संदेश

सितंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एबीवीपी ने महिला सुरक्षा एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई गंगापुर सिटी द्वारा राजस्थान की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उप जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।एबीवीपी के जिला सह संयोजक सीताराम गुर्जर ने बताया कि कुछ दिन पहले जयपुर में झुझुनूं की एक युवती की दिनदहाड़े चाकू गोदकर और गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं राजस्थान प्रदेश में आए दिन घटित हो रही हैं जो कि इस कमजोर कानून-व्यवस्था को दर्शाती है.गौरतलब है कि जयपुर के राजा पार्क में एक सिरफिरे ने बात करने का दबाव बनाकर झुंझुनू के नवलगढ़ की छात्रा से बदतमीजी की थी. उसके बाद छात्रा के मना करने पर वह पहले उसपर चाकू से वार किया उसके बाद देसी कट्टे से गोली मार दी थी.वहीं, एबीवीपी की ओर से मांग की गई है कि राज्य की कानून व्यवस्था में सुधार करते हुए अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिले और युवती के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए. अजय जोरवाल नगर सोशल मीडिया प्रमुख, दीपांशु गोठवाल नगर कार्यालय मंत्री, तनुज सैनी नगर एसएफएस प्रमुख , मनोज पंडीत पूर्व नगर सह मंत्री,राजेन्द्र सैनी,भूपेंद्र गुर्जर,तरुण पंडित आदि The post ए

Abvp नगर इकाई ,गंगापुर सिटी के द्वारा छात्रों को किया गया सेनेटाइज

बुधवार के दिन abvp नगर इकाई गंगापुर सिटी के द्वारा राजकीय महाविद्यालय गंगापुर सिटी में 3rd ईयर के छात्रों को सेनेटाइज ओर मास्क वितरण किया गया। कार्यक्रम संयोजक अजय जोरवाल ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, इकाई गंगापुर सिटी द्वारा 3rd ईयर की एग्जाम देने आने बाले सभी छात्र छात्राओं को सेनेटाइज किया गया व जिन पर मास्क नही थे उन्हें मास्क भी वितरित किये गए। कार्यक्रम में जिला सह संयोजक सीताराम गुर्जर,नगरमंत्री तरुन पंडित, नगर कार्यालय मंत्री दीपांशु गोठवाल,sfs प्रमुख तनुज सैनी, भूपेंद्र गुर्जर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। The post Abvp नगर इकाई ,गंगापुर सिटी के द्वारा छात्रों को किया गया सेनेटाइज appeared first on G News Portal . https://ift.tt/2S9m6BG

दहेज के दानवों का कहर झेल रही विवाहिता – गंगापुर सिटी

गंगापुर सिटी के काजी कॉलोनी की रहने वाली सलमा बानो का विवाह गत वर्ष 01 नवंबर 19 को जयपुर में हुआ। तभी से उसके ससुराल वाले उससे लगातार अलग अलग मांग कर घरवालों को फोन करने का दवाब बनाते रहे।कभी पैसों की मांग तो कभी सामान की मांग को लेकर पीड़िता से मारपीट करते आ रहे हैं।और अब उसे पीटकर ससुराल से निकाल दिया है। पीड़ित का कहना है कि उसकी सास कल्लो व उसका पति उससे मोटरसाइकिल व 1लाख रुपये मांग रहे हैं। उसके सिर में सरिये से चोट पहुंचाई गई।वहीं पीड़िता के पिता ने बताया कि वे मजदूरी करते हैं और अपनी हैसियत के अनुसार अपनी बेटी का विवाह किया था लेकिन उसके ससुराल वालों की मांग बढ़ती ही जा रही है, ऐसे में मैं कहाँ से उनकी मांग पूरी करूँ।पीड़िता का इलाज राजकीय अस्पताल गंगापुर सिटी में चल रहा है तथा पीड़िता के पिता ने उदेई मोड़ थाने में ससुराल वालों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करवा दिया है। The post दहेज के दानवों का कहर झेल रही विवाहिता – गंगापुर सिटी appeared first on G News Portal . https://ift.tt/2S8TAjI

नाबालिग के साथ दुष्कर्म करवाने का मामला

सवाई माधोपुर में नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करवाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। वहीं इस मामले में एक के बाद एक परते खुलती चली जा रही हैं ।पूर्व में जहां इस मामले का कनेक्शन सीधे तौर पर भाजपा की पूर्व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनीता वर्मा से जुड़ा हुआ माना जा रहा था। वहीं इस मामले में आरोपी बनाई गई पूजा उर्फ पूनम चौधरी कांग्रेस सेवादल के महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष निकली। जिससे कांग्रेस तथा भाजपा दोनों ही पार्टियों में इस मामले को लेकर उथल-पुथल मच गई है। वही इस घिनौने कार्य में भाजपा तथा कांग्रेस दोनों का ही गठबंधन नजर आ रहा है। इस मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए विगत दिनों जहां सुनीता वर्मा ,उसके साथी हीरालाल, जिला उद्योग केंद्र के लिपिक संदीप शर्मा तथा कलेक्ट्रेट के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्योराम मीणा को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। वही अब तक इस मामले में आरोपी पूजा को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है ।लेकिन पूजा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके संदिग्ध ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। इस मामले में अभी कुछ और चेहरों के बेनकाब होने की आशंका पुलिस द्वारा जताई जा रही है।

बाजार रात 8 बजे तक खोलने के लिए व्यापारीयों का ज्ञापन -सवाई माधोपुर

सवाई  माधोपुर -कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 30 सितंबर तक सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक दुकानें खोलने का समय तय कर रखा है। साथ ही रविवार को लॉकडाउन घोषित कर रखा है। अक्टूबर में क्या व्यवस्था रहेगी, जिला प्रशासन ने अभी कोई निर्देश जारी नहीं किए हैं, लेकिन व्यापारी वर्ग इस व्यवस्था में बदलाव चाहते हैं। शहर के व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है तथा दुकानें खोलने का समय शाम 8 बजे तक करने की मांग की। व्यापार मंडल शहर सवाई माधोपुर के अध्यक्ष चंद्रमोहन चौधरी, रेडीमेड एंड सलवार सूट गारमेंट्स व्यापार एसोसिएशन शहर सवाई माधोपुर के अध्यक्ष दीपक सोनी, वस्त्र व्यापार कमेटी के महामंत्री रूपेश नामा सहित अन्य व्यापार मंडलों के व्यापारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने रविवार को साप्ताहिक अवकाश तथा सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक ही प्रतिष्ठान खोलने का समय निर्धारित कर रखा है। व्यापारी वर्ग समय सीमा के कारण आर्थिक मंदी की तंगी से उभर नहीं पा रहा है तथा इससे सभी तरह के व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में प्रतिष्ठान

रणथंभौर में कल से शुरू होगा नया पर्यटन-सवाई माधोपुर

हर वर्ष की भांति इस साल भी 3 महीने बंद रहने के उपरांत 1 अक्टूबर से रणथंभौर नेशनल पार्क के द्वार पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे। इसके लिए वन विभाग द्वारा संपूर्ण तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। मानसून सत्र के दौरान रणथंबोर नेशनल पार्क के जोन नंबर 1 से लेकर 5 के बीच पर्यटन पूरी तरह से बंद था। वही जोन नंबर 6 से 10 में ही पर्यटक भ्रमण कर रहे थे। वही वन विभाग के आदेशानुसार 1 अक्टूबर से रणथंबोर नेशनल पार्क के जोन नंबर 1 से 5 के बीच भी पर्यटन शुरू किया जा सकेगा। वही 1 अक्टूबर से ही नए पर्यटन सत्र का भी शुभारंभ होगा। कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए वन विभाग द्वारा पार्क प्रबंधन को लेकर विशेष गाइडलाइन जारी की गई है । जिसके अनुसार वाहनों में बैठक व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए बदलाव किया गया है ।साथ ही सालाना 10% टिकट दरों में वृद्धि का आदेश बरकरार रखा गया है। इसके अलावा पर्यटक को पर अन्य कोई शुल्क नहीं लगाया गया है । The post रणथंभौर में कल से शुरू होगा नया पर्यटन-सवाई माधोपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/36wAwEz

सिपाही अवधेश 31 अगस्त से लापता, सेना के अधिकारियों पर मां ने लगाए गंभीर आरोप -भरतपुर

भारतीय सेना की 17 जाट रेजिमेंट से एक सिपाही लापता होने का मामला सामने आया है। लापता सिपाही अवधेश मूलरूप से राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है। अवधेश का 31 अगस्त के बाअब अवधेश की मां निर्मला देवी ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से गुहार लगाई है, जिस पर सांसद बेनीवाल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। सैनिक अवधेश के लापता होने के गरमाए मामले के बीच उनकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें सैनिक बुरी तरह से पिटाई के निशान बताता दिखाई दे रहा है। The post सिपाही अवधेश 31 अगस्त से लापता, सेना के अधिकारियों पर मां ने लगाए गंभीर आरोप -भरतपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3jmUEfW

पैंथर के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत-बौंली

हफ्तेभर में दर्जनभर पशुओं पर किया हमला, दो भेड़ों की हो चुकी मौत ,बागडोली,थडोली व लाखनपुर में है पैंथर की मूवमेंट ,हाल ही में दो पैंथर का किया जा चुका रेस्क्यू The post पैंथर के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत-बौंली appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3cHdVWR

पुलिस महानिरीक्षक संजीव नर्जरी जिले के दौरे पर-सवाई माधोपुर

जिले के विभिन्न पुलिस थानों का कर रहे निरीक्षण,पदभार संभालने के बाद जिले के प्रत्येक पुलिस थाने पर पहला दौरा,पेंडिंग केसों के साथ कानून व्यवस्था की ले रहे जानकारी,पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी भी हैं साथ ,शाम को लोट सकते हैं वापस भरतपुर The post पुलिस महानिरीक्षक संजीव नर्जरी जिले के दौरे पर-सवाई माधोपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3lcgh35

ढोंगी बाबा ने महिला से किया दुष्कर्म-जयपुर

जयपुर-राजधानी में एक बार फिर एक ढोंगी बाबा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में वीकेआई निवासी पीड़ित महिला ने विद्याधर नगर थाने में इन्द्र कुमार सांभरिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है  कि करीब 16 साल पहले बिमारी ठीक करने का झांसा देकर आरोपी इंद्रा कुमार ने अपने आश्रम बुलाया था. जहां आत्माओं का भय दिखाकर दुष्कर्म किया। अब कुछ समय पहले पीड़िता की बेटी को आश्रम बुलाकर अश्लील हरकत करने लगा. उसके बाद पीड़िता ने बाबा के घर जाना बंद कर दिया तो अब आए दिन पीड़िता के परिवार को बर्बाद करने धमकी देता है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरु की. ष्कर्म किया और अलग-अलग बहाने से पैसे मंगवाता रहा. The post ढोंगी बाबा ने महिला से किया दुष्कर्म-जयपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3n2TeZX

माध्यमिक शिक्षा विभाग से खबर -जयपुर

31 अक्टूबर तक स्कूलों का समय रहेगा यथावत ,7:30 से 1 बजे तक ही रहेगा स्कूलों का समय, माध्य.शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने जारी किए आदेश The post माध्यमिक शिक्षा विभाग से खबर -जयपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3jjXKkO

1 अक्टूबर से बदलेगा आपके जीवन में बहुत कुछ ,जानिये विस्तार से -नई दिल्ली

कल से अक्टूबर का महीना शुरू हो रहा है। अक्टूबर माह में कई ऐसे बदलाव सरकार के स्तर पर होने जा रहे हैं , जिनका सीधा असर आपके व्यक्तिगत जीवन पर पड़ेगा। जैसे  प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,  ट्रैफिक तथा बीमा योजनाओं से जुड़े नियम,आदि। 1 -अब साथ नहीं रखने गाडी के कागज़ –  वाहन चलाते समय अब लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इनकी साॅफ्ट काॅपी भी मान्य हाेगी। माेटर वाहन अधिनियम 1989 में संशाेधन के तहत गाड़ी से जुड़े दस्तावेजाें का रखरखाव आईटी पाेर्टल के जरिए होगा। 2 -गाड़ी चलते  समय फोन का प्रयोग – गाड़ी चलाते समय हाथ में मोबाइल फोन का इस्तेमाल रूट नेविगेशन के लिए कर सकेंगे। हालांकि, मोबाइल से बात करने पर 5000 रुपए तक जुर्माना लग सकता है। 3 -मिठाई की खुली बिक्री – बाजार में बिकने वाली खुली मिठाई के लिए विक्रेता काे पैकेट पर लिखना होगा कि किस तारीख तक मिठाई प्रयोग  की जा सकेगी। खाद्य नियामक एफएसएसएआई ने यह अब जरुरी कर दिया है। 4 -पैसा विदेश भेजने पर  टेक्स –  विदेश में बच्चाें या रिश्तेदाराें काे पैसे भेजते हैं या प्राॅपर्टी खरीदते हैं ताे रकम पर 5% टीसीएस देना होगा।

अयोध्या विवादित ढांचा गिराए जाने के मामले में सभी आरोपी बरी-नई दिल्ली

बाबरी का विवादित ढांचा ढहाए जाने को लेकर लखनऊ की स्पेशल कोर्ट ने सोमवार को बड़ा फैसला सुनाया। जज एसके यादव ने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती समेत 32 आरोपियोंं को बरी कर दिया। कुल 48 लोगों पर आरोप लगे थे, जिनमें से 16 की मौत हो चुकी है।लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, शिवसेना के पूर्व सांसद सतीश प्रधान, महंत नृत्य गोपाल दास और पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोर्टरूम से जुड़े। इनके अलावा अन्य सभी 26 आरोपी कोर्टरूम में मौजूद थे। बाबरी केस विशेष जज एसके यादव के कार्यकाल का अंतिम फैसला रहा। वे 30 सितंबर 2019 को रिटायर होने वाले थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 30 सितंबर 2020 तक (फैसला सुनाने तक) सेवा विस्तार दिया। 6 दिसंबर 1992 के 10 दिन बाद केंद्र सरकार ने लिब्रहान आयोग का गठन कर दिया, जिसे तीन महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी, लेकिन आयोग की जांच पूरी होने में 17 साल लग गए। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान तकरीबन 48 बार आयोग को विस्तार मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयोग पर आठ से दस करोड़ रुपए भी खर्च किए गए। 30 जून 2009 को आयोग ने अपनी

एटीएम कर्मचारी से खोया एटीएम की चाबियों का गुच्छा-गंगापुर सिटी

कल दोपहर एटीएम में पैसे डालने वाली कंपनी के कर्मचारियों की लापरवाही से आज गंगापुर सिटी के 36 एटीएम की चाबीओं का एक गुच्छा गुम हो गया।। दरअसल फव्वारा चौक स्थित हिताची के एटीएम में पैसा डालने के लिए जब यह कर्मचारी आए तो इन्होंने चाबियों का गुच्छा एक बाइक पर रख दिया।। और बाइक का मालिक अपनी बाइक को लेकर जब चला गया तो चाबीयों का गुच्छा भी उसके साथ ही चला गया ।इसका पता जब कर्मचारी को चला तो उसके हाथ पांव फूल गए। लेकिन सबसे दुखद बात यह है कि फवारे चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी लंबे समय से बंद पड़े हैं जिनसे इस मामले को सुलझाने में बड़ी मदद मिल सकती थी ।कोतवाली पहुंचकर जब इन कैमरों की फुटेज को देखने का प्रयास किया गया तो पता चला कि शहर के अधिकांश सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं ।निराश होकर कर्मचारी ने मीडिया को इस बारे में जानकारी दी तथा थाना कोतवाली में इन चाबियों के खोने का मुकदमा दर्ज करवाया है। इन चाबियों के खोने से आज शहर के 36 एटीएम में पैसा नहीं डाला जा सका है। The post एटीएम कर्मचारी से खोया एटीएम की चाबियों का गुच्छा-गंगापुर सिटी appeared first on G News Portal . https://ift.tt/30kv03

राजकीय अस्पताल को मिलने वाली है ऑक्सीजन प्लांट की सौगात -गंगापुर सिटी

राजकीय अस्पताल में पिछले कई दिनों से ऑक्सीजन प्लांट का काम तेज गति से चल रहा था ।जो अब लगभग समाप्ति की ओर है ।इससे राजकीय अस्पताल के मरीजों को ऑक्सीजन की कमी से अब जूझना नहीं पड़ेगा। तथा हर बेड पर अब मरीजों को जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन की सप्लाई मिल पाएगी। वहीं दूसरी तरफ राजकीय अस्पताल के पीछे की तरफ बरसों से चालू एक बाईपास रास्ते का मामला भी आज स्थाई रूप से सुलझा दिया गया ।जेसीबी की मदद से उस रास्ते को चौड़ा करके और लोगों के आवागमन के लिए सुचारू रूप से पूर्व की तरह चालू कर दिया गया है। The post राजकीय अस्पताल को मिलने वाली है ऑक्सीजन प्लांट की सौगात -गंगापुर सिटी appeared first on G News Portal . https://ift.tt/30lgyIH

डिजिटल बैंकिंग में सहूलियत के साथ सावधानियां भी जरूरी – संजय कुमार

डिजिटल बैंकिंग में सहूलियत के साथ सावधानियां भी जरूरी – संजय कुमार सवाई माधोपुर 29 सितम्बर। (राजेष षर्मा)। आज जब कोरोना महामारी संपूर्ण विश्व को अपनी चपेट में ले चुका है और लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग की बात हो रही है। ऐसी स्थिति में डिजिटल बैंकिंग की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। संजय कुमार, मुख्य प्रबंधक, स्टेट बैंक ज्ञानार्जन एवं विकाश संस्थान, अजमेर ने बताया है कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जनधन खातों में करोडों लाभार्थियों एवं किसानों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण या डीबीटी के तहत उनके खातों में पैसे जमा किए जा रहे हैं। लाभार्थी उन पैसों की निकासी के लिए बैंकों की ओर रुख कर रहे हैं। इसके अलावा बैंकों से जुड़े ग्राहक भी अपनी जरूरतों के लिए बैंक की शाखाओं में आ रहे हैं जिससे कोरोनावायरस के संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ने की संभावना है। इस विषम परिस्थितियों में डिजिटल बैंकिंग काफी कारगर साबित हो सकता है। यही कारण है कि आरबीआई, आईबीए और बैंक लोगों से डिजिटल बैंकिंग अपनाने की अपील कर रहे है। पूर्व में नोटबंदी के समय भी डिजिटल बैंकिंग को काफी बढ़ावा मिला था। आज के बदलते परिवेश में बैंकिंग म

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में कलेक्ट्रेट का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हिरासत में

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में कलेक्ट्रेट का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हिरासत में सवाई माधोपुर 29 सितम्बर। (राजेष षर्मा)। बहुचर्चित भाजपा नेत्री पूर्व महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनीता वर्मा जो नाबालिग को देह व्यापार के धंधे में धकेलने के आरोप में पुलिस हिरासत में चल रही है, के मामले में मंगलवार को पुलिस ने कलेक्ट्रेट के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्योराम मीणा को पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार श्योराम मीणा सुनीता वर्मा के किराये के मकान पर नाबालिग लड़की के साथ सुनीता वर्मा के इशारे पर कई बार दुष्कर्म कर चुका बताया। यह कार्यवाही पुलिस ने नाबालिग लड़की के बयान एवं सुनीता की निशानदेही पर की है। टोंक जिले के अलीगढ़ निवासी श्योराम मीणा खेरदा स्थित मधुबन काॅलोनी में किराये के मकान में रहता है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में सुनीता वर्मा के साथ ही एफसीआई कर्मचारी हीरालाल मीणा को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद जिला उद्योग केन्द्र में कार्यरत एक लिपिक संदीप शर्मा गौतम काॅलोनी स.मा. को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इस सारे घटनाक्रम को देखने के बाद लगता है कि भाजपा नेत्री रही

