मोबाईल रिचार्ज करने वाले दुकानकार की गलती का खामियाजा भुगत रहा मोबाईल ग्राहक |

मोबाईल रिचार्ज करने वाले दुकानकार की गलती का

खामियाजा भुगत रहा मोबाईल ग्राहक

जी राजस्थान धौलपुर जिले की सैंपऊ तहसील बीच रजौराखुर्द में एक एयरटेल रीचार्ज करने वाले मोबाईल रिचार्ज करने वाले दुकानदार राकेश कुमार कुशवाह की गलती खामियाजा आज गांव के एक रिचार्ज कराने वाले मोबाईल ग्राहक को भुगतना पड़ रहा है।

बात बीते दिन मंगलवार तारीख चौबीस सितम्बर की सांय करीब की है।

जब एक गांव युवक हाल ही में आईड़िया से एयरटेल में पोर्ट हुई सिम नंबर 7733956717 को लेकर गांव में मोबाईल का रिचार्ज करने वाले दुकानदार के राकेश कुमार कुशवाह के पास कम्पनी द्वारा मिली स्कीम के तहत 97 रुपये का रिचार्ज कराने गया था।

और दुकानदार राकेश कुशवाह से सतानवें रुपये का रिचार्ज कराने की बात कहते हुये पैंसे देकर मोबाईल सिम नंबर भी 7733956717 बोल दिया।

दुकानदार द्वारा रिचार्ज होने की बात पर देखा कि उक्त दिये गये नंबर पर रिचार्ज हुआ है नहीं नांहीं रिचार्ज सम्बधी कोई मोबाईल में मैंसेज प्राप्त हुआ।

बात पर दुकानदार ने नेटवर्क नहीं होने की बात कहते हुये कुछ देर बाद नेटवर्क आने पर रिचार्ज मैंसेज आने बात कहते हुये ग्राहक युवक को घर जाने की बात कही।

घर जाते ही युवक ने नेटवर्क आने पर देखा कि कराया गया सतानवें रुपये का रिचार्ज प्राप्त ही नहीं हो रहा है।

चिंता होने पर बात को लेकर पीड़ित युवक ने कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क किया और पता चला कि इस नंबर पर कोई सतानवें रुपये का रिचार्ज हुआ ही नहीं है।

बात को देकर युवक वापिस रिचार्ज कराने वाले दुकानदार राकेश कुमार कुशवाह से बात की बताया कि सतानवें का रिचार्ज गलती से आपके सिम नंबर 7733956717 में नहीं पहुंचकर एक अन्य नंबर 7733956017 में पहुंच गया है।

अब मैं क्या करुं।

इसमें गलती मेरी नहीं है।

इतना कहकर ग्राहक को रिचार्ज के सतानवें रुपये की चपत लगाकर अपना पल्ला झाड़ लिया।

वहीं मोबाईल सिम में सतानवें रुपये का रिचार्ज कराने वाले पीड़ित युवक की मानें तो दुकानदार राकेश गलती अपनी नहीं बताकर रिचार्ज के सतानवें रुपये नहीं लौटा रहा है।

ऊपर से विरोध करने पर बदतमीजी कर रहा है।

इसके साथ ही पीड़ित युवक ने कम्पनी कर्मचारियों अधिकारियों से अपनी हकीकत बंया कर मोबाईल रिचार्ज के सतानवें रुपये जल्द वापिस कराये जाने की मांग की है।



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%88%e0%a4%b2-%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9c-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%87/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2588%25e0%25a4%25b2-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%259a%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259c-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2587

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।