट्रेट में व्हील चैयर और अटैंडेंट की व्यवस्था

दिव्यांगजन के लिये कलेक्ट्रेट में व्हील चैयर और अटैंडेंट की व्यवस्था सवाई माधोपुर, 3 दिसंबर। दिव्यांगों को कलेक्ट्रेट की फर्स्ट फ्लोर पर जाने-आने के लिये व्हील चैयर की व्यवस्था की गई है। गुरूवार को अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने कलेक्ट्रेट में इस सेवा का शुभारम्भ किया। उन्होंने विशेष योग्यजन विकास समिति, सवाईमाधोपुर के महासचिव अमर सिंह मीणा से इस कार्यक्रम का फीता कटवाया तथा दिव्यांग रोशन बैरवा निवासी आदर्श नगर तथा मदन गुर्जर निवासी धणोली को व्हील चैयर पर बैठाया। जिला कलेक्टर ने बताया कि दिव्यांग द्वारा 07462-220201 पर फोन करते ही अटैंडेंट उसकी सेवा में उपस्थित हो जायेगा। जिला कलेक्टर ने रैम्प में कुछ तकनीकि सुधार करने के भी निर्देश दिये। कार्यक्रम में एडीएम बीएस पंवार, सवाईमाधोपुर एसडीएम कपिल शर्मा, मलारना डूंगर एसडीएम रघुनाथ, जिला समाज कल्याण अधिकारी कालूराम मीणा भी उपस्थित रहे। पोस्ट दिव्यांगजन के लिये कलेक्ट्रेट में व्हील चैयर और अटैंडेंट की व्यवस्था पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/33DWXoV

नगरपरिषद चुनाव के लिये ईवीएम का प्रथम रैंडमाइजेशन किया

नगरपरिषद चुनाव के लिये ईवीएम का प्रथम रैंडमाइजेशन किया सवाईमाधोपुर, 3 दिसम्बर। नगरपरिषद चुनाव के लिये ईवीएम का प्रथम रैंडमाइजेशन गुरूवार को जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र किशन ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया। रैंडमाइजेशन में सवाईमाधोपुर के लिये 146-146 बैलट यूनिट और कंट्रोल यूनिट अलॉट की गई। यहॉं 146 मतदान केन्द्र हैं। इसके अतिरिक्त रिजर्व में 73-73 बैलट यूनिट और कंट्रोल यूनिट रिजर्व के रूप में रैंडमाइज्ड की गई। इसी प्रकार गंगापुर सिटी के लिये 131-131 बैलट यूनिट और कंट्रोल यूनिट अलॉट की गई। यहॉं 131 मतदान केन्द्र हैं। इसके अतिरिक्त रिजर्व में 66-66 बैलट यूनिट और कंट्रोल यूनिट रिजर्व के रूप में रैंडमाइज्ड की गई। जिले में कुल 529 बैलट यूनिट और 429 कंट्रोल यूनिट हैं। इनमें से 10-10 को प्रशिक्षण के लिये पूर्व में ही आवंटित कर दिया गया था। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम बीएस पंवार, चुनाव प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी एवं जिला परिषद सीईओ सुरेश कुमार भी उपस्थित रहे। पोस्ट नगरपरिषद चुनाव के लिये ईवीएम का प्रथम रैंडमाइजेशन किया पहले G News Portal पर दिखा

सम्भागीय आयुक्त 10 दिसम्बर को सवाईमाधोपुर में

सम्भागीय आयुक्त 10 दिसम्बर को सवाईमाधोपुर में सवाईमाधोपुर, 3 दिसम्बर। सम्भागीय आयुक्त पीसी बेरवाल 10 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई करेंगे। इस अवसर पर सम्भागीय आयुक्त विधानसभा चुनाव की वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा करने के साथ ही विकास योजनाओं की प्रगति के सम्बंध में भी बैठक लेंगे। पोस्ट सम्भागीय आयुक्त 10 दिसम्बर को सवाईमाधोपुर में पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3okJ8DA

चुनाव से संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक 4 दिसंबर को

चुनाव से संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक 4 दिसंबर को सवाईमाधोपुर, 3 दिसम्बर। सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी नगर परिषदों के वार्ड सदस्यों के 11 दिसंबर को होने वाले मतदान के संबंध में कानून व्यवस्था की स्थिति तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान के उपायों को सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक लेंगे। सवाई माधोपुर सम्बंधी बैठक सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में तथा गंगापुर सिटी संबंधी बैठक शाम सवा चार बजे गंगापुर सिटी एसडीएम कार्यालय के सभागार में आयोजित होगी। पोस्ट चुनाव से संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक 4 दिसंबर को पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/39CGo0l

11 दिसम्बर को सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा

11 दिसम्बर को सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा सवाईमाधोपुर, 3 दिसम्बर। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर 11 दिसम्बर को मतदान क्षेत्रों में स्थित कार्यालयों में परक्राम्य लिखित अधिनियम के तहत अवकाश घोषित किया है ताकि उस क्षेत्र के मतदाता अपने मतदान का उपयोग कर सकें। उल्लेखनीय है कि सवाईमाधोपुर और गंगापुर सिटी नगरपरिषद वार्ड सदस्य के चुनाव 11 दिसम्बर को होंगे। पोस्ट 11 दिसम्बर को सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2Vy4uRK

गंगापुर सिटी में कई दुकानों से खाद्य सामग्री के नमूने लिये

गंगापुर सिटी में कई दुकानों से खाद्य सामग्री के नमूने लिये सवाईमाधोपुर, शुद्व के लिए युद्व अभियान की निरन्तरता में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने गंगापुर सिटी क्षेत्र में छापामार कार्यवाही करते हुए दूध एवं मावा निर्माता व विक्रेताओं तथा बेसन निर्माता पर कार्यवाही करते हुए फर्म पप्पू मावा भण्डार से दूध व मावे के नमूने, मुंशी मावा विक्रेता से मावा तथा रीको औद्योगिक क्षेत्र सालोदा, गंगापुर सिटी की विजय लक्ष्मी इण्डस्ट्रीज से बेसन के नमूने जॉच हेतु लिये हैं, जिन्हें जॉच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भिजवाया जा रहा है। मिलावट पाये जाने पर संबधित व्यापारियों के विरूद्व न्यायालय में चालान पेश किया जायेगा। शुद्व के लिए युद्व अभियान के तहत मिलावटियों के खिलाफ कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीणा ने बताया कि 26 अक्टूबर से संचालित ‘‘शुद्व के लिए युद्व अभियान’’ के तहत जिले में 78 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 व नियम 2011 के अन्तर्गत 89 नमूने जॉच हेतु लिये गये जिनमें से 67 नमूनों की जॉच रिपोर्ट खाद्य प्रयोगशाला से प्राप्त हो चुकी ह

तिम दिन सवाईमाधोपुर में 47 और गंगापुर सिटी में 92 अभ्यर्थियों ने नाम वापसी की

अंतिम दिन सवाईमाधोपुर में 47 और गंगापुर सिटी में 92 अभ्यर्थियों ने नाम वापसी की सवाईमाधोपुर, 3 दिसम्बर। नगरपरिषद वार्ड मेंबर चुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन गुरूवार को सवाईमाधोपुर में 47 और गंगापुर सिटी में 92 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र वापस लिये। बुधवार को क्रमशः 7 और 18 नाम वापस लिये गये थे। इस प्रकार दोनों दिनों में कुल मिलाकर सवाईमाधोपुर में 54 और गंगापुर सिटी में 110 नाम वापस लिये गये। पोस्ट तिम दिन सवाईमाधोपुर में 47 और गंगापुर सिटी में 92 अभ्यर्थियों ने नाम वापसी की पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3mwvo8p

सवाई माधोपुर से विधायक प्रत्याशी रही व पूर्व प्रधान आशा जी मीणा कार्यालय का विधिवत रूप से उद्घघाटन किया

चित्र
भारतीय जनता पार्टी की सवाई माधोपुर से विधायक प्रत्याशी रही व पूर्व प्रधान आशा जी मीणा ने आज सर्वप्रथम वार्ड नंबर 7,8 से भाजपा की वार्ड पार्षद सावित्री शर्मा जी श्री केदार सैनी जी (चंचल) के कार्यालय का विधिवत रूप से उद्घघाटन कर कार्यालय का शुभारंभ किया साथ मैं श्री देवेन्द्र राठौर जी ,मीरा सैनी जी,पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामकिशोर काकाजी, पृथ्वीराज राज जी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे तत्पश्चात कोरोना काल में क्षेत्र की जनता की आवाज बनी व उनकी हर संभव सहायता करने वाली भाजपा नेत्री आशा जी मीणा ने वार्ड 7,8 नंबर में घर-घर जाकर लोगों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान कर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की l जय-जय राजस्थान जय-जय सवाई माधोपुर देखे विडियो पोस्ट सवाई माधोपुर से विधायक प्रत्याशी रही व पूर्व प्रधान आशा जी मीणा कार्यालय का विधिवत रूप से उद्घघाटन किया पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2I6sNTL

