प्लास्टिक हटाओ हरियाली लाओ कार्यक्रम ।

श्रमदान

सवाई माधोपुर 23 नवम्बर 2020

बाघ संरक्षण एंव ग्रामीण विकास समिति सवाई माधोपुर के तत्वावधान में मिशन बिट प्लास्टिक रणथंभौर अभियान व प्लास्टिक हटाओ हरियाली लाओ कार्यक्रम के तहत रणथंभौर परिक्षेत्र में भेह का भैरूजी वन क्षेत्र में सफाई अभियान चलाकर करीब 30 किलो पॉलीथिन व प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया गया । समिति सदस्यों में प्लास्टिक कचरे को जंगल से बाहर लाकर नष्ट किया । साथ ही इस दौरान समिति सदस्यों द्वारा लोगो को प्लास्टिक व पॉलीथिन के दुष्परिणामो की जानकारी देते हुवे जागरूक किया गया । समिति सदस्यों के अनुसार भेह का भेरूजी वन क्षेत्र में काफी ज्यादा पोलोथिन व डिस्पोजल कचरा होता है । क्यो की यह बड़ा धार्मिक स्थल है और यहाँ बड़ी संख्या में लोग पूजा अर्चना व पिकनिक के लिए आते है । वही इस क्षेत्र में पैंथर, सांभर,चीतल, नीलगाय आदि कई वन्यजीवों का विचरण रहता है ।प्लास्टिक व पॉलीथिन खाने से वन्यजीवों को भारी नुकसान हो सकता है । जिसके चलते समिति सदस्यों द्वारा यहाँ सफाई अभियान चलाकर श्रमदान किया गया और पॉलीथिन व प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर उसे नष्ट किया गया । बाघ संरक्षण एंव ग्रामीण विकास समिति द्वारा विगत करीब 18 माह से रणथंभौर को प्लास्टिक मुक्त व स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य को लेकर कार्यकर रही है और प्रत्येक सप्ताह रणथंभौर में एक जगह चिन्हित कर समिति सदस्यों द्वारा उस जगह पर सफाई अभियान चलाया जाता है साथ ही आमजन को प्लास्टिक व पॉलीथिन के दुष्परिणामो के बारे में जागरूक किया जाता है ।

देखें वीडियो 👇👇👇👇

The post प्लास्टिक हटाओ हरियाली लाओ कार्यक्रम । appeared first on G News Portal.



https://ift.tt/3kUOCTG

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई