संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पटवारियों ने मांगी इच्छा मृत्यु की अनुमति, महामहिम राज्यपाल महोदय को जिला कलेक्टर के मार्फत सौंपा ज्ञापन – वजीरपुर

पटवारियों ने मांगी इच्छा मृत्यु की अनुमति, महामहिम राज्यपाल महोदय को जिला कलेक्टर के मार्फत सौंपा ज्ञापन महेन्द्र शर्मा वजीरपुर, राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर राज्य सरकार के साथ वेतन सुधार हेतु 28 अप्रैल 2018 को हुए समझौते को लागू करने की मांग नहीं मानने के कारण रोष स्वरूप जिले के पटवारियों ने जिला कलेक्टर के मार्फत महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपा l राजस्थान पटवार संघ के जिला महामंत्री शेरसिंह मीणा ने बताया कि सरकार दो वर्ष पहले किए गए समझौते को पूरा नही करने के कारण आज पांच हजार पटवार मंडलों का वहिष्कार जनवरी से पटवारियों ने कर रखा है। जिससे लोगों के काम नही हो रहे है। फिर भी सरकार के कोई जू तक नही रैंगलर रही। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष राजाराम गुर्जर जिला महामंत्री शेरसिंह मीणा जिला उपाध्यक्ष सरोज मीणा जिला संगठन मंत्री उमेश बैरवा सहित जिला कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे l पोस्ट पटवारियों ने मांगी इच्छा मृत्यु की अनुमति, महामहिम राज्यपाल महोदय को जिला कलेक्टर के मार्फत सौंपा ज्ञापन – वजीरपुर पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3hn

पत्थर भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चालक की मौत – बौली

पत्थर भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चालक की मौत बौंली— उपखंड के दतूली घांटाने नवाड़ी के बीच एक खेत में मंगलवार शाम पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के अनियंत्रित होकर पलट जाने से ट्रैक्टर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मित्रपुरा पुलिस चौकी के कांस्टेबल सीटूराम मीणा ने ट्रैक्टर चालक को बौंली चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कांस्टेबल सीटूराम ने बताया कि ट्रैक्टर चालक भेडोली की तरफ से ट्रैक्टर ट्रॉली में पत्थर भरकर दतूली की ओर जा रहा था कि घांटानेनवाड़ी के पास ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर एक खेत में पलट गई। ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबने से चालक की मौत हो गई। चालक भेडोली निवासी मनराज मीणा का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द किया गया । फिलहाल परिजनों की ओर से किसी प्रकार की रिपोर्ट नहीं मिलने पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की गई है। पोस्ट पत्थर भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चालक की मौत – बौली पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2TpeDTb

#SawaiMadhopur ब्लॉक मॉनिटरिंग एवं समन्वय समिति का हुआ गठन – बौंली

ब्लॉक मॉनिटरिंग एवं समन्वय समिति का हुआ गठन। बौंली। राज्य में घर-घर औषधि योजना को व्यापक बनाने के लिए जिला स्तरीय टास्क फ़ोर्स की बैठक एवं उप वन संरक्षक सवाई माधोपुर जगराम पांडे के निर्देशन में ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक मॉनिटरिंग एवं समन्वय समिति का गठन किया गया। जिसमें उपखंड अधिकारी, अध्यक्ष क्षेत्रीय वन अधिकारी, सदस्य सचिव, सीडीपीओ महिला एवं बाल विकास विभाग, विकास अधिकारी, आयुर्वेद अधिकारी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सचिव स्काउट एवं गाइड सदस्य रहेंगे। इस समिति द्वारा वन विभाग की नर्सरी में तैयार हो रहे औषधि है पौधों को घर-घर वितरण कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन करने के लिए उपखंड अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी लक्ष्मीकांत जैमन ने बताया कि समिति द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर समन्वय समिति बनाई गई है। जिसमें आयुर्वेदिक विभाग के कार्मिक, शिक्षा विभाग, ग्राम विकास अधिकारी, वन विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्मिक आपसी समन्वय द्वारा समस्त गांव में औषधीय पौधों का वितरण करेंगे। श्री जैमन बताते हैं कि राज्य सरकार द्वारा घर-घर औषधि योजना के अंतर्गत 5 वर्षों के लिए योज

#SawaiMadhopur महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन

महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सवाई माधोपुर की ओर से भाजपा की केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीतियों एवं पूंजीपति समर्थक नीति के कारण बेतहाशा बढ़ रही महंगाई के चलते रोजगार के साधन कम हो रहे है पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी विभागों का निजीकरण किया जा रहा है सरकार की गलत आर्थिक नीतियों से मजदूर, किसान, छात्र, नौजवान, खेत मजदूर. महिलायेंये बेहद परेशान हो रही है/ निम्न समस्थाओं को हल करने की मांग की . महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी| डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस खाद्य तेल सहित अन्य वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे है| 2 निजीकरण से सरकारी उद्योग पूंजीपतियों के हाथों में चले जाने से| मजदरों, कर्मचारियों का शोषण हो रहा है| व पूंजीपति लोग युवाओं को रोजगार नहीं दे रहे है| सरकार अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रही है| रोजगार की व्यवरस्था हो | , देश में मंयकर भ्रष्टाचार हो रहा है। पूंजीपति लोग सरकार से सांठ- गांठ किये हुए हैं इससे विदेशों में काला धन बढ रहा है। सभी गरीबों को खाद्य सुरक्षा देते हुये गेहूं, दाल, चावल, खाद्य तेल आदि उचित मूल्य पर दिया जाये। किसानो

अज्ञात कारणों से लगी स्टेट बैंक में आग – बौली

अज्ञात कारणों से लगी स्टेट बैंक में आग। बौंली उपखंड पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में रात 2:00 से 3:00 के बीच अज्ञात कारणों से आग लग जाने के कारण बैंक में कंप्यूटर, फर्नीचर, एसी, पंखे व आवश्यक दस्तावेज सहित अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई। सुबह सफाई कर्मचारी आने पर इस बात का पता चलते ही कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। बैंक मैनेजर हरभजन सिंह मीणा से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात 2:00 से 3:00 के बीच आग लगने का अनुमान है आग अज्ञात कारणों से लगी सुबह 6:30 बजे सफाई कर्मचारी आने पर इस बात की पुष्टि हुई और आग लगने की बात का पता चलते ही बैंक कर्मियों में अफरा तफरी मच गई सूचना पर कुछ अधिकारियों ने बैंक परिसर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया खबर लिखे जाने तक नुकसान का आकलन नहीं हो पाया था। बैंक परिसर में लगे कंप्यूटर, एसी, फर्नीचर, पंखे व बहुत सी फाइलें जलकर खाक हो गई। लॉकरों में हुए नुकसान का अंदाजा अभी तक नहीं लग पाया है। पोस्ट अज्ञात कारणों से लगी स्टेट बैंक में आग – बौली पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3h60X8H

सफाई न होने से गन्दगी , नालियां जाम – शिवाड़

सफाई न होने से गन्दगी , नालियां जाम । शिवाड़ – कस्बे में ग्राम पंचायत की अनदेखी के चलते जगह – जगह गन्दगी के ढेर लगे हैं । दो दर्जन से ज्यादा सफाईकर्मी होने के बावजूद कस्बे में चारो तरफ गन्दगी का अंबार लगा हुआ हैं । जल निकासी के लिए बनी नालियां पूरी कूड़े कचरे से अटी पड़ी हैं । जाम नालियों में पानी इकट्ठा होने से उठ रही दुर्गन्ध से लोगो पर बीमारियों का खतरा मंडरा रहा हैं । वहीं गर्मी के दिनों में इन नालियों में मच्छर पनप रहे हैं । इधर ग्रामीणों का आरोप हैं कि ग्राम विकास अधिकारी , सरपंच आदि को सूचना देने के बाद भी नालियों की नियमित सफाई नहीं करवाई जा रही हैं । चारों ओर बिखरा कूड़ा : कस्बे का प्रत्येक वार्ड इन दिनों कूड़े के ढ़ेर में तब्दील हो गया है । चारों ओर कूड़ा कचरा फैला हुआ है और नालियां जाम होने से नालियों का गंदा पानी व कचरा शिव सरोवर मे जाने से सरोवर का जल दूषित हो रहा हैं । इसके बावजूद भी ग्राम पंचायत कोई एक्शन लेने को तैयार नहीं हैं । इसे लोगो का दुर्भाग्य समझा जाए या फिर अधिकारियों की खानापूर्ति , खैर जो भी हो लोगो को यहां नरकीय जीवन जीना पड़ रहा हैं। कस्बे की नालियों व सड़क

