संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

देवा थापा,पागल बाबा,नासिरहुसेन पहलवान की कुश्ती परशुराम अखाडापीलोदा #kushtidangal #kushti #devathapa

चित्र

Live : मरीज के देखने आया परिजन की मोटर साईकिल चोरी। Gangapur City | G News Portal

चित्र

Live :ट्रेन की चपेट में आने से घायल , RPF ने कराया राजकीय चिकित्सालय में भर्ती।

चित्र

#Live : फल मंडी ऊदेई मोड गंगापुर सिटी से भाव Gangapur City | G News Portal

चित्र

Live : SD0 के आदेश की उड़ती धज्जिया, रिजवास - सूरौठ Hindaun | G News Portal

चित्र

बामनवास -धूमधाम से मनाया गया राम जन्मोत्सव,निकाली शोभायात्रा

चित्र

Live 2: रामनवमी की विशाल शोभा यात्रा ।Gangapur City | G News Portal

चित्र

Live 1: रामनवमी की विशाल शोभा यात्रा । Gangapur City | G News Portal

चित्र

बामनवास नगरपालिका क्षेत्र में रामनवमी के उपल्क्ष में शोभायात्रा बड़ी धूंबधाम से

चित्र

कोटा स्टेशन पर खड़ी हमसफर ट्रेन में लगी आग, बड़ी घटना टली #indianrailways

चित्र

Live : लहकोड़ देवी की पद यात्रा - हिंडौन Hindaun | G News Portal

चित्र

श्री हर्षवर्धन अग्रवाला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर द्वारा आज दिनांक 28/03/2023 को पुलिस थाना सूरवाल व पुलिस थाना कुंडेरा द्वारा वेबसाइट एप्लीकेशन बनाकर ऑनलाइन सट्टे पर की गई कार्यवाही के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CqVpBiFgftW/

Live : राजकीय चिकित्सालय में लोगों में फूटा गुस्सा, सुनिए क्या कहती है जनता।

चित्र

#सवाईमाधोपुर श्री हर्षवर्धन अग्रवाला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर की अगवाई में आज दिनांक 28/03/2023 को को स्टाफ काउंसिल मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें कार्यालय पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CqVnnNUPa5k/

Live : रामनवमी की कई तैयारियों को लेकर SDM को दिया ज्ञापन। Gangapur City | G News Portal

चित्र

Live : अपना घर सेवा समिति आश्रम गंगापुर सिटी में खोलने की माँग को लेकर विधायक निवास पर ....

चित्र

राहुल गांधी को फिर झटका, लोकसभा से अयोग्य होने के बाद अब सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस लोकसभा से अयोग्य घोषित होने के बाद अब लोकसभा आवास समिति ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सरकार द्वारा आवंटित बंगला खाली करने का नोटिस लोकसभा से अयोग्य घोषित होने के बाद अब लोकसभा आवास समिति ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सरकार द्वारा आवंटित बंगला खाली करने का नोटिस दिया है। यह खबर समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्र के हवाले से दी है। लोकसभा सचिवालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस दिया है। दिनांक 23.04.2023 से शासकीय बंगले का आवंटन निरस्त किया जायेगा। #RahulGandhi

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CqTi2fOpOfW/

#सवाईमाधोपुर श्री हर्षवर्धन अग्रवाला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के नेतृत्व में 71 टीम गठित कर अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर कसा शिकंजा 724 व्यक्तियो को किया गिरफ्तार।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CqTKtpEt5Ej/

Jai kaila maiya

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CqTCUL5ryf1/

जिला स्तरीय बीओडब्ल्यूसी टास्क फोर्स की बैठक आयोजित सवाई माधोपुर, 27 मार्च। श्रम विभाग की जिला स्तरीय बीओडब्ल्यूसी टास्क फोर्स, बाल श्रम टास्क फोर्स, ई-श्रम, जिला स्तरीय बन्धक श्रमिक सतर्कता समिति एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की बैठक जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में सहायक श्रम आयुक्त शमिता जैन ने जिला कलक्टर को अवगत कराया कि विŸाीय वर्ष 2022-23 में 22 करोड़ के लक्ष्य के विरूद्ध 20 करोड़ 79 लाख उपकरण संग्रहण कर लिया गया है जो दिए गए लक्ष्य का 94.5 प्रतिशत है। वहीं वर्ष 2022-23 में 5 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया गया एवं चाय की दुकानों, ढाबों, होटलों, संस्थानों, कारखानों में बाल श्रम नियोजन नहीं करने के लिए 360 वचन पत्र भरवाए गए हैं। सहायक श्रम आयुक्त ने जिला कलक्टर को अवगत कराया कि ई-श्रम में लक्ष्य के विरूद्ध 2 लाख 79 हजार 826 पंजीयन करवाए जा चुके है। उक्त योजना में श्रमिकों को जोड़ने के लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में चौखटियों, विनोबा बस्ती, नीम चौकी सिटी एवं बहत्तर सीढ़ी स्कूल में शिविर आयोजित करवाए गए हैं। जिले में बंधुआ श्रम से मुक्त रखने के लिए सवाई माधोपुर में संचालित ईंट-भट्टों के श्रम निरीक्षकों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में लक्ष्य के विरूद्ध 2 हजार 465 पंजीयन करवाए जा चुके है।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CqSvV2XABD-/

डीजे साउंड एसोसिएशन गंगापुर सिटी के सभी दुकानदार भाइयों ने गंगापुर सिटी को जिला बनाए जाने पर विधायक श्री रामकेश मीणा जी का माला साफा एवं मिठाई खिलाकर उनके निज निवास पर स्वागत किया ।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CqSB67WMtfS/

Live : पुलिस की कार्यवाही की खुलती पोल, गंगापुर सिटी में अपराधियों में विशवास, आमजन में डर का माहौल

चित्र

Live: राजकीय हॉस्पिटल में नहीं डाक्टर,आग से झुलसा व्यक्ति और बच्चे को ले जाया गया लालसोट जानिए कैसे

चित्र

Live : राजकीय हॉस्पिटल में डॉ की हड़ताल के चलते मरीज परेशान Gangapur City | G News Portal

चित्र

Live: एक दिवसीय एनएनएस शिविर का आयोजन - वजीरपुर

चित्र

Live 2: कांग्रेस का सत्याग्रह कार्यक्रम Gangapur City | G News Portal

चित्र

खाटूश्याम जी और डिग्गी जी की बस यात्रा इच्छुक यात्री अपनी सीट बुक करवा सकते हैं। #khatushyamji #diggiji #basyatra

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CqPdccZgzUp/

Live 1 : कांग्रेस का सत्याग्रह कार्यक्रम। Gangapur City | G News Portal

चित्र

Live 1 :गंगापुर सिटी गोलीकांड के शहीदों को भावपूर्ण श्रदांजलि दी Gangapur City | G News Portal

चित्र

सूरौठ थानाधिकारी पर एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज, नाम शरीफ अली काम अपराधियों जैसा