बहरांवडा कला में किया दांतों का इलाज

बहरांवडा कला में किया दांतों का इलाज सवाई माधोपुर 29 सितम्बर। मोबाइल डेंटल वैन मंगलवार को बहरांवडा कलां पहुंची। जहां डेंटल वैन के चिकित्सको व टीम ने बच्चों व ग्रामीणो के दांतों का इलाज किया गया। शिविर में आरबीएसके टीम व मोबाइल डेंटल वैन के चिकित्सक व स्टाफ मौजूद रहा। मुुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ तेजराम मीना ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित मोबाइल डेंटल वैन के जरिए सितम्बर माह में स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। इस दौरान आरबीएसके टीमों की ओर से चिन्हित बच्चों के दांतों व मुख की जांच, उपचार व दवा भी निशुल्क दी जा रही हैे। जिले में एक माह तक करीब 20 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया गया है जहां आमजन को मुख व दांतों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। साथ ही आमजन को कोरोना के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। The post बहरांवडा कला में किया दांतों का इलाज appeared first on G News Portal . https://ift.tt/36nJns5

181 यूनिट रक्तदान

181 यूनिट रक्तदान सवाई माधोपुर 29 सितम्बर। शहीद भगत सिंह की 113 वीं जयन्ती पर रक्तदान जागृति ग्रुप के सहयोग से जीवन रेखा ब्लड डोनेशन सेवा सीमित के तत्वावधान में जाट होस्टल (वीर तेजाजी छात्रावास) राजनगर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान जागृति के दीपिका सिंह चैहान ने बताया कि शिविर में 181 यूनिट रक्तदान के साथ शिविर संपन्न हुआ। शिविर में रक्तदान में युवाओं के साथ ही नारी शक्तिने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविर के दौरान रक्तदान जागृति के नरेन्द्र सिंह चैधरी, विशाल चैधरी, केशव चैधरी सहित कार्यकर्ताओं ने ब्लड बैंक टीम का सहयोग किया। The post 181 यूनिट रक्तदान appeared first on G News Portal . https://ift.tt/33b87ld

सफाई कर्मियों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन-शिवाड़

सफाई कर्मियों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन शिवाड़ 29 सितम्बर। कस्बे के वाल्मिकी समाज के सफाई कर्मचारियो ने जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर को ज्ञापन सौपकर ग्राम पंचायत सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी शिवाड की मन गढन्त आरोपो की जानकारी दी है। ज्ञापन की एक प्रतिलिपी क्षैत्रीय विधायक अशोक बैरवा को भी दी गई जिस पर विधायक बैरवा ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए जिला कलेक्टर से समस्या का समुचित समाधान करने की बात कही है। सफाई कर्मचारी मुकेश हरिजन, श्यामलाल हरिजन, रानी देवी, लाड देवी ने बताया कि ग्राम पंचायत शिवाड मे लगभग 15-20 वर्षो से वाल्मिकी समाज नाम मात्र मानदेय पर सफाई का कार्य करके अपने परिवार का भरण पौषण कर रहे थे। किन्तु ग्राम पंचायत शिवाड विकास अधिकारी जितेन्द्र शर्मा ने सरपंच महोदय को दबाव मे लेकर वाल्मिकी समाज सफाई कर्मचारियो को मानदेय बढ़ाने की बात को नजर अंदाज करते हुए सभी 30-35 सफाई कर्मियो को 21 अगस्त से पंचायत से कार्य से हटाकर रोजगार छीन लिया। ऐसे मे हमारे परिवार वाले के खाने पीने की व्यवस्था में भी समस्या उत्पन्न हो गई। सफाई कर्मचारियो ने इसकी गुहार पंचायत समिति चैथ का बरवाडा विकास अ

पहाड़ियों के बीच मिली लाश

पहाड़ियों के बीच मिली लाश लालसोट 29 सितम्बर। क्षेत्र में रालावास पंचायत की बालोतरा की खान पहाड़ के समीप एक युवक का लावारिस हालत में शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार सूचना पर रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव मिलने की खबर फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने अन्य गावों में युवक का शव मिलने की सूचना भिजवाई। जानकारी के अनुसार पुलिस की जांच के दौरान मृतक की पहचान डीगो गावं निवासी किशन के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतक के परिजनों ने उसके मंदबुद्धी होने की जानकारी दी है। मृतक कई दिन पहले से घर से गायब था। जिसकी परिजन तलाश कर रहे थे। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। The post पहाड़ियों के बीच मिली लाश appeared first on G News Portal . https://ift.tt/30lk4Tv

आरओ व एआरओ प्रशिक्षण सम्पन्न-दौसा

आरओ व एआरओ प्रशिक्षण सम्पन्न दौसा 29 सितम्बर। दौसा जिले में पंचायत चुनाव के चतुर्थ चरण के लिए बांदीकुई एवं दौसा की ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन हेतु आरओ दलों का प्रशिक्षण यहां दौसा जिला मुख्यालय स्थित केन्द्रीय विद्यालय में मंगलवार को आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का अवलोकन करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी पीयुष समारिया ने कहा कि सभी आरओ प्रशिक्षण की संपूर्ण प्रक्रिया को बारीकी से समझें तथा नियमानुसार दायित्व का निर्वहन करें।उन्होंने कहा कि प्रपत्र-5 को भरते समय विशेष ध्यान रखें। आरओ को दी गई चुनाव सामग्री का सावधानी से अवलोकन करें तथा सुनिश्चित करें कि सामग्री उनके लिए नियत बूथों से संबंधित ही है या नहीं। उन्होने कहा कि पंचायत समिति बांदीकुई की 26 ग्राम पंचायतों व पंचायत समिति दौसा 32 कुल 58 ग्राम पंचायतों में वार्ड पंचों व सरपंचों के नाम निर्देश पत्र लेने के लिये आर ओ व प्रथम मतदान अधिकारी अपने दायित्वों का पालन करते हुये कार्य संपादित करे। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार मीणा ने कहा कि सभी आरओ मतदाता सूचियों का गहन अवलोकन करें और सभी मतदान अधिकारियों को विलोपित ना

नए कृषि विधेयक को गांव की चैपाल तक ले जाने की तैयारी

नए कृषि विधेयक को गांव की चैपाल तक ले जाने की तैयारी राजसमन्द 29 सितम्बर। (राजेष षर्मा)। कांग्रेस पर जनता को बरगलाने का आरोप लगाते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि मानसून सत्र में मोदी सरकार द्वारा पारित किए गया कृषि बिल, देश के किसानों का भाग्य बदल देगा। सांसद दीया ने कहा कि आत्म निर्भर भारत बनाने से पहले हमें किसानों को आत्मनिर्भर बनाना होगा और इसी सोच को साकार रूप देने के लिए मोदी सरकार ने नया कृषि विधेयक संसद में पेश किया था। दोपहर वीसी के माध्यम से क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कृषि बिल के लाभ हानि बताते हुए कहा कि जो किसानों की मेहनत को बट्टा लगाने वाले लोग हैं, जो दलाली खाने वाले लोग हैं उन्हें जरूर हानि है, क्योंकि अब बिचैलियों की भूमिका समाप्त हो जाएगी। किसान स्वयं अपना माल अपनी पूरी स्वतंत्रता के साथ पूरी कीमत पर बेच सकेगें और न्यूनतम खरीद मूल्य में किसी तरह का परिवर्तन नहीं होगा पूर्व की भांति लागू रहेगी। नए कृषि कानून के तहत किसान अपनी फसल का सौदा पहले भी कर सकता है, जमीन को गिरवी रखने की कोई आवश्यकत

जी पी गुप्ता बने प्रदेश अध्यक्ष

जी पी गुप्ता बने प्रदेश अध्यक्ष सवाई माधोपुर 29 सितम्बर। (राजेष षर्मा)। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के चेयरमेन प्रदीप मित्तल ने वरिष्ठ अग्रवाल समाज के साथियों के साथ चर्चा कर (इण्डिया ओवरसीज ग्रुप के चेयरमेन जी.पी. गुप्ता (गिरिराज प्रसाद गुप्ता) को राजस्थान अग्रवाल संगठन (ईकाई अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन) के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री सीए विजय गर्ग ने बताया की प्रदीप मित्तल ने गुप्ता को शीघ्र अपनी कार्यकारिणी की घोषणा कर सगंठन की गतिविधियों को व्यापक स्तर पर संचालित कर समाज को नेतृत्व प्रदान करने को कहा। मित्तल ने कहा कि अग्रवाल समाज का देष के विकास में चिन्हित करने वाला महत्वपूर्ण योगदान रहा है। गुप्ता के प्रषासनिक कौषल व सामाजिक सरोकारों के अनुभव को देखते हुऐ यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अवसर पर जी पी गुप्ता ने उपस्थित समाज के अग्र बन्धुओं को आष्वस्त किया कि वो अखिल भारतीय संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा व मेहनत के साथ निभायेंगे। इस अवसर पर जयपुर के विभिन्न अग्रवाल संगठनों से डाॅ. भरत लाल गुप्ता, पूरण मल बंसल, दिनेष गर्ग, षिवचरण गर्ग, मो

पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड- III सीधी भर्ती परीक्षा -2018 परीक्षा कोड 75 का मास्टर प्रश्न पत्र तथा प्रारम्भिक उत्तर कुंजी जारी

पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड- III सीधी भर्ती परीक्षा -2018 परीक्षा कोड 75 का मास्टर प्रश्न पत्र तथा प्रारम्भिक उत्तर कुंजी जारी  कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 19 सितम्बर को आयोजित पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड- III सीधी भर्ती परीक्षा -2018 परीक्षा कोड 75 का मास्टर प्रश्न पत्र तथा इसकी प्रारम्भिक उत्तर कुंजी जारी कर दी गयी है। उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट https://ift.tt/1xSC1am पर देखी जा सकती है । परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में सम्मिलित किसी प्रश्न अथवा उसके उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति होने पर वह निर्धारित शुल्क के साथ 30 सितम्बर से 02 अक्टूबर को रात्रि 12 बजे तक अपनी ऑनलाईन आपत्ति बार्ड की वेबसाईट पर दर्ज करवा सकते है। बोर्ड के सचिव डॉ. मुकुट बी. जागिड़ ने बताया कि परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या व उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही अपनी आपत्तियॉं दर्ज करेंं। बोर्ड द्वारा प्रत्येक आपत्ति का शुल्क 100 रूपये निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थी को बोर्ड की वेब साईट पर उपलब्ध ऑनलाईन आपत्ति के लिंक पर जाकर अपनी sso आई.डी के माध्यम से देय शुल्क ई-मि

लालसोट और महुवा के 8 बूथों पर होगा पुनर्मतदान

पंचायतीराज चुनाव 2020  लालसोट और महुवा के 8 बूथों पर होगा पुनर्मतदान,तलाबगांव के दो बूथों पर सरपंच पद के लिए और दो बूथों पर वार्डपंच पद के लिए होगा मतदान श्यामपुर कला और झापदा के दो बूथ पर वार्ड पंच, महुआ के सायपुर पखार के दो बूथों पर वार्ड पंच के लिए मतदान 4 अक्टूबर को होगा इन जगहों पर पुनर्मतदान । The post लालसोट और महुवा के 8 बूथों पर होगा पुनर्मतदान appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3jfFby6

आबादी क्षेत्र में घुसा मगरमच्छ का बच्चा

 आबादी क्षेत्र में घुसा मगरमच्छ का बच्चा सवाईमाधोपुर शहर के हम्माल मोहल्ले की घटना,मगरमच्छ का बच्चा देख लोगों में मची अफरा-तफरी,सूचना पाकर सिविल डिफेंस की टीम पहुंची मौके पर,राहुल शर्मा, वसीम, कादिर की टीम ने किया रेस्क्यू | The post आबादी क्षेत्र में घुसा मगरमच्छ का बच्चा appeared first on G News Portal . https://ift.tt/2SbSzHr

नाबालिग से दुष्कर्म करवाने का मामला में एक और गिरप्तार ।

ब्रेकिंग सवाई माधोपुर 29 सितम्बर 2020 भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म करवाने का मामला पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी कलेक्टर के चपरासी श्योराम मीणा को किया गिरफ्तार टोंक जिले के उकलाना का रहने वाला है आरोपी श्योराम मीणा आरोपी हालही में रहता है खेरदा स्थित मधुवन कॉलोनी में महिला थाना पुलिस मामले में अब तक 4 आरोपियों को कर चुकी है गिरफ्तार एक महिला आरोपी अभी भी है पुलिस पकड़ से दूर आरोपियों से पूंछतांछ के बाद ओर भी लोग आ सकते है सामने पुलिस द्वारा की जा रही है आरोपियों से पूंछतांछ The post नाबालिग से दुष्कर्म करवाने का मामला में एक और गिरप्तार । appeared first on G News Portal . https://ift.tt/30hGRj4

कृषि बिल 2020 किसानों के हित में नहीं।

आज दिनांक 29/09/2020 को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया गंगापुर सिटी जिला सवाई माधोपुर राजस्थान द्वारा केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि विधेयक बिल के विरोध में Sdm कोर्ट में बिल कि कॉपी जलाई गई और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष गंगापुर सिटी आसिफ खान ने बताया कि सरकार द्वारा संसद में पारित किया गया बिल तीन कृषि बिल विधेयक 2020 किसानों के हित में जरा भी नहीं है बल्कि इन विधेयको से व्यापारियों व आढ़तियों के जरिए किसानों का शोषण ही होगा  किसानों से संबंधित पारित किए गए तीन बिलों को लागू होने से इसका प्रत्यक्ष असर किसानों पर ही होगा और इसका फायदा सीधा व्यापारियों को होगा इसलिए किसान देश भर में इन विधेयको के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं sdpi विधानसभा सदस्य अनवर अली RO ने बताया कि  केंद्र सरकार अपने घटक दलों और विपक्ष को भी इन विधेयकों के पक्ष में ना लेकर सिर्फ तानाशाही तरीके से अपने काम को कर रही है जिससे देश के हर वर्ग को सरकार के इन फैसलों से मायूस होना पड़ रहा है इसकी वजह से आज हर वर्ग सरकार के खिलाफ डिजिटल माध्यम से अपना विरोध दर्ज करवा रही है।  ज्ञापन देने वालों मे sd

जिले में रिक्त नहीं रहेंगे आशा सहयोगिनियों के पद सवाई माधोपुर

जिले में जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली कार्मिक आशा सहयोगिनी के पद अब रिक्त नहीं रहेंगे। इसके निर्देश जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग की जिलास्तरीय बैठक में दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेजराम मीना ने बताया कि बैठक मंे जिला कलेक्टर ने सख्ती से निर्देश दिए कि जिले में काफी समय से कई शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आशा सहयोगिनियों के पद रिक्त पडे हैं उन्हें 2 अक्टूबर के दिन आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभाओं में भरने की प्रक्रिया की जाए। इसमें महिला एवं बाल विकास विभाग व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने संबंधित सीडीपीओ (बाल विकास परियोजना अधिकारी) कार्यालय में अपना आवेदन जमा करवा सकता है। The post जिले में रिक्त नहीं रहेंगे आशा सहयोगिनियों के पद सवाई माधोपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/345WCe9

शौचालय का अभाव , राहगीर परेशान-वज़ीरपुर

ग्राम पंचायत वजीरपुर द्वारा अभी तक सुलभ शौचालय सार्वजनिक स्थानों पर नही होने से यात्रियों और राहगीरों को भारी परेशानी होती है। विशेष कर महिलाओं को अधिक परेशानी होती है। ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा कस्बे को शौचालय मुक्त करने का वादा कर बोर्ड भी भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर लगा दिया जाता है। इससे लोगों को गुमराह किया जाता है। सूत्रों की मानें तो अनेक लोगों को शौचालय निर्माण का भुगतान भी नहीं मिल पाया। आज भी अनेक परिवार के लोग खुले में शौच करने जाते हैं। इधर ग्राम पंचायत और प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के चलते कस्बे के मुख्य बाजार ,मुख्य चौराहा , सरकारी स्वास्थ्य चिकित्सालय रोड तथा मुख्य बस स्टैंड पर आज भी शौचालय का अभाव नजर आता है। सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय का अभाव होने से राहगीरों और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । एक और ग्राम पंचायत विकास कार्य में अग्रणी भूमिका निभाने की कोशिश करती है। दूसरी ओर लोगों को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भी गंगापुर सिटी जाना पड़ता है। जिसमें आम नागरिक को आर्थिक व मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है। जबकि प्रत्येक ग्राम पं

पंचायत चुनाव अंतिम चरण के लिए नामांकन कल-करौली

नामांकन को लेकर जिला मुख्यालय से RO, ARO हुए रवाना,कल सभी पंचायत मुख्यालयों पर दाखिल किए जाएंगे नामांकन,श्रीमहावीरजी की 21 ग्राम पंचायतों में भरे जाएंगे नामांकन ,30 को नाम वापसी,10 अक्टूबर को होगा मतदान The post पंचायत चुनाव अंतिम चरण के लिए नामांकन कल-करौली appeared first on G News Portal . https://ift.tt/2G1uFfD

ACB का एक और नया रिकॉर्ड-जयपुर

DG,ACB आलोक त्रिपाठी के नेतृत्व में ACB का नया रिकॉर्ड,ट्रैप के मामले में पूरे देशभर में राजस्थान ACB नंबर-2 पर,पहले नंबर पर है महाराष्ट्र,ACB लगातार कर रही बड़े-बड़े घूसखोरों पर कार्रवाई,ज्ञात रहे की रिश्वत खोर अधिकारियों को पकड़ने में ACB ने इस बार तीखे तेवर दिखाए हैं। The post ACB का एक और नया रिकॉर्ड-जयपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3cErjel

दो गांवों को मिलाकर बनी एक पंचायत , अब भवन की जगह निर्माण को लेकर मामला अटका -सवाई माधोपुर

ग्राम पंचायत सांकड़ा से अलग होकर रघुवंठी ,श्यामोली दोनों गांवों को मिलाकर नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत श्यामोली बनाई गई, लेकिन ग्राम पंचायत की ग्राम सभा एवं अन्य कार्यों के लिए कार्यालय नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। श्यामोली गांव के रामेश्वर डीलर, गंगा सहाय गुर्जर, मानसिंह गुर्जर, लाला राम गुर्जर आदि ने बताया कि पंचायत भवन बनाने के लिए गांव के पंच पटेलों के आग्रह पर भूमि दान करने के लिए दानदाता रामप्रसाद पुत्र राजाराम गुर्जर, लल्लू गुर्जर पुत्र मांगी लाल गुर्जर, श्योजी गुर्जर पुत्र हंसराज गुर्जर आदि ने बतया की पंचायत भवन के लिए बहुत से लोगों ने भूमि दान भी कर  दी है लेकिन तभी से पंचायत भवन बनने को लेकर गांव के ही लोगों में आपस में विवाद बना हुआ है, जिससे ग्राम पंचायत को एवं पंचायती राज विभाग को पंचायत भवन के निर्माण कार्य में बाधा हो रही है। श्यामोली गांव के ही निवासी पंचायत भवन को दो स्थानों पर बनवाने के लिए अपनी अपनी ओर खींच रहे हैं।दो जगहों को लेकर विवाद श्यामोली गांव के ग्रामीण 6 ढाणियों पर अलग-अलग स्थानों पर निवास कर रहे हैं, जिनमें से पांच ढाणियों व रघ

जयपुर, जोधपुर और कोटा के नगर निगमों के चुनाव 31 अक्टूबर तक ही कराने होंगे-जयपुर

हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की याचिका और निर्वाचन विभाग के तर्क खारिज किए। अब 129 निगम, परिषद और पालिकाओं के चुनाव करवाने का दबाव बढ़ा। इन संस्थाओं का कार्यकाल 20 अगस्त को ही पूरा हो चुका है। ================ 19 सितम्बर को राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांति और जस्टिस प्रकाश चंद की खंडपीठ ने राज्य सरकार की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें प्रदेश के 6 नगर निगम के चुनाव 31 मार्च 2021 तक कराने की मांग की गई थी। दोनों न्यायाधीशों ने कहा कि जयपुर, जोधपुर और कोटा के 6 नगर निगम के चुनाव नवम्बर 2019 से ही लम्बित चले आ रहे हैं। सरकार की कोरोना संक्रमण की लाचारी को देखते हुए दो बार पहले ही समय बढ़ाया जा चुका है। अब हाईकोर्ट ने पूर्व में 31 अक्टूबर तक चुनाव करवाने का जो आदेश दे रखा है उस पर अमल किया जाना जरूरी है। कोर्ट न सरकार की किसी भी लाचारी को स्वीकार नहीं किया। कोर्ट का कहना रहा कि जब कोरोना काल में सरपंचों के चुनाव हो सकते हैं तो फिर वार्ड पार्षद के क्यों नहीं? जो समस्या सरपंच चुनाव में है वहीं पार्षद चुनाव में होगी। सुनवाई के दौरान निर्वाचन विभाग ने भी तैयारियों के लिए

पंचायत चुनाव -पंच-सरपंच के लिए 41 पंचायतों में 88% तक वोटिंग-सवाई माधोपुर

कोरोना महामारी के बीच संपन्न हुए प्रथम चरण के पंचायती चुनावों में  मतदाताओं का उत्साह अपने चरम पर था। सवाई माधोपुर  पंचायत समिति की 3 और बामनवास पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच पद के लिए सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ। शाम साढे 5 बजे तक बामनवास पंचायत समिति क्षेत्र में 81.44 प्रतिशत और सवाईमाधोपुर पंचायत समिति की आटूण कला में 79.39 प्रतिशत, पचीपल्या में 76.02 तथा रामड़ी में 87.99 प्रतिशत मतदान हुआ। कुछ मतदान केन्द्रों पर देर शाम तक मतदान की प्रक्रिया जारी रही। मतदान सुबह साढे 7 बजे से प्रारम्भ हुआ। सरपंच के लिए ईवीएम और पंच के लिए मतपत्र से मतदान हुआ। बुजुर्गों में भी मतदान के प्रति खासा उत्साह नज़र आ रहा था। सभी मतदान केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना सुनिश्चित की गई  किन्तु यह काम ही देखने को मिली । यहां 2 गज दूरी के लिए गोले बनाए गए थे। सभी बूथों पर सेनिटाइजर, साबुन और पानी की पुख्ता व्यवस्था की गई। मतदान शुरू करने से पूर्व सभी मतदान केन्द्रों पर मॉक पोल किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी नन्नूमल पहाडिया, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी

मंडरायल में चंबल नदी किनारे मिला महिला का शव-करौली

करोली के मंडरायल में कल शाम चम्बल नदी  के  किनारे शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई ,,ग्रामीणों की सूचना पर मंडरायल थाना पुलिस  मौके पर  पहुंची ,अभी मृत महिला की नहीं हो सकी है  शिनाख्त,क्षत-विक्षत शव दो से तीन दिन पुराना होने का अनुमान। The post मंडरायल में चंबल नदी किनारे मिला महिला का शव-करौली appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3iaTItl

ज्ञापन-सवाई माधोपुर

-ग्राम सहकारी समिति पांचोलास में व्यवस्थापक की मनमानी व अनियमितताओं की जांच की मांग को लेकर आज जिला छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले छात्रों एंव ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । ग्रामीण भँवर गोविंद सिंह व जिला छात्र संघर्ष समिति के संयोजक अशोक राजा ने बताया कि ग्राम पांचोलास सहकारी समिति के व्यवस्थापक बद्रीलाल द्वारा सहकारी समिति में लगातार अनियमितता की जा रही । व्यवस्थापक बद्रीलाल अपनी मनमानी चलता है और क्षेत्र के अनपढ़ किसानों से अंगूठा लगवाकर किसानों के खातों से पैसे निकाल लेता है । शिकायत करने पर किसानों के साथ गाली गलौच कर अपने पद की धौंस जमाता है । साथ ही जिंसों की चलाई में भी 10 प्रतिशत कमीशन लेता है । साथ ही अनपढ़ किसानों से अंगूठा लगवाने के बाद फसल बीमा क्लेम की किसानों को आधी अधूरी देता है और शेष राशि स्वम हड़प लेता है । क्षेत्र के ग्रामीणों ने कलेक्टर से व्यवस्थापक द्वारा की जा रही अनियमितता व मनमानी कि जांच करवाकर उचित कार्यवाही की मांग की है । The post ज्ञापन-सवाई माधोपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3ieU2au

पुलिस कोरोना महामारी को देखते हुऐ सरकारी एडवायजरी की पालना कराने में नाकाम रही

पंचायत चुनाव के दौरान कलेक्टर व मीडिया को भी नहीं दी तवज्जो सवाई माधोपुर (राजेश शर्मा )। जिले की बामनवास पंचायत समिति की 38 तथा सवाई माधोपुर पंचायत समिति की तीन ग्राम पंचायतों में सरपंच चुनाव के लिए मतदान कराया गया। प्रशासन एवं पुलिस भले ही शान्तिपूर्ण एवं कोरोना महामारी के बीच सरकार द्वारा जारी एडवायजरी की पालना के साथ मतदान कराने के दावे करें, लेकिन ये दावे सभी खोखले साबित दिखाई दिये। सवाई माधोपुर पंचायत समिति की एक ग्राम पंचायत में तो वहाँ के हालात एवं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती देख जिला कलेक्टर भी आग बबूला होते देखे गये, यहाँ तक की वहाँ मौजूद पुलिस कर्मियों को जिला कलेक्टर ने व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये तो मौजूद पुलिस जाप्ते ने कलेक्टर के निर्देशों को भी हवा में उड़ा दिया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार गुस्साये कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को मोबाईल पर पुलिस जाप्ते की लापरवाही की शिकायत करते हुऐ अति. पुलिस अधीक्ष्ज्ञक को तो यहां तक कह दिया कि मुझे ऐसी पुलिस की आवश्यकता नहीं है। तुरन्त इनको हटा लीजिये। उन्होने पुलिस के  रवैये की उच्च स्तर पर भी शि

जिले की 41 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच पदों के लिये मतदान सम्पन्न

सवाई माधोपुर (राजेश शर्मा)। जिले की बामनवास पंचायत समिति की 38 और सवाईमाधोपुर पंचायत समिति की 3 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच पद के लिये सोमवार 28 सितम्बर को मतदान हुआ। शाम साढे 5 बजे तक बामनवास पंचायत समिति क्षेत्र में 81.44 प्रतिशत और सवाईमाधोपुर पंचायत समिति की आटूण कलां 79.39 प्रतिशत, पचीपल्या में 76.02 तथा रामडी में 87.99 प्रतिशत मतदान हुआ। कुछ मतदान केन्द्रों पर शाम साढे 5 बजे तक पहुंचे मतदाताओं के मतदान की प्रक्रिया देर तक जारी रही। मतदान सुबह साढे 7 बजे से प्रारम्भ हुआ। सरपंच के लिये ईवीएम और पंच के लिये मतपत्र से मतदान हुआ। दिव्यांगों में मतदान का विशेष उत्साह देखा गया। प्रत्येक बूथ पर उनके लिये व्हील चैयर, रैम्प आदि की व्यवस्था की गई थी। सभी मतदान केन्द्रों पर सोशल डिस्टंेसिंग की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के प्रशासनिक दावे थोथे साबित हुऐ। प्रशासनिक स्तर पर 2 गज दूरी के लिये गोले भी मार्क किये गये लेकिन वो मात्र दिखावा साबित हुऐ। अधिकांश बूथों पर मतदाताओं की जबरदस्त भीड़ थी। वहीं उन मतदान केन्द्रों पर मौजूद अधिकांश पुलिसकर्मी तमाशबीन के रूप में दिखाई दिये। प्रशासन ने सभी म

ट्रेक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत मलारना डूंगर

मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के गंगापुर मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। जानकारी के अनुसार सूचना के बाद थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह और तहसीलदार किशन मुरारी मीणा पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। और मृतक व घायल को सवाई माधोपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक मृतक महेश सोनी सवाई माधोपुर पीडब्ल्यूडी कार्यालय में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था। वहीं घायल मनीष शर्मा मलारना डूंगर उपकोष कार्यालय में कार्यरत है। मृतक और घायल दोनों गंगापुर सिटी निवासी है। जहां बाइक पर सवार होकर गंगापुर सिटी से ड्यूटी जा रहे थे। इस दौरान गंगापुर मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महेश सोनी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मनीष शर्मा गंभीर घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक मौके पर ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर पुलिस थाने में खड़ा कर चालक की तलाश शुरू कर दी। The post ट्रेक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत मलारना डूंगर appeared first

