संदेश

जून, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स और वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट इंडिया ने प्रकृति-आधारित समाधानों के लिए इंडिया फोरम का शुभारंभ किया

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (एनआईयूए) क्लाइमेट सेंटर फॉर सिटीज (एनआईयूए सी-क्यूब), वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट इंडिया (डब्ल्यूआरआई इंडिया) और उनके सहयोगियों ने आज शहरी प्रकृति-आधारित समाधान (एनबीएस) के लिए भारत का पहला राष्ट्रीय गठबंधन मंच पोलैंड में 11वें विश्व शहरी मंच के दौरान लॉन्च किया। जलवायु परिवर्तन के चलते उत्पन्न चुनौतियों जैसे गर्मी, शहरी बाढ़, वायु और जल प्रदूषण और तूफान की लहरों को दूर करने के लिए लागत प्रभावी और टिकाऊ तरीकों के रूप में ईको सिस्टम-आधारित सेवाएं और प्रकृति-आधारित समाधान तेजी से उभर रहे हैं। जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के साथ-साथ, एनबीएस विभिन्न सामाजिक चुनौतियों का समाधान करने और जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न आपदाओं से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले कमजोर शहरी समुदायों को सशक्त करने सहित कई ईको सिस्टम से जुड़े लाभ प्रदान करने में भी मदद करता है। प्रकृति-आधारित समाधानों के लिए इंडिया फोरम का उद्देश्य निम्नलिखित तरीकों से शहरी प्रकृति-आधारित समाधानों को बढ़ाने में मदद करने के लिए एनबीएस उद्यमियों, सरकारी संस्थाओं और समान विचारधारा वाले संगठनों का

जम्मू और कश्मीर के रामनगर से ट्रीश्रू का नया वंश इस क्षेत्र के लिए सटीक आयु अनुमान प्रदान कर सकता है

वैज्ञानिकों ने जम्मू और कश्मीर के रामनगर से स्तनपाइयों के एक नए वंश (जीनस) और प्रजाति से संबंधित गिलहरी (ट्रीश्रू) जैसे एक छोटे स्तनपायी के जीवाश्म देखे हैं। यह ट्रीश्रू वर्तमान काल में शिवालिक पर्वतश्रेणी में जीवाश्म ट्यूपाइड्स के उन सबसे पुराने अभिलेखों का प्रतिनिधित्व करता है, जो इस क्षेत्र में अपनी समय सीमा को 25-40 लाख  वर्ष तक पहुंचा देता  है और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू–कश्मीर के उधमपुर जिले में स्थित इस रामनगर क्षेत्र के लिए अधिक सटीक आयु अनुमान प्रदान करने में सहायक हो सकता है। सिवालिक तलछट (सेडीमेंट) मध्य नवनूतन (मियोसीन) युग से प्रातिनूतन (प्लीस्टोसिन) से होते हुए कई स्तनधारी समूहों के विकास का दस्तावेजीकरण करती है  जिसमें गिलहरी सदृश (ट्रीश्रू), साही (हेजहोग्स) और अन्य छोटे स्तनधारी शामिल हैं। विशेष रूप से ट्रीश्रू  के जीवाश्म रिकॉर्ड के बहुत ही दुर्लभ तत्व हैं और पूरे नूतनजीवी (सेनोज़ोइक) युग में केवल कुछ प्रजातियों को ही जाना जाता है। पोस्ट जम्मू और कश्मीर के रामनगर से ट्रीश्रू का नया वंश इस क्षेत्र के लिए सटीक आयु अनुमान प्रदान कर सकता है पहले G News Portal पर दिखाई

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट – 530वां दिन

भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज आज 197.60 करोड़ से अधिक हो गया है। आज शाम 7 बजे तक 12 लाख (12,49,839) से अधिक टीके की खुराक दी जा चुकी है। आज देर रात तक दिन के लिए अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ दैनिक टीकाकरण संख्या वृद्धि होने की संभावना है| जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार पर अलग किए गए टीके की खुराक का संचयी कवरेज इस प्रकार है:   टीके की खुराक का समग्र कवरेज एचसीडब्‍ल्‍यू पहली खुराक 10408930 दूसरी खुराक 10065430 प्रीकॉशन डोज 5696412 एफएलडब्‍ल्‍यू पहली खुराक 18423887 दूसरी खुराक 17626050 प्रीकॉशन डोज 10256250 आयु वर्ग 12-14 वर्ष पहली  खुराक दूसरी खुराक 36656801 23394607 आयु वर्ग 15-18 वर्ष पहली खुराक 60427434   दूसरी खुराक 48763009 आयु वर्ग 18-44 वर्ष पहली खुराक 558247916 दूसरी खुराक प्रीकॉशनडोज  501352010 2911714 आयु वर्ग 45-59 वर्ष   पहली खुराक 203445063     दूसरी खुराक प्रीकॉशन डोज 193450958 2551515 60 वर्ष से अधिक पहली खुराक 127256942 दूसरी खुराक 120828309 प्रीकॉशन डोज 24259333 कुल दी गई पहली खुराक 1014866973 कुल दी गई दूसरी

प्रधानमंत्री संग्रहालय में उद्घाटन के बाद बीते 2 महीने में 50 हजार से ज्यादा दर्शक पहुंचे

प्रधानमंत्री संग्रहालय के उद्घाटन के बाद दो महीने में ही भारत और दुनिया भर से 50 हजार से अधिक आगंतुकों ने इस संग्रहालय का दौरा किया। आम जनता के लिए प्रधानमंत्री संग्रहालय को 21 अप्रैल 2022 को खोला गया जिसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। प्रधानमंत्री संग्रहालय के उद्घाटन के दो महीने के अंदर राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू, भारत के मुख्य न्यायाधीश, लोकसभा अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों, विभिन्न राज्यों के राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों, और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों और प्रशासकों सहित कई महत्वपूर्ण गणमान्य व्यक्तियों ने इस संग्रहालय का दौरा किया है। ये आगंतुक समाज के विभिन्न वर्गों और सभी आयु समूहों से होते हैं। इस संग्रहालय में लोग पूरे परिवार के समूह में, पर्यटकों के समूह, युवा वयस्क, दिव्यांग लोग और स्कूल/कॉलेज से छात्रों के समूह अक्सर आते हैं। संग्रहालय की इंटरएक्टिव सुविधाओं जैसे अपने पसंदीदा प्रधानमंत्री के साथ चित्र/चलना और हेलीकॉप्टर की सवारी में जबरदस्त रुच

दिव्यांगजनों को ऐड और सहायक उपकरणों के वितरण के लिए तमिलनाडु के त्रिची में पहली जुलाई को ‘सामाजिक अधिकारिता शिविर’

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की एडीआईपी योजना के तहत ‘दिव्यांगजन’ को सहायता और सहायक उपकरण बांटने के लिए दिव्यांगजन अधिकारिता विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) द्वारा एलिम्को और जिला प्रशासन त्रिची के सहयोग से तमिलनाडु के करूर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत तिरुचिरापल्ली जिले के मणप्पराई की मस्तान स्ट्रीट स्थित आरवी महल में पहली जुलाई को दोपहर साढ़े ग्‍यारह बजे एक ‘सामाजिक अधिकारिता शिविर’ का आयोजन किया जाएगा। खंड/पंचायत स्तर पर 1606 दिव्यांगजनों को 1.32 करोड़ मूल्य की कुल 2811 सहायता और सहायक उपकरण मुफ्त बांटे जाएंगे। इस अवसर पर कोविड-19 महामारी के मद्देनजर विभाग द्वारा तैयार एसओपी का पालन किया जाएगा। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री, श्री ए. नारायणस्वामी, समारोह के मुख्य अतिथि होंगे और शिविर का उद्घाटन करेंगे। समारोह का आयोजन श्री के.एन. नेहरू, नगर प्रशासन मंत्री, तमिलनाडु सरकार, श्री अंबिल महेश पोय्यामोझी, सुश्री एस. ज्योति मणि, सांसद (लोकसभा), करूर निर्वाचन क्षेत्र, श्री पी. अब्दुल समथू, विधायक, मणप्पराई और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया जाएगा। श्र

भारी उद्योग मंत्रालय (एमएचआई) और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) ने पूंजीगत माल क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए इंजीनियरिंग व्‍यापारों में प्रशिक्षण की सुविधा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

भारी उद्योग मंत्रालय (एमएचआई) और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) ने पूंजीगत माल क्षेत्र में कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सहयोगपूर्ण इकोसिस्‍टम बनाने के उद्देश्‍य से आज एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए। साझेदारी का उद्देश्य पूंजीगत माल क्षेत्र चरण II में प्रतिस्‍पर्धा बढ़ाने के लिए योजना के अंतर्गत एमएचआई से संबंधित सेक्टर स्किल काउंसिल (जैसे ऑटोमोटिव, बुनियादी ढांचा, उपकरण और पूंजीगत माल) द्वारा विकसित क्‍वालीफिकेशन पैक्‍स के माध्‍यम से अनेक इंजीनियरिंग व्‍यापारों में प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करना है।  इस योजना के तहत, भविष्य की औद्योगिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, स्तर 6 और उससे ऊपर के लिए क्‍वालीफिकेशन पैक बनाने के माध्यम से पूंजीगत सामान क्षेत्र में कौशल को बढ़ावा देने के लिए एक नया घटक शुरू किया गया है। घटक के तहत, मंत्रालय कौशल स्तर 6 और उससे ऊपर के लिए क्‍वालीफिकेशन पैकेज (क्यूपी) बनाकर पूंजीगत सामान क्षेत्र में कौशल को बढ़ावा दे रहा है। । इस पहल के तहत, एमएचआई नए उद्योग आधारित राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) स्तर 6 और उससे ऊपर के योग्

उदयपुर की घटना को लेकर गंगापुर सिटी पंचायत समिति सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों ने सीएलजी की मीटिंग

चित्र

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 197.46 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 197.46 करोड़ (1,97,46,57,138) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 2,56,78,429 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है। 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को प्रारंभ हुआ था। अब तक 3.65 करोड़ (3,65,66,839) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है। समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक भी 10 अप्रैल, 2022 को प्रारंभ की गई थी। आज सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार कुल टीकाकरण का विवरण इस प्रकार से है:       स्वास्थ्य कर्मी पहली खुराक 1,04,08,865 दूसरी खुराक 1,00,63,714 प्रीकॉशन खुराक 56,74,404     अग्रिम पंक्ति के कर्मी पहली खुराक 1,84,23,695 दूसरी खुराक 1,76,24,541 प्रीकॉशन खुराक 1,01,84,018 12-14 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 3,65,66,839 दूसरी खुराक 2,31,73,832 15-18 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 6,03,93,817 दूसरी खुराक 4,86,59,660   18-44 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 55,82,10,651 दूसरी खुराक 50,10,51,145 प्रीकॉशन खुराक 28,47,482   45-59

भारत विश्व समुदाय को आश्वासन देता है कि वह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अपनी भूमि, जल और महासागरों के कम से कम 30% भाग की रक्षा करने और 2030 तक 30X30 की अपनी प्रतिबद्धता का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है

   भारत ने आज विश्व समुदाय को आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में वह कम से कम 30% “हमारी” भूमि, जल और महासागरों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस प्रकार 2030 तक 30X30 की अपनी प्रतिबद्धता का पालन करता है। लिस्बन में संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन में भारत की ओर से वक्तव्य देते हुए, भारत के पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में, सीओपी संकल्पों के अनुसार मिशन मोड में 30×30 लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि वह यहां संयुक्त राष्ट्र के मंच पर दुनिया के सामने समुद्र और समुद्री संसाधनों के संरक्षण तथा पोषण के लिए श्री मोदी के दृष्टिकोण को प्रस्तुत करने के लिए आए हैं।   यह याद किया जाना चाहिए कि भारत प्रकृति और लोगों के लिए उस उच्च महत्वाकांक्षी गठबंधन में शामिल हो गया, जिसे जनवरी 2021 में पेरिस में “एक ग्रह सम्मेलन (वन प्लैनेट समिट)” में शुरू किया गया था और जिसका उद्देश्य विश्व की कम से कम 30% भूमि एवं महासागरों की रक्षा के लिए वर्ष 2030 तक एक अंतरराष्ट्रीय समझौते को बढ़ावा

भारतीय तटरक्षक बल ने समन्वित तरीके से मुंबई हाई क्षेत्र में ओएनजीसी के डूबे हुए हेलिकॉप्टर से लोगों को बचाया

भारतीय तटरक्षक बल ने 28 जून, 2022 को मुंबई हाई क्षेत्र में ओएनजीसी के लिए परिचालित एक  हेलिकॉप्टर का बचाव किया। आईसीजी के तहत समुद्री बचाव समन्वय केंद्र- एमआरसीसी (मुंबई) को एक आपदा की चेतावनी मिली और इसने तत्काल मुंबई हाई क्षेत्र में ओएनजीसी के लिए कार्यरत पवन हंस हेलीकॉप्टर को खोज निकाला। यह हेलीकॉप्टर 2 पायलटों व 7 कर्मियों को ले जा रहा था और एक तेल प्लेटफॉर्म पर आपातकालीन लैंडिंग का प्रयास करते हुए समुद्र में जा गिरा। एमआरसीसी (मुंबई) ने तत्काल खोज और बचाव के लिए सभी हितधारकों को जल्द सतर्क किया। इसके अलावा भारतीय नौसेना की भी तत्काल मांग की गई और इसके अनुरूप नेवल सी-किंग और एएलएच को तत्काल लगाया गया। चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति में ओएनजीसी पोत ओएसवी मालवीय- 16 ने 4 जीवित बचे लोगों को बचाया। वहीं, ओएनजीसी रिग सागर किरण की ओर से परिचालित एक लाइफ बोट के जरिए 1 जीवित व्यक्ति का बचाव किया गया। इसी तरह नेवल सीकिंग व एएलएच ने 4 जीवित बचे लोगों को गंभीर स्थिति में पाया और उन्हें आगे के चिकित्सा प्रबंधन के लिए जुहू एयरबेस ले जाया गया। इस बचाव अभियान को सभी हितधारकों के समन्वित प्रयासों से

विनिमय दर अधिसूचना संख्या 53/2022- सीमा शुल्क (एन.टी.)

सीमा शुल्‍क अधिनियम, 1962 (1962 का 52) की धारा 14 द्वारा प्रदत्‍त अधिकारों का उपयोग करते हुए केन्‍द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्‍क बोर्ड एतद् द्वारा 16 जून, 2022 को जारी केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क इसके द्वारा केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क अधिसूचना संख्या 51/2022 सीमा शुल्‍क (एन.टी.) में निम्नलिखित संशोधन किया गया। यह 29 जून, 2022 से प्रभावी होगा, विवरण इस प्रकार है। उक्त अधिसूचना की अनुसूची-1 में क्रम संख्या 18 के लिए और उसके बाद प्रविष्टियाँ संबंधित हैं, निम्नलिखित को प्रतिस्थापित किया जाएगा, जिसका विवरण इस प्रकार है: – अनुसूची-I क्रम संख्या विदेशी मुद्रा भारतीय रुपये के समतुल्‍य विदेशी मुद्रा की प्रत्‍येक इकाई की विनिमय दर (2) (3)     (a) (b)     (आयातित वस्‍तुओं के लिए) (निर्यात वस्‍तुओं के लिए) 18. तुर्की लीरा 4.90 4.60             **** एमजी /एएम/ केजे पोस्ट विनिमय दर अधिसूचना संख्या 53/2022- सीमा शुल्क (एन.टी.) पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

जनजातीय कार्य राज्य मंत्री श्री बिश्वेश्वर टुडू ने ओडिशा में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) के निर्माण की स्थिति की समीक्षा की

भारत सरकार के केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री और जल शक्ति राज्य मंत्री श्री बिश्वेश्वर टुडू ने आज एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) की समन्वय बैठक की अध्यक्षता की और ओडिशा में इन स्कूलों के निर्माण की स्थिति की समीक्षा की। श्री टुडू ने इनमें से कुछ स्कूल साइटों पर सामने आने वाले भूमि अधिग्रहण, वन मंजूरी, पहाड़ी इलाकों के कारण लागत में वृद्धि जैसे मुद्दों की समीक्षा की और अधिकारियों को सभी मुद्दों का निवारण करने और स्कूलों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश जारी किए। ओडिशा के लिए 87 ईएमआरएस स्वीकृत किए गए हैं जो भारत के किसी भी राज्य के लिए सबसे अधिक है। साथ ही अकेले मयूरभंज में ही 19 स्कूलों को मंजूरी दी गई है जो भारत के किसी भी जिले के लिए सबसे अधिक है। श्री टुडू ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आदिवासी समुदायों के विकास और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का आदिवासी छात्रों के कल्याण का सपना 2024 के निर्धारित लक्ष्य तक पूरा होगा। 87 में से 45 स्कूलों का भूमि पूजन अब तक पूरा हो चुका है। आज की बैठक में ओडिशा सरकार के एसटी और एससी विकास, अल्प

आईएनएस सतपुड़ा रिमपैक-22 में भाग लेने के लिए हवाई द्वीप के पर्ल हार्बर पहुंचा

आईएनएस सतपुड़ा ने रिमपैक-22 में भाग लेने के लिए 27 जून 22 को हवाई द्वीप के पर्ल हार्बर में प्रवेश किया। आईएनएस सतपुड़ा और भारतीय नौसेना का एक पी81 समुद्री पैट्रोल एयरक्राफ्ट सबसे बड़े बहुपक्षीय नौसेना अभ्यासों में से एक  द्विवार्षिक रिम ऑफ द पैसिफिक (रिमपैक) अभ्यास 2022 में भाग ले रहा है। यह अभ्यास अमेरिकी नौसेना के नेतृत्व में हो रहा है। यह छह सप्ताह से अधिक के गहन संचालन और प्रशिक्षण का अभ्यास है जो मित्रता वाले विदेशी देशों की नौसेनाओं के बीच आपसी संचालनीयता को बढ़ाने और विश्वास बनाने के उद्देश्य से किया जा ता है। इस बहुआयामी अभ्यास के वर्तमान संस्करण में 27 देश भाग ले रहे हैं। आईएनएस सतपुड़ा एक स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित 6000 टन निर्देशित मिसाइल स्टील्थ फ्रिगेट है जो हवा, सतह और पानी के नीचे विरोधी को तलाशने और नष्ट करने में सक्षम है। विशाखापत्तनम में स्थित पूर्वी बेड़े की एक फ्रंटलाइन इकाई, आईएनएस सतपुड़ा वर्तमान में भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में विस्तारित परिचालन तैनाती पर है।   ***** एमजी/एएम/पीके पोस्ट आईएनएस सतपुड़ा रिमपैक-22 में भाग लेने के लिए हवाई द्वीप के

