संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

धार्मिक स्थलों को स्मेकचियों ने बनाया नशे का अड्डा – ग्राम कोयला, तहसील- गंगापुर सिटी, राजस्थान

आज सुबह करीब 11 बजे तीन युवक (जो कि बामनवास के बताए जा रहे हैं) गांव में बालाजी के स्थान पर स्थित शिवालय में आकर अपने आपको ड्रग्स का इंजेक्शन लगाने के साथ ही स्मैक का नशा करते हैं। गांव में धार्मिक स्थल पर आकर इस तरह से नशा करना बिल्कुल ही घिनौने कृत्य में शामिल हैं। आज हो सकता है हमारे गांव के नौजवानों को ये फ्री में नशा कराने/लत लगाने की कोशिश करेंगे फिर कल को इनसे वसूल भी कर लेंगे। अभी भी समय है कि इस प्रकार के आदमियों को गांव में शह/संरक्षण नहीं दिया जावे अन्यथा गांव की युवा पीढ़ी में यह जहर फैल गया तो दल दल से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा। गांव में अभी कुछ लोगों द्वारा ये भी कहा जा सकता है कि – “वो अपने पैसे से नशा कर रहे हैं, तुम लोगों को क्या परेशानी हैं।” लेकिन इन सब के आदी लोगों के पास जब जेब में पैसे नहीं होंगे तो हो सकता है कि कल को आप और हम सभी में से किसी को भी यह लोग केवल कुछ पैसों के लालच में मौत के घाट उतार दें?? ये ही लोग कल को गांव में चोरियों की वारदातें करेंगे। संभावना यह भी है कि अभी 1-2 दिन पहले कोयला गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जो ताले तोड़े गए,

निगम सेवा से जी.एल मीना सेवानिवृत – दौसा

निगम सेवा से जी.एल मीना सेवानिवृत दौसा, 31 मई। राजस्थान वित्त निगम दौसा में शाखा प्रबन्धक के पद कार्यरत जी.एल मीना सोमवार को निगम सेवा से सेवानिवृत हो गये है। विदाई समारोह के दौरान केवल तीन कार्मिकों को ही शाखा कार्यालय में बुंलाकर सादगीपूर्ण एवं राज्य सरकार की कोविड-19 की गाईड लाईन के मुताबिक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान स्टाफ के द्वारा फूलमाला एवं साफा पहनाकर जी.एल मीना का स्वागत किया गया। शाखा कार्यालय दौसा के शाखा प्रभारी का चार्ज जी.एल मीना के द्वारा इस कार्यालय में कार्यरत उपप्रबन्धक के.आर मीना को सुपर्द किया गया है। उपप्रबन्धक के.आर मीना ने बताया कि जी.एल. मीना ने वित्त निगम में लगभग 29 वर्षो तक अपनी सेवाएं दी तथा वे कुशल वक्ता, हसमुख व्यक्तित्व के धनी है तथा उन्होंने हमेशा पूर्ण निष्ठा एवं सम्पर्ण भाव से निगम कार्य किया है। जी.एल मीना दौसा जिले के नागल राजावतान तहसील स्थित लाडली के बास के मूल निवासी है एवं वर्तमान में गुप्तेश्वर रोड स्थित जानकी कॉलोनी मेें निवास कर रहे है। विदाई समारोह के दौरान राजेश धवन, रामनिवास मीना मौजूद रहें। पोस्ट निगम सेवा से जी.एल मीन

दौसा शहर में 140-145 टेंकर ट्रिप द्वारा की जा रही पेयजल सप्लाई

दौसा शहर में 140-145 टेंकर ट्रिप द्वारा की जा रही पेयजल सप्लाई ग्राम चादराना, खवारावजी विभागीय पम्प एण्ड टेंक योजना से लाभान्वित दौसा, 31 मई। अधीक्षण अभियंता, जन स्वा. अभि. विभाग खण्ड दौसा रामनिवास मीना ने बताया कि ग्राम चांदराना विभागीय पम्प एण्ड टेंक योजना से लाभान्वित है। ग्राम में 2 ओपन वैल, 3 भूजल जलाशय के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है इसके अतिरिक्त 29 विभागीय हैंण्डपम्प सुचारू कार्यशील है। जल स्तर गहरा होने के कारण पुराने ओपनवैल में पानी कम हो गया है। चांदराना में विभागीय भूतल जलाशय की है। कुछ लोगों द्वारा पाईप लाईन में अवैध कनेक्शन कर लिए गये थे जिस कारण सप्लाई बाधित हुई थी। जिन्हें 30 मई 2021 को हटवा कर पेयजल सप्लाई सुचारू करवा दी गई है। समस्या के स्थाई समाधान हेतु ओपनवैल गहरा करने एवं पाईप लाईन बदलने का प्रस्ताव स्वीक्रति हेतु भिजवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि दौसा. शहर में आबादी के अनुसार रोजाना पानी सप्लाई हेतु 1.10 लाख लीटर पानी की आवश्यकता है जिसके एवज में वर्तमान में 23-00 लाख लीटर पानी बीसलपुर से एवं 17-00 लाख लीटर पानी बाणगंगा नलकुपों से इस प्रकार कुल 40-00 लाख

जिले में जलभराव/बाढ़ एवं अतिवृष्टि की संभावना को देखते हुए जन-धन के सुरक्षात्मक उपाय हेतु उचित प्रबन्धन किया जाना आवश्यक – जिला कलक्टर दौसा

जिले में जलभराव/बाढ़ एवं अतिवृष्टि की संभावना को देखते हुए जन-धन के सुरक्षात्मक उपाय हेतु उचित प्रबन्धन किया जाना आवश्यक ः– जिला कलक्टर दौसा, 31 मई। जिला कलक्टर पीयुष समारिया ने कहा कि जिले में जलभराव/बाढ़ एवं अतिवृष्टि की संभावना को देखते हुए सभी विभागीय अधिकारी जन-धन के सुरक्षात्मक उपाय हेतु उचित प्रबन्धन किया जाना सुनिश्चित करे। सोमवार को कलेक्टेट सभा भवन में आयोजित आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा संबंधित बैठक को संबोधित करते हुये जिला कलक्टर ने यह बात कही। उन्होने कहा कि जिले में संभावित बाढ़ एवं अतिवृष्टि से बचाव से संबंधित विभागो के अधिकारी पांच दिवस में कार्य योजना/कण्टीजेन्सी प्लान तैयार कर भिजवाना सुनिश्चित करे। उन्होने बताया कि आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून वर्ष 2021 राज्य में शीघ्र ही सक्रिय होने की संभावना है। सभी अधिकारी जिले में जलभराव/बाढ़ की संभावना को देखते हुए जन-धन के सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करने हेतु उचित प्रबन्धन किया जाना आवश्यक है। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले के सभी तहसील मुख्यालय पर 15 जून से

कोरोना के प्रसार को रोकने के प्रयासों में कमी नहीं आनी चाहिएः-जिला कलक्टर – दौसा

कोरोना के प्रसार को रोकने के प्रयासों में कमी नहीं आनी चाहिएः-जिला कलक्टर दौसा, 31 मई। जिला कलक्टर पीयुष समारिया ने कहा कि जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कोविड संक्रमण की वर्तमान स्थिति, ‘‘डोर टू डोर सर्वे’’, सैम्पलिंग की संख्या एवं इसके प्रबन्धन के लिए नियुक्त अधिकारी सक्रिय रहकर कार्य करे। उन्होंने कहा कि संक्रमण की संख्या में कमी जरूर आ रही है लेकिन कोरोना के प्रसार को रोकने के प्रयासों में कमी नहीं आनी चाहिए। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा भवन में आयोजित कोरोना की समीक्षात्मक बैठक को संबोधित करते हुये जिला कलक्टर ने यह बात कही। उन्होने कहा कि आईएलआई मरीजों का पता लगाने के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में घर-घर किए जा रहे सर्वे को गति प्रदान करे तथा किसी भी बीमारी से पीडित व्यक्ति को दवाइयों का किट उपलब्ध करवानें की व्यवस्था करे। उन्होंने कहा कि एक भी घर इस सर्वे में छूटे नहीं, आईएलआई रोगी या कोराना संक्रमण का संदेह होते ही मेडिकल किट के जरिए प्राथमिक उपचार प्रारम्भ करने एवं उसे कोविड कन्सल्टेशन सेंटर जाने के लिए प्रेरित करें। संभावित सुपर स्प्रेडर्स गु्रप, राशन एवं सब्जी दुका

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर ऑनलाईन विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन – दौसा

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर ऑनलाईन विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन दौसा, 31 मई। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के एक्शन प्लॉन निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दौसा द्वारा सोमवार को ऑनलाईन विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश ् प्रदीप कुमार द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए तंबाकू एवं तंबाकू से बने पदार्थों के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों की जनकारी प्रदान की गई। सचिव द्वारा युवाओं एवं छात्रों में तंबाकू सेवन के बढ रहे चलन की समस्या को इंगित करते हुए युवाओं एवं छात्रों को तंबाकू का सेवन नहीं करने तथा इस संबंध में बने कानूनी प्रावधानों की जानकारी भी प्रदान की गई। उन्होंने वर्तमान में कोरोना महामारी के सक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे वैक्सीनेशन अभियान की जानकारी प्रदान करते हुए 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने हेतु प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त सचिव द्वारा शिविर में प्राधिकरण द्वारा चलाये जा रहे बाल विवाह रोकथा

ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए सहयोग देने वाले भामाशाहों का किया सम्मान – करौली

ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए सहयोग देने वाले भामाशाहों का किया सम्मान करौली, 31 मई। कोविड के संकट काल के दौरान करौली चिकित्सालय में आयी ऑक्सीजन की कमी के अभाव में कोविड पीडितों ने जिन कठिनाइयों का सामना किया उसकी गंभीरता को समझते हुए जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने गंभीर मरीजों को समुचित प्राणवायु उपलब्ध कराने के लिए जनसहयोग से लगभग 40 लाख रूपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए जनसहायोग से आग्रह किया और लोग उत्साह के साथ आगे आये और धन राशि जुुटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया स्थानीय भामाशाहों और व्यवसायियों द्वारा ऑक्सीजन कमी की पूर्ति के लिए पैसे जुटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया इसमें आगे आने वाले भामाशाहों का जिला कलक्टर ने कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर भामाशाहों का सम्मान किया जिस पर जिला कलक्टर ने कहा कि करौली चिकित्सालय में जन सहयोग से चिकित्सालय में संसाधनों की कमी न रहे इसके लिए बेहतर से बेहतर प्रयास किये जा रहे है जिला कलक्टर ने प्रिंट मिडिया  के द्वारा चलाये जा रहे महामारी से मुकाबला अभियान व ऑक्सीजन प्लांट के लिए एकत्रित हुए राशि के सहयोग के लिए भी प्

मृतका के आश्रित को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत – करौली

मृतका के आश्रित को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत करौली, 31 मई। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि लज्जा पत्नि अमृतलाल निवासी पटोदा तहसील हिण्डौन जिला करौली के 26 जून 2020 को सडक दुर्घटना मे मृत्यू हो जाने पर एवं तहसीलदार हिण्डौन की रिपोर्ट के आधार पर परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता मृतका के पति अमृतलाल जाटव को स्वीकृत किये है। पोस्ट मृतका के आश्रित को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत – करौली पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2ROK3Sp

सडक दुर्घटनाओं के डाटा बेस पर्यवेक्षण हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त – करौली

चित्र
सडक दुर्घटनाओं के डाटा बेस पर्यवेक्षण हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त करौली, 31 मई। सडक दुर्घटनाओं में कमी लायी जाने के लिए सडक परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्रालय द्वारा आईआईटी मद्रास के सहयोग से एकीकृत सडक दुर्घटना डाटाबेस तैयार किया जा रहा है इस कार्य के पर्यवेक्षण हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करौली प्रकाश चंद को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जिले में एनआईसी प्रतिनिधी एवं रोलआउट मेैनेजर मुकेश सैनी द्वारा सडक दुर्घटना का डाटा बेस एकीकृत करने हेतु आईआरएडीएप में ऑनलाईन एंट्री करने हेतु जिले में थानाधिकारी, अनुसंधान अधिकारी एवं कांनिस्टेबिलान को प्रशिक्षण दिया जा चुका है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद ने बताया कि जिले के सभी थानों मंे सडक दुर्घटना घटित होने की सूचना मिलने के बाद अविलम्ब आईआरएडी एप्लीकेशन में घटना स्थल पर पहंुच कर ऑनलाईन एंट्री करने के निर्देश पुलिस अधिक्षक करौली म्रदुल कक्षावा द्वारा जारी किये गये है निर्देशों की अनुपालना में जिले में आईआरएडीएफ पर ऑनलाईन एंट्री का कार्य चल रहा है जिले में अबतक 52 सडक दुर्घटनाओं की एंट्री की जा चुकी है इस एप से सडक दुर्घटनाओं की मॉनोटि

जून माह में मिलेगा 10 किलोग्राम प्रति यूनिट के हिसाब से गेंहू – करौली

जून माह में मिलेगा 10 किलोग्राम प्रति यूनिट के हिसाब से गेंहू करौली, 31 मई। जिला रसद अधिकारी रामसिहं मीना ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत चयनित परिवारों को माह जून 2021 में दस किलोग्राम प्रति यूनिट के हिसाब से गेंहू का वितरण किया जायेगा। जिसमें पांच किलोग्राम प्रति यूनिट गेंहू राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत बीपीएल व स्टेट बीपीएल को एक रूपया व अन्तोदय परिवारों को 35 किग्रा गेंहू प्रति राशन कार्ड एक रूपया, तथा एपीएल अन्य पात्र परिवारों को 2 रूपया प्रति किग्रा की दर से दिया जावेगा एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित समस्त परिवारों को 5 किग्रा प्रति यूनिट की दर से 1 जून से निशुल्क वितरण किया जावेगा समस्त उचित मूल्य दूकानदारों द्वारा कोविड-19 गाईडलाईन की पालना किया जाना सुनिश्चित करेंगे। पोस्ट जून माह में मिलेगा 10 किलोग्राम प्रति यूनिट के हिसाब से गेंहू – करौली पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3p358Vi

