संदेश

मई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हमेशा बदलती वैश्विक स्थिति में समुद्री तैयारी जरूरी है: भारतीय तटरक्षक बल के 39वें कमांडरों के सम्मेलन में रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 30 मई, 2022 को नई दिल्ली में भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के तीन दिवसीय 39वें कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार, डीजी आईसीजी श्री वीएस पठानिया और रक्षा मंत्रालय व आईसीजी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में आईसीजी के दक्षता और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि इसके अद्वितीय प्रदर्शन ने इसे विश्व के सर्वश्रेष्ठ और सबसे बड़े तट रक्षकों में से एक बना दिया है। रक्षा मंत्री ने लगातार बदलते वैश्विक परिदृश्य में समुद्री तैयारियों को बनाए रखने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने इसे एक महत्वपूर्ण पहलू बताया जो किसी राष्ट्र के आर्थिक और रणनीतिक हितों की रक्षा करता है। मंत्री ने रेखांकित किया कि लगातार विकसित हो रही वैश्विक स्थिति के कारण भारत की समुद्री सुरक्षा जरूरतों में बदलाव आया है। 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों को याद करते हुए श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस घटना से पता चलता है कि लंबे समय तक देश का उन्मुखीकरण भूमि सीमाओं की सुरक्षा पर केंद्रित था और तटीय सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया था। उन

बांदीकुई दौसा-दौसा से बड़ी खबर,नौसिखिये के द्वारा ट्रेन चलाने के वीडियो का मामला..

चित्र

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड का ग्रीष्मकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण आयोजित-बौली

चित्र

प्रधानमंत्री ने तीर्थस्थलों को साफ रखने की श्रद्धालुओं के उत्साह की सराहना की

प्रधानमंत्री ने तीर्थयात्रियों में पूजा स्थलों को साफ-सुथरा रखने की बढ़ती भावना की सराहना की है। प्रधानमंत्री उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के उस ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे, जिसमें मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात कार्यक्रम में धार्मिक स्थलों को स्वच्छ रखने के आह्वान से प्रोत्साहित होकर तीर्थयात्रियों द्वारा तीर्थस्थलों की सफाई की घटनाओं का वर्णन किया था। प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा: श्रद्धालुओं की यह भावना तीर्थस्थलों की स्वच्छता के लिए हर किसी को प्रेरित करने वाली है। श्रद्धालुओं की यह भावना तीर्थस्थलों की स्वच्छता के लिए हर किसी को प्रेरित करने वाली है। https://t.co/XiytysWgKE ******** एमजी/एमए/एसकेएस/एसएस पोस्ट प्रधानमंत्री ने तीर्थस्थलों को साफ रखने की श्रद्धालुओं के उत्साह की सराहना की पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

डीआरआई ने “ऑपरेशन रक्त चंदन” के तहत 11.70 करोड़ रुपये की कीमत के लाल चंदन को जब्त किया

राष्ट्र की प्राकृतिक विरासत को संरक्षित करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने आईसीडी साबरमती में भरी गई एक खेप से 14.63 मीट्रिक टन लाल चंदन जब्त किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 11.70 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। इसे संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह को निर्यात किया जाना था। डीआरआई ने यह खुफिया जानकारी प्राप्त की गई थी कि देश से बाहर तस्करी के लिए “विभिन्न प्रसाधन (टॉयलेटरीज)” रखने के लिए घोषित निर्यात खेप में लाल चंदन के लट्ठे (लॉग) छुपाए गए थे।  इसके अनुरूप ऑपरेशन रक्त चंदन को शुरू किया गया और संदिग्ध निर्यात खेप पर कड़ी निगरानी रखी गई। उपरोक्त खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए संदिग्ध कंटेनर को एक ‘कंटेनर स्कैनिंग उपकरण’ के जरिए स्कैन किया गया, जिसने लट्ठे के आकार में कुछ सामानों की उपस्थिति की पुष्टि की और घोषित माल यानी विभिन्न टॉयलेटरीज को नहीं पाया गया। इसके बाद डीआरआई ने कंटेनर की जांच की। इसमें पता चला कि यह पूरी तरह से लाल रंग के लकड़ी के लट्ठों से भरा हुआ था जो कि लाल चंदन की लकड़ी के प्रतीत होते थे। कंटेनर से इन्हें उतारे

