गुरूवार को गंगापुर सिटी में 331 और सवाईमाधोपुर में 113 नामांकन पत्र दाखिल

गुरूवार को गंगापुर सिटी में 331 और सवाईमाधोपुर में 113 नामांकन पत्र दाखिल

सवाईमाधोपुर, 26 नवम्बर। नगरपरिषद वार्ड पार्षद चुनाव के लिये नामांकन दाखिल करने के चौथे दिन गुरूवार को गंगापुर सिटी में 331 तथा सवाईमाधोपुर में 113 नामांकन पत्र जमा किये गये। 

गुरूवार को सवाई माधोपुर नगर परिषद में 84 अभ्यर्थियों ने 113 नामांकन पत्र जमा करवाये। वार्ड नंबर 13 एवं 23 में 7-7, वार्ड नंबर 20, 39 और 60 में 5-5, वार्ड नंबर 2, 16, 22 और 27 में 4-4, वार्ड नंबर 1, 7, 14, 26, 37, 46 एवं 59 में 3-3 नामांकन दाखिल किए गए। वार्ड नम्बर 3, 5, 8, 15, 17, 18, 25, 28, 36, 40, 42, 44, 45, 49, 50, 52 और 55 में 2-2 तथा वार्ड नम्बर 4, 6, 11, 21, 30, 31, 33, 38, 41, 43, 53, 57 और 58 में 1-1 नामांकन पत्र जमा हुये। सवाईमाधोपुर नगरपरिषद में अब तक 118 अभ्यर्थियों ने कुल 158 नामांकन पत्र जमा करवाये हैं। 

इसी प्रकार गंगापुर सिटी नगर परिषद में गुरूवार को 195 अभ्यर्थियों ने कुल 331 नामांकन पत्र दाखिल किए। शुक्रवार, 27 नवम्बर को नामांकन पत्र जमा करवाने का अन्तिम दिन है। शुक्रवार को सुबह साढे 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा किये करवाये जा सकेंगे। 

उल्लेखनीय है कि जिले की दोनों नगरपरिषदों में 60-60 वार्ड हैं। वार्ड पार्षद के लिये मतदान 11 दिसम्बर को ईवीएम से सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। 1 दिसम्बर को सुबह साढे 10 बजे से नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी। 3 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे। 4 दिसम्बर को अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटन होगा। 11 दिसम्बर को होने वाले मतदान की गणना 13 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से होगी। नगरपरिषद वार्ड पार्षद चुनाव के लिये अधिकतम खर्च सीमा ढेड लाख रूपये निर्धारित की गई है।

The post गुरूवार को गंगापुर सिटी में 331 और सवाईमाधोपुर में 113 नामांकन पत्र दाखिल appeared first on G News Portal.



https://ift.tt/368XtwY

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई