परिवहन विभाग की ओर से नई व्यवस्था शुरु

स्थाई लाइसेंस के लिए विभाग की नई व्यवस्था,अब बताना होगा लाइसेंस डाक से चाहिए या कार्यालय से रिन्यू लाइसेंस और आरसी में अब भी परेशानी गंगापुर सिटी

परिवहन विभाग की ओर से नई व्यवस्था शुरु कर दी है। जिसमें स्थाई लाइसेंस बनाने वालों को राहत रहेगी। जिसमें ऐसे लोगों को अब डाक विभाग के भरोसे रहने की जरुरत नहीं होगी। आवेदक अपना लाइसेंस सीधे विभाग के कार्यालय में जाकर भी ले सकेंगे। परिवहन विभाग ने लोगों को राहत देने के लिए यह व्यवस्था शुरु की गई है। इसके लिए सॉफ्टवेयर में संशोधन किया है। जिससे अब स्थाई लाइसेंस का आवेदन करते समय विकल्प रहेगा।जिसमें भरना होगा कि आप लाइसेंस डाक के जरिए लेना चाहते है या सीधे कार्यालय से। गौरतलव है कि परिवहन विभाग ने पिछले साल लाइसेंस और आरसी को डाक के जरिए भेजने की व्यवस्था लागू की थी, लेकिन इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई।लाइसेंस और आरसीबनने के दो महीने बाद तक डाक के जरिए लोगों के घर पर लाइसेंस ओर आरसी नहीं पहुंच पा रही है। साथ ही कई लोगों की आरसी ओर लाइसेंस भी गलत पते पर जा रहे है। परेशान लोग कार्यालय के भी चक्कर काटने को मजबूर रहे है। लेकिन अब नए बनने वाले लाइसेंस में लोगों को कार्यालय से लेने की भी सहूलियत मिलेगी।रिन्यू लाइसेंस और आरसी में राहत नहीं

परिवहन विभाग ने स्थाई लाइसेंस में तो लोगों को राहत दी है,लेकिन रिन्यू लाइसेंस और आरसी के आवेदन करते समय विकल्प नहीं आ रहाहै। ऐसे में दोनों दस्तावेज लोगों सिक डाक के जरिए ही मंगवाने पड़ रहे है।

The post परिवहन विभाग की ओर से नई व्यवस्था शुरु appeared first on G News Portal.



https://ift.tt/2VcceZA

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।