अनूठी पहल : वैक्सीन लगवाने वाले को ही मिलेगी शराब, खरीदने वालों को दिखाना होगा कार्ड

वैक्सीन लगवाने वाले को ही मिलेगी शराब, खरीदने वालों को दिखाना होगा कार्ड यूपी के इटावा जिले में  वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए अनूठी पहल की शुरुआत की गई है। सैफई एसडीएम ने शराब और बीयर के ठेकेदारों से कहा है कि वह किसी को भी बिना प्रमाण पत्र के शराब की ब्रिकी न करें और इसका असर दिखाई भी देने लगा है। एसडीएम हेमसिंह के अनुसार शनिवार को उन्होंने ठेकेदारो से बगैर वैक्सीन प्रमाण पत्र के किसी को शराब की बिक्री नहीं करने की अपील की थी। एसडीएम की अपील के बाद अब शराब खरीदने वाले वैक्सीन लगावाने का प्रमाण पत्र लेकर आ रहे है। एसडीएम ने सैफई तहसील में कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने की इस अनूठे प्रयोग की जमकर तारीफ हो रही है। उन्होंने शराब व बीयर ठेका संचालकों से अपील की है कि कोरोना का टीका लगवा चुके लोगों को ही शराब बेचें। इसके लिए वह समय-समय पर दुकानों की जांच भी करेंगे। गौरतलब है कि अलीगढ़ में जहरीली शराब से हुई लोगों की मौत के बाद एसडीएम हेमसिंह और सीओ राकेश वरिष्ठ और आबकारी विभाग की टीम के साथ शराब व बीयर की दुकानों का निरीक्षण करने निकले थे। दुमीला तिराहे और गीजा गांव में दुकानों की जा

इस्तेमाल किए हुए ग्लव्स धोकर कर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़

इस्तेमाल किए हुए ग्लव्स धोकर कर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 हजार किलो गंदे ग्लव्स बरामद, 6 गिरफ्तार दिल्ली पुलिस के डाबड़ी थाना क्षेत्र में इस्तेमाल किए हुए ग्लव्स को धोकर, उन्हें आगे बेचने के मामले में एक गैंग के मिडल मैन को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इस मिडिल मैन का नाम लालदास उर्फ लालू है. दरअसल 25 मई को दिल्ली पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर डाबड़ी थाना पुलिस के एसआई नरेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ डाबड़ी और बिंदापुर इलाके की दो जगहों पर छापा मारा था. यहां से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस को मौके से 848 किलो इस्तेमाल ग्लव्स मिले थे. इन्हे तैयार कर नए डब्बो में पैक किया जा रहा था. पुलिस ने इन लोगों से पूछताछ की. पूछताछ में आरोपियों की निशानदेही पर मुंडका के हिरन कुंडा गांव में बनी एक फैक्ट्री में रेड मारी गई. यहां से हितेश और कमल नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, ये दोनों इस फैक्ट्री के मालिक थे. पुलिस ने यहां मौके से 1300 किलो गंदे मेडिकल ग्लव्स और वॉश करने के लिए बड़ी वाशिंग मशीन बरामद की. अब तक 4 हजार किलों गंदे ग्ल्वस बरामद कमल और हि

कोरोना काल में निजी समाचार चैनलों के लिए केंद्र ने जारी की एडवाइजरी

कोरोना काल में निजी समाचार चैनलों के लिए केंद्र ने जारी की एडवाइजरी केन्द्र सरकार ने निजी टेलीविजन समाचार चैनलों को कोविड-19 जागरुकता अभियान के एक हिस्से के रूप में लोगों के फायदे के लिए चार नए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर प्रदर्शित करने के लिए कहा है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने रविवार को इस संबंध में सभी निजी टेलीविजन समाचार चैनलों को पत्र लिखकर कहा कि राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबरों को समय-समय पर टिकर के जरिए अथवा किसी अन्य उपयुक्त तरीके से चलाया जाना चाहिए. लोगों को कोविड-19 महामारी के इलाज, इसके संक्रमण से बचाव के तरीकों तथा टीकाकरण के बारे में जागरुक करने के लिए सरकार ने निजी टेलीविजन समाचार चैनलों की प्रशंसा करते हुए सरकार ने कहा कि चैनलों ने इस महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों को और मजबूत किया है. चैनलों को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर-1075, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का बाल हेल्पलाइन नंबर-1098 , सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय का वरिष्ठ नागरिक  Helpline Number- 14567  प्रदर्शित करने को कहा गया है. इसके

समुद्र में फंसे जहाज से डीजल का रिसाव शुरू, लाखों मछलियां मरीं

समुद्र में फंसे जहाज से डीजल का रिसाव शुरू, लाखों मछलियां मरीं च​​क्रवात ताउते की तूफानी लहरों के बीच समुद्र में ​फंसे ​​बार्ज गैल कंस्ट्रक्टर​ से 11 दिन बाद ​​डीजल का रिसाव शुरू हो गया है​​। ​​​इस जहाज में 80 हजा​​र लीटर डीजल है, जिसका रिसाव रोकने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं और वायुसेना के हेलीकाप्टरों को भी लगाया गया है।​ इसके बावजूद लगातार समुद्र में डीजल बहने से अब तक लाखों मछलियां मर ​चुकी हैं,​ जिससे ​मछुआरों ​के रोजगार पर असर पड़​ रहा है​​।​ इसी वजह से ​​मछुआरों ने ​​2-3 दिनों में डीजल का रिसाव न​ रोके जाने पर आंदोलन ​की ​चेतावनी दी है​​​। अरब सागर में​ 17 मई को उठे ताउते तूफान में मुंबई के बॉम्बे हाई के पास तेल उत्खनन के काम में लगे ​ओएनजीसी के ​बार्ज पी-305 और बार्ज गैल कंस्ट्रक्टर समुद्र में बह गए थे। दोनों जहा​जों को भारतीय नौसेना और ​​तटरक्षक बल ने ​उसी दिन देर शाम ​को ढूंढ निकाला और ​इन ​जहाजों में फंसे 410 कर्मियों को बचाने के लिए ऑपरेशन शुरू किया।​बार्ज पी-305 पर 273 और बार्ज गैल कंस्ट्रक्टर पर 137 लोग सवार थे. बार्ज गैल कंस्ट्रक्टर चक्रवाती तूफान के बाद पानी के तेज

