संदेश

मार्च, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Chittorgarh : महिला चिकित्सा द्वारा आत्महत्या मामला: चिकित्सकों ने दो घंटे का किया कार्य बहिष्कार।

चित्र
Chittorgarh : महिला चिकित्सा द्वारा आत्महत्या मामला: चिकित्सकों ने दो घंटे का किया कार्य बहिष्कार। चित्तौड़गढ़ : राजस्थान के लालसोट में एक निजी चिकित्सालय में कार्यरत महिला चिकित्सक डॉक्टर अर्चना शर्मा द्वारा आत्महत्या करने के मामले को लेकर चित्तौड़गढ़ जिला राजकीय सांवलियाजी चिकित्सालय सहित अन्य निजी चिकित्सालय में भी चिकित्सकों ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया इस दौरान चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वही कार्य बहिष्कार के दौरान चिकित्सकों ने दुर्घटना में घायल गंभीर मरीजों को देखना जारी रखा।इस बारे में जानकारी देते हुए जिला राजकीय चिकित्सालय के पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव ने बताया कि लालसोट के एक निजी चिकित्सालय में ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत होने के बाद चिकित्सालय में  कार्यरत डॉ अर्चना शर्मा पर पुलिस द्वारा धारा 302 लगाए जाने के चलते चिकित्सक द्वारा इस सदमे मे आत्महत्या कर ली। जिसके विरोध में पूरे राजस्थान में 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करने के निर्देश एसोसिएशन की ओर से दिए गए हैं। उसी की पालना करते हुए जिला राजकीय सांवलियाजी चिकित्सालय और अन्य

Gangapur City : सीवर की खुदाई में फिर टूटी पानी की लाइन, आज भी कई जगह लोग पानी के लिए भटके

चित्र

Sri Ganganagar : राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव मेराजस्थान का प्रतिनिधित्व कर श्रीगंगानगर आर्यन सचदेवा ने जिले का बढ़ाया मान।

चित्र
Sri Ganganagar : राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव मेराजस्थान का प्रतिनिधित्व कर श्रीगंगानगर आर्यन सचदेवा ने जिले का बढ़ाया मान। श्रीगंगानगर : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 10 से 11 मार्च 2022 को आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद में श्रीगंगानगर ज़िले के आर्यन सचदेवा पुत्र संदीप सचदेवा ने राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व कर ज़िले को गौरवान्वित किया एवं युवाओं को अगले वर्ष मंत्रालय के युवा संसद महोत्सव कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लेने हेतु प्रेरित किया। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा तीसरी राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन संसद भवन, नई दिल्ली में किया गया। विदित रहे कि यह कार्यक्रम तीन चरणों में क्रमशः जिला स्तर, राज्य स्तर एवं राष्ट्र स्तर पर आयोजित किया गया। जिला स्तर से प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों ने राज्य स्तर पर ज़िले का प्रतिनिधित्व किया। श्रीगंगानगर ज़िले से जिला स्तर कार्यक्रम में प्रथम स्थान आर्यन सचदेवा एवं द्वितीय स्थान रेखा कुमारी ने प्राप्त किया। राज्य स्तरीय युवा संसद में श्रीगंगानगर ज़िले के आर्यन सचदेवा ने तीसरा स्थान प्राप्त कर उ

दिनभर की सभी खबरों पर एक नजर | G News Portal

चित्र

Sawai Madhopur : 73वें राजस्थान दिवस पर राजस्थान मैराथन

चित्र
🔊 पूरी खबर यहाँ सुने Sawai Madhopur : 73वें राजस्थान दिवस पर राजस्थान मैराथन सवाई माधोपुर । जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग द्वारा 73वें राजस्थान दिवस के अवसर पर 30 मार्च, बुधवार को राजस्थान उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने मंगलवार शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में इस आयोजन की तैयारियों के सम्बंध में बैठक ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने बताया कि राजस्थान उत्सव के तहत 30 मार्च को प्रातः 8 बजे स्कूली छोटे बच्चे हम्मीर सर्किल से कृषि उपज मण्डी तक तथा 18 वर्ष की आयु से अधिक के बच्चे हम्मीर सर्किल से कृषि उपज मण्डी, आलनपुर सर्किल होते हुए सर्किट हाउस रोड़ होते हुए दशहरा मैदान तक राजस्थान मैराथन दौड का आयोजन किया जायेगा। मुख्य चौराहों पर रंगोली प्रतियोगाता का आयोजन होगा तथा सांय 7 बजे दशहरा मैदान में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। बैठक में जलदाय विभाग के अधिकारी को राजस्थान दिवस पर दशहरा मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये। बैठक में एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, एसडीएम सव

सिविल सेवकों की जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना है कि शासन की पहुंच सबसे गरीब लोगों के दरवाजे तक हो: उपराष्ट्रपति

चित्र
वितरण प्रणाली की खामियों को दूर करने की अपील करते हुए, उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडु ने कहा कि यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सिविल सेवकों पर है कि शासन-प्रणाली हमारी आबादी के सबसे गरीब और सबसे कमजोर वर्ग के दरवाजे तक पहुंचे।   सिविल सेवकों को इस तथ्य को याद रखना चाहिए कि कल्याणकारी योजना और विकास पहल के कुशल कार्यान्वयन के माध्यम से उनके लाभार्थियों की समृद्धि से बेहतर इनका कोई पैमाना नहीं है। नई दिल्ली स्थित आईआईपीए के 68वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज पहला डॉ. राजेंद्र प्रसाद वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय स्मृति व्याख्यान देते हुए उपराष्ट्रपति ने रेखांकित किया कि शासन का नागरिक-केंद्रित प्रतिमान कुशल सार्वजनिक सेवा वितरण प्रणालियों पर टिका है। यह स्वीकार करते हुए कि इस तरह की प्रणाली को नागरिकों की बढ़ती जरूरतों और आकांक्षाओं के अनुकूल होने में सक्षम होना चाहिए, उन्होंने सार्वजनिक शासन-प्रणाली के जटिल कार्य के प्रमुख घटकों के रूप में समावेश, दक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी पर जोर दिया। उन्होंने आगे कहा, ’’इसलिए, सुशासन की कुछ परिभाषित विशेषताएं व्यापकता, निष्पक्षता, अखंडता, दक्षता और स

श्री पीयूष गोयल ने रत्‍न एवं आभूषण उद्योग से इस क्षेत्र में भारत के निर्यात को तीन गुना बढ़ाकर 100 अरब डॉलर करने का आह्वान किया

चित्र
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज रत्‍न एवं आभूषण उद्योग से दुनिया भर में 100 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगभग 35 अरब डॉलर के अपने मौजूदा निर्यात लक्ष्य को तीन गुना करने का आह्वान किया। श्री गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने हमेशा रत्न एवं आभूषण क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया है और उनका लक्ष्य न केवल मेड इन इंडिया बल्कि डिजाइंड इन इंडिया ज्वैलरी के मोर्चे पर भी रत्‍न एवं आभूषण क्षेत्र में भारत को दुनिया में नंबर 1 बनाना है। श्री गोयल ने उद्घाटन समारोह के दौरान अपने संबोधन में कहा, ‘मुझे विश्‍वास है कि यह केंद्र भारत- यूएई व्यापार प्रतिबद्धता के तहत हमारे अत्‍यंत महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने में मदद के लिहाज से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और संयुक्त अरब अमीरात से दुनिया भर के अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने उत्‍पादों की आपूर्ति के लिए एक वैश्विक व्यापार टच-पॉइंट के रूप में काम करेगा।’   श्री गोयल ने कहा कि विष्णु पुराण में ‘स्यामंतक’ रत्न का वर्णन है जिसमें स्वामी के

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, 2022 के नजरिए से वर्ष 2047 के भारत की कल्पना नहीं कर सकते, भविष्य के शासन मॉडल सिविल सेवक की भूमिका को फिर से परिभाषित कर सकते हैं और शासन अधिक से अधिक नागरिक अधिकार क्षेत्र को आगे बढ़ा सकता है

चित्र
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री एवं पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार),  प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री, डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज  कहा कि 2022 के नजरिए से वर्ष 2047 के भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि भविष्य के शासन मॉडल सिविल सेवक की भूमिका को फिर से परिभाषित कर सकते हैं और शासन अधिक से अधिक नागरिक अधिकार क्षेत्र को आगे बढ़ा सकता है। इस प्रकार वास्तव में “न्यूनतम सरकार” की भावना को मूर्त रूप देना है।   नई दिल्ली में प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायक विभाग (डीएआरपीजी) की ओर से आयोजित क्षेत्रीय विशेषज्ञों के साथ 2047 में भारत की परिकल्पना सम्मेलन में मुख्य भाषण देते हुए डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि भविष्य के शासन मॉडल सिविल सेवक की भूमिका को फिर से परिभाषित कर सकते हैं और शासन अधिक से अधिक नागरिक अधिकार क्षेत्र को आगे बढ़ा सकता है। इस प्रकार यह वास्तव में “न्यूनतम सरकार” की भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि तकनीकी का जटिल रूप से अंतर्निहित इंटरफेस (अंतराफलक), नए सूचकांक और आर्टिफिशियल इंटेल

