संदेश

अक्तूबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गोवर्धन पुलिस द्वारा कस्बे में की गई चेकिंग किए वाहनों के चालान

चित्र
गोवर्धन पुलिस द्वारा कस्बे में की गई चेकिंग किए वाहनों के चालान गोवर्धन , मथुरा जनपद के थाना गोवर्धन क्षेत्र मैं नवागत आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में कस्बा गोवर्धन में चेकिंग की गई गोवर्धन परिक्रमा मार्ग मैं अवैध रूप से वाहन खड़े हुए मिले जिसका चालन गोवर्धन पुलिस द्वारा किया गया गोवर्धन थाने के नवागत आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने दानघाटी मंदिर से होते हुए डीग अड्डा मार्ग परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया जिसमें काफी अतिक्रमण देखने को मिला मौके पर पुलिस फोर्स ने अतिक्रमण को हटवाया तो वही परिक्रमा मार्ग में कुछ बड़े वाहनों के चालान भी किए पुलिस को देख कर गोवर्धन बाजार में अफरा तफरी मच गई कस्बा गोवर्धन का कुछ परिक्रमा मार्ग बाजार से होकर निकलता वही से श्रद्धालु गुजरते हैं तो वही रास्ते में अतिक्रमण काफी मिलता है उसी को हटाने के लिए आज शाम पुलिस ने गस्त की तो मौके पर विभिन्न बाइकों के पुलिस ने चालान किए और हिदायत दी यदि अतिक्रमण किया तो चालन करके जेल भेज दिया जाएगा इस दौरान गोवर्धन पुलिस टीम मय फोर्स के साथ मौजूद रही  देखें वीडियो 👇👇👇👇 The post गोवर्धन पुलिस द्वारा

कल से शुरू हो रहा राजस्थान विधानसभा का सत्र-जयपुर

सत्र से पहले बोले प्रतिपक्ष के उप नेता  -“विधानसभा सत्र ऐसे विषय पर बुलाया जा रहा, संविधान के संघवाद की भावना के खिलाफ केंद्र  द्वारा  बनाये कानूनों के खिलाफ बुलाया जा रहा सत्र विधानसभा का सत्र तो बेशक बुलाया जाए, लेकिन यह नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट पर बुलाए, प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर हो चर्चा” The post कल से शुरू हो रहा राजस्थान विधानसभा का सत्र-जयपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3oHLb5B

गुर्जर आंदोलन में ताज़ा अपडेट -जयपुर

जयपुर -गुर्जर आन्दोलन को लेकर सरकार भी अब पूरी ताकत के साथ गुर्जर समाज के नेताओं को मानाने में जुट चुकी है। साथ ही 1 नवंबर से आंदोलन को देखतें हुए प्रशासनिक तैयारियां भी अलर्ट मोड़ पर है। आज करोली ,सवाई माधोपुर ,भरतपुर व् जयपुर जिले की इंटरनेट सेबायें अग्रिम आदेश तक बंद कर दी है। गुर्जर नेताओं से लगातार संपर्क किया जा रहा है तथा उन्हें बातचीत के लिए मनाया जा रहा है किन्तु कर्नल बैंसला कोई भी बात  करने को अभी तक राज़ी नहीं हैं। वहीँ दूसरी तरफ सरकार के माथे पर भी चिंता की लकीरें नज़र आ रही है। एक तो कोरोना संकट पहले से ही मौजूद है ऊपर से दीवाली का बड़ा त्यौहार, तो व्यापारी और आमजन भी सरकार की तरफ ही देख रहा है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक गुर्जर नेता यादराम के साथ डाक बंगले पर शांतिपूर्ण माहौल में बात की जा रही है  को बातचीत से ही सुलझा लिया जाए। 21 सदस्य दल सरकार से बातचीत कर सकता है किन्तु इसके लिए अभी कर्नल से सहमति लेना जरुरी है।हांलाकि  कर्नल ने इस बैठक से दूरी बना रखी है। The post गुर्जर आंदोलन में ताज़ा अपडेट -जयपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/34IaPiE

सुरक्षा बल पहुंचे भरतपुर -भरतपुर

आंदोलन के ऐलान को देखते हुए STF की 1 कम्पनी पहुंची बयाना 5 गाड़ियों में पहुंची STF, GRP के 2500 जवान देर शाम तक पहुचेंगे बयाना RPF के 100 जवानों की टुकड़ी भी बयाना,हिंडौन, डुमरिया,पीलूपुरा के लिए रवाना The post सुरक्षा बल पहुंचे भरतपुर -भरतपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3mF43Rd

गुर्जर आरक्षण आंदोलन मामले में तैयार प्रशासन -करोली

सरकार ने 7 RAS अधिकारी की सेवाएं दी करौली जिले को आंदोलन के मद्देनजर जिले में विभिन्न स्थानों पर किए जाएंगे नियुक्त कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग रखे हैं स्थिति पर नजर आरएएस अधिकारी राजेंद्र वर्मा ,हनुमान ढाका ,रामलाल गुर्जर,ओंकारमल ,संजीव पांडेय ,रामावतार गुर्जर की सेबायें करोली में 11 स्थानों पर लगाई चेक पोस्ट ,22 कार्यपालक मजिस्ट्रेट किये नियुक्त नियंत्रण कक्ष न…07464 -251335 पर होगा सूचनाओं का आदान -प्रदान The post गुर्जर आरक्षण आंदोलन मामले में तैयार प्रशासन -करोली appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3oG4KLP

अब वार्ता नहीं ,सिर्फ रण होगा -बैसला

हिंडौनसिटी(करौली):  गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने आरक्षण सहित विभिन्न मांगों को लेकर 1 नवंबर से आंदोलन करने की घोषणा की है. वर्धमान नगर में अपने आवास पर हुई पत्रकार वार्ता में कर्नल बैंसला ने एमबीसी समाज के लोगों से 1 नवंबर को सुबह 10 बजे पीलूपुरा पहुंचने का आह्वान किया है. आंदोलन किस तरह होगा, इस पर कर्नल बैंसला ने अभी खुलासा नहीं किया है.बैंसला का कहना था कि पीलूपुरा पहुंचने के बाद ही आंदोलन का स्वरूप तय किया जाएगा. बैंसला ने नाराजगी जताते हुए कहा की समाज मांगों को लेकर कई वर्षों से आग्रह कर रहा है लेकिन सरकार एमबीसी समाज की मांगों को लगातार अनदेखा कर रही है. उन्होंने कहा कि 5 फीसदी आरक्षण और बैकलॉग भरने को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने के बाद भी अनदेखा किया जा रहा है.इस दौरान कर्नल बैंसला के पुत्र विजय बैंसला ने कहा कि मांगों को अनदेखा करने के लिए कर गुर्जर समाज में सरकार के प्रति नाराजगी है. उन्होंने कहा कि पीलूपुरा और सिकंदरा में एक साथ आंदोलन किया जाएगा. वार्ता के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि सरकार को जो भी देना है वह समाज के बीच में आ कर दे अब कोई वार्ता नहीं की जाएगी

पुलिस को मिली बड़ी सफलता -भरतपुर

ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश एसपी डॉ.अमनदीप कपूर ने पीसी में दी जानकारी कहा-‘खोह थाना पुलिस ने 15 शातिर ठगों को किया है गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से मिला 2 लग्जरी कार ,5 बाइक ,1 लेपटॉप ,11 बैंक पास बुक ,4 एटीएम व पेटीएम कार्ड मेवात क्षेत्र के हे आरोपी ,प्रशिक्षु आईपीएस सुमित के नेतृत्व में कारवाही The post पुलिस को मिली बड़ी सफलता -भरतपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/35LPT9X

गुर्जर आरक्षण-करोली

करौली SDM कार्यालय में सर्व समाज और संगठनों की बैठक व्यापारिक व सामाजिक संगठनों ने गुर्जर समाज से की अपील गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से की अपील कोरोना के चलते पहले ही आर्थिक हालात हैं ख़राब ,आंदोलन से टूट जाएगी सबकी कमर आमजन के हिट में आंदोलन वापस लें बैंसला The post गुर्जर आरक्षण-करोली appeared first on G News Portal . https://ift.tt/2HM8QkM

गुर्जर आरक्षण-भरतपुर

गुर्जर आंदोलन के मद्देनज़र प्रशासन  अलर्ट 23 RAS अधिकारियों की लगाई ड्यूटी गुर्जर समाज का 1 नवंबर को प्रस्तावित है आंदोलन , पूरे प्रदेश में आंदोलन का बैंसला ने किया है ऐलान 3 जिलों की नेट सेवाएं की बंद The post गुर्जर आरक्षण-भरतपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3mChCRq

गुर्जर आरक्षण-हिण्डोन सिटी

गुर्जर आरक्षण मामले को लेकर बोले विजय बैंसला कहा-‘इन सभी मांगों को पूर्ण करे सरकार गुर्जर आरक्षण मामले को 9वीं अनुसूची में डालने बैकलॉग भरने, प्रक्रियाधीन भर्ती में एमबीसी को 5 प्रतिशत आरक्षण का लाभ देने मृतकों को सरकारी मुआवजा व सरकारी नौकरी आंदोलन के दौरान के मुकदमे वापस लिए जाएँ मांगें नहीं मानने तक नहीं होगी किसी से बात   The post गुर्जर आरक्षण-हिण्डोन सिटी appeared first on G News Portal . https://ift.tt/31W0Rsm

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान लालसोट

उपखंड मुख्यालय पर नगर पालिका प्रशासन ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया। इस दौरान एक दुकान से प्लास्टिक की थैलियाँ जब्त की। वहीं कई जगह मिष्ठान भंडारों की दुकानों और कारखानों पर मिठाइयों के सैंपल लिये।लालसोट उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ ने बताया कि पॉलिथीन की रोकथाम को लेकर सरकार सक्रिय है। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई जारी रहेगी। The post शुद्ध के लिए युद्ध अभियान लालसोट appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3mw6DJ9

मातृ, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन सवाई माधोपुर

जिले में मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस मनाया गया। जिले में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया। इस दौरान मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण गाईड लाईन का पालन किया गया। निदेशालय से प्राप्त दिशा- निर्देशों के अनुसार जिले में बडी संख्या में गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीकाकरण की सेवाएं प्रदान की गई। इस दौरान एएनएम, एलएचवी आशा सहयोगिनी और नर्सिंग स्टाफ ने सेवाएं दी। एमसीएचएन डे पर जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनवाडी केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में गुरुवार को एमसीएचएन डे पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीके लगाए गए. साथ ही टीकाकरण सत्रों की जिला एवं ब्लॉक स्तर से प्रभावी मॉनिटरिंग की गई। The post मातृ, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन सवाई माधोपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3eaN1XP

