संदेश

अप्रैल, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 188.89 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 188.89 करोड़ (1,88,89,90,935) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 2,32,98,421 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है। 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च,2022 को प्रारंभ हुआ था। अब तक 2.86 करोड़ (2,86,98,710) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है। समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक 10 अप्रैल,2022 को प्रारंभ की गई। आज सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार कुल टीकाकरण का विवरण इस प्रकार से है:       स्वास्थ्य कर्मी पहली खुराक 10405116 दूसरी खुराक 10016505 प्रीकॉशन खुराक 4794775     अग्रिम पंक्ति के कर्मी पहली खुराक 18415710 दूसरी खुराक 17539302 प्रीकॉशन खुराक 7591757 12-14 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 28698710 दूसरी खुराक 6599218 15-18 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 58425991 दूसरी खुराक 42240428   18-44 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 555713572 दूसरी खुराक 478122094 प्रीकॉशन खुराक 148084   45-59 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 202918252 दूसरी खुरा

केंद्रीय विद्युत मंत्री श्री आर.के. सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से मुलाकात की

केंद्रीय विद्युत व नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर.के. सिंह ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के साथ बैठक की। इस दौरान केन्द्रीय विद्युत राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल भी उपस्थित थे। इस बैठक में हरियाणा में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जरूरी विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई। हरियाणा ने आश्वासन दिया कि वह उन विद्युत संयंत्रों से उत्पादन को पहले की तरह करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेगा, जिनके पास पीपीए (विद्युत खरीद समझौता) है। यह 3 दिनों में शुरू हो जाएगा। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में कामेंग जल विद्युत संयंत्र से लगभग 300 मेगावाट बिजली के लिए हरियाणा नीपको (नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन लिमिटेड) के साथ एक विद्युत खरीद समझौता करेगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने विद्युत मंत्रालय से 15 मई, 2022 तक की अवधि के लिए लगभग 500 मेगावाट बिजली आवंटित करने का अनुरोध किया। वहीं, केंद्रीय विद्युत मंत्री ने इस पर विचार करने और शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। हरियाणा ने अपने यमुना नगर संयंत्र में 750 मेगावाट की एक नई इकाई स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसके

मुख्य चुनाव आयुक्त श्री सुशील चंद्रा ने दिल्ली में अत्याधुनिक सुविधाओं वाले एकीकृत चुनाव परिसर का उद्घाटन किया

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) श्री सुशील चंद्रा ने चुनाव आयुक्त श्री अनूप चंद्र पांडे के साथ दिल्ली के बख्तावरपुर इलाके में एकीकृत चुनाव परिसर का उद्घाटन किया। यहां राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का भंडारण और प्रबंधन किया जाएगा। एकीकृत चुनाव परिसर का निर्माण मुख्य निर्वाचन अधिकारी, दिल्ली ने कराया है। दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम लिमिटेड (डीटीटीडीसी) प्रोजेक्ट की कार्यकारी एजेंसी है। उद्घाटन समारोह में सीईओ दिल्ली और उनकी टीम को प्रोजेक्ट की योजना और क्रियान्वयन के लिए बधाई देते हुए सीईसी श्री चंद्रा ने कहा कि यह अत्याधुनिक एकीकृत चुनाव परिसर भारत निर्वाचन आयोग के लिए मील का पत्थर है। उन्होंने कहा कि इस परिसर ने दूसरे सभी राज्य सीईओ के अनुकरण के लिए ऊंचा मानक निर्धारित किया है। इस परिसर को ईवीएम के भंडारण, सुरक्षा और आवाजाही के लिए सभी सुविधाओं और प्रशासनिक सुरक्षा प्रोटोकॉल के हिसाब से तैयार किया गया है। अपनी तरह का पहला एकीकृत परिसर एक बहु-कार्यात्मक अत्याधुनिक सुविधा वाला केंद्र है, जिसका उद्देश्य ईवीएम और वीवीपैट के प्रबंधन और भंडारण को आधु

प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली में अपने आवास पर सिख प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री के सरकारी आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर एक सिख प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी की। इस समूह में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोग शामिल थे। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी उपस्थित लोगों में शामिल थे। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर सिख समुदाय के साथ अपने लंबे जुड़ाव को याद किया। प्रधानमंत्री ने कहा, “गुरुद्वारों में जाना, सेवा में समय देना, लंगर पाना, सिख परिवारों के घरों पर रहना, ये मेरे जीवन का हिस्सा रहा है। यहां प्रधानमंत्री आवास में भी समय-समय पर सिख संतों के चरण पड़ते रहते हैं। उनकी संगत का सौभाग्य मुझे मिलता रहता है।” प्रधानमंत्री ने अपनी विदेश यात्राओं के दौरान दुनिया भर में सिख विरासत के स्थानों की अपनी यात्राओं को भी याद किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “हमारे गुरुओं ने हमें साहस और सेवा की सीख दी है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में बिना किसी संसाधन के हमारे भारत के लोग गए, और अपने श्रम से सफलता के मुकाम हासिल किए। यही स्पिरिट आज नए भारत की भी है।” नए भारत के मूड के लिए अपनी प्रशंसा को दोहराते हुए, प्रधान

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 469वां दिन

भारत के कोविड-19 टीकाकरण कवरेज ने आज 188.87 करोड़ (1,88,87,42,162) का अहम पड़ाव पार कर लिया। आज शाम 7 बजे तक 20 लाख (20,30,807) से ज्यादा टीके की खुराक दी गई। देर रात में दिनभर की अंतिम रिपोर्ट आने पर दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार पर टीके की खुराक का समग्र कवरेज इस प्रकार है:   टीके की खुराक का समग्र कवरेज एचसीडब्‍ल्‍यू पहली खुराक 10405106 दूसरी खुराक 10016402 प्रीकॉशन खुराक 4793359     एफएलडब्‍ल्‍यू पहली खुराक 18415663 दूसरी खुराक 17539138 प्रीकॉशन खुराक 7586150 आयु वर्ग 12-14 वर्ष पहली खुराक 28651935 दूसरी खुराक 6545651 आयु वर्ग 15-18 वर्ष पहली खुराक 58420345 दूसरी खुराक 42219391 आयु वर्ग 18-44 वर्ष पहली खुराक 555709198 दूसरी खुराक 478049687 प्रीकॉशन खुराक 147257 आयु वर्ग 45-59 वर्ष पहली खुराक 202917430 दूसरी खुराक 187931817 प्रीकॉशन खुराक 517864 60 वर्ष  से अधिक पहली खुराक 126863397 दूसरी खुराक 117086229 प्रीकॉशन डोज 14926143 कुल दी गई पहली खुराक 1001383074 कुल दी गई दूसरी ख

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 188.65 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 188.65 करोड़ (1,88,65,46,894) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 2,32,59,791 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है। 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च,2022 को प्रारंभ हुआ था। अब तक 2.82 करोड़ (2,82,92,856) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है। समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक 10 अप्रैल,2022 को प्रारंभ की गई। आज सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार कुल टीकाकरण का विवरण इस प्रकार से है:       स्वास्थ्य कर्मी पहली खुराक 10405037 दूसरी खुराक 10015488 प्रीकॉशन खुराक 4776656     अग्रिम पंक्ति के कर्मी पहली खुराक 18415554 दूसरी खुराक 17537837 प्रीकॉशन खुराक 7543790 12-14 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 28292856 दूसरी खुराक     5762258 15-18 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 58369646 दूसरी खुराक 42075577   18-44 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 555673416 दूसरी खुराक 477624547 प्रीकॉशन खुराक    135295   45-59 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 202912093 दूस

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 468वां दिन

भारत के कोविड-19 टीकाकरण कवरेज ने आज 188.62 करोड़ (1,88,62,67,266) का अहम पड़ाव पार कर लिया। आज शाम 7 बजे तक 20 लाख (20,40,131) से ज्यादा टीके की खुराक दी गई। देर रात में दिनभर की अंतिम रिपोर्ट आने पर दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार पर टीके की खुराक का समग्र कवरेज इस प्रकार है:   टीके की खुराक का समग्र कवरेज एचसीडब्‍ल्‍यू पहली खुराक 10405030 दूसरी खुराक 10015368 प्रीकॉशन खुराक 4775274     एफएलडब्‍ल्‍यू पहली खुराक 18415525 दूसरी खुराक 17537676 प्रीकॉशन खुराक 7540287 आयु वर्ग 12-14 वर्ष पहली खुराक 28233759 दूसरी खुराक 5706680 आयु वर्ग 15-18 वर्ष पहली खुराक 58362553 दूसरी खुराक 42053224 आयु वर्ग 18-44 वर्ष पहली खुराक 555666543 दूसरी खुराक 477543278 प्रीकॉशन खुराक 134565 आयु वर्ग 45-59 वर्ष पहली खुराक 202910791 दूसरी खुराक 187818120 प्रीकॉशन खुराक 480024 60 वर्ष  से अधिक पहली खुराक 126858551 दूसरी खुराक 117011274 प्रीकॉशन डोज 14798804 कुल दी गई पहली खुराक 1000852752 कुल दी गई दूसरी ख

कमांडर सम्मेलन- 2022/01 के समापन पर प्रेस विज्ञप्ति

माननीय रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह ने दिनांक 28 अप्रैल, 2022 को नौसेना कमांडरों के सम्मेलन के समापन दिवस पर भारतीय नौसेना के वरिष्ठ नेतृत्व को संबोधित किया। इस दौरान रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट, रक्षा सचिव और अन्य वरिष्ठ रक्षा मंत्रालय के अधिकारी भी उपस्थित थे। यह बताते हुए कि उन्होंने पिछले तीन वर्षों में भारतीय नौसेना के अधिकारियों और नाविकों के साथ बड़े पैमाने पर बातचीत की है, रक्षामंत्री ने समुद्री योद्धाओं की उनके पेशेवराना रुख तथा समर्पण के लिए सराहना की, जिसके बूते वे राष्ट्र के समुद्री हितों की रक्षा करने का कर्तव्य निभाते हैं और सैन्य अभियान संबंधी गति बनाए रखते हैं। उन्होंने 39 मित्र देशों की भागीदारी के साथ आयोजित मिलन युद्धाभ्यास के सफल संचालन के लिए नौसेना को बधाई भी दी । रक्षामंत्री ने हिंद महासागर क्षेत्र में एक दृश्यमान, विश्वसनीय तथा उत्तरदायी उपस्थिति बनाए रखने और खुद को ‘पसंदीदा सुरक्षा भागीदार’ के रूप में स्थापित करने के लिए नौसेना की सराहना की और समुद्र में सेशेल्स के नागरिकों के सफल बचाव अभियान, इस साल फरवरी में मादक पदार्थ विरोधी अभियान एवं तमिलनाडु और आं