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन द्वारा आठ सूत्रीय मांगो को लेकर मनाए जा रहे शंखनाद गंगापुर सिटी

शंखनाद कार्यक्रम के तीसरे दिन रनिंग स्टाफ ने भरी एनपीएस के खिलाफ हुंकार वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन द्वारा आठ सूत्रीय मांगो को लेकर मनाए जा रहे शंखनाद गंगापुर सिटी दिसंबर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन द्वारा आठ सूत्रीय मांगो को लेकर मनाए जा रहे शंखनाद कार्यक्रम के तीसरे दिन भी आज मुख्य कर्षण क्रू नियंत्रक कार्यालय औरलॉबी में लोको शाखा एवम् यूथ विंग द्वारा उपस्थित रनिंग स्टाफ को अपनी जायज मांगो के संदर्भ में जागरूक किया गया । लॉबी में स्टाफ से जन संपर्क के दौरान लोको शाखा अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा सचिव राजेश चौहानऔर यूथ विंग अध्यक्ष नदीम मोहम्मद ने उपस्थिति युवा रेल कर्मियों को एनपीएस के खिलाफ के आंदोलन की जानकारी दी और जोरदार नारो के साथ एनपीएस का विरोध किया । नरेश मालव ने कहा कि गारंटीड पेंशन हेतु युवा रेलकर्मियों को साथ लेकर जनांदोलन बनाना इस शंखनाद कार्यक्रम का लक्ष्य है । तथा इस विषय पर अब निर्णायक संघर्ष की भूमिका तय होगी ।सुरेंद्र सिंह मोतीलाल मुद्गल ऋषि पाल कुर्बान खान रामराज मीणा राजेश रंगी लाल मीणा लोकेश मीणा इमरान खान देवेंद्र गुर्जर मदन मोहन मीणा महेश मीणा र

रैन बसेरों में ठहरे लोगों को मिलेगी इलाज सुविधा, सर्दी को लेकर गाइड लाइन जारी

रैन बसेरों में ठहरे लोगों को मिलेगी इलाज सुविधा, सर्दी को लेकर गाइड लाइन जारी सरकार ने सीएमएचओ व पीएमओं को दिए मेडिकल टीम बनाने के निर्देश गंगापुर सिटी रैन बसेरो में रह रहे लोगों को अब उसी जगह पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। सरकार ने ने सीएमएचओ व पीएमओं को मेडिेकल टीम गठित कर रैन बसैरों में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के निद्रेश दिए है। प्रदेश में शीतलहर को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं के निदेशक डॉ.ने शीतलहर के प्रकोप से आमजन के प्रभावित होने की संभावनाएं बढ ऱही है। ऐसे रोगियों को हॉस्पिटल, पीएचसी व सीएचसी में तत्काल स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएं। प्रत्येक जिला स्तर पर शीतलहर से प्रभावित रोगियों के बचाव, उपचार, एवं रोकथाम  के लिए मोबाइल टीमों का गठन करें। और इसकी सूचना निदेशालय भेजे। शीतलहर से प्रभावित है तो मिलेंगे यह लक्षण शीतलहर से प्रभावित रोगियों में शरीर का ठंडा पड़ना, शरीर का सुन्न पड़ना, नाड़ी का धीमा व मंन्द पड़ जाना,सांस में तेजी से चलना आदि लक्षण है। रोगी को समय पर उपचार नहीं मिलने पर उसकी मृत्यु भी हो सकती है। ऐसे कर सकते है शीतलहर से बचाव जहां तक

कोरोना से बचाव के लिए न्यायालय परिसर में सोडियम हाइपो क्लोरोईड किया छिड़काव-गंगापुर सिटी

