संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रधानमंत्री ने पैरालंपिक खेलों में ऊंची कूद में रजत पदक जीतने पर मरियप्पन थंगावेलु को बधाई दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो में आयोजित पैरालिंपिक खेलों में ऊंची कूद में रजत पदक जीतने पर मरियप्पन थंगावेलु को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा; ‘‘ऊंची और ऊंची उड़ान!  मरियप्पन थंगावेलु निरंतरता और उत्कृष्टता का पर्याय हैं। रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई। भारत को उनकी शानदार उपलब्धि पर गर्व है। @189thangavelu #Paralympics #Praise4Para ’’ Soaring higher and higher! Mariyappan Thangavelu is synonymous with consistence and excellence. Congratulations to him for winning the Silver Medal. India is proud of his feat. @189thangavelu #Paralympics #Praise4Para pic.twitter.com/GGhtAgM7vU *** एमजी/एएम/आरआरएस/एसएस   पोस्ट प्रधानमंत्री ने पैरालंपिक खेलों में ऊंची कूद में रजत पदक जीतने पर मरियप्पन थंगावेलु को बधाई दी पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3mRJKDg

प्रधानमंत्री ने पैरालंपिक खेलों में ऊंची कूद में कांस्य पदक जीतने पर शरद कुमार को बधाई दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो पैरालिंपिक खेलों में ऊंची कूद में कांस्य पदक जीतने पर शरद कुमार को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखे अपने बधाई संदेश में कहा, “अदम्य भावना से लैस शरद कुमार ने कांस्य पदक जीतकर हर भारतीय के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। उनकी जीवन यात्रा बहुत सारे लोगों को प्रेरित करेगी। उन्हें बधाई। #Paralympics #Praise4Para” The indomitable @sharad_kumar01 has brought smiles on the faces of every Indian by winning the Bronze Medal. His life journey will motivate many. Congratulations to him. #Paralympics #Praise4Para pic.twitter.com/uhYCIOoohy *** एमजी/एएम/पीके/एसएस पोस्ट प्रधानमंत्री ने पैरालंपिक खेलों में ऊंची कूद में कांस्य पदक जीतने पर शरद कुमार को बधाई दी पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2WDusqG

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत सात केंद्रीय मंत्री कल योगा-ब्रेक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च करेंगे

भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘ आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोहों के भाग के रूप में, केंद्रीय आयुष और पत्तन, पोत परिवहन व जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल छह केंद्रीय मंत्रियों के साथ कल (1 सितंबर, 2021) को विज्ञान भवन में एक भव्य कार्यक्रम में वाई-ब्रेक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च करेंगे। आयुष मंत्रालय ने 30 अगस्त से 5 सितंबर तक सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम में कई आयोजन और अभियानों की एक श्रृंखला चलाने की योजना बनाई है। लॉन्च कार्यक्रम में शामिल होने वाले अन्य गणमान्य लोगों में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और रसायन व उर्वरक मंत्री श्री मनसुख लक्ष्मणभाई मंडाविया, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री किरेन रिजिजू, सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान, डीओपीटी और पीएमओ राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जितेंद्र सिंह, केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी और आयुष व महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मुंजापारा  महेंद्रभाई

खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने टोक्यो पैरालंपिक में रजत पदक विजेता निषाद कुमार को सम्मानित किया, कहा प्रधानमंत्री के अटूट समर्थन ने खिलाड़ियों को प्रेरित किया

मुख्य बिंदु:   केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने आज दिल्‍ली पहुंचने पर टोक्यो पैरालंपिक के रजत पदक विजेता श्री निषाद कुमार को सम्मानित किया। हिमाचल प्रदेश के रहने वाले निषाद ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में पुरुषों की ऊंची कूद टी-47 श्रेणी में 2.06 मीटर की छलांग लगाकर रजत पदक जीता। श्री ठाकुर ने कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा, “भारत अपने पैरालंपिक खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से खुश है। भारत ने अब तक के अपने सर्वाधिक पदक जीते हैं। हमने इस वर्ष अपना अब तक का सबसे बड़ा दल भेजा है। खेलों के प्रति हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अटूट समर्थन ने वास्तव में हमारे खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया है और मैं निषाद को उनकी सफलता पर बधाई देता हूं। निषाद ने दिखा दिया है कि दृढ़ता के साथ उच्चतम स्तर पर सफलता प्राप्त की जा सकती है। सरकार भारत पैरालंपिक खिलाड़ियों को सुविधाओं और वित्त पोषण के साथ मदद देना जारी रखेगी ताकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करना जारी रख सकें। मैं निषाद की सफलता को लेकर इस वजह से और भी उत्साहित हूं

केंद्रीय शिक्षा मंत्री, श्री धर्मेंद्र प्रधान कल राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के 61वें स्थापना दिवस को संबोधित करेंगे ***

केंद्रीय शिक्षा मंत्री, श्री धर्मेंद्र प्रधान कल राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के 61वें स्थापना दिवस को संबोधित करेंगे। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री, श्री सुभाष सरकार और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री, डॉ. राज कुमार रंजन सिंह के साथ डीओएसईएल के अपर सचिव, श्री संतोष कुमार सारंगी, एनसीईआरटी के निदेशक, प्रो. श्रीधर श्रीवास्तव और शिक्षा मंत्रालय तथा एनसीईआरटी के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। एक प्रमुख राष्ट्रीय संगठन के रूप में परिषद, स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता, समानता, समावेशिता और गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। अपनी स्थापना के छह दशकों के दौरान परिषद की महत्वपूर्ण गतिविधियों में अनुसंधान, पाठ्यक्रम का विकास, पाठ्य और प्रशिक्षण सामग्री (आमने-सामने और ऑनलाइन दोनों) और पूरक पाठक शामिल हैं, जिसका उद्देश्य अध्यापक शिक्षकों, अध्यापकों और छात्रों की आवश्यकताओं को पूरा करना है। संगठन ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 पर जमीनी स्तर सहित सभी स्तरों पर आयोजित सभी विचार-विमर्शों और परामर्शों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। सभी र

डिंडोरी जिले के शाहपुरा में आईटीआई छात्रों को शिक्षा की बेहतर सुविधा मिलेगी: श्री फग्गनसिंह कुलस्ते

डिंडोरी जिले के शाहपुरा जनपद में आज दिनांक 31 अगस्त को केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री और मंडला के सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने आईटीआई भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डिंडोरी जिले के जनजातीय इलाके में छात्रों की बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा की आवश्यकता को देखते हुए विद्यार्थियों को और अधिक सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रदेश सरकार ने आईटीआई भवन की स्वीकृति प्रदान कर यहां के छात्रों के लिए एक नई सौगात प्रदान की है। राज्य मंत्री श्री कुलस्ते ने कहा कि क्षेत्र के अध्ययनरत आईटीआई छात्रों को अब बेहतर शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों से पढ़कर निकलने वाले छात्रों के लिए निजी एवं शासकीय संस्थाओं में रोजगार के अवसर निश्चित रूप से मिलते हैं। माननीय मंत्री ने कहा कि छात्रों में तकनीकी शिक्षा के ज्ञान होने से वह आत्मनिर्भर तो बनता है साथ में उसे विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी के बेहतर अवसर मिलते हैं। श्री कुलस्ते ने कहा कि आने वाले समय में अन्य ट्रेड भी आईटीआई में खोले जाएंगे ताकि इस क्षेत्र के छात्रो

उत्तराखण्ड में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में माननीय रक्षा राज्य मंत्री जी का दौरा – 01 सितम्बर, 2021

उत्तराखण्ड में मानसून की शुरूआत से जगह-जगह हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।  राज्य में गत कुछ समय से हो रही भारी बारिश के बाद बार-बार होने वाले भूस्खलन ने कई राजमार्गों को अवरूद्ध कर दिया है और नदियाँ चेतावनी के स्तर के करीब पहुंच गई हैं।     माननीय रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट जी ने पिथौरागढ़-तवाघाट सड़क पर कि0 मी0 98 से 102 के बीच हुए बड़े नुकसान पर आज दिनांक  31 अगस्त, 2021 को ले. जनरल राजीव चैधरी, महानिदेशक सीमा सड़क से अपने साऊथ ब्लाॅक स्थित कार्यालय में गहन चर्चा की।  गौरतलब है कि काली नदी के धारचूला और जलग्रहण क्षेत्रों में पिछले 5-6 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण बादल फटने के कारण काफी भारी क्षति हुई है।  सीमा सड़क संगठन के चेयरमैन होने के कारण स्वयं रक्षा राज्य मंत्री जी ले. जनरल राजीव चैधरी, महानिदेशक सीमा सड़क एवं श्री अजय टम्टा, संसद सदस्य (लोक सभा) के साथ धारचूला का दौरा करेंगे।     ले. जनरल राजीव चैधरी, महानिदेशक सीमा सड़क ने माननीय मंत्री जी को अवगत कराया कि सीमा सड़क संगठन के साथ-साथ एन. डी. आर. एफ. एवं स्थानीय प्रशासन की पूरी टीम बचाव एवं रा

केंद्रीय मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी ने भूमिगत खान में काम करने वाली पहली महिला खनन अभियंता सुश्री आकांक्षा कुमारी को बधाई दी

केंद्रीय कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी ने सुश्री आकांक्षा कुमारी को बधाई दी है। वे कोयला मंत्रालय के तहत सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की पहली महिला खनन अभियंता हैं। एक ट्वीट संदेश में केंद्रीय मंत्री ने आकांक्षा कुमारी को सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के उत्तरी करनपुरा क्षेत्र में चूरी की एक भूमिगत खदान में काम करने वाली पहली महिला खनन इंजीनियर बनने के लिए बधाई दी। श्री जोशी ने कहा कि आकांक्षा कुमारी की यह उपलब्धि महिलाओं को भूमिगत कोयला खदानों में काम करने की अनुमति देकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार द्वारा लैंगिक समानता को बढ़ावा देने तथा उनके लिए और अधिक अवसर पैदा करने के कार्य में प्रगतिशील शासन का वास्तविक उदाहरण है।       एक खनन स्नातक आकांक्षा कुमारी ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के उत्तरी करनपुरा क्षेत्र में चूरी भूमिगत खान में कार्य करना शुरु कर दिया है। इस प्रक्रिया में, वह सीसीएल में शामिल होने वाली पहली महिला खनन इंजीनियर बनी हैं। महिला कर्मचारी अधिकारी और डॉक्टर से लेकर सुरक्षा गार्ड तक और यहां तक ​​कि डंपर त

वित्त वर्ष 2021-22 के लिए जुलाई, 2021 माह तक के भारत सरकार के खातों की मासिक समीक्षा

भारत सरकार के जुलाई, 2021 महीने तक के मासिक खाते को समेकित कर दिया गया है और उनकी रिपोर्ट प्रकाशित कर दी गई हैं। इनकी मुख्य बातें निम्नलिखित हैं : भारत सरकार को जुलाई, 2021 तक 6,83,297 करोड़ रुपये (2021-22 के लिए कुल प्राप्तियों के बजट अनुमान का 34.6 प्रतिशत) प्राप्त हुए, जिसमें 5,29,189 करोड़ रुपये कर राजस्व (केन्द्र को मिली विशुद्ध राशि), 1,39,960 करोड़ रुपये का गैर कर राजस्व और 14,148 करोड़ रुपये की गैर ऋण पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं। गैर ऋण पूंजीगत प्राप्तियों में 5,777 करोड़ रुपये के ऋण की वसूली और विनिवेश से हुई 8,371 करोड़ रुपये की प्राप्तियां शामिल हैं। भारत सरकार द्वारा जुलाई, 2021 तक करों में हिस्सेदारी के अंतरण के रूप में राज्य सरकारों को 1,65,064 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए। भारत सरकार द्वारा कुल 10,04,440 करोड़ रुपये (2021-22 के लिए बजट अनुमान का 28.8 प्रतिशत) का व्यय किया गया, जिसमें से 8,76,012 करोड़ रुपये राजस्व खाते में गए और 1,28,428 करोड़ रुपये पूंजी खाते में गए। कुल राजस्व व्यय में से, 2,25,817 करोड़ रुपये ब्याज के भुगतान में और 1,20,069 करोड़ रुपये प्रमुख सब्

उपराष्ट्रपति ने देश के नागरिकों से खादी को ‘राष्ट्रीय वस्त्र’ के रूप में अपनाने की अपील की

उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने आज देश के नागरिकों से खादी को ‘राष्ट्रीय वस्त्र’ के रूप में अपनाने की अपील की और इसके इस्तेमाल को व्यापक रूप से बढ़ावा देने का आग्रह किया। श्री नायडु ने विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों से इसके लिए आगे आने तथा खादी के उपयोग को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। उपराष्ट्रपति आज खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा मनाये जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आयोजित ‘खादी इंडिया क्विज प्रतियोगिता’ के शुभारंभ अवसर पर संबोधित कर रहे थे। श्री नायडू ने सभी से ‘खादी इंडिया क्विज प्रतियोगिता’ में भाग लेने का आग्रह करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता हमें अपनी जड़ों की ओर वापस ले जाने का एक रोचक माध्यम है, क्योंकि यह हमारे स्वतंत्रता संग्राम के ऐतिहासिक क्षणों और हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के अद्वितीय योगदान का स्मरण कराती है। उपराष्ट्रपति ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के रूप में आयोजित अधिकृत ‘दांडी मार्च’ के समापन समारोह में भाग लेने के लिए इस वर्ष 6 अप्रैल को अपनी दांडी यात्रा को याद किया। उन्होंने कहा कि दांडी मार्च में भाग लेन

प्रधानमंत्री एक सितंबर को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती के अवसर पर एक विशेष स्मारक सिक्का जारी करेंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एक सितंबर, 2021 को शाम साढ़े चार (4:30) बजे श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती के अवसर पर 125 रुपये का एक विशेष स्मारक सिक्का जारी करेंगे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभा को भी संबोधित करेंगे। श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी के बारे में जानकारी स्वामी जी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फोर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) की स्थापना की थी, जिसे आमतौर पर “हरे कृष्ण आंदोलन” के रूप में जाना जाता है। इस्कॉन ने श्रीमद्भगवद् गीता और अन्य वैदिक साहित्य का 89 भाषाओं में अनुवाद किया, जो दुनिया भर में वैदिक साहित्य के प्रसार में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। स्वामीजी ने सौ से अधिक मंदिरों की भी स्थापना की और दुनिया को भक्ति योग का मार्ग दिखाने वाली कई किताबें लिखीं। इस मौके पर केंद्रीय संस्कृति मंत्री उपस्थित होंगे। *** एमजी/एएम/पीके/सीएस पोस्ट प्रधानमंत्री एक सितंबर को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती के अवसर पर एक विशेष स्मारक सिक्का जारी करेंगे पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3kEUKRN

ग्रामीण स्थानीय निकायों को 13,385.70 करोड़ रु. की अनुदान सहायता राशि जारी की गई

वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने आज सोमवार को ग्रामीण स्थानीय निकायों (आरएलबी) को अनुदान देने के के लिए 25 राज्यों को 13,385.70 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। यह अनुदान सहायता वर्ष 2021-22 के “बंधे हुए“ अनुदान की पहली किस्त है। यह अनुदान 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार जारी किया गया है । ग्रामीण स्थानीय निकायों (रूरल लोकल बॉडीज -आरएलबी) को दो महत्वपूर्ण सेवाओं में सुधार के लिए “बंधा हुआ” अनुदान जारी किया जाता है, अर्थात (क) स्वच्छता एवं खुले में शौच से मुक्ति (ओडीएफ) की स्थिति तथा रख-रखाव और (ख) पेयजल की आपूर्ति , वर्षा जल संचयन और जल पुनर्चक्रण (रीसाइकिलिंग)। पंचायती राज संस्थाओं के लिए आवंटित कुल सहायता अनुदान में से 60 प्रतिशत ‘बंधा हुआ (निर्धारित) अनुदान’ है। इसे पेयजल आपूर्ति, वर्षा जल संचयन और स्वच्छता जैसी राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के लिए निर्धारित किया गया है। शेष 40 प्रतिशत ‘मुक्त अनुदान (अनटाइड ग्रांट)’ है और पंचायती राज संस्थाओं के विवेकानुसार वेतन के भुगतान को छोड़कर अन्य आवश्यक कार्यों के लिए इसका आवश्यकता अनुसार उपयोग किया जाना है। बंधा हुआ अनुदान केंद्र प्रायोजित