चित्र

Live: कैलादेवी यात्री का बैग पार। Gangapur City | G News Portal

चित्र

Live 3 : RTH को बतया कला कानून, मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगे

चित्र

Live : डाक्टरों ने की हड़ताल - हिंडौन Hindaun | G News Portal

चित्र

श्री राम जन्मोत्सव विशाल भव्य शोभा यात्रा

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CqLncxZr3Ht/

31 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। सपोटरा

चित्र

#indianrailways #indianrailwaysnews जल्द शुरू होगी गंगापुर-दौसा लाइन Rail News. पश्चिम-मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक (पीसीओएम) चिंता वेणुगोपाल गुरुवार को कोटा मंडल के दौरे पर रहे। इस दौरान वेणुगोपाल ने सवाई माधोपुर और गंगापुर स्टेशनों का निरीक्षण किया। साथ ही वेणुगोपाल ने राजधानी एक्सप्रेस गंगापुर-मथुरा रेल खंड का भी खिड़की निरीक्षण किया। वेणुगोपाल सवाई माधोपुर से गंगापुर मालगाड़ी से पहुंचे थे। गंगापुर निरीक्षण के दौरान वेणुगोपाल ने कहा कि गंगापुर-दौसा नई रेल लाइन को जल्दी ही शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। यहां बाकी बचे कामों को तेजी से समाप्त किया जा रहा है। इसके बाद इस खंड पर ट्रेन चलाने का रास्ता पूरी तरह साफ हो जाएगा। गंगापुर में वेणुगोपाल ने लाॅबी और रनिंग रूम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वेणुगोपाल ने कर्मचारियों से बातचीत भी की। निरीक्षण के दौरान वेणुगोपाल के साथ वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सौरभ जैन तथा सहायक परिचालन प्रबंधक जितेंद्र सोहेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। गार्डों ने किया स्वागत निरीक्षण के बाद गंगापुर में कर्मचारियों ने साफा बांधकर और फूल मालाएं पहनाकर वेणुगोपाल का जोरदार स्वागत भी किया। स्वागत करने वालों में स्टेशन प्रबंधक अशोक गुप्ता, सीटीसीसी श्रीप्रकाश शर्मा, लाॅबी पर्यवेक्षक एमके पाठक, संतु राम मीणा, अमर सिंह मीणा तथा रामगोपाल मीणा सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CqKkINGr1g_/

Live : सरदार भगत सिंह बलिदान दिवस मनाया। Hindaun | G News Portal

चित्र

Live : कोतवाली पुलिस पहुँची चोरी की वारदात पर। Gangapur City | G News Portal

चित्र

Live : वकील के साथ मारपीट में अधिवक्ता संघ ने दिया ASP,SDM को दिया ज्ञापन। G News Portal

चित्र

Live :SDM कार्यालय में L & T के कार्य को लेकर दिए दिशा निर्देश। Gangapur City | G News Portal

चित्र

पंचायतीराज शिक्षक संघ के गिर्राज वर्मा, कन्हैया लाल सैनी, संतोष शर्मा, अर्जुन बैरवा, आले अहमद, कृष्ण गोपाल शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल राजस्थान शिक्षक एवम् पंचायतीराज कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष शेरसिंह चौहान ने सवाई माधोपुर जिले से छः शिक्षक नेताओं को प्रदेश कार्यकारणी में शामिल किया है। जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर ने बताया कि संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी में गिर्राज वर्मा बरवाड़ा को प्रदेश संयुक्त महामंत्री, कन्हैया लाल सैनी को प्रदेश मंत्री, संतोष शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा, कृष्ण गोपाल शर्मा को प्रदेश संयुक्त मंत्री, अर्जुन लाल बैरवा फलोदी को प्रदेश प्रचार-प्रसार मंत्री, आले अहमद को प्रदेश संगठन मंत्री, रामकिशोर शर्मा व हरिशंकर गुर्जर को प्रदेश सलाहकार बनाया गया है। जिला मंत्री राहुल सिंह गुर्जर ने बताया कि सवाई माधोपुर जिले से संगठन के प्रदेश पदाधिकारी बनने पर सुरेंद्र सिंह आमेरा, भंवरलाल नागर, रशीद अहमद देशवाली, ओमप्रकाश वर्मा, ललित गुर्जर, महेंद्र सिंह आमेरा, दिलराज सिंह चौहान, नौनंद सिंह राजावत, रामधन गुर्जर, रमेशचंद वर्मा, पिंकेश बैरागी, सईद अहमद, मोहसीन खान, रश्मि वर्मा, संजू कंवर, अंकिता राठौड़, कल्पना वर्मा, मधु सीठा, उमा शर्मा, दीनदयाल महावर, ओम प्रकाश चंदेल, समय सिंह गुर्जर, बंसीलाल रैगर, सत्यनारायण गुर्जर, विनोद जैन, मानसिंह मीणा, शैलेंद्र सामरिया, भजन वर्मा, रामदयाल गुर्जर, नसीर मोहमद, भुवनेश्वर शर्मा, सीताराम माली, पप्पू लाल सैनी आदि शिक्षक नेताओं ने प्रदेश पदाधिकारियों का स्वागत कर शुभकामनाएं दी।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CqGMYgqJp3G/

#सवाईमाधोपुर श्री हर्षवर्धन अग्रवाला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात करने वाले जीतू पुत्र महावीर जाट निवासी बहरावंडा खुर्द थाना खंडार को पुलिस थाना कोतवाली द्वारा किया गिरफ्तार।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CqGH6kColOu/

गाँव सलारपुर जिला गगापुर सिटी फसल खराब होने पर दुखी होते हुए किसान

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CqDHTr2LyaA/

ग्राम पंचायत में बिछोछ में

चित्र

फ़सल बर्बाद ग्राम पंचायत खेड़ली तह. बामनवास

चित्र

गाँव मानपुर जिला गगापुर सिटी फसल खराब होने पर दुखी होते हुए किसान

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CqCygKchRY0/

फसल बर्बाद ग्राम उमरी तहसील गंगापुर सिटी

चित्र

Live:विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता राष्ट्र प्रथम की भावना से कार्य करता है:- उपमन्यु राणा

चित्र

Live : करंट लगने से कैलादेवी यात्री (आगरा ) की हुई मौत, चार घायल। Hindaun City | G News Portal

चित्र

Live : निःशुल्क विशाल भंडारा कैलादेवी यात्रियों के लिए। Gangapur City | G News Portal

चित्र

Live : ओला वृस्टि में नुकसान होने पर किसानों ने माँगा मुआवजा, प्रशासन को दी चेतवानी Hindaun City |

चित्र

Live 5 : विधायक रामकेश मीना की जिला बनाने पर स्वागत रैली। Gangapur City | G News Portal

चित्र

Live : मंडी में नीलामी शुरू होते ही 45 मिनट में बन्द निलामी आधे व्यापारी निलामी छोडकर गए

चित्र

बे मौसम हुईं बारिश,साथ में गिरे ओले। फसले हुई चौपट, किसानों के चेहरों पर छाई मायूसी-बामनवास

