संदेश

नवंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मांडल – गेगास के राशन को लेकर निराश जनता

(भीलवाड़ा )मांडल विधानसभा क्षेत्र के गेगास के राशन डीलर ने आज रात 10:00 बजे तक दीया राशन भालड़ी खेड़ा, गेगास ,खेपडा खेड़ा बेरा, देर रात तक बैठे रे गांव के लोग फिर भी बहुत सारे रहे राशन से वंचित देर रात फिर भी नहीं मिला राशन राशन डीलर ने कहा है कि 1 दिन दीया जाएगा राशन इसके बाद नहीं दिया जाएगा राशन इसी कारण पूरे दिन रही भीड़ और लोगों की कतार लगी रही गत माह के नहीं दिया राशन कई लोग आए वापस निराश होकर सुरेश भील केहे के अनुसार तानाशाही भी हुई नहीं दिया गया राशन डीलर के अनुसार भामाशाह मशीन खराब हो गई है इसी कारण नहीं दिया जाएगा राशन The post मांडल – गेगास के राशन को लेकर निराश जनता appeared first on G News Portal . from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%b2-%e0%a4%97%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%95/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a1%25e0%25a4%25b2-%25e0

#GNewsPortal | प्रशासनिक अधिकारीयों की मनमानी, जनता है परेशान |

चित्र

हैदराबाद में हुए ड्रा प्रियंका रेड्डी बलात्कार एवं हत्या के दोषियों के खिलाफ केडाल मार्च निकाला एबीवीपी गंगापुर सिटी

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई गंगापुर सिटी द्वारा ड्रा प्रियंका रेड्डी के बलात्कार एवं जिंदा जलाया इसके खिलाफ बालाजी चौक से लेकर फबरा चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया नारी के सम्मान में एबीवीपी मैदान , हत्यारे को फांसी दो एबीवीपी जिंदाबाद के नारे लगाए फावार चौक पर इकट्ठा होकर सभी ने तो मैं 2 मिनट का मौन   रखा इसी प्रकार एबीवीपी के नगर मंत्री सीताराम गुर्जर बताया कि हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के सामूहिक बलात्कार एवं जिन्दा जलाकर की गयी निर्मम हत्या की कड़ी भर्त्सना करती है, तथा दोषियों को मृत्युदंड देने की मांग करती है पुलिस द्वारा करवाई में दो दिन तक ढिलाई रखने तथा सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था ना होने को पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह मानती है | इसी प्रकार नगर मंत्री सीताराम गुर्जर , युवा नेता राजेंद्र सैनी, नगर सह मंत्री महेश सैनी , पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित मावई घु रै या अवधेश गुर्जर महाविद्यालय उपाध्यक्ष कॉलेज दरवेश गुर्जर एनसी महाविद्यालय प्रमुख, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित मावई, तरुण शर्मा(कॉलेज इकाई अध्यक्ष),तरुण व्यास ,राज वैष्णब, दिपांशु गोठवाल, यश भारद्वाज चंदन,

जिले में बड़े जोर-शोर से फल-फूल रहा ईंट भट्टाओं का कारोबार

करीब तीस- चालीस की संख्या में बना हुआ है भट्टों का संचालन राजस्थान धौलपुर जिले के सैंपऊ कस्बा छेञ नजदीक बने नेशनल हाईवे संख्या-123 किनारे तसीमों कुम्हेरी छेञ में आज बड़े जोर- शोर से ईंट भट्टाओं का करोबार फलता- फूलता नजर आ रहा है। फलते- फूलते ईंट भट्टाओं के कारोबार के चलते छेञ में ईंट भट्टाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। भट्टों पर पकती ईंटों का संचालन बडी़ दूर- दूर तक होता दिखाई दे रहा है। जिसमें पीरा ईंटों से लेकर तलसा चटका बने होने के साथ एक दो और तीन नम्बर ईंट बनी हुई हैं। The post जिले में बड़े जोर-शोर से फल-फूल रहा ईंट भट्टाओं का कारोबार appeared first on G News Portal . from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a5%8b%e0%a4%b0-%e0%a4%b6%e0%a5%8b%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ab%e0%a4%b2-2/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%2

छात्राओं को भ्रमण के लिए मानसी हर्बल ब्यूटी पार्लर वजीरपुर ले जाया गया

वजीरपुर उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यारौली के द्वारा कक्षा 9 और 10की सभी छात्राओं को भ्रमण के लिए मानसी हर्बल ब्यूटी पार्लर वजीरपुर ले जाया गया । वहां पर हेमलता जांगिड़ ने चेहरे पर होने वाले पिंपल्स एवं धब्बों के बारे में बताया। बालिकाओं ने कार्य की जानकारी ली। इस मौके पर विद्यालय की ओर से वरिष्ठ अध्यापिका लक्ष्मी कुमारी,दीक्षा कौशिक ,रूपेंद्र चौधरी एवं अमर सिंह मीणा उपस्थित रहे। रिपोर्टर महेन्द्र शर्मा The post छात्राओं को भ्रमण के लिए मानसी हर्बल ब्यूटी पार्लर वजीरपुर ले जाया गया appeared first on G News Portal . from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%93%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ad%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%ae%e0%a4%a3-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%ae/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259b%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2593%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b-%25e0%25a4%25