केंद्र ने कोविड मामलों में बढ़ोतरी दर्ज करने वाले राज्यों से निगरानी बढ़ाने का आह्वान किया, सावधानी अपनाने और सचेत रहने की सलाह दी

केंद्र ने पिछले कुछ हफ्तों के दौरान कोविड मामलों में बढ़ोतरी दर्ज करने वाले राज्यों को सावधानी व निरंतर सतर्कता रखने और कोविड के खिलाफ निगरानी बढ़ाने की सलाह दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव श्री राजेश भूषण ने ऐसे 14 राज्यों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से कोविड की स्थिति की स्थिति की समीक्षा की, जो सप्ताह-दर-सप्ताह के आधार पर कोविड परीक्षणों की संख्या और औसत कोविड टीकाकरण के कम होने सहित बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले दर्ज कर रहे हैं। इस समीक्षा बैठक में नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल भी उपस्थित थे।   डॉ. वीके पॉल ने कोविड मामलों में बढ़ोतरी दर्ज करने वाले राज्यों को महामारी की उभरती हुई स्थिति से सावधान रहने की सलाह दी। उन्होंने जोर देकर कहा, “9 जून, 2022 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी संशोधित निगरानी रणनीति के अनुरूप कार्रवाई के लिए प्रमुख कदम सक्रिय निगरानी को मजबूत करने पर अपना ध्यान केंद्रित करना है।” डॉ. पॉल ने आगे कहा, “नियमित निगरानी हमारी कोविड प्रतिक्रिया और प्रबंधन रणनीति के स्टील फ्रेम (मजबूत ढांचे) का गठन करती है और इस पर नि

जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री ने कनाडा के प्रधानमंत्री के साथ बैठक की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री श्री जस्टिन ट्रूडो के साथ जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान 27 जून 2022 को जर्मनी के श्लॉस एल्मौ में एक द्विपक्षीय बैठक की। साझा मूल्यों वाले मजबूत लोकतंत्रों के प्रमुखों के तौर पर दोनों नेताओं के बीच एक सकारात्मक बैठक हुई। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने भारत-कनाडा द्विपक्षीय संबंधों पर विचार-विमर्श करते हुए व्यापार और आर्थिक संबंधों को और मजबूत बनाने, सुरक्षा और आतंकवाद का मुकाबला करने के साथ-साथ लोगों से लोगों के बीच संबंधों को और परिपक्व बनाने पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने आपसी हित के वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। *** एमजी/एएम/एसएस पोस्ट जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री ने कनाडा के प्रधानमंत्री के साथ बैठक की पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 197.31 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 197.31 करोड़ (1,97,31,43,196) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 2,56,30,111 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है। 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को प्रारंभ हुआ था। अब तक 3.64 करोड़ (3,64,58,204) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है। समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक भी 10 अप्रैल, 2022 को प्रारंभ की गई थी। आज सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार कुल टीकाकरण sका विवरण इस प्रकार से है:       स्वास्थ्य कर्मी पहली खुराक 1,04,08,799 दूसरी खुराक 1,00,62,793 प्रीकॉशन खुराक 56,54,058     अग्रिम पंक्ति के कर्मी पहली खुराक 1,84,23,438 दूसरी खुराक 1,76,22,829 प्रीकॉशन खुराक 1,00,88,287 12-14 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 3,64,58,204 दूसरी खुराक 2,29,25,965 15-18 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 6,03,58,595 दूसरी खुराक 4,85,54,875   18-44 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 55,81,70,414 दूसरी खुराक 50,06,89,143 प्रीकॉशन खुराक 27,62,110   45-59

केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगोलिया से वापस लाए गए भगवान बुद्ध के पवित्र कपिलवस्तु अवशेष प्राप्त किए

मंगोलियाई बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव के तहत मंगोलिया के गंडन बौद्ध विहार परिसर ​स्थित बत्सगान मंदिर में 12 दिनों तक प्रदर्शित होने के बाद भगवान बुद्ध के चार पवित्र अवशेष अब भारत वापस आ गए। केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मेघवाल ने आज गाजियाबाद में इन पवित्र अवशेषों को प्राप्त किया। मंगोलियाई लोगों की जबरदस्त मांग पर पवित्र अवशेषों के प्रदर्शन की अवधि कुछ दिनों के लिए बढ़ानी पड़ी। मंगोलिया के राष्ट्रपति, मंगोलियाई संसद के अध्यक्ष, मंगोलिया के विदेश मंत्री, संस्कृति मंत्री, पर्यटन मंत्री, ऊर्जा मंत्री, 20 से अधिक सांसद, मंगोलिया के 100 से अधिक बौद्ध विहार के शीर्ष मठाधीश उन हजारों लोगों में शामिल थे जिन्होंने गंडन बौद्ध विहार परिसर ​स्थित बत्सगान मंदिर में 12 दिनों तक की इस प्रदर्शनी के दौरान अवशेषों को अपनी श्रद्धांजलि दी। महोत्सव के अंतिम दिन मंगोलिया के आंतरिक संस्कृति मंत्री अनुष्ठान के लिए उपस्थित थे।       प्रदर्शनी के पहले दिन (14 जून को) लगभग 18 से 20 हजार भक्तों ने पवित्र बुद्ध अवशेषों को श्रद्धांजलि दी। कार्य दिवसों के दौरान औसतन 5 से 6 हजार श्रद्धालुओं ने गंडन बौद्ध विहार का दौरा

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट – 528 वां दिन

भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज आज 197.28 करोड (1,97,28,75,825) से अधिक हो गया है। आज शाम 7 बजे तक 16 लाख (16,56,479) से अधिक टीके की खुराक दी जा चुकी है। आज देर रात तक दिन के लिए अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ दैनिक टीकाकरण संख्या वृद्धि होने की संभावना है| जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार पर अलग किए गए टीके की खुराक का संचयी कवरेज इस प्रकार है:   टीके की खुराक का समग्र कवरेज एचसीडब्‍ल्‍यू पहली खुराक 10408773 दूसरी खुराक 10062698 प्रीकॉशन डोज 5651858 एफएलडब्‍ल्‍यू पहली खुराक 18423321 दूसरी खुराक 17622504 प्रीकॉशन डोज 10081397 आयु वर्ग 12-14 वर्ष पहली  खुराक दूसरी खुराक 36438592 22883225 आयु वर्ग 15-18 वर्ष पहली खुराक 60350797   दूसरी खुराक 48531928 आयु वर्ग 18-44 वर्ष पहली खुराक 558162422 दूसरी खुराक प्रीकॉशनडोज  500623748 2737512 आयु वर्ग 45-59 वर्ष   पहली खुराक 203431851     दूसरी खुराक प्रीकॉशन डोज 193285424 2460277 60 वर्ष से अधिक पहली खुराक 127241689 दूसरी खुराक 120712402 प्रीकॉशन डोज 23765407 कुल दी गई पहली खुराक 1014457445

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के साथ बैठक की

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इंडोनेशिया की मौजूदा जी-20 अध्यक्षता पर राष्ट्रपति विडोडो को बधाई दी। इस दौरान भारत की आगामी जी-20 अध्यक्षता पर भी चर्चाएं हुईं।  इन दोनों राजनेताओं ने आपसी हित के वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।   *** एमजी/एएम/आरआरएस                                          पोस्ट प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के साथ बैठक की पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

जर्मनी में जी-7 शिखर सम्मेलन में ‘एक साथ मजबूत: खाद्य सुरक्षा को संबोधित करना और लैंगिक समानता को आगे बढ़ाना’ विषय पर सत्र में प्रधानमंत्री की टिप्पणी

Excellencies, हम वैश्विक तनाव के माहौल में मिल रहे हैं। भारत सदैव शांति का पक्षधर रहा है। वर्तमान स्थिति में भी हमने लगातार डायलॉग तथा diplomacy का रास्ता अपनाने का आग्रह किया है। इस geo-political तनाव का impact सिर्फ यूरोप तक सीमित नहीं है। ऊर्जा और खाद्यान्न की बढ़ती कीमतों का दुष्प्रभाव सभी देशों पर पड़ रहा है। विकासशील देशों की उर्जा और खाध्य सुरक्षा विशेष रूप से खतरे में है। इस चुनौतीपूर्ण समय में भारत ने कई जरूरतमंद देशों को खाद्यान्न की आपूर्ति की है। हमने अफ़ग़ानिस्तान को पिछले कुछ महीनों में लगभग 35 हज़ार टन गेंहू मानवीय सहायता के रूप में दिया है। और अभी वहां भारी भूकंप आने के बाद भी भारत राहत सामग्री पहुंचाने वाला सबसे पहला देश था। हम अपने पड़ोसी श्रीलंका की फ़ूड security सुनिश्चित करने के लिए भी सहायता कर रहे हैं। वैश्विक खाद्य सुरक्षा के विषय पर मेरे कुछ सुझाव हैं। पहला, हमें फर्टिलाईजर की उपलब्धी पर focus करना चाहिए, और वैश्विक स्तर पर fertilizers की value chains को सुचारू रखना चाहिए। हम भारत में फ़र्टिलाइज़र के उत्पादन को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं और इसमें G7-देशों से सहयोग चाहे

‘वन हेल्थ’ को प्रायोगिक तौर पर कल बेंगलुरु में शुरू किया जायेगा

मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के अधीन पशुपालन और डेयरी विभाग (डीएएचडी) ने ‘वन-हेल्थ’ स्वरूप के जरिये पशुओं, मनुष्यों और पर्यावरण सम्बंधी स्वास्थ्य की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिये हितधारकों को एक मंच पर लाने की पहल की है। बिल एवं मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) के सहयोग से डीएएचडी और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) क्रियान्वयन साझीदार के तौर पर कर्नाटक तथा उत्तराखंड राज्यों में ‘वन-हेल्थ’ प्रारूप को लागू करने की जिम्मेदारी वहन कर रहे हैं। डीएएचडी कल कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में ‘वन हेल्थ’ को प्रायोगिक तौर पर शुरू करेगा। पशुपालन एवं डेयरी विभाग के सचिव श्री अतुल चतुर्वेदी कर्नाटक में इस प्रायोगिक परियोजना का शुभारंभ करेंगे। उस अवसर पर केंद्र और राज्य के सभी प्रमुख गणमान्य और पशुधन, मानव संसाधन, वन्यजीव और पर्यावरण सेक्टर के हितधारक उपस्थित रहेंगे। डीएएचडी एक राष्ट्रीय ‘वन-हेल्थ’ रोडमैप विकसित करेगा, जो इस पहल से मिलने वाले अनुभवों पर आधारित होगा। इसके जरिये पशुओं से मनुष्यों में फैलने वाले संक्रामक रोगों को भविष्य में रोकने में मदद मिलेगी। इस पहल से बेहतर तरीके से रोगो