नायब तहसीलदार को धमकाने वाले बजरी माफियाओं की गिरफ्तारी की मांग बोली

बौंली क्षेत्र में बजरी के अवैध खनन व परिवहन पर शीघ्र अंकुश लगाने व मित्रपुरा नायब तहसीलदार को जान से मारने की धमकी देने वाले बजरी परिवहन माफियाओं को शीघ्र गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर अब संगठनों के लोग भी आगे आने लगे हैं। इसी मामले को लेकर सोमवार को राजस्थान किसान सभा सवाई माधोपुर के जिला अध्यक्ष कानजी मीणा ने जिला कलेक्टर के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन में बताया कि वह बजरी परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए पूर्व में भी प्रशासन को ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही इसी का फायदा उठाकर बजरी खनन व परिवहन माफिया अब क्षेत्र के अधिकारियों को भी धमकाने लगे हैं। इन माफियाओं के द्वारा एक महिला नायब तहसीलदार अधिकारी को धमकाने से क्षेत्र के लोगों में भी रोष है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि नायब तहसीलदार को धमकाने वाले ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए तथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कभी कोई दूसरा ऐसी हिमाकत नहीं कर सके। इसी के साथ क्षेत्र से बेखौफ निकल रहे बजरी के ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली वालो

नर्सिंग छात्र संगठन भारत राजस्थान ईकाई गंगापुर सिटी

 नर्सिंग छात्र संगठन भारत राजस्थान ईकाई गंगापुर सिटी द्वारा ज़िला उपाध्यक्ष(सवाईमाधोपुर) अभिषेक तिवारी के नेत्रत्व में राजस्थान सरकार द्वारा निकली गई कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती में नर्सिंग अभ्यर्थियों के अलावा कुछ अन्य को (BHMS, BDS, फिजियोथेरेपिस्ट,यूनानी, आयुर्वेदा आदी) को शामिल किया गया है जिसका नर्सिंग छात्र संगठन पुरजोर से विरोध करता हैं । विरोध में मुख्यमन्त्री के खिलाफ SDM गंगापुर सिटी को ज्ञापन दिया गया। और ज्ञापन कर माध्यम से आंदोलन की चेतावनी दी गयी । ज्ञापन में सुरेश दौलतपुर , बी. पि हविव्पुर्, प्रिंस गौतम , राजाबाबू शर्मा , अर्पित बंसल , भूपेंद्र शुक्ला , नासिर खान , मोहमद यासिर , दानिश खान ,आषीश गुर्जर आदि नर्सिंग कर्मी मौजूद रहे The post नर्सिंग छात्र संगठन भारत राजस्थान ईकाई गंगापुर सिटी appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3cFhVXW

जूनियर इंस्टीटूट के पास मधुमख्खियों का हमला -गंगापुर सिटी

रेलवे जूनियर इंस्टिट्यूट के पास रेलवे क्वार्टर में एक पीपल का बड़ा पेट टूटने से अफरा-तफरी मच गई।  डाली टूटने से पास गुजर रहे बिजली के ताए भी टूट गए जिसकी सुचना विजली विभाग को दी गई। बिजली कर्मचारी लाइन को ठीक करने गए उस दौरान मधुमख्खियों ने लोगों पर हमला कर  दिया।  मधुमक्खी के उड़ने से लोग बाग आए दहशत में, पेड़ की डाली टूटने से रेलवे ड्राइवर लोको पायलट मनोज कुमार के काफी  नुकसान हुआ है व उनके क्वार्टर की दीवार में दरार आ  गई और वही शौचालय भी छतिग्रस्त  हो गया। The post जूनियर इंस्टीटूट के पास मधुमख्खियों का हमला -गंगापुर सिटी appeared first on G News Portal . https://ift.tt/2EFLThR

बावड़ी का मार्ग हो गया सकड़ा, भक्तों को होती है परेशानी-वज़ीरपुर

वजीरपुर, कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय मार्ग में स्थित प्राचीन बावड़ी का मार्ग राजनैतिक, सामाजिक और ग्राम पंचायत प्रशासन की की अनदेखी के चलते अतिक्रमण करने वालों में आम रास्ते को गली बनाकर रख दिया। इससे भक्तों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। कस्बे के मुरारी पटेल ने बताया कि बावड़ी बहुत पुरानी है। इसके नाम जमीन थी, जो मुनीमो के अधीन थी। लोग इसमें आने जाने से ड़रते थे। इसमें जिन्द का स्थान है।जिसकी सेवा पूजा गश्ती पुरा का व्यक्ति करता था उसके मरने के बाद यहां पर भक्तों का आना बंद हो गया। पास में ही फिसलनी मुनीमों के बांग के दरवाजे पर बनी हुई थी। करीब चालीस वर्ष पहले सेवा गिरी संत आकर यहां पर रूके। उन्होंने यहां पर रहना शुरू किया। तब लोगों का धीरे धीरे आना हुआ उनके काम भी होने से भक्तों की भीड़ लगी। कस्बे के मुकेश अग्रवाल ने बताया कि चार सौ वर्ष पहले बनी बावड़ी का जीर्णोद्धार करीब दस वर्ष पहले किया गया था। भक्तों ने मिलकर इस स्थान की रंगाई पुताई करवाकर बावड़ी को सुन्दर बना दिया। अब प्रत्येक गुरुवार को यहां पर भक्तों का आगमन रहता है। यहां पर भक्त कोटा, बूंदी, अजमेर, हिंडौनस

पंचायत चुनाव-सवाई माधोपुर

गांव की सरकार चुनने के लिए आज सवाई माधोपुर जिले की 41 ग्राम पंचायतों के चुनाव हुवा । सवाई माधोपुर पंचायत समिति क्षेत्र की 3 व बामनवास पंचायत समिति क्षेत्र की 38 ग्राम पंचायतों में पंच एंव सरपंच पद के लिए हुवे मतदान में मतदाताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुवे अपना वोट डाले । मतदान के दौरान प्रशासन कोरोना एडवाईजरी को लेकर सख्त नजर आया । बिना मॉस्क मतदान करने आने वाले मतदाताओं पोलिंग बूथ में प्रवेश नही दिया गया । वही प्रत्येक पोलिंग बूथ पर हाथ धोने के लिए साबुन ,पानी व सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई । सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए प्रत्येक बूथ पर पांच पांच होमगार्ड तैनात रहे । गांव की सरकार चुनने को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखाई दिया । युवाओं सहित महिलाओं व बुजुर्ग मतदाताओं ने भी बढ़ चढ़ कर मतदान किया । तीन बजे तक सवाई माधोपुर ब्लॉक में 61.57% व बामनवास ब्लॉक में-64.76% मतदान हुवा , पोलिंग बूथों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद नजर आई । The post पंचायत चुनाव-सवाई माधोपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3cKvsgQ

2 अलग अलग सड़क हादसों में 1 की मोत ,2 गंभीर घायल -सवाई माधोपुर

आज सुबह गंगापुर सिटी से चुनाव ड्यूटी पर बाइक से जा रहे गंगापुर सिटी निवासी महेश सोनी व मनीष शर्मा को मलारना के पास तेज गति से आ रहे बजरी से भरे ट्रेक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे महेश सोनी ,निवासी गंगापुर सिटी की मोके पर ही मोत हो गई वहीँ उनका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिनका सामान्य चिक्तिस्यालय में इलाज ज़ारी है।महेश सोनी पीडब्ल्यूडी सवाई माधोपुर में बाबू के पद पर कार्यरत थे। वहीँ दूसरी घटना बामनबास के पास देर रात्रि की है जब बामणबास तहसील में कार्यरत कर्मचारी छोटे लाल कीर अपनी बाइक से आ रहे थे तो सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल हो गए। गंगापुर सिटी सामान्य चिकित्सालय में उनका इलाज जारी है। The post 2 अलग अलग सड़क हादसों में 1 की मोत ,2 गंभीर घायल -सवाई माधोपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/339g5LN

विवाहित महिला के साथ गैंगरेप-बौंली

जिले के बौंली बस स्टैंड के पास रविवार को एक शादीशुदा महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार आरोपी विवाहिता  को झांसा देकर अपने साथ ले गए। जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया। मामले की जानकारी मिलते ही बौंली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद मामला दर्ज कर दोनों नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है। साथ ही पीड़िता का मेडिकल भी करवाया गया। जानकारी के अनुसार, विवाहिता सवाई माधोपुर जिले के कोड्याई गांव में अपने भाई के घर आई थी। यहां भाई खेतों में रखवाली का काम करता है। तीन दिन पहले बौंली निवासी राजू और मूर्ति विवाहिता को बहला-फुसला कर कर ले गए। जिसके बाद लालसोट रोड पर सुनसान खेतों में पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। विवाहिता द्वारा परिवार को मामले की जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस में केस दर्ज किया गया। एसएचओ बृजेश मीणा मामले की जांच कर रहे हैं। The post विवाहित महिला के साथ गैंगरेप-बौंली appeared first on G News Portal . https://ift.tt/2EE20MI

विवाहिता फंदे पर लटकी मिली-बोंली

जिले के बौंली क्षेत्र के बागडोली गांव में सोमवार को  सुबह एक विवाहिता का फंदे पर लटका शव मिला। मृतका की उम्र 20 साल है । परिजनों ने बतया की मृतका की शादी 2 साल पहले ही  हुई थी। मृतका के पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनों  को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि हरमुखी देवी नाम की महिला का शव फंदे से लटका मिला। इसके बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी। महिला हरमुखी की शादी बागडोली गांव के दिलखुश के साथ दो साल पहले हुई थी। दोनों का एक साल का बेटा भी है। मृतका की एक बहन की शादी भी उसी के देवर के साथ हुई है। वहीं, इस मामले में मृतका के पिता रेवडमल की तरफ से बौलीं थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है। बौंली एसएचओ बृजेश मीणा ने बताया  कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस  मामले की जांच में जुटी हुई हैं तथा  मौके से सबूत भी जुटाए जा रहे हैं। The post विवाहिता फंदे पर लटकी मिली-बोंली appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3mZSDIw

कड़वी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में विद्युत तारों से लगी आग-कामां

विद्युत विभाग की एक और बड़ी लापवाही का आज नमूना सामने आया जब झूलते तारों से  भरतपुर के कामां में  एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।कड़वी से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली केबिजली के तारों को छूती ही कड़वी ने आग पकड़ ली।तुरंत  ग्रामीणों ने  दमकल को सूचना दी। दमकलकर्मी आग बुझाने का कर रहे प्रयास, कामां क्षेत्र के कनवाड़ा रोड बिजली घर के सामने की घटना The post कड़वी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में विद्युत तारों से लगी आग-कामां appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3cEuxyw

पंचायत आम चुनाव 2020 के लिए डाले जा रहे वोट

 पंचायत आम चुनाव 2020 के लिए डाले जा रहे वोट सवाई माधोपुर की 3 और बामनवास की 38 ग्राम पंचायतों में वोटिंग, सुबह से ही मतदाताओं की कतारें लगी मतदान केंद्रों पर, बामनवास पंचायत समिति क्षेत्र में दोपहर 12 बजे 33.59 % मतदान। सवाई माधोपुर पंचायत समिति क्षेत्र में 33.44 % मतदान । The post पंचायत आम चुनाव 2020 के लिए डाले जा रहे वोट appeared first on G News Portal . https://ift.tt/30aGmHu

राज्य मंत्री भजन लाल जाटब हुऐ कोरोना पॉजीटिव -भरतपुर

संक्रमित.मंत्री जाटव हुऐ हॉम आईसोलेट.. कोरोना संक्रमित होने के कारण आम जन से मंत्री का मिलना जुलना हुआ बंद… The post राज्य मंत्री भजन लाल जाटब हुऐ कोरोना पॉजीटिव -भरतपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/2EDU1PK

पंचायत चुनाव में प्रथम चरण मतदान का मतदान जारी -करोली

करोली-मासलपुर पंचायत समिति की 18 ग्राम पंचायत में चल रहा शांतिपूर्ण  मतदान, सुबह से ही मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह, दोपहर 12 बजे तक 40 प्रतिशत हुआ मतदान,कोरोना की मेडिकल एडवाइस का किया जा रहा पालन। सुरक्षा के मज़बूत इंतज़ाम। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुदर्शन तोमर ने दी जानकारी The post पंचायत चुनाव में प्रथम चरण मतदान का मतदान जारी -करोली appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3n0vjur

स्कूल फीस मामले में अब सरकार भी कोर्ट के आदेश को देगी चुनौती-जयपुर

निजी स्कूलों की फीस बसूली का मामला अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभिभावकों की मांग को देखते हुए ट्यूशन फीस का 70 फिसदी वसूल करने की छूट देने के आदेश को अब राज्य सरकार भी खण्डपीठ में चुनौती देगी. राज्य सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेश महर्षि ने हाईकोर्ट में सुनवाई के दोरान ये जानकारी दी है. सरकार के अपील करने के लिए समय मांगे जाने पर मुख्य न्यायाधीश की खण्डपीठ ने मामले की सुनवाई 30 सितंबर को तय की है. इसके साथ ही खण्डपीठ ने निशा फाउण्डेशन सहित 5 अन्य की ओर से पक्षकार बनने के प्रार्थना पत्रों को भी मंजूर कर दिया है. राजस्थान हाईकोर्ट ने 16 सितंबर को  प्रमुख माध्यमिक शिक्षा सचिव, माध्यमिक शिक्षा निदेशक और सोसायटी ऑफ कैथोलिक एजुकेशन्स इंस्टीट्यूशन इन राजस्थान को नोटिस जारी जवाब मांगा था. हाईकोर्ट की एकलपीठ ने निजी स्कूलों को ट्यूशन फीस का सत्तर फीसदी वसूलने की छूट दी थी. जिसके खिलाफ अधिवक्ता सुनील समदडिया ने अपील दायर कर कहा कि राज्य सरकार ने गत 9 अप्रैल और 7 जुलाई को आदेश जारी कर स्कूल खुलने तक फीस को स्थगित कर अभिभावकों को राहत दी थी. The post स्कूल फीस मामले में अब सरकार भी कोर्ट क

विद्युत विभाग की लापरवाही से स्थानीय लोगों की बड़ी परेशानी।

उपखंड मुख्यालय पर बड़े लंबे समय से देखा जा रहा है कि विद्युत मंडल विभाग की व्यवस्था एवं लापरवाही चल रही है। चौधरी मोहल्ले वालेर रोड स्थित साहू मोहल्ला रघुनाथ जी मंदिर की गली आदि कई जगहों पर विद्युत पोल पर से घरेलू सर्विस लाइने धरती को छुती हुई झूल रही है। जिससे कभी भी स्थानीय लोग बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं। कई बार विद्युत मंडल के पदाधिकारियों को अवगत भी करवा दिया गया है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है कई जगहों पर विद्युत पोल तिरछे हो रहे हैं। जो की बड़ी दुर्घटना को संकेत दे रहे हैं। वालेर रोड पर कई मकानों की छत पर से लाइन गुजर रही है। जो कि आम जनता को विद्युत चोरी करने का पूरा मौका मिला हुआ है। इस प्रकार से खंडार विद्युत मंडल विभाग पर अव्यवस्था एवं लापरवाही का दौर चल रहा है। कई बार स्थानीय लोगों ने विद्युत मंडल के पदाधिकारियों एवं मुख्यालय प्रशासन के पदाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। लेकिन अफसोस है कि स्थानीय लोगों की अपील एवं शिकायतें ज्ञापनो पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। इन हालातों में स्थानीय लोग हर पीड़ा को सहन करने पर मजबूर हो गया है। क्योंकि स्थानीय प्रशासन मे

चुनाव ड्यूटी में लगा आर.ओ.मिला पॉज़िटिव -बामनबास

पंचायत चुनाव के दौरान बामणबास प्रशासन में आज उस वक़्त हड़कंप मच गया जब चुनाव ड्यूटी कर रहा एक आरओ  कोरोना संक्रमित पाया गया। मामला बामनबांस के मतदान केंद्र मोरपा का है। सुचना पर एसडीएम बद्रीनारायण मीणा मोरपा पहुंचे और वैकल्पिक व्यवस्था की। बूथ को सेनेटाइज करवाया गया। संक्रमित आरओ  खेरदा का रहने वाला है The post चुनाव ड्यूटी में लगा आर.ओ.मिला पॉज़िटिव -बामनबास appeared first on G News Portal . https://ift.tt/2S74Tce

चंबल नदी फिर हादसा

चंबल नदी फिर हादसा छाण निवासी एक युवक की डूबने से मौत सवाई माधोपुर 27 सितम्बर। जिले के बहरावंडा खुर्द होते हुऐ कोटा जिले की सीमा को जोड़ने वाली झरेल के बालाजी पुलिया से नहाने के दौरान एक बार फिर चंबल नदी में डूबने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। विगत 15 दिनों में इस तरह की ये दूसरी घटना है। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर छाण कस्बे के 5-6 युवक झरेल के बालाजी पुलिया पर चंबल नदी में नहाने गए थे। इस दौरान दो युवक पुलिया से चंबल के तेज बहाव में जा गिरे। जिनमें से एक युवक को तो पास मौजूद लोगों ने तुरंत पानी के बाहर निकाल लिया पर जब दूसरा युवक लियाकत तेज बहाव और गहरे पानी मे फंस गया तो उसे बचाने के लिए अजैब खान(18) पुत्र रसूल खान निवासी छाण गहरे पानी मे कूद गया मौके पर मौजूद अन्य साथियों ने भी अजैब के कुछ देर बाद पानी मे छलांग लगा दी और गहरे पानी मे फंसे लियाकत खान को पैर पकड़ कर पानी के बाहर खींच लाये। वहीं अजैब खान गहरे पानी मे डूब गया। लोगों ने युवक के डूबने की सूचना खंडार थाना और बहरावंडा खुर्द पुलिस चैकी पर दी। सूचना पर खंडार तहसीलदार देवी सिंह, थानाधिकारी विनोद कुमार मय जाप्ते के घटन

शिवाड़ ग्राम विकास अधिकारी एपीओ

शिवाड़ ग्राम विकास अधिकारी एपीओ शिवाड़ 27 सितम्बर। जिला परिषद स.मा. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार ने एक आदेश जारी कर ग्राम पंचायत शिवाड़ ग्राम विकास अधिकारी जितेन्द्र कुमार शर्मा को प्रशासनिक कारणों से तत्काल आदेशों की प्रतीक्षा में (एपीओ) करते हुऐ उनका मुख्यालय जिला परिषद स.मा. कर दिया है। उन्होने आदेश में बताया है कि एपीओ अवधि के दौरान उनका वेतन पंचायत समिति चैथ का बरवाड़ा से आहरित किया जायेगा। जानकारी के अनुसार चैथ का बरवाड़ा पंचायत समिति के कार्यकारी विकास अधिकारी रामअवतार मीणा शिवाड़ सफाई कर्मचारियों द्वारा जारी हड़ताल के परिवाद की जांच करने के लिए शिवाड़ पहुंचे थे। जिसके बाद यह कार्यवाही गई है। The post शिवाड़ ग्राम विकास अधिकारी एपीओ appeared first on G News Portal . https://ift.tt/2HAPsaa

गोठवाल संभाग के दौरे पर

गोठवाल संभाग के दौरे पर सवाई माधोपुर 27 सितम्बर। भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल भरतपुर संभाग में दौरा कर केन्द्र की योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ताओं से साझा कर रहे हैं। गोठवाल के निजी सचिव भरत ने बताया कि प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल ने जिला करौली, धौलपुर एवं गंगापुर सिटी में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि सुधार विधेयकों के संबंध में, केन्द्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में, तथा ई बुक और आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम में जिल के पदाधिकारियों एवं मीडिया कर्मियों को जानकारी दी। धौलपुर प्रवास के दौरान कई जगह कार्यकर्ताओ ने भाजपा प्रदेश मंत्री का अभिनंदन किया। The post गोठवाल संभाग के दौरे पर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/33WNZlO

