संविधान दिवस पर ली शपथ इन्द्रगढ़

26 नवम्बर छठे संविधान दिवस के अवसर पर गुरूवार 26 नवम्बर को क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाबई के ग्राम बेलनगंज में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों ने संविधान एवं मौलिक कर्तव्यों की पालना की शपथ ली।

विद्यालय के अध्यापक जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय संस्था प्रधान श्रीमती हंसा जाट ने उपस्थित सभी अध्यापकों को शपथ दिलाई। उन्होने संविधान की प्रस्तावना का पठन किया। इसके साथ ही कोरोना जागरूकता की शपथ भी दिलवाई गई। सभी को ‘‘नो मास्क-नो एंट्री’’ तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने को कहा।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक जितेन्द्र शर्मा एवं छाजूलाल वर्मा ने बताया कि 26 नवम्बर, 1949 को संविधान सभा ने संविधान को अंगीकृत किया था। वर्ष 2015 से प्रतिवर्ष 26 नवम्बर संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है। संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुऐ संविधान दिवस की सार्थकता को बताया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, कुक कम हेल्पर आदि उपस्थित रहे।

The post संविधान दिवस पर ली शपथ इन्द्रगढ़ appeared first on G News Portal.



https://ift.tt/39vHafN

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।