प्रधानमंत्री ने नागौर सड़क दुर्घटना के पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि को स्वीकृति दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के नागौर में सड़क दुर्घटना के पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि को स्वीकृति दे दी है। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा; “प्रधानमंत्री ने राजस्थान के नागौर में दुर्घटना में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से प्रत्येक को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को मंजूरी दी है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।” The Prime Minister has approved an ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF for the next of kin of those who lost their lives due to the accident at Nagaur, Rajasthan. The injured would be given Rs. 50,000. *** एमजी/एएम/एसएस पोस्ट प्रधानमंत्री ने नागौर सड़क दुर्घटना के पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि को स्वीकृति दी पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3gMfqGp

अल्जीरिया की नौसेना के साथ भारतीय नौसेना का पहला नौसैन्य अभ्यास

यूरोप और अफ्रीका के लिए वर्तमान में जारी अपनी सद्भावना यात्रा के हिस्से के रूप में आईएनएस ताबर ने 29 अगस्त 2021 को अल्जीरियाई नौसेना के पोत ‘एज़्ज़ादजेर’ के साथ एक समुद्री साझेदारी अभ्यास में हिस्सा लिया। अल्जीरियाई तट पर हुए इस ऐतिहासिक नौसैन्य अभ्यास में फ्रंटलाइन अल्जीरियाई युद्धपोत ‘एज़्ज़ादजेर की भागीदारी देखी गई। अभ्यास के दौरान भारतीय और अल्जीरियाई युद्धपोतों के बीच समन्वित युद्धाभ्यास, संचार प्रक्रियाओं और स्टीम पास्ट सहित अनेक गतिविधियां आयोजित की गईं। इस नौसैन्य अभ्यास से दोनों नौसेनाओं को एक-दूसरे के द्वारा अपनाए जाने वाले संचालन की अवधारणा को समझने में मदद मिली, इसने पारस्परिकता को बढ़ाया और भविष्य के लिए दोनों नौसेनाओं के बीच बातचीत तथा सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं के द्वार को भी खोल दिया। *** एमजी/एएम/एनके पोस्ट अल्जीरिया की नौसेना के साथ भारतीय नौसेना का पहला नौसैन्य अभ्यास पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3jsaY18

प्रधानमंत्री ने पैरालंपिक खेलों में निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतने पर सिंहराज अधाना को बधाई दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो में जारी पैरालिंपिक खेलों की निशानेबाजी प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर सिंहराज अधाना को अपनी शुभकामनाऐं दी हैं। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा; “सिंहराज अधाना का असाधारण प्रदर्शन! भारत के प्रतिभाशाली निशानेबाज प्रतिष्ठित कांस्य पदक जीतकर स्वदेश लौटे हैं। उन्होंने जबरदस्त मेहनत की है और उल्लेखनीय सफलताएं हासिल की हैं। उन्हें बधाई और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।” Exceptional performance by Singhraj Adhana! India’s talented shooter brings home the coveted Bronze Medal. He has worked tremendously hard and achieved remarkable successes. Congratulations to him and best wishes for the endeavours ahead. #Paralympics #Praise4Para pic.twitter.com/l49vgiJ9Ax *** एसजी/एएम/एसएस पोस्ट प्रधानमंत्री ने पैरालंपिक खेलों में निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतने पर सिंहराज अधाना को बधाई दी पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/38tPZ86

प्रधानमंत्री ने असम के मुख्यमंत्री से राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिति पर बात की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने असम के मुख्यमंत्री श्री हिमंता बिस्वा सरमा से राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिति की जानकारी लेने के लिए बातचीत की है। प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि स्थिति से निपटने के लिएकेंद्र की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा; “असम के मुख्यमंत्री श्री हिमंता बिस्वा सरमा से बातचीत की और राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। इस स्थिति से निपटने के लिए केंद्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। मैं प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूँ।”   Spoke to Assam CM Shri @himantabiswa and took stock of the flood situation in parts of the state. Assured all possible support from the Centre to help mitigate the situation. I pray for the safety and well-being of those living in the affected areas. *** एसजी/एएम/एसएस पोस्ट प्रधानमंत्री ने असम के मुख्यमंत्री से राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिति पर बात की पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.t

प्रधानमंत्री ने राजस्थान के नागौर में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्‍यु पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने राजस्थान के नागौर में सड़क दुर्घटना के कारण हुई लोगों की मृत्‍यु पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट में कहा; “राजस्थान के नागौर में हुआ भीषण सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। जिन लोगों को इस दुर्घटना में जान गंवानी पड़ी है, मैं उन सभी के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं: प्रधानमंत्री मोदी””   राजस्थान के नागौर में हुआ भीषण सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। जिन लोगों को इस दुर्घटना में जान गंवानी पड़ी है, मैं उन सभी के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं: PM @narendramodi ********** एमजी/एएम/एजे पोस्ट प्रधानमंत्री ने राजस्थान के नागौर में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्‍यु पर शोक व्यक्त किया पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2Y0Y0iD

वी.ओ. चिदंबरनार बंदरगाह ने सबसे ज्यादा पार्सल आकार के जहाज का प्रबंधन कर नया रिकॉर्ड बनाया

वी. ओ. चिदंबरनार बंदरगाह ने 29 अगस्त, 2021 को दुनिया के सबसे बड़े मालवाहक जहाज का प्रबंधन कर का नया रिकॉर्ड बनाया। सिंगापुर के जहाज ‘एम वी इंसे अंकारा’, जिसमें 93,719 टन चूना पत्थर के साथ जो मीना सकर बंदरगाह, संयुक्त अरब अमीरात से आया था, जिसे मैसर्स चेट्टीनाड सीमेंट्स के लिए भेजा गया था उसे सफलता पूर्वक खाली कराया गया। इससे पहले 14 मई, 2021 को बंदरगाह पर जहाज ‘एमवी बैस्टियन’ द्वारा 92,935 टन कोयले को खाली करने का रिकॉर्ड बनाया था। जहाज को 26 अगस्त, 2021 को बर्थ नं. IX पर पार्क किया गया। इसके बाद प्रति दिन 50,000 टन से अधिक का माल बाहर निकालने में सक्षम 3 हार्बर मोबाइल क्रेन का उपयोग करके इसको खाली करने का काम शुरू किया गया। 29 अगस्त को जहाज पूरी तरह से खाली कर दिया गया। जहाज का एंजेट मैसर्स मैकसंस शिपिंग एजेंसियां प्राइवेट लिमिटेड, तूतीकोरिन और जहाज के लिए स्टीवडोरिंग एजेंट मैसर्स चेट्टीनाड लॉजिस्टिक्स, तूतीकोरिन थे। इस वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान वीओसी पोर्ट के माध्यम से कार्गो हैंडलिंग में तेजी से बढ़ोतरी का रुझान देखने को मिला है। बंदरगाह ने जुलाई, 2021 तक 11.33 मिलियन टन कार्गो क

सुमित अंतिल ने अपने पहले पैरालंपिक खेलों में विश्व रिकॉर्ड के साथ भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता

मुख्य झलकियां सुमित को बधाई देते हुए खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि यह एक प्रेरणादायक उपलब्धि है। सुमित अंतिल ने आज टोक्यो में पैरालंपिक खेलों में पदार्पण करते हुए पुरुषों के भाला फेंक एफ64 का स्वर्ण पदक जीतते हुए तीन विश्व रिकॉर्ड बनाए। उन्होंने किसी भी प्रतियोगी द्वारा चार सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ प्रतियोगिता में अपना दबदबा बनाया और अंत में अपने पांचवें प्रयास में 68.55 मीटर भाला फेंक विश्व रिकॉर्ड बनाया। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर और देश भर के लोगों ने सुमित को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी। Sumit Antil’s historic performance in javelin throw at the #Paralympics is a moment of great pride for the country. Congratulations on winning the gold and setting a new world record. Every Indian is elated to hear the national anthem at the podium. You’re a true champion! राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने सुमित के प्रदर्शन की प्रशंसा की और ट्वीट किया, ‘#पैरालंपिक में भाला फेंक में सुमित अंतिल का ऐतिहासिक प्रदर्शन देश के

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल आंकड़ा 64 करोड़ के पार पहुंचा

भारत में कोविड-19 टीकाकरण ने कल 64 करोड़ का अहम पड़ाव पार किया। आज सुबह सात बजे तक प्राप्त अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार बीते चौबीस घंटे में 59,62,286  टीके लगाने के साथ 64.05 करोड़ (64,05,28,644) के पार पहुंच गया है। टीकाकरण का यह लक्ष्य 68,50,464 सत्रों के माध्यम से प्राप्त किया गया है। आज सुबह 8 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार कुल टीकाकरण का विवरण इस प्रकार से है:    स्वास्थ्य कर्मी पहली खुराक 1,03,57,727 दूसरी खुराक 83,70,851 अग्रिम पंक्ति के कर्मी पहली खुराक 1,83,20,921 दूसरी खुराक 1,31,39,739 18-44 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 24,75,08,226 दूसरी खुराक 2,72,63,275 45-59 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 13,02,09,298 दूसरी खुराक 5,40,22,975 60 वर्ष से अधिक पहली खुराक 8,66,24,593 दूसरी खुराक 4,47,11,039 कुल 64,05,28,644   केन्द्र सरकार देश भर में कोविड-19 टीकाकरण की गति में तेजी लाने तथा इसके दायरे को विस्तारित करने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले 24 घंटों में 36,275 कोरोना संक्रमित रोगियों के स्वस्थ होने के साथ ही कुल ठीक होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से)

कोविड-19 टीकाकरण- 227वां दिन

भारत का कुल कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए 64 करोड़ के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गया है। शाम 7 बजे की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, आज करीब 53 लाख (53,37,042) से अधिक टीकों की खुराक दी गई है। दिन की अंतिम रिपोर्ट आज देर रात तक पूरी कर ली जाएगी। शाम 7 बजे की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, भारत का कुल कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 63.99 करोड़ (63,99,01,822) पहुंच गया है। जनसंख्या के प्राथमिकता वाले समूहों के आधार पर टीके की खुराक कवरेज को निम्नानुसार अलग किया गया है।   संचयी कोविड टीकाकरण का आंकड़ा     स्वास्थ्यकर्मी अंग्रिम पंक्ति के कर्मचारी   18-44 आयु वर्ग के लाभार्थी   45 से 59 आयु वर्ग के लाभार्थी   60 वर्ष व अधिक आयु के लाभार्थी   कुल पहली खुराक   10357664 18320807 247136975 130107674 86576489 492499609 दूसरी खुराक   8369624 13136776 27224648 53983180 44687985 147402213 जनसंख्या के प्राथमिकता वाले समूहों के आधार पर टीके की खुराक कवरेज को निम्नानुसार अलग किया गया है।     दिनांक: 30 अगस्त, 2021 (227वां दिन)       स्वास्थ्यकर्मी

केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) द्वारा भूजल स्रोतों का मानचित्रण भूजल का उपयोग पेयजल के लिए प्रयोग करने में मदद करेगा और इससे प्रधान मंत्री मोदी के “हर घर नल से जल” मिशन को और मजबूती मिलेगी

****** एमजी/एएम /एसटी पोस्ट केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) द्वारा भूजल स्रोतों का मानचित्रण भूजल का उपयोग पेयजल के लिए प्रयोग करने में मदद करेगा और इससे प्रधान मंत्री मोदी के “हर घर नल से जल” मिशन को और मजबूती मिलेगी पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3t4zKHR

प्रधानमंत्री ने जन्माष्टमी की शुभकामनाओं के लिए लता मंगेशकर जी का आभार प्रकट किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने जन्माष्टमी की शुभकामनाओं के लिए लता मंगेशकर जी का आभार प्रकट किया है।  विख्‍यात गायिका ने अपने ट्वीट के माध्‍यम से प्रधानमंत्री को जन्‍माष्‍टमी की शुभकामनाएं दी थीं । उन्‍होंने प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए अपने सुरों से सजा एक गुजराती भजन भी ट्वीट के साथ सम्मिलित किया था। प्रधानमंत्री ने इसके जवाब में अपने ट्वीट में कहा : “आशीर्वचन के लिए बहुत-बहुत आभार @mangeshkarlataदीदी। आपको भी जन्माष्टमी की अनेकानेक शुभकामनाएं। आपके सुरों से सजा यह भजन मंत्रमुग्ध कर देने वाला है।” आशीर्वचन के लिए बहुत-बहुत आभार @mangeshkarlata दीदी। आपको भी जन्माष्टमी की अनेकानेक शुभकामनाएं। आपके सुरों से सजा यह भजन मंत्रमुग्ध कर देने वाला है। https://t.co/jzxQq6OXQr एमजी/एएम/आरके पोस्ट प्रधानमंत्री ने जन्माष्टमी की शुभकामनाओं के लिए लता मंगेशकर जी का आभार प्रकट किया पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3BnMfRV

प्रधानमंत्री ने पैरालंपिक खेलों में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने पर अवनी लेखारा को बधाई दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो में आयोजित पैरालंपिक खेलों में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने पर अवनी लेखारा को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा; ‘अद्भुत प्रदर्शन @AvaniLekhara! कड़ी मेहनत से स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई जिसकी आप सही हकदार हैं और जो आपके अत्‍यंत परिश्रमी स्वभाव एवं निशानेबाजी के प्रति जुनून की बदौलत ही संभव हो पाया है। यह सही मायनों में भारतीय खेलों के लिए एक विशिष्‍ट पल है। आपके भावी उत्‍कृष्‍ट प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’’   Phenomenal performance @AvaniLekhara! Congratulations on winning a hard-earned and well-deserved Gold, made possible due to your industrious nature and passion towards shooting. This is truly a special moment for Indian sports. Best wishes for your future endeavours.     *** एमजी/एएम/आरआरएस                           पोस्ट प्रधानमंत्री ने पैरालंपिक खेलों में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने पर अवनी लेखारा को बधाई दी पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2Y8k5Mq

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल आंकड़ा 63.43 करोड़ के पार पहुंचा

भारत में कोविड-19 टीकाकरण ने कल 63.43 करोड़ का पड़ाव पार किया। आज सुबह सात बजे तक प्राप्त अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार बीते चौबीस घंटे में 31,14,696 टीके लगाने के साथ 63.43 करोड़ (63,43,81,358) के पार पहुंच गया है। टीकाकरण का यह लक्ष्य 68,14,305 सत्रों के माध्यम से प्राप्त किया गया है। आज सुबह 8 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार कुल टीकाकरण का विवरण इस प्रकार से है:   स्वास्थ्य कर्मी पहली खुराक 1,03,57,456 दूसरी खुराक 83,55,737 अग्रिम पंक्ति के कर्मी पहली खुराक 1,83,19,387 दूसरी खुराक 1,30,84,369 18-44 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 24,41,76,113 दूसरी खुराक 2,65,28,385 45-59 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 12,93,88,782 दूसरी खुराक 5,34,76,008 60 वर्ष से अधिक पहली खुराक 8,62,64,550 दूसरी खुराक 4,44,30,751 कुल   63,43,81,358   केन्द्र सरकार देश भर में कोविड-19 टीकाकरण की गति में तेजी लाने तथा इसके दायरे को विस्तारित करने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले 24 घंटों में 34,763 कोरोना संक्रमित रोगियों के स्वस्थ होने के साथ ही कुल ठीक होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से)