अटल टनल को आईबीसी बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पुरस्कार मिला

हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में निर्मित सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के इंजीनियरिंग मार्वल अटल टनल को 28 अप्रैल, 2022 को नई दिल्ली में इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस (आईबीसी) ‘बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट’ का पुरस्कार प्राप्त हुआ। प्रतिष्ठित पुरस्कारों के लिए तीस से अधिक अत्याधुनिक अवसंरचनाओं को नामांकित किया गया था, इस रणनीतिक सुरंग को 2021 में बेस्ट प्रोजेक्ट्स फ़ॉर एक्सीलेंस इन ब्युल्ट एनवायरनमेंट के तौर पर आईबीसी की जूरी द्वारा चुना गया था। बीआरओ के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने मनाली को लाहौल-स्पीति घाटी से जोड़ने वाले इस इंजीनियरिंग चमत्कार के निर्माण में बीआरओ की शानदार उपलब्धि के लिए आईबीसी के 25 वें वार्षिक सम्मेलन के दौरान यह पुरस्कार प्राप्त किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि महत्वपूर्ण लद्दाख क्षेत्र को वैकल्पिक संपर्क प्रदान करके सशस्त्र बलों को रणनीतिक लाभ प्रदान करने के अलावा यह सुरंग हिमाचल प्रदेश में लाहौल और स्पीति जिले के निवासियों के लिए भी एक वरदान रही है। इस क्षेत्र में पर्यटकों के आगमन में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई है, और एक वर्ष से थोड़ा अधिक समय में, घाटी और रा

Nadoti : प्रशासन गांव के संग अभियान ग्राम पंचायत कैमा, नादौती, जिला करौली

चित्र

Nadoti : तालचिड़ा के गांव चैनपुर में देवी लाल बैरवा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुयी मौत

चित्र

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 188.40 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 188.40 करोड़ (1,88,40,75,453) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 2,31,86,439 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है। 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च,2022 को प्रारंभ हुआ था। अब तक 2.78 करोड़ (2,78,64,432) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है। समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक 10 अप्रैल,2022 को प्रारंभ की गई। आज सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार कुल टीकाकरण का विवरण इस प्रकार से है:       स्वास्थ्य कर्मी पहली खुराक 10404967 दूसरी खुराक 10014666 प्रीकॉशन खुराक 4755872     अग्रिम पंक्ति के कर्मी पहली खुराक 18415401 दूसरी खुराक 17536326 प्रीकॉशन खुराक 7495383 12-14 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 27864432 दूसरी खुराक    4986816 15-18 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 58309299 दूसरी खुराक 41899185   18-44 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 555627071 दूसरी खुराक 477100613 प्रीकॉशन खुराक    123173   45-59 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 202904425 दूसर

केंद्रीय कृषि मंत्री ने फसल बीमा पाठशाला में देश भर के किसानों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत चल रहे “किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी अभियान” के एक भाग के रूप में, केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के अंतर्गत एक विशेष ‘फसल बीमा पाठशाला’ अभियान में भाग लिया। देश भर के विभिन्न स्थानों से 1 करोड़ से अधिक किसानों ने इस विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया।   फसल बीमा पाठशाला में देश भर के किसानों को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) से किसान लाभान्वित हुए हैं और बड़ी संख्या में किसान इस योजना से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि खरीफ सत्र 2016 से खरीफ सत्र 2021 तक फसल बीमा योजना के अंतर्गत हर वर्ष लगभग 5.5 करोड़ किसानों ने फसल बीमा के लिए आवेदन किया था और अब तक लगभग 21000 करोड़ रुपये प्रीमियम के रूप में एकत्र किए गए हैं और किसानों ने बीमा दावे के रूप में 1.15 लाख करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान प्राप्त किया है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना देश के किसानों को विभिन्न प्राकृतिक आपदा

केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह कल आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 90 दिवसीय अंतर-मंत्रालयी अभियान ‘आजादी से अंत्योदय तक’ का शुभारंभ करेंगे

केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह कल विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 28 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के 75 जिलों में 9 केंद्रीय मंत्रालयों की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के मिशन के साथ ‘आजादी से अंत्योदय तक’ अभियान का शुभारंभ करेंगे।   सालभर चलने वाले आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम) की भावना के साथ चयनित किए जिले 99 स्वतंत्रता सेनानियों, जिन्होंने आजादी के संघर्ष के दौरान देश के लिए सबसे बड़ा बलिदान दिया, के जन्मस्थान से संबंधित हैं।   इस अभियान का लक्ष्य 17 चुनिंदा योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों को पहुंचाने में सहायता प्रदान करना है, साथ ही भाग लेने वाले प्रत्येक मंत्रालयों/विभागों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पिरामिड के निचले हिस्से में मौजूद शख्स तक पहुंचना है। विकास के मानकों में पिछड़ रहे 75 जिलों को एमपीसीई (मासिक प्रति व्यक्ति संकेतक) और डी5/डी7 एसईसीसी-2011 (सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना) डेटा के माध्यम से चुना गया है।   आजादी से अंत्योदय तक अभियान ग्रामीण विकास मंत्रालय, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग-दिव्यांगजन, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, वित्तीय स