Gangapur City : कल्याण जी मेले में श्याम बाबा की भजन संध्या का कार्यक्रम | G News Portal

चित्र

Gangapur City : श्री श्याम बाबा की विशाल भजन संध्या, पुरानी अनाज मंडी से लाइव | G News Portal Part 2

चित्र

Gangapur City : श्री श्याम बाबा की विशाल भजन संध्या, पुरानी अनाज मंडी से लाइव | G News Portal Part 2

चित्र

Gangapur City : श्री श्याम बाबा की विशाल भजन संध्या, पुरानी अनाज मंडी से लाइव | G News Portal Part 1

चित्र

मन की बात की 89वीं कड़ी में प्रधानमंत्री के सम्बोधन का मूल पाठ (29.05.2022)

    साथियो, देश की इस सफलता के पीछे, देश की युवा-शक्ति, देश के talent और सरकार, सभी मिलकर के प्रयास कर रहे हैं, हर किसी का योगदान है, लेकिन, इसमें एक और बात महत्वपूर्ण है, वो है, Start-Up World में, right mentoring, यानी, सही मार्गदर्शन। एक अच्छा mentor Start-Up को नई ऊँचाइयों तक ले जा सकता है। वह founders को right decision के लिए हर तरह से guide  कर सकता है। मुझे, इस बात का गर्व है कि भारत में ऐसे बहुत से mentors हैं  जिन्होंने Start-Ups को आगे बढ़ाने के लिए खुद को समर्पित कर दिया है।     श्रीधर वेम्बू जी को हाल ही में पद्म सम्मान मिला है। वह खुद एक सफल entrepreneur हैं, लेकिन अब उन्होंने, दूसरे entrepreneur को groom करने का भी बीड़ा उठाया है। श्रीधर जी ने अपना काम ग्रामीण इलाके से शुरू किया है। वे, ग्रामीण युवाओं को गाँव में ही रहकर इस क्षेत्र में कुछ करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।  हमारे यहाँ मदन पडाकी जैसे लोग भी हैं जिन्होंने rural entrepreneurs को बढ़ावा देने के लिए 2014 में One-Bridge नाम का platform बनाया था। आज, One-Bridge दक्षिण और पूर्वी-भारत के 75 से अधिक जिलों में मौजूद

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 193.28 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 193.28 करोड़ (1,93,28,44,077) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 2,44,88,568 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है। 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को प्रारंभ हुआ था। अब तक 3.37 करोड़ (3,37,83,574) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है। समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक भी 10 अप्रैल, 2022 को प्रारंभ की गई थी। आज सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार कुल टीकाकरण का विवरण इस प्रकार से है:       स्वास्थ्य कर्मी पहली खुराक 10406894 दूसरी खुराक 10039268 प्रीकॉशन खुराक 5205957     अग्रिम पंक्ति के कर्मी पहली खुराक 18418946 दूसरी खुराक 17582714 प्रीकॉशन खुराक 8653922 12-14 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 33783574 दूसरी खुराक 16042506 15-18 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 59428860 दूसरी खुराक 45591799   18-44 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 557103906 दूसरी खुराक 489674308 प्रीकॉशन खुराक 822917   45-59 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 203241493 द

प्रधानमंत्री 31 मई, 2022 को शिमला, हिमाचल प्रदेश में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के हिस्से के रूप में भारत सरकार के नौ मंत्रालयों और विभागों द्वारा चलाई जा रही लगभग 16 योजनाओं और कार्यक्रमों के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। “गरीब कल्याण सम्मेलन” नाम के इस  राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम को मंगलवार 31 मई, 2022 को शिमला में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के लाभार्थियों से सीधे बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री महोदय 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त भी जारी करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न राज्यों की राजधानियों, जिला मुख्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों की इस श्रृंखला के अंतर्गत, योजना के लाभार्थी मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय और राज्य मंत्रियों, संसद सदस्यों, विधान सभा सदस्यों और अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। इनमें से कई योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या करोड़ों में होने के साथ ही और कई मामलों में भी करोड़ों में है। ये योजनाएं आवास, पीने योग्य पानी की उपलब्धता, भोजन

Village This Time : बात आपणे गांव की | Talk About Village | G News Portal

चित्र

प्रधानमंत्री ने लद्दाख में हुई बस दुर्घटना में भारतीय सैन्यकर्मियों की मौत पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लद्दाख में हुई एक बस दुर्घटना में भारतीय सैन्यकर्मियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा; “लद्दाख में हुई बस दुर्घटना से दुखी हूं, जिसमें हमने अपने बहादुर सैन्यकर्मियों को खो दिया है। मेरी संवेदना शोक संतप्त परिवारों के साथ है। मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे। प्रभावित होने वालों को हर संभव सहायता दी जा रही है।” Anguished by the bus accident in Ladakh in which we have lost our brave army personnel. My thoughts are with the bereaved families. I hope those injured recover at the earliest. All possible assistance is being given to the affected.   ********** एमजी/एएम/जेके पोस्ट प्रधानमंत्री ने लद्दाख में हुई बस दुर्घटना में भारतीय सैन्यकर्मियों की मौत पर शोक व्यक्त किया पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 193.13 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 193.13 करोड़ (1,93,13,41,918) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 2,44,45,929 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है। 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को प्रारंभ हुआ था। अब तक 3.36 करोड़ (3,36,37,974) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है। समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक भी 10 अप्रैल, 2022 को प्रारंभ की गई थी। आज सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार कुल टीकाकरण का विवरण इस प्रकार से है:       स्वास्थ्य कर्मी पहली खुराक 1,04,06,837 दूसरी खुराक 1,00,38,523 प्रीकॉशन खुराक 51,90,970     अग्रिम पंक्ति के कर्मी पहली खुराक 1,84,18,839 दूसरी खुराक 1,75,81,512 प्रीकॉशन खुराक 86,14,104 12-14 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 3,36,37,974 दूसरी खुराक 1,57,55,480 15-18 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 5,93,90,523 दूसरी खुराक 4,54,76,127   18-44 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 55,70,67,459 दूसरी खुराक 48,93,11,452 प्रीकॉशन खुराक 7,58,822   45-59 वर्

सूक्ष्म और लघु उद्यम क्लस्टर विकास कार्यक्रम (एमएसई-सीडीपी) के नए दिशा-निर्देशों को मंजूरी

सरकार ने सूक्ष्म और लघु उद्यम क्लस्टर विकास कार्यक्रम (एमएसई-सीडीपी) के नए दिशा-निर्देशों को मंजूरी दी है, जिसे 15वें वित्त आयोग चक्र (2021-22 से 2025-26) के दौरान लागू किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य सूक्ष्म और लघु उद्यमों की प्रतिस्पर्धात्मकता और उत्पादकता में इस तरह के हस्तक्षेपों के जरिए बढ़ोतरी करना है: सामान्य सुविधा केंद्र (सीएफसी): केंद्र सरकार का अनुदान 5.00 करोड़ रुपये से 10.00 करोड़ रुपये तक लागत वाली परियोजना के लिए  70% तक और 10.00 करोड़ रुपये से 30.00 करोड़ रुपये लागत वाली परियोजना के लिए 60% तक सीमित होगा। जहां तक पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों, द्वीप क्षेत्रों, आकांक्षी जिलों की बात है तो सरकारी अनुदान 5.00 करोड़ रुपये से 10.00 करोड़ रुपये लागत तक की परियोजना के लिए 80% तक और 10.00 करोड़ रुपये से 30.00 करोड़ रुपये लागत तक की परियोजना के लिए 70% तक सीमित होगा। 30 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत की परियोजना के लिए सीएफसी की परियोजना पर भी विचार किया जाएगा लेकिन सरकारी सहायता की गणना 30 करोड़ रुपये की अधिकतम पात्र परियोजना लागत को ध्यान में रखकर की जाएगी। बुनियादी ढांचा विकास

विद्युत मंत्रालय ने टैरिफ-आधारित बोलियों के माध्यम से पीपीए वाले घरेलू कोयला आधारित संयंत्रों को निर्देश जारी किए

विद्युत मंत्रालय ने बिजली की मांग में तेज वृद्धि के कारण मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए, आज अधिनियम की धारा 11 के तहत शक्तियों का उपयोग कर, बिजली पैदा करने वाली कंपनियां (जेनको) को निर्देश जारी किया है। मंत्रालय ने कहा है कि कुछ क्षेत्रों में बिजली की बढ़ती मांग और बिजली की कमी को देखते हुए, उत्पादन को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने की आवश्यकता है। विद्युत मंत्रालय ने कहा है कि घरेलू कोयले की आपूर्ति बढ़ाने के प्रयासों के बावजूद, कोयले की आवश्यकता और कोयले की आपूर्ति के बीच अभी भी अंतर है, जिसके कारण बिजली उत्पादन स्टेशनों पर कोयले का भंडारण चिंताजनक स्तर पर बना हुआ है। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि 10% की सीमा तक आयातित कोयले का सम्मिश्रण संभव नहीं हो पा रहा है। इसके चलते कोयले के रिजर्व स्टॉक में लगातार गिरावट आ रही है। इस तरह के हालात को देखते हुए विद्युत मंत्रालय ने 18 मई 2022 को सभी जेनको को निर्देश जारी कहा था कि अगर सम्मिश्रण के लिए कोयले का आयात 31 मई 2022 तक जेनको द्वारा नहीं किया जाता है और अगर सम्मिश्रण उद्देश्य के लिए आयातित कोयला 15 जून 2022 तक बिजली संयंत्रों में पहुंचना श

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट – 497वां दिन

भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज आज 193.11 करोड़ (1,93,11,63,686) से अधिक हो गया है। आज शाम 7 बजे तक 12 लाख (12,64,122) से अधिक टीके की खुराक दी जा चुकी है। आज देर रात तक दिन के लिए अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ दैनिक टीकाकरण संख्या वृद्धि होने की संभावना है|   जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार पर अलग किए गए टीके की खुराक का संचयी कवरेज इस प्रकार है:   टीके की खुराक का समग्र कवरेज एचसीडब्‍ल्‍यू पहली खुराक 10406829 दूसरी खुराक 10038470 प्रीकॉशन डोज 5189959 एफएलडब्‍ल्‍यू पहली खुराक 18418823 दूसरी खुराक 17581408 प्रीकॉशन डोज 8611162 आयु वर्ग 12-14 वर्ष पहली  खुराक दूसरी खुराक 33621307 15716052 आयु वर्ग 15-18 वर्ष पहली खुराक 59386364   दूसरी खुराक 45458676 आयु वर्ग 18-44 वर्ष पहली खुराक 557062581 दूसरी खुराक प्रीकॉशनडोज  489264069 756598 आयु वर्ग 45-59 वर्ष   पहली खुराक   203233160   दूसरी खुराक प्रीकॉशन डोज 190679741 1323491 60 वर्ष से अधिक पहली खुराक 127078799 दूसरी खुराक 118919603 प्रीकॉशन डोज 18416594 कुल दी गई पहली खुराक 100920786

