स्वच्छाग्राहियों के प्रशिक्षण के नाम पर खानापूर्ति

स्वच्छाग्राहियों के प्रशिक्षण के नाम पर खानापूर्ति

लालसोट 28 सितम्बर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत उपखण्ड के डिडवाना गांव में आयोजित हो रहा स्वच्छताग्राहियों का प्रशिक्षण शिविर प्रशिक्षण के नाम पर खानापूर्ति साबित हो रहा है।

जानकारी के अनुसार डिडवाना गांव के एक निजी मैरिज गार्डन में स्वच्छ भारत मिशन के तहत समुदाय जनित स्वच्छता पर स्वच्छाग्राहियों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन शिविर स्थल पर मौके पर इक्का दुक्का स्वच्छाग्राही ही नजर आए। जबकि खानापूूर्ति के लिए मौके पर ग्राम पंचायतों में कार्यरत पंचायत सहायक ही प्रशिक्षण लेते मिले। मौके पर मौजूद कई पंचायत सहायकों ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर की खाना पूर्ति करने व सरकारी बजट का दुरुपयोग करने के लिए उन्हे बिना कोई लिखित आदेश दिए शिविर में बुलाया जा रहा है। कई पंचायत सहायकों ने बताया कि इस बारे मेें जब संबधित अधिकारियों से जानकारी लेते है तो उनके अनुबंध समाप्त करने की धमकी तक दी जाती है।

पंचायत सहायकों ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर का प्रथम चरण 21 से 25 सितम्बर तक आयोजित हो चुका है, जिसमे क्षेत्र की करीब दो दर्जन ग्राम पंचायतों के 40 स्वच्छाग्राहियों को प्रशिक्षण दिया जाना था, लेकिन प्रथम चरण में भी पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण दे कर खानापूर्ति कर ली गई। अब द्वितीय चरण का प्रशिक्षण गुरुवार से शुरू हुआ है जो कि 30 सितम्बर तक जारी रहेगा।



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%9a%e0%a5%8d%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b6/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%259a%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259b%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2597%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25b6

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।