शाहपुरा में चोरी करने के गिरोह का राजफाश, तीन गिरफ्तार

कस्बा शाहपुरा व आसपास के क्षेत्र में बढ़ती चोरियों के मध्य नजर पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा व वृत्ताधिकारी शाहपुरा के निर्देशन पर थानाधिकारी शाहपुरा दलपत सिंह द्वारा थाना स्तर पर विशेष टीम गठित कर अथक प्रयास के बाद चोरी करने के गिरोह का राजफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान हरक चंद ब्राह्मण निवासी कोठार मोहल्ला शाहपुरा के मकान में चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपियों से पूलिस पूछताछ कर रही है। और भी वारदातें खुलने की संभावना है। आरोपी शातिर प्रवृत्ति के बताये गये है। गिरफ्तार आरोपियों में आरिफ मोहम्मद पुत्र इस्माइल मोहम्मद मुसलमान निवासी सिलावटो का मोहल्ला शाहपुरा, इमरान पुत्र अब्दुल हमीद मुसलमान निवासी हमालो का मोहल्ला शाहपुरा, सद्दाम हुसैन पुत्र सलीम मोहम्मद मंसूरी निवासी बद्री का चैक शाहपुरा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की विशेष टीम में दलपत सिंह थानाअधिकारी शाहपुरा, दुर्गा लाल एएसआई, सत्यनारायण हेड कांस्टेबल मुकेश हेड कांस्टेबल प्रहलाद कॉन्स्टेबल गोपाल भील कॉन्स्टेबल शामिल थे। The po

अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत करेगा बेटियों को निशुल्क प्रशिक्षित

अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत करेगा बेटियों को निशुल्क प्रशिक्षित देश के 70 जिलों में लगेंगे ” आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण कैम्प ” भीलवाड़ा का. सं. 30 नवम्बर महिलाओं के प्रति आए दिन हो रही और लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के प्रति जागरूक होकर अपना उत्तरदायित्व निभाने हेतू अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत भीलवाड़ा सहित पूरे देश में फैली अपनी 70 जिला शाखाओं के माध्यम से महिलाओं को बेटियों को निशुल्क प्रशिक्षित करने हेतु ” आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण कैम्प ” लगायेगा ! यह जानकारी देते हुए अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती अनिता डॉ अशोक सोडाणी एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती डॉ सुमन सुरेश सोनी ने बताया कि फरवरी माह से विभिन्न 70 जिलों में आत्मरक्षा प्रशिक्षण कैम्पों का आयोजन किया जा रहा हैं ! दस से पन्द्रह दिन के इन आत्मरक्षा प्रशिक्षण कैम्पों में मुख्यतया कराटे – जूडो – मार्शल आर्ट – कुश्ती – बाक्सिंग आदि का प्रशिक्षण महिलाओं एवं बच्चियों को दिया जाएगा! इन प्रशिक्षण कैम्पों का उद्देश्य बिना हथियार चलाये महिलाओं व बेटियों को इतना समर्थ कर द

प्रशासन की मनमानी को लेकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल की हुई बैठक- गंगापुर सिटी

प्रशासन की मनमानी को लेकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल की हुई बैठक- गंगापुर सिटी  गंगापुर सिटी 30 नवंबर 2019 मिथलेश व्यास मंडल महामंत्री ने बताया कि गंगापुर सिटी में कल रिहायशी एवं व्यवसायिक कार्यस्थलो पर प्रशासन द्वारा राजनीतिक द्वेषतावष की गई तोड़फोड़ की जानकारी लेने के लिए आज यहां भाजपा का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल प्रदेश भाजपा के निर्देश पर गंगापुर सिटी पहुंचा ।प्रतिनिधिमंडल ने घटना की जानकारी लेने के बाद कार्रवाई की कठोर शब्दों में भर्त्सना करते हुए इसके विरुद्ध जन आंदोलन की चेतावनी दी है ।आज यहां प्रदेश भाजपा के निर्देश पर जिले के प्रदेश भाजपा मंत्री एवं संगठन प्रभारी हिरेंद्र शर्मा ,भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश जैन, जिला महामंत्री आचार्य लोकेंद्र शर्मा, युवा मोर्चा जिला महामंत्री मुकेश शर्मा गंगापुर सिटी पहुंचे जहां पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ,मंडल अध्यक्ष गिरधारी सोनी, महामंत्री मिथलेश व्यास ,पार्षद कमलेश महावर,पार्षद वीरु पुजारी आदि के साथ उन्होंने मौके का अवलोकन किया।  प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि संपूर्ण कार्यवाही स्थानीय विधायक रामकेश मीणा एवं उप जिला कलेक्टर विजेंद्र मीणा ने मिलकर