चित्र

ब्राह्मण महापंचायत जयपुर दिनांक 19 मार्च 2023 | G News Portal

चित्र

"हिफाजत आपकी, अनुरोध हमारा" 👉कैलादेवी लक्खी मेले में पैदल जातरूओं की हिफाजत में करौली पुलिस 👉अपने वाहन नियंत्रित गति से एक लेन में चलाएं 👉सभी पैदल जातरू सड़क के बाईं ओर एक लेन में चलें सजग रहें सतर्क रहें 👉भोजन के भंडारों एवं दुकानों के आसपास सड़क पर खड़े होकर भीड़ का हिस्सा ना बनें 👉रात्रि के समय टॉर्च का इस्तेमाल करें 👉 दिव्यांगजनों एवं जरूरतमंदों को तरजीह देकर पैदल यात्रा में उनकी हर संभव मदद करें 👉अपने बच्चों का ख्याल रखें उनके जेब में नाम, पता एवं मोबाइल नंबर की एक पर्ची लिखकर रखें 👉 बच्चों के मिसिंग होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें 👉क्योंकि "उन्नत भविष्य की यही पुकार बिन सुरक्षा सब बेकार" 👉"सड़क सुरक्षा जरूरी है, मजबूरी नहीं" - करौली पुलिस

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cp-0mTzIu0t/

ब्राहमण महापंचायत का मांग पत्र।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cp-Hj0TIUgq/

ब्राह्मणों के जीवन का आदर्श ही रहा है - सादा जीवन, उच्च विचार व संस्कृति-संबंधी रक्षण तथा उसका विकास। समाज के कल्याणकारी पवित्र ज्ञान के वाहक होने से ही ब्राह्मण की श्रेष्ठता रही है। लोक कल्याण के लिए ज्ञान साधना का उनका सुदीर्घ इतिहास सम्मोहित करता है। ब्राह्मणा: सन्तु निर्भया:

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cp9xc9nIPYX/

ब्राहमण महापंचायत में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा

चित्र

ये हे नगरपालिका की सफाई महीने महीने भर तक नहीं होती सफाई ।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cp9ErlVMCu_/

मन्दिर माफी की जमीनों पर अवैध निर्माण तेजी से जारी, सम्बंधित अधिकारीयों को है इसकी सूचना #shorts

चित्र

अतिरिक्त जिला कलेक्ट नवरत्न कोली ने जिला अस्पताल गंगापुर सिटी का किया निरीक्षण

चित्र

वीडियो का वीडियो से जवाब.. घोटालों वाली कांग्रेस की गहलोत सरकार ......

चित्र

गहलोत इन मारियो.. राजस्थान में गहलोत फिर से | G News Portal

चित्र

बजरिया सब्जी मण्डी, शनिदेव मंदिर, हाउसिंग बोर्ड बस स्टैण्ड से हटवाया अतिक्रमण सवाई माधोपुर, 17 मार्च। जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देश पर नगर परिषद् आयुक्त होती लाल मीना के नेतृत्व में नगर परिषद् की टीम द्वारा शुक्रवार को बजरिया सब्जी मण्डी, शनिदेव मंदिर, हाउसिंग बोर्ड बस स्टैण्ड पर हो रहे अतिक्रमण के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण हटाया गया। सवाई माधोपुर नगर परिषद की टीम ने लगभग 3 घण्टे तक सख्ती के साथ कार्रवाई करते हुए सब्जी मण्डी में तय सीमा से बाहर सब्जी विक्रेताओं पर कार्रवाही की। इस दौरान टीम द्वारा तय सीमा से बाहर लगे सब्जी के ठेलो को मौके पर ही ट्रेक्टर ट्रोली में डालकर जब्त कर लिया है। नगर परिषद् आयुक्त ने कहा कि अतिक्रमण के कारण सब्जी मण्डी में आने वाले खरीदारों और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सभी सब्जी विक्रेताओं को हिदायात दी की तय सीमा बाहर कोई भी सब्जी विक्रेता अपने ठेले नहीं लगाए। ऐसा करने वाले के खिलाफ नगर परिषद् की टीम द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी और अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाही के दौरान जब्त किए गए सामानों को वापस नहीं लौटाया जाएगा। नगर परिषद् आयुक्त ने समस्त सब्जी व्यापारियों से सब्जी मण्डी में निर्धारित स्थानों पर ही फल व सब्जी के ठेले एक लाईन में लगवाने की समझाईश की। उन्होंने सभी थड़ी, ठेलो वालों से अपने थड़ी एवं ठेलों को व्यवस्थित करने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने सभी से अपने आस पास के क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाए रखने एवं गंदगी नहीं करने की हिदायत दी। इसके साथ ही नगर परिषद की टीम द्वारा शनिदेव मंदिर के निकट करवाए जा रहे अवैध निर्माण कार्य को ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त किया गया। वहीं हाउसिंग बोर्ड बस स्टैण्ड पर लगे अवैध चाय की थड़ियों को भी जेसीबी के माध्यम से ट्रेक्टर ट्रॉली में डालकर जब्त किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य निरीक्षण गजेन्द्र सिंह, सहायक अभियन्ता नीलम कोठारी सहित नगर परिषद् के टीम उपस्थित रही।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cp5lNpcve2O/

रूकमणी वृद्धाश्रम का मासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा सवाई माधोपुर, 17 मार्च। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की सचिव श्वेता गुप्ता ने रूकमणी वृद्धाश्रम रिको एरिया खैरदा सवाई माधोपुर का मासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा। निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने संस्था में स्टॉप की स्थिति, डिजीटल लाइब्रेरी की व्यवस्था, विशेष रीडर की उपलब्धता, दिव्यांग बालकों को दी जाने वाली सहायता, चिकित्सकीय सुविधा, फर्स्ड एड बॉक्स की व्यवस्था, कुशल परामर्शदाता, स्नानागार, पर्याप्त ओढने-बिछाने की व्यवस्था, दिव्यांग बालकों के दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता, भोजन की व्यवस्था आदि के संबंध में पूछताछ कर जांच की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने मौके पर उपस्थित नरेन्द्र कुमार शर्मा प्रधानाचार्य चेनता दिव्यांग संस्था रिको एरिया सवाई माधोपुर को दिव्यांग बालकों के कक्षों में साफ-सफाई रखने, औढने व बिछाने की पर्याप्त व्यवस्था रखने के संबंध में निर्देश प्रदान किये। संस्था में प्रतिमाह बालकों के स्वास्थ्य जांच के लिए डॉक्टर की विजिट, संस्था में प्राथमिक उपचार किट, रसोई में अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनदान, संस्था के परिसर को सर्दियों में गर्म एवं गर्मियों में ठण्डा रखने की व्यवस्था आदि के संबंध में निर्देश प्रदान किये तथा साथ ही संस्था में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का विवरण बोर्ड पर अंकित करने के निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर वृद्धाश्रम में संचालित चेतना दिव्यांग संस्थान के प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार शर्मा, फिरोज खान विशेष अध्यापक, पुष्कर सिंह विशेष अध्यापक, फैजान अली खान स्पेशल एक्सजुवेटर, कैलाश जांगिड, केयर टैकर सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहेे।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cp5lDlnp_1U/