प्रधानमंत्री ने पैरालंपिक खेलों में भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर सुंदर सिंह गुर्जर को बधाई दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने सुंदर सिंह गुर्जर को टोक्यो में आयोजित पैरालंपिक खेलों में भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा; “सुंदर सिंह गुर्जर  के कांस्य पदक जीतने से भारत हर्षित है। उन्होंने शानदार साहस और समर्पण का प्रदर्शन किया है। उन्हें बधाइयां और भविष्य के लिए शुभकामनाएं ।”   India is overjoyed by the Bronze medal won by @SundarSGurjar. He has shown remarkable courage and dedication. Congratulations to him. Wishing him the very best. #Paralympics pic.twitter.com/irTIHefCoH ***   एमजी/एएम/एसएस पोस्ट प्रधानमंत्री ने पैरालंपिक खेलों में भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर सुंदर सिंह गुर्जर को बधाई दी पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3zuVsY7

प्रधानमंत्री ने योगेश कथूनिया को पैरालंपिक खेलों में पुरुषों की चक्का फेंक प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीतने पर बधाई दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो में जारी पैरालंपिक खेलों में पुरुषों की चक्का फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर एथलीट योगेश कथूनिया को शुभकामनाऐं दी हैं। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा; ‘‘योगेश कथूनिया का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। उनके रजत पदक जीतने से अत्यंत प्रसन्नता हुई है। उनकी शानदार सफलता से उभरते खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी। उन्हें बधाइयां। भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।’’ Outstanding performance by Yogesh Kathuniya. Delighted that he brings home the Silver medal. His exemplary success will motivate budding athletes. Congrats to him. Wishing him the very best for his future endeavours. #Paralympics   *** एमजी/एएम/एसएस पोस्ट प्रधानमंत्री ने योगेश कथूनिया को पैरालंपिक खेलों में पुरुषों की चक्का फेंक प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीतने पर बधाई दी पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2Wy0W5Q

प्रधानमंत्री ने पैरालंपिक खेल में भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीतने पर देवेंद्र झाझरिया को बधाई दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने पैरालंपिक खेल, टोक्यो में भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीतने पर देवेंद्र झाझरिया को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा; “@DevJhajhariaद्वारा शानदार प्रदर्शन! हमारे सबसे अनुभवी एथलीटों में से एक ने रजत पदक जीता। देवेंद्र भारत को लगातार गौरवान्वित कर रहे हैं। उन्हें बधाई। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। #पैरालंपिक” Superb performance by @DevJhajharia! One of our most experienced athletes wins a Silver medal. Devendra has been making India continuously proud. Congratulations to him. Best of luck for his future endeavours. #Paralympics pic.twitter.com/204B90fXbv एमजी/एएम/जेके     पोस्ट प्रधानमंत्री ने पैरालंपिक खेल में भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीतने पर देवेंद्र झाझरिया को बधाई दी पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/38lzmLC

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने डिफेंस सर्विसेज़ स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन में मुख्य भाषण दिया

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 28-29 अगस्त, 2021 को डिफेंस सर्विसेज़ स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी), वेलिंगटन का दौरा किया। रक्षा मंत्री को डीएसएससी में दी जा रही पेशेवर सैन्य शिक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने संस्थान में भारत तथा विदेश के युवा अधिकारियों के प्रशिक्षण में किए गए परिवर्तनकारी परिवर्तनों तथा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए उन्हें प्रदान की जाने वाली पेशेवराना सैन्य शिक्षा को जोड़ने की प्रशंसा की। उन्होंने सशस्त्र बलों के अधिकारियों के साथ भी बातचीत की। इस अवसर पर थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे और लेफ्टिनेंट जनरल एमजेएस कहलों मौजूद थे। 77वें स्टाफ कोर्स में मुख्य भाषण देते हुए श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा किए गए सुधारों के कारण देश दुनिया की बदलती सुरक्षा स्थितियों का सामना करने के लिए तैयार है, साथ ही उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि सशस्त्र बलों को हर समय पूरी तरह से सुसज्जित और तैयार रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “हम अपनी सेना को मजबूत करना जारी रखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि बदलते वैश्विक सुरक्षा माहौल से

उपराष्ट्रपति ने जन्माष्टमी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी

उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने जन्माष्टमी के पावन अवसर पर राष्ट्र को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। उनके संदेश का पूरा पाठ इस प्रकार है: “जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मैं अपने देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। जन्माष्टमी भगवान कृष्ण, जो भगवान विष्णु के आठवें अवतार के रूप में पूज्य हैं, के जन्म दिवस पर मनाया जाता है। श्रीमद् भगवद् गीता में भगवान कृष्ण द्वारा विस्तार से परिणामों से निस्पृह निष्काम भाव से आस्थापूर्वक कर्म करने का शाश्वत संदेश संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा रहा है। इस पावन दिवस पर हम सभी पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करने और सच्चाई के मार्ग पर चलने का संकल्प लें। जन्माष्टमी को प्राय: पूरे देश में पारंपरिक हर्षोल्लास से मनाया जाता है, इस वर्ष वैश्विक महामारी को देखते हुए, हम इस त्यौहार को पारंपरिक श्रद्धा और सादगी से मनाते हुए कोविड संबंधी हर सावधानी का कड़ाई से पालन करें।  जन्माष्टमी का यह पर्व हमारे देश में शांति, सौहार्द और समृद्धि लेकर आए।”                                                                               *****   एमजी

प्रधानमंत्री ने देशवासियों को ‘जन्माष्टमी’ के पावन अवसर पर शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जन्माष्टमी के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा; ‘‘आप सभी को जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण!’’ Greetings to you all on the auspicious occasion of Janmashtami. आप सभी को जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण!   *** एमजी/एएम/आरआरएस                     पोस्ट प्रधानमंत्री ने देशवासियों को ‘जन्माष्टमी’ के पावन अवसर पर शुभकामनाएं दीं पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3jnmivv

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर अधिनियम, 1961 के तहत विभिन्न प्रपत्रों की इलेक्ट्रॉनिक फाइलिंग के लिए नियत तारीखें बढ़ाईं

आयकर अधिनियम, 1961 के साथ पठित आयकर नियम, 1962 (नियम) के प्रावधानों के तहत कुछ प्रपत्रों की इलेक्ट्रॉनिक फाइलिंग में करदाताओं और अन्य हितधारकों द्वारा बताई गई कठिनाइयों पर विचार करते हुए, केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने ऐसे प्रपत्रों की इलेक्ट्रॉनिक फाइलिंग के लिए नियत तारीखों को और आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में आगे का विवरण इस प्रकार है: सीबीडीटी ने परिपत्र संख्या 16/2021 एफ.सं.225/49/2021/आईटीए-II दिनांक 29.08.2021में जारी किया है। उक्त परिपत्र www.incometaxindia.gov.inपर उपलब्ध होगा। **** एमजी/एएम/आर पोस्ट केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर अधिनियम, 1961 के तहत विभिन्न प्रपत्रों की इलेक्ट्रॉनिक फाइलिंग के लिए नियत तारीखें बढ़ाईं पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2XXyz1p

केंद्रीय ऊर्जा सचिव ने कोर प्रबंधन दल की रिपोर्ट की समीक्षा की; ताप ऊर्जा संयन्त्रों में कोयले की स्थिति की निगरानी की

केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव श्री आलोक कुमार ने ताप विद्युत संयन्त्रों (टीपीपी) में कोयला भंडार की स्थिति की दैनिक करीबी निगरानी सुनिश्चित करने के क्रम में आज (29 अगस्त, 2021) कोर मैनेजमेंट टीम (सीएमटी) की रिपोर्ट की समीक्षा की जिसमें ऊर्जा मंत्रालय (एमओपी), केंद्रीय ऊर्जा प्राधिकरण (सीईए) और कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) और रेलवे के प्रतिनिधि शामिल हैं। बैठक के दौरान निम्नलिखित निष्कर्ष सामने आए जिनसे कोयले के भंडार की स्थिति में सुधार और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी: • ऊर्जा उत्पादन संयंत्रों के पास उपलब्ध कोयले के भंडार से जुड़े विनियमन से 26 ऊर्जा संयंत्रों से लगभग 1.77 लाख टन कोयला मुक्त होगा। यह नियमन 15 दिनों से अधिक के भंडार वाले संयंत्रों के लिए लागू किया गया है। इस कोयले को बिजली संयंत्रों में सुपर क्रिटिकल और क्रिटिकल कोयला भंडार वाले संयंत्रों को उपलब्ध कराया जा रहा है। • एनटीपीसी दरालीपाली (2×800 मेगावाट) के लिए ओडिशा कोल एंड पावर लिमिटेड (ओसीपीएल) की आबद्ध कोयला खदान से कोयले की सोर्सिंग। एनटीपीसी दारालीपाली की दूसरी इकाई में 1 सितंबर, 2021 के मध्य रात्रि 12:00

जीएसटी कानून के तहत पंजीकरण रद्द करने के आवेदन के लिए विलंब शुल्क माफी योजना की समाप्ति तिथि और आवेदन करने की तिथि बढ़ाई गई।

सरकार ने अधिसूचना संख्या 19/2021- केंद्रीय कर, दिनांक 01.06.2021 के माध्यम से जुलाई, 2017 से अप्रैल 2021 तक की कर अवधि के लिए गैर-प्रस्तुत फॉर्म जीएसटीआर-3बी के लिए विलंब शुल्क (लेट फीस) को कम/माफ कर, करदाताओं को राहत प्रदान की थी। यह छूट तब मिल सकती थी जब कारोबारी इन कर अवधियों के लिए 01.06.2021 से 31.08.2021 के बीच रिटर्न फाइल करे । विलंब शुल्क माफी योजना का लाभ लेने की अंतिम तिथि अब मौजूदा 31.08.2021 से बढ़ाकर 30.11.2021 कर दी गई है। (अधिसूचना संख्या 33/2021- केंद्रीय कर, दिनांक 29.08.2021 देखें)। विभिन्न मांग को देखते हुए सरकार ने ऐसे कारोबारियों के लिए जिनकी पंजीकरण रद्द करने की आवेदन दाखिल करने की तय तिथि 01.03.2020 से 31.08,21 के बीच है। उनके लिए पंजीकरण रद्द करने का आवेदन करने की समय सीमा को भी 30.09.2021 तक बढ़ा दिया है। बढ़ी हुई समय अवधि केवल उन मामलों में लागू होगी जहां पंजीकरण सीजीएसटी अधिनियम की धारा 29 की उप-धारा (2) के खंड (बी) या खंड (सी) के तहत रद्द कर दिया गया है। (अधिसूचना संख्या 34/2021- केंद्रीय कर, दिनांक 29.08.2021 देखें)। डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट(डीएससी) के

अवैध खनन परिवहन के खिलाफ सरकार सख्त, एक ही दिन में 50 से अधिक वाहन-मशीनरी जब्त -एसीएस माइंस

अवैध खनन परिवहन के खिलाफ सरकार सख्त, एक ही दिन में 50 से अधिक वाहन-मशीनरी जब्त -एसीएस माइंस   जयपुर, 29 अगस्त। अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध राज्य का माइंस विभाग एक्शन मोड में आ गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि रविवार को समूचे प्रदेश में खान विभाग के अधिकारियों द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए 50 से अधिक वाहन व मशीनरी जब्त की है। अकेले अलवर मेें पुलिस प्रशासन के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए 29 वाहन जब्त किए हैं, इनमें अलवर के एमआईए थाना क्षेत्र के घिगोली में बड़ी कार्यवाही करते हुए 24 वाहन व मशीनरी जब्ती की कार्यवाही की गई है। जयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, डूंगरपुर, राजसमंद, जोधपुर, अलवर आदि में भी वाहन जब्ती की गई है।  एसीएस माइंस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने सभी जिलों में अवैध खनन और परिवहन की रोकथाम के लिए खान, राजस्व, वन, परिवहन और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए हैं। रविवार को ही अलवर में संयुक्त कार्यवाही करते हुए अलवर के एमआईए थाना क्षेत्र के घिगोली में 24 चेजा पत्थर के अवैध परिवहन करते वाहन, एक जेसीबी और एक

प्रदेश में वर्तमान में बिजली की कमी पिछली सरकार के कुप्रबंधन का परिणाम -ऊर्जा मंत्री

छबड़ा की 250 मेगावाट और 660 मेगावाट की इकाईयों से विद्युत उत्पादन शुरू कालीसिंध की 660 मेगावाट की इकाई से भी रविवार को उत्पादन आरम्भ प्रदेश में वर्तमान में बिजली की कमी पिछली सरकार के कुप्रबंधन का परिणाम -ऊर्जा मंत्री जयपुर, 29 अगस्त। प्रदेश में छबड़ा परियोजना की 250 मेगावाट की प्रथम इकाई एवं 660 मेगावाट की पांचवी इकाई से विद्युत उत्पादन प्रारंभ किया जा चुका है। इसके साथ ही कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए कालीसिंध परियोजना की 600 मेगावॉट की एक इकाई से भी विद्युत उत्पादन रविवार को सुचारू रूप से प्रारम्भ हो चुका है। यह जानकारी देते हुए ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बताया कि की छबड़ा की दोनों इकाईयों में तकनीकी कारणों से उत्पादन बंद हुआ था, अब इन तकनीकी खामियों को दुरूस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही कोटा एवं सूरतगढ़ की विद्युत उत्पादन इकाईयों जो कि कोयला आपूर्ति के लिए कोल इंडिया पर निर्भर हैं, के लिए कोयले की पर्याप्त आपूर्ति की दिशा में भी केन्द्र सरकार के स्तर पर फालोअप करते हुए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। डॉ. कल्ला ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में बिजली की कमी के कारण उत

विवाद से विश्वास कानून के तहत राशि के भुगतान की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 सितंबर हुई

विवाद से विश्वास कानून के तहत राशि के भुगतान की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 सितंबर हुई आयकर विभाग ने करदाताओं को फॉर्म 3 को जारी करने व उसमें बदलाव में आ रही दिक्कतों को देखते हुए विवाद से विश्वास कानून के तहत भुगतान की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 सितंबर बिना किसी अतिरिक्त राशि के कर दी है. विवाद से विश्वास योजना के तहत भुगतान से पूर्व फॉर्म 3 भरना पूर्व शर्त है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि विवाद से विश्वास कानून के तहत राशि के भुगतान की अंतिम तिथि अतिरिक्त राशि के साथ को बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं है. यह 31 अक्टूबर ही रहेगी. पोस्ट विवाद से विश्वास कानून के तहत राशि के भुगतान की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 सितंबर हुई पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3kzs78x

30 दिसंबर तक बढ़ा अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध, विशेष स्थिति में मिलेगी अनुमति

30 दिसंबर तक बढ़ा अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध, विशेष स्थिति में मिलेगी अनुमति भारतीय विमानन नियामक डीजीसीए ने आज बताया कि निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध को 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि, डीजीसीए ने कहा कि सक्षम प्राधिकारी की ओर से मामला-दर-मामला आधार पर चयनित मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय निर्धारित उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है. इस संबंध में जारी एक सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि यह आदेश अंतरराष्ट्रीय कार्गो सेवाओं और विशेष रूप से उसके द्वारा अनुमति प्राप्त उड़ानों के संचालन को प्रभावित नहीं करता है. पोस्ट 30 दिसंबर तक बढ़ा अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध, विशेष स्थिति में मिलेगी अनुमति पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3DqY77n

