संदेश

फ़रवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिट-एंड-रन वाहन दुर्घटना के पीड़ितों के लिये मुआवजे की अधिसूचना जारी

सड़क यातायात और राजमार्ग मंत्रालय ने 25 फरवरी, 2022 को एक अधिसूचना जारी करके हिट-एंड-रन वाहन दुर्घटना के पीड़ितों के मुआवजे के लिये एक नई योजना को अधिसूचित किया है। इस योजना के तहत मुआवजे की धनराशि बढ़ाने, यानी गंभीर रूप से घायल होने पर मुआवजे की राशि को 12,500 रुपये से बढ़कर 50 हजार रुपये तथा मृत्यु होने की स्थिति में मुआवजा राशि 25 हजार रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये करने का प्रावधान किया गया है। मुआवजे के आवेदन और पीड़ितों को भुगतान की प्रक्रिया की समय-सीमा तय कर दी गई है। यह योजना, सोलेशियम स्कीम, 1989 (सांत्वना योजना, 1989) की जगह ले लेगी और एक अप्रैल, 2022 से लागू हो जायेगी। मंत्रालय ने मोटर वाहन दुर्घटना निधि की रचना, संचालन और स्रोत के लिये भी 25 फरवरी, 2022 को नियमों का प्रकाशन कर दिया है। इस निधि को हिट-एंड-रन के मामलों में हर्जाना देने, दुर्घटना पीड़ितों का उपचार करने और अन्य कामों के लिये इस्तेमाल किया जायेगा, जैसा केंद्र सरकार तय करेगी। GSR 163(E)Compensation to Victims of Hit & Run Motor Accidents, Scheme 2022 SO 859(E)_Implementation of Section 50-57 and 93 of MV(A)

#gnewsportal #breakingnews #karauli #crime

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CagruGDNcQk/

Gangapur City : हथियार सहित दो लोगो को किया गिरफ्तार | G News Portal

चित्र

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 177.50 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं

पिछले 24 घंटों में लगभग 5 लाख (4,90,321) वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 177.50 करोड़ (1,77,50,86,335) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 2,03,49,590 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है। आज सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार कुल टीकाकरण का विवरण इस प्रकार से है: स्वास्थ्य कर्मी पहली खुराक 1,04,01,535 दूसरी खुराक 99,66,398 प्रीकॉशन खुराक 41,70,997     अग्रिम पंक्ति के कर्मी पहली खुराक 1,84,09,452 दूसरी खुराक 1,74,41,370 प्रीकॉशन खुराक 62,17,332   15-18 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 5,47,94,459 दूसरी खुराक 2,74,87,370    18-44 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 55,17,49,258 दूसरी खुराक 44,38,98,708   45-59 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 20,22,64,101 दूसरी खुराक 18,00,84,662       60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग पहली खुराक 12,64,03,004 दूसरी खुराक 11,21,74,641 प्रीकॉशन खुराक 96,23,048     प्रीकॉशन खुराक 2,00,11,377 कुल   1,77,50,86,335   पिछले 24 घंटों में 16,765 रोगियों के ठीक होने क

प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री मोरारजीभाई देसाई को श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री मोरारजीभाई देसाई को श्रद्धांजलि अर्पित की है। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः “मैं हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री मोरारजीभाई देसाई को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। राष्ट्र निर्माण में अपने स्मरणीय योगदान के लिये उनका  व्यापक रूप से सम्मान किया जाता है। उन्होंने भारत को और समृद्ध बनाने के लिये विस्तृत प्रयास किये। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में शुचिता पर सदैव बल दिया।” I pay homage to our former PM Shri Morarjibhai Desai. He is widely respected for his monumental contribution to nation building. He made extensive efforts to make India more prosperous. He always emphasised on probity in public life. **** एमजी/एएम/एकेपी पोस्ट प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री मोरारजीभाई देसाई को श्रद्धांजलि अर्पित की पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर वैज्ञानिकों को बधाई दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर वैज्ञानिकों को बधाई दी है। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सभी वैज्ञानिकों और विज्ञान-प्रेमियों को बधाई। आईये, हम अपने सामूहिक वैज्ञानिक दायित्व को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरायें और मानव प्रगति के लिये विज्ञान की शक्ति का उपयोग करें। कल ‘मन की बात’ के दौरान मैंने जो कहा था, वह यह हैः” National Science Day greetings to all scientists and science enthusiasts. Let us reaffirm our commitment towards fulfilling our collective scientific responsibility and leveraging the power of science for human progress. Here is what I had said during #MannKiBaat yesterday. pic.twitter.com/gEM2yFUSJI **** एमजी/एएम/एकेपी पोस्ट प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर वैज्ञानिकों को बधाई दी पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

