जाटव बस्ती से विद्यालय तक कीचड़ से बालक व राहगीर परेशान।

घटना स्थल मठ

वजीरपुर, जिला सवाईमाधोपुर

जाटव बस्ती से विद्यालय तक कीचड़ से बालक व राहगीर परेशान।

वजीरपुर, 26 सितम्बर, ग्राम पंचायत रायपुर के मठ गांव राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मठ से लेकर जाटव तक क्षतिगस्त मार्ग होने से बरसात का पानी भर गया। इससे बालकों, राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता दामोदर बैंसला ने बताया कि ग्राम पंचायत रायपुर की घोर लापरवाही के चलते इस मार्ग की ओर कोई ध्यान नहीं दिए जाने से विद्यालय में आने जानेे वाले बालक बालिकाओं व आम जन को परेशानी सामना करना पड़ता है। इस क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग पर रोज चलने वाले दुपहिया वाहन एवं चौपहिया वाहन चालकों को दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। विद्यालय से जाटव मोहल्ला तक जर्जर सड़क लगभग 3 _4 सौ मीटर दूरी की सड़क को करीब 2 साल हो चुके है कभी कभी भी इसकी ग्राम पंचायत रायपुर प्रशासन की ओर से आज तक मरम्मत नहीं हुई है आये दिन मार्ग पर गहरे गहरे गड्ढे एवं गिट्टियां निकल रही है इस और वाहन चालकों का एवं पीछे बैठी हुई सवारी का सन्तुलन बिगड़ जाने से हर रोज हादसा होता रहता है। जगह-जगह गहरे गहरे गड्ढे पड़ रहें हैं। काफी बार उच्च अधिकारियों को लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत करवाया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है। आए दिन छात्रों के पढ़ाई तेरे कीचड़ में गिरने से परेशानी अधिक हो गई। बरसात के मौसम में तो साधन ही नहीं चलता है। जगह-जगह गहरे गहरे गड्ढों में तब्दील हुई सी सी सड़क पानी ही पानी में नजर आती है ।  

गांवों के लोगों को इस जर्जर क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग से परेशानियों का सामना करना पड़ता है।



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%9f%e0%a4%b5-%e0%a4%ac%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%af-%e0%a4%a4%e0%a4%95/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%259f%25e0%25a4%25b5-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25af-%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%2595

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।