सामुदायिक बाल सभा का आयोजन

सामुदायिक बाल सभा का आयोजन

सवाई माधोपुर 28 सितम्बर। राजस्थान सरकार के निर्देश अनुसार शनिवार 28 सितम्बर को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरसोता में सामुदायिक बाल सभा का आयोजन सामुदायिक भवन पर किया गया।

प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश मीना ने बताया कि बाल सभा के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों जैसे गायन, कविता, चुटकुले, नृत्य नाटक आदि विभिन्न कलाओं में क्षमता का प्रदर्शन किया वहीं सामान्य ज्ञान के प्रश्न अंताक्षरी आदि के माध्यम से से भी ज्ञान उपलब्ध करवाया गया सामुदायिक बाल सभा में महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती वर्ष पर गांधी जी के जीवन के बारे में बच्चों को बताया गया। शैक्षिक उन्नयन,राष्ट्रीय पोषाहार योजना, नामांकन वृद्धि, बच्चों की नियमितता व ठहराव पर विस्तृत चर्चा की गई तो स्वच्छता अभियान के बारे में व धुम्रपान के दुष्प्रभाव से बचने व उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया इस अवसर पर बच्चों को धुम्रपान न करने की शपथ दिलाई गई विभिन्न गतिविधियों में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया इस अवसर पर निरीक्षणकर्ता विनोद कुमार मल्होत्रा, अध्यापक चैथमल सिंहल, ममता शर्मा, प्रेरणा जैन, बेबीनाज, पूर्व सरपंच इन्द्रजीत मीना, राधाकिशन यादव, सीताराम योगी, वार्ड पंच दयाराम मीना व मोहनलाल सैन सहित एसएमसी सदस्य, अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित थे।



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%86%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%9c/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%259c

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।