लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ,गंगापुर में पांच व दो लिवाली में कोरोना पॉजिटिव आए

त्योहार के साथ सर्दी, चुनाव, शादिया,11 दिन में 106 पॉजिटिव आए सैपलिंग बढ़ाने का निर्णय

लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ,गंगापुर में पांच व दो लिवाली में कोरोना पॉजिटिव आए

गंगापुर सिटी

दीपावली त्यौहार के संग सर्दी की दस्तक,बंपर शादिया व अब नगर परिषद के चुनाव भी कोरोना को खुला निमंत्रण दे रही है। ऐसे में चिकित्सा विभाग पहले से और अधिक अलर्ट हों गया है। उसने सैपलिंग भी बढ़ाने का निर्णय लिया। उसे आशंका है कि कोरोना मरीज अब और बढ़ सकते है। मौसम हाईरिस्क मरीजों को जबदस्त खतरा है। दिवाली बाद से कोरोना रोगियों में इजाफा होने लगा है। गत 11 दिनों में 106 से अधिक नए पॉजिटिव आए। इसके अलावा शुक्रवार को सात नए कोरोना पॉजिटिव आए है। प्रशासन द्वारा शादियों में 100 मेहमानों की लिमिट रखने रखने के बाद भी आयोजक इससे अधिक संख्या बुलाने से बाज नहीं आ रहे।जबकि गंगापुर उपखण्ड सहित आस-पास क्षेत्रों में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। सबसे ज्यादा 50 वर्ष से अधिक के व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आ रहे है। हालांकि कुछ लोगों को खांसी जुकाम व बुखार होने से वे जांच में पॉजिटिव आए है।सामान्य चिकित्सालय के ब्लड प्रभारी डॉ. बिजेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को जारी सूची के अनुसार गंगापुर सिटी में पांच व लिवाली में दो कोरोना पॉजिटिव आए है।उन्होंने बताया कि गंगापुर सिटी की नसिया कॉलोनी निवासी एक 39 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव आई है। इसी प्रकार नहर रोड निवासी एक 30 वर्षीय युवक, आदर्श नगर निवासी एक 26 वर्षीय युवक, नया बाजार निवासी एक 47 वर्षीय अधेड़, व जयपुर बाईपास निवासी एक 40 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव आया है।पति व पत्नी आए कोरोना पॉजिटिव इसी प्रकार लिवाली गांव में पति व पत्नी दोनों ही कोरोना पॉजिटिव आए है। ब्लड बैक प्रभारी ने बतासा कि लिवाली गांव निवासी एक 75 वर्षीय वृद्ध कोरोना पॉजिटिव आया है। इसी प्रकार लिवाली निवासी एक 63 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव आए है। कोरोना वार्ड प्रभारी डॉ.मोहम्मद अकरम खांन ने बताया कि अब तक गंगापुर में 582 केसे कोरोना पॉजिटिव आ चुके है। लेकिन सुखद बात यह है कि इनमें से 104 होम आईसो के तहत उपचार ले रहे है।जबकि गंगापुर सिटी में अब तक 12 जनों ने कोरोना से दम भी तोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क पहना ही इस महामारी से बचने का एक मात्र उपचार है। इससे ही कोरोना को हराया जा सकता है।

106 जनों के लिए 

ब्लड बैक प्रभारी डॉ. बिजेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि राजकीय सामान्य चिकित्सालय की प्रयोगशाला में शुक्रवार को 106 जनों के कोरोना संक्रमण के सैपल लिए गए है।उन्होंने बताया कि गंगापुर अस्पताल में 34,वजीरपुर में 8, तलावड़ा 46, पीलोदा 4, सेवा 20 व बामनवास में 50 कोरोना के सैपल लेकर जांच के लिए जयपुर भेजा गया है। इनकी जांच रिपोर्ट शनिवार को आएगी।

The post लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ,गंगापुर में पांच व दो लिवाली में कोरोना पॉजिटिव आए appeared first on G News Portal.



https://ift.tt/2JkfRd4

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।