किसान नेता दर्शन पाल का भड़काऊ बयान- आने वाले समय में दिल्ली का गला दबाना होगा

किसान नेता दर्शन पाल का भड़काऊ बयान- आने वाले समय में दिल्ली का गला दबाना होगा हरियाणा के नूंह की महापंचायत में किसान नेता दर्शन पाल ने आज भड़काऊ बयान दिया है. दर्शन पाल ने कहा कि आने वाले समय में दिल्ली का गला दबाना होगा. दिल्ली को चारों ओर से घेरना होगा. दिल्ली की सांस बंद करनी होगी. बता दें कि, नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों की बड़ी महापंचायत हरियाणा के नूंह में हुई, जहां किसान नेता दर्शन पाल का ये बयान आया है. किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि आने वाले समय में दिल्ली का गला दबाना होगा और दिल्ली को चारों ओर से घेरना होगा. किसान आंदोलन के नाम पर पिछले करीब 9 महीने से दिल्ली के सभी बॉर्डर जाम हैं, लेकिन किसान नेता इतने भर से मानने वाले नहीं हैं. दर्शन पाल ने कहा कि अब दिल्ली की सांस बंद करनी होगी. दर्शन पाल ने मुस्लिम बहुल मेवात की जनता से कहा कि तैयार हो जाओ, अब दिल्ली का गला दबाना है क्योंकि दिल्ली ने किसानों और मजदूरों की नींद हराम कर रखी है. पोस्ट किसान नेता दर्शन पाल का भड़काऊ बयान- आने वाले समय में दिल्ली का गला दबाना होगा पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift

भारत बायोटेक के नए प्लांट से ‘कोवैक्सीन’ की पहली खेप रवाना, वैक्सीनेशन में आएगी और तेजी

भारत बायोटेक के नए प्लांट से ‘कोवैक्सीन’ की पहली खेप रवाना, वैक्सीनेशन में आएगी और तेजी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुजरात में भरूच जिले के अंकलेश्वर स्थित भारत बायोटेक के नए प्लांट से कोवैक्सीन टीके की पहली वाणिज्यिक खेप रवाना की. मांडविया ने इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के बाद ट्वीट में लिखा, देश को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मजबूत करने के लिए सबसे जरूरी है टीकाकरण. अंकलेश्वर स्थित बायोटेक के संयंत्र से कोवैक्सीन की पहली वाणिज्यिक खेप को रवाना किया. स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक इस खेप की रवानगी के साथ ही देश में टीकों की आपूर्ति में बढ़ोतरी होगी वहीं हर भारतीय तक टीका पहुंचाने में भी मदद मिलेगी. सरकार ने इस महीने की शुरुआत में भारत बायोटेक के अंकलेश्वर स्थित विनिर्माण संयंत्र को कोरोना रोधी कोवैक्सीन टीके का उत्पादन करने की मंजूरी दी थी. भारत बायोटेक ने मई में ऐलान किया था कि उसने अंकलेश्वर स्थित अपनी सहायक कंपनी के संयंत्र में कोवैक्सीन की अतिरिक्त 20 करोड़ खुराक के उत्पादन की योजना बनाई है. हैदराबाद स्थित कंपनी ने कहा था कि वह अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली चिरोन बेहरिंग

ISIS-K के आतंकियों को निशाने पर ले अमेरिका ने फिर की एयरस्ट्राइक

ISIS-K के आतंकियों को निशाने पर ले अमेरिका ने फिर की एयरस्ट्राइक, तालिबान का भी आया बयान अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार को हुए 2 बम विस्फोटों के बाद आज एक बार फिर धमाके की खबर है. बताया जा रहा है कि इस धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनी गई. अफगानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये धमाका बुग्रा इलाके में हुआ है. धमाके के कुछ देर बाद अमेरिका ने बताया है कि यह हमला उसने किया, जिसमें आईएसआईएस-के के आतंकियों को रॉकेट से निशाना बनाया गया. यूएस सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता बिल अर्बन ने कहा, अमेरिका ने काबुल में मिलिट्री स्ट्राइक की है. अधिकारी ने कहा, रॉकेट से यह हमला संदिग्ध आईएसआईएस-के के आतंकियों को निशाना बनाकर किया गया है. हमले के कुछ देर के बाद तालिबान ने कहा कि एक अमेरिकी हवाई हमले ने एक वाहन में एक आत्मघाती हमलावर को निशाना बनाया जो अमेरिकी सेना की निकासी के बीच काबुल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हमला करना चाहता था. इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक घर से धुंआ उठा हुआ देखा जा रहा है. अफगानिस्तान पुलिस के प्रमुख ने हमले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिकी निकासी

UP की दृष्टिहीन कंटेस्टेंट हिमानी बनीं KBC 13 की पहली करोड़पति, CM योगी ने दी बधाई, बोले- उनकी यह उपलब्धि युवाओं को प्रेरित करेगी

UP की दृष्टिहीन कंटेस्टेंट हिमानी बनीं KBC 13 की पहली करोड़पति, CM योगी ने दी बधाई, बोले- उनकी यह उपलब्धि युवाओं को प्रेरित करेगी रिएलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन शुरू हो चुका है. शो शुरू होने के साथ ही सीजन 13 की पहली करोड़पति उत्तर प्रदेश के आगरा की हिमानी बुंदेला बनीं हैं, जो कि एक दृष्टिहीन कंटेस्टेंट हैं. इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनान ने जनपद आगरा की शिक्षिका हिमानी बुंदेला को टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 13 में करोड़पति का पुरस्कार जीतने पर बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि नेत्रहीन होने के बावजूद हिमानी बुंदेला ने अपने दृढ़संकल्प, परिश्रम और प्रतिभा से केबीसी-13 में पहली करोड़पति बनकर प्रदेश का मान बढ़ाया है. उनकी यह उपलब्धि प्रदेश के युवाओं को प्रेरित करेंगी. हिमानी खुशमिजाज कंटेस्टेंट रहीं और उनका ये नरम स्वभाव शो में साफ दिखाई दिया. अमिताभ बच्चन भी उनके खेल से काफी प्रभावित दिख हुए हैं. हिमानी ने जिस तरह से सभी प्रश्नों के उत्तर दिए उसे देखर न सिर्फ अमिताभ बच्चन बल्कि सभी हैरान रह गए. दृष्टिहीन होने के बावजूद उनका आत्मविश्वास न

3 तलाक देने के बाद पति ने सोशल मीडिया पर डाला अश्लील वीडियो, पत्नी ने की आत्महत्या

3 तलाक देने के बाद पति ने सोशल मीडिया पर डाला अश्लील वीडियो, पत्नी ने की आत्महत्या उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति ने अपनी 25 वर्षीय पत्नी से 3 तलाक कहकर रिश्ता तोड़ लिया और 3 महीने बाद उसका एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. ऐसे में महिला ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. पुलिस ने आज बताया कि यह घटना भोपा पुलिस थाने के तहत किशनपुर गांव में कल घटी. थाना प्रभारी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी और महिला का 4 साल पहले विवाह हुआ था और उनका 18 माह का एक बेटा है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने करीब 3 महीने पहले 3 तलाक कहकर अपनी पत्नी से रिश्ता तोड़ लिया था, जिसके बाद महिला अपने बच्चे के साथ किशनपुर गांव में अपने माता-पिता के पास रहने चली गई थी. इस मामले में 18 अगस्त को दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, महिला ने अपने पति पर 3 तलाक देने और बेटे को उसके पास से जबरन ले जाने का आरोप लगाया. चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी कि तभी कथित रूप से आरोपी ने महिला का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन करके आत्महत्या कर ली. व

गर्व! खेल दिवस पर भारत में खेलों से आए एक के बाद एक करके 3 मेडल

गर्व! खेल दिवस पर भारत में खेलों से आए एक के बाद एक करके 3 मेडल टोक्यो पैरालंपिक-2020 में भारत के पैरा एथलीटों का शानदार प्रदर्शन जारी है. विनोद कुमार ने पुरुषों के डिस्कस थ्रो के मुकाबले में कांस्य पदक जीता है. भारत का ये तीसरा मेडल है. उसने तीनों पदक आज ही जीते हैं. विनोद कुमार 19.91 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे. गोल्ड मेडल पोलेंड के पियोट्र कोसेविक्ज़ ने जीता है. उन्होंने 20.02 मीटर का थ्रो किया. वहीं, सिल्वर मेडल क्रोएशिया के वेलमिर सैंडर ने जीता है. उनका थ्रो 19.98 मीटर का था. टोक्यो पैरालंपिक में भारत का ये तीसरा मेडल है. इससे पहले हाई जंप में निषाद कुमार ने रजत और टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल ने भी रजत पदक जीता. निषाद कुमार अमेरिका के टाउनसेंड रोडरिक के बाद दूसरे स्थान पर रहे और भावना पटेल के बाद भारत के लिए पदक जीतने वाले दूसरे एथलीट बन गए. भारतीय खिलाड़ी राम पाल इस स्पर्धा में 5वें स्थान पर रहे और पदक हासिल करने से चूक गए. निषाद कुमार की इस उपलब्धि पर देश गर्व कर रहा है. निषाद कुमार को यह पदक, हाई जम्प T47 श्रेणी में मिला है. पोस्ट गर्व! खेल दिवस पर भारत में