Todabhim : बालघाट ग्राम पंचायत में प्रशासन गांव के संग फॉलोअप शिविर हुआ संपन्न

🔊 पूरी खबर यहाँ सुने Todabhim : बालघाट ग्राम पंचायत में प्रशासन गांव के संग फॉलोअप शिविर हुआ संपन्न  1 8 आवासीय पट्टे 10 जॉब कार्ड तथा तीन मृत्यु प्रमाण पत्र एवं पांच जन्म प्रमाण पत्र किए जारी।   करौली जिले के टोडाभीम उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बालघाट में प्रशासन गांव के संग फोलोअप शिविर का आयोजन हुआ जिसमेसभी विभागों के कार्मिक अपनी अपनी जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करते देखे गए। ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की समस्याओं को उपखंड अधिकारी के समक्ष समाधान के लिए रखा गया तो उचित निर्देशन के साथ समस्याओं का समाधान करवाया तथा ग्राम पंचायत में 18 आवासीय पट्टे, 10 जॉब कार्ड, तथा तीन मृत्यु प्रमाण पत्र तथा पांच जन्म प्रमाण पत्र जारी किए गए। शिविर में ग्रामीणों का आवागमन प्रातः काल 10:00 से 5:00 बजे तक बना रहा। पोस्ट Todabhim : बालघाट ग्राम पंचायत में प्रशासन गांव के संग फॉलोअप शिविर हुआ संपन्न पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

Indian Railways : अजय पाल जेल के बाहर

🔊 पूरी खबर यहाँ सुने Indian Railways : अजय पाल जेल के बाहर Kota Rail news :  भ्रष्टाचार के आरोपी तत्कालीन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय पाल गुरुवार को सेंटर जेल से बाहर आ गए। दलाल महेश शर्मा भी रिहा हो गया। उल्लेखनीय है कि अजय और महेश की बुधवार को हाईकोर्ट से जमानत हो गई थी। गौरतलब है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने 31 मार्च को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते अजय को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। अजय ने यह रिश्वत चार्जशीट माफ करने की एवज में अपने ही विभाग के खानपान निरीक्षक हेमराज मीणा से महेश के जरिए डीआरएम ऑफिस स्थित अपने चेंबर में ली थी। इसके बाद से अजय और महेश कोटा सेंटर जेल में बंद थे। घर से मिले थे 8 लाख गिरफ्तारी के बाद तलाशी में एसीबी में अजय के घर से 8 लाख रुपए नगद तथा उत्तर प्रदेश में फ्लैट, मकान और प्लॉट आदि के कागजात मिले थे। पोस्ट Indian Railways : अजय पाल जेल के बाहर पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

Indian Railways : स्टेशन मास्टरों की हड़ताल स्थगित

🔊 पूरी खबर यहाँ सुने Indian Railways : स्टेशन मास्टरों की हड़ताल स्थगित Rail News : श्रम आयोग के हस्तक्षेप के बाद स्टेशन मास्टरों ने 31 मई को प्रस्तावित अपनी हड़ताल स्थगित कर दी है। स्टेशन मास्टर ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो उनके पास हड़ताल पर जाने का रास्ता खुला हुआ है। ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के जोनल महासचिव हेमराज मीणा ने बताया कि हड़ताल का नोटिस देने के बाद केंद्रीय उप श्रम आयुक्त ने गुरुवार को रेलवे और स्टेशन मास्टरों के पक्ष को सुना। इसके बाद श्रम आयुक्त ने 30 मई को बैठक आयोजित कर स्टेशन मास्टरों को मांगों के हल का आश्वासन दिया है। हेमराज ने बताया कि इस आश्वासन के बाद एसोसिएशन ने 31 मई को सामूहिक अवकाश पर जाने का अपना निर्णय स्थगित कर दिया। पोस्ट Indian Railways : स्टेशन मास्टरों की हड़ताल स्थगित पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

Todabhim: सालिमपुर में फाल्ट निकालते वक्त विद्युत हादसे में कर्मचारी की मौत, तीन मासूमों के सिर से उठा पिता का साया