ईसीएलजीएस 4.0 के तहत कम ब्याज दर पर 2 करोड़ रुपये तक मिलेगा लोन

ईसीएलजीएस 4.0 के तहत कम ब्याज दर पर 2 करोड़ रुपये तक मिलेगा लोन कोरोना महामारी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ईसीएलजीएस) 4.0 का दायरा बढ़ा दिया है। इसके तहत, अस्पतालों, नर्सिंग होम, क्लीनिक, मेडिकल कॉलेजों को ऑन साइट ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित करने के लिए 2 करोड़ रुपये तक का लोन दिया जाएगा। इस लोन पर 100 फीसदी की गारंटी सरकार देगी, जिसके लिए ब्याज दर 7.5 फीसदी तय की गई है। वित्त मंत्रालय ने रविवार को ट्वीट करके ये जानकारी दी। वित्त मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा कि ईसीएलजीएस 4.0 के तहत लोन के लिए आवेदन की अवधि बढ़ा दी गई है। इस स्कीम के तहत 30 सितंबर, 2021 या 3 लाख करोड़ रुपये तक के लोन वितरण तक आवेदन किया जा सकता है। इसके तहत मंजूर लोन की राशि का वितरण 31 दिसंबर, 2021 तक किया जा सकता है। नागरिक उड्डयन सेक्टर को ईसीएलजीएस 3.0 के तहत शामिल किया गया है। ईसीएलजीएस 3.0 के तहत लोन आउटस्टैंडिंग की 500 करोड़ रुपये की मौजूदा सीमा में ढ़ील दी गई है। सरकार ने ईसीएलजीएस 3.0 की वैधता इस साल सितंबर बढ़ा दी है। यह स्कीम दिसंबर तक वैध रहेगी, जब तक 3 लाख करोड

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दी चेतावनी, स्मोकिंग करने वालों में 50 फीसदी बढ़ जाता है कोरोना से मौत का खतरा

बीते एक साल में Covid की महामारी में इतने उतार चढ़ाव आए हैं कि निश्चित रूप से यह कह पाना मुश्किल है कि इसका प्रकोप अभी कितने दिन और रहेगा. इस महामारी की दूसरी लहर और ऑक्सीजन की कमी से टूटती सांसों ने फेफड़ों की सेहत दुरूस्त रखने की जरूरत नये सिरे से बताई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की मानें तो धूम्रपान करके अपने फेफड़ों को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों में कोविड की गंभीरता और इससे मौत का जोखिम 50 फीसदी ज्यादा होता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डा. टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसस 28 मई को जारी एक विज्ञप्ति में कहते हैं कि धूम्रपान करने वालों में कोरोना की गंभीरता और इससे मौत होने का जोखिम 50 प्रतिशत तक ज्यादा होता है, इसलिए कोरोनावायरस के जोखिम को कम करने के लिए धूम्रपान छोड़ देने में ही भलाई है. धूम्रपान की वजह से कैंसर, दिल की बीमारी और सांस की बीमारियों का जोखिम भी बढ़ जाता है. इस संबंध में नारायणा अस्पताल गुरुग्राम में कंसल्टेंट एंड सर्जन, हेड एंड नेक ऑन्कोलॉजी, डाक्टर शिल्पी शर्मा बताती हैं, ‘‘आज के दौर में जो लोग धूम्रपान करते हैं उन्हें कोविड महामारी को इस लत को छोड़ने

उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, अब 25 जून तक जमा कर सकेंगे बकाया बिजली बिल

मुख्यमंत्री ने कोविड काल में विद्युत उपभोक्ताओं को राहत देते हुए बिजली बिलों की पूर्व बकाया राशि के आधार पर कनेक्शन नहीं काटने की तिथि को 31 मई से बढ़ाकर 25 जून, 2021 करने का निर्णय लिया है। साथ ही, उन्होंने कृषि सहित सभी श्रेणी के जिन उपभोक्ताओं को अप्रेल और मई माह में जारी बिलों की राशि 20 हजार रूपए तक है, उन्हें 25 जून तक सम्पूर्ण बकाया राशि एकमुश्त जमा कराने पर विलंब भुगतान के प्रभार में 100 फीसदी छूट देने के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री श्री बीडी कल्ला ने बताया कि कृषि बिजली कनेक्शनों पर विजिलेंस जांच के दौरान की गई कार्रवाई के बाद उपभोक्ताओं द्वारा की गई शिकायतों के तार्किक निराकरण के लिए डिस्काॅम के द्वारा की गई विजिलेंस ऐप सुविधा से किसानों को लाभ मिला है। विजिलेंस अधिकारी को जांच की सम्पूर्ण कार्रवाई का फोटो-वीडियो और लोकेशन का रिकाॅर्ड आॅनस्पाॅट इस ऐप पर अपलोड करना पड़ता है, जिससे जांच कार्रवाई की निष्पक्षता बढ़ी है और शिकायतों में कमी आई है। उन्होंने घरेलू उपभोक्ताओं की विजिलेंस जांच के दौरान बिल कलेक्शन करने वाली प्राइवेट कंपनी के कार्मिकों के साथ डिस्काॅम का व्यक्ति भी मौजूद रह

गोठवाल ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियाँ – शिवाड़

गोठवाल ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियाँ शिवाड़ 30 मई। भाजपा प्रदेश मन्त्री जितेन्द्र गोठवाल ने मोदी सरकार के द्वितिय कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई। भाजपा प्रदेश मन्त्री गोठवाल ने बताया कि किसी भी राष्ट्र का प्रमुख स्तम्भ वहाॅ का नेतृत्व ही होता है। मोदी सरकार दो वर्ष की उपलब्धियो मे तीन तलाक कुरीती को पास करवाया, जम्मूकश्मीर व लद्दाख को केन्द्र शासित प्रदेश बनाकर राम मन्दिर का मार्ग प्रशस्त करना। वही वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए इतिहास का सबसे बडा आर्थिक पेकेज घोषित कर विश्व का सबसे बडा टीकाकरण अभियान चलाया तथा वृहद स्वास्थ्य संकट के बीच भ्रष्टाचार एवं आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलेरान्स की नीति अपनाना आदि हैं। मोदी सरकार के द्वितीय कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल द्वारा कुस्तला मण्डल में सेवा कार्य किये। सेवा ही संगठन के तहत घर घर जाकर थर्मो स्कैन से लोगो का टेम्प्रेचर चैक किया, लोगो का ऑक्सीजन व बुखार चैक किया, पक्षियों के लिए परिंडे बांधे, गांव में गौमाता को हरा चारा खिलाया, जरूरतमंद लोगों को राशन