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 438वां दिन

चित्र
भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 183.79 करोड़ (1,83,79,06,022) से अधिक हो गया। आज शाम 7 बजे तक 23 लाख (23,24,317) से ज्यादा टीके की खुराक दी गई। अब तक 12-14 आयु वर्ग के किशोरों को कोविड-19 टीके की 1.49 करोड़ (1,49,09,161) से अधिक पहली खुराक लगाई गई है। कोविड टीकाकरण के तहत चिन्हित श्रेणियों के लाभार्थियों के लिए ‘प्रीकॉशन डोज’ लगाने के अभियान के तहत अब तक पात्र आयु समूह को 2.28 करोड़(2,28,63,007) से अधिक खुराक दी गई हैं। देर रात में दिनभर की अंतिम रिपोर्ट आने पर दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार पर टीके की खुराक का समग्र कवरेज इस प्रकार है:   टीके की खुराक का समग्र कवरेज एचसीडब्‍ल्‍यू पहली खुराक 10403576 दूसरी खुराक 9998243 प्रीकॉशन डोज 4444457 एफएलडब्‍ल्‍यू पहली खुराक 18413028 दूसरी खुराक 17506070 प्रीकॉशन डोज 6837147 आयु वर्ग 12-14 वर्ष पहली खुराक 14909161 आयु वर्ग 15-18 वर्ष पहली खुराक 57018241 दूसरी खुराक 37695544 आयु वर्ग 18-44 वर्ष पहली खुराक 554455593 दूसरी खुराक 464846330 आयु वर्ग 45-59 वर्ष

श्री हरिचंद ठाकुर जी की 211वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री ने श्रीधाम ठाकुरनगर, ठाकुरबाड़ी, पश्चिम बंगाल में मतुआ धर्म महामेला 2022 को संबोधित किया

चित्र
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी की 211वीं जयंती के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्रीधाम ठाकुरनगर, ठाकुरबाड़ी, पश्चिम बंगाल में आयोजित मतुआ धर्म महामेला 2022 को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि मार्च 2021 में उन्हें बांग्लादेश के ओराकांदी ठाकुरबाड़ी में श्री श्री गुरुचंद ठाकुर जी और महान मतुआ परंपरा को श्रद्धापूर्वक नमन करने का अवसर मिला था। उन्होंने फरवरी 2019 में भी अपनी ठाकुरनगर यात्रा को याद किया। प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि मतुआ धर्म महामेला, मतुआ परंपरा को नमन करने का अवसर है। ये उन मूल्यों के प्रति आस्था व्यक्त करने का अवसर है, जिनकी नींव श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी ने रखी थी। इसे गुरुचंद ठाकुर जी और बोरो मां ने सशक्त किया। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मंत्रिपरिषद में उनके सहयोगी श्री शांतनु ठाकुर जी के सहयोग से इस समय ये महान परंपरा और समृद्ध हो रही है। श्री मोदी ने महा मेले को एक भारत, श्रेष्ठ भारत के मूल्यों को सशक्त करने वाला बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी संस्कृति और सभ्यता महान इसलिए है

Indian Railways : मंत्री के इशारे पर बड़ा घोटाला, रेलवे को लगा दस करोड़ का चूना, कोटा मंडल का नया कारनामा