Live : नगरपरिषद ने रोड़ लाइट दो दिनों से बंद, क्या चोरों और नशेड़ियों को सपोर्ट कर रही नगरपरिषद।

चित्र

#indianrailways खाली रेलवे आवासों पर असामाजिक तत्वों का कब्जा, रिटायर्ड रेलकर्मी भी पीछे नहीं Rail News. खाली पड़े रेलवे आवासों पर बड़ी संख्या में असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर रखा है। यह लोग यहां बिजली और पानी का भी मुफ्त उपयोग कर रहे हैं। साथ ही अनैतिक गतिविधियों को भी बढ़ावा दे रहे हैं। कई रेलवे आवासों में जुआ-सट्टा चलता है तथा अवैध शराब की बिक्री होती है। इसके चलते रेल कर्मचारियों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों को कॉलोनी में हमेशा कुछ अनहोनी का खतरा बना रहता है। कर्मचारियों ने बताया कि अधिकारियों को मामले की शिकायत कई बार की जा चुकी है। लेकिन अभी तक इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। कार्रवाई की जगह जिम्मेदार मिलीभगत के चलते इन लोगों को आसानी से बिजली और पानी उपलब्ध करा रहे हैं। लोको कॉलोनी, न्यू कॉलोनी, पुरानी कॉलोनी तथा वर्कशॉप में बड़ी संख्या में खाली पड़े आवासों पर बाहरी लोग अनधिकृत रूप से रह रहे हैं। यह लोग रेलवे संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। कई रेलवे आवासों से लोहे और लकड़ी के खिड़की दरवाजे चोरी हो चुके हैं। रेलवे कर्मचारी भी पीछे नहीं रेलवे आवास कब्जाने के मामले में रिटायर रेलकर्मी भी पीछे नहीं है। खाली रेलवे आवासों पर कर्मचारी फिर से कब्जा कर रहे हैं। पुरानी कॉलोनी में भी इसी तरह एक रिटायर कर्मचारी ने रेलवे आवास पर कब्जा कर रखा है। रिटायरमेंट के बाद भी इस कर्मचारी ने खाली रेलवे को नहीं छोड़ा। इस कर्मचारी ने इस खाली आवास में वाशिंग मशीन रख रखी है। मुफ्त बिजली के चलते यह कर्मचारी यहां पर हफ्ते में दो-तीन बार पूरे परिवार के कपड़े धोने आता है। जबकि कर्मचारी ने करीब 25 लाख का अपना खुद का मकान पूनम कॉलोनी में बना रखा है। आरपीएफ अधिकारी ने नहीं उठाया फोन मामले को लेकर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त का काम देख रहा है सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त दिनेश कनौजिया को फोन किया गया था। लेकिन कनौजिया ने हमेशा की तरह फोन उठाना जरूरी नहीं समझा।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cp3QRn-ICi8/

Live : गंगापुरसिटी मंडी से भाव को लेकर लाइव Gangapur City | G News Portal

चित्र

Live: सैनिक कल्याण बोर्ड के सैनिकों ने शांति धारीवाल द्वारा अभद्र भाषा के विरोध में दिया ज्ञापन ।

चित्र

Live : तेज अंधड़ में मकान पर गिरा पेड़। Gangapur City | G News Portal

चित्र

#सवाईमाधोपुर हर्षवर्धन अग्रवाला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के निर्देशन में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 2 वर्षो से फरार मफरूरी वारंटी रवि कुमार पुत्र अमर सिंह मीणा निवासी करीरी थाना टोडाभीम जिला करौली को पुलिस थाना उदेई मोड द्वारा किया गिरफ्तार।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cp2mwyooM_H/

जेसीबी के माध्यम से बचाया गौ वंश-वजीरपुर

चित्र

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अतुल कुमार सक्सैना ने जिला कारागृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा सवाई माधोपुर, 16 मार्च। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में गुरूवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एंव सैशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर के अध्यक्ष अतुल कुमार सक्सैना ने जिला कारागृह सवाई माधोपुर का मासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष ने जिला कारागृह में कीटनाशक के छिड़काव, सीवरेज, बंदियों को कैंटीन की सुविधा, सूखे व गीले कचरे के अलग-अलग निस्तारण, जेल में विजिटर्स रूम, रसोई घर, पेयजल की सुविधा, बैरकों में साफ-सफाई, बंदियों के स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं, भोजन व्यवस्था, साफ-सफाई, प्रथम बार प्रवेश करने वाले बंदियों से संवाद व पूछताछ, बंदियों को दी जाने वाली विधिक सहायता, बैरको की साफ-सफाई आदि की जांच की आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इसके साथ ही उन्होंने जिला कारागृह के रसोई घर, शौचालय व अन्य परिसर की साफ-सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने बीमार बंदियों को समुचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित रमेश उपाध्याय कारापाल जिला कारागृह सवाई माधोपुर ने बताया कि कारागृह में पुरूष बंदियो के लिए 2 एवं महिला बंदी के लिए 1 बैरक है। कारागृह में प्रथम बार प्रवेश करने वाले बंदियों से भी पूछताछ कर निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी प्रदान की गई। निरीक्षण के दौरान उपस्थित बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, बंदियों के कानूनी अधिकार आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की सचिव श्वेता गुप्ता सहित कारागृह का स्टाफ उपस्थित रहा।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cp2TtRao5MF/

अधिकारी निर्धारित समय पर प्रतिदिन करें जनसुनवाई: जिला कलक्टर सवाई माधोपुर, 16 मार्च। प्रत्येक माह के तृतीय गुरूवार को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी गरीब, असहाय एवं पीड़ित व्यक्तियों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिदिन कार्यालय समय में समय निर्धारित कर पूर्ण संवेदनशीलता एवं विवेकपूर्ण तरीके से जनसुनवाई करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनसुनवाई में आने वाले पात्र व्यक्तियों को न सिर्फ राज्य सरकार की फ्लैगशिप एवं अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभांवित करें बल्कि अन्य व्यक्तियों को भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहने वाले ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के विरूद्ध आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए शाम तक उनके विभाग के कार्यो एवं योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट के साथ कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान नाली निर्माण करवाने, सार्वजनिक चौक को अवैध रूप से खरीदने व बेचने की जांच करवाने, ग्राम सलेमपुर में पेयजल सप्लाई सुचारू करवाने, रजिस्ट्री करवाने, विशेष योग्यजन को मासिक सहायता दिलवाने, स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास दिलवाने, बकाया बिलों का भुगतान करवाने, अतिक्रमण हटवाने, पेंशन दिलवाने, नाम संशोधन करवाने, खातेदारी जमीन पर आने जाने के लिए रास्ते दिलवाने, भूमि का सीमाज्ञान करवाने, अवैध पिस्तल को थानाधिकारी द्वारा जप्त करवाने, सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक रूप से जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य प्रकरणों पर सुनवाई कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक जांच कर शीघ्र समाधान करवाने के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला, जिला परिषद् के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सहरिया, लोक सेवाऐं प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग की सहायक निदेशक रूबी अंसार, पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण अनिल डोरिया, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता सीताराम मीना, अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग रूपनारायण बैरवा, नगर परिषद् आयुक्त होतीलाल मीना, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश सोनी सहित अन्य जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cp2TeVYIHuX/