माणोली गांव में खनन माफियाओं की दबंगई – मलारना डूंगर

चित्र
माणोली गांव में खनन माफियाओं की दबंगई देखिए तारणपुर ग्रामपंचायत के माणोली गांव के मुख्य श्मशान घाट में बनी पानी की टँकी खराब होने के कारण पूर्व सरपँच दुवारा बनाये गये चार दीवारी के गेट को तोड़कर बजरी का स्टॉक किया जा रहा है तथा टँकी को सही नहीं होने दिया जा रहा है जिससे गर्मी में जानवर प्यासे घूमते हैं , इससे समस्त माणोलीवासी परेशान हो गए वर्तमान मलारना डूंगर प्रशासन और वर्तमान तारणपुर सरपंच भी कोई ध्यान नही दे रहा है , सरे आम राजस्थान सरकार की बजरी खनन माफिया के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश कि अवहेलना की जा रही है तथा बीच गांव में स्कूल के सामने सड़क पर गड्डा कर अतिक्रमण कर रखा है ओर गोबर डालकर अवैध कब्जा किया जा रहा है जिससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे बदबू से परेशान हो जाते हैं अपने साधनों को स्कूल के पास खड़ा करते हैं और मार्ग अवरुद्ध कर रखा है प्रशासन की लापरवाही और मिलीभगत नज़र आ रही है देखें वीडियो न्यूज़ पोस्ट माणोली गांव में खनन माफियाओं की दबंगई – मलारना डूंगर पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3dsLYn2

सम्पर्क पोर्टल पर 6 माह से लम्बित प्रकरणों का 31 जुलाई तक हो निस्तारण  – जन अभियोग निराकरण मंत्री

सम्पर्क पोर्टल पर 6 माह से लम्बित प्रकरणों का 31 जुलाई तक हो निस्तारण – जन अभियोग निराकरण मंत्री जयपुर, 29 जून। जन अभियोग एवं निराकरण मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने मंगलवार को शासन सचिवालय में जन अभियोग निराकरण विभाग व सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की। बैठक में जन अभियोग एवं निराकरण मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज 6 माह से पुराने प्रकरणों का निस्तारण 31 जुलाई तक किया जाए। जिन प्रकरणों का निस्तारण किया जाता है उनमें अधिक से अधिक लोगों को संतुष्ट करने के निर्देश भी दिये गये। उन्होंने निर्देश दिये कि आमजन से जुडे़ विभागों से संबंधित दर्ज प्रकरणों का निस्तारण संबंधित विभाग के माध्यम से प्राथमिकता से करवाया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि जिला कलक्टर व उपखण्ड अधिकारी अपने-अपने जिले में जन अभियोग निराकरण समिति व सतर्कता समिति की बैठके नियमित रूप से कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए आयोजित करे। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन समय निर्धारित कर आमजन की जनुसनवाई भी करे ताकि आमजन के परिवादों का निस्तारण किया जा सके। जन अभियोग एवं निराकरण मंत्री न

हरे पेड़ उखाड़े, ट्री गार्ड तोड़े

हरे पेड़ उखाड़े, ट्री गार्ड तोड़े सवाई माधोपुर 29 जून। जिला मुख्यालय पर सरकार चलाये जा रहे हरित राजस्थान अभियान के तहत राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के सारे प्रयासों का मखौल उड़ाते हुऐ सरकारी कार्यालय के बाहर लगे करीब 20-25 पेड़ पौधों को उजाड़ने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जिला परिवहन कार्यालय की चार दिवारी के बाहर लगे करीब 20-25 पेड़ों को उखाड़ कर फेंक दिया गया कुछ को तोड़ दिया गया। साथ ही उन पेड़ पौधों की सुरक्षा के लिए लगाये गये ट्री गार्ड भी उखाड़ कर तोड़ दिये गये। कुछ पर्यावरण प्रेमी लोगों ने परिवहन कार्यालय के कार्मिकों पर ही पेड़ उखाड़ने का शक जाहिर करते हुऐ बताया कि एक ओर तो सरकार एवं जिला प्रशासन पेड़ लगाने, पेड़ बचाने की बात करता है। प्रतिदिन घर घर औषधि जैसे कई अभियान चला कर पेड़ पौधे बांटने एवं लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने की बात करता है। वहीं जिला मुख्यालय पर जिला परिवहन कार्यालय के बाहर इस तरह की कार्यवाही करना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होने हरे पेड़ों को उखाड़ने पर रोष जताया। पर्यावरण प्रेमियों ने जिला कलेक्टर तथा जिला परिवहन अधिकारी से हरे पेड़ उ़खाड़ने वाले लोग

गोठवाल ने किया श्रमदान

गोठवाल ने किया श्रमदान सवाई माधोपुर 29 जून। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्लास्टिक मुक्त बावड़ी, मंदिर, कुएं, गांव अभियान चलाया जा रहा है। कार्यकर्म के तहत भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने कुशालीपुरा स्थित बालाजी मंदिर व जतिधाम पर श्रमदान कर क्षेत्र से प्लास्टिक एवं पाॅलीथीन आदि कचरा एकत्रित कर क्षेत्र की सफाई की। पोस्ट गोठवाल ने किया श्रमदान पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3jrBUP5

सड़क व नालियों  की मरम्मत करवाने की मांग मुख्य सचिव को लिखा शिकायती पत्र

सड़क व नालियों  की मरम्मत करवाने की मांग मुख्य सचिव को लिखा शिकायती पत्र सवाई माधोपुर 29 जून। जिला परिषद के वार्ड 50 की वार्ड पार्षद इन्द्रा शर्मा ने मुख्य सचिव राजस्थान सरकार को शिकायत पत्र के माध्यम से क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों, नालियों की मरम्मत कराने की मांग की है। वार्ड पार्षद इन्द्रा शर्मा ने पत्र के माध्यम से की गई शिकायत में बताया है कि रुड़ीप द्वारा चलाये जा रहे सीवरेज कार्य के दौरान क्षेत्र में रोड़, नाली, नाली क्रोस क्षतिग्रस्त हो गये हैं। लेकिन उनको सही नहीं किया जा रहा है। इस कारण वार्ड के लोगों को गंदगी के बीच परेशानी में रहना पड़ रहा है। सड़कों पर फैले पानी से बीमारियां फैलने का खतरा भी बड़ रहा है। उन्होने बताया कि स्थानीय स्तर पर समन्धित विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नही हो पाया है। पोस्ट सड़क व नालियों  की मरम्मत करवाने की मांग मुख्य सचिव को लिखा शिकायती पत्र पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3hnaPKj

शिव सरोवर छोटे तालाब की हालत हो रही खराब – शिवाड़

शिव सरोवर छोटे तालाब की हालत हो रही खराब शिवाड़ 29 जून। कस्बे में स्थित शिव सरोवर छोटे तालाब की हालत दिनों दिन बिगड़ती दिखाई दे रही है। लोगों ने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश में ही औगाल का रपटा टूट गया। तालाब अन्दर व पाल पर गन्दगी के ढेर लग रहे हैं वहीं तालाब में चारों ओर अंगे्रजी बबूल उगे हुऐ हैं। तालाब में पानी आने पर टूटी औगाल वाले स्थान पर कोई हादसा भी हो सकता है। इसी स्थान पर बने दो कचरा गढढो के टूट जाने से कचरा सीधा तालाब के अन्दर जा रहा है। कई जगह पंचायत प्रशासन की अनदेखी के कारण तालाब पानी आवक क्षैत्र व पानी पेटा भूमि पर लोगों ने अतिक्रमण भी कर लिया है। ग्रामीणो ने बताया कि इस तालाब के सोन्दर्यकरण के लिए लाखो रूपये खर्च करने के बाद भी इस तालाब की दशा पहले से ज्यादा दिनो दिन खराब होती जा रही है। ग्रामीणो ने ग्राम पंचायत सरपंच व विकास अधिकारी से तालाब पर उगे अंगेजी बबूलो व गन्दगी के ढेरो को नरेगा कार्यो के तहत कार्य करवा कर हटवाने के साथ औगाल पर बने रपटे का निर्माण कर दो व कचरा गढ्ढे वहाॅ से हटाने की मांग की है। पोस्ट शिव सरोवर छोटे तालाब की हालत हो रही खराब – शिवाड़ पहले G

जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण

जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण बालेर 29 जून। विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर बालेर द्वारा संस्कार केंद्र संचालित बस्ती में आज 10 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। विद्यालय के प्रभारी आचार्य विजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आज संस्कार केंद्र बस्ती के 10 अभावग्रस्त परिवारों में सुखी खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर संघ के कार्यकर्ता एवं विद्यालय परिवार समिति के सदस्य प्रधानाचार्य ललित कुमार शर्मा सदस्य कमलेश गुप्ता गोविंद चैहान, आचार्य राम कल्याण बेरवा एवं कार्यकर्ता कुलदीप बेरवा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पोस्ट जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3vZGQgM

जयपुर ग्रेटर की निलंबित महापौर सौम्या का पति राजाराम और बीवीजी कंपनी प्रतिनिधी ओमकार गिरफ्तार

चित्र
जयपुर ग्रेटर की निलंबित महापौर सौम्या का पति राजाराम और बीवीजी कंपनी प्रतिनिधी ओमकार गिरफ्तार जयपुर। जयपुर नगर निगम ग्रेटर की निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर और बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधी ओमकार सप्रे को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (एसीबी) ने आज दोपहर गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम ने 276 करोड़ रुपए के भुगतान के बदले 20 करोड़ रुपए का कमीशन मांगने के कथित वायरल वीडियो के बारे में पूछताछ के लिए दोनों को आज एसीबी मुख्यालय बुलाया था। निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर के गत 10 जून को सोशल मीडिया पर कथित तीन वीडियो और पांच ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी। इस वीडियो में ऑडियो में सोमिया के पति राजा राम गुर्जर निगम क्षेत्र का कचरा उठाने का ठेका लेने वाली कंपनी बीवीजी के प्रतिनिधी संदीप चौधरी व ओमकार सप्रे से 276 करोड रुपए के बकाया बिलों के भुगतान के बदले 10 प्रतिशत कमीशन 20 करोड़ रुपए  को लेकर बातचीत कर रहे हैं। दर्ज किया मुकदमा पूछताछ के लिए बुलाया – इसके बाद एसीबी के डीजी बीएल सोनी के निर्देश पर एसीबी ने प्रारंभिक जांच के लिए रिपोर्ट दर्ज की थी। वायरल वीडियो की पड़त

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव गंगापुर सिटी ,29जून । केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है, उन्हें महंगाई भत्ता (डीए) का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ मिलेगा. यह निर्णय दिनांक 26-27 जून 2021 को नार्थ ब्लाक नई दिल्ली में नेशनल काउसिंल /जेसीएम की बैठक, कैबिनेट सचिव, भारत सरकार के साथ एनसी/जेसीएम के कर्मचारी पक्ष के सचिव शिवगोपाल मिश्र व अन्य सदस्यों के साथ आयोजित हुई जिसमें लगभग 28 महत्त्वपूर्ण मुददों पर विस्तार से चर्चा हुई के बाद लिया गया है. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि इस संबंध में एनसी/जेसीएम के कर्मचारी पक्ष के सदस्य कॉमरेड मुकेश गालव के अनुसार यह बैठक अत्यन्त महत्वपूर्ण रही क्योंकि अन्य मुददों के साथ-साथ इस बैठक में पिछले डेढ़ वर्षों से सरकार द्वारा कोरोना महामारी के नाम पर केन्द्रीय कर्मचारियों के फ्रीज किये महंगाई भत्ता और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत का मुद्दों पर निर्णय होना था. इस बैठक के लिए केन्द्रीय कर्मचारी आस लगाये बैठे थे. श्री गालव ने

सभी राज्यों में 31 जुलाई तक लागु करें एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ योजना – सुप्रीम कोर्ट

कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से परेशानी का सामना करन रहे प्रवासी मजदूरों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने राहत भरा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को आदेश दिया कि वे वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना को  31 जुलाई तक अनिवार्य रूप से लागू करें। सुप्रीम कोर्ट ने महामारी की स्थिति बनी रहने तक प्रवासी मजदूरों के बीच मुफ्त वितरित करने के लिए केंद्र को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अनाज आवंटित करने को निर्देश दिया है। राज्यों को निर्देश दिया गया है कि जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं हैं, उन्हें खाद्यान्न वितरण के लिए योजनाएं बनाए और केंद्र उसके अनुरूप खाद्य पदार्थों की व्यवस्था करें। न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने तीन कार्यकर्ताओं की याचिका पर कई निर्देश पारित किए, जिसमें केंद्रों और राज्यों को प्रवासी मजदूरों के लिए खाद्य सुरक्षा, नकदी हस्तांतरण और अन्य कल्याणकारी उपाय सुनिश्चित करने के लिए निर्देश देने की अपील की गई थी। अंजली भारद्वाज, हर्ष मंदर और जगदीप छोकर की याचिका में कहा गया कि प्रवासी मजदूर कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में क

एडीएम गंगापुर सिटी ने बैंड बाजे वालों के संग वैक्सीनेशन की मीटिंग ली ।

चित्र
एडीएम गंगापुर सिटी ने बैंड बाजे वालों के संग वैक्सीनेशन की मीटिंग ली । देखे वीडियो न्यूज़ पोस्ट एडीएम गंगापुर सिटी ने बैंड बाजे वालों के संग वैक्सीनेशन की मीटिंग ली । पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2UHAo0O

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण – लालसोट

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण लालसोट 29 जून। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (मुख्यालय) दौसा घनश्याम मीना एवं एडीपीसी समसा अनिल शर्मा ने अशराउमावि लालसोट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिशिअ ने प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार मिश्रा को करोना महामारी के चलते राज्य सरकार की गाइड लाईन के अनुरूप छात्र छात्राओ को घर पर ही रहकर आओ सीखें, शिक्षा वाणी एवं व्हाटसएप ग्रुप के माध्यम से शिक्षण कार्य करवाने हेतु निर्देश दिये। साथ ही वर्तमान मे चल रही गतिविधियों पर प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार शर्मा की तारीफ की एवं कार्यो की सराहना की। निरीक्षण के दौरान अरविंद मीणा व्याख्याता, गोविंद सहाय शर्मा, सुनील कुमार जैन(सहा.प्रशा.अधिकारी) विष्णु शर्मा, वीरेन्द्र जैन, योगेश शर्मा, महेश शर्मा क.सहा एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे। पोस्ट जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण – लालसोट पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2SzRi0K

दो महिलाओं के लिए रक्तदान

दो महिलाओं के लिए रक्तदान सवाई माधोपुर 29 जून। रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के सदस्यों ने दो गर्भवती महिलाओं के लिए रक्तदान किया। रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप सवाई माधोपुर के मीडिया प्रभारी कालूराम मीना ने बताया कि अजय मीना मैनपुरा ने निजी चिकित्सालय में भर्ती बड़ागांव भड़कोली निवासी जगदीशी देवी पत्नी रमेश मीना के लिए तथा गणेश बैरवा ठिंगला ने गोठड़ा निवासी कविता मीना पत्नी रामेश्वर मीना के लिए रक्तदान किया। इसमें डी.डी. मलारना और हुकुम सैन, देशराज की अहम भूमिका रही। पोस्ट दो महिलाओं के लिए रक्तदान पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3qziRnq

लायन्स क्लब करेगा डॉक्टरों का सम्मान – गंगापुर सिटी

लायन्स क्लब करेगा डॉक्टरों का सम्मान गंगापुर सिटी 29 जून। लायन्स क्लब द्वारा 1 जुलाई को डॉक्टर-डे के अवसर पर कोरोनाकाल में श्रेष्ठ कार्य करने पर डॉक्टरों का सम्मान किया जायेगा। क्लब के सचिव लायन वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस समारोह में प्रान्तीय सचिव लायन दिनेश सिंहल पत्रकार एवं रीजन चैयरपर्सन लायन अनुज शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहेगंे। क्लब अध्यक्ष लायन दीनदयाल गुप्ता ने इस कार्यक्रम के संयोजक लायन डॉ. मुकेश गर्ग को मनोनित किया है। शर्मा ने बताया कि 1 जुलाई गुरूवार को प्रात लायन्स क्लब द्वारा गोद लिए गए दशहरा मैदान उद्यान में क्लब के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जायेगा। पोस्ट लायन्स क्लब करेगा डॉक्टरों का सम्मान – गंगापुर सिटी पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3x8bFB4

बीच रास्ते में पक्की दीवार करके किया अतिक्रमण, लोगों ने हटाने के लिए एसडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन – वज़ीरपुर

बीच रास्ते में पक्की दीवार करके किया अतिक्रमण, लोगों ने हटाने के लिए एसडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन। सवाई माधोपुर जिले के वजीरपुर उपखंड मुख्यालय पर राजकीय संस्कृत प्राथमिक विद्यालय के पीछे वाले रास्ते पर कुछ लोगों ने गोबर के घूड़े डालकर अतिक्रमण कर लिया जिससे रास्ता बंद हो गया। उससे थोड़ा आगे ही बीच रास्ते पर कुछ लोगों ने पक्की दीवार कर के रास्ते को बंद कर दिया। इससे परेशान होकर कुछ लोग ‘अतिक्रमण हटाओ – रास्ता खाली कराओ,’के नारे लगाते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे और उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा । गुड्डू चौधरी ने बताया कि संस्कृत विद्यालय की साइड से हमारे खेतों का रास्ता जा रहा है जिसको कुछ लोगों ने घूड़े डालकर रास्ते को घेर लिया है और थोड़ा आगे कुछ लोगों में बीच रास्ते में ही पक्की दीवार कर के रास्ते को बंद कर दिया है। जिससे हमारा आना जाना बंद हो गया है। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि हमारा रास्ता जल्द से जल्द खुलवा करके और अतिक्रमण हटवा करके तुरंत प्रभाव से कार्यवाही की जाए जिससे हमारा रास्ता चालू हो सके। पोस्ट बीच रास्ते में पक्की दीवार करके किया अतिक्रमण, लोगों ने हटाने के लिए एसडीएम