प्रधानमंत्री की जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से भेंट

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान 26 जून, 2022 को म्यूनिख में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति महामहिम श्री अलबर्टो फर्नांडीज से भेंट की। दोनों शासनाध्यक्षों के बीच यह पहली द्विपक्षीय मुलाकात थी। दोनों शासनाध्यक्षों ने वर्ष 2019 में स्थापित द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा की। दोनों के बीच विभिन्न विषयों जैसे व्यापार और निवेश; दक्षिण-दक्षिण सहयोग, खासतौर से फार्मा सेक्टर में; जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, नाभिकीय औषधि, बैटरी चालित वाहन, रक्षा सहयोग, कृषि और खाद्य सुरक्षा; पारंपरिक औषधि, सांस्कृतिक सहयोग के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं में समन्वय पर चर्चा हुई। इन सभी क्षेत्रों में आपसी संबंधो को बढ़ाने पर दोनों पक्षों ने सहमति व्यक्त की। ***   एमजी/एएम/एकेपी पोस्ट प्रधानमंत्री की जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से भेंट पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 197.11 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 197.11 करोड़ (1,97,11,91,329) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 2,56,08,118 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है। 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को प्रारंभ हुआ था। अब तक 3.63 करोड़ (3,63,25,473) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है। समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक भी 10 अप्रैल, 2022 को प्रारंभ की गई थी। आज सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार कुल टीकाकरण sका विवरण इस प्रकार से है:       स्वास्थ्य कर्मी पहली खुराक 1,04,08,715 दूसरी खुराक 1,00,61,938 प्रीकॉशन खुराक 56,33,153     अग्रिम पंक्ति के कर्मी पहली खुराक 1,84,23,127 दूसरी खुराक 1,76,21,255 प्रीकॉशन खुराक 1,00,17,163 12-14 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 3,63,25,473 दूसरी खुराक 2,26,05,533 15-18 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 6,03,10,898 दूसरी खुराक 4,83,94,953   18-44 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 55,81,18,357 दूसरी खुराक 50,02,44,468 प्रीकॉशन खुराक 25,77,906   45-59

श्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण तटीय क्षेत्रों के विकासकार्य को आगे बढ़ाना, तटीय बुनियादी ढांचे में सुधार करना और समुद्री अर्थव्यवस्था को संरक्षित करना तथा इसे बढ़ावा देना है

पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय (एमओपीएसडब्ल्यू) ने कर्नाटक में भारत की ब्लू इकॉनमी को आगे बढ़ाने वाले विचारों एवं नवाचारों पर चर्चा तथा विचार-विमर्श करने के लिए तीन दिवसीय चिंतन बैठक का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग (पीएसडब्ल्यू) तथा आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने की। इस दौरान केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग राज्य मंत्री श्रीपद नाइक और शांतनु ठाकुर भी उपस्थित थे; इस तीन दिवसीय विचार-मंथन सत्र के दौरान विचार-विमर्श में हिस्सेदारी के लिए सभी प्रमुख बंदरगाहों के अध्यक्षों, एमओपीएसडब्ल्यू के वरिष्ठ अधिकारियों सहित मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।   इस अवसर पर श्री सोनोवाल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण तटीय क्षेत्रों के विकासकार्य को आगे बढ़ाना, तटीय बुनियादी ढांचे में सुधार करना और समुद्री अर्थव्यवस्था की संरक्षित करना तथा इसे बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि इन सभी प्रयासों का उद्देश्य ब्लू इकॉनमी में बदलाव लाना और ‘परिवहन के माध्यम से परिवर्तन’ के पीछे के स्वप्न को साकार करना है। श्री

कल से शुरू होने वाले 2022 के संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भारतीय पक्ष की तैयारी का आकलन करने और विभिन्न संभावित मुद्दों पर भारतीय प्रतिनिधिमंडल के रुख पर विचार करने के लिए लिस्बन में भारतीय प्रतिनिधियों और दूतावास के अधिकारियों के साथ पूर्व-सम्मेलन बैठक की

कल से शुरू होने वाले 5 दिवसीय संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन के लिए पुर्तगाल के लिस्बन पहुंचने के तुरंत बाद, केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री एवं पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री, डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज भारतीय प्रतिनिधियों और दूतावास के अधिकारियों के साथ भारतीय पक्ष की तैयारी का आकलन करने और विभिन्न सम्भावित मुद्दों पर भारतीय प्रतिनिधिमंडल के रुख पर विचार-विमर्श करने के लिए एक पूर्व-सम्मेलन बैठक की । 27 जून से 1 जुलाई, 2022 तक लिस्बन में आयोजित हो रहे इस संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन में 130 से अधिक देश भाग ले रहे हैं। डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि केन्या और पुर्तगाल की सरकारों द्वारा सह-आयोजित यह महासागर सम्मेलन एक ऐसे महत्वपूर्ण समय में हो रहा है जब दुनिया हमारे समाज की कई ऐसी पुरानी  समस्याओं को दूर करने की कोशिश कर रही है, जो कि कोविड-19 महामारी के माध्यम से  सामने आई हैं तथा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन वैश्विक प्रयासों में अग्रणी भूमिका निभाई है। मंत्री म

भारत सरकार तिरुपुर जैसे 75 टेक्सटाइल हब बनाना चाहती है: श्री गोयल

केन्द्रीय वस्त्र, वाणिज्य एवं उद्योग तथा उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज तिरुपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि भारत सरकार तिरुपुर जैसे 75 टेक्सटाइल हब बनाना चाहती है जो न सिर्फ वस्त्र उत्पादों के निर्यात में सहायता एवं टिकाऊ प्रौद्योगिकी का समावेश सुनिश्चित करेगा, बल्कि रोजगार के बड़े अवसर भी पैदा करेगा।   श्री गोयल ने कहा कि तिरुपुर ने देश को गौरवान्वित किया है और यह हर वर्ष 30,000 करोड़ रुपये के वस्त्र उत्पादन का केन्द्र है। उन्होंने कहा कि वस्त्र क्षेत्र छह लाख लोगों को प्रत्यक्ष एवं चार लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करता है और इस प्रकार कुल मिलाकर 10 लाख लोगों को रोजगार प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि 1985 में, तिरुपुर 15 करोड़ रुपये मूल्य के वस्त्र उत्पादों का निर्यात कर रहा था। मार्च 2022 को समाप्त हुए वर्ष में, तिरुपुर से होने वाला अनुमानित निर्यात 30,000 करोड़ रुपये का है, जोकि लगभग दो हजार गुना की वृद्धि है। इस इलाके में वस्त्र क्षेत्र की अभूतपूर्व वृद्धि को ध्यान में रखते हुए, 37 से अधिक वर्षों के दौरान, तिरुपुर में चक्रवृ

