संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

निखिल  हत्या के तीन आरोपी फिर से तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौपा

निखिल  हत्या के तीन आरोपी फिर से तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौपा आरोपीतो को खंडार में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया-गंगापुर सिटी सदर थाना क्षेत्र के बाईपास पर 10 दिन पूर्व निखिल बैरवा की हत्या के मामले में पकड़े तीन बदमाशों को सदर थाना पुलिस ने शनिवार को खंडार में आरोपियों को पेश किया गया जहां से उन्हें फिर से 3 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है गंगापुर सिटी के पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना ने शनिवार को आरोपितों को खंडार में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें 1 मार्च तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है l उल्लेखनीय है  कि 22 फरवरी कों मिली महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना के नेतृत्व में गठित विशेष टीम गठित कर अपराधियों को मानसरोवर जयपुर से आरोपित निवासी सवाई माधोपुर बजरिया जामा मस्जिद के पास निवासी मनीष ईसरानी उर्फ मुन्ना पुत्र कन्हैया लाल ईसरानी सिन्धी(24),गिरीश सिन्धी उर्फ सेठी पुत्र भगवानदास सिन्धी(31) निवासी हाउसबोर्ड कॉलोनी सवाइ्र माधोपुर व तीसरा आरोपित दीपक सोनी उर्फ तानू पुत्र रामस्वरूप सोनी (24)निवासी पटेल नगर सवाई माधोपुर हाल निवासी जयपुर को

सिंधी समाज गंगापुर सिटी के द्वारा नि:शुल्क एक्युप्रेशर शिविर एक मार्च को-गंगापुर सिटी

सिंधी समाज गंगापुर सिटी के द्वारा नि:शुल्क एक्युप्रेशर शिविर एक मार्च को-गंगापुर सिटी सिंधी समाज गंगापुर सिटी के द्वारा नि:शुल्क एक्युप्रेशर, सुजोक तथा कपिंग पद्धति द्वारा उपचार शिविर एक मार्च को सुबह 9 से 12 व शाम को 4से 7 बजे तक नि:शुल्क उदेई मोड स्थित लाल मंदिर मैरिज होम में लगाया जाएगा। समाज के मंडल अध्यक्ष ललित चन्दानी ने बताया कि मुख्य अतिर्थि पूर्व सांसद मूलचंद मीना व विशिष्ट अतिथि पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना होंगे।उन्होंने बताया कि इस शिविर में पेट की तकलीफ,बीपी(शुगर),ऑखे,कान, घुटनों का दर्द, गले की तकलीफ,पुरुष तथा महिलाओं के विविध रोगों पर उपचार किया जाएगा। इसके अलावा श्वास में तकलीफ, सिरदर्द किडनी स्टोन, सायटीका,गर्दन और कमर दर्द्र लकवा व मानसिक परेशानी आदि का उपचार नि:शुल्क दिया जाएगा। पोस्ट सिंधी समाज गंगापुर सिटी के द्वारा नि:शुल्क एक्युप्रेशर शिविर एक मार्च को-गंगापुर सिटी पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2ZVRVlj

गावों में ग्रामीण बस सेवा अब फिर से चलेंगीे

गावों में ग्रामीण बस सेवा अब फिर से चलेंगीे राज्य सरकार ने बजट में ग्रामीण बसों के संचालन की घोषणा की-गंगापुर सिटी सरकार द्वारा बजट में ग्रामीण बस सेवा के संचालन की घोषणा करने से अब जिले से ग्रामीण बसें चल सकेंगी। इसके लिए हिण्डौन आगार व सवाई माधोपुर आगार प्रशासन ने भी पूर्व संचालित रूट चार्ट की सूचना रोडवेज मुख्यालय को भेज दी है। वर्ष 2012-13 में ग्रामीण बस सेवा शुरु हुई थी। जिसे कई मार्गो पर बसें चलाई गई थी। इसके बाद अप्रेल 2017 में सरकार ने वीजरएफ राशि का भुगतान बंद  कर दिया था। इसके बाद बसोंका संचालन बंद हो गया था। अब बजट में ग्रामीण बसों का फिर से संचालन की घोषणा की गई है। हिण्डौन आगार व सवाई माधोपुर आगार प्रशासन ने पूर्व में संचालित मार्गो की सूचना मुख्यालय को भेजी है। हालांकि किन-किन रूट पर बसें चलाई जाएगी अीाी तय नहीं हुआ है। मुख्यालय से मार्गो की स्वीकृति मिलने  के बाद ही जिले में ग्रामीण बसों का संचालन शुरु हो सकेंगा। गांवों में फिर से ग्रामीण बसें चलने के बाद लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सकेंगी।ग्रामीण बसों के संचालन के लिए पूर्व में 29 नवंबर 2012  को संबंधित फर्म से

सेक्टर गंगापुर सिटी को मिले 19 नये अनुसंधान अधिकारी पंचायत सभागार में ली बैठक, अनुसंधान के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देकर दी शुभकामनाएं-गंगापुर सिटी

सेक्टर गंगापुर सिटी को मिले 19 नये अनुसंधान अधिकारी पंचायत सभागार में ली बैठक, अनुसंधान के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देकर दी शुभकामनाएं-गंगापुर सिटी गंगापुर सिटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने बताया कि ऐसे कानिस्टेबल जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक हो,05 वर्ष की सेवाएं पुलिस थाने या पुलिस चौकी पर दी हो, को अनुसंधान अधिकारी की शक्तियां देने के लिए महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर के आदेश के अनुसार 8 जनवरी 2020 के अनुसार योग्यता रखने वाले कानिस्टेबलों को चार सप्ताह का अपराध अनुसंधानसंबंधित प्रशिक्षण प्रदान कर पुलिस लाइन सवाई माधोपुर में 7 से 8 फरवरी 2021 को अंतिम लिखित परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें पुलिस अधीक्षक सुधाीर चौधरी ने सेक्टर गंगापुर सिटी के 19 कानिस्टेबलों को अनुसंधान प्रशिक्षण में उत्तीर्ण घोषित किया गया है। इपराध अनुसंधान संबंधी प्रशिक्षण में उत्तीर्ण कानिस्टेबलों को भदस. व अन्य अधिनियमों में उन अपराध, जिनमें अधिकतम 2 वर्ष तक के कारावास के दण्ड का प्रावधान हो, उन्हें अनुसंधान करने के लिए अधिकृत किया गया है। इस संबंध में शुक्रवार को पंचायत समिति स्थित सभागार

दिल्ली -मुंबई रूट पर 180 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ी ट्रायल ट्रेन

दिल्ली -मुंबई रूट पर 180 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ी ट्रायल ट्रेन दिल्ली-मुंबई मार्ग पर पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में नई डिजाइनन के एलएचबी कोच ट्रायलके लिए तीन कोच की आरडीएसओ ट्रायल स्पेशल ट्रेन 180 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ी। आरडीसीओं लखनऊ के अधिकारियों की देखरेख में ट्रायल किया गया। ट्रायल का कार्य 24 फरवरी 2021को शुरु हुआ इसके बाद गुरुवार को कोटा से महिदपुर तक ट्रायल ट्रेन को 123 किमी प्रति घंटे से लेकर 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार चलाकर देखा। ट्रायल के बाद स्पीड की सुई कई बार 185 तक की रफ्तार को छू गई। करीब 205 किेमी की दूरी तक किया ट्रायल। इस रैक में एलएचबी कोच के साथ दो कोच आरडीएसओ की टीम के थे। तेज दौड़ती ट्रेन में अधिकारियों में उत्साह देखा गया। उल्लेखनीय है कि कोटा मंडल में इन दिनों रेलवे द्वारा नए बनाए तृतीय श्रेणी के वातानुकूलित इकोनॉमी क्लास के कोच का परीक्षण किया जा रहा है। शुक्रवार को कोटा से लबान के बीच कोच का परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान इंजन के स्पीडों मीटर का कांटा 185 के ऊपर पहुंच गया। ट्रेन को अधिकतम 180 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सफलता

मोबाइल एप पर मिलेंगे अनारक्षित टिकट,कोविड के चलते लिया फैसला

मोबाइल एप पर मिलेंगे अनारक्षित टिकट,कोविड के चलते लिया फैसला – रेलवे अनारक्षित रेल सेवाओं को शुरु करनें की तैयारी में जुटा-गंगापुर सिटी कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए टिेकट काउंटरों पर भीड़ कम करने और सामाजिक दूरी के नियमों का पालना करने के उद्देश्य से रेलवे यूटीएस ऑन मोबाइल एप के माध्यम से अनारक्षित टिकटों की ब्रिकी की सेवा शुरु की जा रही है। मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन के बाद अब अनारक्षित पैसेंजर ट्रेनों के संचालन की भी मांग बढ़ी है। ऐसे में भारतीय रेलवे अनारक्षित रेल सेवाओं को चरबद्ध तरीके से शुरु करने की तैयारी में है। यात्रियों द्वारा अनारक्षित टिकटों के लिए की जाने वाली बुकिंग में उन्हें असुविधा से बचाव और टिकट कांउटरों पर सामाजिक दूरी के नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला किया गया है। युटीएस ऑन मोबाइल एप सुविधा पहले उपनगरी खंडों में उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद इस सुविधा को रेल मंडलों के गैर उपनगरीय क्षेत्रों में फिर से शुरु किया जाना प्रतावित है। सभी रेल मडलों को यह निर्देश दिया गया है कि जब भी अनारक्षित रेल सेवाएं शुरु की जाएं संबंधित रेल मंडल अनारक्षित