भारतीय मूल के अनेक वैज्ञानिक विदेशों से स्वदेश वापस आना चाहते हैं और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को जाता है जिन्होंने सक्षम माहौल बनाया है: केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत आज एक तरह का रिवर्स ब्रेन ड्रेन अर्थात विपरीत दिशा में प्रतिभा पलायन देख रहा है, जिसमें भारतीय मूल के अनेक वैज्ञानिक स्वदेश लौटना चाहते हैं और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को जाता है जिन्होंने देश में सक्षम माहौल बनाया है। केंद्रीय मंत्री हरियाणा के फरीदाबाद के रीजनल सेंटर ऑफ बायोटेक्नोलॉजी में जैव प्रौद्योगिकी विभाग के 36वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। मंत्री ने न्यू गाइडलाइंस फॉर ईज ऑफ डूइंग साइंसः टुवड्र्स लेस गवर्नमेंट, मोर गवर्नेंस और डायरेक्ट्री फॉर रामलिंगास्वामी री-एंट्री फेलोज जारी किए। साथ ही, उन्होंने रामलिंगस्वामी री-एंट्री फेलोशिप कॉन्क्लेव का भी उद्घाटन किया। रामलिंगास्वामी री-एंट्री फेलोशिप जैव प्रौद्योगिकी विभाग की एक प्रतिष्ठित योजना है, जिसे 2006-07 में विदेश में काम कर रहे भारतीय वैज्ञानिकों को वापस लाने के उद्देश्य से श

#gnewsportal #breakingnews #karauli #hindauncity #accident

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CaeFW_gNmx1/

मन की बात की 86वीं कड़ी में प्रधानमंत्री के सम्बोधन का मूल पाठ (27.02.2022)

मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार। ‘मन की बात’ में फिर एक बार आप सबका स्वागत है। आज ‘मन की बात’ की शुरुआत हम, भारत की सफलता के ज़िक्र के साथ करेंगे। इस महीने की शुरुआत में भारत, इटली से अपनी एक बहुमूल्य धरोहर को लाने में सफल हुआ है। ये धरोहर है, अवलोकितेश्वर पद्मपाणि की हजार साल से भी ज्यादा पुरानी प्रतिमा। ये मूर्ति कुछ वर्ष पहले बिहार में गया जी के देवी स्थान कुंडलपुर मंदिर से चोरी हो गई थी। लेकिन अनेक प्रयासों के बाद अब भारत को ये प्रतिमा वापस मिल गई है। ऐसे ही कुछ वर्ष पहले तमिलनाडु के वेल्लूर से भगवान आंजनेय्यर, हनुमान जी की प्रतिमा चोरी हो गई थी। हनुमान जी की ये मूर्ति भी 600-700 साल पुरानी थी। इस महीने की शुरुआत में, ऑस्ट्रेलिया में हमें ये प्राप्त हुई, हमारे मिशन को मिल चुकी है। साथियो, हजारों वर्षों के हमारे इतिहास में, देश के कोने-कोने में एक-से-बढ़कर एक मूर्तियां हमेशा बनती रहीं, इसमें श्रद्धा भी थी, सामर्थ्य भी था, कौशल्य भी था और विवधताओं से भरा हुआ था और हमारे हर मूर्तियों के इतिहास में तत्कालीन समय का प्रभाव भी नज़र आता है। ये भारत की मूर्तिकला का नायाब उदहारण तो थीं हीं, इनस

प्रधानमंत्री ने मॉस्को वुशु स्टार्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर सादिया तारिक को बधाई दी

  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सादिया तारिक को मॉस्को वुशु स्टार्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा; “मॉस्को वुशु स्टार्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर सादिया तारिक को बधाई। उनकी सफलता कई नवोदित एथलीटों को प्रेरित करेगी। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं।” Congratulations to Sadia Tariq on winning the Gold medal at the Moscow Wushu Stars Championship. Her success will inspire many budding athletes. Wishing her the very best for her future endeavours. **** एमजी/एएम/एसएस पोस्ट प्रधानमंत्री ने मॉस्को वुशु स्टार्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर सादिया तारिक को बधाई दी पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 177.44 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं

  पिछले 24 घंटों में 24.05 लाख से अधिक (24,05,049) वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 177.44 करोड़ (1,77,44,08,129) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 2,03,29,297 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है। आज सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार कुल टीकाकरण का विवरण इस प्रकार से है: स्वास्थ्य कर्मी पहली खुराक 1,04,01,503 दूसरी खुराक 99,66,035 प्रीकॉशन खुराक 41,68,019     अग्रिम पंक्ति के कर्मी पहली खुराक 1,84,09,384 दूसरी खुराक 1,74,40,209 प्रीकॉशन खुराक 61,99,347   15-18 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 5,47,63,188 दूसरी खुराक 2,73,46,818    18-44 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 55,16,99,378 दूसरी खुराक 44,36,01,848   45-59 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 20,22,56,014 दूसरी खुराक 18,00,16,293       60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग पहली खुराक 12,63,96,009 दूसरी खुराक 11,21,33,974 प्रीकॉशन खुराक 96,10,110     प्रीकॉशन खुराक 1,99,77,476 कुल   1,77,44,08,129   पिछले 24 घंटों में 20,439 रोगियों के