शायरों के अनायास मिलते ही शुरू हो गई मुशायरे की महफिल।

शायरों के अनायास मिलते ही शुरू हो गई मुशायरे की महफिल। अचानक बौंली पहुंचे कवि रियाजुद्दीन अंसारी साहब तो बौंली के शायरों ने किया उनका शायराना अंदाज में स्वागत और जम गई महफिल। बूंदी के प्रसिद्ध कवि रियाजुद्दीन अंसारी जब अचानक बौंली पहुंचे शायर डॉक्टर रियाजुद्दीन अंसारी रियाज साहब बूंदी और शायर इकबाल खुश्तर साहब चाकसू, तो बौंली के कवियों की खुशी का ठिकाना ना रहा और नईम खां पठान हारिस व मुकामी शायरों ने उनका इस्तकबाल किया। बौंली के स्थानीय कवियों को भी आमंत्रण दे दिया। और फिर जमने लग गई कवियों की महफिल। कवियों के आपस में अपने-अपने कविता पाठ सुनाने का क्रम शुरू हो गया। और सुनाते सुनाते कार्यक्रम ने एक सुंदर महफिल का रूप ले लिया। कई घंटों तक चले इस शायराना प्रोग्राम में मेहमान खुसूसी जनाब डॉक्टर रियाजुद्दीन रियाज बूंदी रहे। मंच संचालन अब्दुल हनीफ शेख ने किया। प्रोग्राम की शुरुआत नअत ए रसूल पढ़कर जनाब इकबाल खुश्तर साहब ने किया- सुन सुन के तिनके लाए सरकार की गली में, एक आशियां बनाए सरकार की गली में। पढ़कर शुरुआत की शेख अब्दुल हनीफ बौंली ने- कहते हो बार-बार के नाराजगी नहीं, फिर क्या वजह

जिला कार्यकारिणी घोषित. सवाई माधोपुर

जिला कार्यकारिणी घोषित. सवाई माधोपुर अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद् के जिलाध्यक्ष डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी ने परिषद् की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की है। डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी ने बताया कि अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद् रजि. के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित केशव कुमार शर्मा, राष्ट्रीय संयोजक/चेयरमैन श्रीराम इंदौरिया के निर्देशानुसार तथा प्रदेश अध्यक्ष पंडित सुनील दत्त शर्मा की सहमति से अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद् रजि. की। जिला सवाई माधोपुर की निम्नानुसार जिला कार्यकारणी गठित की गयी हैः- वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष- घनश्याम शर्मा, जिला उपाध्यक्ष – जुगल किशोर उपाध्याय एवं श्री भानू प्रताप शर्मा, जिला प्रभारी- दामोदर लाल शर्मा, जिला महासचिव- विपिन शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी- शशिकांत गौत्तम, जिला प्रवक्ता- प्रमोद तिवाड़़ी, ललित भारद्धाज, दिनेश पाठक एवं कमलेश सीठा, जिला आईटी सेल प्रभारी- पुरूषोत्तम शर्मा, जिला सचिव- कृष्ण कुमार कुसमातिया, कमलेश उपाध्याय, गंगा शंकर गौत्तम, बनवारी लाल शर्मा एवं सत्यानारायण शास्त्री, जिला कोषाध्यक्ष- मनीष त्रिवेदी सदस्य जिला कार्यकारणी- अखिलेश शर्मा,हरीश शर्मा, फुलवाड़ा,

प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण नारोली चौड

प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण नारोली चौड बामनवास उपखंड के ग्राम पंचायत नारोली चौड में पंचायत मुख्यालय से खेतरपाल के रास्ते में दबंग लोगों ने जबरन अतिक्रमण कर रोक रखा हुआ था विवाद की स्थिति होने से रास्ता बंद होने के कारण एसडीएम बामनवास के निर्देश अनुसार नायब तहसीलदार घनश्याम मीणा गिरदावर आसाराम मीणा पटवारी राजेंद्र सिंह गुर्जर ने सीमा ज्ञान कर हो रहे अतिक्रमण को पुलिस प्रशासन बाटोदा की मौजूदगी में हटवाया पोस्ट प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण नारोली चौड पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3Abxq57

रक्तदान की लौ से जल रही भाईचारे की मिशाल. कालूराम

रक्तदान की लौ से जल रही भाईचारे की मिशाल. कालूराम सवाईमाधोपुर : रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप में रक्तदान जागरूकता की ऐसी लौ जल रही है जो | जिले के युवाओं को प्रोत्साहित करने के साथ साथ भाईचारे की मिशाल को भी जला रहे । जिले में रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के कई रक्तवीर लगातार सराहनीय कार्य कर रहे हैं। जिनमें लगभग सभी जाति, धर्म, समाज के लोग जुड़े हुए हैं। जो हर वक्त रक्तदान के लिए तैयार रहते हैं। रक्तदान की यह मिशाल सभी को जाति धर्म से आगे एक समान भाईचारे, समरसता, समभावी समाज के रूप में बदलती दिखाई दे रही है। जिले में कार्यरत रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप सवाई माधोपुर के मीडिया प्रभारी कालूराम मीना जोलन्दा सिटी ने बताया कि अजय मीना मैनपुरा ने अपने जीवन काल का दूसरा रक्तदान कर निजी चिकित्सालय में भर्ती जगदीशी देवी पत्नी रमेश मीना निवासी बड़ागांव भडकोली को A नेगेटिव ब्लड दान किया। दुसरे रक्तवीर के बारे में देशराज जिनापुर ने बताया कि गोठड़ा निवासी तहसील बौली की महिला कविता मीना पत्नी रामेश्वर मीना डिलेवरी के लिए O+पोजिटिव ब्लड की आवश्यकता के बारे में ब्लड डोनर रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के सदस्य गणेश बै

दुर्घटना में अध्यापक की मौत – बामनवास

दुर्घटना में अध्यापक की मौत बामनवास उपखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाकोलास खुर्द मै कार्यरत भीम सिंह मीणा का सड़क हादसे में मृत्यु हो जाने के कारण बामनवास मलारना डूंगर तहसील में शोक की लहर दौड़ गई प्राप्त जानकारी के अनुसार भीम सिंह मीणा राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाकोलास खर्द में कार्यरत है और बीएलओ का कार्य देख रहे हैं मलारना डूंगर तहसील के माणोली गांव के रहने वाले हैं जिनकी एक्सीडेंट में मौत हो गई पोस्ट दुर्घटना में अध्यापक की मौत – बामनवास पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3hlUXYi

कोरोना काल में अपनों को खो चुके लोगों दी सांत्वना – लालसोट

कोरोना काल में अपनों को खो चुके लोगों दी सांत्वना लालसोट 29 जून। जिला अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद सैनी (कंछला) लालसोट, दौसा व सिकराय के दौर पर रहे। उन्होने भांडारेज में ज्योतिबा फूले की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर दौरे की शुरूआत की। सैनी कोराना काल में अपनो को खो चुके पीड़ित परिवारो से मिले तथा सभी मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुऐ परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होने सरकार के द्वारा संचालित कोराना बाल कल्याण योजना, पालनहार योजना, विधवा पेंशन योजना, सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। जिला अध्यक्ष सैनी ने सभी तहसील अध्यक्ष व महात्मा ज्योतिबा फुले संस्था पदाधिकारीयों को समाज के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कार्य योजना बनाकर समाज बंधुओं को जोड़ने की अपील की। पोस्ट कोरोना काल में अपनों को खो चुके लोगों दी सांत्वना – लालसोट पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2ULbw8p

मंगलवार को भी जिले में नही आया एक भी नया कोरोना पॉजिटिव – सवाईमाधोपुर

मंगलवार को भी जिले में नही आया एक भी नया कोरोना पॉजिटिव, कोरोना मुक्त होने से दो कदम दूर सवाई माधोपुर जिला एक्टिव केस केवल 2 सवाईमाधोपुर, 29 जून। रिकवरी और पॉजिटिविटी के जून माह के ट्रेंड लगातार राहत देने वाले रहे है। इन ट्रेंड को देखे तो अब सवाई माधोपुर जिला कोरोनामुक्त होने से केवल दो कदम दूर है। जिले में अब केवल दो एक्टिव कोरोना संक्रमित बचे है। मंगलवार 29 जून को जांच किए गए 102 सैंपल में एक भी पॉजिटिव नहीं मिला, सभी सेम्पल जांच में नेगेटिव आये है। अब जिला कोरोना मुक्त होने से केवल दो कदम दूर है। जिले में कोरोना के एक्टिव दो केस बचे है। जिसमें से जिला चिकित्सालय में एक तथा 1 एक्टिव कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में रहकर चिकित्सा विभाग एवं चिकित्सा कर्मियों के निर्देशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले वासियों द्वारा दिखाया गया जन अनुशासन, प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग की टीमों की मुस्तैदी तथा चिकित्साकर्मियों की मेहनत से जिला कोरोना मुक्त होने से 2 कदम दूर है। जिले में मंगलवार, 29 जून को कोरोना जांच क

जिला प्रभारी मंत्री 30 जून को लेंगे समीक्षा बैठक

जिला प्रभारी मंत्री 30 जून को लेंगे समीक्षा बैठक सवाईमाधोपुर, 29 जून। जिला प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा बुधवार, 30 जून को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य बजट घोषणा, फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति तथा कोरोना संक्रमण रोकथाम के प्रयासों की समीक्षा करेंगे। एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी ने सम्बंधित अधिकारियों को पूर्ण तैयारी व सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं। पोस्ट जिला प्रभारी मंत्री 30 जून को लेंगे समीक्षा बैठक पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3yaPYRh

हाथकरघा बुनकरों से पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

हाथकरघा बुनकरों से पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित सवाई माधोपुर, 29 जून। हाथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में बुनकरों को नकद पुरस्कार देने का प्रावधान किया है। महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र ने बताया कि जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए जिले की सीमा में कार्यरत हाथकरघा बुनकरों से आवेदन पत्र 31 अगस्त तक आमंत्रित किए गए है। महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र ने बताया कि इसयके लिए वही बुनकर पात्र है जो हाथकरघा पर पिछले तीन वर्षाे से बुनाई का कार्य कर रहे है तथा गत तीन वर्षाे से इस पुरस्कार के लिए चयनित नहीं किए गए है। पात्र बुनकर अपना आवेदन 31 अगस्त तक महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र में जमा करवा सकते है। पोस्ट हाथकरघा बुनकरों से पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3du6TX4

RBSE : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से बड़ी खबर

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से बड़ी खबर बोर्ड ने वर्ष 2021 की परीक्षाओं के लिए किया बदलाव, विद्यालयों द्वारा नियमित परीक्षार्थियों के सत्रांक भेजने की तिथि में बदलाव, अंतिम तिथि 1 जुलाई गुरूवार तक बढ़ाई गई पूर्व घोषणा अनुसार सोमवार 28.06.2021 को सत्रांक भेजने की अंतिम तारीख थी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ डीपी जारोली ने दी जानकारी पोस्ट RBSE : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से बड़ी खबर पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3y31YUJ

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया बोले – भारत फॉस्फेटिक उर्वरकों के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा

रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया ने फॉस्फेटिक उर्वरकों (डीएपी व एनपीके) की उपलब्धता में सुधार और उर्वरकों के मामले में भारत को वास्तविक आत्मनिर्भर बनाकर आयात पर निर्भरता को कम करने के लिए उर्वरक विभाग के अधिकारियों व हितधारकों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर श्री मांडविया ने कहा, “मुझे खुशी है कि उर्वरक विभाग रॉक फॉस्फेट के मामले में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक कार्य योजना के साथ तैयार है। यह डीएपी और एनपीके का मुख्य कच्चा माल है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के आह्वाहन का अनुपालन करके भारत निश्चित रूप से आने वाले समय में उर्वरकों के मामले में आत्मनिर्भरता को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।” स्वदेशी संसाधनों के जरिए भारत को उर्वरक उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य योजना बनाई गई है। श्री मंडाविया ने राजस्थान, प्रायद्वीपीय भारत के मध्य भाग, हीरापुर (मध्य प्रदेश), ललितपुर (उत्तर प्रदेश), मसूरी सिंकलाइन, कडप्पा बेसिन (आंध्र प्रदेश) में उपलब्ध मौजूदा 30 लाख मीट्रिक टन फॉस्फोराइट का व्यावसायिक रूप से दोहन करने और उत्

कोटा थर्मल की दोनों इकाईयां बंद नहीं होंगी- स्वायत्त शासन मंत्री

कोटा थर्मल की दोनों इकाईयां बंद नहीं होंगी- स्वायत्त शासन मंत्री स्वायत्त शासन मंत्री की ऊर्जा मंत्री और ऊर्जा सचिव से वार्ता के बाद बनी सहमत जयपुर, 28 जून। स्वायत्त शासन मंत्री श्री शान्ति धारीवाल ने कहा है कि कोटा स्थित थर्मल की इकाई-1 और इकाई-2 बन्द नहीं होंगी। स्वायत्त शासन मंत्री ने बताया कि कोटा थर्मल की दोनों इकाइयों के संबंध में सोमवार को ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला और प्रमुख सचिव, ऊर्जा श्री दिनेश कुमार से वार्ता हुई। वार्ता के बाद सहमति बनी की इन इकाइयों को 31 दिसम्बर 2022 तक बंद नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर 2022 तक केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय से पर्यावरण स्वीकृति मिली हुई है। उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर 2022 तक इकाई-1 से इकाई-7 तक की सभी इकाईयां चालू रहेंगी। उन्होंने बताया कि इस अवधि से पहले राजस्थान सरकार को केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय से इस बात की स्वीकृति लेनी होगी कि वह इकाई-1 व इकाई-2 को आगे भी चलाए रखना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि यदि स्वीकृति मिल जाती है तो इकाई-1 व इकाई-2 को 31 दिसम्बर 2022 के बाद आगे भी चलती रहेंगी लेकिन अगर स्वीकृति नहीं दी

आवंटित बजट का 30 जून से पहले उपयोग करने हेतु  निर्देश

टी.ई.क्यू.आई.पी.-III प्रोजेक्ट के दौरान खरीदे गये मशीन व लेबों का उचित उपयोग सुनिश्चित किया जाए -तकनीकी शिक्षा सचिव आवंटित बजट का 30 जून से पहले उपयोग करने हेतु  निर्देश जयपुर, 28 जून। तकनीकी शिक्षा शासन सचिव श्री एन.एल. मीना ने टी.ई.क्यू.आई.पी.-III प्रोजेक्ट के दौरान खरीदे गये मशीन व लेबों का उचित उपयोग सुनिश्चित करने व आवंटित बजट का 30 जून से पहले उपयोग करने हेतु निर्देश दिए हैं। तकनीकी शिक्षा शासन सचिव की अध्यक्षता में सोमवार को टी.ई.क्यू.आई.पी.-III (टेक्नीकल ऐज्यूकेशन  क्वालिटी इम्प्रयूवमेन्ट प्रोजेक्ट)की ऑनलाइन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जेएस-I, जेएस-II, प्रभारी अधिकारी, एस.पी.ए., एसपीआईयू अधिकारियों एवं इंजीनियरिंग कॉलेजो के प्रिंसीपल एवं प्रोजेक्ट काॅर्डिनेटर की उपस्थिति में आयोजित इस  समीक्षा बैठक में कॉलेजो द्वारा बताई गई समस्याओ के समाधान हेतु चर्चा की गई। साथ ही शासन सचिव द्वारा एसपीआईयू को एनपीआईयू से समन्वय कर बकाया बिलों का बजट आवंटित कराने हेतु निर्देशित किया गया। शासन सचिव को ऑडिट रिपोर्ट में आये कॉलेजवार अक्षेपों से अवगत भी कराया गया। बैठक में उन्होंने ऑडिट अक्

खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ सुनिश्चित करें -मुख्यमंत्री

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा एनएफएसए पोर्टल पर लंबित आवेदनों का निस्तारण शीघ्र कर  खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ सुनिश्चित करें -मुख्यमंत्री जयपुर, 28 जून। राज्य सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा (एनएफएसए) योजना का लाभ लेने के लिए खाद्य सुरक्षा पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया बंद होने से पूर्व तक प्राप्त आवेदनों की शीघ्र जांच कर पात्र परिवारों को योजना के तहत सस्ते अनाज सहित अन्य लाभ देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इसके लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, भारत सरकार से पत्र व्यवहार कर खाद्य सुरक्षा के नए लाभार्थियों के पंजीकरण के लिए भी आग्रह किया जाएगा। श्री गहलोत की अध्यक्षता में सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजीकरण के लिए प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ ऎसे प्रकरणों की भी समीक्षा की जाए, जिनमें कई माह से लाभार्थी राशन का गेंहू नहीं ले रहे हैं, ताकि वर