प्रधानाचार्य बांगड़ ने की सपत्निक देहदान की घोषणा, स्कूल को दिये पांच लाख रू

भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन बांगड़ ने शनिवार को अपनी सेवानिवृति होने पर मिसाल कायम करते हुए विद्यालय विकास के लिए पांच लाख रू का चेक भेंट किया तथा सपत्निक देहदान की घोषणा की है। प्रधानाचार्य बांगड़ द्वारा की गई इस घोषणा पर समूचे शाहपुरा में उनको प्रशंसा व बधाईयां दी जा रही है। देहदान के दस्तावेज उन्होंने सेटेलाइट चिकित्सालय के कैलाश गोठवाल व पांच लाख रू का चेक विद्यालय परिवार को सिर्पुद किया। प्रधानाचार्य पवन बांगड़ के आज राजकीय सेवा से निवृत होने पर विद्यालय में आयोजित विदाई समारोह में उन्होंने दोनो घोषणाएं की। अपनी मां व परिवारजनों की मौजूदगी में हुए इस समारोह में उनके द्वारा की घोषणा का करतल ध्वनि से स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य बांगड़ ने कहा कि परिवार के संस्कार पल्विवत होने के कारण परिजनों की मौजूदगी व उनकी सहमति से उन्होंने यह घोषणा की है। प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व व कर्तव्य है कि वो राष्ट्र के लिए समर्पित हो। इससे पूर्व समारोह में कार्यवाहक प्रधानाचार्य फारूक डायर, निर्मला शर्मा, राजीव सुवालका, अशोक शर्मा, राजेंद्र शर्मा,

ऐटीएम मे अज्ञात चोरो ने किया चोरी का प्रयास

तिवरी तहसील मुख्यालय ग्राम पंचायत तिवरी मे सिनीयर स्कुल के सामने स्थित बैक ओफ बड़ौदा के एटीएम को कल रात्रि मे अज्ञात चोरो ने चोरी का प्रयास किया चोरी करने मे असफल रहे। सुबह जल्दी 5:00 बजे मोबाइल फोन पर चोरी की वारदात की जानकारी मिलने पर तिवरी चोकी पुलिस कर्मचारी सोहनलाल, शरवण मोके पर पहुंचे ओर जोधपुर डिप्टी राजेंद्र दिवाकर, जोधपुर एडिशनल एसपी तेजपाल सिह, मथानिया थानाधिकारी गोतम डोटासरा, तिवरी चोकी प्रभारी सहदेव भाटी, मय जाब्ता लेकर मोके पर पहुंचे ओर मोका देखकर जाच शुरू सिसिटीवी फुटेज लिए बेक मे लगे केमरे से ओर तिवरी चोकी स्टाफ प्रेमराज सेन तिवरी की सभी मेन घेवडा रोड पर दुकानों मे लगे सिसीटिवी फुटेज एकत्रित कर रहे हे सिसीटिवी फुटेज मे दो अज्ञात व्यक्ति मुह पर कपडा बाधे हुए नजर आ रहे हे ओर लुट करने मे एक अज्ञात वाहन भी सिसीटिवी फुटेज मे दिख रही हे। पुलिस टीम अज्ञात चोरो की तलाश की जा रही तिवरी बैक ओफ बडौदा की बहुत बडी लाफरवाही सामने आई ईस मामले मे एटीएम मे गार्ड नहीं लगा होने के कारण ईस वारदात को अज्ञात चोरो वारदात करने का प्रयास किया। The post ऐटीएम मे अज्ञात चोरो ने किया चोरी का प्र

पेड़ की टहनियां काटते किशोर की कुल्हाड़ी छू गई 11 केवी बिजली लाइन

गायों के लिए नीम के पेड़ की टहनियां काट रहे किशोर की कुल्हाड़ी ऊपर से गुजर रही 11 केवी की बिजली लाइन की चपेट में आने से करंट लगने से मौत हो गई। रायला थाना क्षेत्र के जसवंतपुरा निवासी परमेश्वर (17) पुत्र भंवरलाल भील जंगल में गायों को चराने ले गया था। इस दौरान भटकी गाय को ढूंढ़ते हुए वह जसवंतपुरा से लंबे भैरूजी के स्थान पर पहुंच गया। वहां गाय मिल गई। परमेश्वर नीम के पत्ते गायों को खिलाने के लिए नीम पर चढ़कर नीम की टहनियां काटने लगा। इसी दौरान उसकी कुल्हाड़ी ऊपर से गुजर रही 11 केवी बिजली लाइन से छू गई और वह करंट की चपेट में आ गया। इसकी जानकारी राहगीरों ने ग्रामीणों व पुलिस को दी। रायला थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव को उतार रायला अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। The post पेड़ की टहनियां काटते किशोर की कुल्हाड़ी छू गई 11 केवी बिजली लाइन appeared first on G News Portal . from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a5%9c-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%9f%e0%a4%b9%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%9f%