आधार सप्ताह के तहत शिविर का आयोजन एक मार्च से

आधार सप्ताह के तहत शिविर का आयोजन एक मार्च से सवाई माधोपुर प्रत्येक ब्लाॅक मुख्यालय के पंचायत समिति परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में 1 मार्च से 6 मार्च तक आधार सप्ताह के तहत षिविरों का आयोजन किया जायेगा। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने आधार सप्ताह शिविर के लिए उपखण्ड अधिकारी को संबंधित उपखण्ड के षिविर प्रभारी एवं विकास अधिकारी को संबंधित पंचायत समिति के सहायक षिविर प्रभारी नियुक्त किया है। जिले में कोविड-19 के टीकाकरण का कार्य चल रहा है। फ्रंटलाइन वर्कर्स एवं हैल्थकेयर वर्कर्स के बाद अब शीघ्र ही 50 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के टीकाकरण का अभियान प्रारंभ होगा। टीकाकरण के लिए नागरिकों को कोविन प्लेटफार्म पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। यह पंजीकरण ओटीपी आधारित आधार सत्यापन से किया जाएगा। इसके लिए यह आवष्यक हो जाता हैं कि आधार नामांकित नागरिक का मोबाइल नंबर आधार से जुडा हो। कोविन एप पर टीकाकरण पंजीकरण प्रारंभ होते ही आमजन को आधार नामांकन व अद्यतन की आवष्यकता रहेगी। ऐसे में 1 मार्च से 6 मार्च तक प्रत्येक पंचायत समिति के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर आधार सप्ताह के तह

DGCA ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक 31 मार्च तक बढ़ाई

DGCA ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक 31 मार्च तक बढ़ाई कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के चलते अतंरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे बैन को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है. नागर विमानन महानिदेशालय ने ये जानकारी दी है. इससे पहले अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध की अवधि को बढ़ाकर 28 फरवरी 2021 किया गया था. कोरोना महामारी के चलते शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन पिछले साल 23 मार्च से निलंबित है. नागर विमानन महानिदेशालय के मुताबिक भारत से जाने और भारत आने वाली निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाएं 31 मार्च, 2021 तक 23:59 मिनट तक निलंबित रहेंगी. हालांकि चुनिंदा मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अनुमति दी जा सकती है. बता दें कि पाबंदी मालवाहक उड़ानों और डीजीसीए की मंजूरी वाले उड़ानों पर लागू नहीं होगी. पोस्ट DGCA ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक 31 मार्च तक बढ़ाई पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3svfSfC

डिजीटल प्लेसमेन्ट ड्राईव 28 फरवरी तक

डिजीटल प्लेसमेन्ट ड्राईव 28 फरवरी तक सवाई माधोपुर  वर्तमान परिस्थितयों को देखते हुए जिला प्रषासन एवं जिला रोजगार कार्यालय, सवाईमाधोपुर (माॅडल कॅरियर सेन्टर) द्वारा 26 फरवरी से 28 फरवरी तक आॅनलाईन प्लेसमेंट ड्राईव (वचफ्रअल) का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी विवेक भारद्वाज ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में निजी क्षेत्र की कंपनी रिलाइंस जीयो द्वारा जीयो फाईबर सेल्स आॅफीसर एवं रियल एस्टेट फील्ड आॅफीसर के लगभग 70 पदों पर भर्ती की जाएगी। पंजीकृत युवाओं का एक मार्च को कम्पनी द्वारा आॅनलाईन साक्षात्कार लिया जायेगा। जानकारी के लिए विभाग के व्हाट्सएप नम्बर पर 7339852946 मैसेज भेज सकते हैं। पोस्ट डिजीटल प्लेसमेन्ट ड्राईव 28 फरवरी तक पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2NLPhfp

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया उपकारागृह बांदीकुई का निरीक्षण

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया उपकारागृह बांदीकुई का निरीक्षण दौसा  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दौसा की सचिव श्रीमती रेखा वधवा द्वारा शुक्रवार को उपकारागृह, बांदीकुई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा कारागृह में बंदियों को प्रदान की जाने वाली भोजन, चिकित्सा एवं अन्य व्यवस्थाओं तथा कोविड-19 महामारी के दौरान कारागृहों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं कारागृहों में निरूद्ध बंदियों की मूलभूत सूविधाओ यथा स्वच्छता, पीने के पानी आदि के संबंध में जायजा लिया गया तथा उपाधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। निरीक्षण के दौरान जानकारी देते हुये बताया कि जिन बंदियों के प्रकरण में पैरवी हेतु अधिवक्ता नहीं है उनमें निःशुल्क विधिक सहायता के तहत आवेदन भरवा कर विधिक सहायता प्रदान करावें। निरीक्षण के दौरान सचिव ने बंदियों को उनके अधिकारों एवं निःशुल्क विधिक सहायता स्कीम की जानकारी दी गई एवं कोरोना महामारी से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग की पालना एवं मास्क का नियमित उपयोग हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये। पोस्ट सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया उपकारागृह बांदी

कोविड के नए स्ट्रेन को लेकर रेलवे अलर्ट

कोविड के नए स्ट्रेन को लेकर रेलवे अलर्ट,यात्रा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन जरुरी,यात्रियों को मास्क लगाना अवश्य-गंगापुर सिटी कोरोना के नए ट्रेन ने फिर एक बार फिर से बेचैनी बढ़ा दी है। देश के कई राज्यों में फिर से तेजीसे कोरोना वायरस से संक्रमित लोग पाए जा रहे है। इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने सस्ती बढ़ा दी है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालना कराने के लिए रेलवे अब सख्ती बरत रही है। रेलवे ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों के लिए जरुरी गाइडलाइंस पालना करने की सलाह दे रहा है। रेलवे ने किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए मास्क पहनने औँर आरोग्य सेतु एपडाउनलोड करने जैसी सलाह दे रहा है। वहीं, यात्रा के दौरान कोविड गाइडलाईन का पालनकराने के लिए रेलवे अब सख्ती बरत रही है। यात्रा के दौरान जो लोग मास्क नहीं पहन रहे, उनसे जुर्माना वसूला जाने लगा है। कन्फर्म टिकट वाले ही जा पाएंगे ट्रेन में : रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलवे गाइडलाइन के अनुसार रेलवे स्टेशन पर केवल वही यात्री जा सकेंगे जिनके पास कन्फर्म टिकअ होगा। साथ ही रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने के लिए भी टिकेट दिखाना

छान की लक्ष्मी देवी मीणा को संगठन का महिला संरक्षण जिलाध्यक्ष मनोनीत-गंगापुर सिटी

छान की लक्ष्मी देवी मीणा को संगठन का महिला संरक्षण जिलाध्यक्ष मनोनीत-गंगापुर सिटी क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार, शोषण ,अत्याचार व महिला उत्पीड़न के विरुद्ध किए गए सराहनीय कार्य को मध्यनजर रखते हुए नेशनल एन्टी करप्पशन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत आर्य एडवोकेट ने छान गंगापुर सिटी निवासी लक्ष्मी देवी मीणा को संगठन का महिला संरक्षण पद पर सवाई माधोपुर का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। पोस्ट छान की लक्ष्मी देवी मीणा को संगठन का महिला संरक्षण जिलाध्यक्ष मनोनीत-गंगापुर सिटी पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3syOX2t

अज्ञात व्यक्ति की हुई शिनास्त-गंगापुर सिटी

अज्ञात व्यक्ति की हुई शिनास्त-गंगापुर सिटी स्टेशन बजरिया में गुरुवार रात एक व्यक्ति की मौत की शिनास्त हो गई है। कोतवाली थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया गया।मृतक के परिजनों को कोतवाली थाने में दी रिपोर्ट के अनुसार कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि मृतक मसावत (सपोटरा) निवासी सत्यनारायण शर्मा (40) पुत्र पाचूलाल शर्मा जो कि 6-7 माह से दिल्ली में काम करता था। गुरुवार रात वह रिक्शे से उतरते समय गश खाकर गिर पड़ा। लोगों ने एबुलेंस 108 की सहायता से उसे सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकिेत्सकों ने उसे मृ़तक घोषित कर दिया था। भास्कर में समाचार प्रकाशित होने के बाद परिजनों ने शव की शिनास्त सत्यनारायण शर्मा के रूप में करने के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया। पोस्ट अज्ञात व्यक्ति की हुई शिनास्त-गंगापुर सिटी पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3aXa88w

केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ-वजीरपुर

केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ महेन्द्र शर्मा वजीरपुर, भारतीय जनता पार्टी वजीरपुर के दो दिवसीय गैर आवासीय मण्डल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर द्वारा किया गया। पूर्व विधायक ने राजस्थान की गहलोत सरकार के 2 वर्षो की विफलताओं को प्रमुखता से रखते हुए कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। भारत की वैचारिक मुख्यधारा और हमारी विचारधारा को डॉ.रामदयाल जी भारती ने विस्तार से बतलाया। डॉ.मधु मुकुल जी चतुर्वेदी ने व्यक्तित्व विकास को अधिकारपूर्वक रखने के बारे बतलाया गया। प्रशिक्षण विभाग के जिला संयोजक ओमप्रकाश डंगोरिया ने भाजपा का इतिहास और विकास विषय की जानकारी प्रशिक्षण के दौरान कार्यकर्ताओं के सामने रखी। प्रथम दिन के अंतिम सत्र मे डॉ.मधुमुकुल चतुर्वेदी ने सोशल मिडिया के प्रभावी उपयोग पर चर्चा विस्तार से की। वही शिविर का शुभारंभ मां भारती, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण लेते समय कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर भाजपा मंड़ल अध्यक्ष मुकेश सोनी, उपाध्यक्ष अशोक शर्मा,भाजपा किसान

प्रशासन एवं आमजन के बीच सेतु का कार्य करता है मीडियाः कलेक्टर

प्रशासन एवं आमजन के बीच सेतु का कार्य करता है मीडियाः कलेक्टर सवाई माधोपुर, 26 फरवरी। मीडिया आमजन एवं प्रशासन के बीच सेतु का कार्य करता है। मीडिया के माध्यम से प्रशासन तक लोगों की समस्याएं पहुंचती है एवं यथा संभव उनका समाधान भी किया जाता है। जिला कलेक्टर ने कहा कि मीडिया के माध्यम से ही सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक शीघ्र पहुंच पाती है। उन्हीने कहा कि मीडिया सकारात्मकता के साथ समालोचना करते हुए लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता है। यह बात जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित हम्मीर सर्किल के निकट रणथम्भोर मैरिज गार्डन में इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट सवाई माधोपुर द्वारा आयोजित संगठन से जुड़े जिले भर के पत्रकारों की एक दिवसीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कही। आईएफडब्ल्यूजे के तत्वावधान में आयोजित जिले के मीडिया प्रतिनिधियों की संगोष्ठी में कलेक्टर राजेन्द्र किशन, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, जिला परिषद के सीईओ रामस्वरूप चौहान ,सूचना एवं जनसंपर्कसहायक निदेशक ब्रजेश सांवरिया ,जन सम्पर्क अधिकारी सुरेश गुप्ता

तलावडा गंगापुर सिटी में दो दिवसीय प्प्रशिक्षण शिविर

भाजपा केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग के तहत भाजपा मंडल तलावडा गंगापुर सिटी में दो दिवसीय प्प्रशिक्षण शिविर का समापन किया शनि देव मंदिर के पास पुखराज सलेमपुर के फार्म हाउस सुबह 11:00 बजे प्रथम सत्र में वक्ता डॉ रामदयाल जी गौतम ने राष्ट्रवादी विचारधारा पर प्रकाश डाला जिसकी अध्यक्षता तलावडा पूर्व मंडल अध्यक्ष मदनमोहन सैनी ने किया दूसरा सत्र बक्ता मधुमुकुन चतुर्वेदी ने बताया कि भाजपा के बिचार के बारे में ओर 2014 में मोदी आने पर क्या बदलाब आये जिसमे अध्यक्षता रामकिशन बेरवा अंतिम सत्र मैं मुख्य वक्ता पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं में अपने चरित्र का निर्माण रखना चाहिए और अच्छे मार्ग को चुने सफलता मिलती है हमेसा सयम वरताने चाहिए कोई भी घटना आपने आदमी को बताना चाहिए प्रत्येक कार्य में अपना ही माने ओर अध्यक्षता पंडित भोरिलाल शर्मा रहे इसी प्रकार पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर कार्यक्रम के संयोजक जमुनालाल वैष्णव जी तलावडा मंडल अध्यक्ष पुखराज सलेमपुर पूर्व मंडल अध्यक्ष मदनमोहन सैनी सीताराम गुर्जर प्रेम सिंह मीणा लाला अमरगढ़ सरपंच चिरंजी लाल लोधा आदि पोस्ट तलावडा गंगापुर सिटी म

वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन

वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन राजकीय उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय विजयनगर ब्लॉक चौथ का बरवाड़ा में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवांजना डूंगर सरपंच नवीन कुमार बेरवा,शजगदीश प्रसाद मीणा पी.ई.ई.ओ रवाना डूंगर, अब्दुल वहीद आरपी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय चौथ का बरवाड़ा,राकेश कुमार बेरवा रहे। प्रधानाध्यापक गुरुदयाल बैरवा द्वारा विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया व सांस्कृतिक कार्यक्रम व सह शैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन राहुल सिंह गुर्जर ने किया। कार्यक्रम में अध्यापक मुरारी लाल शर्मा, मोहम्मद अशरफ खान, भोला शंकर वर्मा, ममता मीना आदि ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया। पोस्ट वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2O1dXQY

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता मलारना चौड़ कस्बे के समीप ग्राम पंचायत भारजा नदी की कांच की झोपड़ी में दो दिवसीय कन्या पद दंगल के दूसरे दिन पौराणिक कथा श्रोतागण सुनकर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता वही गायक कलाकारों ने लूटी वाहवाही। वही कार्यक्रम जुड हुए मस्तराम मीणा धनराज वैष्णव आदि ने बताया कि गांव में कन्हैया पद दंगल कार्यक्रम को लेकर काफी दिनों लोगों में उत्साह देखने को मिला।दंगल में गायक पार्टियों ने धार्मिक एवं पौराणिक कथाएं सुनाकर श्रोताओं को रोके रखा। धमूण एवं उलियाणा की डूवाचली पार्टियों ने प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी। डूवाचली की मंडली ने हरिचंद्र राजा की कथा में ‘अरे नहाड़े बाट भाभी या महलन काई लाई रे, बालक तेरी गोद में कूण को लाई रे की प्रस्तुति दी। श्रोताओं ने मेडियाओं के कपड़ों पर नोटों की माला टांककर व जयकारे लगाते हुए उत्साहवर्धन किया। इस दौरान कई बार श्रोताओं ने बतासों की भी बौछार की। दंगल में अतिथि के रूप में गंभीरा पूर्व सरपंच देव पाल मीणा कुंडली नदी सरपंच मीठा लाल मीणा भारजा नदी सरपंच मुरारी लाल मीणा ने कहा कि दंगल भारतीय संस्कृति की पहचान है। पद दंगल द

मलारना चौड़ में हुई एक रात में तीन वारदात

मलारना चौड़ में हुई एक रात में तीन वारदात मलारना चौड़ शुक्रवार की रात्रि को मलारना चौड़ कस्बे में चोरों द्वारा तीन वारदातें की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे स्थित दुर्गा माता मंदिर में रखे दानपात्र को चोर उठा ले गए, वही कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर लगे हिताची कंपनी के एटीएम कक्ष में तोड़फोड़ की गई तथा कस्बे के मीणा झोपड़ा पर लगे बिजली ट्रांसफार्म के सामानों की चोरी की गई। चोरी के विषय पर दुर्गा माता मंदिर के सेवक जसराम मीणा से बात करने पर उन्होंने बताया की 15 दिन पहले दानपात्र का केस बैंक में जमा करवा दिया गया था और उसके बाद का केस दानपात्र में ही था जो अनुमानित दस हजार के करीब हो सकता है उन्होंने बताया कि मंदिर में दानपात्र की चोरी गंभीर घटना है जिसकी प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी। और मंदिर में हुई चोरी के साथ ही जो अन्य घटनाएं हुई है उसकी गंभीरता से जांच होने की आवश्यकता है। वही हिताची एटीएम प्रबंधक ऋषिकेश मीणा ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है और एटीएम रूम के कैमरों में आए सीसीटीवी फुटेज जांच के लिए मांगने पर दे दी जाएंगी। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से घटनाओं क

ACB की बड़ी कार्रवाई, समाज कल्याण विभाग का वेलफेयर ऑफिसर ट्रैप

जयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, समाज कल्याण विभाग का वेलफेयर ऑफिसर ट्रैप जयपुर: प्रदेश के जयपुर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की हैं. एसीबी ने कार्रवाई करते हुए समाज कल्याण विभाग के वेलफेयर ऑफिसर बलदेव राज को ट्रैप किया हैं. समाज कल्याण विभाग का वेलफेयर ऑफिसर ट्रैप,बलदेव राज को किया ACB ने ट्रैप,रिश्वत देने वाले को भी दबोचा ACB ने,20 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप,क्रैच रिपोर्ट सही करने की एवज में मांगी थी घूस, ASP बजरंग सिंह ने दिया कार्रवाई को अंजाम, एसीबी ने रिश्वत देने वाले को भी मौके पर दबोचा हैं. ACB ने 20 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया हैं. क्रैच रिपोर्ट सही करने की एवज में घूस मांगी थी. ASP बजरंग सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया हैं. पोस्ट ACB की बड़ी कार्रवाई, समाज कल्याण विभाग का वेलफेयर ऑफिसर ट्रैप पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3pW9egS

देवनारायण मंदिर जोधपुरिया ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक का किया स्वागत

देवनारायण मंदिर जोधपुरिया ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक का किया स्वागत मलारना चौड़ क्षेत्र के देव धाम के रूप में मान्यता प्राप्त देवनारायण मंदिर जोधपुरिया जिला टोंक के मंदिर ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक शिवप्रताप हरषाना का टोंड में आने पर भव्य स्वागत किया गया। हरसाना ने समाज सेवा के साथ ही मंदिर ट्रस्ट में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया है। स्वागत के दौरान सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक राम किशोर गुर्जर बरियारा, बंसी भाई मीणा टोंड, गुलकेश गुर्जर बरियारा, बिज्जू टोंड सहित बरियारा के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। पोस्ट देवनारायण मंदिर जोधपुरिया ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक का किया स्वागत पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2P9uLFT

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शैय्याओं में वृद्धि किये जाने के प्रयास करेंगे-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री 

धरियावद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शैय्याओं  में वृद्धि किये जाने के प्रयास करेंगे -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने गुरूवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि धरियावद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शैय्याओं की संख्या में वृद्धि पर निश्चित रूप से विचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने बजट घोषणा में प्रदेश में 1000 शैय्याओं की बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। इसके अन्तर्गत हम आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र धरियावद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शैय्याओं के बढ़ाने के प्रयास करेंगे। श्री शर्मा प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि धरियावद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शैय्याओं की ऑक्यूपेंसी दर हमेशा 100 प्रतिशत से नीचे ही रही है। राज्य सरकार द्वारा 100 प्रतिशत शैय्याओं का उपयोग होने पर ही संख्या में वृद्धि किये जाने का प्रावधान है, लेकिन धरियावद आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण निश्चित तौर पर यहां शैय्याओं की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। इससे पहले विधायक श्र

अवैध-कब्जों एवं जल दोहन करने वाले लोगों के विरूद्ध मुकदमे दर्ज कराने का अधिकार भी सांभर सॉल्ट को-उद्योग मंत्री

सांभर सॉल्ट भारत सरकार का उपक्रम अवैध-कब्जों एवं जल दोहन करने वाले लोगों के विरूद्ध मुकदमे दर्ज कराने का अधिकार भी सांभर सॉल्ट को -उद्योग मंत्री उद्योग मंत्री श्री परसादी लाल मीना ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि सांभर सॉल्ट लिमिटेड भारत सरकार का उपक्रम है तथा उनके अधीन भूमि पर अवैध कब्जे अथवा पानी का दोहन करने वाले लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करवाने का अधिकार भी सांभर सॉल्ट लिमिटेड को ही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए राज्य सरकार द्वारा सांभर सॉल्ट लिमिटेड के माध्यम से मुकदमा दर्ज करवाने के प्रयास किये जाएंगे। श्री मीना प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जयपुर व नागौर के जिला कलेक्टरों के द्वारा भी अवैध कब्जे व पानी चोरी की शिकायत के खिलाफ समय-समय पर कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में नागौर व जयपुर में कुल 23.85 हैक्टेयर से अतिक्रमण को हटाया गया तथा 295 अवैध बोरवैल नष्ट किये गये एवं 32 सबमर्सिबल पम्प के साथ-साथ 22 हजार 800 मीटर विद्युत केबल भी जब्त की गई। उन्होंने कहा

कृषि बजट की शुरूआत की घोषणा ऎतिहासिक-कृषि मंत्री

सर्वांगीण विकास एवं हर वर्ग की खुशहाली बढ़ाने वाले बजट में  कृषि बजट की शुरूआत की घोषणा ऎतिहासिक  – कृषि मंत्री कृषि मंत्री श्री लालचन्द कटारिया ने कहा है कि बजट राज्य के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त करने के साथ हर वर्ग की खुशहाली बढ़ाने वाला है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आगामी वर्ष से कृषि बजट की शुरूआत की ऎतिहासिक घोषणा कर बजट में कृषक एवं पशुपालक कल्याण के संकल्प को साकार किया है। कृषि मंत्री श्री कटारिया ने कहा कि ब्याज मुक्त फसली ऋण योजना में किसानों के साथ मत्स्य पालक व पशुपालकों को शामिल कर इन्हें बड़ी सुविधा दी है। मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना की शुरुआत कर निःशुल्क बायो फर्टिलाइजर्स, बायो एजेंट्स तथा माइक्रो न्यूट्रियंट्स किट, उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध कराने तथा एक-एक हजार कस्टम हायरिंग केंद्र एवं किसान सेवा केन्द्र की स्थापना से किसानों को अच्छी राहत मिलेगी। कृषि पर्यवेक्षकों के एक हजार नये पद सृजित होने से युवाओं को रोजगार के साथ कृषकों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि मिनी एवं मेगा फूड पार्क, ज्योतिबा फूले कृषि उपज मंडी एवं किसान कॉम

चिकित्सा मंत्री ने गणगौरी अस्पताल में हुई दुर्लभ सर्जरी के लिए चिकित्सकों को दी बधाई 

स्पोर्ट्स सर्जरी के उपचार के लिए खुली नई राह चिकित्सा मंत्री ने गणगौरी अस्पताल में हुई दुर्लभ सर्जरी के लिए चिकित्सकों को दी बधाई चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने गणगौरी अस्पताल में दुर्लभ सर्जरी कार्टिलेज प्रत्यारोपण करने वाले डॉ. सिद्धार्थ शर्मा व उनकी टीम को बधाई दी है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अजय माथुर ने बताया कि इस प्रकार का आपरेशन यहां पहली बार हुआ है और खिलाड़ियों को बहुत लाभ होगा। जयपुर के गणगौरी अस्पताल में आए मामले में महिला खिलाड़ी को घुटने में बार-बार सूजन आने एवं जोड़ के अटकने के शिकायत थी।  जिसमें डॉ. सिद्धार्थ शर्मा वरिष्ठ ऑर्थोस्कोपी एवं स्पोर्टस इन्ज्यूरी विशेषज्ञ ने कार्टिलेज इन्ज्यूरी के लिए अब तक दुर्लभ सर्जरी कार्टिलेज प्रत्यारोपण की सलाह दी। विशेषज्ञों ने बताया इस सर्जरी को सूक्ष्म छिद्र के द्वारा अंजाम दिया गया। इस तकनीक में मरीज के शरीर से स्वस्थ कार्टिलेज निकाल कर क्षतिग्रस्त कार्टिलेज के स्थान पर प्रत्यारोपित किया गया। अब तक इस प्रकार के ऑपरेशन को बड़े चीरे द्वारा मुख्य सेन्टर पर किया जाता था। चिकित्सकों ने बताया की दूरबीन से किये जाने के कारण मरीज ऑपरेशन के अ

जेके लोन अस्पताल, जयपुर में सिटी स्कैन मशीन शीघ्र ही संचालित होगी-चिकित्सा मंत्री

जेके लोन अस्पताल, जयपुर में सिटी स्कैन मशीन शीघ्र ही संचालित होगी-चिकित्सा मंत्री चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि जेके लोन अस्पताल, जयपुर में सिटी स्कैन मशीन शीघ्र ही संचालित होगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए दानदाता द्वारा मशीन की स्वीकृति मिल गई है तथा स्थान भी चिन्हि्त कर लिया गया है। साथ ही एमओयू तथा स्पेसिफिकेशन आदि के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित कर ली गई है। डॉ. शर्मा प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि डॉक्टर अजय गोयंका से सिटी स्कैन मशीन उपलब्ध कराने के लिए स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। मशीन की लागत लगभग 2 करोड रुपये होगी। स्पेसिफिकेशन तथा एमओयू की प्रति भी विचाराधीन है जिस पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मशीन लगाने के लिए जेकेलोन के एक्सरे विभाग के सामने ब्लॉक चिन्हि्त किया गया है तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल द्वारा 13.61 लाख रुपये की स्वीकृति भी जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रेक्ट जेकेलोन अस्पताल द्वारा ही किया जाएग

कौशल छात्रवृत्ति योजना के तहत शीघ्र किया जाएगा भुगतान-श्रम राज्य मंत्री

कौशल छात्रवृत्ति योजना के तहत शीघ्र किया जाएगा भुगतान-श्रम राज्य मंत्री श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि कौशल छात्रवृत्ति योजना के तहत कोटा के लिए 95 लाख रुपये तथा बूंदी के लिए 10 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। आवेदन पास होते ही लाभार्थी के खाते में राशि का सीधे भुगतान कर दिया जाएगा। श्री जूली प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि शुभ शक्ति योजना में बजट के अभाव के कारण वर्तमान में आवेदन लम्बित हैं। राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से देने के लिए तथा  भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए कड़े प्रावधान किये गये है। इसके लिए लाभार्थी के खाते में जहां सीधे राशि का भुगतान किया जाता है। उन्होंने बताया कि श्रमिक कार्ड बनाने का काम  ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर ही किया जा रहा है। ई-मित्र केन्द्रों द्वारा स्वयं के मोबाइल नंबर देने  पर भी रोक लगा दी गई है। साथ ही श्रमिक के पेनकार्ड अथवा आधार को आवश्यक कर दिया है। उन्हाेंने बताया कि श्रमिक कार्ड  के लिए 50 हजा

राज्यपाल से राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष की मुलाकात

राज्यपाल से राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष की मुलाकात जयपुर, 25 फरवरी। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र से गुरूवार को यहां राजभवन में राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री जी.के. व्यास एवं सदस्य श्री महेश गोयल ने मुलाकात की। राज्यपाल श्री मिश्र से इनकी यह शिष्टाचार भेंट थी। पोस्ट राज्यपाल से राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष की मुलाकात पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/37JXOGr