17 स्टेशनों का जल्द होगा कायाकल्प, डीआरएम ने किया निरीक्षण - कोटा डिवीजन

चित्र

सहायक निदेशक हेमन्त सिंह ने प्रशिक्षण गाइडों को फ्रेन्च भाषा की दी जानकारी विदेशी भाषाएं सीखने से बढ़ते हैं रोजगार के अवसर सवाई माधोपुर, 15 मार्च। राज्य स्तरीय गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम में बुधवार को सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह ने होटल राज पैलेस में चल विदेशी भाषा का गाइड के कार्य में उपयोगिता एवं महत्व के बारे में जानकारी देते हुए सभी प्रशिक्षण गाइडों को फ्रेन्च भाषा की जानकारी देते हुए बताया कि विश्व के 54 देशों में करीब 270 मीलियन नागरिक फ्रेन्च भाषा बोलते और समझते हैं। रणथम्भौर टाइगर प्रोजेक्ट सवाई माधोपुर आने वाले पर्यटकों में फ्रेन्च पर्यटकों का करीब 10 से 20 प्रतिशत हिस्सा है। अंग्रेजी भाषा के अतिरिक्त अगर गाइड फ्रेन्च, जर्मन, इटेलियन, स्पेनिश, जैपनिज या मेन्डरीन (चीनी) भाषा सीख लेता है तो उसका दायरा विस्तृत हो जाता है और रोजगार के अवसर बढ़ जाते हैं। जापानी भाषा विशेषज्ञ पूजा साहू ने गाइडों को जापानी भाषा की जानकारी देते हुए उन्हें इस भाषा को सीखने से गाइडो को होने वाले लाभ के बारे में जानकारी प्रदान की। सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह ने प्रशिक्षु गाइड्स को पैलेस ऑन व्हील तथा राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। वहीं पलाई, निवाई, टोंक निवासी फ्रीलान्स आर्टि्स्ट क्राफ्टमैन वीरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि गाइड्स न सिर्फ एतिहासिक एवं अन्य पर्यटक स्थलों के साथ-साथ दूर-दराज में कार्य कर रहे हथकरघा हस्तशिल्प, टेराकोटा सहित अन्य कार्य करने वाले क्राफ्टमैन व आर्टिजन्स को भी प्रमोट करना है।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cp0SRRPOIh9/

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कार पर प्रदर्शन पुलिस इंटेलिजेंस का फैलियर है। ============= 14 मार्च को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जब जयपुर में सरकारी यूनिवर्सिटी के समारोह से भाग लेकर लौट रहे थे कि तभी यूनिवर्सिटी के मेन गेट के बाहर कुछ छात्रों और युवाओं ने सीएम की कार के सामने काले झंडे लहराए और प्रदर्शन किया। कुछ युवा तो कार के सामने भी आए। यदि कार ड्राइवर सतर्कता नहीं दिखाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। युवाओं का यह प्रदर्शन वीरांगनाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के विरोध में था। युवाओं का विरोध अपनी जगह है, लेकिन सवाल पुलिस की इंटेलिजेंस पर उठता है। सीएम जहां भी जाते हैं, वहां पहले से ही सुरक्षा इंतजाम होते हैं। खुफिया एजेंसियां भी सूचनाएं जुटाती हैं। क्या किसी भी एजेंसी को सीएम के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन की जानकारी नहीं मिली? कई युवा काली टी शर्ट पहन कर यूनिवर्सिटी के मेन गेट के आसपास छिपे रहे और पुलिस तमाशबीन बनी रही। सीएम के कार के सामने कोई 20-25 युवा एक साथ आ गए और पुलिस को युवाओं की योजना की भनक तक नहीं लगी। यदि इन युवाओं में कोई अपराधी प्रवृत्ति का शामिल हो जाता और मुख्यमंत्री पर हमला कर देता तो क्या होता? मुख्यमंत्रियों के खिलाफ प्रदर्शन होते रहते हैं, लेकिन कोई प्रदर्शन पुलिस की जानकारी के बगैर हो जाए तो सुरक्षा के इंतजामों पर सवाल उठते हैं। यह माना कि अशोक गहलोत अनुभवी राजनेता हैं और उन्हें ऐसे विरोध प्रदर्शनों से कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन 14 मार्च वाला प्रदर्शन इसलिए गंभीर है कि यह अचानक हुआ जो जोखिम भरा था। सीएम गहलोत इस जोखिम भरे प्रदर्शन को कितना गंभीरता से लेंगे यह तो पता नहीं, लेकिन यह पुलिस का इंटेलिजेंस फैलियर तो है ही। पिछले दिनों जब विधानसभा में सीएम गहलोत से गत वर्ष का बजट भाषण पढ़ाया गया, तब भी प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठे थे। तब उम्मीद जताई थी कि दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही होगी। गलत बजट पढ़ने पर मीडिया में भी खबरें छपी और विपक्ष ने भी मुद्दा बनाया। लेकिन सीएम की ओर से किसी भी अधिकारी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिस प्रकार गलत बजट वाली घटना गंभीर थी, उसी प्रकार 14 मार्च वाली घटना भी गंभीर है। लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि अशोक गहलोत की रुचि अब मुख्यमंत्री पद की गरिमा को बनाए रखने में नहीं है। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि अधिकारी गलत बजट पढ़वाएं या फिर युवा वर्ग उनकी कार के आगे आकर प्रदर्शन करें। इन मुद्दों पर विपक्ष के विरोध का असर सीएम पर नहीं होता है। यही वजह है कि एक के बाद एक गंभीर घटनाएं हो रही हैं।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CpzNISoL0yH/

#सवाईमाधोपुर हर्षवर्धन अगरवाला सवाई माधोपुर के निर्देशन में वांछित अपराधी की धरपकड़ के अभियान के तहत राजकार्य में बाधा व लूट के आरोप में 3 महिला आरोपी सहित 6 आरोपियों को पुलिस थाना कुंडेरा द्वारा किया गिरफ्तार।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cpx3fhPtI5A/

विधानसभा में विधायक बलजीत यादव ने उठाया इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण का मुद्दा

चित्र

Live : शीतला माता मेला ट्रक यूनियन पर, प्रशासन मुस्तैद। Gangapur City | G News Portal

चित्र

Live : अनाज मंडी में अध्यक्ष का निरीक्षण व्यापार मंडल अध्यक्ष। Gangapur City | G News Portal

चित्र

Live: भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस डाक्टर किरोड़ी लाल मीणा के साथ पुलिस द्वारा गलत व्यवहार करने। ....