अब फर्टिलाइजर कंपनियों RCF और NFL में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार

अब फर्टिलाइजर कंपनियों RCF और NFL में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार केंद्र सरकार 2 फर्टिलाइजर कंपनियों नेशनल केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लि. और नेशनल फर्टिलाइजर्स लि. यानी एनएफएल के शेयरों की बिक्री इस साल दिसंबर के अंत तक कर सकती है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस शेयर बिक्री से सरकार को 1,200 से 1,500 करोड़ रुपये से ज्यादा प्राप्त हो सकते हैं. अधिकारी ने कहा कि सरकार ऑफर फॉर सेल के जरिए आरसीएफ में अपनी 10% और एनएफएल में 20% हिस्सेदारी बेचेगी. अधिकारी ने कहा कि इस शेयर बिक्री से सरकार को 1,200 से 1,500 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. इस शेयर बिक्री के लिए मर्चेंट बैंकरों की नियुक्ति पहले ही की जा चुकी है. अधिकारी ने कहा कि सरकार ने फर्टिलाइजर सेक्टर के लिए जो कदम उठाए हैं, उनसे आगामी महीनों में शेयरों का वैल्यूएशन बेहतर हो सकता है. पोस्ट अब फर्टिलाइजर कंपनियों RCF और NFL में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3ypsvLB

जापान में मॉडर्ना वैक्सीन लगवाने से हुई मौत, सरकार ने लगाई रोक

जापान में मॉडर्ना वैक्सीन लगवाने से हुई मौत, सरकार ने लगाई रोक जापान में कोरोना वैक्सीन लगवाने से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है. जापान के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि मॉडर्ना इंक की कोरोना वैक्सीन लेने के बाद 2 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद अमेरिकी फार्मा कंपनी मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन पर रोक लगा दी है. जानकारी के मुताबिक जापान मृतकों में से एक की मौत 15 अगस्त वहीं दूसरे की 22 अगस्त को हुई. दोनों की उम्र 30 साल से ज्यादा थी और दोनों ने ही कोरोना की मॉडर्ना वैक्सीन के दोनों डोज लिए थे. मामले की गंभीरता को समझते हुए जापान सरकार ने मॉडर्ना वैक्सीन पर रोक लगाने के साथ इन बैच की 16.3 लाख डोज के उपयोग को निलंबित किया है. पोस्ट जापान में मॉडर्ना वैक्सीन लगवाने से हुई मौत, सरकार ने लगाई रोक पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/38mQ4Kv

आरटीयू कोटा में नवनिर्मित भवनों, लैब्स एवं अन्य सुविधाओं का लोकार्पण हिंदी में भी तैयार की जाए तकनीकी शिक्षा पाठ्यसामग्री – राज्यपाल

आरटीयू कोटा में नवनिर्मित भवनों, लैब्स एवं अन्य सुविधाओं का लोकार्पण हिंदी में भी तैयार की जाए तकनीकी शिक्षा पाठ्यसामग्री – राज्यपाल जयपुर, 27 अगस्त। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने कहा है कि तकनीकी शिक्षा से जुड़ी पाठ्यसामग्री अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी और स्थानीय भाषाओं में भी तैयार करवाई जाए। उन्होंने स्थानीय आवश्यकता के अनुरूप विद्यार्थियों में तकनीकी कौशल और दक्षता विकास के लिए प्रयास किए जाने पर भी बल दिया है। राज्यपाल श्री मिश्र राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के नवनिर्मित भवनों, लैब्स एवं अन्य सुविधाओं के लोकार्पण समारोह में शुक्रवार को यहां राजभवन से ऑनलाइन सम्बोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित टेनिस कोर्ट, एयरोनॉटिकल लैब, कैफेटेरिया भवन, 300 किलोवाट के रूफटॉप सोलर प्लाण्ट एवं रिसर्च हब का ऑनलाइन लोकार्पण किया। राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा कि तकनीकी शिक्षा के महत्व को देखते हुए ही नई शिक्षा नीति में इसकी गुणवत्ता एवं व्यावहारिक प्रसार पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने तकनीकी शिक्षण संस्थाओं और विश्वविद्यालयों से शिक्षण प्रक्रिया में सुधार, शिक्षक

अनोखी प्राकृतिक विशेषताओं वाले क्षेत्रों का संरक्षण तथा लोगों की आजीविका सुदृढ़ करेगा प्रस्तावित थार बायोस्फीयर रिजर्व -यूनेस्को प्रतिनिधि के साथ बैठक में की रिजर्व स्थापना की संभावनाओं पर चर्चा

अनोखी प्राकृतिक विशेषताओं वाले क्षेत्रों का संरक्षण तथा लोगों की आजीविका सुदृढ़ करेगा प्रस्तावित थार बायोस्फीयर रिजर्व -यूनेस्को प्रतिनिधि के साथ बैठक में की रिजर्व स्थापना की संभावनाओं पर चर्चा जयपुर, 27 अगस्त। राजस्थान के पश्चिमी भाग में लंबे समय से प्रस्तावित थार बायोस्फीयर रिजर्व स्थापना की संभावनाओं पर विचार-विमर्श के लिए वन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा और यूनेस्को के कंट्री हेड श्री एरिक फाल्ट के बीच शुक्रवार को बैठक हुई। श्रीमती श्रेया गुहा द्वारा श्री फाल्ट को जैव विविधता और क्षेत्र से जुड़े स्थानीय समुदायों सहित रेगिस्तानी पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण के लिए थार परिदृश्य के महत्व से अवगत करवाया गया। श्रीमती गुहा ने बताया कि भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में गर्म भारतीय रेगिस्तान (थार रेगिस्तान) अद्वितीय है, जो दक्षिण-पूर्व एशिया में अपनी तरह का एकमात्र प्राकृतिक संसाधन है। पर्यावरण और वन मंत्रालय ने थार बायोस्फीयर रिजर्व पर एक परियोजना दस्तावेज तैयार करने के लिए 1988 में एक कार्यदल का गठन किया था। वर्ष 2013 में फिर से केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान

पेट्रो-केमिकल कॉम्प्लेक्स में सुनियोजित निवेश  से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर ः मुख्यमंत्री

पेट्रो-केमिकल कॉम्प्लेक्स में सुनियोजित निवेश  से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर ः मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान रिफाइनरी देश की पहली ऎसी रिफाइनरी होगी, जहां तेल शोधन के साथ-साथ पेट्रोलियम सह-उत्पादों के निर्माण के लिए पेट्रो-केमिकल कॉम्पलेक्स एक साथ विकसित होंगे। इस महत्वाकांक्षी परियोजना से राजस्थान पेट्रोलियम आधारित उद्योगों के हब के रूप में विकसित होगा। इसमें सुनियोजित निवेश से राज्य को बड़ा राजस्व तो मिलेगा ही, रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। श्री गहलोत गुरूवार को राजस्थान रिफाइनरी प्रोजेक्ट से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण परियोजना से पश्चिमी राजस्थान के जिलों में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी और इसका लाभ पूरे प्रदेश की जनता को भी मिलेगा। उन्होंने एचपीसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 महामारी के कारण जिन कार्याें में देरी हुई है, उनमें तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि पेट्रो-केमिकल कॉम्प्लेक्स का सुनियोजित विकास किया जाए और इसमें निवेश के लिए विश्व स्तर की कम्पनियों को आमंत्रित किया जाए। मुख्यमंत्री ने रिफाइनरी के