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 467वां दिन

भारत के कोविड-19 टीकाकरण कवरेज ने आज 188.38 करोड़ (188,38,30,835) का अहम पड़ाव पार कर लिया। आज शाम 7 बजे तक 17 लाख (17,28,894) से ज्यादा टीके की खुराक दी गई। देर रात में दिनभर की अंतिम रिपोर्ट आने पर दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार पर टीके की खुराक का समग्र कवरेज इस प्रकार है:   टीके की खुराक का समग्र कवरेज एचसीडब्‍ल्‍यू पहली खुराक 10404962 दूसरी खुराक 10014600 प्रीकॉशन खुराक 4754818     एफएलडब्‍ल्‍यू पहली खुराक 18415381 दूसरी खुराक 17536174 प्रीकॉशन खुराक 7492794 आयु वर्ग 12-14 वर्ष पहली खुराक 27819610 दूसरी खुराक 4938593 आयु वर्ग 15-18 वर्ष पहली खुराक 58303863 दूसरी खुराक 41879852 आयु वर्ग 18-44 वर्ष पहली खुराक 555621347 दूसरी खुराक 477020206 प्रीकॉशन खुराक 122528 आयु वर्ग 45-59 वर्ष पहली खुराक 202903432 दूसरी खुराक 187703621 प्रीकॉशन खुराक 439388 60 वर्ष  से अधिक पहली खुराक 126853243 दूसरी खुराक 116938420 प्रीकॉशन डोज 14668003 कुल दी गई पहली खुराक 1000321838 कुल दी गई दूसरी खु

मुंबई में दिव्य कला शक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

  प्रथम पश्चिमी क्षेत्रीय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम “दिव्य कला शक्ति” का आयोजन मुंबई में किया गया। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 27 अप्रैल, 2022 को नेहरू सेंटर ऑडिटोरियम, वर्ली, मुंबई में पहली बार पश्चिमी क्षेत्रीय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम “दिव्य कला शक्ति: दिव्यांगता में क्षमताओं का प्रदर्शन” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि, श्री भगत सिंह कोश्यारी, महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल द्वारा  सम्मानित अतिथि सुश्री अंजलि भवरा, आईएएस, सचिव और श्री राजेश कुमार यादव, आईएएस, संयुक्त सचिव, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की उपस्थिति में शाम को 6.15 बजे नेहरू सेंटर ऑडिटोरियम, वर्ली, मुंबई-18 में किया गया। उद्घाटन समारोह की शुरूआत भारतीय सांकेतिक भाषा में भारतीय राष्ट्रगान से हुई। उसके बाद शास्त्रीय, लोक और आधुनिक शैली में नृत्य, संगीत, कठपुतली, कलाबाजी आदि के रूप में पंद्रह अनूठे कार्यक्रमों के माध्यम से मंच पर किए गए रंगारंग प्रदर्शन में 86 दिव्यांग बच्चों ने अपनी क्षमताओं का लगातार प्रदर्शन किया। उद्घाटन समारोह के दौरान. महा

Gangapur City Mandi Bhav : आज के गंगापुर सिटी मंडी के भाव | 27/04/2022 | G News Portal

चित्र

देश भर में बिजली की मांग 26 अप्रैल 2022 को 201 GW को पार कर गई

देश भर में बिजली की अधिकतम मांग पूर्ति  आज दोपहर 2.51 बजे 201.66 गीगावॉट तक पहुंच गई। इसने पिछले साल 7 जुलाई 2021 को अधिकतम मांग 200.539 गीगावॉट को पीछे छोड़ दिया है। बिजली की बढ़ती मांग देश में आर्थिक वृद्धि को दर्शाती है। इस साल मार्च महीने में बिजली की मांग में करीब 8.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा, मई-जून के महीनों में मांग लगभग 215-220 गीगावॉट तक पहुंचने की उम्मीद है।सरकार और बिजली उत्पादन से जुड़े अन्य पक्ष बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में जुटे हैं और इसके लिए विभिन्न मोर्चों पर काम कर रही है, साथ ही मौजूदा संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल पर भी ध्यान दिया जा रहा है।   **** एमजी/एएम/एएस पोस्ट देश भर में बिजली की मांग 26 अप्रैल 2022 को 201 GW को पार कर गई पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 188.19 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 188.19 करोड़ (1,88,19,40,971) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 2,31,48,146 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है। 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च,2022 को प्रारंभ हुआ था। अब तक 2.75 करोड़ (2,75,34,619) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है। समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक 10 अप्रैल,2022 को प्रारंभ की गई। अब तक 5,17,547 प्रीकॉशन खुराक लगाई गई हैं।   आज सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार कुल टीकाकरण का विवरण इस प्रकार से है:       स्वास्थ्य कर्मी पहली खुराक 10404907 दूसरी खुराक 10013922 प्रीकॉशन खुराक 4736567     अग्रिम पंक्ति के कर्मी पहली खुराक 18415248 दूसरी खुराक 17535036 प्रीकॉशन खुराक 7447184 12-14 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 27534619 दूसरी खुराक    4387961 15-18 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 58259733 दूसरी खुराक 41747337    18-44 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 555580353 दूसरी खुराक 476585631 प्रीकॉशन खुराक    113334   4