आमजन को मिले बेहतर बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाएं  -उच्च शिक्षा राज्य मंत्री

आमजन को मिले बेहतर बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाएं ः -उच्च शिक्षा राज्य मंत्री जयपुर, 28 जून। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री एवं चूरू जिला प्रभारी श्री भंवर सिंह भाटी ने कहा है कि कोविड-19 की पहली व दूसरी लहर के प्रबंधन में राजस्थान ने बहुत अच्छे ढंग से काम किया है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर उससे बचाव एवं नियंत्रण के लिए अभी से ही पूरी तैयारी करके रखें ताकि कम से कम लोग संक्रमित हों तथा हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की सुरक्षा कर सकें। चूरू प्रभारी मंत्री सोमवार को चूरू जिला परिषद सभागार में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में कोविड-19 प्रबंधन, बिजली, पानी सहित विभिन्न मसलों पर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। चूरू जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड स्वास्थ्य सहायक सहित स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती का काम शीघ्र पूरा करें। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से निजी अस्पतालों को जोड़ें, वैक्सीनेशन की स्थिति में सुधार करें। स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध कराए गए कंसन्ट्रेटर उपयोग के अभाव में खराब नहीं हो जाएं, यह सुनिश्चित

मुख्यमंत्री बजट घोषणा को प्राथमिकता से पूर्ण करेंः- जिला प्रभारी मंत्री

मुख्यमंत्री बजट घोषणा को प्राथमिकता से पूर्ण करेंः- जिला प्रभारी मंत्री जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्र व्यक्ति तक लाभ पहूचाना सुनिश्चित करें करौली, 28 जून। जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चांदना ने सोमवार को मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत जिले मे किये जाने वाले कार्याे को प्राथमिकता से लें और बजट घोषणा की क्रियान्विती शीघ्र करें ताकि मुख्यमंत्री की घोषणाओं का लाभ मिलने लगे।उन्होने विभागों से मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के तहत किये जा रहे कार्याे के बारे मे जानकारी ली।उन्होने फलैग्शिप योजनाओं के माध्यम से अन्तिम छोर के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिले इसके लिये अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर गरीबो की मदद करे साथ ही पात्र व्यक्ति को लाभ पहूचांये। प्रभारी मंत्री ने कोविड-19 के कारण जो बच्चे अनाथ हुए है उन्हे शीघ्र राज्य सरकार द्वारा की गई घोषणाओं के तहत छात्रावासों एवं विद्यालयों मे प्रवेश दिलाए साथ ही उन्हे दी जाने वाली सुविधाए के साथ साथ पालनहार योजना से जोडकर लाभान्वित किया जाये।ऐसे अनाथ हुए बच्चों को डाटा तैयार कर व्यक्तिशः जाकर लाभान्वित किया जाये। उन्होने कोविड-19 की रोकथाम के साथ-साथ प

जनसंख्या स्थिरता पखवाडे का होगा आयोजन

जनसंख्या स्थिरता पखवाडे का होगा आयोजन दंपतियों से संपर्क कर परिवार नियोजन के लिए किया जाएगा प्रेरित करौली, 28 जून। जिले में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 27 जून से 24 जुलाई तक ‘‘आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी’’ की थीम आयोजित किया जाएगा जिसमें सीमित परिवार के फायदों का प्रचार-प्रसार कर जनसंख्या नियंत्रण में परिवार नियोजन महत्व की वर्चुअल गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस-2021 के अवसर पर दो चरणों में गतिविधियां संचालित की जायेंगी, जिसमें 27 जून से 10 जुलाई की अवधि में योग्य दंपतियों से सीमित परिवार व बच्चों में अंतर रखने की प्रति जनजागृति पैदा करने के लिए मोबिलाईजेशन पखवाडा तथा 11 से 24 जुलाई की अवधि में जनसंख्या स्थिरता पखवाडा मनाया जायेगा, जिसमें जिला अस्पताल एवं उप जिला अस्पताल सहित चिकित्सा संस्थानों पर परिवार नियोजन परामर्श और सभी परिवार कल्याण सेवाऐं प्रदान की जायेंगी। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सतीशचंद मीना ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाडा सीमित परिवा

मंगलवार को नहीं होगा कोविड टीकाकरण

मंगलवार को नहीं होगा कोविड टीकाकरण सवाई माधोपुर 28 जून। मंगलवार को जिले के किसी भी चिकित्सा संस्थान पर कोविड-19 का टीकाकरण नहीं होगा। सीएमएचओ डॉ तेजराम मीना ने बताया कि जिले को पूर्व में मिली वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण 29 जून को टीकाकरण नहीं किया जा सकेगा। जिले को वैक्सीन मिलने के बाद टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि अगर किसी भी लाभार्थी का 29 जून का टीकाकरण स्लॉट बुक है तो उसका टीकाकरण भी वैक्सीन आने के बाद ही किया जाएगा। वैक्सीन आने पर लाभार्थी अपने नजदीकी सत्र स्थल पर जाकर टीकाकरण करवा सकेंगे। पोस्ट मंगलवार को नहीं होगा कोविड टीकाकरण पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3vZKwit

छोटा परिवार-सुखी परिवार के लिए योग्य दंपतियों से किया जा रहा सम्पर्क

छोटा परिवार-सुखी परिवार के लिए योग्य दंपतियों से किया जा रहा सम्पर्क सवाई माधोपुर 28 जून। विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई के उपलक्ष्य में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है। जनसंख्या दिवस के अवसर दो चरणों में दो पखवाड़े भी मनाये जा रहे हैं। सीमित परिवार और बच्चों में अंतराल रखने के प्रति जागरुकता विकसित करने के लिए मोबिलाइजेशन पखवाड़ा और जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाने की योजना है। सीएमएचओ डॉ तेजराम मीना ने बताया कि प्रथम पखवाड़ा 27 जून से 10 जुलाई तक मोबिलाइजेशन पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियां आयोजित करेंगी। ये योग्य दंपतियों से संपर्क कर सीमित परिवार के लाभ, पहले व दूसरे बच्चे में कम से कम तीन साल का अंतर, अंतरा गर्भनिरोधक इन्जेक्शन, परिवार कल्याण सेवाएं और पुरुषों की परिवार नियोजन में सहभागिता पर विस्तृत रूप से चर्चा करेंगी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए मोबिलाइजेशन करते हुए योग्य दंपत्ति का सर्वे, जनसंख्या स्थिरीकरण एवं

सभी डीडीओ मंगलवार को ऑनलाइन प्रशिक्षण लेंगे

सभी डीडीओ मंगलवार को ऑनलाइन प्रशिक्षण लेंगे सवाईमाधोपुर, 28 जून। पे मैनेजर पर वेतन बनाने की प्रक्रिया में होने वाले अपडेशन की जानकारी देने के लिये मंगलवार प्रातः 11 बजे से सभी आहरण वितरण अधिकारियों का ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। जिला कोषाधिकारी जितेन्द्र जैन ने सभी डीडीओ को पे मैनेजर के होम पेज पर उपलब्ध होने वाले लिंक से जुडकर प्रशिक्षण लेना सुनिश्चित करने की बात कही है। पोस्ट सभी डीडीओ मंगलवार को ऑनलाइन प्रशिक्षण लेंगे पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3A5szSV

गुर्जर समाज में फिर आक्रोश, आरक्षण को लेकर गुर्जरों का सरकार को अल्टीमेटम, 10 जुलाई के बाद आंदोलन की घोषणा

गुर्जर समाज में फिर आक्रोश, सरकार को 10 जुलाई तक मांग पूरी करने का दिया अल्टीमेटम…बैंसला और हिम्मत गुट आमने-सामने भरतपुर.  गुर्जर समाज के लोगों ने सोमवार को एक बार फिर से पीलूपुरा स्थित शहीद स्थल पर बैठक आयोजित की. बैठक में सरकार की ओर से नर्सिंग भर्ती समझौते को लागू नहीं करने और रीट भर्ती का वादा भी पूरा नहीं करने पर चर्चा की गई. जिसके बाद गुर्जर नेताओं ने गहलोत सरकार को दोनों मांगों को 10 जुलाई तक पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है. बैठक के दौरान विजय बैंसला गुट और हिम्मत सिंह पालड़ी गुट के बीच देर तक बहसबाजी भी हुई. गुर्जर नेता हिम्मत सिंह पालड़ी ने बताया कि राजस्थान सरकार  के साथ 31 अक्टूबर 2020 में तीन मंत्रियों और 41 लोगों की मौजूदगी में 14 बिंदुओं पर समझौता हुआ. लेकिन 12वें नंबर के समझौता बिंदु नर्सिंग भर्ती 2013 की 16/8 का समझौता लागू नहीं किया गया. इसी तरह 13वें बिंदु रीट के 372 पदों पर एक सप्ताह में भर्ती देने का वादा भी आज तक पूरा नहीं हुआ. आंदोलन की दी चेतावनी हिम्मत सिंह पालड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उपचुनाव में गुर्जर समाज का साथ मांगा था. जिसमें गुर्जर समाज

बागपत लायंस क्लब द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर

बागपत लायंस क्लब द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर – क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आलोक भटनागर ने की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत – रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिये कार्यक्रम चेयरमैन लायन राजपाल शर्मा ने जताया सभी का आभार बागपत। विवेक जैन आज नगर के वात्सायन पैलेस में बागपत लायंस क्लब द्वारा दिवंगत लायन मनीष जैन, लायन प्रेमशंकर शर्मा और लायन वीरेन्द्र कुमार सिंह की स्मृति में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारम्भ लायंस क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर और मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए लायन आलोक भटनागर ने मनीष जैन, प्रेमशंकर शर्मा और लायन वीरेन्द्र कुमार सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। लायंस क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर तीनों दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी और तीनों लायनों के सेवाकार्यो और मिलनसार व्यक्तित्व की प्रशंसा की। इस अवसर पर कार्यक्रम के चेयरमैन राजपाल शर्मा ने ब्लड़ डोनेट करने के फायदों के बारे बताते हुए कहा कि खून देने से जहां एक और जरूरतमंदों की जान बचायी जा सकती है वहीं दूसरी और

अलवर एसीबी की भरतपुर में बड़ी कार्रवाई

अलवर एसीबी की भरतपुर में बड़ी कार्रवाई   एसीबी टीम अलवर ने ASP विजय सिंह के नेतृत्व में बड़ी ट्रेप कार्यवाही को अंजाम दिया है ,ACB  टीम ने गोपालगढ थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह व रीडर सोनिया को 1 लाख 50 हजार की घूंस लेते गिरफ्तार किया है ASP विजय सिंह ने बताया कि गत दिनों पूर्व विनासना-चिनावडा क्रेसर जोन में रास्ते को लेकर दो पक्षों में लाठी भाटा जंग हुई जिसमें एक दर्जन लोग घायल हुए,मामले में थानाधिकारी द्वारा मामले का निपटारा करने की एवज में 10 लाख रुपये घूंस की मांग की गई जिसके बाद मांग घटकर 5 लाख हुई जब परिवादी इतनी घूंस नही दे सका तो आखिर 1 लाख 50 हजार में सौदा तय हुआ। टीम द्वारा परिवादी को साथ घूस की रकम देकर जाल बिछाया और थानाधिकारी व रीडर को रिश्वत की राशि सहित रंगे हाथों धर दबोचा। गोपालगढ़ एसएचओ सुरेंद्र सिंह ट्रैप, डेढ लाख रुपए की रिश्वत लेते दबोचा, मुकदमे से नाम हटाने की ऐवज में मांगी थी घूस, ASP विजय सिंह ने दिया कार्रवाई को अंजाम, DGबीएल सोनी,ADGदिनेश एम एन के निर्देश पर कार्रवाई पोस्ट अलवर एसीबी की भरतपुर में बड़ी कार्रवाई पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.

पीड़ितों को राहत पैकेज देने की मांग का उपखंड अधिकारी बौली को दिया ज्ञापन – बौली

पीड़ितों को राहत पैकेज देने की मांग का उपखंड अधिकारी बौली को दिया ज्ञापन। उपखंड बौली क्षेत्र के ग्राम गुडला नदी में 19 जून 2021 को 3 पैंथरो द्वारा हमला कर बकरीया चराने गई बैरवा समाज की दो महिलाओं का शिकार कर मौत के घाट उतार देने के बाद सांत्वना देने पहुंचे भाजपा के मंडल अध्यक्ष व किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री रामअवतार मीणा द्वारा हर संभव सहायता दिलवाने का वायदा किया गया था। आज उसी कडी मे दोनों पिडित परिवारों को सहायता पैकेज देने के लिए उपखंड अधिकारी को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण चौधरी, भाजपा नेता अंसार अहमद खलीफा, मंडल महामंत्री मुकेश कुमार गोयल, मित्रपुरा मंडल महामंत्री महेश चंद्र शर्मा, पुखराज गुर्जर, धर्म सिंह गुर्जर, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, पप्पू लाल मीणा उपस्थित रहे। पोस्ट पीड़ितों को राहत पैकेज देने की मांग का उपखंड अधिकारी बौली को दिया ज्ञापन – बौली पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3y4yTbI

राजस्थान यूनिवर्सिटी : विश्विद्यालय की मुख्य परीक्षा में आवेदन से वंचित छात्रों को एक और मौका, 5 जुलाई तक करे आवेदन

राजस्थान विश्वविद्यालय  ने स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की  मुख्य परीक्षा  का फॉर्म भरने से  वंचित  रहे  छात्रों को एक  बार फिर से  आवेदन  करने का  मौका  दिया है. …  परीक्षा आवेदन  पत्र प्रस्तुत करने से  वंचित  रहे ये  छात्र परीक्षा  शुल्क के बराबर विलम्ब शुल्क के साथ 28 जून से  5 जुलाई तक  अपने  आवेदन  प्रस्तुत कर सकते हैं. पोस्ट राजस्थान यूनिवर्सिटी : विश्विद्यालय की मुख्य परीक्षा में आवेदन से वंचित छात्रों को एक और मौका, 5 जुलाई तक करे आवेदन पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3hguLhW

पद नहीं बढ़े तो इस बार रीट में एक सीट के लिए 50 बेरोजगारों में टक्कर

पद नहीं बढ़े तो इस बार रीट में एक सीट के लिए 50 बेरोजगारों में टक्कर बीएड डिग्रीधारियों के प्रथम लेवल में अलाउ करने के बाद बड़ी टक्कर रीट 2018 के मुकाबला ज्यादा रहेगी प्रतिस्पर्धासीकर.रीट भर्ती 2018 के मुकाबले 2021 में पदों की संख्या कम होने और प्रथम लेवल में बीएड डिग्रीधारियों के भी आवेदन करने की वजह से बेरोजगारों के बीच नौकरी को लेकर कड़ा मुकाबला होगा। इस बार सबसे ज्यादा मारामारी प्रथम लेवल में देखने को मिलेगी। जबकि द्वितीय लेवल में भी टक्कर कम नहीं है। इस बार प्रथम लेवल में एक सीट के लिए 50 से 55 अधिक अभ्यर्थियों के लिए टक्कर होगी। जबकि दोनों लेवलों में एक सीट के लिए टक्कर 52 अभ्यर्थियों के बीच होगी। रीट में इडब्लूएस अभ्यर्थियों की आवेदन प्रक्रिया अब शुरू हो गई है। ऐसे में यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। हालांकि अभी तक शिक्षा विभाग की ओर से पदों की अंतिम घोषणा नहीं की गई। अभी तक विभाग की ओर से 31 हजार पदों के लिए रीट की घोषणा हुई है। लेकिन अभ्यर्थियों की ओर से 50 हजार पदों की मांग की जा रही है। इधर, रीट भर्ती 2018 की बात करें तो प्रथम लेवल में महज छह से आठ बेरोजगारों के बीच नौकरी की टक्क

दतुली श्मशान घाट वाले रास्ते पर अतिक्रमण पर जिला कलेक्टर का एक्शन।

चित्र
दतुली श्मशान घाट वाले रास्ते पर अतिक्रमण पर जिला कलेक्टर का एक्शन। हनुत्या ग्राम पंचायत के ग्राम दतुली में श्मशान घाट पर जाने वाले रास्ते पर दोनों और अतिक्रमण होने एवं बीच रास्ते पर पानी भरा होने के कारण आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस पर कांजी लाल मीणा जिला अध्यक्ष राजस्थान खेत मजदूर यूनियन ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मामले की जानकारी दी। जिस पर जिला कलेक्टर ने तुरंत एक्शन लेते हुए रास्ते पर अतिक्रमण हटाने एवं भरे पानी से निजात स्थिति का जायजा लेने के लिए तुरंत प्रभाव से मामले के निस्तारण के लिए बौंली तहसीलदार को आदेश दिया है। लेकिन बात फिर वही की वही आकर ठहर गई कि पिछले 5 माह से बौंली तहसीलदार का पद रिक्त चल रहा है जिस पर स्थाई तौर पर अतिरिक्त भार बामनवास तहसीलदार जगराम मीणा संभाल रहे हैं बामनवास व बोली की दूरी लगभग 65 किलोमीटर है बामनवास से बौंली आने जाने में लगभग आधा दिन यूं ही चला जाता है जिसके कारण न तो बामनवास के लोगों का ही काम हो पाता है और ना ही बौंली क्षेत्र के लोगों का ऐसे में रास्ते पर कोई प्रतिक्रिया होगी इस पर प्रश्नवाचक चिन्ह बना हुआ है विधायक इंदिरा

विप्र सेना कि कार्यकारिणी का हुआ गठन,विप्र उत्थान कि हुई चर्चा..