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 407वां दिन

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 177.40 करोड़ (1,77,40,59,720) से अधिक पहुंच गया। आज शाम 7 बजे तक 21 लाख (21,41,821) से ज्यादा टीके की खुराक दी गई। कोविड टीकाकरण के तहत चिन्हित श्रेणियों के लाभार्थियों के लिए ‘प्रीकॉशन डोज’ लगाने के अभियान के तहत अब तक पात्र आयु समूह को 1.99 करोड़(1,99,62,729) से अधिक खुराक दी गई हैं। देर रात में दिनभर की अंतिम रिपोर्ट आने पर दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।   जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार पर टीके की खुराक का समग्र कवरेज इस प्रकार है: टीके की खुराक का समग्र कवरेज एचसीडब्‍ल्‍यू पहली खुराक 10401480 दूसरी खुराक 9965907 प्रीकॉशन डोज 4166909 एफएलडब्‍ल्‍यू पहली खुराक 18409341 दूसरी खुराक 17439847 प्रीकॉशन डोज 6191330 आयु वर्ग 15-18 वर्ष पहली खुराक 54747973 दूसरी खुराक 27260355 आयु वर्ग 18-44 वर्ष पहली खुराक 551674510 दूसरी खुराक 443457581 आयु वर्ग 45-59 वर्ष पहली खुराक 202251597 दूसरी खुराक 179982110 60 वर्ष  से अधिक पहली खुराक 126392536 दूसरी खुराक 112113754 प्रीकॉशन डोज 9604490 कुल दी गई पहली

स्वास्थ्य क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए वेबिनार का आयोजन

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए किए प्रावधानों पर आज वेबिनार का उद्घाटन कर संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में उन कारकों के बारे में विस्तार से बात की, जो स्वास्थ्य क्षेत्र को सर्वांगीण और समावेशी बनाने के प्रयासों को रेखांकित करते हैं। प्रधानमंत्री ने आयुष की पारंपरिक भारतीय चिकित्सा प्रणालियों में अनुसंधान को बढ़ावा देने और वर्तमान स्वास्थ्य प्रणाली में उसके सक्रिय जुड़ाव पर जोर दिया।   स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित वेबिनार में आयुष मंत्रालय ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। समावेशी और निष्पक्ष स्वास्थ्य सेवा वितरण के लिए टेलीमेडिसिन और आईटी एप्लीकेशन वाली सेवाओं को मजबूत करने पर हुई पैनल चर्चा में दोनों मंत्रालयों के अलावा, नीति आयोग, स्टार्टअप क्षेत्र के प्रख्यात विशेषज्ञ और अन्य शिक्षाविद भी शामिल हुए।   प्रधानमंत्री ने दुनिया में आयुष की बढ़ती स्वीकृति का जिक्र किया और इस तथ्य पर गर्व महसूस किया कि डब्लूएचओ भारत में अपना एकमात्र ग्लोबल सेंटर ऑफ ट्रेडिशनल मेडिसिन शुरू करने जा रहा है। उन्होंने आगे कहा, ‘अब यह

आवासीय विद्यालय में डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण-वजीरपुर

आवासीय विद्यालय में डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण वजीरपुर छान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय बालिका आवासीय विद्यालय में अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण समारोह प्रधानाचार्य विभा मीणा ने बताया कि विद्यालय प्रांगण में विद्यालय स्टाफ से सहयोग से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापना का अनावरण समारोह जिसमें शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों सहित सरपंच वभामाशाह ओको आमंत्रित किया गया है कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई इसके बाद डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया गया इस अवसर पर कई सामाजिक कार्यकर्ता भामाशाह सरपंच और शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे पोस्ट आवासीय विद्यालय में डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण-वजीरपुर पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

Sawai Madhopur : मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 मार्च को

Sawai Madhopur : मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 मार्च को सवाई माधोपुर, 25 फरवरी। जिले की नवसृजित नगरपालिका बामनवास के आगामी आम चुनाव के लिए तैयार की गई मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 26 फरवरी, 2022 को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी बामनवास द्वारा किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने बताया कि नगरपालिका बामनवास के सभी 20 वार्डो की प्रारूप मतदाता सूची उपखंड अधिकारी कार्यालय बामनवास, तहसील कार्यालय बामनवास एवं नगरपालिका कार्यालय बामनवास में आमजन के निरीक्षणार्थ उपलब्ध रहेगी। राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर द्वारा निर्धारित पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची में नाम जोडने, हटाने एवं संशोधन सम्बन्धी दावे तथा आपत्तियां प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 7 मार्च, 2022 निर्धारित की गई है तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 मार्च, 2022 को किया जाएगा। पुनरीक्षण अवधि के दौरान 27 फरवरी एवं 6 मार्च, 2022 को विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित की गई है। इन तिथियों में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी द्वारा नियुक्त पदाभिहित अधिकारी प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक सम्बन्ध

Karauli : अवैध देशी कट्टा सहित गिरफ्तार

Karauli : अवैध देशी कट्टा सहित गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक करौली श्री शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया के निर्देशन में जिले में अवैध हथियार के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान ‘‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप‘‘ के तहत थानाधिकारी नईमण्डी गिर्राज प्रसाद पुलिस निरीक्षक मय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक में मण्डावरा तिराहे पर घूमते हुए आरोपी राजवीर पुत्र बलवीर जाट निवासी बनकी थाना सदर हिण्डौन को गिरफ्तार किया गया। पोस्ट Karauli : अवैध देशी कट्टा सहित गिरफ्तार पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