सीईएसएल ने फेम II योजना के अंतर्गत 5450 बसों के लिए अब तक की सबसे सस्ती कीमतों का पता लगाया

कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल), बिजली मंत्रालय के अंतर्गत आनेवाले एक सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, ने आज इलेक्ट्रिक बसों की अब तक की सबसे बड़ी मांग के लिए मूल्यों की घोषणा की। ग्रैंड चैलेंज टेंडर में भारत के पांच प्रमुख शहरों – कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद और सूरत के लिए 5450 बसों की मांग शामिल की गई है। जारी की गई कीमतें अब तक की सबसे कम है और ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि डीजल बसों की परिचालन लागत के समतुल्य या उनके बहुत ही नजदीक हैं। 12 मीटर बस के लिए खोजी गई सबसे कम कीमत 43.49 रुपये प्रति किमी है जबकि 9 मीटर बस के लिए यह कीमत 39.21 रुपये प्रति किमी है। इसमें बसों को चार्ज करने के लिए बिजली का खर्च भी शामिल है। इन कीमतों ने सार्वजनिक परिवहन के लिए एक बेंचमार्क स्थापित किया है और यह कीमत छोटे शहरों को भी इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करती है। जारी की गई कीमतें एक “सेवा” के रूप में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का प्रतिनिधित्व करती हैं, जो कि एक अपेक्षाकृत नया और उभरता हुआ व्यवसायिक मॉडल है, जो राज्य परिवहन उपक्रमों को इलेक्ट्रिक बसों को अपनाने के लि

नीति आयोग ने आपसी व्यापार और निवेश पर चर्चा करने के लिये ससकैचवन शिष्टमंडल से मुलाकात की

नीति आयोग ने कनाडा सरकार के व्यापार और निर्यात विकास मंत्रालय, ससकैचवन के साथ आज एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया। बैठक की अगुवाई नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके सारस्वत और ससकैचवन मंत्री जेरेमी हैरिसन ने की। दोनों पक्षों ने आपसी व्यापार और निवेश बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। ससकैचवन शिष्टमंडल को सम्बोधित करते हुये डॉ. सारस्वत ने दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापार, वाणिज्य और आर्थिक साझेदारियों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दलहन, स्वच्छ ऊर्जा, जैव-ईंधन, उर्वरक, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में ससकैचवन, भारत का महत्त्वूर्ण कारोबारी साझेदार है। उन्होंने यह उल्लेख भी किया कि ससकैचवन प्रांत उच्च शैक्षिक संस्थानों का केंद्र होने के कारण भारतीय छात्रों में बहुत लोकप्रिय है। मंत्री जेरेमी हैरिसन ने इस आवश्यकता पर जोर दिया कि दोनों देशों को पारस्परिक लाभ सम्बंधी सक्षम क्षेत्रों में सहयोग करना चाहिये। उन्होंने उल्लेख किया कि महत्त्वपूर्ण खनिजों और कार्बन को रोकने के उपायों, खनिजों के उपयोग और भंडारण जैसे क्षेत्रों में सहयोग की संभावनायें तलाशनी चाहिये। उन्होंने कहा कि महत्त्वपूर्ण खनिजों,

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 466वां दिन

भारत के कोविड-19 टीकाकरण कवरेज ने आज 188 करोड़ (188,16,99,433) का अहम पड़ाव पार कर लिया। आज शाम 7 बजे तक 19 लाख (19,67,717) से ज्यादा टीके की खुराक दी गई। देर रात में दिनभर की अंतिम रिपोर्ट आने पर दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार पर टीके की खुराक का समग्र कवरेज इस प्रकार है:   टीके की खुराक का समग्र कवरेज एचसीडब्‍ल्‍यू पहली खुराक 10404894 दूसरी खुराक 10013852 प्रीकॉशन खुराक 4735247     एफएलडब्‍ल्‍यू पहली खुराक 18415225 दूसरी खुराक 17534869 प्रीकॉशन खुराक 7444136 आयु वर्ग 12-14 वर्ष पहली खुराक 27485282 दूसरी खुराक 4337894 आयु वर्ग 15-18 वर्ष पहली खुराक 58254580 दूसरी खुराक 41725296 आयु वर्ग 18-44 वर्ष पहली खुराक 555574630 दूसरी खुराक 476515377 प्रीकॉशन खुराक 112705 आयु वर्ग 45-59 वर्ष पहली खुराक 202896180 दूसरी खुराक 187591998 प्रीकॉशन खुराक 402585 60 वर्ष  से अधिक पहली खुराक 126847987 दूसरी खुराक 116865644 प्रीकॉशन डोज 14541052 कुल दी गई पहली खुराक 999878778 कुल दी गई दूसरी खुराक

उन्नीस कंपनियों ने व्हाइट गुड्स (एसी और एलईडी लाइट) के लिए पीएलआई योजना के दूसरे दौर में आवेदन दाखिल किए

