चुनावी सरगर्मियां हुई तेज

चुनावी सरगर्मियां हुई तेज

सवाई माधोपुर 23 नवम्बर 2020

सवाई माधोपुर में नगर परिषद चुनावो को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है । भाजपा और काँग्रेस दोनों ही पार्टियां इस बार अपनी अपनी पार्टी का बोर्ड बनाने के लिए पूरा जोड़ तोड़ बिठा रही है और दोनों दी अपना अपना बोर्ड बनाने का दावा कर रही है । काँग्रेस की और से चुनाव प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज आज सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे , जहाँ उन्होंने एक निजी होटल में पार्टी कार्यक्रताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात कर नगर परिषद चुनावो को लेकर चर्चा की और पार्टी कार्यक्रताओं मन टटोला । इस दौरान नगर परिषद चुनावो में काँग्रेस का टिकिट चाहने वाले लोगो की भारी भीड़ लगी रही । और भावी प्रत्याशी अपने अपने पक्ष में जन समर्थन लेकर होटल पहुंचे और टिकिट के लिए अपना अपना दावा पेश किया । काँग्रेस के चुनाव प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुवे कहा कि सवाई माधोपुर और गंगापुरसिटी दोनों ही जगहों पर काँग्रेस का बोर्ड बनना तय है । उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर में विगत 20 वर्षो से भाजपा का कब्जा रहा है लेकिन भाजपा बोर्ड द्वारा शहर के विकास के नाम पर कुछ नही किया गया । जिसके चलते अब की बार लोगो ने सवाई माधोपुर में भी काँग्रेस का बोर्ड बनाने का मन बना लिया है और इस बार हर हाल में यहाँ कांग्रेस का ही बोर्ड बनेगा ।

देखें वीडियो 👇👇👇

The post चुनावी सरगर्मियां हुई तेज appeared first on G News Portal.



https://ift.tt/35TrRep

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी