संविधान की शपथ दिलाई खण्डार

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति खंडार तापस सोनी के द्वारा न्यायालय परिसर में संविधान दिवस के अवसर पर अधिवक्ताओं, कर्मचारियों एवं आमजन को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। उसके बाद विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

सोनी ने विधिक जागरूकता शिविर में उपस्थित सभी लोगों को बताया कि दिनांक 26 नवम्बर 1949 को भारत के संविधान को अंगीकृत किया गया था जिससे प्रत्येक वर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है। उन्होने भारत के संविधान में उल्लेखित मूल कर्तव्यों के बारे में जानकारी प्रदान की और बताया कि सभी संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान का आदर करें। शिविर में उपस्थित सभी लोगों को उनके मौलिक कर्तव्यों और उनके मौलिक अधिकारों के संबंध में भी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन खंडार हजारी लाल बैरवा सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।

The post संविधान की शपथ दिलाई खण्डार appeared first on G News Portal.



https://ift.tt/369dwKV

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।