🔊 पूरी खबर यहाँ सुने Todabhim: सालिमपुर में फाल्ट निकालते वक्त विद्युत हादसे में कर्मचारी की मौत, तीन मासूमों के सिर से उठा पिता का साया   एईएन बोले- कारणों की जाँच होगी   टोडाभीम उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कटारा अजीज के गांव सालिमपुर में 11 केवी विद्युत लाइन का फाल्ट ठीक करते समय करंट लगने से विद्युत कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह लगभग 9 बजे सालिमपुर गांव में विद्युत लाइन का फाल्ट निकालते समय नांगल शेरपुर निवासी विद्युत कर्मी शौकत अली खान करंट लगने से घायल हो गया जिसे बालघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक शौकत अली के सहकर्मी संतोष जाट ने पुलिस को पेश प्राथमिकी के माध्यम से बताया कि सालिमपुर गांव में विद्युत लाइन फाल्ट होने की जानकारी मिली थी विद्युत लाइन ठीक करने के लिए वह अपने साथी शौकत अली के साथ सालिमपुर पहुंचा इतने में ही एफआरटी टीम भी मौके पर पहुंच गई उन्होंने बताया कि तत्पश्चात शौकत अली विद्युत पोल पर चढ गया तथा अचानक उसे विद्युत करंट का झटका लगा जिससे वे गंभीर घायल हो

Sawai Madhopur : रणथंभौर अभ्यारण्य में बाघों की बढ़ती जनसंख्या बनी उनकी जान की दुश्मन।

चित्र
🔊 पूरी खबर यहाँ सुने Sawai Madhopur : रणथंभौर अभ्यारण्य में बाघों की बढ़ती जनसंख्या बनी उनकी जान की दुश्मन। स्वछंद विचरण करते बाघों की अठखेलियों को लेकर विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बना चुके राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क में लगातार बढ़ रही बाघों की संख्या वनाधिकारियों के लिए चिंता का सबब बनती जा रही है।रणथंभौर में वन विभाग की मॉनिटरिंग एंव उनके लाख प्रयासों के बावजूद टेरेटरी को लेकर आये दिन बाघों के बीच आपसी संघर्ष थमने का नाम नही ले रहा। जिसके चलते रणथंभौर के वनाधिकारी भी चिंतित है।  दरअसल सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर बाघों की अठखेलियों को लेकर देश ही नही अपितु विदेशों में भी अपनी एक अलग ही पहचान बना चुका है। सरकार के प्रयास एंव वन विभाग की अथक मेहनत के चलते रणथंभौर में लगातार बाघों की संख्या में वृद्धि हो रही है।लेकिन अब रणथंभौर में लगातार बढ़ती बाघों की संख्या वनाधिकारियों के लिए चिंता का सबब भी बनती जा रही है। 1300 स्कवायर किलोमीटर से भी अधिक क्षेत्र में फैले रणथंभौर नेशनल पार्क में वर्तमान में तकरीबन 78 बाघ बाघिन एंव शावक है। जिसके चलते यहाँ बाघों के ल

प्रधानमंत्री 27 मई को प्रगति मैदान में भारत के सबसे बड़े ड्रोन उत्सव – भारत ड्रोन महोत्सव 2022 का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 27 मई, 2022 को 10 बजे पूर्वाह्न, नई दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत के सबसे बड़े ड्रोन उत्सव – भारत ड्रोन महोत्सव 2022 का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री किसान ड्रोन पायलटों से बातचीत भी करेंगे तथा ओपन-एयर ड्रोन उड़ान प्रदर्शन का अवलोकन करेंगे और ड्रोन प्रदर्शनी केंद्र में स्टार्ट-अप के लोगों से चर्चा करेंगे। भारत ड्रोन महोत्सव 2022 दो दिवसीय कार्यक्रम है, जो 27 और 28 मई को आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव में सरकारी अधिकारियों, विदेशी राजनयिकों, सशस्त्र बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों, निजी कंपनियों और ड्रोन स्टार्ट-अप आदि सहित 1600 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। प्रदर्शनी में 70 से अधिक प्रदर्शक ड्रोन के विभिन्न उपयोगों के बारे में प्रदर्शन करेंगे। महोत्सव में अन्य कार्यक्रमों के अलावा ड्रोन पायलट प्रमाणपत्र का वर्चुअल वितरण, उत्पादों की लॉचिंग, पेनल चर्चा, उड़ान प्रदर्शन, मेड इन इंडिया ड्रोन टैक्सी प्रोटोटाइप की प्रदर्शनी आदि को भी शामिल किया गया है।   ****   एमजी/एएम/एकेपी पोस्ट प्रधानमंत्री 27 मई को प्रगति मैदान में

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में ‘डिजिटल स्वास्थ्य की शक्ति को खोलना’ और ‘टीके के अंतर को दूर करना’ विषयवस्तु पर आयोजित सत्रों को संबोधित किया

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने दावोस के कांग्रेस सेंटर में आयोजित विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक के अपने एक ऐतिहासिक संबोधन में डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने और टीका अंतराल को दूर करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता का आह्वाहन किया। केंद्रीय मंत्री ने न्यायसंगत टीका विनिर्माण सहयोगात्मक (इक्विटेबल वैक्सीन मैन्युफैक्चरिंग कोलैबोरेटिव- ईवीएमसी) को मजबूत करने की जरूरत को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “डिजिटल स्वास्थ्य सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज और सतत विकास लक्ष्यों की सहायता करने के लिए बराबरी लाने वाला एक बड़ा कारक व संबल है और यह स्वास्थ्य सेवा वितरण की पहुंच व सामर्थ्य सुनिश्चित करने में सहायता कर सकता है।” केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आज विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में “डिजिटल स्वास्थ्य की शक्ति को खोलना” और “टीका अंतर को दूर करना” विषयवस्तु पर आयोजित सत्रों में उद्घाटन भाषण दिया। ‘डिजिटल स्वास्थ्य की शक्ति को खोलना’ विषयवस्तु पर आयोजित सत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का पूरा संबोधन निम्नलिखित है: सार्वभौमिक स्वास्थ

आयुष क्षेत्र में प्रमाण आधारित जैव प्रौद्योगिकी सहयोग के लिए अंतर-मंत्रालयी साझेदारी की तैयारी

आयुष मंत्रालय के सचिव और डीबीटी के सचिव द्वारा आयुष मंत्रालय और जैव प्रौद्योगिकी विभाग के बीच आज एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत पारंपरिक स्वास्थ्य देखभाल और जैव प्रौद्योगिकी के संयोजन से नवीन और पथ-प्रदर्शक अनुसंधान करने की अपार संभावनाएं पैदा होंगी जिनका उपयोग आयुष प्रणालियों के विभिन्न मौलिक सिद्धांतों की खोज के लिए किया जा सकता है। सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में स्वास्थ्य देखभाल की इस प्राचीन वैज्ञानिक प्रणाली की खोज और अनुप्रयोग के लिए बहु-आयामी और तकनीकी तरीकों की आवश्यकता है। समझौता ज्ञापन के बारे में आयुष मंत्रालय और जैव प्रौद्योगिकी विभाग के बीच समझौता ज्ञापन आयुष क्षेत्र में प्रमाण आधारित जैव प्रौद्योगिकी सहयोग की दिशा में विशेषज्ञता को एक मंच के तहत लाने के लिए मिलाना और तालमेल की संभावना का पता लगाने के लिए किया गया है। जीवन की गुणवत्ता के साथ-साथ जीवन काल में सुधार के लिए जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान एवं विकास और आयुष हस्तक्षेप (व्याहस्थापन रसायन) और मधुमेह, मोटापा, हृदय रोग, पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस, कैशेक्सिया, दर्द प्रबंधन और पुराने रोगों से संबंधि