डिजिटल प्लेसमेन्ट ड्राईव 1 से 6 नवम्बर तक-सवाई माधोपुर

सवाईमाधोपुर, 29 अक्टूबर। जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय 1 से 6 नवम्बर तक डिजिटल प्लेसमेंट ड्राईव (रोजगार मेला) का आयोजन होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में आईसीआईसीआई बैंक ब्रॉंच रिलेशनशिप ऑफिसर पद के लिये 550 पदों की भर्ती करेगा। इस पद का वेतनमान 1.65 लाख रूपये से 1.90 लाख रूपये वार्षिक है। डिजीटल प्लेसमेंट ड्राइव में पंजीकरण करवाने वाले अभ्यर्थियों का 9 नवम्बर को ऑनलाईन साक्षात्कार लिया जायेगा। आवेदक की उम्र 26 वर्ष से कम हो।अधिक जानकारी के लिए फेसबुक पेज https://ift.tt/344eZ4n पर लाइक करें या 7339852946 वाट्सएप संदेश भेज सकते है। The post डिजिटल प्लेसमेन्ट ड्राईव 1 से 6 नवम्बर तक-सवाई माधोपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3e8p1Vn

नजूल सम्पत्तियों की बेहतर देखभाल हो- कलेक्टर

सवाईमाधोपुर, 29 अक्टूबर। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने जिले में स्थित सभी 68 नजूल सम्पत्तियों के बेहतर रखरखाव के निर्देश दिये हैं। गुरूवार को कलेक्ट्रेट में इस विषय पर आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सुनिश्चित करें कि किराये पर दी गई ऐसी सम्पत्तियों का समय पर किराया जमा हो, अनाधिकृत कब्जों को हटायें, खाली पडी नजूल सम्पत्तियों की बेहतर देखभाल हो तथा नियमानुसार इनकी नीलामी हो या इनका राजकीय कार्यालयों के उपयोग के लिये प्रस्ताव भिजवायें। बैठक में एडीएम बीएस पंवार, गंगापुर एडीएम नवरतन कोली, नजूल सम्पत्ति कमेटी के सचिव तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता भी उपस्थित रहे। The post नजूल सम्पत्तियों की बेहतर देखभाल हो- कलेक्टर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/2HLM5NR

7वीं आर्थिक गणना समय पर पूर्ण होने पर जिला कलेक्टर ने गणकों को दी बधाई-सवाई माधोपुर

सवाईमाधोपुर, 29 अक्टूबर। 7वीं आर्थिक गणना सम्बंधी जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक गुरूवार को जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने आर्थिक गणना में लगे सभी अधिकारियों, गणकों, सुपरवाइजर और कॉमन सर्विस संेटर संचालकों को पूर्ण समर्पण के साथ समय पर कार्य पूरा करने पर बधाई दी। जिले में आर्थिक गणना का कार्य पूर्ण हो चुका है। द्वितीय सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि आर्थिक गणना के द्वारा संकलित सूचनाएं देश की विकास की योजनाएं बनाने एवं नीतियों के निर्धारण में अत्यंत उपयोगी होगी। आर्थिक गणना के सदस्य सचिव व सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक रामस्वरूप जाट ने बताया कि केन्द्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा करवायी जाने वाली इस गणना को पहली बार मैनुअल के बजाय मोबाईल एप के माध्यम से किया गया है। इस गणना के लिये जिले में 807 प्रगणक, 147 सुपरवाइजर नियुक्त किये गये थे। 4 लाख घर हैं जिले में:- आर्थिक गणना में सामने आया कि जिले में 4 लाख 9666 आवासीय तथा 30465 व्यवसासिक भवन हैं। 6ठी गणना में ये क्रमशः 2 लाख 44

रैली निकाली, मास्क वितरित किये-सवाई माधोपुर

सवाईमाधोपुर, 29 अक्टूबर। कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन के अन्तर्गत सवाई माधोपुर नगर परिषद के कार्मिकों ने गुरूवार को जागरूकता रैली निकाली, मास्क वितरित किये तथा जागरूकता पोस्टर और स्टीकर वितरित किये। आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि रैली में जोनवार गठित टीमों के नगरपरिषद के अधिकारी, कर्मचारी, स्काउट-गाइड, एनसीसी, एनएसएस वॉलंटियर्स, आंगनवाडी कार्यकर्ता अध्यापक, प्राचार्य तथा स्वयं सेवी संस्थाओ के प्रतिनिधि शामिल रहे। रैली के बाद सब्जी मण्डी में सब्जी विक्रेताआंे को मास्क की उपयोगिता समझायी गई एवं जागरूकता पोस्टर तथा स्टीकर भी वितरित किये गये। The post रैली निकाली, मास्क वितरित किये-सवाई माधोपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3kFPLPD

विवाह निमंत्रण पत्र पर कोरोना जागरूकता संदेश मुद्रित होंगे-सवाई माधोपुर

सवाईमाधोपुर, 29 अक्टूबर। विवाह निमंत्रण पत्र में अब कोरोना जागरूकता संदेश प्रिंट करना अनिवार्य होगा। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि जिले की सभी प्रिंटिंग प्रेस को इस सम्बंध में आदेश जल्द ही भिजवाया जायेगा। जिला कलेक्टर ने इस सम्बंध में सभी एसडीएम को निगरानी रखने तथा आदेश का उल्लंघन होने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। सभी राजकीय पत्रों तथा उनके लिफाफों पर भी कोरोना जागरूकता संदेश लिखना अनिवार्य किया जा रहा है। कोरोना जागरूकता संदेश ‘‘नो मास्क नो एंट्री’’ को ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करने के लिये मिठाई विक्रेताओं को भी निर्देशित करने का प्लान है। The post विवाह निमंत्रण पत्र पर कोरोना जागरूकता संदेश मुद्रित होंगे-सवाई माधोपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/35QKcb0

लापरवाह ई-मित्र संचालकों के लाइसेंस निरस्त होंगे-सवाई माधोपुर

सवाईमाधोपुर, 29 अक्टूबर। जन आधार कार्ड वितरण में लापरवाही करने वाले कुछ ई-मित्र संचालकों के लाईसेंस निलम्बित हुये हैं। पहली गलती पर 15 दिन और दूसरी गलती पर 30 दिन के लिये आईडी ब्लॉक की गई है। अब जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि ऐसे ई-मित्रों का लाइसेंस निरस्त करने के प्रस्ताव भिजवायें। जिला कलेक्टर ने गुरूवार को जन आधार कार्ड समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि कार्ड वितरण कार्य की ई-मित्रवार समीक्षा करें। उपखंड अधिकारी बीडीओ एवं शहरी निकायों के प्रशासनिक अधिकारियों के कार्य की भी समीक्षा करें। जिले में 2 लाख 820 जन आधार कार्ड प्राप्त हुये । इनमें से 90.09 प्रतिशत कार्ड का वितरण हो चुका है। चौथ का बरवाडा, खण्डार, गंगापुर सिटी और बामनवास में कार्ड वितरण की अच्छी प्रगति पर जिला कलेक्टर ने सम्बन्धित एसडीएम की प्रशंषा की। उल्लेखनीय है कि भामाशाह कार्ड के स्थान पर अब जन आधार कार्ड सभी सरकारी योजनाओं में लाभ प्राप्त करने का अनिवार्य दस्तावेज बन गया है। The post लापरवाह ई-मित्र संचालकों के लाइसेंस निरस्त होंगे-सवाई माधोपुर appe

आधार नामांकन मशीनें बढाने के निर्देश-सवाई माधोपुर

सवाईमाधोपुर, 29 अक्टूबर। आधार नामांकन के लिये जिले में 37 सरकारी मशीनें हैं लेकिन वर्तमान में इनमें से 10 मशीनें ही सक्रिय हैं। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी को निर्देश दिये हैं कि इन 27 इनएक्टिव मशीनों को एक्टिव कर ग्रामीण क्षेत्रों में लगायें। जिले में वर्तमान में 8 स्थानों पर 10 सरकारी आधार मशीन हैं। इसके अतिरिक्त 19 निजी ऑपरेटर आधार नामांकन कार्य कर रहे हैं। सवाईमाधोपुर शहर में टीबी अस्पताल, रमसा कार्यालय, यूआईटी ऑफिस, आदर्श स्कूल और साक्षरता कार्यालय में ये मशीनें संचालित हैं। बामनवास, चौथ का बरवाडा, खंडार, बौंली और गंगापुर सिटी में भी आधार मशीने संचालित हैं। जिला कलेक्टर ने बताया कि आधार नामांकन मशीन सरकारी कार्यालय, बैंक, पोस्ट ऑफिस में ही संचालित किया जा सकता है। निजी ऑपरेटर आधार मशीन संचालन करना चाहे तो सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी कार्यालय में सम्पर्क करें या यूआईडीएआई की वेबसाइट पर नियमों, प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करें। The post आधार नामांकन मशीनें बढाने के निर्देश-सवाई माधोपुर appeared first on G News Portal . http

बिना कंवर्जन भूमि के व्यवसायिक उपयोग पर कडी कार्रवाई के निर्देश-सवाई माधोपुर

जिला कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों के कार्यों की प्रगति समीक्षा की सवाईमाधोपुर, 29 अक्टूबर। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने गुरूवार को सभी राजस्व अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने, अदालतें खुलते ही बकाया राजस्व मामलों का तेजी से निपटारा करने, पटवारियों को क्षेत्र में सक्रिय रखने तथा कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन में जन भागीदारी बढाने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने राजस्व अदालतें खुलते ही 10 साल या अधिक अवधि से लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिये। रोडा, एलआर एक्ट और पीडीआर एक्ट में वसूली के बकाया प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर ने धारा 107, 116, 122, 133, 145 और 151 में चल रहे प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा करते हुये इनका तेजी से निस्तारण करने के निर्देश दिये। नामान्तकरण, जमाबंदी, सीमाज्ञान, कन्वर्जन, तरमीम के बकाया प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा कर निर्देश दिये कि एसडीएम और तहसीलदार पटवारवार बकाया प्रकरणों की समीक्षा कर लापरवाह पटवारियों के विरूद्ध कार्रवाई करे। लैंड रेकार्ड मॉडर्नाइज

सरपंच ने सौंपा ज्ञापन-वज़ीरपुर

सरपंच ने सौंपा ज्ञापन महेन्द्र शर्मा वजीरपुर, ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश बैरवा ने ग्रामपंचायत वार्ड के साथ मिलकर गुरूवार को हिन्डौन गंगापुर सिटी मार्ग के दोनों ओर नाले के निर्माण को लेकर उपजिलाधिकारी वर्षा मीणा को ज्ञापन सौंपा। उप जिला कार्यालय के रीडर राम सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश बैरवा, वार्ड पंच,और बडौली के पुरा नागरिकों ने मिलकर पक्का नाला निर्माण कराए जाने की मांग करते हुए स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है। इस अवसर पर सत्यनारायण शर्मा, कपूर बैरवा, रामसहाय, श्रीफूल, रामफूल, विजेन्द्र, ठण्ड़ीराम, खिलाड़ी राम सहित अनेक लोग शामिल हुए। The post सरपंच ने सौंपा ज्ञापन-वज़ीरपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/34Bsf0A

जनता ने वोट मौज मस्ती या घर भरने के लिए नही दिए-बामनवास

जनता ने वोट मौज मस्ती या घर भरने के लिए नही दिए-बामनवास बामनवास के डूंगर पट्टी के लोग आज भी तालाब का गंदा पानी पी रहे है । और नेता लोग बिसलेरी का, जनता ने वोट मौज मस्ती या घर भरने के लिए नही दिए इस उम्मीद से दिये की एक दिन उनको भी पीने का पानी मिलेगा । The post जनता ने वोट मौज मस्ती या घर भरने के लिए नही दिए-बामनवास appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3oL8PhZ

रसद विभाग की बड़ी कार्रवाई-टोंक

नकली मावे के खिलाफ की कार्रवाई मिठाई की दुकान से बरामद किया नकली मावा करीब 100 किलो नकली मावा किया जब्त बस स्टैंड के पास अशोक मिष्ठान भंडार पर हुई कार्रवाई डीएसओ विनीत शर्मा ने की कार्रवाई The post रसद विभाग की बड़ी कार्रवाई-टोंक appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3oxs8uZ

गुर्जर आरक्षण मामला -जयपुर

सरकार ने गुर्जर समाज के लिए की बड़ी घोषणाएं मंत्री रघु शर्मा व अशोक चांदना ने की प्रेस वार्ता कई मांगों को किया स्वीकार 1252 लोगों को नियमित पे स्केल दिया जाएगा  गोली लगे 3 परिवारों को मिलेगी 5 -5 लाख की सहायता  9 वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए केंद्र को फिर लिखा जाएगा पत्र  गुर्जर नेता बैंसला से आंदोलन वापस लेने की अपील The post गुर्जर आरक्षण मामला -जयपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/37Se60Q

मास्टर भंवरलाल मेघवाल की पुत्री बनारसी मेघवाल का निधन-जयपुर

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल की पुत्री बनारसी मेघवाल का दुखद निधन हो गया है. उन्हें सुजानगढ़ में तबीयत खराब होने के बाद जयपुर लाया जा रहा था. लेकिन चौमूं से आगे अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई. ऐसे में बनारसी मेघवाल को तुरंत मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां मणिपाल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बनारसी को सुबह ही सांस लेने में दिक्कत हुई थी. उनके निधन की सूचना पर सुजानगढ़ में शोक की लहर छा गई. वहीं बनारसी मेघवाल के निधन की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री गहलोत ने गहरी संवेदना जताई है. सीकर दौरे पर चल रहे PCC चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने भी बनारसी मेघवाल के असमय निधन पर शोक जताया है. इसके साथ ही पीसीसी में शोक की लहर छाई हुई है. बनारसी मेघवाल निवर्तमान पीसीसी पदाधिकारी थी. उनके निधन पर विधायक नरेंद्र बुडानिया, खानू खान बुधवाली और ललित तूनवाल सहित प्रदेश के कई नेताओं ने गहरा शोक जताया है. आपको बता दें कि सन् 1997 में बनारसी मेघवाल कम उम्र में ही चूरू जिले की पहली महिला जिला प्रमुख बनी थी. उन्होंने AICC की सदस्य सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी में विभि

गरीब ठेले वाले से की मारपीट -गंगापुर सिटी

गंगापुर सिटी -ट्रक यूनियन पर आज दोपहर एक गरीब ठेले वाले से कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। पडित परिवार लहूलुहान हालत में पुलिस चौकी उदेई मोड़ पहुंचा ,जहां से उसे पुलिसकर्मियों द्वारा पहले अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। पीड़त परिवार का कहना था की उनके ठेले पर भट्टा बस्ती के रहने वाले कुछ लोग आये और ठेले पर मौजूद लड़के के साथ डंडों से मारपीट कर दी। बचाव करने आयी महिला व उसके पति को भी इन लोगों द्वारा बुरी तरह पीटा गया। आरोपी मोके से फरार हो गए। The post गरीब ठेले वाले से की मारपीट -गंगापुर सिटी appeared first on G News Portal . https://ift.tt/35IBxr0

ज्ञापन-सवाई माधोपुर

सवाई माधोपुर में राष्ट्रीय खाद्द सुरक्षा योजना के तहत बीएलओ शिक्षकों की आधार सीडिंग में ड्यूटी लगाने के विरोध में आज बीएलओ शिक्षकों के कलेक्ट्रेट के समक्ष जोरदार प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ।इस दौरान बीएलओ शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट के बाहर नारेबाजी कर अपना विरोध प्रकट किया ।बीएलओ शिक्षकों का कहना है कि निर्वाचन कार्य के अतिरिक्त बीएलओ शिक्षक गैर शैक्षणिक कार्य नही करेंगे । उनका कहना था कि बीएलओ शिक्षक सिर्फ निर्वाचन संबंधी कार्य ही करेंगे । प्रशासन द्वारा बीएलओ शिक्षकों पर तमाम तरह के कार्य लाद दिए जाते है और जबरन उनसे गैर शैक्षणिक कार्य कराया जाता है । ऐसे में अब बीएलओ शिक्षक किसी भी सूरत में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आधार सीडिंग का कार्य नही करेंगे । उनका कहना है कि इसके बाद भी अगर प्रशासन नही माना तो उनके द्वारा आधार सीडिंग कार्य का बहिष्कार किया जायेगा। The post ज्ञापन-सवाई माधोपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/2JhrmSF

सरकार ने गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति को भिजवाया पत्र-भरतपुर

वार्ता के लिए सरकार ने भेजा आमंत्रण पत्र करौली कलेक्टर गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी बैंसला को देंगे वार्ता का आमंत्रण आज शाम चार बजे शासन सचिवालय में होगी वार्ता जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने दी जानकारी The post सरकार ने गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति को भिजवाया पत्र-भरतपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3myNrKU

प्रशासन की बड़ी कार्रवाई-लालसोट

पॉलिथीन से भरा एक और गोदाम पकड़ा सब्जी मंडी में ही पकड़ा दूसरा गोदाम ईओ सीमा चौधरी ने पकड़ा दूसरा गोदाम गोदाम का तोड़ा ताला,लाखों की पॉलिथीन की जब्त प्रशासन की कार्रवाई से शहर में मचा हड़कंप The post प्रशासन की बड़ी कार्रवाई-लालसोट appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3oCFxll

नाबालिग बालिका से घर में घुसकर दुष्कर्म -भरतपुर

पीड़ित परिवार ने लगाई डीएसपी से गुहार 24 घंटे से लगातार पीड़ित परिवार लगा रहा पुलिस के चक्कर 24 घंटे में भी दर्ज नहीं हुई पीड़िता की एफआईआर डीएसपी ने दिए एफआईआर  करने के निर्देश पहाड़ी थाना क्षेत्र के एक गाँव का है मामला आरोपी ने पहले जाकर करवा दिया मामला दर्ज़ The post नाबालिग बालिका से घर में घुसकर दुष्कर्म -भरतपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/2GcmxJa

दवंगों के डर से छोड़ा गाँव,एसडीएम कार्यालय में डाला डेरा -करोली

पीड़ित परिवार ने कलेक्ट्रेट में बांधे अपने मवेशी महिलाओं,बच्चों और घरेलू सामान के साथ कलेक्ट्रेट में डाला डेरा तुलसीपुरा गांव निवासी रामवीर ने दबंगों पर लगाया आरोप निजी भूमि पर कब्जा करने,मारपीट करने  काआरोप पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही सुबह अधिकारी भी कर रहे थे दुर्व्यवहार अदालत में चल रहा है मामला पीड़ित से पुलिस के आला अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने की समझाइस The post दवंगों के डर से छोड़ा गाँव,एसडीएम कार्यालय में डाला डेरा -करोली appeared first on G News Portal . https://ift.tt/2HP0HM0

पुलिस महानिरीक्षक संजीव नार्जरी पहुंचे गंगापुर सिटी-सवाई माधोपुर

मिनी सचिवालय में पुलिस अधिकारियों से कर रहे हैं चर्चा एएसपी हिमांशु शर्मा , डीएसपी कालूराम मीणा हैं मौजूद गंगापुर सिटी से करौली जाने का बताया जा रहा कार्यक्रम आगामी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों का कर सकते निरीक्षण कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों को देंगे दिशा निर्देश संभावित गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर भी अधिकारियों से कर सकते हैं  चर्चा The post पुलिस महानिरीक्षक संजीव नार्जरी पहुंचे गंगापुर सिटी-सवाई माधोपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3oyjlZP

महेश मीणा हत्याकांड -नादौती

नामजद आरोपियों  की गिरफ्तारी  मांग को लेकर समाज का धरना जारी पुलिस का आला अधिकारी मोके पर पहुंचे करोली में चिकत्सकों ने भी एसडीएम को सौंपा ज्ञापन ग्रामीणों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश रात से दे रखा है महिलाओं  ने पड़ाव पुलिस उपाधीक्षक कमल राम,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद क्र रहे वार्ता The post महेश मीणा हत्याकांड -नादौती appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3jzwu0J

फरार अपराधी को गिरफ्तार कर न्याय दिलाने की मांग बाटोदा

चित्र
. बरनाला कस्बे में गत दिनों कुन्डे में संदिग्ध अवस्था में हीरा लाल उर्फ पन्ना लाल बेरवा की लाश मिली ग्रामीणों का कहना है कि कुछ समाज कंटको ने हिरा लाल को मारकर कुन्डे मै डाला है एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन दूसरा फरार अपराधी को पकड़ कर मृतक हीरालाल को न्याय दिलाने के लिए बरनाला के ग्रामीणों ने थाना बाटोदा सुरेश सिंह से बात की और कहा अगर फरार आरोपी को 5 से 6 दिन में गिरफ्तार कर मृतक हीरालाल को नहीं नहीं दिलाया तो चक्का जाम कर आंदोलन किया जाएगा । देखें वीडियो 👇👇👇👇 The post फरार अपराधी को गिरफ्तार कर न्याय दिलाने की मांग बाटोदा appeared first on G News Portal . https://ift.tt/34D4BAN

समग्र शिक्षा की आन्तरिक समीक्षा बैठक आयोजित दोसा

दौसा समग्र शिक्षा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की आन्तरिक समीक्षा बैठक मंगलवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने समग्र शिक्षा के तहत संचालित समस्त योजनाओं की समीक्षा करते हुये सभी ब्लॉक कार्यालयों के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को ब्लॉक स्तर पर मॉनिटरिंग एवं कियान्वयन करने के निर्देश दिये गये तथा वर्तमान स्थिति का फिडबैक लेकर समीक्षा की गई। उन्होने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी राज्य स्तर एवं जिला प्रशासन द्वारा चाही गई समस्त सूचनाओं को समय पर भिजवाना सुनिश्चित करे तथा सभी विद्यालयों के भूस्वामित्व समबन्धी टाईटल प्रस्तुत कर विद्यालयों के पट्टे जारी करवाने का कार्य अगले दो सप्ताह में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की ऑनलाईन कक्षाओं की पूर्ण मॉनिटरिंग कर प्रतिदिन के लाभान्वितों की संख्या का संधारण किया जावें। ब्लॉक स्तरीय अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि उनके अधिनस्थ समस्त पीईईओ एवं अध्यापक बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नही छोडे तथा

आशा सहयोगनियो ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन लालसोट

विधानसभा क्षेत्र की सैकड़ों आशा सहयोगिनियों ने बुधवार को सीडीपीओ कार्यालय पहुंचकर कार्य का बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया तथा सीडीपीओ लालसोट को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही आशा सहयोगनियों ने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर कार्य बहिष्कार करते हुए ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। आशा सहयोगिनियों ने सामुदायिक ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बताया कि सरकार द्वारा उन्हें मानदेय की श्रेणी में रखा गया है और वर्षों तक कार्य करने के बाद भी स्थाई कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया गया है। जन्म से लेकर मृत्यु तक आशा अपने कार्य को बखूबी अंजाम देती है मगर सरकार ने आशाओं के कार्य को कभी गंभीरता से नहीं लिया। कांग्रेस ने घोषणा पत्र में में किया वादा सत्ता में होने के बावजूद भी पूरा नहंी किया है। आशाओं ने कहा कि सरकार को पहले भी हम चेतावनी दे चुके हैं मगर सरकार ने हमारी कोई सुनवाई नहीं की ऐसी स्थिति में हम मजबूर होकर कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं। ज्ञापन के दौरान लालसोट विधानसभा क्षेत्र की सैकड़ों आशा सहयोगिनियों मौजूद रही। The post आशा सहयोगनियो ने प्रदर्शन कर सौंपा ज

राजस्थान और असम की नृत्य परम्परा पर वेबिनार का आयोजन जयपुर

जयपुर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रादेषिक लोक सम्पर्क ब्यूरो, जयपुर द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान और असम की नृत्य परम्परा पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल के 146वें जयंती वर्ष एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य राजस्थान और असम के लोगों को एक दूसरे की भाषा, साहित्य और संस्कृति की जानकारी देना था। वेबिनार को राजस्थान और असम की वरिष्ठ नृत्य विशेषज्ञों डाॅ0 स्वाति अग्रवाल और श्रीमती संगीता लाहकर ने संबोधित किया। वेबिनार के आरंभ में प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरो, जयपुर की निदेशक श्रीमती ऋतु शुक्ला ने एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए इसके उद्देश्यों के बारे में बताया। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान और असम सहयोगी प्रदेश बनाए गए है और प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरो द्वारा दोनों राज्यों की समृद्ध संस्कृति का परिचय देने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। उन्होने बताया कि ब्यूरो द्वारा राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में असमिया नृत्य के कार्यक्रम आयोजित करने

राजस्थान और असम की नृत्य परम्परा पर वेबिनार का आयोजन जयपुर

जयपुर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रादेषिक लोक सम्पर्क ब्यूरो, जयपुर द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान और असम की नृत्य परम्परा पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल के 146वें जयंती वर्ष एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य राजस्थान और असम के लोगों को एक दूसरे की भाषा, साहित्य और संस्कृति की जानकारी देना था। वेबिनार को राजस्थान और असम की वरिष्ठ नृत्य विशेषज्ञों डाॅ0 स्वाति अग्रवाल और श्रीमती संगीता लाहकर ने संबोधित किया। वेबिनार के आरंभ में प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरो, जयपुर की निदेशक श्रीमती ऋतु शुक्ला ने एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए इसके उद्देश्यों के बारे में बताया। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान और असम सहयोगी प्रदेश बनाए गए है और प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरो द्वारा दोनों राज्यों की समृद्ध संस्कृति का परिचय देने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। उन्होने बताया कि ब्यूरो द्वारा राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में असमिया नृत्य के कार्यक्रम आयोजित करने

चिकित्सा अधिकारी उपलब्ध चिकित्सा संसाधनों का समुचित उपयोग करंे – जिला कलक्टर दोसा

दौसा जिला कलक्टर पीयुष समारिया ने कहा कि सभी चिकित्सा अधिकारी उपलब्ध चिकित्सा संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुये अपने अपने क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्थाओं में सुधार करें तथा आमजन को समय पर चिकित्सा सुविधाये उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे। बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभा भवन में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक को संबोधित करते हुये जिला कलक्टर ने यह बात कही। उन्होंने मुख्यमंत्री निशुुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, निरोगी राजस्थान अभियान सहित चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुये सभी योजनाओं के बहत्तर क्रियान्वयन के लिये सुधार करे तथा चिकित्सालय में उपचार के लिये आने वाले लोगों को समय पर जांच एवं उपचार करवाना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि चिकित्सालय में जो भी संसाधन उपलब्ध हैं, उनका समुचति उपयोग करते हुये आमजन को हर हाल में सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिये आगे आकर कार्य करे। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी, पीएचसी और सब सेंटर्स पर संपूर्ण दवाईया रखनी चाहिए। चिकित्सा अधिकारी निशुल्क दवा योजना के तहत आने वाली सभी दवाओं की सभी चिकित्स

गरीब बेसहारा लोगों के लिए सम्मान मिशन बामनवास

नगर पालिका क्षेत्र में युवा नेता मनीष बामनवास द्वारा अशाहय निर्धन गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए बढे बुजुर्गों के सम्मान मिशन का शुभारंभ किया है। इसके तहत सबसे पहले मनीष व पूर्व प्रधान राजेन्द्र मीना द्वारा सभी बढे बुजुर्गों का स्वागत सम्मान स्वरूप मालाऐ पहनाई गई। बामनवास पट्टी खुर्द के खटिक मोहल्ले व बैरवा मोहल्ले में 21 बढ़े बुजुर्गों जरूरत मंद लोगों को सर्दी के मौसम को देखते हुए सर्दी से बचने के कम्बल वितरण किए गए। मिशन के तहत निर्धन बढे बुजुर्गों व असहाय विकलांग और जरूरतमंद लोगों के बच्चों को भी जर्सी जेकेट आदि वितरित किये जायेगें। मिशन सप्ताह में दो दिन चलाते हुए दिसम्बर तक चलाया जायेगा। बामनवास पट्टी खुर्द बैरवा मोहल्ले के निवासियों ने पूर्व प्रधान व भाजपा विधायक प्रत्याशी रहे राजेंद्र मीना से दाखा देवी बैरवा जिसका पांच साल पूर्व कच्चा घर मलवे में तब्दील हो गया है और वर्तमान में पड़ौसी के घर पर रहते हुए गुजारा कर रही है उसकी समस्याओं से अवगत कराते हुए समस्याओं का समाधान करने कि गुहार लगाई। इस पर राजेन्द्र मीना ने पीड़ित परिवार कि हर संभव मदद का आश्वासन दिया। The post गरीब बेसहारा लो

बाइक फिसलने से एक व्यक्ति घायल सवाई माधोपुर

। जिला मुख्यालय पर आदर्श नगर एवं चकचैनपुरा के बीच कोटा-लालसोट हाइवे पर बुधवार सुबह बाइक फिसलने से एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल पुलिस चैकी के अनुसार सुरेश सैनी(35) निवासी सूरवाल सुबह साढ़े पांच बजे बाइक पर सब्जी रखकर सूरवाल से सवाई माधोपुर मण्डी में आ रहा था। इस दौरान अचानक से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इसके बाद आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस व मानटाउन थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से घायल हो जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। The post बाइक फिसलने से एक व्यक्ति घायल सवाई माधोपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/37QGNLM

बांध में नहाते समय तीन बच्चों की डूबने से मौत परिवार से मिले राजेंद्र मीणा

चित्र
बामनवास सुमेल गांव के नजदीक ही नहाने गए एक ही परिवार के तीन बच्चे पानी में डूबे आज भाजपा विधायक प्रत्याशी राजेंद्र प्रधान ने सुमेल गांव में जाकर परिवार जनों को ढांढसस बंधाया व कहां कि जो हुआ सो बूरा हुआ मैं आपसे यही विनती करता हूं। और भरोसा दिलाता हूं कि आप इस संकट की घड़ी में घबराए नहीं और हिम्मत से काम ले और मैं हर समय आपकी सहायता के लिए खड़ा हूं और आपके लिए 24 घंटे दरवाजे खुले हैं जब भी आप मुझे बुलाओगे मैं आऊंगा और सभी कर्मचारियों से बात करके हर संभव मदद करूंगा मौजूदा पदाधिकारी जिला महामंत्री हरकेश मीणा भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ राम चरण बौहरा मंडल मीडिया प्रभारी उदम अदाणा पिपलाई आदि मौजूद थे। The post बांध में नहाते समय तीन बच्चों की डूबने से मौत परिवार से मिले राजेंद्र मीणा appeared first on G News Portal . https://ift.tt/35FRVbH

अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत-गंगापुर सिटी

चित्र
 गंगापुर सिटी सदर थाना क्षेत्र के बाढ़ कला के पास बुधवार रात 8:00 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पहुंची और सब को सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है सदर थाना पुलिस ने बताया कि मृतक रामगढ़ मुराडा निवासी वी पी सिंह मीणा 26 पुत्र मुरारी लाल मीणा जोकि बाइक से अपने गांव की ओर जा रहा था कि बाढ़ कला और थली के बीच में कोई बड़े वाहन की टक्कर से यह घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई वाहन की टक्कर इतनी तेज थी कि उसका सिर बुरी तरह कुचल गया इस दौरान 20 मिनट तक लाश सड़क पर पड़ी थी बाद में ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को सूचना दी सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और सबको सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा गया है सदर थाना पुलिस ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है देखें वीडियो 👇👇👇 The post अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत-गंगापुर सिटी appeared first on G News Portal . https://ift.tt/2Hyk4tl

गुनेसरी गांव में विद्युत दल पर हमला-करोली

बकाया वसूली के लिए गए थे विद्युतकर्मी बंधक बनाकर विद्युतकर्मियों से मारपीट का है आरोप हमले में फीडर इंचार्ज और सहायक विद्युतकर्मी घायल घायल विद्युतकर्मियों को कराया जिला अस्पताल में भर्ती The post गुनेसरी गांव में विद्युत दल पर हमला-करोली appeared first on G News Portal . https://ift.tt/37Urt0R

अतिक्रमण के खिलाफ नगर परिषद् का एक्शन -गंगापुर सिटी

गंगापुर सिटी – शहर में त्योहारी भीड़ और कोरोना महामारी को देखते हुए नगर परिषद् अब एक्शन में नज़र आ रहा है। नगर परिषद् द्वारा 3 दिन से लगातार शर की मुख्य सड़कों पर फैले अतिक्रमण के खिलाफ अब पुलिस बल की सहायता से शख्त कार्यवाही की जा रही हे। पूर्व में परिषद् द्वारा उदेई मोड़ से फवारे तक का दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाया गया जिसमें अतिक्रमण की सामग्री को जब्त भी किया गया व दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई। आज  परिषद् ने उदेई मोड़ से सलोदा तक का अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। इस दौरान कई जगह दुकानदारों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। लेकिन नगर परिषद् ने बिना किसी सुनवाई के अतिक्रमण के सामान को जब्त किया। अतिक्रमण प्रभारी रामनिवास मीणा ने बताया की लगातार लोगों की शिकायत आ रही थी तथा अतिक्रमण की बजह से रास्ते जाम हो रहे थे कई बार दुकानदारों को समझाया गया उसके बाबजूद भी ये लोग अपनी मनमानी करते रहे हैं। लगातार अब यह कार्यवाही जारी रहेगी और बाज़ारों से भी अतिक्रमण इसी प्रकार हटाया जायेगा The post अतिक्रमण के खिलाफ नगर परिषद् का एक्शन -गंगापुर सिटी appeared first on G News Portal . https

डॉक्टर महेश मीणा हत्याकांड -नादौती

करोली – नादौती – कस्वे में आज आदिवासी मीणा महासभा द्वारा  01 नवम्बर को हुई डॉ महेश मीणा के हत्यारों को गिरफ्तार करने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। लोगों का कहना था की नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़  होने के बाबजूद भी पुलिस ने अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है और पुलिस इस मामले में लीपापोती कर रही है। समाज द्वारा पहले भी ज्ञापन दिया जा चुका है किन्तु पुलिस की कार्यप्रणाली शक के दायरे में आती है। लोगों ने आज एसडीएम ऑफिस में धरना दिया जो अभी तक ज़ारी है और साफ़ चेतावनी देते हुए कहा है की यदि जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो कल से बड़ा प्रदर्शन किया जावेगा। The post डॉक्टर महेश मीणा हत्याकांड -नादौती appeared first on G News Portal . https://ift.tt/31MfwpW

मास्क के प्रति लापरवाह लोगों के कांटे चालान !

चित्र
खबर का असर   मास्क के प्रति लापरवाह लोगों के कांटे चालान !  आज बौंली के मुख्य बाजार में दिखाए गए नजारे के बाद, लोगों की लापरवाही सामने आई है, जिसके प्रति पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए , लोगों के मास्क नहीं लगाने पर चालान काटे और नसीहत देकर छोड़ा ! ग्रामपंचायत चौराहे पर पुलिस प्रशासन की कार्यवाही देखकर दुकानदारों, ठेले चालको व वाहन चालकों में अचानक हड़बड़ी मच गई और मास्क ढूंढते और खरीदते नजर आए कुछ लोग बचने के लिए रास्ते बदलते नजर आए ! देखें विडियो 👇👇👇 The post मास्क के प्रति लापरवाह लोगों के कांटे चालान ! appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3ozp9lI

राजयसभा सांसद किरोड़ीलाल रहे गंगापुर -सवाई माधोपुर

गंगापुर सिटी -राजयसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा आज एक पुराने मुकदमे की सुनवाई के लिए दिन भर गंगापुरसिटी में मौजूद रहे। हांलांकि उनका ज्यादा वक़्त कोर्ट में ही सुनवाई में गुजरा। इस दौरान कोर्ट में उनके समर्थकों व प्रशंसकों का जमावड़ा लगा रहा। सांसद लगभग 12 बजे कोर्ट पहुंचे और लगातार अंदर बहस में ही व्यस्त रहे। दरअसल ये मामला 19 जनवरी 2010 का है जब पांचना बाँध  के पानी को नहरों में खुलवाने के लिए सांसद ने पीलोदा गाँव में आन्दोलन किया था। उस वक़्त ट्रैन रोकने के मामले में उन पर मुकदमा दर्ज़ हुआ था और धारा 188 के तहत मुकदमा चला। इस मामले में पिछली सुनवाई में उन्हें 6 माह की सजा और जुर्माने से दण्डित किया गया था। जिस पर उन्होंने आगे अपील की और आज उसकी सुनवाई हुई। आज बी लम्बी चली बहस के बाद सांसद के वकीलों को अगली सुनवाई की तारिख 2 नवम्बर दे दी गई. इस दौरान सांसद को वार्ड न.45  सैनी कॉलोनी के लोगों ने अपना आम रास्ता खुलवाने के लिए ज्ञापन भी सौंपा। सांसद ने लंच के दौरान कोर्ट परिसर में ही खाना खाया। The post राजयसभा सांसद किरोड़ीलाल रहे गंगापुर -सवाई माधोपुर appeared first on G News Portal . https

आशा सहयोगिनियों की बैठक सम्पन्न

आशा सहयोगिनियों की बैठक सम्पन्न महेन्द्र शर्मा वजीरपुर, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय वजीरपुर परिसर में आशा सहयोगिनी की बुधवार को सेक्टर बैठक चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। चिकित्सालय के टीम प्रभारी राधेश्याम आकोदिया ने बताया कि आशा सहयोगिनियों को परिवार कल्याण की योजनाएं व टीकाकरण के साथ मौसमी बीमारियों पर अंकुश लगाने के लिए चिकित्सक आर के मीणा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में कार्यक्रम को गति देने का प्रयास करें। The post आशा सहयोगिनियों की बैठक सम्पन्न appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3kChWyU

जरूरतमंद गरीब निर्धन बढे बुजुर्गों के सम्मान में आयोजित सहयोग सत्कार कार्यक्रम का शुभारम्भ बामनवास

मनीष बामनवास द्वारा मिशन अशाहय जरूरतमंद गरीब निर्धन बढे बुजुर्गों के सम्मान में आयोजित सहयोग सत्कार कार्यक्रम का शुभारम्भ आगाज बामनवास पट्टी खुर्द खटिक मोहल्ले से शुरू कर दिया गया है। बढे बुजुर्गों के सम्मान में एक छोटा सा प्रयास सर्दी के मौसम को देखते हुए कम्बल वितरण किए। पूर्व प्रधान व भाजपा विधायक प्रत्याशी रहे राजेन्द्र मीना बामनवास द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए बढे बुजुर्गों का सम्मान स्वरूप मालाएँ पहनाते हुए मिशन का शुभारंभ किया गया बामनवास पट्टी खुर्द मे दाखा देवी बैरबा कि समस्याएं बताते हुए आमजन ने समस्याओं का समाधान करने के लिए निवेदन किया। पुर्व प्रधान राजेन्द्र मीणा ने दाखा देवी बैरबा कि हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। The post जरूरतमंद गरीब निर्धन बढे बुजुर्गों के सम्मान में आयोजित सहयोग सत्कार कार्यक्रम का शुभारम्भ बामनवास appeared first on G News Portal . https://ift.tt/31Qc79P

प्रदेश भाजपा ने पंचायतराज चुनाव के लिए जिला प्रभारी घोषित किए।

प्रेस-सुचना:-28/10/2020,बुधवार-पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर प्रदेश भाजपा ने पंचायतराज चुनाव के लिए जिला प्रभारी घोषित किए। मानसिंह गुर्जर बूंदी जिला प्रभारी नियुक्त… पंचायतराज चुनाव के लिए प्रदेश भाजपा ने प्रदेश के 21 जिलों के लिए प्रभारी एवं सहप्रभारी घोषित कर दिए हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देशानुसार आगामी पंचायत राज चुनाव के लिए जिला प्रभारी एवं सहप्रभारीयों की घोषणा की है। बूंदी जिले में गंगापुर सिटी से पूर्व विधायक व पूर्व जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर को प्रभारी नियुक्त किया है। पंचायतराज चुनाव में मानसिंह गुर्जर को जिला प्रभारी बनने से कार्यकर्ताओं में खुशी:-मनोज कुमार गुर्जर कुनकटा ने बताया कि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर को पंचायत राज चुनाव हेतु बूंदी जिला प्रभारी बनाए जाने पर भाजपाइयों ने खुशी मनाई।भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए भाजपा प्रदेश नेतृत्त्व का आभार प्रकट किया। The post प्रदेश भाजपा ने पंचायतराज चुनाव के लिए जिला प्रभारी घोषित किए। appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3jvtKBC

