त्रिया हठ के सामने मजबूर दशरथ ने दिया राम को वनवास

त्रिया हठ के सामने मजबूर दशरथ ने दिया राम को वनवास

सवाई माधोपुर 28 सितम्बर। शहर के रामलीला मैदान में नगर रामलीला मंडल समिति के तत्वावधान में चल रही रामलीला शनिवार को करुण रस से ओतप्रोत रही। समिति के प्रवक्ता दिलीप शर्मा ने बताया कि राम विवाह के बाद से अयोध्या में खुशियां मनाई जा रही थी। जैसे ही श्री राम के राज तिलक का समाचार लोगो ने सुना तो और ज्यादा खुशी मनाने लगे। लेकिन मंथरा ने केकई के हास परिहास में ऐसे कान भरे कि सारा नगर ही आंसुओ में डूब गया। एक ओर जहां केकई-मंथरा संवाद से लोग हंस रहे थे तो दूसरी ओर दशरथ केकई, राम दशरथ, राम सीता, राम कौशल्या, राम सुमित्रा, सुमंत दशरथ के संवादो पर उदास भी हुए।

समिति के अध्यक्ष रामजी लाल जोशी एवं महामंत्री राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि रविवार को दशरथ मरण की लीला का मंचन होगा जिसमें राम केवट संवाद, राम निषादराज का मिलन, सुमंत का विलाप की लीला होगी। केवट द्वारा नाव से नदी पार कराने का संगीतमय दृश्य विशेष आकर्षण रहेगा।

मंडल के उपाध्यक्ष सीताराम सैनी एवं मंत्री ओमप्रकाश सेन ने बताया कि इस बार रामलीला देखने के लिए अच्छी संख्या में लोग रहे है। धर्मिकता के लिए यह शुभ संकेत है।



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a4%a0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%9c%e0%a4%ac%e0%a5%82%e0%a4%b0-%e0%a4%a6/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25a0-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25a6

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।