श्री नितिन गडकरी कामगार के साथ ‘स्नेह मिलन’ के लिए मॉयल भवन,नागपुर पहुंचे

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी आज कामगार स्नेह मिलन के लिए मॉयल भवन, नागपुर पहुंचे। अपने संबोधन में, श्री गडकरी ने मॉयल के प्रदर्शन की सराहना की और यह भी कहा कि कंपनी को देश में मैंगनीज के आयात को कम करने के लिए उच्च उत्पादन और प्रगति के लिए प्रयास करना चाहिए। श्री गडकरी को सभी यूनियनों द्वारा मॉयल के वेतन संशोधन को लेकर धन्यवाद देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। भारत सरकार ने 1 नवंबर, 2021 को मॉयल के वेतन संशोधन को मंजूरी दी थी, जिससे 5000 से अधिक श्रमिकों को लाभ हुआ था। इस कार्यक्रम में कंपनी के सीएमडी और कार्य क्षेत्र के निदेशकों ने भाग लिया। सीएमडी ने अपने संबोधन में श्री गडकरी को हमेशा कंपनी का साथ देने के लिए धन्यवाद दिया। कंपनी की निदेशक (एचआर) श्रीमती उषा सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। श्रीमती उषा सिंह ने कहा कि यह समारोह और भी खास है, क्योंकि कंपनी ने कुछ दिन पहले 22 जून, 2022 को अपनी स्थापना के 60वें वर्ष का उत्सव मनाया है। ***** एमजी/ एएम/ एसकेएस पोस्ट श्री नितिन गडकरी कामगार के साथ ‘स्नेह मिलन’ के लिए मॉयल भवन

RPF भरतपुर ने चलती ट्रेन से महिला यात्री को ट्रेन के नीचे आने से बचाया | G News Portal

चित्र

सभी केबल और डीटीएच प्लेटफार्मों के माध्यम से डीडी स्पोर्ट्स पर भारत के वेस्टइंडीज दौरे का विशेष प्रसारण

क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है, जुलाई 2022 में भारत के वेस्टइंडीज दौरे के सभी क्रिकेट मैचों का सीधा प्रसारण केवल डीडी स्पोर्ट्स पर ही उपलब्ध होगा। डीडी स्पोर्ट्स जुलाई दौरे के दौरान सभी भारत-वेस्टइंडीज मैचों का प्रसारण डीडी फ्रीडिश के अलावा सभी केबल और डीटीएच प्लेटफॉर्मों पर करेगा। वेस्ट इंडीज 2022 के भारतीय टीम के दौरे में 3 एक दिवसीय और 5 टी-20 मैच शामिल हैं, ये मैच 22 जुलाई 2022 से शुरू होकर 7 अगस्त 2022 तक खेले जाएगें। क्रिकेट मैचों के लाइव टेलीकास्ट के अलावा, डीडी स्पोर्ट्स विशेषज्ञों और क्रिकेट हस्तियों के साथ मैच से पहले और मैच के बाद विश्लेषण पर आधारित विशेष कार्यक्रमों का भी प्रसारण करेगा। इस श्रृंखला का विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार है:   तिथि मैच भारतीय मानक समयानुसार 22.07.2022 पहला एक दिवसीय 7 बजे सांय 24.07.2022 दूसरा एक दिवसीय 7 बजे सांय 27.07.2022 तीसरा एक दिवसीय 7 बजे सांय 29.07.2022 पहला टी-20 8 बजे सांय 01.08.2022 दूसरा टी-20 8 बजे सांय 02.08.2022 तीसरा टी-20 8 बजे सांय 06.08.2022 चौथा टी-20 8 बजे सांय 07.08.2022 पांचवा टी-20 8 बजे

प्रधानमंत्री ने 14वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 23-24 जून 2022 को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अध्यक्षता में आयोजित 14वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से भारत की भागीदारी का नेतृत्व किया। ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने भी 23 जून को शिखर सम्मेलन में भाग लिया। शिखर सम्मेलन के गैर-ब्रिक्स समूह खंड की वैश्विक विकास पर उच्च स्तरीय वार्ता का आयोजन 24 जून को किया गया। 23 जून को, नेताओं ने आतंकवाद, व्यापार, स्वास्थ्य, पारंपरिक चिकित्सा, पर्यावरण, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार, कृषि, तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्रों एवं वैश्विक संदर्भ के प्रमुख मुद्दों सहित बहुपक्षीय प्रणाली में सुधार, कोविड-19 महामारी, वैश्विक आर्थिक सुधार आदि विषयों पर विचार-विमर्श किया। प्रधानमंत्री ने ब्रिक्स पहचान को मजबूत करने और ब्रिक्स दस्तावेजों, ब्रिक्स रेलवे अनुसंधान नेटवर्क के लिए ऑनलाइन डेटाबेस की स्थापना और एमएसएमई के बीच सहयोग को मजबूत करने का प्रस्ताव दिया। भारत ब्रिक्स देशों में स्टार्टअप के बीच स

आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी की 7वीं वर्षगांठ मनाई

आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय (एमओएचयूए) ने प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी (पीएमएवाई-यू) के 7 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए आज एक वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया। इस योजना को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 25 जून 2015 को लॉन्च किया गया था। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव श्री मनोज जोशी ने की। कार्यक्रम में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों के प्रधान सचिव, राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों के एमडी और केंद्र एवं राज्य सरकारों के वि​भिन्न हितधारकों ने भाग लिया। इस सातवीं वर्षगांठ समारोह में पीएमएवाई-यू मिशन के तहत कार्या​न्वित महत्वपूर्ण पहलों पर प्रकाश डाला गया। पीएमएवाई-यू दुनिया का एक सबसे बड़ा शहरी आवास कार्यक्रम है। शुरुआत में पीएमएवाई-यू की 7 साल की शानदार यात्रा को दर्शाने वाला एक वीडियो चलाया गया जिसमें दिखाया गया था कि मिशन किस प्रकार लाखों भारतीयों के लिए पक्के घर के सपने को पूरा कर रहा है। एमओएचयूए के सचिव ने कार्यक्रम के दौरान इस मिशन की उपलब्धियों पर एक ई-बुक का विमोचन किया। इस पुस्तक में देश के शहरी परिदृ