बाघिन की शावकों के साथ अठखेलिया-सवाई माधोपुर

-सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क में इन दिनों बाघो की साइटिंग आसानी से हो रही है । पार्क भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों बाघो को स्वछंद विचरण करते देख अभिभूत हो जाते है । वैसे तो रणथंभौर के मुख्य जोन एक से पांच में बाघ बाघिनों के दीदार आसानी से हो जाते है । लेकिन इन दिनों रणथंभौर के जोन नम्बर 6 में लाडली नामक बाघिन टी 8 व उसके शावक पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुवे है । मंगलवार सुबह की पारी में जोन नम्बर 6 पर पार्क भ्रमण पर गये पर्यटकों को कुण्डाल वन क्षेत्र में बाघिन टी 8 यानी लाडली अपने शावकों के साथ अठखेलिया करते नजर आई । बाघिन की शावकों के साथ अठखेलिया देख पर्यटक अभिभूत हो गए । पर्यटकों ने बाघिन की शावकों के साथ अठखेलियों को अपने कमरे में कैद कर लिया । इन दिनों रणथंभौर में बाघ बाघिन पर्यटकों को खासा रोमांचित कर रहे है । The post बाघिन की शावकों के साथ अठखेलिया-सवाई माधोपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/2JiePOZ

राजस्थान किसान सभा के प्रदेश नेत्रत्व एवं जिला अध्यक्ष कांजी मीना द्वारा दी गयी जिम्मेदारी

राजस्थान किसान सभा के प्रदेश नेत्रत्व एवं जिला अध्यक्ष कांजी मीना द्वारा दी गयी जिम्मेदारी को मै अपनी कठोर मेहनत एवँ लग्न से ईमानदारी से निभाऊँगा ।। राहुल मीना गण्डाल राजस्थान किसान सभा (ब्लाँक अध्यक्ष बामनवास ), सवाई माधोपुर The post राजस्थान किसान सभा के प्रदेश नेत्रत्व एवं जिला अध्यक्ष कांजी मीना द्वारा दी गयी जिम्मेदारी appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3ms0X2I

जलदाय विभाग के प्रमुख सचिव राजेश यादव का गंगापुर करौली दौरा-सवाई माधोपुर

सवाई माधोपुर -करोली की सबसे बड़ी परियोजना चम्बल परियोजना को लेकर आज जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने आज चंबल  मंडरायल क्षेत्र का दौरा किया। गंगापुर विधायक रामकेश मीणा व प्रोजेक्ट इंजिनियर भी इस दौरान साथ रहे। शासन सचिव के साथ गंगापुर एडीएम  नवरत्न कोली व् एसडीएम अनिल चौधरी भी पुरे दौरे में रहे। इस दौरान सभी अधिकारियों ने  चंबल में बन रहे इंटक वेल, पंप हाउस और फिल्टर प्लांट का जायजा लिया। ज्ञात रहे की यह पूरा प्रोजेक्ट 2004 में स्वीकृत हुआ था किन्तु पहले वन विभाग की अनुमति और फिर कंपनी के साथ कीमतों को लेकर यह प्रोजेक्ट लेट होता रहा। और अंत में योजना का काम 2010 में शुरू हुआ। इस भागीरथी योजना से सवाई माधोपुर -करोली -नादौती क्षेत्र के 1000 गाँवों को पानी की आस है। आज सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के दौरे से अब इस क्षेत्र के लोगों को उम्मीद जगी है। इसे लेकर गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा ने  मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। आज दौरे के बाद शासन सचिव ने बताया की हर मुद्दे पर बारीकी से चर्चा करने के बाद इस योजना को 1 वर्ष में पूरा कर  लिया जावेगा। शासन सचिव ने कंपनी के अधिकारियों

रक्तदान शिविर का आयोजन सवाई माधोपुर

सवाई माधोपुर नो मोर पेन ग्रुप सवाई माधोपुर के सक्रिय सदस्य शोऐब अख्तर अंसारी के जन्मदिन पर ब्लड बैंक सामान्य चिकित्सालय परिसर सवाई माधोपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 11 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर प्रभारी अब्दुल शाहरुख खान ने कहा कि रक्तदान करते रहें, यह हमारा धर्म है। जीवन बचा किसी का हमारी वजह से यह हमारा कर्म है। नो मोर पेन ग्रुप के पिंटू सिंह गंभीरा ने सभी ग्रुप सदस्यों से अपील कि अपना जन्मदिन रक्तदान शिविर का आयोजन कर बनाएंे। जिससे अनेकों जीवन बच सके। ब्लड बैंक लैब प्रभारी डॉ मानवेंद्र शुक्ला ने कहा कि कोई नहीं जानता कि कब और कहां किसको रक्त की जरूरत पड़ेगी। समाज में अच्छे व नियमित स्वैच्छिक रक्तदाताओं का आधार ही सबके लिए बीमा स्वरूप है। जीवन रेखा ब्लड डोनेशन सेवा समिति के केशव चैधरी ने कहा कि आपका रक्त एक परिवार की खुशहाली है।  सवाई माधोपुर ब्लड डोनेट ग्रुप के सगीर ने कहा कि आपका रक्तदान किसी को जीवन दान दे सकता है। शिविर के समापन पर रक्तदान जागृति के राजकुमार दौसाया ने इस पुनीत कार्य के लिए शोएब अख्तर अंसारी व शिविर सहयोगी विष्णु मथुरिया, पंकज जैन, विजेंद्र ज

शिक्षकों को वन नेशन वन राशन कार्ड ड्यूटी से मुक्त करने की मांग बामनवास

बामनवास देश में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत राजस्थान में प्रदेश की सभी उचित मूल्य की दुकानों को ऑनलाइन किया जाना है। जिसके तहत उपभोक्ताओं के राशन कार्ड का आधार कार्ड से सीडिंग करना और उसका सत्यापन करना साथ ही जिनके आधार कार्ड सीडिंग पहले से है उनका सत्यापन करना है। उपभोक्ता के राशन कार्ड में किसी व्यक्ति का आधार कार्ड सीडिंग नहीं है तो उसका सीडिंग भी किया जाना है। इस कार्य में राजस्थान सरकार के सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा बीएलओ जो कि अधिकांश शिक्षक ही हैं कि ड्यूटी लगाने के आदेश जारी किये हैं। जिसको लेकर क्षेत्र के समस्त बीएलओ के द्वारा इस कार्य का बहिष्कार किया गया। शिक्षकों द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर जिला कलेक्टर कार्यालय बामनवास पर पहुंचकर इसका विरोध दर्ज कराया है। साथ ही मांग की है कि जब न्यायालय द्वारा ऐसे गैर शैक्षणिक कार्यो पर रोक लगाई हुई है उसके बावजूद किसी भी विभाग द्वारा शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाने के जो आदेश जारी किए जाते हैं वह बहुत ही आश्चर्यजनक और अनुचित हैं। ज्ञापन देते समय क्षेत्र के सभी बीएलओ उ

कड़पी का स्टॉक जलकर हुआ खाक मलारना चौड़

मलारना चौड क्षेत्र के रसूलपुरा ग्राम में लालसोट कोटा मेगा हाईवे के निकट स्थित कड़पी के एक बड़े स्टॉक में आग लगने से बड़ी मात्रा में कड़पी (चारा) जलकर राख हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेगा हाईवे के किनारे एक खेत में रसूलपुरा निवासी रब्बानी खान का लगभग 143 ट्रॉली कड़पी का स्टॉक जमा था। जिसमें अज्ञात कारणों से आग लग गई। स्टॉक बड़ा होने से क्षेत्र में आग लगने की आशंका को देखते हुए मलारना डूंगर तहसीलदार कृष्ण मुरारी मीणा और अन्य प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए दो दमकल वाहन तुरंत मंगवा कर आग पर काबू पाया। इस दौरान मेगा हाईवे पर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई। The post कड़पी का स्टॉक जलकर हुआ खाक मलारना चौड़ appeared first on G News Portal . https://ift.tt/34tUMFg

स्वच्छ बरवाड़ा मिशन के तहत की सफाई चोथ का बरवाड़ा

चौथ का बरवाड़ा स्वच्छ बरवाड़ा मिशन का उद्देश्य समग्र सफाई का है। हमारे आवासीय क्षेत्र के अतिरिक्त वन क्षेत्र, तालाब आदि भी स्वच्छ होने चाहिए। इसी बात को ध्यान मे रखते हुए सफाई अभियान के तहत आज चैथ का बरवाड़ा कस्बे के राय सागर तालाब क्षेत्र से प्लास्टिक, पॉलिथीन डिस्पोजल ग्लास, प्लास्टिक की और काँच की शराब की बोतलें आदि करीब दो कट्टे प्लास्टिक कचरा इक्कठा कर साफ सफाई की गई। टीम पिछले 14 माह से लगातार बरवाड़ा क्षेत्र को प्लास्टिक व पॉलिथीन मुक्त करने और स्वच्छ को लेकर अग्रसर है। जिसके तहत हर सप्ताह एक स्थान तय कर वहा की साफ सफाई जाती है तथा लोगो को प्लास्टिक के दुष्परिणामो की जानकारी देकर जागरूक किया जाता है। हमारा उद्देश्य पर्यावरण व वन्यजीवों को प्लास्टिक प्रदूषण से बचाना है क्योंकि प्लास्टिक मनुष्य के साथ साथ पर्यावरण व वन्यजीवों को भी हानि पहुचाती है। इस अवसर पर अनेन्द्र सिंह आमेरा, विमल सैनी, कपिलदेव महावर, देवी शंकरसैनी, भँवर सिंह सोलंकी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। The post स्वच्छ बरवाड़ा मिशन के तहत की सफाई चोथ का बरवाड़ा appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3mmApje

डूबने से 3 बच्चों की मोत -बाटोदा

बाटोदा  के सुमेल गाँव की घटना तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत भैंस चराने गए थे तीनों बच्चे The post डूबने से 3 बच्चों की मोत -बाटोदा appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3kBGd84

गुर्जर आरक्षण-हिण्डोन सिटी

IAS नीरज के पवन पहुंचे हिंडौन सिटी IPS बीजू जॉर्ज जोसफ भी थे साथ, गुर्जर नेता किरोड़ी बैसला से की मुलाकात हिंडौन के वर्धमान नगर स्थित आवास पर हुई मुलाकात बंद कमरे में काफी लंबे समय हुई वार्ता करोली कलेक्टर व भरतपुर एसपी भी रहे साथ गुर्जर नेताओं को वार्ता के लिए बुलाया है जयपुर गुर्जर नेताओं ने कहा ‘जो लाना है यहाँ लाओ ‘ 01 नवंबर से समाज करेगा बड़ा आंदोलन The post गुर्जर आरक्षण-हिण्डोन सिटी appeared first on G News Portal . https://ift.tt/34xveaf