न्तिम छोर पर बैठे पशुपालकों को मिले पशुपालन के नवीनतम ज्ञान का लाभ-राज्यपाल

राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह ऑनलाइन आयोजित अन्तिम छोर पर बैठे पशुपालकों को मिले पशुपालन के नवीनतम ज्ञान का लाभ- राज्यपाल राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने कहा है कि पशुओं से गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्राप्त करने के लिए उन्हें अच्छा पोषण भी दिया जाए। उन्होंने कहा कि पशुधन संरक्षण के लिए समाज में जागरूकता लाने की आवश्यकता है। राज्यपाल श्री मिश्र गुरूवार को यहां राजभवन में राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर के चतुर्थ दीक्षांत समारोह को ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पशुओं को परिवार के सदस्य के रूप में मानते हुए उन्हें पालना शुरूआत से ही हमारी संस्कृति का अंग रहा है। यहां तक कि देवी-देवताओं का वाहन पशु-पक्षियों को माना गया है तो इसके पीछे उद्देश्य यही है कि प्रकृति और उसमें रहने वाले जीवों के प्रति हिंसा नहीं की जाये। राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा कि पशुपालन के उन्नत तरीकों, उन्नत पोषाहार की नवीनतम तकनीकों, पशु चिकित्सा से संबंधित आधुनिक ज्ञान-विज्ञान, पशुधन संरक्षण और चिकित्सा से जुड़े नये आयामों की सार्थकता तभी है जब इ

शिक्षकों के अनुकूल बनायेंगे संस्कृत कॉलेज शिक्षा सेवा नियम-संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री

शिक्षकों के अनुकूल बनायेंगे संस्कृत कॉलेज शिक्षा सेवा नियम -संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री श्री सुभाष गर्ग ने गुरूवार को विधानसभा में बताया कि कॉलेज शिक्षा नियम प्रक्रियाधीन है और विभागीय स्तर पर कई बैठकें हुई हैं, लेकिन शिक्षक संघों के अलग-अलग मत होने से वित्त और कार्मिक विभाग सहमति नहीं दे पा रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि कॉलेज शिक्षा के शिक्षकों की पीड़ा को देखते हुए वे स्वयं, वित्त और कार्मिक सचिव के साथ बैठक कर इस संबंध में अनुकूल नियम बनाने के प्रयास किये जायेंगे। डॉ गर्ग ने प्रश्नकाल के दौरान विधायक श्री पानाचंद मेघवाल के पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि कॉलेज शिक्षा सेवा नियम अनुमोदित होने पर भर्ती और पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 से स्कूल शिक्षा सेवा नियमों को अनुमोदित कराकर वर्ष 2019-20 तक की डीपीसी का काम पूरा कर दिया है। भर्ती भी काफी हुई हैं, दूसरी भर्ती भी जल्द करेंगे। संस्कृत कॉलेज शिक्षा में भी ऎसा ही काम किया जायेगा। इससे पहले विधायक श्री पानाचंद मेघवाल के लिखित जवाब में डॉ गर्ग ने बताया कि राजस्थान संस्

ब्लास्टिंग के कार्यों को नरेगा अथवा टीएडी फण्ड से पूरा करने के लिए केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव-उद्योग मंत्री

ब्लास्टिंग के कार्यों को नरेगा अथवा टीएडी फण्ड से पूरा करने के लिए केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव- उद्योग मंत्री   उद्योग मंत्री श्री परसादी लाल मीना ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि कुएं गहरे कराने के लिए ब्लास्टिंग का कार्य केन्द्र सरकार की गाइडलाईन के तहत नरेगा के माध्यम से नहीं कराया जा सकता। उन्होंने आश्वस्त किया कि गाइडलाईन के आधार पर निरस्त किये गये कार्यों को नरेगा अथवा टीएडी फण्ड से पूरा करने के लिए राज्य सरकार द्वारा केन्द्र सरकार के जनजातीय मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा जाएगा।   श्री मीना प्रश्नकाल में जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री की ओर से विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि झाडोल विधानसभा क्षे़त्र में ब्लास्टिंग के एक हजार 307 कार्य नरेगा के तहत स्वीकृत किये गये थे। केन्द्र सरकार द्वारा 29 जनवरी 2018 के पत्र के अनुसार ब्लास्टिंग कार्य नरेगा के तहत नहीं किये जाने के निर्देशों के कारण 948 कार्यों को निरस्त कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि जो 354 कार्य पूरे हुये है उनका भुगतान भी केन्द्र सरकार द्वारा नहीं किया ग

किसानों के सहकारी जीवन बीमा के लिए कम्पनी का चयन नियमानुसार-सहकारिता राज्य मंत्री

किसानों के सहकारी जीवन बीमा के लिए कम्पनी का चयन नियमानुसार- सहकारिता राज्य मंत्री सहकारिता राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि किसानों के सहकारी जीवन बीमा के लिए कम्पनी का चयन नियमानुसार ही किया गया है। उन्होंने बताया कि श्री राम लाइफ इन्श्योरेंस कम्पनी को किसानों के सहकारी जीवन बीमा करने का काम आवंटित किया गया है। इस कम्पनी को इरडा द्वारा कभी भी ब्लैकलिस्ट नहीं किया गया है। श्री जूली प्रश्नकाल में इस संबंध में विधायकों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी कम्पनी को ब्लैकलिस्ट करने का काम इरडा द्वारा ही किया जाता है। श्री राम लाइफ इन्श्योरेंस कम्पनी को सीडब्ल्यूसी ने स्वयं के स्तर पर ब्लैकलिस्ट किया है, इरडा ने नहीं। उन्होंने बताया कि जहां तक सरकारी बीमा कम्पनी को काम आवंटित करने की बात है तो एलआईसी से इस संबंध में संपर्क किया गया था और उनके लिए समय सीमा में वृद्धि भी की गई थी, लेकिन दो बार टेण्डर होने के बावजूद एलआईसी द्वारा आवेदन नहीं किया गया। इसके अतिरिक्त एलआईसी द्वारा 70 वर्ष की आयु तक के लिए बीमा किया जाता है ज

चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बजट की उपलब्धता पर होगा चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि केंद्र सरकार के मापदंड अनुसार रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में और उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने के लिए आवश्यक जनसंख्या पूरी नहीं है। उन्होंने आश्वस्त किया कि बजट में प्रावधान होते ही विशेष ध्यान रखकर उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने का प्रयास किया जायेगा। डॉ शर्मा ने प्रश्नकाल में विधायक श्रीमती सफिया जुबेर के पूरक प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी।  इससे पहले विधायक के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में चिकित्सा मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र रामगढ़ (अलवर) के चिकित्सालयों को समस्त सुविधायुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है। इस क्षेत्र में 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 8 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 60 उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत है। इनमें आमजन को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ में 20 शैययाओं की वृद्धि वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता पर आगामी वर्षों

जल स्रोतों की स्थिरता के लिए ‘ग्राऊंड वाटर रिचार्ज‘ और ‘जल संरक्षण‘ पर फोकस करें-अतिरिक्त मुख्य सचिव

राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन की कार्यकारी समिति की बैठक जल स्रोतों की स्थिरता के लिए ‘ग्राऊंड वाटर रिचार्ज‘ और ‘जल संरक्षण‘ पर फोकस करें -अतिरिक्त मुख्य सचिव  जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने प्रदेश में पेयजल के स्रोतों की लम्बे समय तक स्थिरता के लिए अधिकारियों को ‘ग्राऊंड वाटर रिचार्ज‘ और ‘जल संरक्षण‘ पर फोकस करते हुए सतत प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। श्री पंत गुरूवार को शासन सचिवालय में राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन की कार्यकारी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभाग में नलकूप और हैंडपम्प सहित पेयजल सप्लाई के स्रोतों के आस पास वाटर रिचार्ज के लिए जल जीवन मिशन (जेजेएम) की गाइडलाइन के अनुसार संरचनाओं का निर्माण हो। इसके लिए जलदाय विभाग के अधिकारी अन्य विभागों के साथ समन्वय करते हुए 15वें वित्त आयोग और मनरेगा के प्रावधानों के तहत उपलब्ध राशि का भी सदुपयोग सुनिश्चित करें। अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन एवं स्वास्थ्य केन्द्रों जैसे परिसरों में नल से जल कनैक्शन देने की प्रगति की सम

क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों की धोखाधड़ी से बचाने के लिए जरूरत हुई तो कानून भी बनायेंगे-मुख्यमंत्री 

क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों की धोखाधड़ी से बचाने के लिए जरूरत हुई तो कानून भी बनायेंगे-मुख्यमंत्री जयपुर, 25 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि प्रदेश के लाखों लोग क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों की धोखाधड़ी का शिकार हुये हैं। यह एक गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पक्ष व विपक्ष की राय से ऎसा कानून बना सकती है जिससे अपराधी को न केवल सजा मिले, बल्कि धोखाधड़ी के शिकार व्यक्तियों को उनका पैसा भी वापस मिल सके। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा पुरजोर प्रयास किये जाएंगे। श्री गहलोत ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में उठाये गये मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि जिन लोगों के पैसे डूबे हैं, उनमें से अधिकतर पेंशनर या ग्रामीण हैं जो अधिक ब्याज के लालच में पैसा जमा कराते हैं। ये कंपनियां भाग जाती हैं या अपने ऑफिस बंद कर देती हैं और व्यक्ति अपने जीवन भर की कमाई गवा देते हैं। उन्होंने बताया कि ऎसे प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए जांच एसओजी द्वारा की जा रही है। वर्तमान में कोर्ट के फैसले के बाद ही पैसों की रिकवरी स

परिवादी से रिशवत लेते सदर थाना एसआई गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज़ बारां एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई, परिवादी से रिशवत लेते सदर थाना एसआई सीताराम मीणा रंगे हाथो ट्रेप, एएसपी भवानीशंकर मीणा के नेतृत्व मे झालावाड़ एसीबी टीम ने की कार्रवाई, एसीबी की कार्रवाई जारी, पोस्ट परिवादी से रिशवत लेते सदर थाना एसआई गिरफ्तार पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3pOsMDG

वांछित आरोपी गिरफ्तार-वज़ीरपुर

वांछित आरोपी गिरफ्तार महेन्द्र शर्मा वजीरपुर, पुलिस ने एक वर्ष से फरार वांछित आरोपी राहुल मीणा को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। पुलिस विभाग द्वारा पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा उपाध्यक्ष कालूराम मीणा के नेतृत्व में वजीरपुर थाना अधिकारी योगेंद्र शर्मा के द्वारा मुखबिर की सूचना पर 1 वर्ष से फरार वांछित आरोपी राहुल मीणा पुत्र वीर सिंह मीणा निवासी गश्तीपुरा थाना वजीरपुर को गिरफ्तार किया गया। थाना अधिकारी के अनुसार गत वर्ष जनवरी 20 में राहुल मीणा द्वारा नाबालिक बालक स कुलदीप स्वामी को जबरन उठाकर जंगल में ले जाकर मारपीट व फिरौती की मांग करके फरार हो गया था । पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गश्तीपुरा रोड से उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया । टीम में विजेंद्र सिंह सत्यप्रकाश रामवीर सिंह थाना अधिकारी के साथ रहे। पोस्ट वांछित आरोपी गिरफ्तार-वज़ीरपुर पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3bzBi4m

भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष का किया स्वागत-वज़ीरपुर

भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष का किया स्वागत। महेन्द्र शर्मा वज़ीरपुर।उपखण्ड मुख्यालय पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल शर्मा का वजीरपुर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा माला एवम साफा पहनाकर स्वागत किया। स्वागत के बाद संगठनात्मक चर्चा हुई। स्वागतकर्ताओं में भाजपा मंडल वजीरपुर अध्यक्ष मुकेश सोनी, लोकेश अग्रवाल,ओमवीर श्यारोली,महाराज सिंह, आशीष अरविंद खंडीप, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष सत्यनारायण त्रिवेदी, अंकित त्रिवेदी, पंकज उपस्थित रहे। पोस्ट भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष का किया स्वागत-वज़ीरपुर पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3srmxr1

आरक्षण खिड़की खोलने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन-वज़ीरपुर

आरक्षण खिड़की खोलने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन महेन्द्र शर्मा वजीरपुर, ह्यूरिष्टिक क्लब द्वारा मंडल वाणिज्य निरीक्षक को टिकट आरक्षण खिड़की खुलवाने की मांग को लेकर सी पी मीणा को ज्ञापन सौंपा । ह्यूरिष्टिक क्लब के राजवीर मीणा ने बताया खंडीप रेलवे स्टेशन पर टिकट आरक्षण की खिड़की नहीं होने से यात्रियों को आरक्षण करवाने के लिए महावीर जी जाना पड़ता है । जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खंडीप स्टेशन पर आरक्षण खिड़की खुलवाने की मांग को लेकर ड़ी आर एम के नाम ज्ञापन सौपा। क्लब के द्वारा रेलवे स्टेशन पर सीमेंट की बैन्च, पौधारोपण और स्वच्छता का कार्य किया गया। पोस्ट आरक्षण खिड़की खोलने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन-वज़ीरपुर पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2NFM4xV

कॉलेज में व्याख्याताओं की कमी को लेकर तालाबंदी कर किया प्रदर्शन।

नगर(भरतपुर)– कॉलेज में व्याख्याताओं की कमी को लेकर तालाबंदी कर किया प्रदर्शन। नगर कस्बे के सरकारी महाविद्यालय में व्याख्याताओं व अन्य पदों की कमी को लेकर आज महाविद्यालय के गेट पर तालाबंदी कर किया प्रदर्शन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वह अन्य स्थानीय लोगों ने छात्र छात्राओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आज सरकारी महाविद्यालय के आगे धरना प्रदर्शन किया है ओर सम्बंधित प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। जिसको लेकर उन्होंने बताया कि सरकारी महाविद्यालय में एक महिला शिक्षिका व्याख्याता के भरोसे 532 छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं जो कि एक बहुत ही सोचनीय विषय है जिसको लेकर नगर क्षेत्र के विधायक वाजिब अली व सम्बंधित विभाग के अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है छात्र-छात्राओं का भविष्य संकट में है इसलिए इनकी मांगों को पूरी करने के लिए एबीवीपी छात्र संगठन व अन्य स्थानीय लोगों ने आज यह प्रदर्शन किया है सूचना मिलते ही नगर उपखंड अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ,तहसीलदार भारत भूषण दिक्षित मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश का प्रयास किया उपखंड अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि वह जल्दी सरकारी महाविद्यालय में रिक्

पुलिस ने अवैध हथियारो के साथ हरियाणा गैंग के चार बदमाश दबोचे।

ब्रेकिंग न्यूज़– नगर(भरतपुर)– पुलिस ने अवैध हथियारो के साथ हरियाणा गैंग के चार बदमाश दबोचे। नगर पुलिस ने अवैध हथियारों को रखने पर आज एक बड़ी कार्रवाई की है नगर थानाधिकारी हरि नारायण मीणा द्वारा बताया गया कि जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाए जा रहे अवैध हथियारों के विरुद्ध अभियान के तहत वह प्रशिक्षु आरपीएस पूनम चौहान व्रत नगर के निर्देशन में एक कार्रवाई को अंजाम दिया है पुलिस ने गांव खखाबली के पास से हरियाणा गैंग के चार बदमाशों को दबोचा है पुलिस द्वारा बताया गया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि अलवर की तरफ से एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार नगर की तरफ आ रही है तभी पुलिस ने जाब्ते के साथ रवाना होकर गांव खखावली से आगे टोल प्लाजा से पहले अलवर नगर रोड पर राज होटल के पास पुलिस जाब्ता पहुंचा तो एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार अलवर की तरफ से नगर की ओर आती हुई दिखाई दी जिस को पुलिस ने रोकना चाहा तो पुलिस को देख कर कार ड्राइवर स्पीड बढ़ा ली उस कार को पुलिस ने बड़ी मुश्किल से रुकवाया जिसमें चार व्यक्ति बैठे हुए थे जिनको पुलिस ने पकड़ा और उनको चेक कर उनका नाम पता पूछा तो कमलकांत पुत्र धर्मपाल ज

हेमराज मीणा एईएन जिला परिषद रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ब्रेकिंग अपडेट सवाई माधोपुर हेमराज मीणा एईएन जिला परिषद रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार इंद्रराज गढ़वाल ग्राम विकास अधिकारी पंचायत समिति बोली भी गिरफ्तार धूलचंद ग्राम विकास अधिकारी पंचायत समिति गंभीरा को भी किया गिरफ्तार जिला परिषद सवाई माधोपुर परिसर व पंचायत समिति बोली में की गई कार्यवाही जयपुर एसीबी की टीम द्वारा दिया गया कार्यवाही को अंजाम रामावतार ढोली पूर्व सरपंच भारजा नदी ने की थी शिकायत ₹30000 की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार ऑडिट हेतु लेनदेन के मामले में मांगी गई थी रिश्वत पोस्ट हेमराज मीणा एईएन जिला परिषद रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2MpVM7d

बार एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न

बार एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न सवाई माधोपुर 25 फरवरी 2021 सवाई माधोपुर बार एसोसिएशन के आज चुनाव सम्पन्न हुवे । कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बार एसोसिएशन के कार्यालय पर चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न हुई । मतदान के बाद बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए । जिसमे अध्यक्ष पद पर उमाशंकर शर्मा ने 55 मतों से जीत दर्ज की । वही उपाध्यक्ष पद पर चम्पालाल मीणा ने 39 मतों से जीत दर्ज की । इसी तरह सचिव पद पर अजय बंसल ने 9 तथा कोषाध्यक्ष पद पर नितिन सैनी ने 47 मतों से जीत हासिल की । सह सचिव पद पर मुकेश कुमार ने 72 मतों से जीत दर्ज की । चुनाव परिणाम घोषित होने पर अधिवक्ताओं द्वारा विजेता प्रत्याशियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया । इस दौरान विजेता प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा अधिवक्ताओं को जीत की मिठाई बांटी गई । अध्यक्ष पद पर चुनाव जीते उमाशंकर शर्मा ने बार की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया । पोस्ट बार एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3qTJBON

सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने आज जिला कारागृह का निरीक्षण

निरीक्षण सवाई माधोपुर 25 फरवरी 2021 सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने आज जिला कारागृह ,तहसील कार्यालय एंव संप्रेक्षण ग्रह का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । कलेक्टर के जिला कारागृह के निरीक्षण के दौरान सजा याप्ता एंव विचारधान कैदियों की तलाशी ली गई । हालांकि इस दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नही मिली लेकिन जेल में कई प्रकार की अव्यवस्थाएं मिलने पर कलेक्टर ने जेलर को व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए । जिला कारागृह के निरीक्षण के बाद जिला कलेक्टर ने सम्प्रेक्षण गृह एंव तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया । इस दौरान कलेक्टर ने रिकॉर्ड रूम सहित तहसील परिसर की सफाई व्यवस्था देखी । इस दौरान जिला कलेक्टर ने फाइलों व दस्तावेजों के संधारण को लेकर तहसीलदार प्रीति मीणा को आवश्यक निर्देश दिए । इस दौरान कलेक्टर में मॉर्डन रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया और एसडीएम व तहसीलदार को व्यवस्थाए दुरुस्त करने के निर्देश दिए । पोस्ट सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने आज जिला कारागृह का निरीक्षण पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/3bCcvg1

सरकार ने प्राइवेट बैंकों को दी सरकारी कारोबार करने की छूट

सरकार ने प्राइवेट बैंकों को दी सरकारी कारोबार करने की छूट वित्तमंत्री सीतारमण ने प्राइवेट बैंकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने निजी बैंकों को सरकारी बैंकिंग कारोबार करने की छूट दी है यानी अब से प्राइवेट बैंक भी सरकारी बिजनेस के लिए आवेदन कर सकते हैं. सीतारमण ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. आपको बता दें अब से टैक्स, पेंशन, भुगतान आदि सरकारी लेन देन में प्राइवेट बैंक भी शामिल हो सकेंगे. इससे निजी बैंकों की साख और कारोबार दोनों में बढ़ोतरी होगी. वित्तमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सरकारी बिजनेस प्राइवेट सेक्टर के बैंकों को मंजूर किए जाने पर से प्रतिबंध हटा लिया है. अब सभी बैंक सरकारी बिजनेस की प्राप्ति के लिए पार्टिसिपेट कर सकेंगें. आपको बता दें पहले प्राइवेट सेक्टर के कुछ बैंकों की ही यह सुविधा थी, लेकिन अब से सभी बैंक इस सुविधा का फायदा ले सकते हैं. इससे प्राइवेट बैंकों का कारोबार काफी बढ़ जाएगा. इसके अलावा ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. DFS की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पहले कुछ प्राइवेट बैंकों को ही सरकार ने इसकी परमिशन दी थी. अब सरका

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ईशांत ने खेला 100वां टेस्ट, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, इंग्लैण्ड 112 रनों पर सिमटी

न्यूज़ डेस्क नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ईशांत ने खेला 100वां टेस्ट, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, इंग्लैण्ड 112 रनों पर सिमटी भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैच की सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम ने सिर्फ 48.4 ओवरों 112 रनों पर ही भारतीय टीम के  गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए. इंग्लैंड के बल्लेबाज तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों के सामने इतने नाकाम दिखे कि उनके 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. वहीं सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के करियर का 100 वां टेस्ट मैच है. इस खास मौके पर भारत के प्रेसिडेंट राम नाथ कोविंद ने इशांत को एक खास तोहफा दिया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 100वां टेस्ट मैच पूरा करने पर इशांत शर्मा को स्पेशल कैप और स्मृति चिन्ह भेंट किया. इशांत ने आज इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही यह खास उपलब्धि हासिल की. इससे पहले राष्ट्रपति कोविंद ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम का उद्घाटन किया.  पोस्ट नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ईशांत

अपने बयान को लेकर अब घर में ही घिरे राहुल गांधी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने मांगा जवाब

न्यूज़ डेस्क अपने बयान को लेकर अब घर में ही घिरे राहुल गांधी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने मांगा जवाब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल में एक बयान दिया जिस पर काफी विवाद हो रहा है. अब उनका ये बयान कांग्रेस के लिए ही गले की हड्डी बन गई है. बीजेपी इस पर उन्हें एहसान फरामोश बता रही है. वायनाड जाकर राहुल केरल की तारीफ करने में इतना आगे निकल गए कि उन्होंने अपनी बातों से अमेठी के साथ पूरे उत्तर भारत की समझदारी पर सवाल उठा दिया. इस बीच आज कांग्रेस के असंतुष्ट गुट के कुछ नेताओं ने गुलाम नबी आज़ाद के घर बैठक की. ये बैठक आनंद शर्मा के उस बयान के बाद हुई है जिसमें उन्होंने कहा था कि, राहुल गांधी अपने बयान पर खुद स्पष्टीकरण दे सकते हैं ताकि भ्रम न फैले और लोगों के अनुमान लगाने से बचा जा सके. कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि बीजेपी ये कह रही है कि हम देश को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं जबकि सरकार ये काम कर रही है. जहां तक राहुल गांधी की टिप्पणियों की बात है, तो मैं उसे लेकर कोई भी टिप्पणी नहीं कर सकता. अपने बयान के बारे में वो बेहतर बता सकते हैं कि उन्होंने किस संदर्भ में वो बयान दिया. उन्ह

कन्हैया दंगल में मुख्य अतिथि

जाखोलास खुर्द में आयोजित कन्हैया दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने आये भामाशाह व देवधाम जोधपुरिया ट्रस्ट के संरक्षक शिव प्रताप हरषाना का खेड़ली पंचायत के वाटरबोक्स तिराहे पर नन्दे बाबा मंदिर पर युवा नेता कमलेश बिडरवास के नेतृत्व में स्वागत सत्कार किया जिसमें नमो डोई सरपँच नादान मेम्बर कैलाश डोई देहरा डी आर बिडरवास सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे पोस्ट कन्हैया दंगल में मुख्य अतिथि पहले G News Portal पर दिखाई दिया। https://ift.tt/2NRkI7T

ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए 60 गांवों की 2491.20 लाख रूपये की डीपीआर अनुमोदित

ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए 60 गांवों की 2491.20 लाख रूपये की डीपीआर अनुमोदित सवाई माधोपुर, 24 फरवरी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन अनुमोदन के लिए जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कार्यकारी परिषद की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में दूसरे चरण में प्रत्येक पंचायत समिति के दस-दस गांवों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पर चर्चा के बाद 2491.20 लाख रूपये के कार्याे का अनुमोदन किया गया। बैठक में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए नालियों का निर्माण, तरल पदार्थाे का निस्तारण, जैविक खाद, ठोस कचरे के निस्तारण, घर-घर से कचरा संग्रहण के लिए ट्राई साइकिल, ई-रिक्शा आदि के माध्यम से व्यवस्था सहित अन्य कार्याे की विस्तृत डीपीआर रिपोर्ट का अनुमोदन किया गया। डीपीआर रिपोर्ट के अनुसार संबंधित गांव की जनसंख्या, कुल परिवार, कुल पशुधन, अनुमानित प्रतिदिन का जैविक, अजैविपक एवं ग्रे-वाटर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन तथा इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन, एफएफसी एवं मनरेगा से डवटेल करते हुए गांव वाइज लागत का अनुमोदन किया गया। बैठक में कलेक्टर

राजीव गांधी जल संचय योजना में स्वीकृत कार्याे को समय पर पूरा करेंः- कलेक्टर

राजीव गांधी जल संचय योजना में स्वीकृत कार्याे को समय पर पूरा करेंः- कलेक्टर जिले में 3067 जल संरक्षण के होंगे कार्य सवाई माधोपुर, 24 फरवरी। राजीव गांधी जल संचय योजना राज्य सरकार की फ्लेगशिप एवं वर्षा जल संरक्षण, संचयन एवं उपलब्ध जल का अधिकतम उपयोग किए जाने के संबंध में महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना को जन आंदोलन बनाते हुए अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता बढाकर मिशन मोड में कार्य किया जाए। ये बात जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने राजीव गांधी जल संचय योजना के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उपस्थित लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारियों से कही। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि लाइन विभागों के जल संचयन, जल संरक्षण एवं उपलब्ध जल का अधिकतम उपयोग करने के लिए स्वीकृत 3067 कार्याे को समय पर करते हुए कार्य करवाएं जाएं। उन्होंने अब तक हुई प्रगति की समीक्षा भी की। जिले में राजीव गांधी जल संचय योजना के लिए 27 ग्राम पंचायतों के 64 गांवों में कार्य करवाएं जाएंगे। बैठक में जिला कलेक्टर ने राजीव गांधी जल संचय योजना के तहत चारागाह विकास, प्लांटेशन, कृषि विकास योजना, पुराने कुओं, नदी ना

अटल भूजल संरक्षण जिला समिति की बैठक आयोजित

अटल भूजल संरक्षण जिला समिति की बैठक आयोजित सवाई माधोपुर, 24 फरवरी। अटल भूजल योजना संरक्षण के संबंध में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में जिला समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। बैठक में अटल भूजल संरक्षण योजना के तहत भूजल संरक्षण के लिए किए जाने वाले कार्याे तथा योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। भूजल स्तर को बढाने के लिए इस योजना में जिले के तीन ब्लॉक खंडार, सवाई माधोपुर एवं चौथ का बरवाडा को लिया गया है। इसके लिए गिरते भूजल स्तर को रोकना तथा जन सहभागिता द्वारा भूजल प्रबंधन को मजबूत करने के लिए कार्य किया जाएगा। इसके तहत निवेश घटक में पीजोमीटर निर्माण, लेबोरेट्री निर्माण डाटा सेंटर आदि के कार्य होंगे तथा प्रोत्साहन घटक में जल प्रबंधन के लिए फव्वारा, बूंद-बूंद सिंचाई, पाइप लाइन तथा भूजल संरचनाओं का निर्माण यथा चौक डेम, परकोलेशन पौंड, ट्रेन्च, फार्म पौंड, वर्षा जल संरक्षण आदि के कार्य करवाएं जाएंगे। इसके तहत ग्राम स्तर पर समिति का गठन होगा। योजना में सवाई माधोपुर पंचायत समिति की 37 ग्राम पंचायतों के 94 गांव, खंडार पंचायत समिति की 32 ग्राम पंचायतों के 169 गांव

वंचित सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी मिलेगा पेयजल कनेक्शन:

जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक वंचित सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी मिलेगा पेयजल कनेक्शन: कलेक्टर ने दिए निर्देश सवाई माधोपुर, 24 फरवरी। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में बुधवार को जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक प्रत्येक घर तक नल के माध्यम से पानी पहुुुंचाने की योजना में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में योजना के तहत घर-घर जल संबध के लिए स्वीकृत एवं प्रस्तावित योजनाओं की प्रगति एवं क्रियांविति की योजनावार समीक्षा कर निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने वीडब्ल्यूएससी के गांव वार गठन तथा इनके खाते खुलवाने के संबंध में जानकारी ली। जल जीवन मिशन योजना के तहत इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर एवं फीटर की ट्रेनिंग करवाने, जिला कार्ययोजना के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में बताया कि जिले में 732 गांवों में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन हो चुका है। जिले के ऐसे सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र जो अब तक भी पेयजल कनेक्शन से वंचित हैं, उनको जल जीवन मिशन में कनेक्शन जारी होंगे। इसके लिए श

यात्रियों को लुभाने के लिए टिकेट पर कैश बैक आईआरसीटीसी की योजना

यात्रियों को लुभाने के लिए टिकेट पर कैश बैक आईआरसीटीसी की योजना,कोई भी रेल में सफर करने वाले ले सकते है फायदा-गंगापुर सिटी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉपोरिशन (आईआरसीटीसी) यात्रियों को लुभाने के लिए अब टिकट काटने पर आकर्षक कैशबैक आफर लेकर आई है। इस कैशबैक ऑफर का लाभ ग्राहक 28 फरवरी तक उठा सकते है। आईआरसीटीसी अपने ग्राहकों को आई- मुद्रा एप की सुविधा देगी। जिसमें ग्राहकों को पेमेंट ओर ऑनलाइन शापिंग के लिए एक वच अल कार्ड मिलता है। इसी कार्ड पर अभी कैशबैक मिल रहा है्। आईआरसीटीहसी की तरफ से आई-मुद्रा एप के वीजा या रुपए कार्ड से किए जाने वाले ट्रांजेक्शन पर ग्राहकों को कैशबैक दे रहा है। जानकारी के अनुसार इस कैशबैक की अधिकतम सीमा 2000 रुपए तक का हो सकती है। इस बात की जानकारी आईआरसीटीसीने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने लिखा कि ग्राहक अगर आई-मुद्रा एप के वीजा या रुपए कार्ड से 5000 रुपए से ॅपर खर्च करते है। तो उन्हें 2000 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है।आईआरसीटीसी की तरफ से दिए जा रहे इस खास आफर का फायदा उठाने का लास्ट मौका 28 फरवरी तक है। आईआरसीटीसी ने फेडरेल बैक के साथ मिलकर इस कार्ड को

रेलवे विजिलेंस टीम ने सभी विभाग के रेलवे कर्मचारियों को रेलवे नियमों के प्रति किया जागरूक

रेलवे विजिलेंस टीम ने सभी विभाग के रेलवे कर्मचारियों को रेलवे नियमों के प्रति किया जागरूक  रेल कर्मचारियों को हमेशा सर्तकता व ईमानदारी से कार्य करें-गंगापुर सिटी पश्चिम मध्य रेलवे की विजिलेंस टीम ने बुधवार को सवाई माधोपुर स्टेशन पर सतर्कता सेमीनार का आयोजन किया । इस सेमीनार के दौरान रेलवे विजिलेंस टीम ने सभी विभाग के रेलवे कर्मचारियों को रेलवे नियमों के प्रति जागरूक किया । रेलवे में नौकरी के दौरान होने वाली भूलवश छोटी मोटी गलतियों से किस प्रकार आसानी से बचा जा सकता है, इस संबंध में भी जागरूक किया गया। रेल कर्मचारियों को हमेशा सर्तकता एवम ईमानदारी पूर्वक कार्य किया जाने हेतु अधिकारियों एवम सतर्कता निरीक्षको की टीम द्वारा प्रेरित किया गया। इस प्रकार जो व्यक्ति/कर्मचारी नियमों के प्रति सतर्क एवम ईमानदार से कार्य करेंगे उनका व्यक्तिगत जीवन भी सुखी होता है अन्यथा व्यक्तिगत जीवन भी अस्त व्यस्त हो जाता है।रेलवे विजिलेंस टीम के साथ उपस्थित कर्मचारियों का प्रश्न उत्तर सेशन भी आयोजित किया गया एवम कुछ रेलवे सुपरवाजर द्वारा भी सेमीनार में अपने विचार व्यक्त किए गए। सतर्कता सेमीनार में पश्चिम मध्

डीआरएम गुरुवार को कोटा -गंगापुर सिटी रेल खंड का निरीक्षण करेंगे

डीआरएम आज करेंगे गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण-गंगापुर सिटी मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) पंकज शर्मा गुरुवार को कोटा -गंगापुर सिटी रेल खंड का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान शर्मा पश्चिम -मध्य रेलवे महाप्रबंधक शैलेन्द्र सिंह के 5 मार्च को प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायजा लेंगे। निरीक्षण के दौरान डीआरएम के साथ अन्य अघिकारी भी साथ होंगे। उल्लेखनीय है कि पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम शैलेन्द्रसिंह का प्रस्तावित दौरा 5 मार्च को गंगापुर सिटी आएगें। जीएम के गंगापुर सिटी आनें का कार्यक्रम को लेकर रेलवे स्टेशन पर रंगाई व पुताई का कार्य तेज गति से चल रहा है। इसके अलावा रेलवे कॉलोनी की क्षतिग्रस्त सड़क व रेलवे लोको कॉलोनी में नए रेलवे आवासों आदि का कार्य हो रहा है। वही टूटी नालिया ओर रेलवे भवनों पर रंगाई पुताई का कार्य चल रहा है। इसके अलावा रेलवे लाइन पर जोइन्ट आदि की मरम्मत व गंगापुर सिटी सैक्शन में बिजली मरम्मत का कार्य हो रहा है।  गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट का कार्य जोरो पर गंगापुर सिटी के प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो व तीन पर लिफ्ट बनाने का काम तेज गति से चल रहा है। यह दो लिफ्

पर्ची काउंटर पर लगी भीड़, सर्दी-जुकाम ओर बुखार के आ रहे मरीज-गंगापुर सिटी

मौसम बदला,अस्पताल में बढ़ी मरीजों की भीड़ पर्ची काउंटर पर लगी भीड़, सर्दी-जुकाम  ओर बुखार के आ रहे मरीज-गंगापुर सिटी पिछले कुछ दिनों से मौसम ने करवट बदली है। अचानक तेज सर्दी के बाद गर्मी का अहसास शुरु हो गया है। इसके चलते सामान्य चिकित्सालय में मरीजोुं की संख्या बढ़ी है। स्थिति यह है कि बीते दो दिन में 10 से 15 फीसदी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। आटडडोर 4 सौ से 6 सौ तक पहुंच चुका है। अचानक मरीज बढ जाने से अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्थाएं चरमरा गई है। इससे पर्ची काउंटरों पर लंबी कतार होने के कारण मरीजों को घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है। वही कई बार जांच कराने के बाद अस्पताल में मरीजों को चिकित्सक सीट पर नहीं मिलते है। वह इधर-उधर चक्कर कमरों के लगाते रहते है। सर्वर डाउन से भी परेशानी  अस्पताल में पर्ची काटने के दौरान सर्वर डाउन होना भी आम बात हो गई है। सर्वर डाउन से मरीजों की लंबी कतार लग जाती है। कहीं बार तो कार्मिकों को हाथ से पर्ची बनवानी पड़ती है। ऐसी स्थिति में मरीजों को खामियाजा भी मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। इन बीमारियों के अधिक मरीज : मौसम बदलने के बाद सीजन अनफ्लू के