भाजपा नेता कर रहे क्षेत्रों का दौरा – बामनवास

भाजपा नेता कर रहे क्षेत्रों का दौरा बामनवास 30 मई। पूर्व प्रधान एवं क्षेत्र से भाजपा विधानसभा प्रत्याशी रहे राजेन्द्र मीना क्षेत्र के दौरे पर रहेगें। बामनवास भाजपा मंडल के मीडिया प्रभारी अशोक जोरवाल ने बताया कि राजेन्द्र मीणा 31 मई को माँदलगाँव, बैराडा, बन्जारी, फुलवाडा, गोठ, मोरपा बाटोदा, बरनाला, विछौछ संघन दोरा करके कोविड कि महामारी में लोगों को हो रही परेशानी के बारे में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जनता से मूलभूत समस्याओं को सुनेगें। जिनके समाधान की प्रशासन से मांग की जायेगी। इसके साथ ही बाटोदा ओर बरनाला उप स्वस्थ केन्द्रों का निरीक्षण भी करेगें। जोरवाल ने बताया कि दौरे के बाद करोना गाइडलाइन के अनुसार पाँच क्षेत्रीय लोगों के द्वारा नायब तहसीलदार बरनाला को आमजन कि मूलभूत समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी मुख्यमंत्री के नाम दिया जायेगा। इसी प्रकार सवाई माधोपुर कि पूर्व प्रधान भाजपा की एमएलए प्रत्याशी रही श्रीमती आशा मीणा मलारना स्टेशन क्षेत्र में दौरा करेगीं। भाजपा युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री जलधारी गुर्जर कोथाली ने बताया की मीणा इस दोरान कोरोना योद्धाओं का सम्मान करेंगी और क्षेत्

कोविड के दौरान कृषि ने दिया संबल, लंबित कृषि विद्युत कनेक्शनों के लिए विशेष योजना बनाएंः मुख्यमंत्री 

विद्युत वितरण निगम की समीक्षा बैठक कोविड के दौरान कृषि ने दिया संबल, लंबित कृषि विद्युत कनेक्शनों के लिए विशेष योजना बनाएंः मुख्यमंत्री जयपुर, 30 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कृषि क्षेत्र ने कोविड-19 महामारी के दौर में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को संबल प्रदान किया है। राज्य सरकार भी कृषि क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आने वाले दिनों में अधिकाधिक कृषि बिजली कनेक्शन जारी करेगी। इसके लिए उन्होंने विद्युत वितरण निगमों को विशेष योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वितरण नेटवर्क की मौजूदगी वाले क्षेत्रों में घरेलू कनेक्शन की पेंडिंग लिस्ट के अनुसार कनेक्शन जारी किए जाएं। श्री गहलोत ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर विद्युत वितरण निगमों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा कि वे जल्द-से-जल्द लंबित कृषि कनेक्शन जारी करने के प्रयास करें, क्योंकि आगामी दिनों में मानसून के बाद नए फसल सीजन के लिए बिजली की मांग बढ़ने वाली है। उन्होंने कहा कि विद्युत कंपनियों द्वारा सभी उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित एवं तार्किक समाधान किया जाए। मुख्यमंत्री ने विद्युत जनित

मुख्यमंत्री की स्वीकृति टोंक की उप तहसील नगरफोर्ट तहसील में क्रमोन्नत

मुख्यमंत्री की स्वीकृति टोंक की उप तहसील नगरफोर्ट तहसील में क्रमोन्नत जयपुर, 30 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने टोंक जिले की नगरफोर्ट उप तहसील को नई तहसील में क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। नव क्रमोन्नत तहसील नगरफोर्ट में 4 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 17 पटवार मण्डल एवं 87 राजस्व ग्राम शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही राजस्व कार्यों के निष्पादन में आसानी होगी। श्री गहलोत ने वर्ष 2021-22 के बजट सत्र के दौरान प्रदेश में विभिन्न नए तहसील एवं उप तहसील कार्यालय खोलने तथा उप तहसील क्रमोन्नत करने की घोषणाएं की थीं। इन घोषणाओं के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने टोंक जिले के लिए यह स्वीकृति दी है। पोस्ट मुख्यमंत्री की स्वीकृति टोंक की उप तहसील नगरफोर्ट तहसील में क्रमोन्नत पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3fUKFO7

नागौर जिले की उप तहसील सांजू को  तहसील में क्रमोन्नत करने की मंजूरी

नागौर जिले की उप तहसील सांजू को  तहसील में क्रमोन्नत करने की मंजूरी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने नागौर जिले की सांजू उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने की मंजूरी दी है। नव क्रमोन्नत तहसील सांजू में 5 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 15 पटवार मण्डल एवं 66 राजस्व ग्राम सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही राजस्व कार्यों के निष्पादन में आसानी होगी। श्री गहलोत ने वर्ष 2021-22 के बजट सत्र के दौरान प्रदेश में विभिन्न नए तहसील एवं उप तहसील कार्यालय खोलने तथा उप तहसील क्रमोन्नत करने की घोषणाएं की थीं। इन घोषणाओं के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने नागौर जिले के लिए यह स्वीकृति दी है। पोस्ट नागौर जिले की उप तहसील सांजू को  तहसील में क्रमोन्नत करने की मंजूरी पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3wXaYKL

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने सीमावर्ती जैसलमेर जिले के दूरस्थ अंचलों का किया दौरा

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने सीमावर्ती जैसलमेर जिले के दूरस्थ अंचलों का किया दौरा जयपुर, 30 मई। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने रविवार को जैसलमेर जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर सम सामयिक हालातों की जानकारी ली, ग्रामीणों से चर्चा कर पानी-बिजली, लोक स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति सहित लोक जीवन से संबंधित तमाम जरूरी विषयों पर बातचीत की, जन समस्याएं जानी तथा इनके समयबद्ध निस्तारण का आश्वासन दिया। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने चिन्नू, भारेवाला, रोहिड़ो वाला आदि ग्राम पंचायत क्षेत्रों के साथ ही मोहम्मद नगर, 235 आरडी एवं समीपवर्ती ग्रामीण इलाकों का दौरा किया और इस दौरान जगह-जगह सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ग्रामीणों की छोटी-छोटी चौपालें लेकर गांवों और ग्रामीणों के वर्तमान हालातों को लेकर चर्चा की तथा क्षेत्र के हालातों की वस्तुस्थिति और ग्राम्य लोक जीवन से रूबरू हुए। भरसक प्रयासों में जुटी है राज्य सरकार अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने राज्य सरकार द्वारा कोविड महामारी पर नियंत्रण के लिए लगातार की जा रही भरसक कोशिशों के बारे में ग्रामीणों को बताया और कहा कि वे इस महामारी से किसी भ