व्हाइट गुड्स (एसी और एलईडी लाइट्स) के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना के लिए 1,548 करोड़ रुपये के प्रतिबद्ध निवेश के साथ उन्नीस कंपनियों ने आवेदन के दूसरे दौर में आवेदन दायर किए हैं। इसमें एसी पुर्जों के लिए 8 कंपनियां और एलईडी लाइट्स के लिए 11 कंपनियां शामिल हैं। अगले 5 वर्षों में, इन 19 कंपनियों से लगभग 26,880 करोड़ रुपये के एसी और एलईडी लाइट के पुर्जों का उत्पादन हासिल करने और 5,522 व्यक्तियों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार सृजित करने की उम्मीद है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक, अडानी कॉपर ट्यूब्स, जिंदल पॉली फिल्म्स, क्रॉम्पटन ग्रीव्स, विप्रो, ज़ेको एयरकॉन, स्टारियन इंडिया और स्वामीनाथन एंटरप्राइजेज जैसी कई कंपनियां उन कंपनियों में शामिल हैं, जिन्होंने एयर कंडीशनर और एलईडी लाइट्स के पुर्जों के निर्माण के लिए आवेदन किया है। उन पुर्जों के उत्पादन के लिए आवेदन दायर किए गए हैं जो वर्तमान में पर्याप्त क्षमता के साथ भारत में निर्मित नहीं हैं। एयर कंडीशनर के लिए, कंपनियां कॉपर टयूबिंग, कम्प्रेसर, आईडीयू या ओडीयू के लिए कंट्रोल असेंबली, हीट एक्सचेंजर्स और बीएलडीसी मोटर

Gangapur City Mandi Bhav : आज के गंगापुर सिटी मंडी के भाव | 26/04/2022 | G News Portal

चित्र

I) 4.56 प्रतिशत सरकारी प्रतिभूति 2023, (ii) 7.10 प्रतिशत सरकारी प्रतिभूति 2029′, (iii) ‘6.54 प्रतिशत सरकारी प्रतिभूति 2032′ और (iv) 6.95 प्रतिशत सरकारी प्रतिभूति 2061 की बिक्री (निर्गम/पुनर्निर्गम) के लिए नीलामी

भारत सरकार ने (i) समान मूल्य पद्धति का उपयोग करते हुए  4,000 करोड़ रुपये (नाममात्र) की अधिसूचित राशि के लिए ‘4.56 प्रतिशत नई सरकारी प्रतिभूति, 2023’, (ii) समान मूल्य पद्धति का उपयोग करते हुए मूल्य आधारित नीलामी के माध्यम से 7,000 करोड़ रुपये (नाममात्र) की अधिसूचित राशि के लिए ‘7.10 % सरकारी प्रतिभूति, 2029’, (iii) समान मूल्य पद्धति का उपयोग करते हुए मूल्य आधारित नीलामी के माध्यम से 13,000 करोड़ रुपये (नाममात्र) की अधिसूचित राशि के लिए ‘6.54% सरकारी प्रतिभूति, 2032’, और (iv) एकाधिक मूल्य विधि का उपयोग करते हुए मूल्य आधारित नीलामी के माध्यम से 9,000 करोड़ रुपये (नाममात्र) की अधिसूचित राशि के लिए ‘6.95% सरकारी प्रतिभूति, 2061’ की बिक्री (निर्गम/ पुनर्निर्गम) करने की घोषणा की है। भारत सरकार के पास उपर्युक्‍त प्रतिभूतियों में से किसी एक या उससे अधिक प्रतिभूतियों के सापेक्ष 2000 करोड़ रुपये तक के अतिरिक्त सदस्यता को बनाए रखने का विकल्प होगा। ये नीलामियां विविध मूल्य विधि का उपयोग करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक, मुम्बई कार्यालय, फोर्ट, मुम्बई द्वारा 29 अप्रैल, 2022 (शुक्रवार) को संचालित की जाएंग

गुजरात के मुख्यमंत्री ने भारत की तकनीकी ताकत का दोहन करने के लिए सीएसआईआर और आईक्रिएट के बीच समझौता ज्ञापन को सुगम बनाया

समझौता ज्ञापन यानी एमओयू से आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और विश्व स्तरीय स्टार्ट-अप्स खड़ा करने में मदद मिलेगी।   · सीएसआईआर आईक्रिएट के स्टार्ट-अप्स को अपने उपकरणों, सुविधाओं के साथ-साथ वैज्ञानिक मानवशक्ति तक पहुंच प्रदान करेगा   · सीएसआईआर और आईक्रिएट देश के सामने बड़ी चुनौतियों का समाधान करने के लिए तकनीकी नवाचार-आधारित वाणिज्यिक समाधान तैयार करने को लेकर संयुक्त रूप से काम करेंगे     समझौता ज्ञापन यानी एमओयू के तहत सीएसआईआर और आईक्रिएट देश में उद्यमियों और नवोन्मेषकों के लिए संयुक्त संसाधन उपलब्ध करके भरोसेमंद तकनीकी स्टार्ट-अप के लिए एक सहयोगी समर्थन प्रणाली स्थापित करने का विचार है। इस साझेदारी से वैज्ञानिक नवाचार और उच्च तकनीक स्टार्ट-अप की विपणन क्षमता को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इसके अलावा, आईक्रिएट चिन्हित सीएसआईआर प्रयोगशालाओं में नए इन्क्यूबेटरों को स्थापित करने में मदद करेगा। ऐसे स्टार्ट-अप सीएसआईआर के उपकरण, सुविधाओं और वैज्ञानिक मानवशक्ति का उपयोग करेंगे। सीएसआईआर उभरते उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए बौद्धिक संपदा सहायता प्रदान करेगा और भारत के अभिनव स्टार्ट-अप को वित्त