विप्र सेना कि कार्यकारिणी का हुआ गठन,विप्र उत्थान कि हुई चर्चा.. आज दिनांक 28/06/2021 को विप्र सेना कि कार्यकारणी का गठन विप्र सेना कार्यालय सैनिक नगर गंगापुर सिटी पर हुआ। इस दौरान विप्र सेना प्रदेश मंत्री एवं प्रभारी गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र अखिल द्विवेदी विशेष रूप से मौजूद रहे इस दौरान संरक्षक डॉ निर्मल अमर गढ़िया ने अपने विचारों के दौरान बताया कि समाज के सुदृढ़ीकरण उत्थान हेतु विप्र कल्याण बोर्ड की प्रदेश में अत्यंत आवश्यकता है जिस और सरकार को अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए इसी क्रम में विप्र सेना महामंत्री नागेश कुमार शर्मा ने बताया कि समग्र सनातन धर्म के रक्षक ब्राह्मण वर्ग के सुदृढ़ीकरण व राजनीति में समाज के उत्थान हेतु युवाओं की महती आवश्यकता है।इस हेतु सभी को अपने विचार के साथ विप्र सेना का कार्य इसी प्रकार गंगापुर सिटी में अग्रसर रखना है। इस दौरान विप्र सेना के राष्ट्रीय प्रमुख आदरणीय सुनील जी तिवारी जी का मार्गदर्शन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ। इस दौरान कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष के पद पर पुष्पेंद्र शर्मा एवं जय

पाली से ACB की बड़ी कार्रवाई, मारवाड़ जंक्शन थाने का SHO ट्रैप

ब्रेकिंग मारवाड़ जंक्शन पाली से ACB की बड़ी कार्रवाई, मारवाड़ जंक्शन थाने का SHO ट्रैप 25 हज़ार की रिश्वत लेते मारवाड़ sho ट्रेप पाली एसीबी की कार्यवाही मारपीट के मामले में राजीनामा करवाने को लेकर दी गई थी रिश्वत पोस्ट पाली से ACB की बड़ी कार्रवाई, मारवाड़ जंक्शन थाने का SHO ट्रैप पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3hfszY5

किसान Loan माफी योजना: परिवार के एक सदस्य का कृषि ऋण माफ होगा

50 हजार रुपये तक के लघु अवधि के कृषि  Loan  की नहीं होगी वसूली कोविड-19 के दौर में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों को राहत देने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में हाल ही में झारखंड सरकार ने किसानों  (Farmer)  का कर्ज माफ करने का फैसला लिया है. इसके तहत राज्य के दो लाख से अधिक किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। बता दें कि झारखंड सरकार से पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के किसानों को कर्जमाफी का लाभ दिया जा रहा है. इसके बाद अब झारखंड सरकार ने भी किसानों के हित में कर्जमाफी का फैसला लेकर किसानों को राहत दी है. अब झारखंड सरकार भी किसानों का कर्ज माफ कर रही है. झारखंड सरकार राज्य के किसानों के लिए 50,000 रुपये तक के अल्पकालिक कृषि  ऋण  माफ कर रही है। राज्य के मुख्यमंत्री ने इस साल के बजट में फसल कर्ज माफी के लिए 2,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था. राज्य सरकार अपने वादे के अनुरूप किसानों के कृषि ऋण माफ कर रही है। बता दें कि झारखंड सरकार ने अपने चुनावी ऐलान में ही किसानों का कर्ज माफ करने का ऐलान किया था. 980 करोड़ किसानों के कृषि ऋण माफ 2 लाख से अधिक किसानों का कर्ज माफ झारखं

नियमित विद्यार्थियों के सत्रांक अपलोड करने का कल आखिरी दिन – RBSE

RBSE 10th 12th Exam Result 2021 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) कक्षा 10, 12 के छात्रों का रिजल्ट तैयार करने के लिए स्कूलों द्वारा ऑनलाइन सत्रांक जमा कराने का कल आखिरी दिन। आरबीएसई ने 10वीं, 12वीं के नियमित छात्रों के सत्रांक/आंतरिक मूल्यांकन मार्क्स अपलोड करने के लिए तारीख 28-06-2021 निर्धारित की थी। राजस्थान बोर्ड के स्कूलों को हर हाल में  28 जून तक सत्रांक अपलोड करने हैं। सत्रांक नहीं भिजवाए जाने से परीक्षार्थियों के परिणाम में विलम्ब का समस्त दायित्व शाला प्रधान का होगा। राजस्थान बोर्ड ने इस सबंध में नोटिस जारी कर कहा था कि उच्च माध्यमिक (12वीं), माध्यमिक (10वीं), वरिष्ठ उपाध्याय, प्रवेशिका और वोकेश्नल शिक्षा परीक्षा 2021 के नियमित परीक्षार्थियों के सत्रांक 21 जून से 28 जून के बीच अपलोड करें। बोर्ड ने कहा है कि इसके लिए स्कूल rajeduboard.rajasthan.gov.in पर  Online Sessional Main Exam 2021  लिंक पर संबंधित दिशा-निर्देश पढ़ने के बाद सत्रांक अपलोड करें। इससे पहले राजस्थान बोर्ड ने 12वीं और 10वीं का रिजल्ट तैयार करने का फॉर्मूला भी जारी कर चुका है। इस फॉर्मूले से पिछले दो

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के संबंध में स्थिति स्पष्ट होने पर होगी कोविड हेल्थ कंसलटेंट एवं असिस्टेंट भर्ती –  निदेशालय को पत्र लिखकर मांगे दिशा निर्देश

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के संबंध में स्थिति स्पष्ट होने पर होगी कोविड हेल्थ कंसलटेंट एवं असिस्टेंट भर्ती –  निदेशालय को पत्र लिखकर मांगे दिशा निर्देश जयपुर, 27 जून। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम एवं द्वितीय के अधीन कोविड हेल्थ कंसलटेंट एवं कॉविड हेल्थ सहायक के कुल 2205 पदों की भर्ती प्रक्रिया महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भी चयन में सम्मिलित किए जाने के सम्बन्ध में स्थिति स्पष्ट होते ही पूरी कर ली जाएगी। इस संबंध में चिकित्सा एवम स्वास्थ निदेशालय को पत्र लिखकर स्पष्ट दिशा निर्देश मांगे गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि सी एम एच ओ प्रथम एवम द्वितीय के अधीन कोविड हेल्थ कंसलटेंट के 95 पदों पर एवं कॉविड हेल्थ सहायक के 2110 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी।  इसके बाद विभाग द्वारा इन पदों के चयन एवं नियोजन में आरक्षण का प्रावधान लागू किए जाने पर विज्ञप्ति पुनः जारी की गई, जिसकी अंतिम तिथि 2 जून 2021 थी। अंतिम तिथि 2 जून के बाद 7 जून को विभाग ने पुनः इन पदों के नियोजन /चयन में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को भी सम्मिलित किए

मन की बात की 78वीं कड़ी में प्रधानमंत्री के सम्बोधन का मूल पाठ (27.06.2021)

मन की बात की 78वीं कड़ी में प्रधानमंत्री के सम्बोधन का मूल पाठ (27.06.2021) मेरे प्यारे देशवासियो,नमस्कार! अक्सर‘मन की बात’ में, आपकेप्रश्नों की बौछार रहती है। इस बार मैंने सोचा कि कुछ अलग किया जाए, मैं आपसे प्रश्न करूँ।तो, ध्यान से सुनिए मेरे सवाल। ….Olympic में Individual Gold जीतने वाला पहला भारतीय कौन था? ….Olympic के कौन से खेल में भारत ने अब तक सबसे ज्यादा medal जीते हैं? …Olympic में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा पदक जीते हैं? साथियो, आप मुझे जवाब भेजेंन भेजें, पर MyGov में Olympics परजो quiz है, उसमें प्रश्नों के उत्तर देंगे तो कई सारे इनाम जीतेंगे। ऐसे बहुत सारे प्रश्न MyGovके ‘Road to Tokyo Quiz’ में हैं। आप ‘Road to Tokyo Quiz’ में भाग लें। भारत ने पहले कैसा perform किया है ? हमारी Tokyo Olympics के लिए अब क्या तैयारी है ?- ये सब ख़ुद जानें और दूसरों को भी बताएं। मैं आप सब से आग्रह करना चाहता हूँ कि आप इस quiz competition में ज़रुर हिस्सा लीजिये। साथियो, जब बात Tokyo Olympics की हो रही हो, तो भला मिल्खा सिंह जी जैसे legendary athlete को कौन भूल सकता है !कुछ दिन पहले ही क