रूस की ताकत के आगे संयुक्त राष्ट्र संघ तमाशबीन बना। नाटो की आड़ में रूस पर कार्यवाही की गई तो अमेरिका और ब्रिटेन को परिणाम भुगतने होंगे।

आखिर रूस ने यूक्रेन को अपने कब्जे में ले ही लिया। चीन और रूस की ताकत के आगे संयुक्त राष्ट्र संघ तमाशबीन बना। नाटो की आड़ में रूस पर कार्यवाही की गई तो अमेरिका और ब्रिटेन को परिणाम भुगतने होंगे। भारत तो तटस्थ देश की भूमिका निभाएगा। अभी भी 20 हजार भारतीय छात्र-छात्राएं यूक्रेन में फंसे हैं। ============ अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे ताकतवर देश चिल्लपों करते रह गए और रूस ने 22 फरवरी को यूक्रेन के सभी सैन्य ठिकानों को अपने कब्जे में ले लिया। रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि यदि नाटो की आड़ में अमेरिका, ब्रिटेन आदि देशों ने युद्ध में दखल दिया तो ऐसे देशों को परिणाम भुगतने होंगे। पुतिन का कहना है कि यूक्रेन के मौजूदा शासन में रूसी भाषा बोलने वाले नागरिकों पर अत्याचार हो रहे थे, ऐसे नागरिक पहले सोवियत संघ के ही नागरिक थे। ऐसे रूसी नागरिकों को बचाने का दायित्व रूस का है। उन्होंने कहा कि अब यूक्रेन की मदद करने वाले देशों को परिणाम भुगतने होंगे। जो युद्ध अभी यूक्रेन तक चिन्हित है वह अन्य देशों में फैल जाएगा। रूस की सेनाओं ने यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह तबाह कर दिया है

Indian Railways : कोटा बीना खंड में 4 ट्रेनें रहेंगी रद्द

Indian Railways : कोटा बीना खंड में 4 ट्रेनें रहेंगी रद्द कोटा। न्यूज. ब् ‍ लॉक के कारण कोटा-बीना रेल खंड में चार ट्रेने निरस् ‍ त रहेंगी। गाड़ी संख् ‍ या 19341 नागदा बीना 24 फरवरी से 13 मार्च तक, गाड़ी संख् ‍ या 19342 बीना नागदा 25 फरवरी से 14 मार्च तक, गाड़ी संख् ‍ या 22983 कोटा-इंदौर 26 फरवरी से 8 मार्च तक तथा गाड़ी संख् ‍ या 22984 इंदौर कोटा 26 फरवरी से 8 मार्च तक निरस् ‍ त रहेगी। पोस्ट Indian Railways : कोटा बीना खंड में 4 ट्रेनें रहेंगी रद्द पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बजट पर हितधारकों के बीच जागरूकता व स्वामित्व की भावना उत्पन्न करने के लिए कृषि और इससे संबद्ध क्षेत्रों के लिए ‘स्मार्ट कृषि’ पर वेबिनार का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता क्षेत्र को पर्याप्त प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने जुलाई, 2021 में सहकारिता मंत्रालय का गठन किया था। इस नवगठित सहकारिता मंत्रालय का प्रभार केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह को दिया गया है। यह मंत्रालय अपने गठन के बाद श्री अमित शाह के सक्षम नेतृत्व में निरंतर प्रगति करते हुए नई सहकारी नीति और योजनाओं के प्रारूप तैयार करने का काम कर रहा है। इस संदर्भ में बजट पर हितधारकों के बीच जागरूकता व स्वामित्व की भावना उत्पन्न करने के लिए केंद्र सरकार ने आज कृषि और इससे संबद्ध क्षेत्रों के लिए ‘स्मार्ट कृषि’ विषयवस्तु पर एक वेबिनार का आयोजन किया। सहकारिता मंत्रालय ने भी ‘सहकारिता के जरिए समृद्धि’ विषयवस्तु पर वेबिनार में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस वेबिनार का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार ने एक नया सहकारिता मंत्रालय गठित किया है, जिसका उद्देश्य सहकारी समितियों को एक सफल व्यावसायिक उद्यम में रूपांतरित करना है। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित

दूरसंचार इंजीनियरिंग केंद्र ने ‘स्मार्ट शहरों में मानक आधारित समाधान’ पर वेबिनार का आयोजन किया