चित्र

जो अपनी जात का नहीं, वह अपने बाप का नहीं। और जो बाप का नहीं, वह राष्ट्र का नहीं। कारगिल युद्ध में 437 जवान शहीद हुए इनमें से 142 राजपूत थे। क्या इन राजपूतों ने जाति के कारण बलिदान दिया? ऐसे स्पष्टवादी थे करणी सिंह सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी। =================== 14 मार्च को तड़के जयपुर के एसएमएस अस्पताल में करणी सेना के संस्थापक और राजस्थान में जन आंदोलन के प्रमुख लोकेंद्र सिंह कालवी का निधन हो गया। 68 वर्षीय कालवी के परिवार से जुड़े समाजसेवी विक्रम टापरवाड़ा ने बताया कि स्वर्गीय कालवी का अंतिम संस्कार 14 मार्च को दोपहर बाद नागौर-डेगाना स्थित उनके पैतृक गांव कालवी में किया जा रहा है। कालवी के निधन से राजस्थान में जन आंदोलन को झटका लगा है। कालवी जन आंदोलन के लिए हमेशा तत्पर रहे। करणी सेना और वर्ष 2003 में सामाजिक न्याय मंच की स्थापना भी कालवी ने जन आंदोलनों को लेकर ही की। कालवी की भाजपा और कांग्रेस दोनों से ही निकटता रही, लेकिन वे हमेशा स्पष्टवादी रहे। कालवी पर जातिवाद तो बढ़ावा देने का आरोप लगा। उन्होंने इस आरोप को अपने तरीके से स्वीकार किया। कालवी ने सार्वजनिक मंचों से कहा कि जो अपनी जात का नहीं वो अपने बाप का नहीं और जो बाप का नहीं वो राष्ट्र का नहीं। उन्होंने कहा कि मैं सबसे पहले अपनी जाति का हूं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि मैं राष्ट्र भक्त नहीं हंू। कालवी ने उदाहरण देते हुए कहा कि कारगिल युद्ध में 437 जवान शहीद हुए, इनमें से 248 राजस्थान के थे, शहीद हुए जवानों में 142 राजपूत समाज के थे। कालवी का सार्वजनिक सभाओं में कहना रहा कि 142 राजपूत जवानों ने क्या राजपूत जाति के लिए अपना बलिदान दिया? कालवी ने कहा कि राजपूत जवानों ने भी देश की खातिर अपना बलिदान दिया। इतिहास गवाह है कि मातृभूमि की रक्षा के लिए राजपूत समाज ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। आर्थिक आधार पर आरक्षण मिले इसकी कालवी ने पुरजोर मांग की। समाज में सामाजिक कुरीतियों को मिटाने में कालवी का बहुत बड़ा योगदान रहा। हालांकि लोकेंद्र कालवी स्वयं तो सांसद या विधायक नहीं बन सके, लेकिन उनके पिता कल्याण सिंह कालवी नागौर के सांसद रहे और केंद्र में मंत्री भी बने। कालवी के जीवन के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9460752009 पर विक्रम सिंह टापरवाड़ा से ली जा सकती है।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CpxKsv0u0zt/

#सवाईमाधोपुर हर्षवर्धन अगरवाला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे हैं वांछित अपराधियों धरपकड़ अभियान के तहत राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के दर्ज प्रकरण में लेखराज पुत्र आशाराम मीणा निवासी भूरी पहाड़ी को पुलिस थाना कुंडेरा द्वारा किया गिरफ्तार।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CpuzDhZuSFY/

#सवाईमाधोपुर हर्षवर्धन अगरवाला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के निर्देशन में अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में दो व्यक्ति 1.रामकेश पुत्र गोपी लाल मीना व 2.लखन पुत्र चेतराम मीना को पुलिस थाना कुंडेरा द्वारा किया गिरफ्तार।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CpuyOBWrPJf/

#सवाईमाधोपुर श्री हर्षवर्धन अगरवाला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर द्वारा पुलिस थाना बोली थाना क्षेत्र के सीएलजी सदस्यों एवम गणमान्य व्यक्तियों के साथ संवाद किया। मीटिंग के दौरान श्री तेजकुमार पाठक वृताधिकारी बामनवास मौजूद रहे।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cpp8sputfs-/

#सवाईमाधोपुर श्री हर्षवर्धन पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध बजरी परिवहन/अवैध खनन के तहत चालक विकास पुत्र लखन सिंह गुर्जर निवासी आस्टोली को मय ट्रैक्टर ट्रॉली के पुलिस थाना बामनवास द्वारा किया गिरफ्तार।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cpp8bKqhRn_/

Live : बिजली विभाग के कर्मचारी मारपीट में पुलिस की कार्यवाही।Gangapur City | G News Portal

चित्र

#सवाईमाधोपुर श्री हर्षवर्धन अगरवाला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के निर्देशन में वांछित अपराधियों वह स्थाई वार्ंटियो की गिरफ्तारी हेतू चलाए जा रहे अभियान के तहत 2 स्थाई वारंटी महावीर पुत्र गुलाबचंद रैगर व बबलू पुत्र मिश्री लाल रेगर निवासियों रेलवे कॉलोनी सवाई माधोपुर को पुलिस थाना कोतवाली द्वारा किया गिरफ्तार।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CpnMLcbL3vS/

सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण कार्यशाला आयोजित सवाई माधोपुर, 10 मार्च। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में शुक्रवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह 8 से 14 मार्च, 2023 के अन्तर्गत महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण के लिए कार्यशाला का आयोजन इंदिरा महिला शक्ति कौशल एवं उद्यम प्रोत्साहन योजना से संबंधित बैंकर्स तथा महिला उद्यमियों व लाभार्थियों के साथ रणथम्भौर सिद्धी विनायक रिसोर्ट में किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि उपनिदेशक समेकित बाल विकास सेवाऐं रूबी अंसार ने बैंक अधिकारियो को योजनान्तर्गत प्राप्त आवेदनों में उदार दृष्टिकोण बरतते हुये अधिक से अधिक महिलाओ को ऋण सुविधा उपलब्ध करवाने तथा लंबित आवेदनो का यथाशीघ्र निस्तारण करने का आग्रह किया, ताकि महिलाएं स्वयं का उद्यम शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकें। उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग अमित गुप्ता द्वारा कार्यशाला में उपस्थित जिला अग्रणी प्रबंधक व अन्य बैंको के शाखा प्रबंधको को इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजनान्तर्गत बैंको में लंबित व ऋण स्वीकृति पश्चात् वितरण स्तर पर लंबित आवेदनो की स्थिति से अवगत करवाते हुए अधिक से अधिक महिलाओं को ऋण स्वीकृत करने व यथाशीघ्र ऋण वितरण कर ऋण अनुदान हेतु निदेशालय महिला अधिकारिता को आवेदन करने का आग्रह किया। कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि जिला अग्रणी प्रबंधक लीड़ बैंक श्योपाल मीना द्वारा अवगत करवाया गया कि उनके द्वारा प्रत्येक ब्लॉक में बीएलबीसी की बैठकों तथा जिला स्तर पर डीएलआरसी की बैठको के माध्यम से योजनान्तर्गत बैंको में लंबित आवेदनो का समय-समय पर पुनरीक्षण किया जा रहा है। निदेशक बडौदा स्वरोजगार आरसेठी रूपचंद मीना द्वारा प्रतिभागियो को अवगत करवाया गया कि उनके द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को विभिन्न क्षेत्रों यथा सिलाई, बुनाई, अगरबत्ती बनाना, जैविक खाद, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, ब्यूटी पार्लर आदि में निरंतर निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किये जा रहे है। जिनसे लाभान्वित होकर महिलायें स्वयं का कार्य शुरू कर आमदनी अर्जित कर रहीं है। कार्यशाला में महिला अधिकारिता विभाग के संरक्षण अधिकारी राजेन्द्र कुमार द्वारा योजना में आवेदन प्रक्रिया, ऋण अनुदान क्लेम प्रक्रिया आदि की विस्तृत जानकारी प्रतिभागियो को प्रदान की गई। कार्यशाला में महिला अधिकारिता विभाग के वरिष्ठ सहायक नूतन कुमार जिन्दल, राजीविका से जिला प्रबंधक मूलेन्द्र सिंह जादौन आदि उपस्थित रहे।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CpnLqo1MQI_/

Live : भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का फूंका पुतला

चित्र

Live : डॉ किरोड़ी लाल मीणा के साथ पुलिस की बर्बरता पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित से वार्ता

चित्र

बामनवास - तालिका विधिक सेवा समिति द्वारा मनाया बालिका दिवस

चित्र

Live : नगरपरिषद का टैक्टर गिरा नाले में।Gangapur City | G News Portal

चित्र

Live : खंडीप गांव में कुस्ती दंगल शुरू | Gangapur City | G News Portal

चित्र

Live : बिजली के बिलों का सेटलमेंट का कैम्प, सलोदा पावर हाउस में। Gangapur City | G News Portal

चित्र

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन सवाई माधोपुर, 8 मार्च। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर सचिव श्वेता गुप्ता ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह (4 मार्च से 11 मार्च 2023) के अवसर पर कार्यालय जिला अग्रणी प्रबंधक बजरिया सवाई माधोपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने शिविर के दौरान उपस्थित छात्राओं को बताया कि माननीय रालसा जयपुर के निर्देशानुसार 4 मार्च 2023 से 11 मार्च 2023 तक अन्तर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह मनाया जा रहा है। समाज और देश के विकास में जितना योगदान पुरूषों का है, उतना ही महिलाओं का रहा है। महिलाओं को पुरूषों के समान उतना अधिक सम्मान और अवसर नही मिलते। लेकिन समय के साथ मिलाएं घर परिवार की चार दीवारों को पार करके राष्ट्र निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दे रही है। खेल जगत से लेकर मनोरंजन जगत तक और राजनीति से लेकर सैन्य व रक्षा मंत्रालय तक में महिलाएं बड़ी भूमिका में है। महिलाओं की भागीदारी का हर क्षेत्र में बढ़ावा देने और महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए हर वर्ष अंतराषर््ष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। महिला दिवस के मौके पर दुनियाभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हेाता है। इसका उद्देश्यक महिलाओं को उनके अधिकारों के बारें में जागरूकरना समाज में पुरूषों के बराबर सम्मान कार्य के समान अवसर प्रदान करना है तथा नालसा एवं रालसा द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याण योजनाएं एवं कानून संबंधी विधिक जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक श्योपाल मीना, ए.एल.डी.एम. रानु चांदना, सहायक जिला रोजगार अधिकारी प्रिया मीना सहित अन्य स्टाफगण एवं बालिकाऐं व महिलाऐं आदि उपस्थित थे।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CpjTQNZOL2L/

गंगापुर सिटी में एक व्यक्ति पर शक जताते हुए कोतवाली थाने में चोरी का मामला दर्ज कोतवाली थाना प्रभारीने बताया कि शुभलक्ष्मी मील निवासी पीडिता महिला कमला देवी पत्नी आशाराममीना ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डिबस्या में टीचर के पद पर कार्यरत हैं पीडिता ने बताया कि 7लाख 50हजार ओर आलमारी के लांकर में सोने का मंगलसुत्र, 8तोले सोने की चैन के अलावा 2अन्य मंगलसुत्र , 4जोडो झुमके एक जोडी कुन्डल ओर 50ग्राम सोनै का बिस्किट रखे हुए थे 6मार्च को जब सुबह जब आलमारी खोलकर देखी तो वहां से रूपये ओर आभूषण गायब मिले कमला दैवी ने बताया कि कि उसने अपने भाई की लडकी कोपढाई के लिए अपने पास रखा हूआ था पीडिता सुबह स्कुल चली जाती है सुबह9बजे साढे 4के लगभग घर लोटती है इस बीच भागीरथ पुत्र हंसराज मीना निवासी राजोर उसकी भतीजी के पास आता जाता है महिला को शक है कि भागीरथ ने ही उसके घर चोरी किया है नगदी ओर सोने के आभूषण कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुशंन्धान शुरू कर दिया है

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/Cph0o1tN1QG/

आईजी ने गाने गाए तो एसपी व अन्य पुलिसकर्मी जमकर नाचे- भरतपुर।

चित्र

Live :विधायक रामकेश मीणा और मैन मार्केट से धुलेंडी का दृश्य। Gangapur City | G News Portal

चित्र

Live : धुलेंडी में मस्त होकर नाचते लोग। Gangapur City | G News Portal

चित्र

Live :अज्ञात व्यक्ति का शव कुएं में मिला । Hindaun City | G News Portal

चित्र

बामनवास मुख्यालय के चांदनहोली से प्रारंभ हुई मैराथन दौड़ में नशा मुक्ति अभियान की थीम ......