काँग्रेस की बैठक -सवाई माधोपुर

-किसान विरोधी आंदोलन के प्रभारी दिलीप चौधरी सवाई माधोपुर जिले के दौरे पर रहे। जहां सवाई माधोपुर के सर्किट हाउस में पहुंचते ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका भरपूर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता दिलीप चौधरी कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए तथा संगठन की गतिविधियों के बारे में संपूर्ण जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसान बिल पूरी तरह से कृषकों के विरोध में है। ऐसे में उसे किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा। जिले के प्रभारी बनाए गए दिलीप चौधरी ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को प्रपत्र भी दिए ।जिसमें वह क्षेत्र के किसानों के नाम पते तथा उनके द्वारा बताए गए विरोध का ब्यौरा भरेंगे ।साथ ही इस प्रपत्र को जल्द से जल्द मुख्यमंत्री को भी प्रस्तुत किया जा सकेगा ।इस अवसर पर दिलीप चौधरी ने नगर निकाय चुनाव में भी कांग्रेस की जीत का दावा किया। The post काँग्रेस की बैठक -सवाई माधोपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3jzlYXw

चाइल्डलाइन ने किया मास्क वितरण-सवाई माधोपुर

सरकार के जन आंदोलन से जुड़ते हुए मर्सी रिहैबिलिटेशन सोसायटी द्वारा मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन पाडली गांव में किया गया इस दौरान चाइल्डलाइन टीम द्वारा बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मुंह पर मास्क लगाने, बार बार साबुन से हाथ धोने एवं भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी गई एक दूसरे से मिलते समय 2 गज की दूरी बनाकर बातचीत करें और हाथ जोड़कर अभिवादन करें टीम मेंबर ने सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जन आंदोलन को सफल बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया और समझाएं इसकी 3 मेंबर कपिल स्वर्णकार दशरथ बेरवा इरशाद खान एवं महिला टीम मेंबर लवली जैन ने ग्रामीणों को बताया कि मास के ही वर्तमान समय में कोरोना का उपचार है मास्क लगाने से कोरोना संक्रमण होने से बचा जा सकता है चाइल्डलाइन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद चौहान ने बताया कि नगर परिषद आयुक्त रविंद्र यादव के निर्देशानुसार चाइल्डलाइन टीम लगातार मांस वितरण कर जन आंदोलन में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है मास के वितरण के साथ-साथ बच्चों एवं ग्रामीणों को बाल अधिकार एवं संरक्षण की भी जानकारी दी गई वहीं ग्रामीणों को बाल श्रम नहीं कराने बाल विवाह नहीं करने

लक्ष्यराज फाउंडेशन व डीपीएस स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में वितरित किये गए निशुल्क मॉस्क-सवाई माधोपुर

कोरोना जागरूकता जनआंदोलन के तहत सवाई माधोपुर में आज लक्ष्यराज फाउंडेशन व डीपीएस स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित हम्मीर सर्किल पर निशुल्क मॉस्क वितरण किये गए । इस दौरान संस्था से जुड़े सदस्यों द्वारा लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया । साथ ही संस्था सदस्यों ने राहगीरों को कोरोना एडवाईजरी की पालना करने , बार बार हाथ धोने , मास्क लगाने , शोसल डिस्टेंसिंग की पालना करने सहित कोरोना से बचाव के बारे में जानकारियां दी गई । इस अवसर पर संस्था सदस्यों द्वारा मॉस्क वितरण के साथ ही मास्क लगाने का आग्रह करते हुवे कोरोना एडवाईजरी की पालना करने की भी लोगो को शपथ दिलवाई गई । इस दौरान लक्ष्यराज फाउंडेशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह राजावत, डीपीएस स्कूल के डायरेक्टर दिनेश हाड़ा, श्री राजपूत करनी सैना के जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह चितारा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे The post लक्ष्यराज फाउंडेशन व डीपीएस स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में वितरित किये गए निशुल्क मॉस्क-सवाई माधोपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/34uBAqX

कैलादेवी की 35 वीं पदयात्रा रवाना-वज़ीरपुर

वज़ीरपुर उपखण्ड मुख्यालय से कैलादेवी की 35 वीं पदयात्रा रवाना हुई।पदयात्रा पर कोरोना की झलक दिखाई दी।जिसके कारण आठ दस लोग ही यात्रा में गए । समिति के मुकेश मित्तल ने बताया कि कोरोना के कारण चैत्र मास में 35 वीं पदयात्रा नहीं जा सकी थी।इसलिए अब कुछ लोगों के साथ मां की यात्रा ले जा रहे है। पदयात्रियों में लक्ष्मण,संचित गोयल,कपिल शर्मा,शीतल,मनीष,रोहन,आकाश,रिंकू, दीपक,नितेश, आशु,पीयुष, दीपक व जीतू नामा आदि रहे। The post कैलादेवी की 35 वीं पदयात्रा रवाना-वज़ीरपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3mw56m7

21रैन्ड़म सैम्पल लिए-वज़ीरपुर

वजीरपुर, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय की कोरोना टीम ने अतिरिक्त जिला कलक्टर के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग के 21 कर्मचारियों का रैन्ड़म सैम्पल लिया गया। टीम के प्रभारी राधेश्याम आकोदिया ने बताया कि इस महामारी से बचाव के लिए सैम्पल आवश्यक है। शिक्षा विभाग के कर्मचारियों का अधिकारी के निर्देशन पर सैम्पल लिया गया। The post 21रैन्ड़म सैम्पल लिए-वज़ीरपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/2Hx552O

डाँग क्षेत्र में डकैतों के खिलाफ अभियान -धौलपुर

एसपी केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में चल रहा अभियान डकैत के 3 साथी मोनू सिंह ,रेखा सिंह, रणजीत गुर्जर को किया जा चुका गिरफ्तार बड़ी संख्या में लोगों से हो रही पूछताछ The post डाँग क्षेत्र में डकैतों के खिलाफ अभियान -धौलपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/2TviWc0

15 उप निरीक्षकों के तबादले-सवाई माधोपुर

SI केदारनाथ का सवाई माधोपुर से किया धौलपुर तबादला 3 पुलिस उप निरीक्षक लगाए गए सवाई माधोपुर जिले में SI प्रेम सिंह, विवेक हरसाना,अमरेश सिंह को लगाया सवाई माधोपुर तीनों उपनिरीक्षकों को भरतपुर से  लगाया सवाई माधोपुर पुलिस महानिरीक्षक संजीव नार्ज़री के आदेश The post 15 उप निरीक्षकों के तबादले-सवाई माधोपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3jBdL4W

शुद्ध के लिए युद्ध-सवाई माधोपुर

सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत आज जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। एसडीएम कपिल शर्मा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के खेरदा स्थित रीको एरिया क्षेत्र में मोहन मसाला उद्योग पर छापे मार कार्यवाही की गई। जहां पर बड़ी तादाद में मिलावटी मसाले एवं प्रदूषित खाद्य सामग्री मिली । एसडीएम कपिल शर्मा के नेतृत्व में छापामार कार्यवाही के दौरान मोहन मसाला उद्योग पर 24 बोरियों में भरी खराब एवं प्रदूषित मिर्ची मिली । साथ ही बेहद मिलावटी साडे 700 किलो किलो धनिया मिला ।बड़ी तादाद में मोहन मसाला उद्योग पर पिछले कई समय से मिलावटी मसालों का कारोबार चल रहा था ।जिस का भंडाफोड़ एसडीएम कपिल शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा किया गया ।कार्यवाही के दौरान सभी खराब मसाले एवं खाद्य सामग्री को जप्त करने की कार्यवाही अमल में लाई गई। कार्यवाही के दौरान देखने को मिला कि मोहन मसाला उद्योग पर रोजाना लगभग 2 क्विंटल खराब एवं मिलावटी मसाले बाजार में बेचे जा रहे थे ।शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत गठित टीम द्वारा मोहन मसाला उद्योग पर शिकंजा कस के अब अग्रिम कार्यवाही को अं

हरकेश मीणा होंगे वज़ीरपुर तहसीलदार-वज़ीरपुर

वज़ीरपुर-वज़ीरपुर उपखण्ड मुख्यालय पर तहसीलदार के रूप में हरकेश मीणा ने कार्यभार ग्रहण कर कार्यालय और क्षेत्र की वस्तु स्थिति की जानकारी ली। मीणा मंडावर से स्थानांतरित होकर वजीरपुर आए। वजीरपुर तहसीलदार महेंद्र मीणा का स्थानांतरण होने के बाद उनके स्थान पर मीणा को लगाया गया है। हरकेश मीणा ने बताया कि सभी कार्यों को समय पर ही निपटाने की प्राथमिकता रहेगी । कोरोना महामारी से बचाव के लिए बहुत ही जल्द मास्क का अभियान चलाया जाएगा। तहसील परिसर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कोई भी तहसील कर्मचारी काम में लापरवाही बरते तो हमें बताया जावे। The post हरकेश मीणा होंगे वज़ीरपुर तहसीलदार-वज़ीरपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/34zkcl0

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई-करौली

स्वास्थ्य विभाग की टीम ले रही मिठाई दुकानों से सैंपल बीकानेर स्वीट होम से लिए गए खाद्य सामग्री के सैंपल एसडीएम देवेंद्र परमार स्वास्थ्य निरीक्षक सहित अन्य के निर्देशन में चल रही कार्यवाही हालाँकि व्यापारी पहले से हैं सचेत The post शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई-करौली appeared first on G News Portal . https://ift.tt/34unFRM

पेशावर में मदरसे के पास धमाका, 7 की मौत 70 से अधिक घायल -पकिस्तान

इस्लामाबाद:  पाकिस्तान के पेशावर स्थित एक मदरसे के पास भीषण धमाका हुआ है. भीषण विस्फोट में 7 लोग मारे गए हैं जबकि 70 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से अधिकतर की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि यह मदरसा, दीर कॉलोनी में स्थित है. हालांकि धमाके की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है. इस बारे में अभी जांच की जा रही है. वहीं घायलों में ज्यादातर बच्चे बताए जा रहे हैं. पाकिस्तान की DAWN न्यूज ने पुलिस के हवाले से बताया कि कि पेशावर की दिर कॉलोनी में एक मदरसे में एक बम धमाका हुआ है, इसमें सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि 70 से अधिक बच्चे घायल हैं. अभी धमाके के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है. कुछ लोगों का कहना है कि यह सिलेंडर ब्लास्ट है. हालांकि, मौके पर पहुंचे अफसर मामले की छानबीन कर रहे हैं. सभी घायलों को एलआर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. The post पेशावर में मदरसे के पास धमाका, 7 की मौत 70 से अधिक घायल -पकिस्तान appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3ozCxX8

