कोरोना संक्रमण प्रसार को रोकने के लिये प्रशासन अलर्ट

कोरोना संक्रमण प्रसार को रोकने के लिये प्रशासन अलर्ट

डीएम और एसपी ने व्यापारियों, मैरिज गार्डन संचालकों की बैठक लेकर गाईडलाइन की पालना के दिये निर्देश

सवाईमाधोपुर, 24 नवम्बर। कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के बीच जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने मंगलवार को पुलिस, प्रशासन तथा अन्य विभागों के अधिकारियों, मैरिज गार्डन संचालकों, व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ कई दौर की बैठकंे की। संक्रमण का ग्रामीण क्षेत्रों में फैलाव रोकना सुनिश्चित करने के लिये उन्होंने सीईओ, सभी विकास अधिकारियों और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की भी बैठक ली।

शादी समारोह में सौ से अधिक अतिथि मिले तो 25 हजार का जुर्माना कई स्तर पर- जिला कलेक्टर ने मैरिज गार्डन संचालकों की बैठक में बताया कि हमारा मकसद डराना या जुर्माना वसूलना नहीं है। हम लोगों की जान बचाने का प्रयास कर रहे हैं और कोई व्यक्ति इसमें बाधा डालेगा तो प्रशासन किसी भी सूरत में यह बर्दाश्त नहीं करेगा। शादी समारोह में 100 से अधिक व्यक्ति मिलने पर आयोजक के साथ ही मेरिज गार्डन संचालक पर भी 25 हजार रूपये का जुर्माना लगाने के साथ ही राजस्थान महामारी अधिनियम में कानूनी कार्रवाई की जायेगी तथा मैरिज गार्डन को सीज भी किया जा सकता है।

कलेक्टर ने निर्देश दिये कि शादी समारोह में अतिथियों को किश्तों में बुलाकर खुद को या प्रशासन को धोखा देने का प्रयास न करें। हमारी मशीनरी पूरी तत्परता से निगरानी कर रही है। एक समारोह में कुल 100 व्यक्ति से ज्यादा किसी भी हालत में शामिल नहीं होने चाहिये। शादी समारोह खुशी का मौका होता है। इस मौके का इस्तेमाल स्वयं या अपने मिलने वालों को कोरोना संक्रमित करने के लिये न करे।

कलेक्टर ने बताया कि शादी समारोह की वीडियोग्राफी करवानी होगी। यह कार्य आप करें और आयोजक से भी वीडियोग्राफी करवायें ताकि साबित हो सके कि 2 गज दूरी, मास्क, सेनेटाइजेशन और अधिकतम मेहमानों सम्बंधी नियमों की पूर्ण पालना की गई है। आप सुनिश्चित कर लें कि आपके यहॉं आयोजित हो रहे विवाह कार्यक्रम की पूर्व सूचना एसडीएम को दे दी गई है। पुलिस, प्रशासन या अन्य सरकारी ऐजेंसी का कोई कार्मिक निरीक्षण के लिये आये तो उसे पूर्ण सहयोग दें।

कलेक्टर ने बताया कि भोजन कर रहे व्यक्ति के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति चाहे आयोजक हो या मेहमान या मेरिज गार्डन का कार्मिक, बिना मास्क नहीं पाया जाये। 6 फीट की सामाजिक दूरी रखें, नो मास्क नो एंट्री की पालना करें, बिना मास्क वाले किसी व्यक्ति को प्रवेश न दें या आप अपने स्तर पर मास्क पहनाकर उसे प्रवेश दें। स्क्रीनिंग और स्वच्छता की पालना करें। एंट्री, एक्जिट प्वाइंट्स और कॉमन एरिया में थर्मल स्कैनिंग, हैण्डवाश और सेनेटाइजर के प्रावधान करें। कुर्सी, डोर हैण्डल, सतह, फर्श आदि की बार-बार सफाई सुनिश्चित करें। 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर- जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सैम्पलिंग की संख्या बढायें। लंग्स से सम्बंधित रोगी, 65 साल से अधिक और 10 साल से कम आयु वाले व्यक्ति, गर्भवती महिला, कोरोना स्प्रेडर, गम्भीर बीमारियों से पीडित व्यक्ति, खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजों का प्राथमिकता के आधार पर सैम्पल लें। निजी अस्पतालों से समन्वय कर वहॉं आने वाले इन श्रेणियों के सभी मरीजों और उनके अटैंडेंट के भी सैम्पल लेने की व्यवस्था करें। 

जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि केमिस्ट को समझायें कि किसी भी व्यक्ति को बिना प्रेस्क्रिप्शन खांसी, जुकाम, बुखार की दवा न दें। उन्हें अस्पताल जाने और जरूरी होने पर आरटी-पीसीआर जॉंच करवाने की सलाह दे। कुछ लोगों ने कोरोना संक्रमण होने के बाद भी जॉंच से डरकर अपने स्तर पर दवा ली और कोरोना जॉंच नहीं करवाई । इससे उनका समय पर इलाज शुरू नहीं हुआ तथा लंग्स और किडनी फैल हो गये। समय पर जॉंच हो जाये तो उपचार सही समय पर मिल जाता है जिससे प्राण बचने की ज्यादा सम्भावना रहती है तथा उसके कॉन्टैक्ट में आये व्यक्ति भी समय पर सचेत होकर जॉंच करवा लेते हैं।