चित्र
🔊 पूरी खबर यहाँ सुने Indian Railways : मंत्री के इशारे पर बड़ा घोटाला, फिटकरी की जगह भेजा मार्बल पाउडर, रेलवे को लगा दस करोड़ का चूना, कोटा मंडल का नया कारनामा Kota Rail News : कोटा रेल मंडल में फिर से एक बड़ा घोटाला सामने आया है। यहां पर एलम (फिटकरी) के नाम पर मार्बल पाउडर भेजा जा रहा है। इससे रेलवे करीब 10 करोड़ रुपए का चूना लग चुका है। मामले में एक मंत्री का नाम भी सामने आ रहा है। इस मामले के सीबीआई के पास तक भी पहुंचने की बात सामने आ रही है। इस घोटाले पर रेलवे अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। सूत्रों ने बताया कि रेलवे द्वारा बूंदी-चित्तौड़गढ़ रेल खंड स्थित मांडलगढ़ स्टेशन से भी माल का परिवहन किया जाता है। एक पार्टी द्वारा यहां से सितंबर से माल परिवहन शुरु किया गया था। इस पार्टी द्वारा रेलवे से एलम पाउडर असम (गुवाहाटी) भेजने की बात कही थी। लेकिन पार्टी ने एलम के नाम पर मार्बल पाउडर भेजना शुरू कर दिया। इसका मुख्य कारण मार्बल की जगह एलम का कम किराया होना था। मांडलगढ़ से असम तक एलम पाउडर भेजने का किराया 1200 रुपए प्रति टन है, जबकि मार्बल पाउडर का किराया 2800 रुपए प्रति टन ह

Indian Railways : सैलून लेकर अपनी पत्नी को लेने कोटा पहुंचे अधिकारी

चित्र
🔊 पूरी खबर यहाँ सुने Indian Railways : सैलून लेकर अपनी पत्नी को लेने कोटा पहुंचे अधिकारी Kota Rail News : निरीक्षण के बहाने एक अधिकारी द्वारा मुख्यालय से सलून लेकर कोटा पहुंचने का मामला सामने आया है। सुबह कोटा पहुंचकर अधिकारी दिन भर अपने सलून नहीं रहे। अधिकारी से मिलने कोटा में रह रहे उनके परिजन भी पहुंचे। शाम को जयपुर सुपरफास्ट से उनकी पत्नी भी कोटा पहुंची। इसके बाद अधिकारी अपनी पत्नी के साथ रात को वापस मुख्यालय रवाना हो गए। पहला मामला नहीं उल्लेखनीय है कि यह पहला अवसर नहीं जब अधिकारी द्वारा सैलून का दुरुपयोग किया गया हो। इससे पहले इस अधिकारी के ऐसे दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं। इस अधिकारी के परिजन कोटा और जयपुर में रहते हैं। ऐसे में यह अधिकारी पहले सलून को सवाई माधोपुर में खड़ा कर जयपुर चले जाते थे। सवाई माधोपुर सैलून जाना बंद होने पर अब यह अधिकारी कोटा में ही सैलून खड़ा कर जयपुर रवाना हो जाते हैं। कोटा पहुंचते ही इस अधिकारी ने सबसे पहले सुपरवाइजरों को अगले खाने-पीने की लिस्ट थमाई। इस लिस्ट में इतने आइटम थे की चार आदमी दिन भर में भी इनको नहीं खा सकते। एक महीने में पहुंचे स

Indian Railways : ट्रेन से कटकर ट्रैकमैन की मौत, अनुपस्थिति लगाकर 10 दिन का वेतन काटे जाने से था परेशान

चित्र
🔊 पूरी खबर यहाँ सुने Indian Railways : ट्रेन से कटकर ट्रैकमैन की मौत, अनुपस्थिति लगाकर 10 दिन का वेतन काटे जाने से था परेशान, शव रखकर देर रात तक विरोध, दोषी अधिकारियों की बर्खास्तगी पर अडे कर्मचारी गंगापुर सिटी  के पास पीलोदा स्टेशन पर मंगलवार को ट्रेन से कटकर एक ट्रैकमेंटेनर की मौत हो गई। परिजन और साथी कर्मचारी देर रात तक शव को रखकर मामले के दोषी अधिकारियों की बर्खास्तगी की मांग पर अड़े रहे। दोषियों पर कार्रवाई के आश्वासन पर 12 घंटे बाद अस्पताल में रखवाया गया शव। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते दोषी अधिकारियों को बर्खास्त नहीं किया गया तो बुधवार को ट्रैकमैन का पोस्टमार्टम नहीं होने दिया जाएगा। साथी कर्मचारियों ने बताया कि ट्रैकमेंटेनर का नाम हीरा लाल महावर (50) था। यह गंगापुर स्थित कोलीपाड़ा नसिया कॉलोनी का रहने वाला था। हीरालाल मेट के पद पर कार्यरत था। इसके चलते हीरालाल गेट पर ड्यूटी करता था। लेकिन करीब 4 महीने पहले अधिकारियों ने हीरालाल को मेट के पद से हटाकर की-मैन के काम पर लगा दिया। की-मैन के बाद अधिकारियों ने नियमित तरीके से हीरालाल को पटरियों की ग्रेसिंग के