चेतराम ने किया रक्तदान

चेतराम ने किया रक्तदान सवाई माधोपुर 27 सितम्बर। रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के सदस्य नवल मलारना ने केंसर से जंग लड़ रही सवाई माधोपुर निवासी 12 बर्षीय बहन श्रुति के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल में पहुंचकर रक्तदान किया। बहन श्रूति को रक्त की तुरंत आवश्यकता होने पर परिजनों ने ग्रुप सदस्य रामप्रताप सिंह से सम्पर्क किया। उन्होने रक्त की आवश्यकता होने की सूचना ग्रुप कॉर्डिनेटर दिलराज गोल्ली से सम्पर्क किया। गोल्ली ने ग्रुप सदस्य नवल मलारना के सहयोग से रक्तवीर चेतराम तारणपुर को रक्तदेने के लिए भेजा। रक्तदान के लिए अल सुबह पहुंचे चेतराम को रक्तदान के लिए ब्लड बैंक कर्मचारियों का भी इंतजार करना पड़ा। नवल मलारना ने बताया कि हमारी पूरी टीम रक्तदान के बाद 3 महीने पूरे होने का इंतजार करती रहती है। उन्होंने ग्रुप के माध्यम से सभी साथियों को रक्तदान के फायदे बताते हुए हर 3 महीने में रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के कॉर्डिनेटर रामप्रताप जी सवाई माधोपुर ने बताया कि रक्तदाता ग्रुप पिछले 3 सालों में 34 ब्लड कैम्प और दिन रात लाइव डोनर भेजकर अब तक 3000 यूनिट के ऊपर ब्लड ब्लड बैंकों

सुनिता को जिलाध्यक्ष पद से हटाया

सुनिता को जिलाध्यक्ष पद से हटाया सवाई माधोपुर 27 सितम्बर। नाबालिग से रेप के मामले में भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनीता वर्मा का नाम आने पर सुनीता वर्मा को जिलाध्यक्ष पद से पदमुक्त कर दिया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ. भरतलाल मथुरिया ने एक पत्र जारी कर मीडिया को जानकारी दी की भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पर नाबालिक का रेप कराने का केस होने, एवं भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ने लालच देकर नाबालिग को होटलो में भेजा, ज्यादती आदि समाचार विभिन्न अखबारों में प्रकाषित हुये हैं। इस प्रकार के चरित्र लांछन के समाचार पार्टी के लिये अपमानजनक हैं। इससे पार्टी की प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा हैं और जनमानस में विषेषकर महिला वर्ग में पार्टी की विष्वसनियता गिरी हैं। डाॅ. मथुरिया का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी सदैव स्वच्छ चारित्रिक राजनिति की हिमायती रही है। इस बारे में प्रादेषिक नेतृत्व के साथ गहनता से विचार विमर्ष एवं प्रदेषाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा राजस्थान के निर्णयानुसार श्रीमती सुनिता वर्मा को जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा पद से तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया गया है। The post सुनिता को

नायब तहसीलदार को बजरी माफियाओं ने दी जान से मारने की धमकी

नायब तहसीलदार को बजरी माफियाओं ने दी जान से मारने की धमकी बौंली 27 सितम्बर। क्षेत्र में शासन प्रशासन से बैखौफ बजरी माफिया अब इतना अधिक बेलगाम हो चुका है कि वह प्रशासनिक अधिकारियों को जान से मारने की धमकियां देने लगा है। ऐसा ही एक मामला मित्रपुरा उप तहसील कार्यालय पर कार्यरत नायब तहसीलदार के साथ घटित हुआ है। नायब तहसीलदार को बजरी माफियाओं द्वारा जान से मारने की धमकियां देने के बाद नायब तहसीलदार ने बौंली उपखंड अधिकारी को पत्र लिखकर उनकी स्वयं की सुरक्षा कराने व क्षेत्र से निकलने वाले अवैध बजरी के वाहनों पर शीघ्र उचित कार्रवाई करा उन पर अंकुश लगाने का आग्रह किया है। नायब तहसीलदार सीमा घुणावत ने उपखंड अधिकारी को लिखे पत्र में बताया कि उन्हें स्थानीय स्तर पर बजरी माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने के दौरान पुलिस का किसी प्रकार से सहयोग नहीं मिलने व बजरी माफियाओं द्वारा उनकी कार्रवाई से क्षुब्ध होकर उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जाने लगी है। 25 सितम्बर को भी उनके द्वारा बजरी से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉलियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के दौरान अल सुबह उन्होंने कई बार मित्रपुरा चैकी प्रभा

पांच साल बाद भी जर्जर हालत बागडोली से बहनोली तक की सड़क

पांच साल बाद भी जर्जर हालत बागडोली से बहनोली तक की सड़क बौंली 27 सितम्बर। पिछले पांच साल से बागडोली से बहनोली वाली सड़क नहीं बनने से तीन पंचायतों के करीब दस गांव प्रभावित हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार बागडोली से बहनोली वाली सड़क की जर्जर हालत होने के कारण प्राइवेट साधन तो पूरी तरह से बंद हो गए हैं। सड़क जर्जर होने के कारण बसें व अन्य परिवहन नहीं चलने से क्षेत्र की निमोद, राठौद, इस्लामपूरा, थडोली, आदि पंचायतों का संपर्क से कटा हुआ है। मजबूरी में लोगों को चक्कर लगा कर दूसरे रास्तों से जाना पड़ रहा है। सड़क को बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों ने अनेक बार घोषणाएं तथा शिलान्यास हुए लेकिन जनप्रतिनिधियों का अपना काम निकलते ही सड़क की हालत को भूल जाते हैं। कई बार जनप्रतिनिधियों ने से इस सड़क की सुध लेने का आश्वासन दिया लेकिन समय के साथ सड़क की जर्जर हालत की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। सड़क क्षतिग्रस्त होने गांवों में व्यापार पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। ग्राम पंचायत सरपंच गंभीर मल गुर्जर ने बताया कि बरसात के मौसम में दोपहिया वाहन भी निकलना मुश्किल हो जाता है। गर्मी एवं सर्दी में भी लोगों की दुकानें धूल और

नाबालिग बच्ची को दुष्कर्म जैसे संगीन मामले में धकेलने का है आरोप

चित्र
नाबालिग बच्ची को दुष्कर्म जैसे संगीन मामले में धकेलने का है आरोप  भाजपा नेता सुनीता वर्मा उर्फ संपत्ति बाई की गिरफ्तारी का प्रकरण नाबालिग बच्ची को दुष्कर्म जैसे संगीन मामले में धकेलने का है आरोप, भाजपा नेता सुनीता वर्मा को आज गंगापुर सिटी न्यायालय में किया गया पेश, मामले के आरोपी हीरालाल मीणा को भी किया गया न्यायालय में पेश । कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा । महिला अनुसंधान सेल प्रभारी ओम प्रकाश सोलंकी कर रहे है मामले की जांच । आरोपियों से पूछताछ में खुल सकते हैं और भी राज । देखें वीडियो 👇👇👇👇 The post नाबालिग बच्ची को दुष्कर्म जैसे संगीन मामले में धकेलने का है आरोप appeared first on G News Portal . https://ift.tt/2S5H2tb

मतदान को लेकर जिला मुख्यालय से मतदान दल रवाना

पंचायत चुनाव प्रथम चरण मतदान कल मतदान को लेकर जिला मुख्यालय से मतदान दल रवाना, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय से प्रशिक्षण के बाद हुए मतदान कर्मी रवाना, जिला निर्वाचन अधिकारी नन्नू मल पहाड़िया ने किया संबोधित  चुनाव पर्वेक्षक पंकज ओझा , SDM भवानी सिंह पंवार ने किया संबोधित भाव मुक्त होकर निष्पक्ष मतदान कराने का दिया संदेश । सवाई माधोपुर 3 और बामनवास की 38 ग्राम पंचायतों में कल होगा मतदान । The post मतदान को लेकर जिला मुख्यालय से मतदान दल रवाना appeared first on G News Portal . https://ift.tt/2S9XWqx

एक महीने से वन्य जीव के आतंक से दहशत में ग्रामीण

बागडोली- ग्राम पंचायत थडोली में पिछले एक महीने से वन्यप्राणी के आतंक से पखाला, बंधावल, थडोली गांव के ग्रामीणों में दहशत बन हुआ है। यह वन्य प्राणी अब तक कई मवेशियों को घायल कर चुका है। खास बात तो यह है कि एक महीने से आतंक मचाने वाले इस वन्य प्राणी की पहचान वन विभाग वाले भी नहीं कर पाए हैं। कोई इसे लकड़बग्घा तो कोई तेंदूआ बता रहा है, लेकिन पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। ग्रामीण मवेशियों के अलावा खुद को भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। शनिवार रात ग्रामीण देवनारायण गुर्जर, भंवर लाल गुर्जर के भेड़ों के बाडे में घुसकर दो भेड़ों को मार डाला एक भेड़ को घायल कर दिया तथा पिछले कुछ दिनों पहले इस वन्यजीव के हमले से चार- पांच मवेशी घायल हो चुके है। जिनमें से एक मवेशी की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। ग्रामीणों द्वारा इस घटना की सूचना वन विभाग को दी गई थी। इधर, हिंसक वन्य जीव को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा कोई प्रक्रिया नहीं किए जाने के कारण उसका आतंक दिनों दिन बढ़ते जा रहा है। तेंदूआ या लकड़बग्घा के होने की संभावना ग्रामीणों के अनुसार वन्य प्राणी द्वारा जिस तरह से पालतु मवेशियों पर हमला किया जा रहा है