सरकार कैंसर विकिरण चिकित्सा के लिए उच्च शक्ति की मैग्नेट्रॉन प्रौद्योगिकी के स्वदेशी विकास का समर्थन कर रही है : केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री एवं पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार),  प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री, डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज कहा है कि सरकार मुख्य रूप से कैंसर विकिरण चिकित्सा के लिए उपयोग की जाने वाली उच्च शक्ति की मैग्नेट्रॉन तकनीक के स्वदेशी विकास का समर्थन कर रही है। डॉ. जितेंद्र सिंह ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड (टीडीबी) और मेसर्स पैनासिया मेडिकल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड लिमिटेड, बैंगलोर के बीच “एस बैंड ट्यूनेबल मैग्नेट्रॉन फॉर पार्टिकल एक्सीलिरेटर्स” के विकास और व्यावसायीकरण के लिए वित्तीय सहायता हेतु समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की। टीडीबी ने कंपनी को ₹9.73 करोड़ की कुल परियोजना लागत में से ₹4.87 करोड़ की ऋण सहायता प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की है।   डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि सीएसआईआर-सीरी (सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट), पिलानी द्वारा व्यावसायिक उपयोग के लिए विकसित उच्च शक्ति वाले मैग

केंद्र ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत अंतर-राज्य परिचालन, खाद्यान्नों के रख-रखाव और उचित मूल्य की दुकान के डीलरों को भुगतान किए गए मार्जिन के खर्च की भरपाई करने के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को भुगतान की गई केंद्रीय सहायता के मानदंडों को संशोधित किया

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत राज्य के भीतर आवाजाही, खाद्यान्न के रख-रखाव और उचित मूल्य की दुकान के डीलरों को भुगतान किए गए मार्जिन पर होने वाले खर्च को पूरा करने के लिए राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को भुगतान की गई केंद्रीय सहायता के मानदंडों को 23 मई 2022 को एक अधिसूचना के माध्यम से संशोधित किया है। केंद्रीय सहायता के संशोधित मानदंड नीचे दी गई तालिका में प्रदर्शित किए गए हैं और 1 अप्रैल 2022 से उन राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों पर लागू होंगे जो खंड 1 में निर्दिष्ट सुधारों और केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देशों का पालन करते हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की श्रेणी व्यय के मानदंड (दर रुपये प्रति क्विंटल में) केंद्रीय हिस्सा (प्रतिशत में) राज्य के भीतर आवाजाही और संचालन उचित मूल्य की दुकान के डीलरों का मार्जिन आधारभूत पॉइंट ऑफ़ सेल डिवाइस के माध्यम से बिक्री के लिए अतिरिक्त मार्जिन सामान्य 70 90 21 50 विशेष 105 180 26 75   पूर्व मानदंडों और संशोधित मानदंडों की तुलना नीचे दी गई है:   रा

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट – 495वां दिन

भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज आज 192 .80 करोड़ (1,92,80,09,294) से अधिक हो गया है। आज शाम 7 बजे तक 11 लाख (11,30,219)  से अधिक टीके की खुराक दी जा चुकी है। आज देर रात तक दिन के लिए अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ दैनिक टीकाकरण संख्या वृद्धि होने की संभावना है| जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार पर अलग किए गए टीके की खुराक का संचयी कवरेज इस प्रकार है:   टीके की खुराक का समग्र कवरेज एचसीडब्‍ल्‍यू पहली खुराक 10406712 दूसरी खुराक 10036886 प्रीकॉशन डोज 5163602 एफएलडब्‍ल्‍यू पहली खुराक 18418603 दूसरी खुराक 17578552 प्रीकॉशन डोज 8532993 आयु वर्ग 12-14 वर्ष पहली  खुराक दूसरी खुराक 33283451 15085994 आयु वर्ग 15-18 वर्ष पहली खुराक 59295747   दूसरी खुराक 45188264 आयु वर्ग 18-44 वर्ष पहली खुराक 556979734 दूसरी खुराक प्रीकॉशनडोज  488454265 686800 आयु वर्ग 45-59 वर्ष   पहली खुराक   203218660   दूसरी खुराक प्रीकॉशन डोज 190494096 1267013 60 वर्ष से अधिक पहली खुराक 127068854 दूसरी खुराक 118791424 प्रीकॉशन डोज 18057644 कुल दी गई पहली खुराक 1008671761