हुनर हाट, किसी जमाने में लोकप्रिय ‘सर्कस’ में जान डाल रहा है; कलाकारों को देश भर में प्रदर्शन करने के लिए एक अनूठा मंच मिला

हर कोई जानता है कि कोविड-19 महामारी ने दुनिया भर की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है। बहुत से लोग ये नहीं जानते हैं, इस महामारी ने दुनिया भर के अनेक कलाकारों का जीवन भी प्रभावित किया। ‘कलाकारों’ की चर्चा होते ही हमारे दिमाग में गायक, नर्तक-नर्तकी, थिएटर कलाकार, स्टैंड-अप कॉमेडियन छा जाते हैं। लेकिन, हम में से कितने लोग कभी सर्कस के कलाकार के बारे में सोचते हैं? विशेष रूप से भारत में, इसका कारण यह है कि एक कला के रूप में सर्कस काफी दूर चला गया है या हम में से बहुत लोगों के जीवन से खो गया है। सर्कस की लोकप्रियता खोने के कई कारण हो सकते हैं। लेकिन अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय इस भुला दी गई कला को वापस लाकर लोगों को इसका भरपूर आनंद दिला रहा है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की पहल हुनर ​​हाट का आयोजन मुंबई के एमएमआरडीए ग्राउंड, बीकेसी में 16 अप्रैल से 27 अप्रैल 2022 तक किया जा रहा है, जहां लगभग 35 सर्कस कलाकार प्रतिदिन अपनी कला प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रेस सूचना कार्यालय, मुंबई को हुनर ​​हाट में प्रदर्शन करने वाले कुछ सर्कस कलाकारों के साथ बातचीत करने का अवसर मिला। यह लेख उस कला को सम्‍मान है

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 465वां दिन

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 187.92 करोड़ (1,87,92,85,675) से अधिक हो गया। आज शाम 7 बजे तक 20 लाख (20,55,837) से ज्यादा टीके की खुराक दी गई। देर रात में दिनभर की अंतिम रिपोर्ट आने पर दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार पर टीके की खुराक का समग्र कवरेज इस प्रकार है:   टीके की खुराक का समग्र कवरेज एचसीडब्‍ल्‍यू पहली खुराक 10404813 दूसरी खुराक 10012984 प्रीकॉशन खुराक 4714609     एफएलडब्‍ल्‍यू पहली खुराक 18415105 दूसरी खुराक 17533457 प्रीकॉशन खुराक 7399347 आयु वर्ग 12-14 वर्ष पहली खुराक 27035118 दूसरी खुराक 3660613 आयु वर्ग 15-18 वर्ष पहली खुराक 58197765 दूसरी खुराक 41542687 आयु वर्ग 18-44 वर्ष पहली खुराक 555528685 दूसरी खुराक 475987616 प्रीकॉशन खुराक 102057 आयु वर्ग 45-59 वर्ष पहली खुराक 202889400 दूसरी खुराक 187479124 प्रीकॉशन खुराक 362853 60 वर्ष  से अधिक पहली खुराक 126843176 दूसरी खुराक 116793678 प्रीकॉशन डोज 14382588 कुल दी गई पहली खुराक 999314062 कुल दी गई दूसरी खुराक 85301015

Gangapur City Mandi Bhav : आज के गंगापुर सिटी मंडी के भाव | 25/04/2022 | G News Portal

चित्र

Rajasthan : राजगढ़ में मंदिर तोडऩे और गेर मानवीय कृत्य करने की सजा मिली अलवर के पूर्व कलेक्टर नन्नूमल पहाडिय़ा को

🔊 पूरी खबर यहाँ सुने Rajasthan : राजगढ़ में मंदिर तोडऩे और गेर मानवीय कृत्य करने की सजा मिली अलवर के पूर्व कलेक्टर नन्नूमल पहाडिय़ा को। पांच लाख रुपए की रिश्वतखोरी में फंसे। सरकार के इशारे पर नाचने वाले प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी सबक ले सकते हैं। ================ राजस्थान के अलवर के राजगढ़ कस्बे में जब 17 अप्रैल को तीन शिव मंदिर और 50-50 वर्ष पुराने मकान-दुकान तोड़े जा रहे थे, तब अलवर के कलेक्टर के पद पर नन्नूमल पहाडिय़ा विराजमान थे। कलेक्टर की हैसियत से ही पहाडिय़ा ने राजगढ़ में मंदिर तोडऩे और पुराने मकान दुकान को हटाने के आदेश जारी किए। इतना ही नहीं बुलडोजरों के साथ पुलिस फोर्स भी भिजवाई ताकि कोई झगड़ा फसाद न हो। तीन मंदिरों को तोडऩे से जहां लोगों की धार्मिक भावनाओं आहत हुई, वहीं मकान और दुकानों के मालिकों ने प्रशासन और सरकार को बददुओं दी। शायद इसी का नतीजा रहा कि 23 अप्रैल को पांच लाख रुपए की रिश्वतखोरी के आरोप में एसीबी ने नन्नमूल पहाडिय़ा को गिरफ्तार कर लिया। पहाडिय़ा के साथ अलवर के राजस्व अपील अधिकारी अशोक सांखला और दलाल नितिन शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है। इसे पहाडिय़ा की