कोरोना से बचाव के लिए न्यायालय परिसर, व अभियोजन अधिकारी कार्यालय में सोडियम हाइपो क्लोरोईड किया छिड़काव  गंगापुर सिटी न्यायालय परिसर में गुरुवार को बिरसा मुंडा कानूनी सहायता केंद्र ब अभिभाषक संघ गंगापुर सिटी के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना से बचाव के लिए न्यायालय परिसर, व अभियोजन अधिकारी कार्यालय में,सोडियम हाइपो क्लोरोईड का छिड़काव करवाया गया साथ ही कोरोना से जागरूकता के लिए न्यायालय परिसर में आए हुए फरियादियों को कोरोना से बचाव के लिए समझाया गया इस अवसर पर बिरसा मुंडा कानूनी सहायता केंद्र के संयोजक एडवोकेट संजय कुमार मीणा अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अनिल दुबे अधिवक्ता राजेश शर्मा मोहम्मद अजीम मोहम्मद इस्लाम खां,राजेंद्र पीपी,हर्ष नंदन, समीर खांन,पूर्व पीपी नवीन कुमार शर्मा,बद्री नारायण गुर्जर,रकम गुर्जर, दिनेश चंद्र, ललित वर्मा, संतोष वर्मा, संदीप त्रिवेदी ,मोहम्मद सेफ कलाम, मीना शर्मा सहित विभिन्न अधिवक्ता मौजूद थे।बिरसा मुंडा कानूनी सहायता केंद्र के संयोजक एडवोकेट संजय कुमार मीणा ने बताया कि छिड़काव का कार्य बिरसा मुंडा कानूनी सहायता केंद्र के सदस्य राजेश आदिवासी रींगसपुरा ने किया , बिर

कोरोना पॉजिटिव-गंगापुर सिटी

गंगापुर उपखंड में चार कोरोना पॉजिटिव गंगापुर सिटी गंगापुर उपखंड में कोरोना का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को जारी रिपोर्ट में 4 पॉजिटिव आए है। जबकि एक कोरोना पॉजिटिव रिपीट हुआ है। जबकि अब तक एक दर्जन से अधिक की मौत हो गई है।सामान्य चिकित्सालय के ब्लड बैक प्रभारी डॉ. बिजेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि जारी सूची के अनुसार गंगापुर सिटी सैनिक नगर निवासी एक 27 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव आया है। इसी प्रकार उदेई मोड निवासी एक 40 वर्षीय एक महिला इन्द्रा मार्केट निवासी एक 62 वर्षीय व परीता निवासी एक 29 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव आया है। इनमें इन्द्रा मार्केट निवासी एक 62 वर्षीय की दूसरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। पोस्ट कोरोना पॉजिटिव-गंगापुर सिटी पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3ohiOKI

वीकेश मीना हत्याकांड

वीकेश मीना हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रेमराज व इसका एक साथी आरोपी फिर दो दिन के पुलिस रिमांड पर गंगापुर सिटी छोटी उदेई गांव में 16 नवंबर को हुई वीकेश मीणा की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्यआरोपी प्रेमराज मीना और उसकी गैग के एक अन्य बदमाश छोटू जोगी जो कि पूर्व में तीन दिन के पुलिस रिमांड पर चलने के बाद गुरुवार को फिर से पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यालय में पेश किया गया। जहां दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड और बढ़ा दिया गया है।जांच अधिकारी एवं बामनवास के पुलिस उपाधीक्षक तेजकुमार पाठक ने गंगापुर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जहां दोनों को दो दिन का और पुलिस रिमांड दिया गया है। जांच अधिकारी व बामनवास पुलिस उपाधीक्षक तेजकुमार पाठक ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करनें के बाद हत्या करने में काम में ली गए हथियार को बरामदगी करने सहित उनके साथ और कौन-कौन अपराधिक है के बारे में गहराई से पूछताछ की जाएगी। उल्लेखनीय है कि 16 नवंबर को छोटी उदेई निवासी वीकेश मीणा(18) को कार व बाइकों पर सवार होकर आए कुछ बदमाशों ने गोली मार दी। वीकेश उस समय अपने घर की छत पर टहल रहा था। परिजन उसे अचेता