बागवानी फसलों के क्षेत्र और उत्पादन का 2020-21 के लिए अंतिम अनुमान और 2021-22 के लिए पहला अग्रिम अनुमान

कृषि और किसान कल्याण विभाग ने राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों और अन्य सरकारी स्रोत एजेंसियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर संकलित विभिन्न बागवानी फसलों के क्षेत्र और उत्पादन के 2020-21 के अंतिम अनुमान और 2021-22 के पहले अग्रिम अनुमान जारी किए।   कुल बागवानी   2019-20 (अंतिम)   2020-21 (अंतिम)   2021-22 (पहला अग्रिम अनुमान) क्षेत्रफल (मिलियन हेक्टेयर में)   26.48   27.48   27.56   उत्पादन (मिलियन टन में)   320.47   334.60   333.25     2020-21 की मुख्य विशेषताएं (अंतिम) 2021-22 की मुख्य विशेषताएं (प्रथम अग्रिम अनुमान) 2021-22 में कुल बागवानी उत्पादन 333.3 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो 2020-21 (अंतिम) की तुलना में लगभग 1.35 मिलियन टन (0.4% की कमी) कम है। पिछले वर्ष की तुलना में फलों के उत्पादन में वृद्धि जबकि सब्जियों, मसालों, फूलों के सुगंधित और औषधीय पौधों और रोपण फसलों के उत्पादन में कमी की परिकल्पना की गई है। फलों का उत्पादन 2020-21 में 102.5 मिलियन टन की तुलना में 102.9 मिलियन टन होने का अनुमान है। सब्जियों का उत्पादन 2020-21 में 200.4 मिलियन टन की

श्री धर्मेंद्र प्रधान ने तनाव मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा पे चर्चा को एक जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया

केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 1 अप्रैल, 2022 को परीक्षा पे चर्चा के 5वें संस्करण के दौरान दुनिया भर के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा पे चर्चा एक बहु-प्रतीक्षित वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री एक जीवंत कार्यक्रम में अपनी अनूठी आकर्षक शैली में परीक्षा के तनाव और संबंधित क्षेत्रों से संबंधित छात्रों द्वारा पूछे गए गए सवालों के जवाब देते हैं। परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) को एक जन आंदोलन बताते हुए, श्री धर्मेंद्र प्रधान ने देश के कोविड-19 महामारी से उबरने और परीक्षाओं के ऑफलाइन मोड में जाने के मद्देनजर इस वर्ष के पीपीसी के महत्व पर जोर दिया। 21वीं सदी की ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था के निर्माण में पीपीसी जैसी पहलों के महत्व पर जोर देते हुए, उन्होंने कहा कि पीपीसी एक औपचारिक संस्था बन रही है जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री सीधे छात्रों से बातचीत करते हैं। उन्होंने बताया कि देश भर के चुनिंदा छात्र राज्य के राज्यपालों की मौजूदगी में कार्यक्रम देखने के लिए राजभवनों को भी जाकर देखेंगे। उन

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 437वां दिन

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 183.49 करोड़ (1,83,49,72,675) से अधिक हो गया। आज शाम 7 बजे तक 22 लाख (22,89,185) से ज्यादा टीके की खुराक दी गई। अब तक 12-14 आयु वर्ग के किशोरों को कोविड-19 टीके की 1.35 करोड़ (1,35,00,862) से अधिक पहली खुराक लगाई गई है। कोविड टीकाकरण के तहत चिन्हित श्रेणियों के लाभार्थियों के लिए ‘प्रीकॉशन डोज’ लगाने के अभियान के तहत अब तक पात्र आयु समूह को 2.27 करोड़(2,27,18,612) से अधिक खुराक दी गई हैं। देर रात में दिनभर की अंतिम रिपोर्ट आने पर दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार पर टीके की खुराक का समग्र कवरेज इस प्रकार है:   टीके की खुराक का समग्र कवरेज एचसीडब्‍ल्‍यू पहली खुराक 10403526 दूसरी खुराक 9997254 प्रीकॉशन डोज 4433431 एफएलडब्‍ल्‍यू पहली खुराक 18412900 दूसरी खुराक 17503787 प्रीकॉशन डोज 6817215 आयु वर्ग 12-14 वर्ष पहली खुराक 13500862 आयु वर्ग 15-18 वर्ष पहली खुराक 56913111 दूसरी खुराक 37439773 आयु वर्ग 18-44 वर्ष पहली खुराक 554368948 दूसरी खुराक 464189872 आयु वर्ग 45-59 वर्ष प