डीओटी की तकनीकी शाखा, दूरसंचार इंजीनियरिंग केंद्र (टीईसी) ने 24 फरवरी,2022 को ‘स्मार्ट शहरों में मानक आधारित समाधान’ पर एक वेबिनार का आयोजन किया। इसका उद्घाटन श्री के. राजारमण सचिव (दूरसंचार) ने सदस्य (सेवा) डीओटी, संयुक्त सचिव और मिशन डायरेक्टर (स्मार्ट सिटी मिशन) एमओएचयूए और सीनियर डीडीजी (टीईसी) के साथ किया।   भारत और विदेश के विशेषज्ञ वक्ताओं ने प्रजेंटेशन दिए। इस इंटरएक्टिव वेबिनार में दुनियाभर के 100 से ज्यादा प्रतिभागियों और विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। सी-डॉट, इंटरडिजिटल यूएसए, क्वालकॉम, सेंसराइज टेक्नोलॉजीज और जापान के अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के प्रख्यात वक्ताओं ने आईओटी/आईसीटी डोमेन में टीईसी पहल; आईओटी मानक और स्मार्ट शहर; स्मार्ट सिटी समाधान के लिए मानव केंद्रित दृष्टिकोण (सोसाइटी 5.0); वन एमटूएम के साथ आईओटी निरंतरता; भारत में वाहनों की सुरक्षा के लिए कन्वर्ज्ड टेक्नोलॉजी और सतत विकास के लिए स्मार्ट सिटी डेटा का मुद्रीकरण पर अपने प्रजेंटेशन सामने रखे। मानक आधारित दृष्टिकोण स्मार्ट शहरों को न केवल वर्तमान पीढ़ियों के लिए बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी स्मार्ट बनाए रखने क

दो बार के पैरालंपिक पदक विजेता मरियप्पन थंगावेलु ने ‘चैंपियंस से मिलिए’ पहल के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया

पैरालंपिक स्वर्ण और रजत पदक विजेता मरियप्पन थंगावेलु गुरुवार, 24 फरवरी को तमिलनाडु के सलेम में होली एंजल्स गर्ल्स मैट्रिक हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे। उन्होंने छात्रों से खेल के महत्व और व्यक्ति के जीवन में संतुलित आहार के बारे में भी बात की।     मरियप्पन अब तक 75 से अधिक स्कूलों के छात्रों के साथ बातचीत कर चुके हैं। उन्होंने विद्यार्थी के जीवन में खेल और एक स्वस्थ जीवनशैली के महत्व के बारे में बात की और संतुलित आहार के महत्व पर जोर दिया। इस तरह की अनोखी पहल शुरू करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं सलेम में, चैंपियन से मिलिए, पहल का हिस्सा बनाने के लिए आभारी हूं और खेल जगत को लेकर इस तरह की पहल शुरू करने के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद देना चाहता हूं।’   टोक्यो ओलंपिक/पैरालंपिक के बाद पीएम मोदी ने पैरालंपिक और ओलंपिक खिलाड़ियों के साथ चर्चा के दौरान उनसे 75 स्कूलों का दौरा करने और भविष्य की पीढ़ी को खेलों के लिए प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया था।   ‘चैंपियंस से मिलिए’ पहल सरकार के ‘आजादी का अमृत मह

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रूसी संघ के राष्ट्रपति महामहिम व्लादिमीर पुतिन से आज टेलीफोन पर बात की

राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री को यूक्रेन की हाल की परिस्थितियों से अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने अपने इस शाश्वस्त विश्वास को दोहराया कि रूस और नाटो समूह के बीच के मतभेदों को केवल ईमानदार और गंभीर संवाद के जरिये ही हल किया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने तुरंत हिंसा बंद करने की अपील की और आग्रह किया कि राजनयिक वार्तालाप तथा संवाद के रास्ते पर लौटने के लिये सभी पक्ष मिलकर प्रयास करें। यूक्रेन में रहने वाले भारतीय नागरिकों और खासतौर से भारतीय छात्रों की सुरक्षा के बारे में प्रधानमंत्री ने रूसी राष्ट्रपति को अवगत कराया तथा यह जानकारी भी दी कि भारतीय राजनयिक अधिकारी उन सबके यूक्रेन से सुरक्षित निकलने तथा भारत लौटने को उच्च प्राथमिकता दे रहे हैं। दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि उनके अधिकारी और राजनयिक दल आपसी हितों के  परिस्थितिजन्य विषयों पर नियमित संपर्क बनाये रखेंगे। ****   एमजे/एएम/एकेपी पोस्ट प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रूसी संघ के राष्ट्रपति महामहिम व्लादिमीर पुतिन से आज टेलीफोन पर बात की पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

सप्ताहभर चलने वाले विज्ञान सर्वत्र पूज्यते के हिस्से के रूप में संस्कृति मंत्रालय द्वारा व्याख्यान प्रदर्शनों की श्रृंखला ‘‘धारा : भारतीय ज्ञान प्रणाली को समर्पित कविता” कल से आरंभ होगी

प्रमुख विशेषताएं : -भारतीय ज्ञान प्रणाली को समर्पित कविता धारा का आयोजन 22 से 28 फरवरी 2022 तक विज्ञान सप्ताह के एक हिस्से के रूप में किया जा रहा है – कुल चार सूचना संबंधी सत्रों का आयोजन किया जाएगा जिनके नाम हैं: प्राचीन काल, शास्त्रीय काल, केरल स्कूल का योगदान तथा समापन सत्र संस्कृति मंत्रालय ने 22 से 28 फरवरी 2022 तक आयोजित होने वाले विज्ञान सप्ताह विज्ञान सर्वत्र पूज्यते के एक हिस्से के रूप में  ‘धारा भारतीय ज्ञान प्रणाली को समर्पित एक कविता, धारा’ की घोषणा की है। विज्ञान त्यौहार विज्ञान सर्वत्र पूज्यते का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव का समारोह मनाने के लिए किया जा रहा है। धारा में हमारे इतिहास का फिर से अध्ययन करने तथा भारत की उपलब्धियों एवं महान विद्वानों, गणितज्ञों, वैज्ञानिकों और नेताओं का इसकी विरासत के प्रति योगदान का समारोह मनाने के लिए दुनिया भर के विख्यात विद्वानों द्वारा व्याख्यान प्रदर्शनियों की श्रृंखला शामिल है। धारा की शुरुआत 25 फरवरी को ‘भारत में गणित’ के साथ होगी जिसमें युगों से गणित के प्रति भारत के योगदान पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उद्घाटन सत्र दर्शकों के लि

विश्व आर्थिक मंच और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स ने संयुक्त रूप से डिजाइन किए गए ‘सस्टेनेबल सिटीज इंडिया कार्यक्रम’ पर सहयोग करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

विश्व आर्थिक मंच और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (एनआईयूए) ने संयुक्त रूप से डिजाइन किए गए ‘सस्टेनेबल सिटीज इंडिया प्रोग्राम’ पर सहयोग करने के लिए आज एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए, जिसका उद्देश्य शहरों के ऊर्जा, परिवहन तथा निर्मित पर्यावरणीय क्षेत्रों में डीकार्बोनाइजेशन समाधान उपलब्ध कराने में एक सक्षम वातावरण का निर्माण करना है। यह पहल विशेष रूप से उल्लेखनीय है क्योंकि यह माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कॉप-26 में जलवायु शमन प्रतिक्रिया के रूप में 2070 तक नेट जीरो टर्न करने की भारत की प्रतिबद्धता के बाद की गई है। ‘सस्टेनेबल सिटीज इंडिया प्रोग्राम’ का उद्देश्य शहरों को एक व्यवस्थित एवं टिकाऊ तरीके से डीकार्बोनाइज करने में सक्षम बनाना है, जो उत्सर्जन को कम करेगा और लचीला तथा न्यायसंगत शहरी पारिस्थितिक तंत्र प्रदान करेगा। यह फोरम और एनआईयूए दो वर्षों में पांच से सात भारतीय शहरों के संदर्भ में फोरम की सिटी स्प्रिंट प्रक्रिया तथा समाधान के टूलबॉक्स को डीकार्बोनाइजेशन के लिए अनुकूलित करेंगे। सिटी स्प्रिंट प्रक्रिया बहु-क्षेत्रीय, बहु-हितधारक कार्यशालाओं की एक श

ठीक इसी तरह से UN कर रहा है यूक्रेन की मदद

चित्र

Gangapur City : रेल गाड़ी कि चपेट में आने से युवक की मौत | G News Portal

चित्र

25 फरवरी 2022 से शुरू होगा भारतीय नौसेना का बहु-राष्ट्रीय अभ्यास मिलन-2022

भारतीय नौसेना के बहुपक्षीय अभ्यास मिलन 2022 का नवीनतम संस्करण 25 फरवरी 2022 से के ‘सिटी ऑफ डेस्टिनी’ के रूप में जाने जाने वाले शहर विशाखापत्तनम में शुरू होने वाला है। मिलन 22 का आयोजन दो चरणों में कुल 9 दिनों की अवधि में किया जा रहा है, जिसमें बंदरगाह चरण 25 से 28 फरवरी तथा समुद्री चरण 01 से 04 मार्च तक होना निर्धारित है । भारत 2022 में अपनी स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का जश्न मना रहा है, और मिलन 22 हमारे दोस्तों और भागीदारों के साथ इस महान उपलब्धि को मनाने का एक अवसर प्रदान करता है। मिलन 2022 अभ्यास का विषय ‘कैमराडरी – कोहेज़न – कोलेबोरेशन’ है, जिसका उद्देश्य भारत को दुनिया के लिए बड़े स्तर पर एक जिम्मेदार समुद्री शक्ति के रूप में पेश करना है। इस अभ्यास का उद्देश्य अनुकूल नौसेनाओं के बीच पेशेवर बातचीत के माध्यम से अभियानगत कौशल को बेहतर बनाना, सर्वोत्तम प्रथाओं एवं प्रक्रियाओं को आत्मसात करना और समुद्री क्षेत्र में सैन्य नीतियों से जुड़ी सैद्धांतिक शिक्षा का अवसर पाना है। मिलन संबंधी जानकारी मिलन एक द्विवार्षिक बहुपक्षीय नौसैनिक अभ्यास है जिसकी शुरुआत भारतीय नौसेना ने 1995 में अंडमान और

#ukraine #russia #war #breakingnews

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CaWSCU1tVFh/

बजट के बाद ‘लिविंग नो सिटीजन बिहाइंड – ईजिंग लैंड गवर्नेंस थ्रू एंड टू एंड डिजिटाइजेशन’ विषय पर वेबिनार का आयोजन

