संदेश

#indianrailways रेलवे में तीन लाख पद रिक्त, दुर्घटना का बड़ा कारण Rail news:. रेलवे में होने वाली छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बड़ी संख्या में रिक्त पदों को माना जा रहा है। लगातार खाली हो रहे पदों का बोझ बाकी कर्मचारियों पर पड़ रहा है। ऐसे में कर्मचारियों को निर्धारित से अधिक समय तक काम करना पड़ रहा है। काम की अधिकता के चलते कर्मचारी अनिद्रा, थकान, तनाव और बीमारी का शिकार हो रहे हैं। इसका परिणाम ट्रेन दुर्घटनाओं के रूप में सामने आ रहा है। केंद्रीय मंत्री प्रमोद तिवारी ने इसी साल 3 फरवरी को राज्यसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में बताया था कि भारतीय रेलवे में 1 दिसंबर 2022 तक कुल 2 लाख 98 हजार 973 पद रिक्त हैं। इसी तरह पश्चिम-मध्य रेलवे में यह संख्या 11 हजार 636 है। इसके अलावा पिछले दिनों सांसद महेश साहू के प्रश्न पर खुद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव में लिखित उत्तर में बताया था कि भारतीय रेलवे में एंट्री लेवल पर ही कुल 1 लाख 49 हजार पद रिक्त हैं। इनमें उत्तर रेलवे में प्रवेश स्तर पर सबसे अधिक 19 हजार 183, दक्षिण में 17 हजार 22, वेस्टर्न में 15 हजार 377, वेस्ट-सेंट्रल रेलवे में 11 हजार 101 तथा ईस्टर्न रेलवे में कुल 9 हजार 774 पद खाली हैं। इसी तरह कोटा रेल मंडल में भी करीब 3000 खाली पद बताएं जाते हैं। इन सभी ने अधिकतर पद संरक्षा से जुड़े हैं। खाली पद चिंता का विषय आपसी बातचीत के दौरान कई अधिकारियों ने भी माना कि खाली पद रेलवे के लिए गंभीर चिंता का विषय है। खाली पदों के चलते निश्चित रूप से रेलवे का कामकाज प्रभावित हो रहा है। इसका खामियाजा दूसरे कर्मचारियों को उठाना पड़ रहा है। रेलवे लगातार अपने विस्तार में जुटी हुई है। सेमी हाई स्पीड ट्रेनें चलाई जा रही हैं। हाई स्पीड की तैयारी है। ऐसे में एक विस्तृत कार्य योजना बनाकर खाली पदों को तुरंत भरा जाना चाहिए। सेफ्टी हो रही बाईपास वही इस मामले में नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया रेलवेमेंस के महामंत्री एम राघवैय्या ने कहा कि रेलवे में करीब 36 हजार सेफ्टी पद खाली हैं। खाली पदों का काम रेलवे ठेके पर दे रही है। नए कामों के लिए नए भर्ती नहीं हो रही है। राघवैय्या ने कहा कि रेलवे ने अभी 19 हजार किलोमीटर नई लाइन बिछाई है। लेकिन इसके लिए कोई नई भर्ती नहीं की है। ऐसे में बिना कर्मचारी के सुरक्षित रेल संचालन की कल्पना कैसे की जा सकती है।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CtEuCYAtPbF/