मेडिकल कार्ड होने के बावजूद भी रेलवे ने उम्मीद कार्ड का होना अनिवार्य किया

मेडिकल कार्ड होने के बावजूद भी रेलवे ने उम्मीद कार्ड का होना अनिवार्य किया उम्मीद कार्ड नहीं होने पर इलाज करने से किया मना गंगापुर सिटी रेलवे में सेवानिवृत्त कर्मचारियों रेलवे चिकित्सालय में उपचार करवाने के लिए रेलवे बोर्ड के आदेश अनुसार उम्मीद कार्ड बनवाना आवश्यक हो गया है । यदि किसी पेंशनर्स के पास में उम्मीद कार्ड नहीं है तो रेलवे अस्पताल में उसका उपचार नहीं किया जा रहा है ।लेकिन अब ये उम्मीद कार्ड इन बुजुर्गवार रेलवे पेंशनर्स के लिए जी का जंजाल बन चुके हैं क्योंकि आज भी बहुत से ऐसे पेंशनर से जिनको सातवें वेतन आयोग के संशोधित पेंशन पे आर्डर नहीं मिले हैं जिसके कारण पेंशनर्स का उम्मीद कार्ड नहीं बन पा रहे हैं।&ठ्ठड्ढह्यश्च;<स्रद्ब1>रे लवे द्वारा सेवानिवृत्ति के समय पर दिए गए मेडिकल कार्डो के आधार पर रेलवे अस्पताल मे उपचार के लिए मना कर दिया गया है। यदि कोई पेंशनर्स रेलवे अस्पताल में जाकर डॉक्टरों से अपनी बीमारी का हवाला देकर इलाज की दरख्वास्त करता है तो उसको रेलवे बोर्ड के कानून पढ़ाऐ जाते हैं। गुरुवार को इस बारे में रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के सचिव देवीलाल मीणा एवं अध्यक्

आचार्य पदारोहण दिवस मनाया

आचार्य पदारोहण दिवस मनाया सवाई माधोपुर सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागरजी का 49 वां आचार्य पदारोहण दिवस बुधवार को उत्साह व धार्मिक वातावरण में मनाया गया। समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि इस अवसर पर शहर स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन तेरापंथी मंदिर में मांगलिक क्रियाओं के साथ जिनेंद्र देव का अभिषेक व शांतिधारा कर भक्तों ने विश्व की सुख-समृद्धि व शांति की कामना की गई। इसके उपरांत आचार्य विद्यासागरजी की अष्टद्रव्यों से श्रद्धा-भक्ति समर्पणता पूर्वक पूजन कर उनकी महिमा का गुणगान किया और जिनेंद्र देव से दीर्घायु की कामना की। श्रमण संस्कृति के उन्नायक, सर्वोदयी संत की पूजन के दौरान मुनि भक्त श्राविका – मीना सौगानी व शशि पांड्या द्वारा दुनियां में गुरु हजारों है पर विद्यासागर का क्या कहना। गुरुवर तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए। गुरु का दर्शन सुहाना लगता है। आदि अंतःस्थल को झकझोर देने वाले वीतरागी भजनों की दी गई प्रस्तुतियों पर पूजार्थियों में गुरु भक्ति का खूब रंग चढ़ा। पूजार्थियों ने भाव-विभोर होकर भक्ति-नृत्यों से वातावरण को और भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर तेरापं

ऑनलाइन  विधिक जागरूकता शिविर जारी

ऑनलाइन  विधिक जागरूकता शिविर जारी खण्डार राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में संविधान सप्ताह 2020 के तहत 2 दिसम्बर को भी पैनल अधिवक्ता हरी लाल बैरवा द्वारा ऑनलाइन विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जुड़े हुए पैरा लीगल वालंटियर एवं पैनल अधिवक्ताओं को बताया कि संविधान के अनुसार भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य होगा कि वह संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों,संस्थाओं,राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान का आदर करें। स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को हृदय में सजाए रखें। भारत की एकता, प्रभुता, अखंडता की रक्षा करें।देश की रक्षा करें और आवाहन किए जाने पर राष्ट्र की सेवा करें। भारत के सभी लोगों में समरसता और समान भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करें जो धर्म,भाषा और प्रदेश पर आधारित, सभी भेदभाव से परे हो। ऐसी प्रथाओं का त्याग करें जो स्त्रियों के सम्मान के विरुद्ध हो। हमारी सामासिक संस्कृति के गौरवशाली परंपरा का महत्व समझें। प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा करें और उनका स