अलर्ट– मुम्बई

अलर्ट– मुम्बई/महाराष्ट्र में दिनांक 25 नवंबर 2020 से दिल्ली, गुजरात, राजस्थान और गोवा से आने वाले एयर / रेल / रोड ट्रांसपोर्ट के माध्यम से आनेवाले मुसाफिरों के लिए महाराष्ट्र शासन द्वारा नीचे दी गई गाईडलाइन्स जारी की गई है: 

● हर मुसाफिर को यात्रा करते समय RT-PCR (कोरोना टेस्ट रिपोर्ट) रिपोर्ट (महाराष्ट्र में पहुँचने से 72 व 96 घंटे के पहले रिपोर्ट निकलना अनिवार्य है) साथ रखना मेंडेटरी होगा,

● जिनकी टेस्ट रिपोर्ट नही/जिन्हें कोविड के लक्षण नजर आएंगे, उन्हें एयरपोर्ट उतरने के बाद करवाना होगा एन्टीजेन टेस्ट और टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत लेना होगा इलाज, नेगेटिव आने पर घर जाने की अनुमति,

● ट्रैन के मुसाफिरों को भी इन चार राज्यो से आते समय अपना कोरोना RT-PCR टेस्ट करवा कर रिपोर्ट साथ रखना कम्पलसरी होगा

● मुम्बई सहित महाराष्ट्र के हर एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले मुसाफिरों का पूरा डेटा और रिकॉर्ड रखा जाएगा

● सड़क यातायात के लिए भी बनाये गए नियम

● महाराष्ट्र की सीमा से सटे बॉर्डर एरिया के कलेक्टर्स को आदेश दिया गया है कि वो बाहर से आने वाली गाड़ियों के अंदर बैठे लोगों की थर्मल चेकिंग करवाये और जिनका टेम्परेचर सही है उन्हें ही राज्य की सीमा के अंदर आने की इजाज़त दी जाएगी।

● जिनको कोरोना सिम्पटम है या बुखार है या कोई और फ्लू की शिकायत है उन्हें राज्य की सीमा में न आने दिया जाए, और कोरोना पोजिटिव कोई पाया जाए तो उसे कोविड केयर सेंटर इलाज के लिए भेजा जायेगा।

The post अलर्ट– मुम्बई appeared first on G News Portal.



https://ift.tt/35VgORR

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जापान के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता