जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों ने झाडू लगाकर चलाया स्वच्छता अभियान

जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों ने झाडू लगाकर चलाया स्वच्छता अभियान ।

बीओ गोवर्धन। स्वच्छता और पॉलीथिन मुक्त अभियान की दौड़ में अव्वल आने के लिए रविवार को राधाकुंड में निकाय प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह के नेतत्व में नगर पंचायत अध्यक्ष टिमटू, ईओ महेंद्र सिंह सहित दर्जनों कर्मचारियों ने हाथों में झाड़ू लेकर स्वच्छता एवं पॉलीथिन मुक्त अभियान चलाया। 

 स्वच्छता अभियान नगर के बड़ा बाजार, राजधानी परिक्रमा मार्ग हनुमान तिराह, जोशी मोहल्ला, पुलिस चौकी, मिश्रान मोहल्ला, ऑटो स्टैंड आदि जगहों पर स्वच्छता व पॉलिथीन मुक्त अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर लोगों से पॉलीथिन का प्रयोग ना करने की अपील करते हुए इसे बेचने वालों को चेतावनी दी गई। निकाय प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बिना जन सहभागिता के स्वच्छता अभियान संभव नहीं है। अधिक से अधिक संख्या में लोग इस अभियान में अपना सक्रिय सहयोग दें। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी महेंद्र सिंह ने कहा कि पॉलीथिन का प्रयोग ना करें। यह पर्यावरण के साथ मनुष्यों के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद खतरनाक है। जो भी दुकानदार पॉलीथिन बेचते हुए दिखाई देता है तो उसकी जानकारी दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। पॉलीथिन को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है। पॉलीथिन न लेने न बेचने का संकल्प लिया। इस अवसर पर गोवर्धन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पहलाद जोशी, उमेश चंद्र, भरत सिंह, ओम शंकर सफाई नायक, नरेश, जीतू, धर्मेंद्र, सूरज, राजवीर, गुड्डू आदि मौजूद थे।

बहीं राधारानी की ननिहाल गॉव मुखराई में निकाय प्रभारी ने बजनी सिला का अवलोकन कर मुखराकुंड और पर्यटन गेस्टहाउस की हालत देख नाराज दिखे। ग्रामीणों ने पटका पहनकर स्वागत किया। मुखरा कुंड और गेस्टहाउस के जीर्णोद्धार की मांग की। निकाय प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पर्यटन व विकास प्राधिकरण के उपाघ्यक्ष नागेंद्र प्रताप से वार्ता कर मरम्मत कार्य कराने का भरोसा दिलाया।



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%bf-%e0%a4%b5-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%95/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25bf-%25e0%25a4%25b5-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2595

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।