चित्र

Bamanwas: नशे की मुक्ति के लिए विधायक इंदिरा मीणा ने आमजन के साथ सामुहिक शपथ ली - बिछोच

चित्र

श्री हर्षवर्धन अगरवाला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध शराब , बीयर व देशी शराब के भिन्न-भिन्न ब्रांड के कुल 17 कार्टून पुलिस थाना कुंडेरा द्वारा किया जब्त।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CpdE6oUIbbF/

बामनवास -भाजपाइयों ने मनाया होली मिलन समारोह

चित्र

Live फव्वारे चौक होलिका दहन

चित्र

अन्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब 1500000/- रूपये का अवैध मादक पदार्थ 56.15 ग्राम स्मैक बरामदः- ऽ जिला पुलिस की लगातार कार्यवाही से नशे के सौदागरों में मचा हडकम्पः- ऽ नशे के सौदागरो पर कसा शिकंजा:- पुलिस अधीक्षक करौली श्री नारायण टोगस ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान “Operation Flush Out'' के तहत थानाधिकारी कोतवाली करौली डॉ उदयभान पुलिस निरीक्षक मय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी घनश्याम पुत्र धन्नालाल तंंवर निवासी पाटलिया लोडान थाना बालता जिला झालावाड़ को 56.15 ग्राम स्मैक अवैध मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है, साथ ही आमजन से अपील है कि अवैध मादक पदार्थ स्मैंक की कार्यवाही प्रति कटिबद्ध हैं, अवैध मादक पदार्थो (स्मैंक/अफीम/गांजा/भांग) बिक्री, उपयोग परिवहन एवं इस सामाजिक बुराई में लिप्त लोगों के विरूद्ध सूचना मिलने पर कार्यवाही की जावेगी। आमजन जिला पुलिस की इस मुहिम में सहयोग करें ताकि इस सामाजिक बुराई को जिला करौली से जड-मूल से नष्ट किया जा सके। अवैध मादक पदार्थो की बिक्री, उपयोग परिवहन तथा इस कारोबार/व्यवसाय में लिप्त लोगों के सम्बंध में कोई भी सूचना पुलिस नियत्रंण कक्ष 0744-220477/8764864585 एवं 9530437313 की दी जा सकती है, आपकी पहचान गोपनीय रखी जावेगी।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CpatUctraLu/

श्री हर्षवर्धन पुलिस अधीक्षक सवाईमाधोपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने के अपराध में लोकेश पुत्र रामजीलाल मीना व चिरंजी लाल पुत्र केदार मीना को पुलिस थाना कुंडेरा द्वारा किया गिरफ्तार।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CpaYM1_rIAU/

Live : ब्राह्मण समाज गंगापुर सिटी द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन, परशुराम छात्रावास, दशहरा मैदान |

चित्र

Live : खाटूश्याम जी का जागरण। Hindaun City | G News Portal

चित्र

Live 1: रंग रंगीलो होली मिलान समारोह। Gangapur City | G News Portal

चित्र

Live : नई अनाज मंडी में होली मिलान समरोह। Gangapur City | G News Portal

चित्र

Live : मंडी में सरसो की आवक भरपूर, जानिए क्या है भाव। Gangapur City | G News Portal

चित्र

श्री हर्षवर्धन अगरवाला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, छाण में छात्र-छात्राओं को *SAVE YOUTH SAVE NATION* अभियान के तहत आवश्यक कानूनी जानकारी एवं यातायात नियमों के संबंध में जागरूक किया।

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CpXsWXrD2i-/

Live : वकीलों का प्रोटेक्शन एक्ट लागू करें, जब कांग्रेस के चुनावी घोसणा पत्र में था तो लागू करने ...

चित्र

#Indianrailways सीआरएस ने किया लालसोट-पिपलाई का निरीक्षण, 110 से दौड़ाई ट्रेन Rail News : मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) आरके शर्मा ने शुक्रवार को गंगापुर-दोसा नई लाइन स्थित लालसोट-पिपलाई रेलखंड का गहन निरीक्षण किया। करीब 26.83 किलोमीटर इस रेलखंड के निरीक्षण के दौरान शर्मा ने 110 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाकर पटरियों की क्षमताओं को भी परखा। उत्तर-पश्चिम रेलवे अधिकारियों ने इस निरीक्षण को पूरी तरह सफल बताया है। हालांकि शर्मा ने फिलहाल इस रेलखंड पर ट्रेन चलाने की अनुमति नहीं दी है। मोटर ट्रॉली में बैठकर शर्मा ने सुबह 10 से शाम करीब 6:45 तक इस रेलखंड का गहन निरीक्षण किया। इसके बाद किए गए ट्रायल रन के दौरान पूरी तरह अंधेरा हो चुका था। लालसोट एवं पिपलाई के अलावा शर्मा ने बीच के स्टेशनों मंडावरी, किशनपुरा बालाजी, श्यामपुरा खुर्द, खुर्रा और बिनोरी में सिग्नलिंग, पुलिया तथा पॉइंट आदि को विशेष रूप से देखा। टनल का काम बाकी गंगापुर-दौसा रेल लाइन में फिलहाल टनल का काम बाकी है। यह टनल इन्दावा-डीडवाना स्टेशनों के बीच बनाई जा रही है। इस टनल का काम पूरा होने के बाद गंगापुर-दौसा के बीच इसी साल ट्रेन दौड़ सकती है। उल्लेखनीय है कि गंगापुर से पिपलाई तक शर्मा पहले ही निरीक्षण कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि इस रेलखंड का काम पूरा होने के बाद दौसा और अलवर शहर कोटा से सीधा जुड़ जाएगा। सफल रहा निरीक्षण सीआरएस निरीक्षण पूरी तरह सफल रहा। फिलहाल इस रेलखंड पर ट्रेन संचालन की अनुमति नहीं मिली है। गंगापुर-दौसा नई रेल का काम लगभग पूरा हो चुका है। टनल का काम पूरा होते ही इस रेलखंड पर ट्रेनें दौड़ने लगेंगी। - नरेंद्र कुमार, जयपुर डीआरएम

चित्र
via Instagram https://instagr.am/p/CpW2cuDO2Xg/

Live : सिंधी समाज महिला मंडल द्वारा होली मिलान समारोह का आयोजन। Gangapur City | G News Portal

चित्र

Live : फागोत्सव महोत्सव - हिंडौन सिटी। Hindaun City | G News Portal

चित्र

Live : किसान हुआ 20 हजार की ठगी का शिकार। Gangapur City | G News Portal

चित्र

Live :शहर में चोरियां बढ़ती हुई, शहर नशेड़ियों का अड्डा बनता हुआ, प्रशासन सोया हुआ ।

चित्र

Live :वार्ड 38 में पीने के पानी की सप्लाई। Gangapur City | G News Portal

चित्र

Live : फल मंडी गंगापुर सिटी की नीलामी Gangapur City | G News Portal

चित्र

भाजपा की जीत पर भाजपाईयों ने मनाया जश्न... फोड़े पटाखे... लहराया भाजपा का झंडा

चित्र

40 ग्राम स्मैगके साथ गिरफ्तार - नई मंडी हिंडौन सिटी

चित्र

Live 2 :मिस्त्री मार्केट के लोगो ने निकली रैली व कई माँगो को लेकर दिया ज्ञापन। Gangapur City |

चित्र

Live : राजकीय चिकित्सालय का सुरते हाल, मरीज कई घंटो से इंतज़ार करते। Gangapur City | G News Portal

चित्र

Live :छीना झपटी व मारपीट का मामला। Gangapur City

चित्र

समय परिवर्तन : सांसद खेल महाकुंभ 2 मार्च 2023 गुरुवार सुबह 10:00 बजे हायर सेकेंडरी मैदान में होगा ..

चित्र

Gangapur City: जलदाय विभाग द्वारा पीने के पानी की सप्लाई

चित्र