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 196.94 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 196.94 करोड़ (1,96,94,40,932) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 2,55,36,802 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है। 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को प्रारंभ हुआ था। अब तक 3.62 करोड़ (3,62,20,781) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है। समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक भी 10 अप्रैल, 2022 को प्रारंभ की गई थी। आज सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार कुल टीकाकरण का विवरण इस प्रकार से है:       स्वास्थ्य कर्मी पहली खुराक 1,04,08,628 दूसरी खुराक 1,00,60,891 प्रीकॉशन खुराक 56,11,589     अग्रिम पंक्ति के कर्मी पहली खुराक 1,84,22,906 दूसरी खुराक 1,76,19,383 प्रीकॉशन खुराक 99,40,140 12-14 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 3,62,20,781 दूसरी खुराक 2,23,36,175 15-18 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 6,02,72,529 दूसरी खुराक 4,82,78,560   18-44 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 55,80,69,125 दूसरी खुराक 49,98,02,380 प्रीकॉशन खुराक 24,07,273   45-59 वर

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने “अंडरस्‍टेंडिंग इंडियाज क्‍लाइमेट फाइनेंसिंग नीड्स एंड इट्स मोबीलाइजेशन विद फोकस ऑन ग्रीन क्लाइमेट फंड (जीसीएफ)” विषय पर हितधारकों की परामर्श कार्यशाला आयोजित की

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने नई दिल्‍ली में 24 जून 2022 को चल रहे जीसीएफ तैयारी कार्यक्रम के तहत “अंडरस्‍टेंडिंग इंडियाज क्‍लाइमेट फाइनेंसिंग नीड्स एंड इट्स मोबीलाइजेशन विद फोकस ऑन ग्रीन क्लाइमेट फंड (जीसीएफ)” विषय पर हितधारकों की परामर्श कार्यशाला आयोजित की। यह कार्यशाला भारत में जलवायु परिवर्तन से जुड़ी रणनीतियां अपनाने के लिए निवेश में तेजी लाने के लिए भारत की जलवायु आर्थिक प्रबंध आवश्यकताओं और आवश्यक निवेश के पैमाने को समझने के लिए चल रहे प्रयास का हिस्सा है। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में पर्यावरण सचिव सुश्री लीना नंदन, ग्रीन क्‍लाइमेट फंड की क्षेत्रीय प्रबंधक सुश्री अनुपा रिमल लामिछाने,  यूएनडीपी की रेजीडेंट प्रतिनिधि सुश्री शोको नोडा ने भाग लिया। वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव श्री अजय सेठ ने मुख्य भाषण दिया। एमओईएफसीसी में सचिव सुश्री लीना नंदन ने अपने संबोधन में, भारत के महत्वाकांक्षी जलवायु कार्यों को पूरा करने के लिए लागत की सीमा को समझने की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित किया, जो जलवायु परिवर्तन से जुड़ी रणनीतियां अपनाने के लिए जुटाए जाने वाले

रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने वाणिज्यिक आय, गैर-किराया राजस्व (एनएफआर) अनुबंधों के लिए ई-नीलामी की नीति और पोर्टल का शुभारंभ किया

भारतीय रेलवे ने स्क्रैप बिक्री की प्रचलित ई-नीलामी के अनुरूप भारतीय रेलवे ई-प्रोक्योरमेंट सिस्टम (आईआरईपीएस) के माध्यम से वाणिज्यिक आय और गैर-किराया राजस्व अनुबंधों को इलेक्ट्रॉनिक नीलामी के दायरे में लाने के लिए कदम उठाए हैं। रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज नई दिल्ली के रेल भवन में वाणिज्यिक आय, गैर-किराया राजस्व (एनएफआर) अनुबंधों के लिए ई-नीलामी का शुभारंभ किया। इससे न केवल रेलवे की कमाई बढ़ेगी बल्कि कारोबार सुगमता के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को भी बल मिलेगा।   इस अवसर पर श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “यह नीति प्रौद्योगिकी के उपयोग से आम आदमी के अनुभव को बदलने के लिए माननीय प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप है। इस नई नीति के साथ, निविदा की कठिन प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा। साथ ही, यह युवाओं को ई-नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर प्रदान करेगा। यह नीति जीवन की सुगमता को बढ़ाती है, पारदर्शिता को बढ़ावा देती है और रेलवे में डिजिटल इंडिया की पहल को शामिल करती है।” अर्निंग एसेट्स: पार्सल वैन, पे एंड यूज टॉयलेट, स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया और कोचों पर विज्ञापन संबंधी

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट – 525वां दिन

जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार पर अलग किए गए टीके की खुराक का संचयी कवरेज इस प्रकार है:   टीके की खुराक का समग्र कवरेज एचसीडब्‍ल्‍यू पहली खुराक 10408620 दूसरी खुराक 10060786 प्रीकॉशन डोज 5610298 एफएलडब्‍ल्‍यू पहली खुराक 18422891 दूसरी खुराक 17619229 प्रीकॉशन डोज 9935156 आयु वर्ग 12-14 वर्ष पहली  खुराक दूसरी खुराक 36208792 22306246 आयु वर्ग 15-18 वर्ष पहली खुराक 60268146   दूसरी खुराक 48262876 आयु वर्ग 18-44 वर्ष पहली खुराक 558064867 दूसरी खुराक प्रीकॉशनडोज  499746298 2398935 आयु वर्ग 45-59 वर्ष   पहली खुराक   203414030   दूसरी खुराक प्रीकॉशन डोज 193085760 2288735 60 वर्ष से अधिक पहली खुराक 127228285 दूसरी खुराक 120580580 प्रीकॉशन डोज 23345946 कुल दी गई पहली खुराक 1014015631 कुल दी गई दूसरी खुराक 911661775 प्रीकॉशन डोज 43579070 कुल 1969256476   जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार टीकाकरण अभियान में आज की उपलब्धि कुछ इस प्रकार है:   दिनांक: 24जून, 2022 (525 वां दिन) एचसीडब्‍ल्‍यू पहली खुराक 53 दूसरी खुराक 869 प्रीकॉश