फ़र्ज़ी डॉक्टर गिफ्तार -बाड़मेर

बाड़मेर जिले के सिणधरी में निजी हॉस्पिटल में फर्जी डिग्री से डॉक्टरी कर रहा आरोपी गिरफ्तार सिणधरी के जे के हॉस्पिटल में फर्जी डिग्री से कर रहा था डॉक्टरी हॉस्पिटल संचालक को शक होने पर थाने में करवाया मामला दर्ज सिणधरी पुलिस ने दौसा निवासी फर्जी डॉक्टर को किया गिरफ्तार। The post फ़र्ज़ी डॉक्टर गिफ्तार -बाड़मेर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/2Tvs68p

जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई -भरतपुर

नकली मावा बनाने का कारखाना पकड़ा ऊंचा नगला पर एक फार्म हाउस में चल रही कार्रवाई लगभग 40 ड्रम में भरा हुआ है दूध जैसा पदार्थ, बर्फ की तरह जमा हुआ है ड्रम में दूध एसडीएम संजय गोयल के नेत्रृत्व में चल रही कार्यवाही अटलबंध स्थित कंसल डेयरी का है मामला डेयरी में 5 भैंस भी बंधी हुई मिली है The post जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई -भरतपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/2HECTL9

एसीबी की बड़ी कार्यवाही -जयपुर

चित्र
ACB ने कांस्टेबल नरेश मीणा को किया गिरफ्तार, दस लाख की रिश्वत लेते हुए दबोचा ACB ने परिवादी को मुकदमे में फंसाने की देते थे धमकी 15 लाख रुपए आरोपी कानपुर से लेकर आया था पहले भी कई बड़े व्यापारियों को फंसा रखा था जाल में आरोपी नरेश मीणा है करोली के नादौती तहसील के गाँव मिलकसराय का रहने वाला  The post एसीबी की बड़ी कार्यवाही -जयपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3oGohfc

मोदी सरकार का बड़ा फैसला -केंद्र

अब जम्मू-कश्मीर में कोई भी खरीद सकेगा जमीन देश का कोई भी व्यक्ति खरीद सकेगा जम्मू कश्मीर में जमीन गृह मंत्रालय ने जारी किया नया नोटिफिकेशन जम्मू कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम के तहत लिया फैसला लेकिन अभी खेती की ज़मीन नहीं खरीद पाएंगे The post मोदी सरकार का बड़ा फैसला -केंद्र appeared first on G News Portal . https://ift.tt/2G6r0Nw

शहर में रोड लाइट का काम ठप -गंगापुर सिटी

गंगापुर सिटी शहर में चल रहा नगर परिषद् की रोड लाइट का काम कुछ दिनों पहले से बंद हो गया है। जिस कारन अब धीरे धीरे शहर भर के गली मोहल्लों की बत्ती अब रात भर गुल रहती है। अँधेरे के कारण लोग बेहद परेशां है वहीँ चोरों की ,अपराधियों की चांदी हो रही है। इस बारे में आज वार्ड न.21  के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और समस्या से अवगत करवाया। नगर परिषद् के लाइट के ठेकेदार से जब इस बारे में पूछा गया तो उसने साफ़ साफ़ काम करने से मना  कर दिया। उसका कहना था की पिछले 3 महीने से उसे कोई पैसा नहीं मिला है ऐसे में लेबर अब काम नहीं कर रही। पैसा मिलने पर ही काम शुरू हो पायेगा। The post शहर में रोड लाइट का काम ठप -गंगापुर सिटी appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3kxLFJ3

बीएलओ का प्रदर्शन -गंगापुर सिटी

गंगापुर सिटी – शहर में आज पंचायत समिति गंगापुर सिटी के सभी शहरी बीएलओ व  ग्रामीण  बीएलओ ने पंचायत समिति पर एकत्रित होकर कार्य  का बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया। बीएलओ क संघ की मांग है की बीएलओ निर्वाचन के आलावा अन्य गैर सेद्धान्तिक कार्य नहीं करेंगे। सरकार द्वारा बीएलओ को खाद्य सुरक्षा का काम भी सौंपा गया है जिसका उन्होंने विरोध किया है। उनका कहना था की राशन डीलर के काम हमसे जबरदस्ती करवाया जा रहा है जो हम नहीं करेंगे। ज्ञात रहे की वन नेशन वन राशन वाले काम के लिए हाल ही में बीएलओ को लगाया गया है। आज बीएलओ संघ ने एसडीएम्  को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन से मुलाकात की। The post बीएलओ का प्रदर्शन -गंगापुर सिटी appeared first on G News Portal . https://ift.tt/2G1xTQ0

किसानों को गहलोत की सौगात -जयपुर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुरूप अब कृषि विभाग किसानों के लिए नई सौगात लेकर आया है. छोटे और मंझले किसान, जिनके पास अपनी खेती करने के लिए सभी तरह के कृषि उपकरण नहीं हैं, उन उपकरणों को अब वे किराए पर लेकर अपना कृषि कार्य कर सकेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी घोषणा बजट में की थी. इसके तहत कृषि विभाग प्रदेश में 100 कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने जा रहा है.केन्द्र खोलने के लिए सहकारिता विभाग की सहायता ली जा रही है. इन केन्द्रों पर 8 करोड़ की राशि खर्च होगी. प्रत्येक केन्द्र को अधिकतम 8 लाख रुपए की राशि अनुदान के रूप में दी जाएगी. जिससे ग्राम सेवा सहकारी समितियां कृषि से जुड़े सभी जरूरी उपकरण खरीद सकेंगी. इससे जो किसान कम आय के कारण उन्नत एवं महंगे कृषि उपकरण खरीदने में सक्षम नहीं हैं, उन किसानों तक कृषि यंत्रों की पहुंच होगी. ये केन्द्र 30 जिलों में खोले जाएंगे.सबसे ज्यादा 12 केन्द्र राजसमंद में, इसके बाद प्रतापगढ़ में 7, जयपुर में 6 कृषि उपकरण किराया केन्द्र खोले जाएंगे. कृषि विभाग के आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश स्वयं इस प्रोजेक्ट की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. इस सम्बंध में ट्रैक्टर

बजरी माफियाओं के खिलाफ बुलेट प्रूफ प्लान -भरतपुर

एक ओर जहां प्रदेश में लगातार बजरी माफियाओं की ओर से पुलिस पर हमले हो रहे हैं। वहीं इसी बीच भरतपुर में उनकी फायरिंग से बचने और अपराधियों को मुंह तोड़ जबाब देने के लिए पुलिस ने भी पुख्ता इंतजाम करना शुरू कर दिया है। भरतपुर के रूपवास थाना इलाके की घाटोली पुलिस चौकी पर पुलिस कर्मियों के लिए बुलेट प्रूफ बंकर लगाए गए है | बुलेट प्रूफ बंकर लगाने के पीछे पुलिस के अधिकारियों को मकसद है कि पुलिस लगातार बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्यबाही करती है। इस दौरान माफिया पुलिस पर फायरिंग कर देते है जिसे कई बार पुलिस कर्मी गोली लगने से बचे है। लिहाजा अब प्रोटेक्शन के लिहाज से यह बुलेट प्रूफ बंकर लगाए गए हैं।रूपवास थाना प्रभारी हुकुम सिंह के अनुसार धौलपुर जिले की सीमा से घाटोली पुलिस चौकी लगती है। जहां पहले बजरी मफियाओं को रोकने के लिए नाकाबंदी लगाईं गई। मगर माफिया पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो जाते है इसलिए माफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्यबाही करने और खुद को उनकी फायरिंग से बचाने के लिए एसपी से निवेदन के बाद चौकी पर बुलेट प्रूफ बंकर लगाए गए है जो पुलिस कर्मियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। The post बजरी माफ

महिला के साथ दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग, CCTV में कैद हुई वारदात-भरतपुर

भरतपुर -राजस्थान के भरतपुर जिले के मथुरा गेट थाना इलाके में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां गोपालगढ़ मोहल्ले में एक महिला जब स्कूटी से बाजार जा रही थी, तभी बाइक पर आये दो बदमाश महिला के गले से सोने की चैन व दुपट्टे छीनकर फरार हो गए । उल्लेखनीय है कि यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। The post महिला के साथ दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग, CCTV में कैद हुई वारदात-भरतपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3osWSwW

पुलिस अधीक्षक का शख्त मूड -सवाई माधोपुर

सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी लगातार अपने ही विभाग के ऐसे अधिकारी जिनकी शिकायतें मिल रही थी उनके खिलाफ अब वो शख्त मूड में एक्शन लेने की तैयारी कर  रहे हैं। आज पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी कर एक पुलिस उपनिरीक्षक और एक सहायक उपनिरीक्षक को लाइन हाज़िर कर दिया। खण्डार के थानाधिकारी विनोद कुमार को पुलिस लाइन  भेज दिया गया है। उनके खिलाफ पैसे लेकर नाम हटाने और मारपीट का मामला हाल ही में दर्ज़ हुआ है। वहीँ बौंली थाने के एएसआई अब्दुल रहमान को भी पुलिस लाइन भेजा गया है। अब्दुल रहमान के खिलाफ एसीबी में मामला दर्ज़ हुआ था। The post पुलिस अधीक्षक का शख्त मूड -सवाई माधोपुर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3owqsBJ

रसूलपुरा गाँव के खेत में लगी आग -मलारना डूंगर

मलारना डूंगर के नजदीकी गाँव रसूलपुरा में आज दोपहर खेत में रखी बाजरे की कडप में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लोगों ने अपने तरीकों से आग को बुझाने का प्रयास किया और प्रशासन को भी इसकी सुचना दी गई। सुचना पर तहसीलदार और पुलिस बल मोके पर पहुंचा। घटना स्थल के पास ही पेट्रोल पम्प होने कारन प्रशासन चिंतित। आग बुझाने के सारे प्रयास अभी हो रहे विफल। The post रसूलपुरा गाँव के खेत में लगी आग -मलारना डूंगर appeared first on G News Portal . https://ift.tt/3jwkRrw