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रामीण विकास पर केंद्रीय बजट के सकारात्मक प्रभाव पर एक वेबिनार को संबोधित किया। यह इस श्रृंखला का दूसरा वेबिनार है। इस अवसर पर संबंधित केंद्रीय मंत्री,राज्य सरकारों के प्रतिनिधि और अन्य हितधारक उपस्थित थे। केंद्रीय इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने ‘ईज़िंग लैंड गवर्नेंस थ्रू एंड टू एंड डिजिटाइजेशन’ विषय पर ब्रेक आउट सत्र को संबोधित करते हुए आम नागरिकों को लाभ पहुंचाने के लिए, जैसा कि प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कल्पना की थी, भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण को पूरा करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख सुधार कार्यक्रम (डीआईएलआरएमपी) के तहत अब तक 6,56,149 गांवों में से 6,10,103 गांवों के सही अभिलेखों को कम्प्यूटरीकृत किया जा चुका है जो कि 93 प्रतिशत है। कुल 1,62,65,879 मानचित्रों में से 1,11,33,332 मानचित्रों का डिजिटलीकरण किया जा चुका है जो कि 68 प्रतिशत है। श्री कुलस्ते ने यह भी बताया कि कई भाषाओं में भूमि अभिलेख उपलब्ध कराने के लिए बहुभाषी सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन शुरू किया गया है, जिसके म

डॉ मनसुख मंडाविया ने भारत के कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम पर प्रकाश डालने वाले प्रतिस्पर्धात्मकता संस्थान की रिपोर्ट जारी की

डॉ मनसुख मंडाविया ने भारत के कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम पर प्रकाश डालने वाले प्रतिस्पर्धात्मकता संस्थान की रिपोर्ट जारी की केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने आज यहां प्रतिस्पर्धात्मकता संस्थान (रणनीति और प्रतिस्पर्धा संस्थान के वैश्विक नेटवर्क का हिस्सा और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से संबद्ध) की दो रिपोर्ट जारी कीं। ’कोविड-19-इंडियाज वैक्सीन डेवलपमेंट स्टोरी’ और ’इंडियाज कोविड-19 वैक्सीनेशन एडमिनिस्ट्रेशन जर्नी’ शीर्षक वाली ये दोनों रिपोर्ट उन महत्वपूर्ण पहलुओं को उजागर करती हैं, जिनका भारत के कोविड-19 वैक्सीन के विकास और टीकाकरण के प्रयासों की सफलता में योगदान है, जिसमें स्वदेशी टीकों का विनिर्माण, जबरदस्त और समयानुकूल प्रक्रियाएं और अनुमोदन के लिए प्रोटोकॉल, जो सुरक्षित तरीके से टीकाकरण को सुनिश्चित करता है, शामिल हैं। इन दोनों रिपार्ट में महत्वपूर्ण जानकारी और अनुभव संकलित किए गए हैं जो भविष्य में महामारी प्रबंधन और सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी मसलों के लिए एक सीख के तौर पर काम कर सकते हैं। इस अवसर पर डॉ मनसुख मंडाविया ने कहा, ’’दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण

Village This Time : बात आपणे गांव की - बजट विशेष | Talk About Village | G News Portal

चित्र

केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह और श्री किशन रेड्डी ने हमारी वैज्ञानिक उपलब्धियों के भाव और वैभव के उत्सव अखिल भारतीय कार्यक्रम ’विज्ञान सर्वत्र पूज्यते’ का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकीय और पृथ्वी विज्ञान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  एवं पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने आज यहां कहा कि वैज्ञानिक उपकरणों के इष्टतम उपयोग के लिए सांस्कृतिक लोकाचार आवश्यक है। डॉ जितेंद्र सिंह और केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री जी किशन रेड्डी ने हमारी वैज्ञानिक उपलब्धियों के भाव और वैभव के उत्सव अखिल भारतीय कार्यक्रम ’विज्ञान सर्वत्र पूज्यते’ का आज संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।   देशभर में 75 स्थानों आयोजित हो रहे कार्यक्रम ’विज्ञान सर्वत्र पूज्यते’ को यादगार बनाने के लिए इसके उद्घाटन समारोह में मंत्री ने मिसाल पेश हुए कहा कि उदाहरण के लिए यदि किसी बच्चे को अनेक एप्लीकेशंस वाला एक स्मार्ट फोन दिया जाए तो वह मासूम यह नहीं समझ पाएगा कि किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना उसके लिए लाभप्रद होगा और माता-पिता के लिए हर पल उसके पास बैठकर उसको निर्देश देना संभव न हो। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन अगर उसे उन्हें सभ्यतागत ’संस्कार’ और लोकाचार की बातें बताई गई हों तो वह स्वयं स्मार

Rajasthan : पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले प्लास्टिक के पत्तल-दोनों पर लगेगा बैन, 1 जुलाई से होगी कारवाई।

Rajasthan : पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले प्लास्टिक के पत्तल-दोनों पर लगेगा बैन, 1 जुलाई से होगी कारवाई। राजस्थान में 4 महीने बाद अब शादी-ब्याह या अन्य समारोह में प्लास्टिक के बने दोने-पत्तल में भोजन करते हुए लोग नहीं दिखेंगे। पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले प्लास्टिक के आइटम को सरकार इस साल से पूरी तरह बैन करने जा रही है। केन्द्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु मंत्रालय 100 माइक्रोन से कम मोटाई की प्लास्टिक के बने तमाम उपयोगी सामान जैसे पॉलिथीन, गिलास, कांटे-चम्मच, कप, प्लेट समेत तमाम चीजों के उपयोग पर 1 जुलाई से बैन करने का निर्णय किया है। जयपुर नगर निगम ने इस संबंध में एक मंगलवार को एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया है, जिसमें सभी व्यापारियों और संस्थाओं को इसका स्टॉक जल्द से जल्द खत्म करने के लिए कहा है। नगर निगम जयपुर की ओर से सभी व्यापारियों और स्टॉकिस्ट को उनके यहां जो सामान बचा है उसे इस साल 30 जून तक उपयोग करने या बेचने के निर्देश दिए है। साथ इन आइटम की नई खरीद पर रोक लगाने के लिए कहा है। ताकि 30 जून तक बचा स्टॉक खत्म किया जा सके। 1 जुलाई से सरकार ने इस पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का

चार सदस्यों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा एक की मौके पर मौत – Bharatpur

चार सदस्यों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा एक की मौके पर मौत – Bharatpur Bharatpur : राजस्थान में भरतपुर के कुम्हेर थाना क्षेत्र के बैलारा गांव के समीप सड़क के किनारे खेतो की रखवाली कर रहे एक भील परिवार के चार सदस्यों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इस हादसे में महिला का पति ब दो मासूम बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भील परिवार को रौंदने के बाद मौके से फरार कार ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम कुम्हेर थाना क्षेत्र के बैलारा गांव में एक भील परिवार सड़क किनारे खड़ा होकर किसानों के खेतों की आवारा जानवरों से रखवाली कर रहा था तभी भरतपुर की तरफ से आई एक कार ने पूरे परिवार को रौंद दिया। कार में दो युवक और दो लड़कियां बैठी हुई बताई गई है। पूरे परिवार में टक्कर मारती हुई यह कार डीग से कुम्हेर की तरफ निकल गई। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने गम्भीर रूप से घायल भील परिवार की महिला सुमन उसके पति सोहन सिंह, बेटी दीपा 12 साल व बेटा कुंवर 7 साल को अस्पताल पहुचाया लेकिन डॉक्टर

मारपीट कर गाडी में डालकर ले जाने व रूपये ट्रांसफर करवाने के मामले में गिरफ़्तार – Bharatpur

Bharatpur : राजस्थान में भरतपुर की भुसावर थाना पुलिस ने आगरा निवासी एक जने के साथ एनएच-21 पर श्याम होटल के पास मारपीट कर उसे गाडी में डालकर ले जाने व उसके खाते से 1 लाख 49 हजार रूपये को अपने खाते में ट्रांसफर करवाने के मामले में हलैना निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दीधानगर थाना बोदला जिला आगरा निवासी जीतेन्द्र सिंह पुत्र रामबाबू तेली ने 23 दिसम्बर 2021 को थाने पर मामला दर्ज कराया था। बताया गया कि थानाधिकारी मदन सिंह द्वारा उक्त मामले के आरोपी पिन्टू पुत्र भगवान सिंह जाटव निवासी कस्वा हलैना को गिरफतार किया गया है। पोस्ट मारपीट कर गाडी में डालकर ले जाने व रूपये ट्रांसफर करवाने के मामले में गिरफ़्तार – Bharatpur पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

#gnewsportal #breakingnews #karauli #crime

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CaRLzDJt6Tv/

Gangapur City : करंट लगने से बंदर घायल | G News Portal

चित्र

प्रधानमंत्री ने शिक्षा और कौशल क्षेत्र पर केंद्रीय बजट 2022 के सकारात्मक प्रभाव पर आयोजित वेबिनार को संबोधित किया

शिक्षा और कौशल क्षेत्र पर केंद्रीय बजट 2022 के सकारात्मक प्रभाव पर आयोजित एक वेबिनार को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘नौकरी की बदलती भूमिकाओं की मांगों के अनुसार देश में ‘जनसांख्यिकीय लाभांश’ तैयार करना अति आवश्यक है।’ वेबिनार के दौरान डिजिटल कौशल को मजबूत कर कौशल पारिस्थितिकी तंत्र में शामिल होने को प्रोत्साहित करने के लिए, ‘मजबूत उद्योग-कौशल संबंध को बढ़ावा’ देने के विषय पर एक सत्र आयोजित किया गया। कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) ने उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) और पर्यटन मंत्रालय की भागीदारी के साथ यह आयोजन किया। वेबिनार में सरकारी अधिकारियों, उद्योग विशेषज्ञों और प्रमुख संघों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। एमएसडीई के नेतृत्व में आयोजित वेबिनार की सह-अध्यक्षता श्री राजेश अग्रवाल, सचिव, एमएसडीई, श्री अनुराग जैन, सचिव, डीपीआईआईटी और श्री जी. कमला वर्धन राव, महानिदेशक, पर्यटन मंत्रालय ने की। सत्र के लिए पैनल में शामिल थे- श्री एन. एस. कलसी, अध्यक्ष, राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी); श्री अंबर दुबे