Alwar : अलवर जिले में मंदिर के बाद अब गौशाला पर चला बुलडोजर।

🔊 पूरी खबर यहाँ सुने Alwar : अलवर जिले में मंदिर के बाद अब गौशाला पर चला बुलडोजर। अलवर के राजगढ़ में मंदिर पर बुलडोजर चलाने का मामला अभी थमा नहीं है कि अब कठूमर के रूंध में गोशाला पर बुलडोजर चलने का विवाद हो गया है। 21 अप्रैल काे यहां वन विभाग ने गोशाला की चारदीवारी को अवैध निर्माण बताते हुए कुछ हिस्सा तोड़ दिया। कार्रवाई के बाद गायों को जंगल में छोड़ दिया गया। इसके बाद से विवाद बढ़ गया। वन विभाग का कहना है कि सहायक वन संरक्षक(विभागीय कोर्ट) के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। इसके बाद करीब 10 हेक्टेयर जमीन को वन विभाग ने कब्जे में ले लिया है। अब इस मामले पर भी सियासत होने लगी है। सरकार को घेरा जाने लगा है। यहां कोर्ट के आदेश पर वन विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया है। हैरानी कि बात यह है कि नोटिस देने के 4 महीने बाद अचानक वन विभाग की टीम पहुंची और कार्रवाई की। 2012 से संचालित गोशाला हनुमान गोशाला मैथना के अध्यक्ष तेजीराम शर्मा ने बताया कि मैथना रूंध में 2012 से गोशाला संचालित है। गोशाला रिकाॅर्ड के अनुसार 425 गोवंश यहां थे। उनका कहना है कि 21 अप्रैल सुबह दस बजे वन विभाग के रेंजर जितें

Alwar : महंगी शराब के नशे में देता था घूसखोर पहाड़िया मंथली की धमकी।

🔊 पूरी खबर यहाँ सुने Alwar : महंगी शराब के नशे में देता था घूसखोर पहाड़िया मंथली की धमकी। अलवर के पूर्व कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया (IAS) को एसीबी ने रिश्वत के मामले में शनिवार को गिरफ्तार किया था। इसके साथ एक आरएएस अधिकारी अशोक सांखला और दलाल नितिन को भी पकड़ा गया था। एसीबी ने पूर्व कलेक्टर के घर की तलाशी ली तो अधिकारी भी चौंक गए। पहाड़िया के घर महंगी शराब की 35 बोतलें मिली हैं। इनकी कीमत करीब 1 लाख रुपए है। एसीबी के अधिकारियों का कहना है कि पूर्व डीएम शराब पीकर फर्म के अधिकारियों को मंथली देने के लिए भी धमकाता था। एसीबी की कार्रवाई के बाद पहाड़िया की तबीयत खराब होने लगी। जब उसे जेल ले जाया जा रहा था तो अचानक बीपी बढ़ गया। इसके बाद करीब 3 बजे उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। आरएएस अधिकारी अशोक सांखला के घर से भी शराब की बोतलें बरामद की गई हैं। पूर्व कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया का ट्रांसफर 14 अप्रैल को ही हो गया था। इसके बाद भी वे 10 दिन से कलेक्टर बंंगले में थे। इतने दिन से वे वसूली की रकम लेने के लिए बंगला भी नहीं छोड़ रहे थे। उन्होंने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे बनाने वाली कंपनी से 4 महीने के लि

Sawai Madhopur : बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति स.मा. के तत्वाधान में मिशन बीट प्लास्टिक रणथम्भोर अभियान

🔊 पूरी खबर यहाँ सुने Sawai Madhopur : बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति स.मा. के तत्वाधान में मिशन बीट प्लास्टिक रणथम्भोर अभियान Sawai Madhopur : बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति स.मा. के तत्वाधान में मिशन बीट प्लास्टिक रणथम्भोर अभियान ! के तहत रणथंभोर नेशनल पार्क परिक्षेत्र के आरओपीटी रेंज के अमरेश्वर वन क्षेत्र में करीब 20 किलो प्लास्टिक व पॉलिथीन इक्कठी कर साफ सफाई की तथा कचरे को जंगल से बाहर लाकर नष्ट किया गया ! साथ ही लोगो को प्लास्टिक व पॉलिथीन से होने वाले दुष्परिणामो की जानकारी देकर जागरूक भी किया गया !   रणथंभोर को प्लास्टिक व पॉलिथीन मुक्त करने के उद्देश्य के साथ हमारी संस्था पिछले 2 वर्ष 10 माह से धरातल ओर कार्य कर रही है जिसके तहत हर सप्ताह एक क्षेत्र तय कर उस क्षेत्र की साफ सफाई की जाती तथा लोगो को जागरूक किया जाता साथ ही कपड़े के बैग्स वितरित कर पॉलिथीन कैरी बैग्स के बहिष्कार की अपील की जाती है तथा हर बुधवार को जंगल से सटे गांवो के लोगो व स्कूली बच्चो को प्लास्टिक व पॉलिथीन से होने वाले दुष्परिणामो की जानकारी देकर जागरूक किया जाता है तथा कपड़े के बैग्स