भारतीय जनता पार्टी,गंगापुर सिटी मोदी सरकार के 9 वर्ष के सुशासन एवं गरीब कल्याण हेतू किए गए कार्यों की जानकारी आमजन को मिल सके। अजमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू महाजनसम्पर्क अभियान को विधानसभा क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों की संरचना एवं कार्ययोजना बनाने हेतु विधानसभा स्तरीय समन्वय समिति की बैठक रविवार को दोपहर बाईपास स्थित पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के आवास पर जिला अध्यक्ष सुशील दिक्षित की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में उड़ीसा के बालासोर में घटित रेल दुर्घटना में मृतकों के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि दी। साथ ही घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति श्रृद्धांजलि एवं घायलों की प्रति संवेदना व्यक्त की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घटना स्थल पर पहुंचने को सराहनीय बताते हुए बैठक शुरू की गई। सभी मंडलों में महा संपर्क आभियान की शुभारंभ रविवार से ही कर दिया गया है। जिसमें 8,9,10,11, जून को विधानसभा क्षेत्र में चारों मंडलों में मंडल अनुसार टीपिन बैठक होगी। जिसमे कार्यकर्ता अपने घर से भोजन लेकर आएंगे। सभी मोर्चा के साथ प्रत्येक मंडल अध्यक्ष बैठक आयोजित कर मोर्चो के कार्यो की समीक्षा करेंगे। साथ ही मोर्चा द्रारा महा सम्पर्क आभियान को सफल बनाने के दिशा निर्देश दिए जायेंगे। 25 जून से 30 जून तक प्रबुद्ध जन सम्मेलन प्रत्येक मण्डल में आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक मण्डल में बूथ अध्यक्षों एवं शक्ति केंद्र संयोजकों की संयुक्त बैठक पूरे दिनभर प्रवास रखा जायेगा। जिसमें सभी बूथ अध्यक्षों के माध्यम से भाजपा के सरल एप पर पन्ना प्रमुखों को अपलोड़ किया जाएगा। मनोज कुनकटा ने बताया कि इस दौरान पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, जिला अध्यक्ष सुशील दिक्षित, शहर मंडल अध्यक्ष गिरधारी लाल सोनी, तलावड़ा मंडल अध्यक्ष पुखराज सलेमपुर, ग्रामीण मंडल संयोजक शिवचरन मीणा, वजीरपुर मंडल संयोजक नेमीचंद मीणा, विस्तारक नीरज शर्मा, जिला महामंत्री मनोज बंसल, जिला उपाध्यक्ष रामसिंह खटाना, महिला मोर्चा अध्यक्ष राधा दिक्षित, महामंत्री मिथलेश व्यास, पार्षद कमलेश महावर, किसान मोर्चा अध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल, सूरजमल जाट, नारायण महावर, चिरंजी लोधा, हरिओम पटेल, शाकिर खान, जमनालाल वैष्णव, मानसिंह जाट, महेश कटारिया, गोपाल धामोनिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CtECKgTu34q/

#indianrailways #kota_rail गुजरात में मर्डर कर भाग रहे आरोपी को चलती ट्रेन में पकड़ा, कोटा आरपीएफ की कार्रवाई Rail news. कोटा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने गुजरात में मर्डर कर भाग रहे एक आरोपियों को गुरुवार को चलती ट्रेन से गिरफ्तार किया है। आरपीएफ ने शुक्रवार को आरोपी को गुजरात पुलिस के हवाले कर दिया। सूत्रों ने बताया कि आरपीएफ को सूचना मिली थी कि गुजरात में गुरुवार को मर्डर कर एक युवक बांद्रा-बरौनी (19037) ट्रेन से फरार हो गया। गुजरात पुलिस ने रास्ते में पड़ने वाले सभी आरपीएफ पोस्ट और जीआरपी थाने को युवक की तलाश का आग्रह किया था। सूचना पर कोटा आरपीएफ पोस्ट प्रभारी बच्चन देव, उप निरीक्षक सुमित रघुवंशी, कांस्टेबल बाबूलाल, मनोज कुमार पाल तथा खेमराज आरोपी की तलाश में दोपहर करीब 12:45 बजे कोटा पहुंची अवध एक्सप्रेस में सवार हो गए। बताए हुलिए और नाम पते के आधार पर आरपीएफ ने कोटा-सवाई माधोपुर के बीच आरोपी की गहनता से तलाशी की। इसी दौरान आरपीएफ को ट्रेन के सामान्य कोच में बताए गए हुलिए का एक युवक छुप कर बैठा नजर आया। बाद में आरपीएफ इस युवक को सवाई माधोपुर में उतारकर कोटा ले आई। इसके बाद आरपीएफ ने गुजरात पुलिस को मामले की जानकारी दी। आरोपी को किया गिरफ्तार सूचना पर कोटा पहुंची गुजरात पुलिस ने संदिग्ध युवक की पहचान कर ली। इसके गुजरात पुलिस युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम शुभम महतो (19) है। यह छपरा बिहार का रहने वाला है। फिलहाल यह उमरगांव वलसाड (गुजरात) में रहता है। किसी बात पर इसने गुरुवार को एक व्यक्ति का मर्डर किया है। इसके खिलाफ उमरगांव थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CtAp52BP5Ny/

केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से किया मिशन लाइफ पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सवाई माधोपुर, 2 जून। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, सवाई माधोपुर की ओर से ए.एन.एम. ट्रेनिंग सेंटर सवाई माधोपुर में मिशन लाइफ विषय पर विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेंटर के प्राचार्य डॉ. बलिग अहमद ने कहा की युवा पीढ़ी का कर्तव्य है कि वह पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना योगदान दे। उन्होंने कहा कि जो प्रकृति की रक्षा करते हैं प्रकृति उनकी रक्षा करती हैं। डॉ. अहमद ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील करते हुए पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली को अपनाने पर जोर दिया। केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय सवाई माधोपुर के नेमीचंद मीणा ने कहा कि पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली को अपनाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी अपनी जीवन शैली में छोटे-छोटे बदलाव करके पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण को बढ़ाने में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग सबसे बड़ा कारण है क्योंकि इसे रिसाइकिल नहीं किया जा सकता है। सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण में जहरीले रसायन छोड़ते हैं जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। हमें कपड़े एवं जूट की बनी थैलियों का उपयोग करने की आवश्यकता है। उन्होंने छात्रोंओ को ईधन एवं उर्जा का व्यर्थ खपत करने की बजाए सुविचारित तरीके से उपयोग को जीवन शैली में अपनाने की आवश्यकता बताया। सेंटर के रजनीश मीना ने मिशन लाइफ एवं विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विचार रखते हुए जल संरक्षण ड्रिप सिंचाई प्रणाली अपनाने की अपील की। इस अवसर पर मिशन लाइफ पर पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं विजेताओं को विभाग की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मिशन लाइफ अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सेंटर के सुनील कुमार जैमिनी ने भी पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cs_aXLQuyCS/

नाबालिग पहलवान जांच में बालिग निकली। कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर अब छेड़छाड़ का ही आरोप। आंदोलनकारी पहलवानों को देश के अन्य पहलवानों के भविष्य के बारे में सोचना चाहिए। ============== अच्छा हुआ कि 30 मई को पहलवान विनेश फोगट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने अपने मेडल गंगा नदी में नहीं बहाए। इन पहलवानों को मेडल अपने पास ही सुरक्षित रखने चाहिए, क्योंकि पुलिस जांच में पता चला है कि जिस महिला पहलवान ने स्वयं को नाबालिग बता कर कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे ब्रज भूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया था, वह पहलवान बालिग निकली है। इस पहलवान ने रिपोर्ट दर्ज करवाते समय अपनी उम्र को दो वर्ष कम बताया। पुलिस ने ब्रज भूषण सिंह के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट में भी मुकदमा दर्ज कर लिया। पोस्को एक्ट के आधार बता कर ही सिंह की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी। कुछ पहलवान और राजनीतिक दल चाहते थे कि जांच के बगैर ही सिंह को गिरफ्तार कर लिया जाए। गिरफ्तारी नहीं होने पर दिल्ली पुलिस से लेकर पीएम मोदी तक को कटघरे में खड़ा किया जा रहा था। लेकिन अब ब्रजभूषण सिंह के विरुद्ध दर्ज एफआईआर में पॉक्सो एक्ट की धाराएं हटाई जा सकती हैं। ऐसे में सिंह के विरुद्ध छेड़छाड़ के आरोप ही रह जाएंगे। इन आरोपों में भी कितना दम है यह जांच के बाद ही पता चलेगा। यदि छेड़छाड़ के आरोप साबित होते हैं तो यह भी गंभीर बात है। पीड़ित पहलवानों को न्याय मिलना ही चाहिए। यदि पहलवान पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं है तो अदालत में चुनौती दी जा सकती है। लेकिन अच्छा हो कि आंदोलनकारी पहलवान देश के अन्य पहलवानों के भविष्य का ख्याल रखे। जब से आंदोलन की शुरुआत हुई है, तब से पहलवानों के प्रशिक्षण बंद हो गए हैं। कुश्ती महासंघ की ओर से राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं भी आयोजित नहीं हो रही है। अब विश्व कुश्ती संघ ने भी धमकी दी है कि यदि पहलवानों का विवाद नहीं निपटता है तो अगले 45 दिनों में भारत की सदस्यता रद्द कर दी जाएगी। यदि भारत की सदस्यता रद्द होती है तो देश का कोई भी पहलवान विश्व प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले सकेगा। जो पहलवान ब्रजभूषण सिंह पर आरोप लगा रहे हैं उन्हें देश की संवैधानिक प्रक्रिया के तहत ही अपना आवाज को उठाना चाहिए। इसमें कोई दो राय नहीं की हमारे पहलवानों ने विश्व प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया है। ऐसे में पहलवानों को भी पूरा सम्मान मिलना चाहिए।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cs9LdWRy3zn/