कलेक्टर ने निर्देश दिये कि घरों में आइसोलेटेड कोरोना पॉजिटिव मरीजों को निःशुल्क किट दें, उनके स्वास्थ्य का नियमित फीडबैक लें, उन्हें ऑक्सीमीटर का निरन्तर उपयोग करने की सलाह दें, आवश्यकता होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाने का प्लान बनाकर रखें। उन्होंने कोरोना चिकित्सा में लगे निजी अस्पताल प्रबंधन से बेहतर समन्वय रखने के निर्देश दिये ताकि मरीज से निर्धारित दर से अधिक वसूली न हो, समय पर बेहतर उपचार मिले। ऐसे सभी निजी और सरकारी अस्पतालों की हैल्प डेस्क को सक्रिय रखने के निर्देश दिये ताकि मरीज और परिजन को तत्काल सूचना मिल सके कि किस अस्पताल में कितने बेड या वेंटिलेटर उपलब्ध हैं। कोरोना से नेगेटिव हो चुके व्यक्तियों की निरन्तर काउंसलिंग करवाने तथा उनका मनोबल बढाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कोरोना पॉजिटिव का डे-केयर सेंटर के माध्यम से उपचार और काउंसलिंग प्रदान करने का पुख्ता प्लान बनाने के निर्देश भी दिये।

समझाइश बहुत कर ली, अब सख्ती होगी- बैठक में जिला कलेक्टर पहाडिया और एसपी सुधीर चौधरी ने एक स्वर में कहा कि मास्क लगाने की हाथ जोडकर समझाइश कर ली, निःशुल्क मास्क भी बांटें जा रहे हैं जन जागरूकता रैली व अन्य हरसम्भव प्रयास किया जा रहा है। इससे बडी संख्या में लोग जागरूक हुये तथा स्वेच्छा से मास्क लगा रहे हैं लेकिन कुछ लोगों को अभी कोरोना की भयावहता का अन्दाजा नहीं है। ऐसे लोगों को खुद के जीवन के साथ ही दूसरों के जीवन से खेलने की अनुमति नहीं दी जा सकती। इनके खिलाफ चालान के साथ ही महामारी रोकथाम अधिनियम में कार्रवाई की जायेगी। इनके विरूद्ध जन स्वास्थ्य को गम्भीर खतरे में डालने से सम्बंधित आईपीसी की धारा भी लगेगी। उन्होंने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पूर्ण विनम्रता के साथ पेश आयें लेकिन सोशल डिस्टंेसिंग और मास्क के प्रावधान का उल्लंघन पाये जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई करें। पुलिस अधीक्षक ने एसडीएम और पुलिस उप अधीक्षक को संयुक्त रूप से नाका लगवाने तथा मास्करहित लोगों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

ज्यादा चौकसी-ज्यादा व्यापार- व्यापार संगठनों के प्रतिनिधिमण्डल के साथ बैठक में जिला कलेक्टर ने बताया कि आजीविका और व्यापार बहुत महत्वपूर्ण हैं लेकिन जान बचाना हम सबकी पहली प्राथमिकता है। संक्रमण कम हुआ तो राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने बहुत छूट दी ताकि आजीविका पटरी पर आ जाये। अब संक्रमण बढा है तो प्रतिबंध भी बढ गये हैं। बाजारों में चौकसी बरतकर व्यापारी संक्रमण की रोकथाम में मजबूत कडी बन सकते हैं। संक्रमण कम होने से बंदिशें कम होंगी जिससे व्यापार को गति मिलेगी। इस पर सभी व्यापारियों ने बताया कि वे ‘‘नो मास्क नो एंट्री’’ और ‘‘नो मास्क नो बिजनस’’ के सिद्धान्त की पूर्ण पालना कर रहे हैं। कोई भी व्यापारी बिना मास्क लगाये मिला या बिना मास्क वाले ग्राहक को सामान बेचा तो हम स्वयं पुलिस और प्रशासन को सूचना देंगे तथा उसका सामाजिक बहिष्कार भी करेंगे। एसपी ने सभी उप अधीक्षकों को बीट कांस्टेबलों को बाजारों में नियमित रूप से जाने, निरीक्षण करने तथा मास्क और सोशल डिस्टंेसिंग सम्बंधी प्रोटोकॉल का पालन न करने तथा अव्यवस्था फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिये।

 

The post कोरोना संक्रमण प्रसार को रोकने के लिये प्रशासन अलर्ट appeared first on G News Portal.



https://ift.tt/2HFt4gg

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।