डेढ़ करोड़ की 1880 कार्टन अवैध शराब बरामद

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई करीब डेढ़ करोड़ की 1880 कार्टन अवैध शराब बरामद आबकारी विभाग ने इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 गाड़ियों में लदी करीब डेढ़ करोड़ कीमत की हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ निर्मित 1880 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। आबकारी आयुक्त डॉ. जोगाराम ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध राज्य सरकार की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि सिरोही जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में स्वरूपगंज से आबू रोड के बीच भुजेला गांव के पास पावर हाउस के पीछे एक बाड़े में बड़ी मात्रा में अवैध शराब जमा की गई है। इस पर विभाग के अतिरिक्त जिला आबकारी अधिकारी राणा प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रहराधिकारी नारायण सिंह, नरेंद्र सिंह, जगदीश बिश्नोई एवं पंकज सिंह की पांच सदस्यीय टीम गठित की गई। टीम ने मुखबिर की ओर से बताए गए स्थान पर रविवार को अलसुबह दबिश देखकर 6 ट्रक एवं 9 लग्जरी कारों में भरी पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ निर्मित विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 1880 पेटियां बरामद की। इसकी राजस्थान में कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है। कार्रवाई करते ह

मुख्यमंत्री 31 मई को ’रोड टू रिफॉर्म’ फीचर फिल्म रिलीज करेंगे

मुख्यमंत्री 31 मई को ’रोड टू रिफॉर्म’ फीचर फिल्म रिलीज करेंगे जयपुर, 30 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत कैदियों के प्रति समाज का नजरिया बदलने के लिए बनाई गई फीचर फिल्म ’रोड टू रिफॉर्म’ को 31 मई को सायं 5 बजे अपने आवास से वर्चुअली रिलीज करेंगे। महानिदेशक कारागार श्री राजीव दासोत की ओर से रचित अवधारणा (थीम) पर आधारित लगभग एक घण्टे की इस फीचर फिल्म का निर्माण मुंबई के मशहूर फिल्म निर्देशक श्री संजीव शर्मा ने किया है। महानिदेशक कारागार श्री राजीव दासोत ने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से वित्त पोषित इस ऑडियो-विजुअल नवाचार का फिल्मांकन हाल ही में जयपुर के केन्द्रीय कारागृह, महिला बंदी सुधार गृह तथा बंदी खुला शिविर, सांगानेर में हुआ है। इस फिल्म की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें अभिनय करने वाले सभी पात्र जेल विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं बंदी है। श्री दासोत ने बताया कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में राजस्थान कारागार विभाग बंदियों के कल्याण, सुधार तथा पुनस्र्थापन की ओर कार्य कर रहा है। इस फिल्म में समाज का आह्वान किया गया है कि वह बंदियों को रिहाई के पश्चात् नवजात शिशु के रूप में स्वीकार कर

सवाई माधोपुर जिले की उप तहसील मित्रपुरा को तहसील में क्रमोन्नत करने की मंजूरी 

सवाई माधोपुर जिले की उप तहसील मित्रपुरा को तहसील में क्रमोन्नत करने की मंजूरी जयपुर, 30 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सवाई माधोपुर जिले की मित्रपुरा उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने की मंजूरी दी है। नव क्रमोन्नत तहसील मित्रपुरा में 3 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 11 पटवार मण्डल एवं 43 राजस्व ग्राम सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही राजस्व कार्यों के निष्पादन में आसानी होगी। श्री गहलोत ने वर्ष 2021-22 के बजट सत्र के दौरान प्रदेश में विभिन्न नए तहसील एवं उप तहसील कार्यालय खोलने तथा उप तहसील क्रमोन्नत करने की घोषणाएं की थीं। इन घोषणाओं के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने सवाईमाधोपुर जिले के लिए यह स्वीकृति दी है। पोस्ट सवाई माधोपुर जिले की उप तहसील मित्रपुरा को तहसील में क्रमोन्नत करने की मंजूरी  पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3uvna3r

पुलिस कस्टडी में ग्रामीण की मौत का मामला – चौथ का बरवाड़ा

चित्र
पुलिस कस्टडी में ग्रामीण की मौत का मामला सवाई माधोपुर 30 मई 2021 सवाईमाधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा थाना में पुलिस कस्टड़ी में ग्रामीण की मौत का मामला गहराता जा रहा है। मामले को लेकर खण्डार विधायक अशोक बैरवा आज चौथ का बरवाड़ा थाने पहुंचे जहाँ उन्होंने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर मृतक के परिजनों को उचित मुवावजा दिलवाने की बात कही ओर मामले में उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए । इस दौरान एक बारगी तो खंडार विधायक अशोक बैरवा पुलिस अधिकारियों के बेतुके जवाब सुनकर भड़क गए और पुलिस अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई और कलेक्टर एसपी को बुलाने की बात कहकर बैठक छोड़कर बाहर निकल गए । जिसके बाद विधायक अशोक बैरवा ने पंचायत समिति सभागर में क्षेत्र के पंच एंव सरपंचों के साथ बैठक कर मामले पर चर्चा की । पुलिस अधिकारियों के बुलाने पर जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन एंव पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी चौथ का बरवाड़ा पहुंचे जहां एक बार फिर विधायक अशोक बैरवा के साथ अधिकारियों की बैठक हुई । इस दौरान विधायक अशोक बैरवा ने मृतक के परिजनों को उचित मुवावजा दिलाने ,सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने ए

नौकरी का लालच देकर और धमकी देकर किडनी निकालने का सनसनीखेज मामला

चित्र
नौकरी का लालच देकर सीकर से चेन्नई बुलाए गए युवक को रुपयों का लालच और धमकी देकर किडनी निकालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है ….. मामला बजाज नगर थाना इलाके का है ….धोखाधड़ी के बाद न्याय के लिए अब पीड़ित युवक जयपुर के एक परिवार के घर धरने पर बैठ गया है …..पुलिस के मुताबिक सीकर के रहने वाले रविंद्र सिंह ने बजाज नगर थाने में यह मुकदमा दर्ज कराया है….आरोपों के तहत पीड़ित की पिछले साल जनवरी में अनिमेष नाम के व्यक्ति से मुलाकात हुई थी ….अनिमेष ने रविंद्र को नौकरी लगाने के लिए चेन्नई बुलाया और नौकरी लगाने से पहले उसने तीन अस्पतालों में उसका मेडिकल टेस्ट कराया ….बाद में अनिमेष ने पीड़ित रविंद्र की जयपुर के एक अस्पताल में राजीव जोहरी, अनीता जोहरी और सुधीर जोहरी से मुलाकात करवाई ….इस दौरान तीनों ने पीड़ित रविंद्र को नौकरी ना लगा कर किडनी देने की बात कही ….किडनी देने की एवज में तीनों ने पीड़ित को 15 लाख रुपए और नौकरी देने और किसी भी प्रकार की बीमारी का इलाज जीवन भर कराए जाने की बात कही ….नौकरी के लालच के फेर में और घर की आर्थिक स्थिति की परेशानी को देखते हुए पीड़ित ने तीनों से समझौता कर लिया …समझौ

सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया का सआदत अस्पताल दौरा

सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया का सआदत अस्पताल दौरा भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष रामचन्द्र गुर्जर ओर सआदत अस्पताल पीएमओ खेमराज बंसीवाल के बीच हुई तीखी नौक झौंक अस्पताल की अव्यवस्थाओं से नाराज़ गुर्जर ने पीएमओ को कहा कांग्रेस का एजेंट कांग्रेस एजेंट कहे जाने पर भड़के पीएमओ कहा नही लगाए ऐसे आरोप गुर्जर ने कहा आप कर रहे चोरवाड़े का काम पीएमओ ने कहा साबित करके दिखाए हालांकि सांसद ने मामला बिगड़ता देख किया हस्तक्षेप मामला कराया शांत लेकिन सांसद ने लगाई पीएमओ ओर सीएमएचओ की जमकर क्लास पोस्ट सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया का सआदत अस्पताल दौरा पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3fwduS2

ट्रक ने एक महिला को कुचला मौके पर हुई मौत पति गम्भीर – कोटा

मंडाना थाना क्षैत्र के समीप ट्रक ने एक महिला को कुचला मौके पर हुई मौत पति गम्भीर घायल कोटा रेफर राष्ट्रीय राजमार्ग 52 कोटा झालावाड मार्ग के मंडाना थाना क्षैत्र के ग्राम गोपालपुरा के पास कोटा के एक बुजुर्ग दम्पत्ति गोपालपुरा माता जी के दर्शन कर स्कूटी से एनएच 52 पर कोटा के लिए लौट रहे थे ऐसे में तेज गति में पीछे से आ रहे ट्रक ने बुजुर्ग दम्पति के टक्कर मार दी । जानकारी के अनुसार ट्रक की टक्कर लगने से बुजुर्ग महिला ट्रक के चपेट में आ गई और ट्रक के पहिए महिला की गर्दन पर चढ गए जिससे महिला की मौक़े पर ही मौत हो गई वही दुर्घटना में ट्रक की टक्कर से वृद्ध व्यक्ति को दूर फेक दिया जिससे वो गम्भीर रूप से घायल हो गया। ऐसे में घटनास्थल पर लोगो की भीड़ जमा हो गई दुर्घटना होने पर ट्रक RJ 14 GK 0818 का ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया । मंडाना पुलिस मौके पर पहुँची ओर एम्बुलेंस की मदद से वृद्ध महिला का शव मंडाना हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया। वही घायल को उपचार के लिए कोटा रेफर किया गया। मंडाना पुलिस के अनुसार ट्रक में प्लाज भरे हुए जो कोटा सब्जीमंडी जा रहे थे । ट्रक को जप्त कर ट्रक चालक की तलाशी शु

पुलिस ने घर पर दबिश देकर नगदी व गांजा किया बरामद।

पुलिस ने घर पर दबिश देकर नगदी व गांजा किया बरामद – अजमेर अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक जगदीस चंद्र शर्मा के निर्देश पर अजमेर जिले की सावर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर एक मकान में छापामार कार्यवाही करते हुए मकान से गांजे के साथ पिता व पुत्र को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायन गुर्जर ने बताया की केकड़ी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक खीव सिंह के निर्देश पर मुखबीर की सूचना पर सावर के सांसी बस्ती में एक मकान में छापा मार। इस दौरान मकान में मौजूद रघुवीर सांसी पुत्र प्रभु लाल सांसी व उसका लड़का वीरेंद्र सिंह सांसी घर पर मौजूद मिले। पुलिस ने दोनों पिता पुत्र से दो सौ 16 ग्राम गांजा व 17 हजार 190 रुपये की नगदी बरामद करके पुलिस थाने लाया गया। पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के ग्राम लसाडिया से उनको गांजा सप्लाई होता है।और ये लोग सावर में गांजा पीने वाले लोगो को सप्लाई करते हैं।मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।मामले का अनुसंधान केकड़ी थाना प्रभारी सुधीर कुमार उपाध्याय को दिया गया है। मामले को लेकर केकड़ी थाना प्रभारी सुधी

जन्मदिन पर तलवार से केक काटना व हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार ।

नीमकाथाना सीकर। जन्मदिन पर तलवार से केक काटना व हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार । नीमकाथाना के पाटन थाना इलाके के गांव रामपुरा नदी में जन्मदिन पार्टी में 1 अप्रैल को बड़ी संख्या में लड़के इकट्ठा कर तलवार से केक काटते व हथियार से फायर कर दहशत फैलाते हुए एक विडीयो वायरल हुआ था।जिस संबंध में पाटन पुलिस ने दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वीडियो जानकारी में आने के बाद पाटन थाने में अपराध की धारा 3/25(6), 3/27,4/25,5/27 आर्मस एक्ट 505 (1)(ख): 336 आईपीसी में दर्ज किया जाकर आरोपियों की तलाश की गई।पाटन थानाधिकारी बृजेश तंवर ने बताया कि सचिन गुर्जर निवासी पाचू खरकड़ा व दूसरा अभियुक्त प्रदीप गुर्जर निवासी खोरी तन सोहनपुरा को गिरफ्तार किया गया है। गठित टीम के द्वारा फरार अभियुक्त को नांगल चौधरी,महेन्द्रगढ़,रेवाड़ी आसपास के थाना क्षेत्र में तलाश कर रही थी। फिर मुखबीर की सूचना पर देईमाई मंदिर के पीछे पहाड़ियों से इनको गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहे थे। बार बार अपना ठिकाना बदल रहे थे। मिली जानकारी अनुसार 1अप्रैल को रूपचन्द गुर्जर निवासी दलप

यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स कांउसिल के तत्वावधान में थाना क्षैत्रों में जल पान-

यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स कांउसिल के तत्वावधान में थाना क्षैत्रों में जल पान- मानवाधिकार संगठन युनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के तत्वाधान में जलपान व्यवस्था थाना क्षैत्र खो-नागोरियान, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर व गुरूद्वारा चोकी, जयपुर में मुख्य अतिथि डॉ तरूण बाकोलियां के नेतृत्व में किया। बाकोलियां ने विनम्र अपील कि हैं कि कोरोना जैसी महामारी में कड़ी धूप में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को जलपान करवाया। कोरोना महामारी में सरकार के निर्देशों की पालना करते हुए, मानवसेवा कर मानवता का एक नेक सन्देश दे।कार्यक्रम आयोजक प्रदेश संगठन मंत्री धर्मेंद्र चौधरी, प्रदेश महासचिव युवराज मुण्डोतिया,सचिव प्रीत पाल सिंह।कार्यक्रम में राजस्थान महिला प्रदेश अध्यक्ष बबीता, प्रदेश सचिव विनोद बैरवा,जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र मुण्डोतिया,उपाध्यक्ष देवनारायण खोलिया,सचिव विनोद गोयल, सचिव राजेंद्र कुमार कुलदीप, कैलाश सोनवाल,बगरू अध्यक्ष महेंद्र दूडिया,महासचिव मुकेश मीणा,सचिव रामफूल राणा व समस्त मौजूद रहे। पोस्ट यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स कांउसिल के तत्वावधान में थाना क्षैत्रों में जल पान- पहले G News Portal पर दिखाई द

कोरोना वैश्विक महामारी की मार बेजुबान पशु व पक्षियों पर।

कोरोना वैश्विक महामारी की मार बेजुबान पशु व पक्षियों पर। कोरोना की वैश्विक महामारी की दूसरी बेब से आमजन तो परेशान है बल्कि साथ साथ मे प्रकृति में बेजुबान पशु व पक्षी भी परेशान है क्योंकि इस महामारी में सबके धंधे बंद हो गए यानी नजदूर, किसान, व्यापारी, दुकानदार, रेहड़ी वाले, फुटकर दुकानदार सभी वर्ग अपने अपने धंधे बंद कर खाने तक को परेशान हो गए है ऐसे में आमजन जो सक्षम है वो जरूरतमंदों के खाने पीने की सामग्री उपलब्ध करवाने में सहयोग प्रदान करे। राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के राजस्थान प्रभारी सुरेश प्रजापति ने कहा कि उनकी समस्त टीम सहयोग के लिए ततपर है और सेवा कर रही ऐसे बेजुबान पशु व पक्षी के लिये भी करे अभी हाल ही में हमारी पड़ोस की छत पर एक बिल्ली ने 6 बच्चों को जन्म दिया है पर उसको कोई भी खाना नही दे रहा है वह घूम कर आती है पर खाना नही मिलता मुझसे उनका ये दर्द नही देखा गया हम उनको सुबह दोपहर, व शाम को दलिया, रोटी, दूध छाछ आदि नियमित दे रहे है पहले तो बिल्ली व बिल्ली के बच्चे हमसे डरते थे पर अब बिल्कुल पास में आकर खाना खाते है। आपको भी ऐसे बेजुबान पशु व पक्षी मीले तो खाना व पीना अवश्य देव

सेवा सप्ताह के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन – सवाई माधोपुर

सवाई माधोपुर भाजपा बजरिया मंडल l सेवा सप्ताह के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नैतृत्व में केंद्र सरकार के शानदार 7 वर्ष पूर्ण होने के उपल्क्ष में 23 मई से 30 मई तक आयोजित सेवा सप्ताह के तहत भाजपा बजरिया मंडल सवाई माधोपुर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा के कई कार्यक्रम किये गये। लोगों को काढा पिलाना,पौधों में पानी देना ,बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर पानी डालना, बिना मास्क नजर आने वाले राहगीरों को मास्क वितरण कर उसके महत्व के बारे में बताना, बेजुबान पक्षियों के लिए दाना डालना, पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था करना आदि अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए । इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी एवं गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अनिल शर्मा अध्यक्ष भाजपा बजरिया मंडल सवाई माधोपुर पोस्ट सेवा सप्ताह के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन – सवाई माधोपुर पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3uuQ8At

महामारी के दौर में जरूरतमंद की सेवा करना परम धर्म है”-पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर

महामारी के दौर में जरूरतमंद की सेवा करना परम धर्म है”-पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर भाजपा शहर मंडल गंगापुर द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के द्वितीय कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सेवा ही संगठन कार्यक्रम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के दूसरे कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल गंगापुर सिटी द्वारा सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत कोई भूखा ना सोए उद्देश्य के साथ पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में नगरपरिषद क्षेत्र गंगापुर सिटी के जरूरतमंद प्रत्येक आमजन को 10 किलो के आटे के कट्टे वितरित किए गए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, विशिष्ट अतिथि नगरपरिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल, उपसभापति वीरेंद्र पुजारी रहे इस अवसर पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी संगठन के निर्देशन व मार्गदर्शन में संपूर्ण देश में वैश्विक महामारी कोरोना संकट के समय में सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक सेवा के कार्य भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे ह

पंचायत सहायकों ने किया ट्विटर वार का आयोजन

पंचायत सहायकों ने किया ट्विटर वार का आयोजन #पंचायतसहायकनियमित_करो पूरे भारत में आज छठवें नंबर पर ओर राजस्थान में नंबर 1 पर ट्रेंड हो रहा है। आज रविवार को प्रदेश के 27000 ग्राम पंचायत सहायक ट्विटर पर राज्य सरकार को घेर रहे हैं। सोशल मीडिया के इस मैदान में पंचायत सहायकों ने अपनी एकता दिखाई है और पूरे भारत में छठवें नंबर पर एवं राजस्थान में प्रथम स्थान पर ट्रेडिंग कर रहा है । प्रदेश के 27,000 ग्राम पंचायत सहायकों के नियमितीकरण को लेकर चलाया जा रहा है अभियान राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा श्री सचिन पायलट प्रदेश प्रभारी श्री अजय माकन संविदा कमेटी अध्यक्ष श्री बी डी कल्ला जी सालेह मोहम्मद जी ममता भूपेश श्री अशोक चांदना आदि को ट्विटर पर घेरा जा रहा है। ग्राम पंचायत सहायक पिछले 4 साल से नियमित रोजगार की आस लगाए बैठे हुए हैं पूर्व में विद्यार्थी मित्र के रुप में 8 वर्षों तक राज्य सरकार को अपनी सेवाएं दी है। कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में ग्राम पंचायत सहायकों को नियमित करने का वादा किया था वर्तमान में ग्राम

कोविड-19 के कारण माता-पिता या दोनों में से किसी एक को खो देने वाले बच्चों का डाटा ऑनलाइन ट्रैकिंग पोर्टल पर अपलोड करने को कहा

चित्र
एनसीपीसीआर ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से कोविड-19 के कारण माता-पिता या दोनों में से किसी एक को खो देने वाले बच्चों का डाटा ऑनलाइन ट्रैकिंग पोर्टल “Bal Swaraj (Covid-Care)” पर अपलोड करने को कहा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने किशोर न्याय अधिनियम, 2015 की धारा 109 के अंतर्गत एक निगरानी प्राधिकरण के रूप में अपने कार्य को आगे बढ़ाते हुए और कोविड-19 से प्रभावित बच्चों से संबंधित बढ़ती समस्या को देखते हुए देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता वाले बच्चों के लिए ऑनलाइन ट्रैकिंग पोर्टल  “ Bal Swaraj (Covid-Care Link)  तैयार किया है। आयोग का यह पोर्टल देखभाल और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के लिए ऑन लाइन ट्रैकिंग तथा डिजिटल रियल टाइम व्यवस्था के उद्देश्य से बनाया गया है। आयोग ने इस पोर्टल के उपयोग को कोविड-19 के दौरान माता-पिता या उनमें से किसी एक को खो देने वाले बच्चों की ट्रैकंग के लिए बढ़ाया है और संबंधित अधिकारी/ विभाग द्वारा ऐसे बच्चों का डाटा अपलोड करने के लिए  “Covid care ”  के नाम से लिंक प्रदान किया है।       जिन बच्चों ने पारिवारिक समर्थन खो दिया है या निर