मातृ, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन सवाई माधोपुर 1 जून। जिले में मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस मनाया गया। जिले में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना ने बताया कि निदेशालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जिले का वहाँ पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनवाडी केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में गुरुवार को एमसीएचएन डे पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीके लगाए गए. साथ ही टीकाकरण सत्रों की जिला एवं ब्लॉक स्तर से प्रभावी मॉनिटरिंग की गई। विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया। गर्भवती महिलाओं के साथ बच्चों को टीकाकृत किया गया। गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था, टीकाकरण, पोषण, संतुलित आहार, बच्चों का वजन लिया गया, समय पर एएनसी चेकअप करवाने संबंधी जानकारी दी गई। आयोजित किए गए सत्रों का जिला व खंड स्तरीय अधिकारियों, चिकित्सा अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर ओडीके एप पर इंद्राज भी किया गया साथ ही व्यवस्थाऐं जांची गई व अधिकारियों द्वारा रिकॉर्ड संधारण की जांच भी की गई। सत्रों में जिन स्थानों पर कमियां पाई गई उनमें सुधार के निर्देष दिए गए। एवं सभी वैक्सीनेटर्स को प्लान के अनुसार समय पर सम्पूर्ण टीकाकरण करने हेतु पाबन्द किया गया एवं आंगनबाडी केन्द्र पर साफ-सफाई एवं पूरक पोषाहार एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियां दी गयी। आषाओं द्वारा की जाने वाली एचबीएनसी विजिट, ड्यू लिस्ट, एवं परिवार कल्याण कार्यक्रमों के रजिस्टरों की जांच कर रिकॉर्ड संधारण करने हेतु निर्देश प्रदान किये गये।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cs9K7EHtWwr/

#indianrailways #kota_rail वर्कशॉप में बनाया कर्मचारी विश्राम गृह, रिटायर्डकर्मी ने किया उद्घाटन Rail news. माल डिब्बा मरम्मत कारखाना (वर्कशॉप) में कर्मचारी विश्राम गृह बनाया गया है। इसके अलावा वर्कशॉप में बॉक्स शॉप के कार्यालय और भंडार कक्ष का भी निर्माण किया गया है। इसका उद्घाटन बुधवार को तकनीशियन पद से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी अयूब खान द्वारा किया गया। इस उद्घाटन से पहले 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाले एक मालगाड़ी रेक को भी हरी झंडी दिखाई गई। अधिकारियों ने बताया कि यह निर्माण कार्य वर्कशॉप आधुनिकीकरण के प्रोजेक्ट के तहत से किया गया है। कार्यालय भंडार में बड़े हवादार कमरे और प्राकृतिक प्रकाश की व्यवस्था की गई है। विश्राम गृह में कर्मचारी बिना किसी झिझक के अपने कपड़े भी बदल सकेंगे। इसी तरह भंडार गृह में बहुमूल्य सामग्री भी उचित तरीके से लंबे समय तक क्षतिग्रस्त होने से बची रह सकेगी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य कारखाना प्रबंधक सुधीर सरवरिया तथा उप मुखिया यांत्रिक अभियंता पी निंबालकर सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cs9JmhjOKJZ/