भारत को दुनिया का कंटेंट उपमहाद्वीप बनाने का लक्ष्य : श्री अनुराग ठाकुर

दुबई की अपनी यात्रा के तीसरे दिन केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने आज दुबई एक्सपो 2020 स्थित इंडिया पवेलियन में ‘भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग की वैश्विक पहुंच’ पर अभिनेता श्री रणवीर सिंह के साथ बातचीत की।   केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दुबई में भारतीय लोग भारत के असली ब्रांड एंबेसडर हैं। 1.7 मिलियन दर्शकों के साथ इंडिया पवेलियन ने बड़ी तादाद में लोगों को आकर्षित किया है। मंत्री ने आगे कहा कि देश भारत की आजादी के 75 साल का जश्न मना रहा है और समारोह केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी आयोजित हो रहे हैं। भारत के सॉफ्ट पावर बनने में फिल्मों के योगदान को स्वीकार करते हुए, केंद्रीय़ मंत्री ने कहा कि भारत कहानी कहने वालों की भूमि है और फिल्म उद्योग ने विदेश के लोगों को बहुत प्रभावित किया है, जो भारत को उसकी फिल्मों की वजह से पहचानते हैं। मंत्री ने कहा कि उनका उद्देश्य भारत को दुनिया का कंटेंट उपमहाद्वीप बनाना है। इससे भारत में लाखों नौकरियों के अवसर पैदा हो सकते हैं और पूरी दुनिया के लिए कंटेंट तैयार करने में मदद मिल सकती है। मंत्री ने विभिन्न फिल्मों में किए अभिन

Rajasthan : पेट्रोल,डीजल की दरों में लगातार वृद्धि 8 दिन में सातवीं बार बढ़े पेट्रोल,डीजल के दाम

🔊 पूरी खबर यहाँ सुने Rajasthan : पेट्रोल,डीजल की दरों में लगातार वृद्धि 8 दिन में सातवीं बार बढ़े पेट्रोल,डीजल के दाम पेट्रोल,डीजल की दरों में लगातार वृद्धि 8 दिन में सातवीं बार बढ़े पेट्रोल,डीजल के दाम, कल पेट्रोल 88 पैसे और डीजल 72 पैसे प्रति लीटर होगा महंगा, सुबह 6 बजे से लागू होंगी बढ़ी हुई दरें. जयपुर में होगा पेट्रोल 112.32 रूपये डीजल 95.61 रूपये 8 दिन पेट्रोल 5.26 रूपये तो डीजल 4.91 रुपए हुआ मंहगा अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ी हुई कीमतों का दिख रहा असर। पोस्ट Rajasthan : पेट्रोल,डीजल की दरों में लगातार वृद्धि 8 दिन में सातवीं बार बढ़े पेट्रोल,डीजल के दाम पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

प्रधानमंत्री ने डॉ. प्रमोद सावंत और उनके मंत्रियों को शपथ ग्रहण करने पर बधाई दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ. प्रमोद सावंत को गोवा के मुख्यमंत्री की और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि पूरी टीम गोवावासियों को सुशासन उपलब्ध करायेगी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया हैः  “@DrPramodPSawant जी और अन्य लोगों को बधाई, जिन्होंने आज गोवा में शपथ ग्रहण की है। मुझे विश्वास है कि पूरी टीम गोवावासियों को सुशासन उपलब्ध करायेंगे तथा पिछले दशक में हुये जन कार्यों को आगे बढ़ायेगी।” Congratulations to @DrPramodPSawant Ji and all others who took oath in Goa today. I am confident this entire team will deliver good governance to the people of Goa and build on the pro-people work done in the last decade. pic.twitter.com/s5zMyjPyVt **** एमजी/एएम /एकेपी/एसएस   पोस्ट प्रधानमंत्री ने डॉ. प्रमोद सावंत और उनके मंत्रियों को शपथ ग्रहण करने पर बधाई दी पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

तेलंगाना के वारंगल में कल से राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव 2022 के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का दूसरा चरण आयोजित किया जाएगा

राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव (आरएसएम) 2022 का दूसरा चरण कल वारंगल में शुरू होगा। तेलंगाना की राज्यपाल श्रीमती तमिलिसाई सुंदरराजन 29 मार्च, 2022 को वारंगल में वृहद उत्सव राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव (आरएसएम) का उद्घाटन करेंगी। केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी 30 मार्च, 2022 को राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के  कार्यक्रमों में भाग लेंगे।   आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आंध्र प्रदेश के राजामहेंद्रवरम में 26 मार्च, 2022 को भारत का राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव, राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव 2022 शुरू हुआ। Rashtriya Sanskriti MahotsavFor the first time, capital of the Kakatiya Dynasty,#Warangal, will witness the grandiose celebrations of the National Cultural Festival taking place in the city29th-30th March, 2022: Arts & Science College Grounds,Warangal#AmritMahotsav#RSM2022 pic.twitter.com/80WSQT6Eb3   महोत्सव की शुभ शुरुआत स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियों और कोरियोग्राफ की गई लोक प्रस्तुतियों से होगी। इसमें हैदराबाद ब्रदर्स (कर्नाटिक वोक

दक्षिण-पश्चिम रेलवे (एसडब्लूआर) की साइकलिंग टीम ने ऑल इंडिया रेलवे रोड साइकलिंग चैम्पनियनशिप जीती

दक्षिण-पश्चिम रेलवे (एसडब्लूआर) की साइकलिंग टीम ने 58वीं ऑल इंडिया रेलवे रोड साइकलिंग चैम्पियनशिप जीत ली है, जिसका आयोजन बीकानेर में 21 मार्च, 2022 से 23 मार्च, 2022 तक हुआ था। चैम्पियनशिप का आयोजन उत्तर-पश्चिम रेलवे स्पोर्ट्स एसोसियेशन ने किया था। दक्षिण-पश्चिम रेलवे टीम ने चैम्पियनशिप में एक स्वर्ण और चार रजत पदकों पर कब्जा जमाया। इस टूर्नामेंट में दक्षिण-पश्चिमी रेलवे के एथलीटों की उपलब्धियों का विवरण इस प्रकार हैः- एक सौ किलोमीटर रोड-रेस में श्री वेनकप्पा के (टिकट निरीक्षक-हुब्बाल्ली डिविजन) ने स्वर्ण पदक, श्री अनिल मांगलौ (टिकट निरीक्षक- हुब्बाल्ली डिविजन) ने रतज पदक और श्री सचिन देसाई (टिकट निरीक्षक- हुब्बाल्ली डिविजन) ने चौथा स्थान प्राप्त किया। पचास किलोमीटर की क्रिटेरियम-रेस में श्री सचिन देसाई (टिकट निरीक्षक- हुब्बाल्ली डिविजन) ने रजत पदक और श्री अस्विन पाटिल (टिकट निरीक्षक- हुब्बाल्ली डिविजन) ने पांचवां स्थान हासिल किया। चालीस किलोमीटर के इंडीविजुअल टाइम ट्रायल में श्री वेनकप्पा के (टिकट निरीक्षक-हुब्बाल्ली डिविजन) ने रजत पदक और श्री अनिल मांगलौ (टिकट निरीक्षक- हुब्बाल्ल

राष्ट्रपति आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले वर्ष 2022 के नागरिक अलंकरण समारोह-II में पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री पुरस्कार प्रदान करेंगे

पूर्वालोकन   राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले वर्ष 2022 के नागरिक अलंकरण समारोह-II में पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री पुरस्कार प्रदान करेंगे। आज के अलंकरण समारोह में प्रमुख व्यक्तित्वों में डॉ. प्रभा अत्रे और श्री कल्याण सिंह (मरणोपरान्त) को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जायेगा। पद्म भूषण प्राप्त करने वालों में श्री विक्टर बनर्जी, डॉ. संजय राजाराम (मरणोपरान्त), डॉ. प्रतिभा रे तथा आचार्य वशिष्ठ त्रिपाठी के संग डॉ. कृष्ण मूर्ति एल्ला और श्रीमती सुचित्रा कृष्णा एल्ल (युग्म) में शामिल हैं। नागरिक अलंकरण समारोह-I इक्कीस मार्च को आयोजित किया गया था। ये पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किये जाते हैं – पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री। विभिन्न विषयों/क्षेत्रों, जैसे कला, सामाजिक कार्य, जन कार्य, विज्ञान एवं अभियांत्रिकी, व्यापार एवं उद्योग, औषधि, साहित्य एवं शिक्षा, खेल, नागरिक सेवा आदि के लिये पुरस्कारों को प्रदान किया जाता है। ‘पद्म विभूषण’ उत्कृष्ट और विशिष्ट सेवा के लिये; ‘पद्म भूषण’ उच्चस्तरीय विशिष्ट सेवा के लिये और ‘पद्मश्री’ किसी भी क्षेत्

भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) का अनावरण

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की अपनी यात्रा के दौरान 28 मार्च 2022 को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) के अनावरण की घोषणा की। श्री गोयल दुबई में 28 मार्च 2022 को आयोजित होने वाले ‘इन्वेस्टोपिया समिट’ और 29 मार्च 2022 को ‘वर्ल्‍ड गवर्नमेंट समिट’ में भाग लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात में हैं। इस लॉन्च के साथ ही भारत- यूएई सीईपीए का पाठ अब सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध है। भारत- यूएई सीईपीए पर 18 फरवरी 2022 को नई दिल्ली में भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी और अबु धाबी के क्राउन प्रिंस, यूएई सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर और कार्यकारी परिषद के चेयरमैन महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान के बीच आयोजित भारत- यूएई वर्चुअल शिखर सम्मेलन के दौरान हस्ताक्षर किए गए थे।   भारत- यूएई सीईपीए की मुख्य विशेषताएं : भारत- यूएई सीईपीए पिछले एक दशक में किसी भी देश के साथ भारत द्वारा हस्ताक्षरित पहला गहरा एवं पूर

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 183.26 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 183.26 करोड़ (1,83,26,35,673) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 2,17,89,216 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है। 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च,2022 को प्रारंभ हुआ था। अब तक 1.23 करोड़ (1,23,75,762) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है।   आज सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार कुल टीकाकरण का विवरण इस प्रकार से है:   स्वास्थ्य कर्मी पहली खुराक 10403486 दूसरी खुराक 9996574 प्रीकॉशन खुराक 4424002     अग्रिम पंक्ति के कर्मी पहली खुराक 18412826 दूसरी खुराक 17502040 प्रीकॉशन खुराक 6799364 12-14 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 12375762 पहली खुराक 56833999 15-18 वर्ष आयु वर्ग दूसरी खुराक 37248743    18-44 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 554304688 दूसरी खुराक 463667842   45-59 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 202695826 दूसरी खुराक 184801083       60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग पहली खुराक 126700974 दूसरी खुराक 115111778 प्रीकॉशन खुराक 11356686     प्रीकॉ

केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने दुबई एक्सपो में ‘तेजस’ कौशल प्रशिक्षण परियोजना का शुभारंभ किया

  इस परियोजना के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री महोदय ने कहा कि भारत में युवा आबादी है। राष्ट्र निर्माण और छवि निखारने दोनों में युवा ही सबसे बड़े हितधारक हैं। मंत्री महोदय ने कहा कि हमारा ध्यान इस आबादी को कुशल बनाने और दुनिया को भारत की ओर से एक विशाल कुशल श्रमबल उपलब्‍ध कराने पर है। श्री ठाकुर ने भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच मजबूत साझेदारी सुनिश्चित करने संबंधी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन को दोहराया। ‘तेजस’ का लक्ष्य प्रारंभिक चरण के दौरान संयुक्त अरब अमीरात में 10,000 लोगों का मजबूत भारतीय श्रमबल तैयार करना है। श्री अनुराग ठाकुर ने भारत और संयुक्त अरब अमीरात के फिल्म एवं मनोरंजन जगत की उद्योग हस्तियों के साथ भी कई बैठकें कीं। आज के दिन की शुरुआत श्री ओलिवियर ब्रैमली, सीईओ, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, ई-विजन के संग बैठक करने के साथ हुई। इस बैठक में उपस्थित अन्य सीईओ में हंगामा डिजिटल मीडिया के संस्थापक श्री नीरज रॉय और टाटा प्ले के एमडी एवं सीईओ श्री हरित नागपाल शामिल थे। श्री ठाकुर ने कहा कि भारत और यूएई ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के कार्यक्