रेलवे गेट संख्या 161 सवाई माधोपुर -गंगापुर खंड कोटा पर ओवर ब्रिज बनाया जाए

रेलवे गेट संख्या 161 सवाई माधोपुर -गंगापुर खंड कोटा पर ओवर ब्रिज बनाया जाए 

 गंगापुर सिटी

सवाई माधोपुर राष्ट्रीय महिला विकास मंच एवं ऑल इंडिया कांग्रेस वर्कर्स कमेटी राजस्थान की पदाधिकारी रेशमा आदिवासी ने जनवरी 2020 में सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया।इस दौरान उन्होंने कई गांव चकेरी रहीता कला आंडा श्यामपुरा खाट पढ़ाना बाबुलाल कण्डेरा सैलु वाला टटवाड़ा आदि ग्राम पंचायतों के स्थानीय निवासियों ने पिछले कई वर्षों से विकट समस्या रेलवे गेट संख्या 161 चकेरी गांव पर ओवरब्रिज बनवाने के लिए अवगत कराया तत्पश्चात रेशमा आदिवासी ने रेल मंत्रालय तथा रेल बोर्ड को पत्र के माध्यम से बताया कि रेलवे गेट संख्या 161 सवाई माधोपुर -गंगापुर खंड कोटा रेलवे मंडल पर अंडर ब्रिज की जगह ओवर ब्रिज बनाना जरुरी है। क्योंकि यह चित्र वार्ड प्रभावित है और वर्षा ऋतु में अंडर पास में पानी भरता है मैं खेत में अन्य गेट पर भी अंडर पास बने हुए हैं जहां बरसात में पानी भरा रहता है और किसान एवं ग्रामीणों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रेशमा आदिवासी ने रेल मंत्रालय को बताया कि कि इस खंड की रेलवे लाइन के पश्चिम में इंदौर कोटा दिल्ली हाईवे एवं पूर्व में प्रॉपर सवाई माधोपुर आगरा हाईवे का भारी ट्रैफिक दिन रात इसी गेट संख्या 161 से आते जाते हैं। और आसपास के कई गांवों में ट्रैक्टर ट्रक वसे; व अन्य वाहन भी इस गेट से आते हैं ग्रामीण एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी कई बार इस गेट पर ओवरब्रिज बनवाने के लिए रेलवे को पत्र लेकर लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने रेल मंत्री से मांग की है कि गेट संख्या 161 पर ओवरब्रिज बनवाने का आदेश जारी करें अन्यथा आसपास के कई गांवों के 200000 किसानों की फसल के लिए खाद बीज खेतों से अनाज की मंडियों में आवक बंद हो जाएगा। तथा संबंधित ग्रामीण परिवार के जीवनयापन पर भी बहुत बुरा असर पड़ेगा। और मजबूर होकर गेट संख्या 161 पर बड़ा आंदोलन करने को विवश होना पड़ सकता है। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली मुंबई रेलवे लाइन को हाई स्पीड ट्रेनों के संचालन शुरू होने के कारण आमजन पशुओं की आकस्मिक दुर्घटना होने की संभावना है जिसे रोकने के लिए ट्रैक दोनो तरफ बनाया जाना चाहिए। नहीं बनने से अब तक कई ग्रामीण दुर्घटनाओं के शिकार हो चुके है। यात्रियों का कोटा सवाई माधोपुर गंगापुर खण्ड के सभी छोटे सभी स्टेशनों के प्लेटफार्म लेवर ऊॅपर करे और लाईट, पानी टॉयलेट, प्लेटफॉर्म कवरसेड, बैच आदि की भी सुविधा कराने की मांग की है। इसके अलावा गंगापुर -सवाई माधोपुर खण्ड के सभी आरयूबी में बरसात के समय भरे हुए पानी को बाहर निकालने की व्यवस्था कराने की मांग भी की है। जिससे आने जाने वाले राहगीर व वाहन चालको को परेशानी से निजात मिल सके।

The post रेलवे गेट संख्या 161 सवाई माधोपुर -गंगापुर खंड कोटा पर ओवर ब्रिज बनाया जाए appeared first on G News Portal.



https://ift.tt/3q2SzJJ

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जापान के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता